मनोरंजन (ऑर्काइव)
कृति खरबंदा के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे पुलकित सम्राट
10 Oct, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही फिल्म 'फुकरे 3' हर दिन कमाल का कलेक्शन कर रही है। फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'फुकरे' के पहले दो पार्ट भी सफल रहे।
'जवान' फिल्म की आंधी के बीच जिस रफ्तार से 'फुकरे 3' आगे बढ़ रही है, वो काबिलेतारीफ है। घरेलू स्तर पर फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका बिजनेस 100 करोड़ से ज्यादा हो गया है। फिल्म की सफलता के बाद पुलकित सम्राट लेडी लव कृति खरबंदा के साथ अमृतसर पहुंचे।
मृगदीप सिंह लांबा के डायरेक्शन में बनी फिल्म फुकरे 3 की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, एक्टर्स की एक्टिंग और पंकज त्रिपाठी की कॉमिक टाइमिंग ने लोगों को खासा एंटरटेन किया है। यही वजह है कि मात्र 12 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के पार पहुंच गई। पुलकित सम्राट फिल्म की लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। ऐसे में अपनी मूवी की सक्सेस के बाद उन्होंने स्वर्ण मंदिर में वाहे गुरू का आशीर्वाद लिया।
यहां पुलकित ने कृति खरबंदा के साथ मंदिर में मत्था टेका। पुलकित ने व्हाइट कलर का कुर्ता पयजामा पहने वाहे गुरू का आशीर्वाद लिया, वहीं कृति खरबंदा लाइट ब्लू कलर के सलवार सूट में मंदिर पहुंची। एक्टर ने एक स्वीट मैसेज के साथ अमृतसर की फोटोज शेयर की हैं।
पुलकित ने लिखा, 'बहुत सारी खुशी के साथ सेलिब्रेशन कर रहा हूं क्योंकि #Fukrey3 100 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर चुकी है। यह आंकड़ा ऑडियंस से मिलने वाला ढेर सारा प्यार और भगवान के आशीर्वाद को दर्शाता है। वाहे गुरू हमेशा हमारा ध्यान रखें।'
जहां कृति, पुलकित की फिल्म की सफलता के लिए खुश नजर आ रही थीं। वहीं, पुलकित के चेहरे पर भी सुकून नजर आया।
'फुकरे 3' की स्टार कास्ट
मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म में पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी के अलावा ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह भी लीड कास्ट में हैं। 'फुकरे 3' ऋचा चड्ढा और पुलकित सम्राट की कहानी पर फोकस्ड है, जिनका दिल्ली के सबअर्बन इलाके में चुनाव में आमना-सामना होता है।
कंगना ने साधा निशाना
9 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो किसी भी मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। अब हाल ही में कंगना ने उन सेलेब्स पर निशाना साधा है जिनका नाम महादेव बेटिंग ऐप केस में सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक न्यूज का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए उन सेलेब्स को सुधर जाने की नसीहत दी है।
प्लास्टिक सर्जरी ने ली जैकलिन की जान
9 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । ग्लैमर इंडस्ट्री में हसीनाओं के बीच जवां और खूबसूरत दिखने का हमेशा एक कॉम्पिटीशन रहता है और खूबसूरत दिखने के चक्कर ने एक्ट्रेसेस की तरह की सर्जरी करवाती हैं। लेकिन यह सर्जरी कई बार उन पर हावी हो जाती हैं, जहां तक कि कई बार उन्हें अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। हाल ही में खुद को परफेक्ट दिखाने चक्कर में अर्जेंटीना की एक जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलिन कैरीरी को अपनी जान गंवानी पड़ी। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस के बीच शोक की लहर है।
आपके बिना हमेशा अधूरी हूं मां: दिव्या खोसला
9 Oct, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मां का बीते महीने 6 जुलाई को निधन हो गया था। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर मां संग जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपना दुख बयां किया। बीते 5 अक्टूबर को दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर दिव्या को अपनी मां को गले लगाते हुए देखा जा सकता है और दोनों कैमरे के सामने मीठी मुस्कान बिखेर रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर दिव्या की अपनी मां के साथ बचपन की तस्वीर है। इसके साथ उन्होंने दिल तोड़ देने वाला कैप्शन लिखा। दिव्या ने लिखा-आज तीन महीने हो गए मम्मा आपको नहीं देखा .. आपकी ओर से एक शब्द भी नहीं… कभी-कभी मैं भगवानजी से कहती हूं कि मैं अपनी दहलीज पार कर चुकी हूं और मुझे आपकी सख्त जरूरत है.. यकीन नहीं होता तुम्हारे बिना जीवन कैसा है.. मेरा दिल हमेशा तुम्हारे लिए तरसता है मां...तुम्हारे बिना हमेशा अधूरी रहूंगी।
