मनोरंजन (ऑर्काइव)
दीया मिर्जा ने साझा किया फिल्म 'धक धक' की रिलीज से पहले शूटिंग से जुड़ी यादें
12 Oct, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीया मिर्जा पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख और संजना सांघी जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म बाइकर लड़कियों पर आधारित हैं, जो बाइक से लेह लद्दाख जाने का सपना देखती हैं। अब फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेत्री ने अपनी को-स्टार रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, संजना के लिए लिखा प्यारा नोट साझा किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
फिल्म 'धक-धक' कल रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह अभिनीत यह फिल्म काफी चर्चा में है। स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स से भी काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं। एक तरफ, जहां टीम बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रही है, वहीं दीया मिर्जा ने 'धक धक' में अपने सह-कलाकारों के लिए बेहद प्यारा नोट लिखा है।
दीया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शूटिंग सेट से जुड़ी कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'अगर ये अद्भुत महिलाएं नहीं होती तो धक-धक की जर्नी कभी भी वैसी नहीं होती जैसी थी। ये ईमानदारी, मेहनती और मजेदार बातों का मिक्सचर हैं। जब भी मुझे आप सभी के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिलता है तो मेरा दिल खुशी से धड़कता है और अगर आप नहीं होते तो यह जर्नी कभी भी वैसी नहीं होती जैसी यह है।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्मतरुण डुडेजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'धक-धक' चार महिलाओं की कहानी है, जो दुनिया की सबसे ऊंची मोटर सड़क की यात्रा पर बाइक निकलती हैं। यह फिल्म लड़कियों के साहस के बारे में एक कहानी की झलक देता है। साथ ही यह भी बताता है कि विभिन्न धर्मों से संबंधित होने के बावजूद लोग एक साथ कैसे रहते हैं। फिल्म13 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'कुछ कुछ होता है' को 25 वर्ष पूरे होने पर जश्न में दोबारा रिलीज होगी फिल्म
12 Oct, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को 25 साल पूरे होने वाले हैं। 16 अक्तूबर को फिल्म को 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी नजर आई थीं। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है। आज भी दर्शक इस फिल्म को उसी उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में बसे हैं।
'कुछ कुछ होता है' की रिलीज को 25 साल पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज करने का ऐलान किया है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। 'कुछ कुछ होता है' को 15 अक्तूबर 2023 को चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फिल्म के सभी टिकट महज 25 मिनट के अंदर ही बिक गए हैं।
बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' के 25 वर्ष पूरे होने के जश्न में मेकर्स ने घोषणा की है कि दर्शक इस फिल्म को महज 25 रुपये की किफायती कीमत पर देख सकेंगे। मेकर्स ने इंस्टाग्राम बायो में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एक लिंक साझा किया है। इतने वर्षों बाद भी फिल्म को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक आज भी शाहरुख, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म को बेहद पसंद करते हैं।
वहीं अगर आप 'कुछ कुछ होता है' को ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो तक यह फिल्म सभी पर उपलब्ध है। इसके अलावा टीवी पर भी यह फिल्म आए दिन देखने को मिलती है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है कि फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर बी प्राक इसके फेमस गाने 'तुझे याद ना मेरी आई' को रीक्रिएट करने जा रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस को यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में देखना दिलचसल्प होगा कि यह गाना पुराने वाले की तरह लोगों को पसंद आएगा या इसका नया वर्जन लोगों को निराश करेगा।
शहनाज गिल का ट्रोल्स को करारा जवाब
