मनोरंजन (ऑर्काइव)
कुशा कपिला का तलाक की ट्रोलिंग पर छलका का दर्द
7 Oct, 2023 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर ली है। कुशा, हालिया रिलीज फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में अपने किरदार से क्रिटिक्स समेत फैंस की भी तारीफें बटोर रही हैं। कुशा उन सेलेब्स में से हैं, जो प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जबर्दस्त सुर्खियों में रहती हैं। कुशा कपिला ने हाल ही में पति जोरावर अहलूवालिया से अलग होने की घोषणा के बाद ऑनलाइन धमकाए जाने के बारे में बात की। साथ ही ट्रोलिंग से खुद पर पड़े प्रभाव को भी खुलकर साझा करती नजर आईं।
इस दौरान अभिनेत्री ने कहा, 'मैं वास्तव में दिन का एक निश्चित समय रोने और इसके बारे में बुरा महसूस करने के लिए आवंटित करती हूं।' कुशा ने जोड़ा, 'मैं इसे ठीक आधा घंटा देती हूं और फिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ती हूं। यहां बहुत कुछ करने को है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपनी निजी खबरें साझा करने के लिए धमकाया गया। यह पहली बार है जब मैं इसे साझा कर रही हूं।'
कुशा कपिला ने कहा, 'इसे साझा करने के बाद मुझे 100% बुली किया गया। हालांकि, मुझे खुशी है कि मैंने इसे अपनी शर्तों पर साझा किया। मैं नहीं चाहती थी कि कोई और मेरे साथ परामर्श किए बिना, मेरे जीवन के बारे में जानकारी दुनिया के साथ साझा करे।' कुशा कपिला की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने जोरावर को कुछ समय तक डेट करने के बाद वर्ष 2017 में शादी कर ली।
अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा करते हुए कुशा ने कहा कि वह जोरावर से पहली बार दोस्त की शादी में मिली थीं। वहीं, शादी के छह वर्ष बाद कुशा और जोरावर ने अपने अलगाव का एलान कर हर किसी को हैरान कर दिया। कुशा ने तलाक की घोषणा करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। यह किसी भी दृष्टि से आसान निर्णय नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे जीवन के इस मोड़ पर यह सही निर्णय है।'
पोस्ट में आगे लिखा था, 'हमने जो प्यार और जीवन एक साथ साझा किया है, वह हमारे लिए सब कुछ बना हुआ है लेकिन दुख की बात है कि वर्तमान में हम अपने लिए जो चाहते हैं वह मेल नहीं खाता है। हमने इसमें अपना सब कुछ लगा दिया, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया।' जोरावर से तलाक के बाद कुशा कपिला का नाम अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा। हालांकि, अभिनेत्री ने इन खबरों को महज अफवाह बताया।
बॉक्स ऑफिस पर 'फुकरे 3' फिल्मों को दे रही जबरदस्त टक्कर
7 Oct, 2023 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की लाइन लगी है। सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिम कंगना रनोट की 'चंद्रमुखी 2' से लेकर अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' तक शामिल है। इस बीच कॉमेडी से भरपूर फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
फुकरे 3 फिल्म को हिट का टैग तो मिल ही चुका है। जिस तरह से फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि बहुत जल्दी यह सुपरहिट का टैग भी हासिल कर लेगी। शुक्रवार को फिल्म ने सिंगल डे के लिहाज से शाह रुख खान की 'जवान' से ज्यादा कमाई की।
'फुकरे 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऋचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी और मनजोत सिंह की फिल्म 'फुकरे 3' बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में 60 करोड़ की कमाई को पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन ज्यादा कमाई नहीं की। लेकिन इसका ओवरऑल प्रदर्शन जबरदस्त है।
शनिवार को फिल्म ने कमाए इतने करोड़
रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को फिल्म ने 2.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 68.32 करोड़ हो गया है।
बता दे की फिल्म फुकरे 3 का बजट करीब 40 करोड़ तक का है। फिल्म ने पांचवें दिन 50 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए लागत निकाल ली। फुकरे 3 की कमाई की रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ दिनों में यह 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। अगर फुकरे 3 के शुक्रवार के कलेक्शन से 'जवान' के कलेक्शन को कंपेयर करें, तो शाह रुख की फिल्म ने 1.86 करोड़ कमाए हैं।
अगर दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें, तो यह फिल्म 87 करोड़ कमा चुकी है। सोमवार तक किसकी कमाई वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े के पार जा सकती है।
फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर के रोल ने किया इम्प्रेस
7 Oct, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर 6 अक्टूबर का दिन फिल्मों की रिलीज के लिहाज से बड़ा रहा। इस दिन अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज', भूमि पेडनेकर की 'थैंक यू फॉर कमिंग' और राजवीर देओल की फिल्म 'दोनों' रिलीज हुई। इन सब में अक्षय कुमार बड़ा नाम हैं।
यह जानना दिलचस्प होगा कि अक्षय की फिल्म मिशन रानीगंज के आगे भूमि पेडनेकर की मूवी ने कितना कमाल दिखाया।
800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है फिल्म
करण बूलानी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' एडल्ट कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले हैं। भूमि पेडनेकर के अलावा कुशा कपिला और शहनाज गिल ने भी फिल्म में दमदार एक्टिंग की है। भूमि पेडनेकर की इस मूवी ने पहले दिन 1.08 करोड़ से खाता खोला है। इंडिया और ओवरसीज मार्केट में फिल्म को 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
'थैंक्यू फॉर कमिंग' में भूमि पेडनेकर को उनकी परफॉर्मेंस के लिए तारीफें मिल रही हैं। भूमि ने कहा, ''मुझे फिल्म में मेरी एक्टिंग को देखते हुए कैरोल लॉमबार्ड और गोल्डी हॉन जैसे दिग्गजों से मीडिया ने कम्पेयर किया गया है और ये मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा। मैं यकीन नहीं कर सकती कि लोग कह रहे हैं कि मैंने लाइफटाइम परफॉर्मेंस जैसी परफॉर्मेंस डिलीवर की है।''
क्या है 'थैंक यू फॉर कमिंग' की कहानी?
यह फिल्में एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑर्गेज्म की तलाश में निकल जाती है। वह लड़की किसी के भी साथ कुछ भी करने को तैयार रहती है। एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई इस मूवी में भूमि पेडनेकर और उनकी गर्ल गैंग की एक्टिंग को इस एडल्ट कॉमेडी फिल्म में पसंद किया गया है, लेकिन आंकड़ों के अनुसार कहानी बेदम नजर आ रही है।
लेटेस्ट फोटो के लिए ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन
7 Oct, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्वसुंदरी के नाम से पूरी दुनिया में फेमस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अलग वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐश्वर्या ने फिल्मों के अलावा हमेशा से अपनी ब्यूटी के जरिये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बार भी एक्ट्रेस इसी ब्यूटी की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन लोग उनकी तारीफ नहीं, बल्कि उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
ट्रोल हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन
हाल ही में ऐश्वर्या पैरिस फैशन वीक में शामिल हुई, जहां उन्होंने ब्रांड L'Oreal के लिए रैंपवॉक किया। शिमिरी इवनिंग गाउन में ऐश्वर्या पहने ऐश्वर्या ने रैंप वॉक करते हुए साबित किया कि बढ़ती उम्र में भी उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस में कमी नहीं आई है। हालांकि, उन्हें बॉडीशेम भी किया गया। अब वहां से लौटने के बाद वह मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां की फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं। उनके लुक को देखने के बाद फैंस ने उन्हें खरीखोटी सुना डाली है।
ऐश्वर्या ने मुंबई में एक इवेंट में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने ब्लैक कलर की फुल लेंथ कुर्ती पहनी थी। उनका ये आउटफिट जितना सिंपल था, वो भी उतनी ही इस रंग में जंच रही थीं। ऐश्वर्या ने अपने सिग्नेचर स्टाइल पोज में कुछ तस्वीरें इस आपटफिट में शेयर कीं, जिसे देखने के बाद फैंस को यकीन नहीं हुआ कि ये वही हैं। लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने फिल्टर लगाया है और फोटोज भी फोटोशॉप की गई हैं।
फैंस ने बताया ऐश्वर्या की फोटो को फेक
एक यूजर ने कमेंट किया, ''ये तस्वीर जरूर मल्टीपल टाइम्स एयर ब्रश की गई है। ये उनका फिगर या फेस नहीं है। लोग बढ़ती उम्र के साथ बढ़ते वजन को पॉजिटिवली एक्सेप्ट क्यों नहीं करते? मतलब इतनी पढ़ी लिखी महिला से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह सुंदरता के ऐसे जाल में फंसे।''
इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि फोटो को कितना फोटोशॉप किया गया है। हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने उनकी खूबसूरती की दिल खोलकर तारीफ की।
मौनी रॉय ने दिखाया अपना सिजलिंग अवतार
6 Oct, 2023 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब भी बात बी-टाउन की ग्लैमरस और बोल्ड अभिनेत्रियों की आएगी तो उसमें मौनी रॉय का नाम जरूर लिया जाएगा। पर्दे पर अपनी अदाकारी और सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार, मौनी ने दोनों चीजों से फैंस का दिल जीता है। उनके स्टाइल स्टेटमेंट के तो लोग दीवाने हैं।