खूफिया, है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म
9 Oct, 2023 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड की फिल्म खूफिया में तब्बू, अली फजल, वामिका गब्बी और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी खूफिया पूर्व रॉ यूनिट चीफ अमर भूषण की किताब एस्केप टू नोवेयर से इंस्पायर्ड है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसमें कोई शक नहीं है कि तब्बू एक शानदार एक्ट्रेस हैं। हर बार वह अपने काम यह साबित भी करके दिखाती हैं लेकिन खूफिया में पूरी लाइमलाइट वामिका गब्बी ले जाती हैं। उनकी अदाकारी, हाव-भाव और चेहरे की मासूमियत आपको हैरान कर देगी। वहीं अली फजल ने भी बेहतरीन काम किया है। स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस बढ़िया लगती है।छोटे-छोटे सीन में उनकी मेहनत साफतौर पर झलकती है। वहीं फिल्म में थ्रिल और सस्पेंस दर्शकों को अंत तक इससे बांधें रखता है। मकबूल, हैदर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले विशाल भारद्वाज हर बार अपने डायरेक्शन से दर्शकों को इम्प्रेस कर लेते हैं। इस बार भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है।
दोनो के मेकर्स ने होस्ट की ग्रैंड स्क्रीनिंग
9 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म दोनो के मेकर्स ने बीते दिन इसकी ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की थी जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी। स्क्रीनिंग में सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान भी शामिल हुए और इस दौरान दोनों एक दूसरे को गर्मजोशी मिलते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘दोनों’ के प्रीमियर में सलमान खान और आमिर खान एक दूसरे को कसकर गले लगाते हैं। इस दौरान आमिर ने अपने बेटे जुनैद को भी सलमान से मिलवाते हैं और फिर तीनों एक साथ मीडिया के सामने पोज देते है। लुक की बात करें तो इस दौरान सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं, आमिर इवेंट में कैजुअल स्ट्राइप्ड शर्ट में नजर आए। वीडियो में सलमान खान और आमिर खान को एक साथ देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। कई लोग दोनों खान की दोस्ती की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि दोनों ने फिल्म अंदाज अपना-अपना की याद दिला दी।
20 साल पहले आई एक ऐसी फिल्म, जिसे देख घबराए बुजुर्ग, खूब खरीदी बीमा पॉलिसी
9 Oct, 2023 10:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली: 'बागबान' (Baghban) उम्रदराज दंपत्तियों की समस्याओं को बड़ी नाटकीय ढंग से बयां करती है, इसलिए लोग 20 साल बाद भी इसे देखना पसंद करते हैं. फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की केमिस्ट्री की तारीफ हुई. सलमान खान भी कैमियो रोल में छा गए, लेकिन इसने समीर सोनी, अमन वर्मा, नासिर खान और साहिल चड्ढा की इमेज ऐसी बदली कि उनसे नालायक बेटे होने का ठप्पा आज भी नहीं मिटा, लेकिन अच्छी बात यह हुई कि बुजुर्ग लोग अपनी जिंदगी को लेकर ज्यादा जागरूक हो गए.
समीर सोनी, जिनके कई सीन अमिताभ बच्चन के साथ शूट हुए थे, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 'बागबान' रिलीज होने के बाद लोग उनके पास आते थे और उन्हें अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के साथ गलत बर्ताव करने की वजह से डांटते थे. फिल्म देखकर बुजुर्ग भी अपने भविष्य को लेकर चिंता करने लगे थे.
समीर ने आगे कहा कि फिल्म कभी बेटों के नजरिये से नहीं बनी, लेकिन ऐसा होता तो यह एक अलग फिल्म होती. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को बनाने में मेकर्स के 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 43.13 करोड़ रुपये रहा. दर्शक आज भी यह फिल्म देखना पसंद करते हैं.