12 Oct, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बिग बॉस 13' से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली शहनाज गिल अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर चर्चा में हैं। इसके साथ ही वह फिल्म में अपने देसी से बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां फैंस को उनका यह अंदाज काफी अच्छा लगा तो वहीं, दूसरी तरफ कुछ लोगों को यह ट्रांसफॉर्मेशन पसंद नहीं आया, जिसके चलते वह ट्रोल हो रही हैं। अब हाल ही में, मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शहनाज ने फिल्म और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुलकर बात की।
मीडिया से बातचीत में शहनाज ने कहा कि मुझे इन खास आउटफिट में देखने में लोगों को थोड़ा समय लगेगा। आदी होने में काफी वक्त लगता ही है। इसलिए जिन्हें मेरा यह अंदाज पसंद नहीं आया, उन्हें आदी होने में थोड़ा समय लगेगा। मैं बता दूं कि देसी दिखने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकती हूं।
'थैंक यू फॉर कमिंग' एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे इन लोगों की नेगेटिविटी से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जो लोग मुझे कुछ करने को बोलते हैं। मैं उसका उल्टा ही करती हूं। मैं अपनी लाइफ को दिलचस्प बनाना चाहती हूं। इसलिए मुझे रिस्क लेना पसंद है।
एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं कमेंट्स में देखती हूं कि कुछ लोग तारीफ करते है तो वहीं दूसरी ओर मेरे कपड़ों को लेकर कैरेक्टर जज करते है। इन लोगों को बताना चाहती हूं कि सूट पहनने वाली महिलाएं अच्छी और छोटे कपड़े पहने वाली चरित्रहीन होती हैं। ऐसा नहीं है। छोटे कपड़ों को भी सुंदर ढंग से पहन सकते हैं तो उन्हें शर्मिंदा महसूस न कराएं और अपनी धारणा बदलें।'
'थैंक यू फॉर कमिंग' में आई नजर
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आई थी। करण बुलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में एक्ट्रेस के साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी नजर आएं।
'फुकरे 3' 100 करोड़ के करीब आ पहुंची फिल्म
12 Oct, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुकरे फ्रेंचाइजी एक बार फिर अपना कमाल दिखा रही है। पिछली दो हिट फिल्म के बाद तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रहा है। अब तो फुकरे 3 जल्द 100 करोड़ क्लब में भी शामिल होने वाली है।
फुकरे फ्रेंचाइजी अपने आइकोनिक किरदारों के लिए पॉपुलर है। भोली पंजाबन का सख्त रवैया, चूचा का भोलापन और पंडित जी का तेज दिमाग समेत फिल्म की कई बातें इसे खास बनाती है। फुकरे के मजेदार किरदार ही हर बार दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाते हैं।
100 करोड़ क्लब के करीब फिल्म
फुकरे 3 के बिजनेस रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 14 दिन पूरे कर लिए है। इन दो हफ्तों में कम बजट में बनी इस फिल्म ने तेजी से बिजनेस किया और 100 करोड़ के करीब आ पहुंची है। फुकरे 3 ने शुरुआत से शानदार कलेक्शन करने की कोशिश की है।
फुकरे 3 ने ओपनिंग डे पर 8.82 करोड़ के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद महज तीन दिनों में फिल्म के बिजनेस ने रफ्तार पकड़ ली और पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ हो गया। फुकरे 3 ने पहला हफ्ता खत्म होने के साथ ही खाते में 66 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए।
फुकरे 3 ने इसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में कुछ उतार- चढ़ाव भी देखे। फिर भी फिल्म ने इतना कलेक्शन कर लिया है कि अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फुकरे 3 के बुधवार के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 11 अक्टूबर को 1.30 करोड़ के करीब कमाई की है। इसके साथ ही फुकरे 3 ने दो हफ्तों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 80.47 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।
अमिताभ बच्चनने जन्मदिन पर फैंस के दिए तोहफों पर यूं जताई खुशी
12 Oct, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मनाया। बिग बी का जन्मदिन न सिर्फ उनका जन्मदिन होता है बल्कि मुंबई वासियों और उनके फैंस के लिए यह एक त्यौहार होता है। हर साल बिग बी के घर जलसा के बाद फैंस की भीड़ लगती हैं।
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बुधवार को बिग बी अपने फैंस से मिलने घर के बाहर एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार आए। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है और अपने चाहने वालों को शुक्रिया भी कहा है।
