मनोरंजन (ऑर्काइव)
सोहा और कुणाल ने की शानदार पार्टी होस्ट
4 Oct, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया के छठे बर्थडे पर घर पर शानदार पार्टी होस्ट की। पार्टी में इनाया के दोस्तों को इनवाइट किया। बेटी इनाया की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें अब सोहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। सोहा अली खान द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 6 साल की इनाया अपने बर्थडे पर एक खूबसूरत सा केक काट रही हैं। इस दौरान उनके साथ मां सोहा, पापा कुणाल, मामा सैफ अली खान और मौसी सबा के अलावा तैमूर और जेह व अन्य उनके दोस्त दिखाई दे रहे हैं। अन्य तस्वीरों में इनाया बच्चों संग खेलती हुई और कॉटन कैंडी खाती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने कैप्शन में लिखा- जब आपका बच्चा कहता है कि मुझे बर्थडे पार्टी नहीं चाहिए, मुझे बस मेरे 3 सबसे करीबी दोस्त, मेरा परिवार और असीमित कॉटन कैंडी चाहिए... अपना आशीर्वाद गिनें!!
शो 'कॉफी विद करण 8' के साथ वापसी कर रहे करण जौहर
4 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' अक्सर सुर्खियों में रहता है। जहां इस शो से फैंस को अपने चहेते सितारे की निजी जिंदगी से जुड़ी खास जानकारियां मिलती हैं। तो वहीं, कुछ सेलेब्स विवादित बयान देकर इसे लाइमलाइट में ला देते हैं। करण के इस शो में मनोरंजन जगत से जुड़े दिलचस्प गॉसिप मिलते हैं। करण का चैट शो अपने सात सक्सेसफुल सीजन पूरा कर चुका है। वहीं, अब फैंस के उत्साह को बढ़ाते हुए होस्ट ने इसके आठवें सीजन की घोषणा कर दी है। 'कॉफी विद करण 8' का टीजर सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। मशहूर फिल्म निर्माता और शो के होस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी है। इस क्लिप में करण खुद को रोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने चैट शो के आठवें सीजन यानी 'कॉफी विद करण 8' की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है।
कब और कहां देख सकेंगे शो
करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस क्लिप में वह 'कॉफी विद करण 8' एलान करते देखे जा रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में होस्ट ने लिखा है, 'पता चला, मेरी अपनी अंतरात्मा भी मुझे ट्रोल करना चाहती है, लेकिन वह क्या सोचता है, इस पर ध्यान न दें, मैं अभी भी 'कॉफी विद करण' का सीजन 8 बना रहा हूं।' करण के पोस्ट से साफ पता चलता है कि आठवें सीजन का प्रसारण 26 अक्टूबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा।
'कॉफी विद करण 8' के टीजर में करण जौहर हिंट देते देखे जा रहे हैं कि इस बार शो में काफी कुछ अलग होगा। आठवें सीजन में एयरपोर्ट लुक, शादी, सोशल मीडिया और नेपोटिज्म से अलग मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही करण ने यह भी हिंट दिया है कि इस बार वह मनोरंजन जगत के अलावा अन्य इंडस्ट्री के चमकते सितारों को भी शो पर बुला सकते हैं। वहीं, करण ने इसके चहेते सेगमेंट रैपिड फायर को लेकर भी साफ कर दिया है कि इस बार यह राउंड पहले से भी ज्यादा धमाकेदार होगा।
करीना कपूर ने ननद सोहा अली खान को खास अंदाज में विश किया बर्थडे
4 Oct, 2023 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रसे सोहा अली खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और दिवंगत भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी और एक्ट सैफ अली खान की छोटी बहन हैं. सोहा अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं और खासकर अपनी भाभी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं करीना ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी ननद रानी सोहा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
करीना ने ननद सोहा के बर्थडे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक उनकी कीं थ्रोबैक तस्वीरों के साथ एक वीडियो पोस्ट की है. एक तस्वीर में सोहा अपनी बेटी इनाया और भतीजे तैमूर संग नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सोहा अपने भाई सैफ और पति कुणाल खेमू के साथ दिख रही है. एक तस्वीर में सोहा और करीना नजर आ रहे हैं. रणधीर कपूर और पूरी फैमिली के साथ भी सोहा की तस्वीर है. वहीं एक फोटो में सोहा अपने पिता मंसूर अली खान और पूरी फैमिली के साथ दिख रही हैं. ऐसी कईं और फैमिली तस्वीरें करीना ने सोहा के बर्थडे पर एक वीडियो के साथ पोस्ट की हैं.