आलिया ने शुरु किया प्रोजेक्ट जिगरा पर काम शुरू
9 Oct, 2023 07:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्ट्रेस आलिया भटट ने अपने अगले प्रोजेक्ट जिगरा पर काम शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन को देखती हुई नजर आ रही हैं अगले में उनका क्लोज़अप लुक है। तीसरे में आलिया को स्टाइलिस्टों से मेकअप करवाते हुए दिखाया गया है। आखिरी तस्वीर में फिल्म का नाम और 10 अक्टूबर की तारीख वाला एक क्लैपबोर्ड है। शूटिंग से तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- और हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिगरा को जीवंत करने का पहला दिन... देखते रहिए क्योंकि हम आपके लिए अपने दिल का एक टुकड़ा लेकर आ रहे हैं... आगे के सफर के लिए फिंगर्स क्रॉस्ड...लव टीम जिगरा।
फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' ने दो दिन में कमाए ढाई करोड़
8 Oct, 2023 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही ठंडी रही हो लेकिन दूसरे दिन थैंक्यू फॉर कमिंग अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक थैंक्यू फॉर कमिंग ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.56 करोड़ की कमाई की है, जो कि पहले दिन की तुलना में काफी ज्यादा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में अच्छा कलेक्शन किया और इस फिल्म ने अब तक 2.62 करोड़ की कमाई कर ली है.
तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखेगी ग्रोथ?
रिपोर्ट के मुताबिक 'थैंक यू फॉर कमिंग' रिलीज के तीसरे दिन 2.00 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. अगर फिल्म ने तीसरे दिन यानी वीकेंड पर अच्छी कमाई कर ली तो फिल्म तीन दिन में 4.62 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. जो कि फिल्म के लिए काफी अच्छा है.
बता दें कि इस फिल्म में दिल्ली की एक पंजाबी लड़की कनिका यानी भूमि पेडनेकर की कहानी है. जिसकी मां ने उसे बिन ब्याहे पैदा किया था और फिर उसकी सिंगल मॉम बनकर परवरिश की. भूमि पेडनेकर ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे लड़के कहते हैं कि उसे सेक्स करना नहीं आता है. जिसकी वजह से उसे कभी orgasm नहीं हुआ तो बस वो orgasm की तलाश में लग जाती है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का तीसरे दिन हुआ अच्छा कलेक्शन
8 Oct, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिशन रानीगंज : द ग्रेट भारत रेस्क्यू' को रिलीज हुए तीन दिन हुए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं की थी लेकिन वीकेंड पर फिल्म की परफॉर्मेंस में सुधार नजर आ रहा है और फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. यहां तक की अब 'मिशन रानीगंज' शाहरुख खान की जवान को भी मात देती नजर आ रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'मिशन रानीगंज' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 2.8 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपए कमा लिए. अब तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म संडे को 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. इसी के साथ अक्षय कुमार की फिल्म का कुल कलेक्शन 12.30 करोड़ हो जाएगा.
''मिशन रानीगंज'' की कहानी की बात करें तो यह एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर आधारित है. इस मिशन में जसवंत सिंह गिल ने कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों की जान बचाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं जो लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखाई दी हैं. यह दूसरे बार है जब अक्षय और परिणीति स्क्रीन पर एक साथ दिखाई दिए हैं. इससे पहले फिल्म 'केसरी' में भी परिणीति और अक्षय की जोड़ी नजर आई थी.
'मिशन रानीगंज' के बाद अक्षय कुमार के पास पाइपलाइन में फिल्मों की लंबी लिस्ट है. एक्टर कॉमेडी से भरपूर तीन फिल्में, 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', और 'हेरा फेरी 3' में दिखाई देंगे. इसके अलावा वे 'स्काई फोर्स' में भी नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है जिसके मुताबिक 'स्काई फोर्स' अगले साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज की जाएगी.