अमिताभ बच्चन इस बार पूरे 81 साल के हो गए हैं। एक्टर ने अपना ये जन्मदिन हमेशा की तरह परिवार और फैंस के साथ सेलिब्रेट किया। अब जश्न खत्म होने के बाद 12 अक्टूबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और फैंस की तस्वीर शेयर की है और खूब प्यार लूटाया। बिग बी ने इस फोटो के पोस्ट में लिखा- इस प्यार और स्नेह को चुकाना किसी भी प्रयास से परे है।
जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने परिवार वालों के साथ घर पर खास पूजा की थी, जिसका खुलासा उनकी तस्वीरों से हुआ। दोपहर को बिग बी जलसा के बाहर आकर फैंस का आभार जताया था। तो वह कुर्ते पजामे और गले में माला पहने, माथे पर तिलक लगाए नजर आए। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का आभार जताया था।
बिग बी की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आए थे, लेकिन अब जल्द वह 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न', 'कल्कि 2898 AD' 'सेक्शन 84' और तेरा यार हूं मैं में नजर आएंगे।
काजोल ने बेटी नीसा देवगन की तस्वीर साझा कर लिखा भावुक नोट
11 Oct, 2023 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बात अगर बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती की हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को कैसे भूला जा सकता है। अभिनेत्री इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल हैं। ये जोड़ी दो बच्चों एक बेटी और एक बेटा, निसा और युग के पेरेंट्स भी हैं। अक्सर दोनों स्टार्स अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना लाडले बच्चों पर प्यार बरसाते हुए देखा जाते हैं। वहीं आज, इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे 2023 के मौके पर भी काजोल ने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।
आज 11 अक्टूबर को दुनिया भर में इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर काजोल ने अपनी बेटी को डेडीकेट करते हुए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में, उन्होंने अपनी बेटी निसा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जो सी ग्रीन कलर के एथनिक लहंगे में काफी प्यारी लग रही हैं इसके साथ निसा ने येलो कलर का ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया हुआ है, स्टार किड ने अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी भी लगाई है, जिससे पता चलता है कि यह तस्वीर किसी फैमिली फंक्शन के दौरान क्लिक की गई थी।
बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, “हम सभी की बेटियां हों जिन्हें हम मजबूत और खूबसूरत बनाएं; और फिर भी वे उस परवरिश में जेन जेड ट्विस्ट के साथ हमें प्लीजेंट सरप्राइज देने में कामयाब होती हैं! मैं अपनी बेटी को थैंक्यू कहती हूं कि उन्होंने मुझे बार-बार अपने सोचने के तरीके के बारे में एजुकेट किया और मुझे स्थिर होने से रोका। #गर्लचाइल्डडे"।
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में काजोल ने एक ओटीटी फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग शुरू की है। इसका निर्देशन कनिका ढिल्लों कर रही हैं। निर्माता के रूप में यह कृति सेनन की पहली फिल्म भी है।
फिल्म 'टाइगर 3' के ट्रेलर से पहले जारी हुआ सलमान खान का नया पोस्टर
11 Oct, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कटरीना कैफ की आगामी फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे भाईजान फैंस को एक के बाद एक तोहफा दे रहे हैं। पांच दिन बाद फिल्म का ट्रेलर जारी होने वाला है। बीते दिन मूवी से कटरीना कैफ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ, जिस पर फैंस ने बेशुमार प्यार बरसाया। वहीं, अब टाइगर ने अपना सोलो पोस्टर रिलीज किया है, जिसे देखने के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' के एक नए पोस्टर का अनावरण किया है, जिसमें वह रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। पोस्टर में सलमान को बंदूक पकड़े हुए और चमड़े की जैकेट पहने एक दमदार लुक में दिखाया गया है। पोस्टर पर लाइन में लिखा है, 'टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान में दिखाई घटनाओं के बाद अब...।'
सलमान खान ने फिल्म से जुड़ा अपना लुक साझा करते हुए कैप्शन के जरिए यह भी बताया कि 'टाइगर 3' का ट्रेलर पांच दिनों बाद 16 अक्तूबर को रिलीज होगा और फिल्म इस वर्ष दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में दस्तक देगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। सलमान खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'टाइगर आ रहा है। ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए, पांच दिन बाद...16 अक्तूबर को।'