मौनी रॉय को इंडस्ट्री में डेढ़ दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। पहले एक्ट्रेस ने टीवी पर राज किया और अब बॉलीवुड व ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं। फैशन के मामले में मौनी का कोई तोड़ नहीं है। बोल्ड से बोल्ड आउटफिट हो या फिर संस्कारी अवतार, मौनी हर लुक में खुद को फिट करना जानती हैं। उनका हालिया लुक भी फैंस के बीच छा गया है।
'नागिन' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को कई गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री गोल्डन शिमरी ड्रेस में हसीन लग रही हैं। बोल्ड आईज और न्यूड लिप-शेड के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बालों में मौनी रॉय गजब ढा रही हैं।
कैमरे के सामने मौनी इठलाती - बलखाती हुई पोज देते हुए फैंस की धड़कनें तेज कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हमेशा अपने लुक से फैंस का दिल चुराया है और एक बार फिर उनकी अदाओं पर लोग मर मिटे हैं।
मौनी रॉय की तस्वीरों से नहीं हट रही फैंस की निगाहें
हमेशा की तरह मौनी की ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं। फैंस एक्ट्रेस की खूबसूरती से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। कोई उन्हें 'ब्यूटी क्वीन' बता रहा है तो कोई उन्हें 'गॉर्जियस', 'बोल्ड', 'हॉट' और 'स्टनर' कह रहा है। मौनी ने अपनी कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बना दिया है।
बता दें कि मौनी रॉय की अपकमिंग वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' हॉटस्टार पर 13 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, जिसमें ताहिर राज भसीन लीड रोल में हैं।
फिल्म 'लियो' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
6 Oct, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म 'लियो' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। फैंस के बीच फिल्म के ट्रेलर को लेकर इतनी बेकरारी थी कि हर दिन सोशल मीडिया पर इसकी डिमांड की जा रही थी। आखिरकार, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और अब फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
विजय थलपति और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'लियो' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का पोस्टर जब से रिवील किया गया, तब से मूवी को देखने के लिए फैंस के बीच बेताबी है। अब ट्रेलर रिलीज होते ही एक्शन से भरपूर फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है।
एक्शन जॉनर की फिल्म 'लियो' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर फैंस का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। यूट्यूब पर ट्रेलर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। 24 घंटे के अंदर ट्रेलर को 30 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। फैंस ट्रेलर को 'ब्लास्ट' बता रहे हैं। एक फैन ने थलपति का रिएक्शन शेयर करते हुए कहा, "ट्रेलर का ये पॉर्शन फायर था।"
एक यूजर ने 'लियो' के ट्रेलर को इलेक्ट्रिफाइंग और अमेजिंग बताया है। एक तरफ जहां कई लोग 'लियो' के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं। दूसरी ओर कुछ फैंस के बीच विजय थलपति को लेकर नाराजगी है। नेटिजंस इसलिए नाराज हैं, क्योंकि ट्रेलर में एक जगह विजय ने अपशब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे म्यूट नहीं किया गया है। इसकी वजह से फैंस थोड़े खफा हैं।
एक यूजर ने कहा, 'अपशब्द को छोड़कर ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।' एक ने लिखा, 'देखकर हैरान हो गया कि उन्होंने लियो ट्रेलर के तेलुगु वर्जन में एक अपशब्द का इस्तेमाल किया। क्या तमिल में भी वैसा ही है?' एक और ने कहा, 'बहुत ज्यादा निराशा। लियो बच्चों के लिए सही नहीं है। बहुत सारे अपशब्द।'
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का जानें ओपनिंग डे कलेक्शन
6 Oct, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. ये फिल्म सच्ची कहानी पर बेस्ट है. फिल्म में अक्षय कुमार ने रियल लाइफ हीरो जसवंत गिल की भूमिका निभाई है. वहीं परिणीति चोपड़ा फिल्म में अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी लग रही है. चलिए जानते हैं ‘मिशन रानीगंज’ ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मिशन रानीगंज’ फिल्म की शुरुआत काफी सुस्त लग रही है. ‘मिशन रानीगंज’ की पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़े आ गए हैं.
‘मिशन रानीगंज’ रिलीज के पहले दिन 3.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
55 करोड़ के बजट में बनी ‘मिशन रानीगंज’ की ओपनिंग काफी निराश कर देने वाली है. वहीं अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो खिलाड़ी कुमार की ये फिल्म साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्मों में शामिल है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ से बंपर ओपनिंग की थी. वहीं ओएमजी 2 ने वर्ल्डवाइड 221.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था.
इससे पहले, अक्षय कुमार की आखिरी बार 2021 में रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ हिट रही थी. वहीं ओएमजी 2 से पहले एक्टर की आठ फिल्में फ्लॉप रही थीं. इनमें अतरंगी रे, कठपुतली, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सेल्फी, राम सेतु, सम्राट पृथ्वीराज और बेल बॉटम शामिल हैं. जहां बच्चन पांडे फ्लॉप हो गई, वहीं बेल बॉटम डिजास्टर साबित हुई थी. रक्षा बंधन और सम्राट पृथ्वीराज दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था. राम सेतु, की मेकिंग 50 करोड़ की लागत आई थी और इसने बमुश्किल 64 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था.
वहीं ओएमजी 2 से पहले अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ ने वर्ल्डवाइड महज 24.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी. अब ऐसे में ‘मिशन रानीगंज’ ने भी पहले दिन अंडर परफॉर्म किया है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है. क्या ये अक्षय कुमार के करियर की नैय्या पार लगा पाएगी या फिर खिलाड़ी कुमार को निराश करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.
मध्य पूर्व में कमाई का रिकॉर्ड तोड़ बनी नंबर वन भारतीय फिल्म 'जवान'
6 Oct, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान ने अपनी नवीनतम रिलीज 'जवान' के साथ रिकॉर्ड बुक में सफलता का एक और पन्ना जोड़ दिया। एटली के निर्देशन में बनी इस पावर पैक्ड एक्शन फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। किंग खान की इस मूवी ने गुरुवार को एक उल्लेखनीय नया मील का पत्थर हासिल किया, जब इसने यूएई बॉक्स ऑफिस पर 16 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ, जवान अब मध्य पूर्व में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 'जवान', जो लगभग एक महीने पहले रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर लगातार पकड़ बनाए हुए दर्शकों को लुभा रही है।
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की शानदार सफलता केवल भारत में इसके घरेलू मैदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा करने के लिए एक शानदार नया पोस्टर साझा किया। शाहरुख का नया पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जवान मध्य पूर्व में 16 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर उभरी है।'
इस एक्शन फिल्म की सफलता ने शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' की सफलता की उम्मीद जगा दी है, जो दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। वहीं, 'जवान' की बात करें तो एटली के निर्देशन में बनी यह मूवी 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म, जिसमें शाहरुख पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में हैं, वर्तमान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 'जवान' के साथ एक बार फिर अपनी वैश्विक अपील साबित की है। एटली द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर ने मध्य पूर्व में 16 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है, जिससे यह इस क्षेत्र में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। वर्तमान में जवान, जिसने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर के क्लब की भी शुरुआत की है।
सिनेमाघरों में 'जवान' का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म की कमाई को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इसके समग्र संग्रह में और वृद्धि देखने को मिलेगी। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर 'जवान' 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर का क्लब भी स्थापित करने में सफल हो जाए। 'जवान' के निर्माताओं ने आईमैक्स थिएटरों की भी एक सूची जारी की है, जिसमें मध्य पूर्व के लोगों की फिल्म के प्रति दीवानगी साफ नजर आ रही है। यह मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है।
पेरिस फैशन वीक में अपने रैंप वॉक डेब्यू पर बोलीं नव्या नवेली नंदा
6 Oct, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने इस वर्ष पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। उनकी मां श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। दादी जया बच्चन भी पोती की हिम्मत बढ़ाते हुए देखी गई थीं। इस फैशन वीक में नव्या संग उनकी मामी ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी वॉक किया था । अब नव्या ने इस फैशन वीक को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