सच्ची घटनाओं पर कई फिल्में बना चुके हैं अक्षय कुमार
8 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म की समीक्षकों ने काफी तारीफ की है। हालांकि, जनता से इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म 80 के दशक में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो पर फिल्म बना रहे हैं। इससे पहले भी वह इस तरह के कई किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
एयरलिफ्ट
एयरलिफ्ट अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में उन्होंने गजब की अदाकारी दिखाई थी। साल 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन ने किया था। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ निमरत कौर भी नजर आई थीं। यह फिल्म इराक-कुवैत युद्ध पर आधारित थी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था।
टॉयलेट एक प्रेम कथा
अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी रियल लाइफ से जुड़ी एक घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं। इसकी कहानी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म हिट साबित हुई थी।
मिशन मंगल
मिशन मंगल अक्षय कुमार की शानदार फिल्मों में से एक है। उनके अलावा कई बड़े सितारे फिल्म का हिस्सा थे। लोगों को इस फिल्म की कहानी काफी ज्यादा पसंद आई थी। इसरो वैज्ञानिकों द्वारा सीमित संसाधनों के साथ मंगलयान को तैयार करने की तैयारी और इस मिशन की सफलता को फिल्म बखूबी दिखाया गया था।
रुस्तम
अक्षय कुमार की रुसतम भी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में अभिनेता के साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आई थीं। कहानी के साथ फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए थे। इस फिल्म में अभिनेता ने नेवी अफसर की भूमिका निभाई थी।
स्पेशल 26
स्पेशल 26 अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में से एक है। इसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया था। उनके अलावा इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर भी लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म 80 के दशक में हुई वारदात पर आधारित थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
एक्ट्रेस जैकलीन कैरीरी का 48 साल की उम्र में निधन
8 Oct, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुंदर दिखना भला कौन नहीं चाहता। खासकर फिल्मी दुनिया में तो सुंदर दिखना ही सबसे बड़ी शर्त होती है। कई स्टार्स ग्लैमरस और खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं। इन सबके बीच हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण अर्जेंटीना की पूर्व ब्यूटी क्वीन और एक्ट्रेस जैकलीन कैरीरी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना की जानी-मानी अभिनेत्री जैकलिन कैरीरी का निधन हो गया है। जैकलीन मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया का चर्चित चेहरा थीं। मगर खूबसूरत दिखने के चक्कर में महज 48 साल की उम्र में वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 48 साल की उम्र में जैकलिन कैरीरी का कॉस्मेटिक सर्जरी के कारण कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके अचानक निधन का कारण कॉस्मेटिक सर्जरी प्रक्रिया के दौरान रक्त के थक्के बनना बताया जा रहा है। जैकलीन के निधन के आखिरी पल में उनके बच्चे क्लो और जूलियन अपनी मां के पास थे। जैकलीन के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उनके चाहने वालों को भी गहरा झटका लगा है।
शिल्पा शेट्टी ने शेयर की लेटेस्ट फोटो
8 Oct, 2023 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आज फैंस के दिलों पर राज करती हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वहां वह अपने फैंस के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
उन तस्वीरों में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए नजर आ रही हैं। फैंस भी उनकी ये तस्वीरें देख कर काफी हैरान हो गए हैं और साथ ही उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस समय उनकी स्टाइलिश और खूबसूरत ड्रेस में उनके किलर पोज चर्चा का विषय बने हुए हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी पिंक कलर के ऑफ शोल्डर थाई ओपन गाउन पहने काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक किलर पोज दिए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डायमंड नेकलेस और लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर रखकर अपने लुक को पूरा किया है। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'इन द पिंक'।
शिल्पा शेट्टी के इस फोटोशूट पर उनके फैंस से लेकर कई लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन अगर किसी के कमेंट ने ध्यान खींचा है तो वो हैं राज कुंद्रा। एक्ट्रेस के पति ने भी इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा 'उह ला ला आआ'। इसके साथ ही शिल्पा के कुछ फैंस ने उनको बार्बी बताया। तो कुछ ने उनके हुस्न की तारीफ की।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब एक्ट्रेस ने किसी ड्रेस में अपना जलवा दिखाया हो। शिल्पा चाहें वेस्टर्न पहने या एथनिक वह हर ड्रेस में कहर ढहाती हैं। शिल्पा शेट्टी 48 साल की गई है, लेकिन अभी भी वह काफी फिट हैं और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को अपने लुक से मात देती हैं।
एक्टर विक्रांत की पत्नी शीतल ठाकुर ने बेबी बंप दिखाते हुए शेयर की तस्वीर
7 Oct, 2023 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर इन दिनों सातवें आसमान पर है. इसकी वजह ये है कि इस कपल के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में इस जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब विक्रांत की वाइफ शीतल ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नई तस्वीर शेयर की है.