'टाइगर 3', टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो 2012 में 'एक था टाइगर' से शुरू हुई थी। यह 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के साथ जारी रही। फिल्म में कटरीना कैफ जोया की भूमिका में हैं, जो एक आईएसआई एजेंट और टाइगर की पत्नी हैं। कटरीना ने मंगलवार को फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया, जहां उन्हें एक उग्र अवतार में, बंदूक चलाते और चेहरे पर चोट के निशान के साथ देखा गया। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस मूवी का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
अस्पताल से डिस्चार्ज शहनाज हुईं गिल
11 Oct, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'थैंक यू फॉर कमिंग' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब हाल ही में उनका एक और वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक्ट्रेस अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह देर रात दुपट्टे से अपना चेहरा छुपाए कार में बैठकर घर के लिए रवाना होते हुए नजर आ रही हैं। शहनाज का ये वीडियो देख कर उनके फैंस काफी खुश हैं और अब वह जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को इस हाल में देख उनके फैंस काफी चिंता में आ गए थे, लेकिन अब जब शहनाज को डिस्चार्ज मिल गया है तो ऐसे में उनके फैंस काफी खुश हैं। वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने उन्हें अपना ख्याल रखने के लिया कहा, तो कुछ ने उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भेजी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'प्लीज अपना ख्याल रखिए शहनाज'। एक अन्य ने लिखा 'आपका स्वास्थ्य जल्दी से ठीक हो यही चाहती हूं'। एक और अन्य यूजर ने लिखा 'आप जल्दी से ठीक हो जाओ सना'।
बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज गिल को पेट में इंफेक्शन होने की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जैसे ही एक्ट्रेस के बीमार होने की खबर आई, तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए। ऐसे में खुद शहनाज ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया था अब वह बिल्कुल ठीक है। कुछ गलत गाने के वजह से पेट में इंफेक्शन हो गया था, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
रश्मिका-रणबीर की फिल्म 'एनिमल' का पहला रोमांटिक गाना हुआ रिलीज
11 Oct, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की जोड़ी ने स्क्रीन पर आने से पहले ही फैंस का दिल जीत लिया है। इन दोनों की शानदार केमिस्ट्री 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में पहली बार फैंस को देखने को मिलेगी।
इस एक्शन ड्रामा फिल्म में बॉलीवुड के 'सांवरिया' रणबीर कपूर पहली बार गैंगस्टर बनकर नजर आने वाले हैं। Animal के धमाकेदार टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज हो चुका है।
जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना परिवार को सामने देखकर भी एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं।
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' का ये पहला गाना 'हुआ मैं' एक रोमांटिक ट्रैक है। जिसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी को दर्शाया गया है। 2 मिनट 45 सेकंड के इस गाने में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना दुनिया से बेपरवाह हुए एक-दूसरे के साथ किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस गाने की शुरुआत होती है गीतांजली उर्फ रश्मिका मंदाना के परिवार की डांट के साथ, जिन्हें रणबीर और अपनी बेटी का रिश्ता बिल्कुल पसंद नहीं है। वह दोनों को दूर करना चाहते हैं, लेकिन दोनों सबके सामने ही लिप लॉक करने लगते हैं।
इस रोमांटिक गाने में दोनों के ज्यादातर किसिंग सीन डाले गए हैं। रणबीर-रश्मिका की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है। दोनों के इस रोमांटिक ट्रैक को 1 घंटे में 7 लाख 28 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' के पहले रोमांटिक ट्रैक हुआ मैं को राघव चैतन्य और प्रीतम ने गाया है। इसके अलावा इस गाने को मनोज मुंतशिर शुक्ला में के लिरिक्स लिखे हैं, जो इससे पहले कई गाने लिख चुके हैं। आपको बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' के बाद रणबीर कपूर के करियर की ये दूसरी फिल्म है, जो पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है।