करीना ने वीडियो को पोस्ट करने के साथ ननद के बर्थडे पर खास कैप्शन भी लिखा है, करीना ने लिखा, “ मेरी फुश फ्री, रियल, फनी और भरोसेमंद ननद को जन्मदिन की शुभकामनाएं...आपको ढेर सारा प्यार...बांद्रा के सभी विगन शुगर फ्री चॉकलेट केक आज आपके फ्रिज में हों.
बता दे कि सोहा ने 2004 में रिलीज़ हुई रोमांटिक-कॉमेडी ‘दिल मांगे मोर’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांदट, टसाहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ और ‘हश हश’ सहित कईं फिल्मों में काम किया. एक एक्ट्रेस के तौर पर अपने वर्सेटाइल टैलेंट के लिए जाने जाने के अलावा, सोहा अपनी फिट और फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. सोहा रेग्यूलर एक्सरसाइज और बैलेंस्ड डाइट को काफी सपोर्ट करती हैं.
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का ट्रेलर की डेट हुई आउट
4 Oct, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान को मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। फैंस इस फिल्म की तीसरी किस्त के इंतजार में हैं। मूवी में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस बीच मेकर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बनाए रखने के लिए 'टाइगर 3' के ट्रेलर डेट की घोषणा कर दी है।
इस दिन आएगा 'टाइगर 3' का ट्रेलर
यश राज प्रोडक्शन्स में बनने वाली 'टाइगर 3' एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जो कि इस साल रिलीज हो रही है। दर्शकों के एक बार फिर 'टाइगर' और 'जोया' की केमेस्ट्री के बीच ढेर सारा एक्शन होते देखने को मिलेगा। फैंस ने 'पठान' में सलमान खान को 'टाइगर' के कैरेक्टर में कैमियो करते देखा था, तब से उनका इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना है। इस बीच वाईआरएफ ने बताया है कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया जाएगा।
इस बार सलमान खान बिलकुल अलग रोल में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले 'टाइगर का मैसेज' जारी किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि टाइगर यानी कि सलमान खान पर देशद्रोही होने का आरोप लगा है। वह खुद के ऊपर लगे इस दाग को मिटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते देख जाएगा।
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म इस साल दिवाली में सिनेमाघरों में एंट्री लेगी। हालांकि, मूवी दिवाली के दिन या उसके आसपास रिलीज होगी, डेट को लेकर ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने सिर्फ दिवाली त्योहार पर टाइगर 3 फिल्म को रिलीज करने की बात कही है।
एक्ट्रेस माहिरा खान ने दिखाई दूसरी शादी की झलक
4 Oct, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म रईस में शाहरुख खान के अपोजिट नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने शादी के ऑफिशियल फोटो और वीडियो शेयर किए हैं. इन्स्टाग्राम पर शेयर हुए इन शादी के इनसाइड फोटो-वीडियोज में माहिरा गजब की खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पति सलीम के लिए लिखा, मेरा शहजादा सलीम. वीडियो में सबसे पहले खूबसूरत वेडिंग लोकेशन दिखाई जाती है और इसके बाद दुल्हन के लिबास में माहिरा की एंट्री होती है. माहिरा चुनरी ओढ़े हुए धीरे-धीरे सलीम के करीब जाती हैं और फिर सलीम चुनरी हटाते हैं और दोनों ही रो पड़ते हैं और एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं.
वीडियो में माहिरा और उनके पति सलीम तो इमोशनल हुए ही लेकिन माहिरा के बेटे अजलान को भी इमोशनल होते देखा गया. इसी तरह माहिरा के परिवार के अन्य लोग भी ख़ुशी के मौके पर अपने आंसू रोक नहीं पाए. बता दें कि माहिरा की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी पहली शादी अली अस्करी से 2007 में हुई थी. दोनों का एक बेटा अजलान हुआ. इसके बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया. माहिरा ने सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की.
माहिरा की शादी के खूबसूरत फोटो और वीडियो देखकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें जमकर शुभकामनाएं दीं. सोनम कपूर ने लिखा, खूबसूरत लड़की को बहुत बहुत बधाई. आप दोनों की भगवान रक्षा करे. सानिया मिर्जा ने भी लिखा, बधाई. मौनी रॉय ने लिखा, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई. आपका आगे जिंदगी का सफर शुभ हो. इसके अला रिया कपूर, सोफी चौधरी, हर्षदीप कौर जैसे सेलेब्स ने भी माहिरा को बधाई दी. बता दें कि रईस के अलावा माहिरा ने कई पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया है.
ऋतिक रोशन को डेट करने पर ट्रोल हुई सबा आजाद ने तोड़ी चुप्पी
3 Oct, 2023 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट में हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते देखा गया था. उसी दौरान कपल ने अपने रिलेशनशिप को भी ऑफिशियल कर दिया था. हालांकि सबा को अक्सर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन को डेट करने के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. वहीं अब सबा ने इस पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
सबा ने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर नफरत झेलने और इसका उन पर कितना प्रभाव पड़ा, इस बारे में खुलकर बात की. सबा ने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा. मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है. इसलिए, शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था. वह डरावना था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी. मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई. मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था.''
सबा ने अपने और रितिक के रिश्ते को सार्वजनिक करने के बाद मिली नफरत के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है. मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है. बकवास जैसा महसूस होता है. ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि 'मैंने किसी के साथ क्या किया?' 'मैंने आपके साथ क्या किया?' 'मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं' 'आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?' कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं. इसका आपसे कोई लेना - देना नहीं है. एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो शांति कायम हो जाती है.''
सबा आजाद के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी सीरीज 'हूज योर गायनिक अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई है.
ओटीटी पर दस्तक देगी 'ओएमजी 2' जानें कब-कहां रिलीज होगी फिल्म
3 Oct, 2023 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि, अपने कंटेंट से सबके दिलों पर राज करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' अब 8 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है।
अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। जिसे दर्शक 8 अक्टूबर 2023 से देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस गुडन्यूज को सुनाया है।
पिछले दिनों अक्षय कुमार ने 'OMG 2' की OTT रिलीज को लेकर बात की थी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था, “सिनेमाघरों में फिल्म का जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ, उसे देखकर हम रोमांचित हैं। यह कहानी सीमाओं से परे है और दूर तक यात्रा करने की हकदार है। हमें यकीन है कि नेटफ्लिक्स के साथ हम इसे दुनियाभर के सिनेप्रेमियों तक पहुंचाने में सफल होंगे।”
बता दें कि 'ओएमजी 2' उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।'ओएमजी 2' निर्देशक अमित राय के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी, पवन राज मल्होत्रा, गोविंद नामदेव, आरुष वर्मा, अरुण गोविल और बृजेंद्र काला भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म 'बागबान' के 20 साल पूरे होने पर बोलीं हेमा मालिनी
3 Oct, 2023 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'बागबान' को आज 20 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 2003 में आज के ही दिन रिलीज हुई थी। दिवंगत रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे। 'बागबान' को दर्शकों से खूब प्यार मिला और यह 2003 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म को दो दशक पूरे करने पर हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान हेमा मालिनी ने इस फिल्म में काम करने का अपना अनुभव साझा किया। अभिनेत्री ने कहा, 'ऐसा लगता है हम अभी शूट करके आए हैं।' इसके अलावा हेमा मालिनी ने कहा कि इस फिल्म का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी नहीं भरी थी। इसकी वजह थी फिल्म में उन्हें मां का रोल ऑफर किया गया था।
हेमा मालिनी के मुताबिक जिस वक्त उन्हें 'बागबान' का ऑफर मिला तो उन्हें इसके प्रति जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। अभिनेत्री का कहना है कि वह फिल्म में चार बच्चों की मां का रोल अदा नहीं करना चाहती थीं। दरअसल, जिस वक्त रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म उन्हें ऑफर की कई तो वह 50 की उम्र के शुरुआती दौर में थीं और लंबे वक्त बाद फिल्म कर रही थीं। ऐसे में वह अपने किरदार को लेकर काफी सतर्क थीं।
हेमा मालिनी ने कहा, 'मैं ऐसा रोल कैसे करूं, मैंने ऐसा रोल कभी किया ही नहीं किसी फिल्म में'। इस पर अभिनेत्री की मां ने समझाया और कहा, 'अगर अमिताभ बच्चन कर रहे हैं तो तुम भी यह फिल्म कर सकती हो। कोई दिक्कत नहीं है, वो तुम्हारे अपोजिट हैं'। मां के समझाने के बाद हेमा मालिनी ने इस फिल्म को करने की हामी भरी थी। हेमा मालिनी ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का सपना प्रोड्यूसर बीआर चोपड़ा साहब का था।
'बागबान' फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें बेटे शादी के बाद अपने माता-पिता को अपने साथ में नहीं रखना चाहते हैं। लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। हेमा मालिनी फिल्म 'बागबान' के बाद अमिताभ बच्चन के साथ 'वीर-जारा' में भी नजर आईं। यह फिल्म भी सफल रही।
काइली जेनर की हॉट तस्वीरें खूब हो रही शेयर
2 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर ने अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काइली जेनर रेड गाउन में कहर ढा रही हैं। स्किनफिट गाउन में एक्ट्रेस का किलर फिगर देखने को मिल रहा है। होठों पर ग्लोसी लिप्सटिक, चेहरे पर काला चश्मा और खुले बालों में काइली का हुस्न देखते ही बन रहा है। अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने कातिलाना पोज दे रही हैं। बता दें काइली सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 399 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हॉलीवुड एक्ट्रेस काइली जेनर अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर तहलका मचाती रहती हैं।
झंडे के साथ संगीत में कदम रखा सनी कौशल ने
2 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड के गायक एवं अभिनेता सनी कौशल ने अपने पहले हिप-हॉप गाने झंडे के साथ संगीत के क्षेत्र में कदम रख दिया है। झंडे सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। सनी ने इस नई शुरुआत के लिए अपना जन्मदिन चुना क्योंकि यह संगीत बनाने के उनके लंबे समय के जुनून की खोज करके एक तरह के पुनर्जन्म का प्रतीक है। यह गाना शिद्दत अभिनेता के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत करता है, जिसका लक्ष्य अपने स्वतंत्र यूट्यूब चैनल सनसनीखेज़ के माध्यम से कई और अनकहे शब्दों और गीतों को रिलीज़ करना है। अभिनेता ने बताया, मैं करना ओहि जो मैनु पसंद, पर दुनिया ये कैंदी झंडे तू गड्ड। झंडे का गीतात्मक वीडियो अब बाहर है। सुनें, आनंद लें! मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं। फिल्मों की बात करें तो सनी के पास पाइपलाइन में फिर आई हसीन दिलरुबा, लेटर्स टू मिस्टर खन्ना और शिद्दत 2 जैसे कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। बता दें कि सनी कौशल ने न सिर्फ गाना गाया है, बल्कि गाना लिखा है और संगीत निर्माता भार्ग काले के साथ काम भी किया है।
युवाओं की मनोदशा का शानदार चित्रण है तुमसे ना हो पाएगा
2 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड फिल्म तुमसे ना हो पाएगा में आज के युवाओं द्वारा सामना की जाने वाली आधुनिक चुनौतियों और हम जिस समाज में रहते हैं, उसके द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की बजाय अपने रास्ते और सपनों का पालन करने में उनकी दुविधा पर एक मजेदार चित्रण है। फिल्म में इश्वाक सिंह और गौरव पांडे के नेतृत्व में युवा दोस्तों का एक समूह समाज के लोग क्या कहेंगे रवैये के साथ खड़ा है। इसमें महिमा मकवाना, अमला अक्किनेनी, गुरप्रीत सैनी, परमीत सेठी और मेघना मलिक ने भूमिका निभाई है। अभिषेक सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्टार स्टूडियोज, आरएसवीपी, रॉय कपूर फिल्म्स, अर्थस्की पिक्चर्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। इसकी स्ट्रीमिंग 29 सितंबर से डिज्नीउ प्लस हॉटस्टार पर होगी।यह भारत के युवाओं को यह बताने के लिए एक ताजा और व्यंग्यपूर्ण दृष्टिकोण है कि अपने दिल की बात सुनने और अपनी सफलता को परिभाषित करने का साहस खोजें।
डकैती की रोमांचक कहानी है चूना
2 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेब सीरिज चूना एक रोमांचकारी डकैती कहानी है जो एक गतिशील दृश्य अनुभव और उत्तम हास्य पंचों के साथ जुड़ी हुई है। वेब सीरीज में एक ज्योतिषी, मुखबिर, एक गली का गुंडा, एक पुलिस अधिकारी, एक सफल ठेकेदार और एक साधन संपन्न मध्यस्थ और विष्णु, अपने दुश्मन शुक्ला को हराने के लिए एक डकैती की योजना बनाते हैं। इन सबको जिमी के पास से 600 करोड़ रुपये लूटना होता है। शुक्ला का पार्टी कार्यालय सशस्त्र लोगों, सौ से अधिक कार्यकर्ताओं से घिरा होता है। इतनी बड़ी रकम दांव पर होने के कारण, इस असाधारण डकैती को सफल होने के लिए दिमाग और साहस की आवश्यकता होगी। बेवसीरिज में जिमी शेरगिल, आशिम गुलाटी, विक्रम कोचर, चंदन रॉय, नमित दास, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, मोनिका पंवार, निहारिका लायरा दत्त अभिनीत यह वेब सीरीज व्यंग्य पुष्पेंद्र नाथ मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है।अपनी कहानी में ज्योतिषीय तर्क के दिलचस्प मसाले के साथ, चूना फ्लाइंग सॉसर द्वारा निर्मित है।
फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज डेट का हुआ एलान
2 Oct, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सिनेमा जगत के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी हालही में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय जसवंत गिल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, इस बीच अभिनेता ने गांधी-शास्त्री जयंती पर के खास मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। बता दें कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर बेस्ड है।
दरअसल, अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का एक वीडियो शेयर किया है। जिस में दिखाया गया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की धमकी के बाद लाल बहादुर शास्त्री की एक क्लिप सामने आती है, जिसमें वे कहते हैं-तलवार की नोक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाने चाहे, दबाना चाहे तो ये देश हमारा दबने वाला नहीं है। एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है, कि हम हथियारों का जवाब हथियारों से देंगे। जय हिंद।
वहीं, अक्षय कुमार ने इस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है - जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। इससे अच्छा कोई और इन दिन इस शानदार स्टोरी को अनाउंस करने के लिए नहीं हो सकता था। स्काई फोर्स, भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी। प्लीज, इसे प्यार दें,जय हिंद, जय भारत। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, स्काई फोर्स 2 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगा।
बता दें कि, स्काई फोर्स में अक्षय कुमार एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश विजैन ने किया है। फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर और सारा अली खान भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म का सह-निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर द्वारा किया जाएगा और अमर कौशिक द्वारा निर्मित की जाएगी। दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित 'स्काई फोर्स' 2 अक्टूबर, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही अपनी ही फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में नजर आने वाले हैं। एक्टर के पास 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सोरारई पोटरू' का रीमेक, 'वेलकम 3' और 'हेरा फेरी 3' भी उनकी पाइपलाइन में शामिल हैं।
पेरिस फैशन वीक में अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने किया डेब्यू
2 Oct, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने इस वर्ष पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। उनकी मां श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। इन तस्वीरों में नव्या रनवे पर रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। नव्या की मामी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी उसी रैंप पर दिखाई दीं।
श्वेता बच्चन ने साझा कीं तस्वीरें
श्वेता बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के साथ भी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में जया आगे बैठकर नव्या को चीयर्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। नव्या पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलती हुई दिखाई दीं। नव्या ने फैशन इवेंट में कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए रनवे पर वॉक किया। श्वेता ने नव्या पर चलने के दौरान का एक वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लिटिल मिस लोरियल'। वहीं एक दूसरे पोस्ट में अपनी पेरिस की कई तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब नव्या शो की तैयारियों में व्यस्त थीं, तब वह और जया बच्चन पेरिस में मजे से घूम रहे थे।
पोस्ट शेयर कर श्वेता ने लिखा...