हाल ही में, हुए पेरिस फैशन वीक में अभिनेता अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पहली बार रैंप पर उतरीं। नव्या ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लोरियल पेरिस के लिए रनवे पर चलने के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
नव्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक मकसद के लिए चलना, एक रात जो महिलाओं का जश्न मनाने और सशक्तिकरण के लिए समर्पित थी। दुनिया भर के अपने सभी अन्य राजदूतों और प्रवक्ताओं के साथ मुझे एक बहुत ही विशेष शो में शामिल होने का मौका देने के लिए लोरियल पेरिस को धन्यवाद। हम एक परिवार की तरह चले। यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा है।'
लोरियल के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते नव्या ने लिखा, 'मैं लोरियल पेरिस के पहल के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। लोरियल पेरिस की यह पहल महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में काम करने का मौका देती है और मैं इस मौके को पाकर उनकी आभारी हूं। मुझे इस मंच पर अपने देश और उस उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।'
बता दें कि पिछले दिनों श्वेता ने लिखा, 'इस सप्ताह सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं। खैर, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए। क्योंकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल का काम करते हुए बिताया। मैं और मेरी मां घूमे और खाना खाया। यह शो एक अनुभव था और बहुत भावनात्मक था।'
खुद को लेकर शहनाज गिल ने किया यह खुलासा
6 Oct, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 13 में नजर आने वालीं शहनाज कौर गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इस शो के बाद शहनाज ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब उनकी दूसरी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' रिलीज के लिए तैयार है। धीरे-धीरे वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं और बॉलीवुड में अपने लिए जगह बना रही हैं। फिल्म की रिलीज से पहले शहनाज ने एक बातचीत में खुद को लेकर एक खुलासा किया है।
फिल्म के बाकि कलाकारों भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के साथ दिए एक इंटरव्यू में शहनाज कौर गिल ने बताया कि वह पार्टी में कैसा महसूस करती हैं। शहनाज ने कहा, मैं कभी बाहर पार्टीज में जाती हूं, तो मुझे बड़ा अकेला महसूस होता है। मुझे लगता है कि शायद मुझे इनके लेवल पर आना पड़ेगा जल्दी इनके बीच में बैठने के लिए। ठीक है यार, तू देख ये बुलाएंगे तुझे इधर आओ, यहां बैठो। मुझे बहुत बार बड़ा कॉर्नर फील होता है।
शहनाज ने कहा, आमंत्रित करने वाले को अच्छा मेजबान होना चाहिए अन्यथा क्या फायदा। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं तैयार हुई, इस जगह पर आई और इसका कोई मूल्य नहीं है? इसलिए, मुझे लगता था कि मुझे उनके स्तर पर आना होगा।' शहनाज ने आगे कहा, 'तेरा लेवल कम नहीं है। इनको तेरी वैल्यू ही नहीं पता।'
करण बुलानी ने किया फिल्म का निर्देशन
फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को करण बुलानी ने निर्देशित किया है। फिल्म में शहनाज कौर गिल, भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह और शिबानी बेदी के अलावा कुशा कपिला, अनिल कपूर और करण कुंद्रा भी अहम किरदार में मजर आएंगें। यह फिल्म आज 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'Fukrey 3' ने की अच्छी कमाई
5 Oct, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
28 सितंबर को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं थी. इनमें ‘फुकरे 3’ से लेकर द वैक्सीन वॉर और चंद्रमुखी 2 शामिल है. हालांकि तीनों फिल्मों में वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कलेक्शन कर रही है. ‘फुकरे 3’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को भी पछाड़ दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘फुकरे 3’ रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई कर सकती है?
फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट ‘फुकरे 3’ को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को देखने के लिए वीकडेज में भी दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. वहीं कमाई की बात करें तो ‘फुकरे 3’ ने भारत में 8.82 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी इसके बाद इस कॉमेडी फिल्म ने दूसरे दिन 7.81 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फुकरे 3 के कलेक्शन में 49.42 प्रतिशत का इजाफा देखा गया और इसने 11.67 करोड़ का कलेक्शन कर डाला.