'एनिमल' को 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा, जो हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर-रश्मिका के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
अमिताभ बच्चन का 81वां बर्थडे आज, बॉलीवुड सितारों ने किया बर्थडे विश
11 Oct, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांच दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज यानी 11 अक्टूबर 2023 को 81 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स पीछे कैसे रह सकते हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने बिग की को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
अजय देवगन ने किया अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यारी फोटो शेयर की है। तस्वीर में अजय और अमिताभ एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। बर्थडे पोस्ट शेयर करते 'सिंघम' स्टार ने कहा, "आपके साथ काम करना उतना ही मजेदार होता है जितना तस्वीर में दिख रहा है। जन्मदिन मुबारक हो अमित जी! प्यार, अच्छी हेल्थ और खुशी की कामना करता हूं।"
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बी के लिए किया ये पोस्ट
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की है और अपना प्यार दिया है। एक्टर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे अमिताभ बच्चन सर। आपकी विरासत और प्रोत्साहन के लिए हर दिन धन्यवाद। बहुत सारा प्यार और सम्मान।"
बिग बी के साथ खिलखिलाती दिखीं काजोल
काजोल ने सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी फोटो शेयर की है। 'कभी खुशी कभी गम' में ससुर बने बिग बी को हग करते हुए काजोल ने तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "एकमात्र शहंशाह अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
अमिताभ के लिए मानुषी छिल्लर ने किया पोस्ट
मिस वर्ल्ड रह चुकीं 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की हीरोइन मानुषी छिल्लर ने भी अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "हिंदी सिनेमा का आइकॉन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उन्होंने आने वाली जेनरेशन को इंस्पायर किया है।"
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में
अमिताभ बच्चन साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों 'गणपत- पार्ट वन' और 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे। प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी, जबकि 'गणपत' 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।
अभिनेत्री जैस्मिन भसीनअस्पताल में हुई भर्ती
10 Oct, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी की क्यूट एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अपने करियर में काफी अच्छा कर रही हैं और अब तो खबर है कि बॉलीवुड की राह भी पकड़ चुकी हैं। अपने चुलबुले स्वभाव और दिलकश अदाओं की बदौलत ये एक्ट्रेस लाखों दिलों पर राज करती है। इस बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है । दरअसल एक्ट्रेस की तबीयत खराब हो गई है और वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं।
जैस्मीन भसीन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा की है। मिली जानकारी के मुताबिक, जैस्मीन को पेट में इंफेक्शन की हुआ है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में जाना पड़ा। साझा की गई फोटो में एक्ट्रेस का हाथ नजर आ रहा है, जिसपर ड्रीप लगी हुई है।
हालांकि, एक्ट्रेस को कुछ ही समय में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। जैस्मिन भसीन की ये तस्वीर देखने के बाद फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। उन्हें लगातार जल्द से जल्द ठीक होने के लिए कहा जा रहा है। कुछ फैंस एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं।
जैस्मिन भसीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर हैं। वो आज कल पंजाबी फिल्मों में सक्रिय हैं। पहले जैस्मिन भसीन, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में नजर आई थीं। इस टीवी शो में उनका लीड रोल था। इसके अलावा भी को कई टीवी शोज कर चुकी हैं। रियलिटी शो की बात करें तो जैस्मिन ने 'बिग बॉस 14' से पहले 'खतरों के खिलाड़ी' में भी अपना जलवा दिखाया है।
जैस्मिन भसीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बिग बॉस 14 में रहने के दौरान जैस्मिन को एक्टर अली गोनी से प्यार हो गया था। जब से दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली किया है, तब से फैंस इस जोड़ी के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में नजर आ सकती हैं नयनतारा
10 Oct, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में धांसू आगाज किया है। उन्होंने पुलिस ऑफिसर नर्मदा राय का रोल अदा किया है। फिल्म में अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में नयनतारा पूरी तरह कामयाब रही हैं। दर्शक अब उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म के इंतजार में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इंतजार जल्द पूरा हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नयनतारा को संजय लीला भंसाली की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'बैजू बावरा' में लिए जाने पर विचार चल रहा है। इस म्यूजिकल पीरियड ड्रामा फिल्म में वह अहम किरदार अदा करती नजर आ सकती हैं। खबर के मुताबिक 'बैजू बावरा' में एक अहम रोल अदा करने के लिए नयनतारा से बातचीत की गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे।
वहीं, आलिया भट्ट फीमेल लीड की भूमिका में नजर आ सकती हैं। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक नयनतारा आलिया भट्ट को रिप्लेस नहीं कर रही हैं। इसकी बजाय, नयनतारा को रणवीर और आलिया के साथ ही इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार अदा करने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, नयनतारा ने अभी किसी तरह की डील नहीं की है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन इस साल मार्च में संजय लीला भंसाली से मिले थे। दोनों ने इस प्रोजेक्ट में साथ काम करने की संभावनाओं को लेकर बात की थी। अगर सभी चीजें प्लानिंग के मुताबिक आगे बढ़ती हैं, तो नयनतारा 'बैजू बावरा' में रणवीर और आलिया भट्ट के साथ नजर आ सकती हैं।
एकता कपूर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
10 Oct, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री एकता कपूर अपने बोल कंटेंट इंडस्ट्री की उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो बोल्ड कंटेंट पर बेझिझक फिल्में और वेब सीरीज बनाती हैं। आज भी दर्शकों को किसी शो का नाम याद हो या ना हो, लेकिन एकता कपूर का नाम जरूर याद रहता है। एकता आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर हैं। उनके कई प्रोजेक्ट्स ना सिर्फ अच्छे खासे बोल्ड रहे हैं और उनका टारगेट ऑडियंस भी अडल्ट एज के लोग ही रहे हैं। हालांकि एकता कपूर ने कभी भी अपने काम को लेकर बिना वजह आलोचना करने वाले ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि करारा जवाब दिया है।
हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक दिलचस्प संवाद के दौरान एकता कपूर ने सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ भद्दे कमेंट करने वाले लोगों को एकता कपूर ने बेहद सटीक अंदाज में पलटकर जवाब दिए। एकता कपूर ने बातचीत की शुरुआत अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ पर चर्चा के साथ की। तो वहीं, एक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे एडल्ट फिल्में बनाना बंद करने को कहा। उजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें।' इस पर एकता ने जवाब करार जवाब देते हुए लिखा, 'नहीं, मैं एक एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी।'
एकता कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए नेटिजन्स ने उन्हें सपोर्ट किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'नफरत करने वालों की मत सुनो, आप ये करो।' एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'अच्छा जवाब।' इन सब कमेंट्स के अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतिभागी सौंदस मौफकीर ने भी अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट किया, 'लव यू एकता, उम्मीद है कि किसी दिन आपके साथ काम करूंगी।'
तो वहीं कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारत की संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, 'मेरी रोमांच की तमन्ना के चलते मैं इसे ऐसा ही चाहती थी। संस्कृति को तबाह करने के आरोपों से लेकर, भारतीय और वैश्विक प्रेस द्वारा मिल रही तारीफों तक'। बता दें कि, एकता कपूर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' से हुई थी।
शहनाज गिल ने खुद दिया हेल्थ अपडेट, अस्पताल में हुई भर्ती
10 Oct, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 13 से लाइमलाइट में आने वाली शहनाज गिल इन हाल ही में फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में नजर आई। फिल्म रिलीज होने के बाद एक्ट्रेस के लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, शहनाज गिल इस वक्त अस्पताल में भर्ती हो गई। सोमवार रात एक्ट्रेस से एडमिट होने की खबर सामने आई थी।
'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पंजाब की कटरीना यानी शहनाज गिल की अचानक तबीयत खराब हुई और उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। सोमवार को ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इतना ही नहीं देर रात प्रोड्यूसर रिया कपूर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची।
जैसे ही शहनाज गिल के बीमार होने की खबर सोशल मीडिया पर आई तो उनके फैंस काफी परेशान हुए। ऐसा देख खुद शहनाज ने देर रात इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से बात की और अपनी हेल्थ का अपडेट भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वह बिल्कुल ठीक है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि कुछ गलत खाने के वजह से उनके पेट में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
वीडियो में शहनाज गिल हॉस्पिटल के बेड लेटी नजर आई और कहा कि, देखो टाइम सबका आता है। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। लेकिन मैं अब ठीक हूं। मुझे इंफेक्शन हो गया था। मैंने सैंडविच खा लिया था। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
शहनाज के इस इंस्टाग्राम लाइव पर अनिल कपूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा था, तुम मुमताज की तरह हो, अगली मुमताज। सब देख रहे हैं, एप्रीशिएट कर रहे हैं। बता दें, 'थैंक यू फॉर कमिंग' में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस मूवी में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, करण कुंद्रा भी है।
सोमवार को सिंगल डे पर 'फुकरे-3' ने की इतनी कमाई
10 Oct, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुकरे 3 की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई। ऋचा चड्ढा से लेकर वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए सितारों ने एक बार फिर से ऑडियंस को थिएटर में गुदगुदाने के लिए मजबूर कर दिया।
बॉक्स ऑफिस पर भी कॉमेडी ड्रामा फिल्म की कमाई काफी अच्छी चल रही है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का बॉक्स ऑफिस पर असर सीधे तौर पर देखने को मिला। 'मिशन रानीगंज' से लेकर 'जवान' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' तक इसकी चपेट में आए।
हालांकि, इन सबके बीच भी 'फुकरे-3' अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। इतना ही नहीं 'गदर 2' के बाद अब 'फुकरे-3' किंग खान की मूवी 'जवान' के आड़े आती नजर आ रही है।
सोमवार का दिन वैसे तो सभी फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष भरा रहा, लेकिन 'फुकरे-3' ने खुद को संभाले रखा। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रविवार को लगभग 4.11 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था। हालांकि, सोमवार को वर्ल्डकप और वर्किंग डे का असर 'फुकरे-3' पर भी पड़ा।
फुकरे 3 ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.46 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि शाह रुख खान की 'जवान' का कलेक्शन इस फिल्म से कम हुआ। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'फुकरे-3' ने टोटल 77.92 करोड़ का कारोबार किया है।
वर्ल्डवाइड तो ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है, लेकिन इंडिया में इस क्लब का हिस्सा बनने के लिए 'भोली की टोली' को अब भी करीबन 22 करोड़ रुपए कमाने हैं।
वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा स्टारर इस फिल्म का इंडिया में तो क्रेज है ही, लेकिन दुनियाभर में भी फिल्म का बिजनेस काफी शानदार चल रहा है। 11 दिनों में दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 'फुकरे-3' ने सोमवार तक वर्ल्डवाइड टोटल 101.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
ओवरसीज इस फिल्म का बिजनेस 11करोड़ के करीब पहुंचा है। आपको बता दें कि 'फुकरे-3' को पहले दो पार्ट्स के मुकाबले फैंस का ज्यादा प्यार मिल रहा है।