श्वेता ने लिखा, 'इस सप्ताह सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं। खैर, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए। क्योंकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल का काम करते हुए बिताया। मैं और मेरी मां घूमे और खाना खाया यह शो एक अनुभव था और बहुत भावनात्मक था। मेरी मां और मैं दोनों ने स्वीकार किया कि जब हमारी छोटी बच्ची मुस्कुराती हुई चल रही थी तो मैंने अपने आंसू रोक लिए थे।'
बेटी को रैंप पर चलता देख भावुक हुईं श्वेता
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे उसका पहला कदम याद है, जो उसने अपने पहले जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले उठाया था, कल की तरह। वैसे सभी माता-पिता यह कहते हैं। मुझे यकीन है, यह कष्टप्रद है, लेकिन यह सच है। उसने रेड ड्रेस पहनी थी, एफिल टॉवर गुलाबी हो गया था, और हम बहुत गर्वित, बहुत भावुक और बहुत भूखे थे। मैंने अपने बैग में कुछ एमएंडएम चॉक्लेट रख लिए, हालांकि किसी फैशन शो में चॉकलेट खाना निंदनीय है, मगर हमने ऐसा किया, क्योंकि हम इसके लायक हैं।'
ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर रैंप पर बिखेरा अपना जलवा
2 Oct, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन 'पेरिस फैशन वीक' के 'लॉरियल' शो में हिस्सा लेने के लिए इन वक्त पेरिस में हैं. यहां वह अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ गई हैं. वहीं 'लॉरियल' की इंडियन एंबेसडर होने के नाते ऐश्वर्या हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं. बीते दिन इस इवेंट से एक्ट्रेस की कई सारी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें ऐश्वर्या ऑल ब्लैक लुक में सुपर-स्टाइलिश लग रही थीं.
वहीं अब एक्ट्रेस लॉरियाल के लिए पेरिस फैशन वीक में रैंप पर उतरी हैं. सोशल मीडिया इसके कई सारे वीडियोज सामने आए हैं. वीडियो में एक्ट्रेस गोल्डन कलर की शिमरी गाउन में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.
फैशन शो में ऐश्वर्या ने अपने ग्लैमरस गाउन के सथ केप भी कैरी किया था, जिसे वह जमकर फ्लॉन्ट करती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके बालों का गोल्डन कलर भी बेहद खूबसूरत लग रहा है. वहीं स्टेज से ही फ्लाइंग किस देकर एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने कैमरे के सामने पोज देते हुए आंख भी मारी. सोशल मीडिया पर उनका यह लुक जमकर चर्चा में बना हुआ. फैंस उनके इस खास लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि इस बार बच्चन परिवार से एक नहीं बल्कि दो सदस्य इस इवेंट का हिस्सा बने हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा भी 'पेरिस फैशन वीक' में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह 'पेरिस फैशन वीक' में लॉरियल पेरिस के कॉज एंबेसडर के तौर पर डेब्यू करने वाली हैं. नव्या ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.