वहीं अपने पहले रविवार को, फिल्म ने दिन के हिसाब से अपना हाईएस्ट कलेक्शन 15.18 करोड़ रुपये किया. सोमवार को फिल्म ने 11.69 करोड़ कमाए थे वहीं मंगलवार को फिल्म ने 4.11 करोड़ बटोरे और बुधवार को ‘फुकरे 3’ 3.65 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब ‘फुकरे 3’ की रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘फुकरे 3’ ने भारत में 65 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म साल 2023 की एक और हिट फिल्म बनने की राह पर तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कल मिशन रानीगंज के साथ भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग भी रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘फुकरे 3’ को अक्षय कुमार और भूमि की फिल्मों से मुकाबला करना होगा. देखने वाली बात होगी कि ‘फुकरे 3’ इन नई फिल्मों के आगे कितने नोट छापती है.
‘फुकरे 3’ में अली फजल ने किया है कैमियो
‘फुकरे 3’ वहीं से शुरू होती है जहां दूसरा भाग खत्म हुआ था. ‘फुकरे’ 2013 में रिलीज हुई थी और फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसके बाद साल 2017 ‘फुकरे रिटर्न्स ’ रिलीज़ हुई और अब फिल्म की तीसरी किस्त सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. गौरतलब है कि तीसरी इंस्टॉलमेंट में अली फज़ल ने सिर्फ एक कैमियो किया है. हालांकि बाकी सभी कलाकार फिल्म में बरकरार रखे गए हैं.
आमिर खान का नया लुक आया सामने
5 Oct, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
58 साल के आमिर खान हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए. वो अविनाश गोवारिकर के बर्थडे सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इस दौरान की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. वजह ये है कि इनमें आमिर का बिलकुल नया लुक सामने आ रहे है. उनके बाल काफी लंबे और घुंघराले दिख रहे हैं और उन्होंने मिडिल पार्टिंग की हुई है. आमिर ने इस दौरान स्ट्राइप वाली वाइट और ब्लू शॉर्ट कुर्ता पहना हुआ है और इसपर डार्क ब्लू पायजामा कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है. आमिर ने इस दौरान कई फैन्स से हाथ भी मिलाया और उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
इस लुक में एक नजर में पहचानना ही मुश्किल है कि ये आमिर खान हैं. उनके नए लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई कमेन्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, पहली बार में पहचान ही नहीं आ रहे.एक ने लिखा, नई फिल्म शुरू कीजिए, लोग भूल जाएंगे नहीं तो. एक अन्य यूजर ने लिखा, जरूरी नहीं कि हर फिल्म 1000 करोड़ ही कमाए. नई फिल्म शुरू कीजिए, टैलेंट अभी बाकी है.
लाल सिंह चड्ढा थी आखिरी फिल्म
आमिर को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर थीं. फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी जिसके बाद आमिर खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक नई फिल्म अनाउंस की है लेकिन आमिर इसमें एक्टिंग नहीं करेंगे. इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे और इसके डायरेक्टर राज कुमार संतोषी होंगे. फिल्म का नाम लाहौर 1947 होगा. आमिर इस फिल्म से केवल बतौर प्रोड्यूसर ही जुड़ेंगे. वो अपने एक्टिंग कमबैक के लिए नई स्क्रिप्ट की तलाश में भी हैं.
स्वरा भास्कर ने बेटी के जन्म के बाद मां बनने का पहली बार क्सपीरियंस साझा किया
5 Oct, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में चल रही हैं। अभिनेत्री हाल ही में, एक बेटी की मां बन गई हैं और हाल ही में, अभिनेत्री ने धूम धाम से पति फहाद अहमद संग अपनी बेटी की छठी भी मनाई थी। अब मां बनने के बाद पहली बार स्वरा ने बेटी के जन्म का एक्सपीरियंस साझा किया है और कुछ दिलचस्प किस्सों का भी खुलासा किया है। तो चलिए जानते हैं।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। इसके साथ ही वह हर मुद्दे पर अपने बेबाक राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हाल ही में प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं और फिलहाल पति फहाद अहमद के साथ पैरेंटिंग के खूबसूरत पल एंजॉय कर रही हैं।
अब हाल ही में, एक इंटरव्यू में स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बताते हुए कहा, 'यह एक ब्लेसिंग है। यह मेरे द्वारा अब तक किया गया सबसे कठिन काम भी है। मैं विश्वास नहीं कर सकती कि महिलाएं सदियों से बिना एपिड्यूरल के और कई बार ऐसा कर चुकी हैं। बेटी के जन्म के बाद मुझे समझ में आया की आखिर मां का दर्जा भगवान से ऊपर क्यों दिया गया है।'
आगे स्वरा ने डिलीवरी के दौरान उनका साथ देने के लिए मेडिकल टीम और अपने परिवार के सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।अभिनेत्री ने कहा, 'फहाद और मैं हमारे डॉक्टर्स टीम, कर्मचारियों ,अस्पताल, हमारे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से मिली सभी मदद और समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं। इस वक्त में आप सभी के सहयोग और प्रार्थना ने हमें बहुत हिम्मत दी है।'
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल 16 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और सोशल एक्टिविस्ट फहद अहमद से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों के बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
कंगना रनोट की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' ने एक हफ्ते में किया करोड़ों का बिजनेस
5 Oct, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्म मुकाबला कर रही हैं। बीते गुरुवार एक साथ तीन फिल्में रिलीज हुई। इनमें कंगना रनोट की चंद्रमुखी 2, विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 शामिल है। इनसे पहले मैदान में जवान अपना दबदबा बनाए हुए है।
फुकरे 3 एक हिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। ऐसे में नई फिल्म भी ठीक- ठाक बिजनेस कर रही है। वहीं, वैक्सीन वॉर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। कंगना रनोट की चंद्रमुखी 2 इनके बीच में हिचकोले खा रही है।
चंद्रमुखी 2 में कंगना रनोट के साथ लीड रोल में साउथ एक्टर राघव लॉरेंस हैं। चंद्रमुखी 2 एक सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है, लेकिन पहले जैसा जादू नहीं चला पा रही है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन अब फिल्म को आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
चंद्रमुखी 2 ने अब बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। हालांकि, बिजनेस रिपोर्ट ज्यादा अच्छी नहीं है। दरअसल, चंद्रमुखी 2 साउथ की फिल्म है, जिसे हिंदी बेल्ट में भी रिलीज किया गया है। ऐसे में हिंदी ऑडियंस के बीच फिल्म पकड़ नहीं बना पा रही है, लेकिन साउथ में ठीक- ठाक बिजनेस कर रही है।
चंद्रमुखी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे ही दिन बिजनेस आधा हो गया और फिल्म ने 4.35 करोड़ का कलेक्शन किया। वीकेंड पर शनिवार को फिल्म ने लगभग 5 करोड़ और रविवार को 6 करोड़ के करीब बिजनेस किया।
चंद्रमुखी 2 ने मंडे टेस्ट में फिल्म का कलेक्शन ज्यादा गिरने नहीं दिया और 4.55 करोड़ की कमाई की। वहीं, मंगलवार को बिजनेस 2 करोड़ के करीब रहा। अब बुधवार के कलेक्शन की बात करें को शुरुआती आंकड़े गिरावट की ओर इशारा कर रहे हैं।
चंद्रमुखी 2 ने 4 अक्टूबर को लगभग 1.90 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म ने एक हफ्ते में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 32.95 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। बता दें कि इसमें हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा का बिजनेस भी शामिल है।
सुभाष घाई ने द वैक्सीन वार की दिल खोलकर की तारीफ
4 Oct, 2023 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पल्लवी जोशी, नाना पाटेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म द वैक्सीन वॉर को राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर व्यापक प्रशंसा के साथ रिलीज किया गया है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से प्यार मिल ही रहा है लेकिन इस बीच सुभाष घाई ने भी फिल्म की तारीफ की है। भारतीय सिनेमा में अपने प्रभावशाली योगदान के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुभाष घई ने एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की सराहना की है। उन्होंने लिखा, कल मैंने कितनी शानदार फिल्म देखी द वैक्सीन वार। फ़िल्म निर्माता द्वारा एक प्रभावी सिनेमाई आख्यान विवके , सच्ची कहानी पर आधारित यह फिल्म...सचमुच एक भावनात्मक यात्रा...पूरी टीम को मेरी बधाई...यह फिल्म हर भारतीय को जरूर देखनी चाहिए।इस फिल्म में वैक्सीन के लिए भारतीय वैज्ञानिकों और महिलाओं की टीम ने कैसे अपनी जान जोखिम डाली उस कहानी को दिखाया गया है।