विक्रांत मैसी की प्यारी वाइफ शीतल ठाकुर बीते दिन अपने इंस्टा पर अपनी एक एक शानदार तस्वीर शेयर की है. गौरतलब है कि ये पहली तस्वीर है जिसमें शीतल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई हैं. शीतल समुद्र किनारे पर खड़े हुए अपने बेबी बंप को हाथों से पकड़े हुए नजर आईं. इस दौरान उन्होंने पाउडर ब्लू कलर की फ्लोई ड्रेस पहनी हुई थी.हालांकि तस्वीर में शीतल का चेहरा उनके बिखरे बालों से ढका हुआ था, लेकिन झलक में वह काफी दिलकश लग रही थीं.
शीतल ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "प्रेग्नेंसी एक नया प्रिस्पेक्टिव था. खुद से प्यार करना दूसरे से प्यार करना था. यही सच है. प्रेग्नेंट या नहीं. - निक्की ताजिरी." इससे पता चला कि कैसे होने वाली माँ ने अपने अंदर एक नया जीवन विकसित होते और उससे जुड़ते हुए पाया है. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"मम्मा इन मेकिंग."
24 सितंबर 2023 को विक्रांत और शीतल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कोलैबोरेटिव पोस्ट शेयर की थी और शीतल की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. इसके लिए उन्होंने अपनी शादी की एक पुरानी तस्वीर और इसके साथ उन्होंने था, "हम उम्मीद कर रहे हैं! बेबी 2024 में आ रहा है."
कैसे शुरू हुई थी विक्रांत और शीतल की लव स्टोरी?
विक्रांत और शीतल की प्रेम कहानी की बात करें तो वे एएलटी बालाजी के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सेट पर एक-दूसरे से मिले और अच्छे दोस्त बन गए. जल्द ही, उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 19 फरवरी, 2022 को ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई थी.
सूरज पंचोली ने किया लव लाइफ का खुलासा
7 Oct, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता सूरज पंचोली की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। जिया खान सुसाइड केस में करीब एक दशक लंबी लड़ाई अभिनेता के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही। इस साल अप्रैल में उन्हें और उनके परिवार को सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया। जिंदगी में आए इन उतार-चढ़ावों के बाद भी सूरज का प्यार में भरोसा कायम है। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री को लेकर बात की और इसी दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ का भी जिक्र किया और बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है और वह किसी ऐसी लड़की के साथ रिश्ते में हैं, जो उन्हें समझती है।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में सूरज से 'अली-बाबा' अभिनेता शीजान खान के बारे में पूछा गया, जिन्हें 2022 में पूर्व प्रेमिका और सह कलाकार तुनिशा शर्मा को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सूरज ने साझा किया कि इस तरह का मीडिया ट्रायल किसी को प्यार से अलग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "मैं प्यार में विश्वास करता हूं। मुझे उसके बाद भी प्यार हुआ है।"
साक्षात्कार में अभिनेता से पूछा गया कि क्या वह पिछले सात वर्षों से रिश्ते में थे? इस पर सूरज ने कहा, "इतने लंबे समय से नहीं, लेकिन मैं एक रिश्ते में हूं, बस इतना ही नहीं। हमने अपने अतीत के बारे में कभी बात नहीं की है। वहां है इसकी कोई ज़रूरत नहीं है, इसलिए हर कोई एक साथी की तलाश में है, है ना?"
बता दें कि सूरज पर अपनी प्रेमिका व अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था, जिसके बाद इस साल अप्रैल में इस आरोप से बरी कर दिया गया था। मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सबूतों के अभाव में सूरज को सभी आरोपों से बरी कर दिया। जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, 'सबूतों की कमी के कारण यह अदालत आपको (सूरज पंचोली) दोषी नहीं ठहरा सकती, इसलिए बरी कर दिया गया है।'
बता दें कि 25 साल की अभिनेत्री जिया खान, जून 2013 में अपने मुंबई स्थित आवास पर मृत पाई गई थीं। चार दिन बाद अभिनेत्री के अपार्टमेंट से छह पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। अभिनेत्री की मां राबिया ने कहा कि सूरज पंचोली उनकी मौत के लिए जिम्मेदार है, जिसके कारण उन्हें अपनी जान लेनी पड़ी। जिया खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में 2007 में फिल्म 'निशब्द' से की थी। अपने करियर के छोटे से समय में वह 'गजनी' और 'हाउसफुल' जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं।