मनोरंजन (ऑर्काइव)
जूलिया फॉक्स के स्टाइलिश लुक ने खींचा सबका ध्यान
16 Oct, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स के स्टाइलिश लुक ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। वह अक्सर अपने आकर्षक लुक से फैंस का ध्यान खींचती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया, जहां वह अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को इम्प्रेस करती दिखीं। एक्ट्रेस की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 33 वर्षीय जूलिया ब्राउन कलर के लैदर कोट में काफई स्टाइलिश लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेग-बेरिंग माइक्रो शॉर्ट्स पेयर किए हैं और थाई हाई बूट्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस दौरान जो फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है वो है एक्ट्रेस का ब्राउन लैदर बूट स्टाइल पर्स। न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्पॉट हुई जूलिया अपने हाथों पर वह स्टाइलिश पर्स लिए जबरदस्त पोज दे रही हैं।
मंगेतर संग मेगन मैककेना के लिपलाक की तस्वीर वायरल
16 Oct, 2023 10:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड टेलीविजन परसनैलिटी मेगन मैककेना की अपने मंगेतर संग लिपलॉक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि मेगन मैककेना अक्सर अपने हॉट अवतार को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी तस्वीरें सामने आते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में मेगन मैककेना उनके मंगेतर ओलिवर बर्क के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो 31 की मेगन ब्लैक कलर की ड्रेस में कहर ढा रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप से अपने लुक को पूरा किया। वहीं 26 के ओलिवर भी फार्मल कपड़ों में हैंडसम दिखे। तस्वीरों में कपल टैक्सी में रोमांस करता दिखा। कुछ तस्वीरों में मेगन मैककेना मंगेतर संग लिपलाक करती नजर आ रही हैं। कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर कहर ढा दिया है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म 'फुकरे 3' ने वीकेंड पर किया शानदार कलेक्शन
15 Oct, 2023 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे 3' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे का तीसरा सीक्वल है जो कि अपने पिछले दो पार्ट्स की ही तरह बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तब से अब तक फिल्म करोड़ों में ही कमा रही है. अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार भी फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
'फुकरे 3' को रिलीज हुए 17 दिन हो गए हैं. फिल्म ने जहां 16 वें दिन 5.10 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं अब 17वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म ने 17वें दिन 1.90 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 87.79 हो गया है. यानी अब 'फुकरे 3' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के काफी करीब है.
'जवान' को पछाड़ आगे निकली 'फुकरे 3'!
'फुकरे 3' लगातार बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को मात दे रही है. शनिवार के कलेक्शन में भी 'फुकरे 3' ने एक बार फिर 'जवान' को पछाड़ दिया है. जहां 'फुकरे 3' ने शनिवार को 1.90 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं 'जवान' ने (38वें दिन) 1.75 करोड़ का कारोबार किया. इससे पहले भी शुक्रवार को 'फुकरे 3' ने 5.10 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं 'जवान' ने 5.04 करोड़ का बिजनेस किया था. गुरुवार को 'फुकरे 3' ने 1.05 करोड़ और 'जवान' ने 0.77 करोड़ कमाए तो बुधवार को भी ऋचा चड्ढा की फिल्म ने 1.14 करोड़ और 'जवान' ने 0.79 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा की तरह पहना मास्क
15 Oct, 2023 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अक्सर अजीब अंदाज में पब्लिक में अपीयरेंस देते हैं। जब से एडल्ट वीडियो बनाने के आरोप में वह जेल से बाहर आए हैं, तब से वह पब्लिक के सामने मास्क पहनकर दस्तक देते हैं। इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोल तक किया गया है, लेकिन राज अपनी अपीयरेंस को लेकर अडिग हैं। वहीं, अब उनकी पत्नी पर भी इसका खुमार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
पैपराजी के कैमरे में शिल्पा शेट्टी की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें वह मास्क से अपना चेहरा ढके नजर आ रही हैं। कपल ऑल ब्लैक लुक में मैचिंग मास्क लगाए हुए एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। फैंस ने जिसकी कल्पना भी नहीं की थी, शिल्पा उस अंदाज में लोगों के सामने आई हैं। दोनों को कार से निकलते देखा गया। राज के साथ-साथ शिल्पा ने भी मास्क से अपना पूरा चेहरा ढका हुआ था। दोनों ने ब्लैक आउटफिट के साथ ही ब्लैक मैचिंग मास्क पहना था।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ये उर्फी है क्या। दूसरे यूजर ने लिखा ये राज का जादू है। एक अन्य यूजर ने लिखा, पार्टनर को हर काम में हमेशा साथ होना चाहिए।
राज कुंद्रा पर बन रही है फिल्म?
पिछले कुछ दिनों से राज कुंद्रा इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि उनकी लाइफ पर बेस्ड फिल्म बनेगी। फराह खान और मुनव्वर फारुकी के साथ खुद राज ने इस बात को कन्फर्म किया। इस फिल्म का नाम 'यूटी 69 होगा।' फराह खान, राज के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल जरूर हुई थीं, लेकिन उन्होंने कहा था कि फिल्म की डायरेक्टर वो नहीं हैं।
रोहित शेट्टी ने शेयर किया फर्स्ट लुक, दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम' बन मचायी सनसनी
15 Oct, 2023 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी फेमस कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी का एक और पार्ट 'सिंघम अगेन' लेकर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस बात की घोषणा की थी और साथ ही सेट से पूजा करते हुए कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके साथ ही रोहित शेट्टी ने कुछ समय पहले बताया था कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लेडी सिंघम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। ऐसे में अब उन्होंने इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। फिल्म में लेडी सिंघम बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने लुक से तहलका मचा रही हैं।
रोहित शेट्टी और दीपिका पादुकोण ने आज यानी 15 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में दीपिका पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। उनका यह लुक 'सिंघम अगेन' के लिए है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस खून से लथपथ हंसते हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक आदमी के मुंह में रिवॉल्वर डाल रखी है और दूसरे हाथ से उसके बाल पकड़ रखे हैं।
फोटो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा 'नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी। मिलिए हमारे पुलिस जगत के सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी शक्ति शेट्टी से। मेरी लेडी सिंघम, दीपिका पादुकोण'। इसके साथ ही दीपिका ने कैप्शन में लिखा पेश है शक्ति शेट्टी।
सेलेब्स ने दिए रिएक्शन
दीपिका पादुकोण के इस लुक ने हर तरफ तहलका मचा दिया है। अब उनके इस लुक पर पति रणवीर सिंह से लेकर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। पूजा हेगड़े ने लिखा 'शेट्टी पावर'। एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा 'रे देवा, आली रे आली। इसके साथ ही नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट किए।
बॉक्स ऑफिस पर कायम फिल्म 'जवान' का जलवा
14 Oct, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की फिल्म जवान को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 38 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. पिछले कुछ दिनों से फिल्म के कारोबार में कमी आई थी और जवान की कमाई एक करोड़ से भी कम में सिमटकर रह गई थी. लेकिन नेशनल सिनेमा डे (13 अक्टूबर) को फिल्म ने बेहद शानदार कमाई की.
नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए की टिकट का ऑफर जवान के लिए कारगर साबित हुआ और फिल्म ने रिलीज के 37वें दिन भी 5 करोड़ रुपए कमाए. वहीं अब 38वें दिन (शनिवार) का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर भी जवान अच्छी कमाई करने वाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शनिवार को 1.50 करोड़ का बिजनेस करेगी. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 633.78 करोड़ रुपए हो जाएगा.
शिबानी ने फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' के रोल के पीछे की प्रेरणा का किया खुलासा
14 Oct, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकप्रिय कंटेंट निर्माता और अभिनेत्री शिबानी बेदी अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थैंक यू ऑफर कमिंग' को लेकर चर्चा में हैं। यह महिला एक महिला केंद्रित फिल्म बताई जा रही है, हालांकि, क्रिटिक्स से इसे खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब शिबानी बेदी ने फिल्म को 'क्रिएटिव ऑर्गेज्म' बताया। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने किरदार के पीछे की प्रेरणा का भी खुलासा किया है।
शिबानी बेदी ने हाल ही में, खुलासा किया कि फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' साइन करने से पहले उनके मन में कोई आशंका नहीं थी। साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि सिंगल मदर के रूप में अपनी भूमिका के लिए उन्हें अपने माता-पिता से काफी सपोर्ट मिला था और वह इस भूमिका को कर के काफी खुशी थीं।
गौरतलब है कि शिबानी बेदी ने फिल्म में एक अकेली मां की भूमिका निभाई है, जो हमेशा अपने दोस्तों के लिए मौजूद रहती है। अपनी बेटी के लिए एक अच्छा जीवन बनाती है। यह मां अपनी बेटी को सारी खुशियां देने के लिए तैयार रहती है। अपनी भूमिका के बारे में और बताते हुए शिबानी ने कहा कि फिल्म में उनकी भूमिका के लिए उन्हें अपने माता-पिता से सपोर्ट मिला था।
शिबानी बेदी ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि थैंक यू फॉर कमिंग में हम जो किरदार निभा रहे हैं, उसमें हमने अपना पूरा दमखम लगा दिया है। यह शायद मेरे लिए सबसे दिलचस्प यात्रा रही है। मैंने सेट पर बहुत अच्छा समय बिताया। सेट पर लोगों का एक बहुत ही मजेदार, बुद्धिमान ग्रुप था, जो कलाकारों के साथ सहयोग भी कर रहा था।'
बता दें कि करण बुलानी द्वारा निर्देशित, थैंक यू फॉर कमिंग 30 साल की एक महिला की कहानी बताती है, जिसने कभी भी ऑर्गेज्म का अनुभव नहीं किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी भी अहम रोल में हैं।
पहली बार निकलीं इलियाना डिक्रूज बेटे के साथ आउटिंग पर
14 Oct, 2023 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज कुछ महीने पहले मां बनी हैं। उनकी जिंदगी में खुशी का ये पल 1 अगस्त को आया, जब उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन है। इलियाना ने अपने बेटे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है। इसके साथ ही वह अपने बेटे से जुड़ी छोटी बड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इलियाना पहली बार अपने बेटे के साथ लंच पर बाहर गईं। उन्होंने इसकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
कोआ के जन्म के बाद इलियाना ने पिछले कुछ महीनों में उनकी ही तस्वीरें इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की हैं। कभी कोआ को खिलाते हुए, तो कभी उसे प्यार से देखते हुए इलियाना की खुशी बेटे के जन्म के बाद सातवें आसमान पर है। हाल ही में एक्ट्रेस ने कोआ के साथ लंच आउटिंग पर जाने की तस्वीर शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बेबी और मम्मा का पहला डे आउट लंच।'
इस खूबसूरत तस्वीर में इलियाना व्हाइट कलर की ड्रेस और डेनिम जैकेट्स में नजर आईं। वहीं, कोआ को उन्होंने ब्लैक बेबी स्ट्रॉलर में रखा था। इलियाना प्यार से अपने बेटे को निहारती देखी जा सकती हैं।
इसके पहले इलियाना ने अपने बेटे के साथ खेलते हुए कुछ प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। बेटे के साथ इलियाना की फोटोज पर फैंस और कई सेलिब्रिटीज ने प्यार जताया था।
इलियाना डिक्रूज ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की, तब से फैंस में इस बात को जानने की उत्सुकता बरकरार है कि उनके बच्चे का पिता कौन है। एक्ट्रेस ने कभी इस पर बात नहीं की। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े धुंधली फोटो जरूर शेयर की, लेकिन उसमें भी उनका नाम नहीं था। इलियाना को लेकर ऐसी चर्चा है कि उन्होंने माइकल डोलन से शादी की है। इस साल मई में उनकी शादी हुई थी।
'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' का रिलीज हुआ ट्रेलर
14 Oct, 2023 02:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इससे पहले इस सीरीज की रिलीज डेट बताई गई थी। 'परमानेंट रूममेट्स' के इस नए सीजन में सुमित व्यास और निधि सिंह के साथ-साथ सचिन पिलगांवकर, शीबा चड्ढा और शिशिर शर्मा सहित कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
इस सीरीज का ट्रेलर काफी ज्यादा दिलचस्प और धमाकेदार है। इसने फैंस को भी काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। चलिए देखते हैं क्या दिखाया गया है 'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' के ट्रेलर में।
'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' के ट्रेलर में सुमित व्यास और निधि सिंह के किरदार में मिकेश और तान्या की जोड़ी देखने को मिलने वाली है। इन दोनों की लाइफ की नई झलक दिखाते हुए सीरीज का ट्रेलर शुरू होता है। दोनों खट्टी-मीठी नोकझोंक के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते है। इसके बाद यह कपल अपने फ्यूचर को लेकर बात करता है, जिसमें दोनों के अलग-अलग प्लान्स सामने आते हैं।
एक विदेश में जाकर सेटल होना चाहता है, तो दूसरा सोच विदेश न जाकर यहीं रहना चाहता है। इसी प्यारी सी नोकझोंक के साथ फैंस को यह ट्रेलर देखने को मिलने वाला है।
कब और कहां रिलीज होगी सीरीज
'परमानेंट रूममेट्स सीजन 3' टीवीएफ द्वारा निर्मित और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 18 अक्टूबर, 2023 को आने वाली है।
'परमानेंट रूममेट्स' को लेकर श्रेयांश पांडे ने कहा कि वह तीसरे सीजन की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। इस सीरीज की हमारे दिलों में खास जगह रही है। मिकेश और तान्या के लिए हमें प्यार और सहयोग मिला, उसके बाद हम इसके अगले चैप्टर को आप तक पहुंचाने में काफी खुश हैं। इसके साथ ही सुमित व्यास ने यह भी कहा कि 'ये सीरीज उनके बहुत करीब है और वह मिकेश के रूप में वापसी करके बहुत खुश हैं।
हेजल कीच ने डोनेट किए अपने बाल
14 Oct, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की फ्रेंड का रोल करने वालीं हेजल कीच एक बड़ी और नेक फैसले की वजह से सुर्खियों में हैं। हेजल क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हैं। इस साल अगस्त में वह दूसरी बार मां बनीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया , जिसका नाम ऑरा रखा। दो बच्चों की मां हेजल ने हाल ही में एक ऐसा काम किया, जिससे वह फैंस का दिल जीत रही हैं।
हेजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल की फोटो शेयर की। उन्होंने कुछ पिक्चर्स शेयर करते हुए खुलासा किया कि ज्यादा बाल झड़ने की वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा दिए। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक नोट में बताया, 'मैंने हमेशा देखा है कि नई मांएं अपने बाल कटवा लेती है। मुझे डिलीवरी के बाद बालों के झड़ने के बारे में पता चला, जब आप नन्हें मेहमान के साथ ए़डजस्ट कर रहे होते हैं, तो चीजें ऐसी होती हैं।'
उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए, तो मैंने फैसला किया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग ,बनाने के लिए, अपने बालों को डोनेट करूंगी। मेरे पति ने बताया था कि इस बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था।'
हेजल ने सैलून से अपना वीडियो शेयर किया, जब वह बाल कटवा रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने उस संस्था का भी नाम बताया, जिसे उन्होंने बाल डोनेट किए हैं। उन्होंने बताया, 'मैं इस समय यूके में हूं और अपने बाल द लिटिल प्रिंसेस ट्रस्ट को डोनेट किया है। वह कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ने की समयस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए उन डोनेटेड हेयर्स को विग में बदल देता है। मैं इस चैरिटी को आपको शेयर करना चाहती थी क्योंकि जब मैंने पहली बार अपने बाल छोटे कराए तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था। कल्पना कीजिए कि हम सैलून में जो लंबे, सुंदर बाल दिखते हैं, उनका उपयोग वास्तव में किसी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।'
कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
13 Oct, 2023 03:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रणौत की फिल्म तेजस की चर्चा इस समय हर ओर हो रही है। हाल ही में इसके एक्शन से भरपूर ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस समेत तमाम फिल्मी सितारे उत्साहित हो गए थे। फिल्म में अभिनेत्री वायु सेना अधिकारी तेजस गिल को रोल में हैं। टीजर और ट्रेलर जारी होने के बाद से ही फैंस इसकी तुलना विक्की कौशल की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक से कर रहे हैं।
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में कई प्रशंसकों ने तेजस के ट्रेलर की झलकियों को उरी के दृश्यों के साथ मिलाते हुए और इसे साझा किया था। यह वीडियो ने कंगना रणौत को भी काफी अच्छा लगा है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन्होंने इस वीडियो को साझा भी किया है। अभिनेत्री ने लिखा, "प्रशंसकों का जोश पसंद आया।"
कई सेलेब्स कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि इससे पहले तेजस के ट्रेलर को अनुपम खेर और आनंद एल राय ने भी खूब सराहा था। फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अभिनेत्री की जमकर तारीफ की थी। वहीं, अनुपम खेर ने कंगना को जादुई बताया था। आरएसवीपी द्वारा निर्मित इस फिल्म में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
इन दिन रिलीज होगी फिल्म
तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि यह फिल्म पिछले तीन साल से पाइपलाइन में थी। फिल्म पहले दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली थी। कंगना ने अगस्त 2020 में फिल्म की मूल रिलीज की तारीख की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इसकी तारीख टलती चली गई।
अभिनेता विजय वर्मा को मिला 'दहाड़' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
13 Oct, 2023 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विजय वर्मा डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'जाने जां' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में, अभिनेता ने दहाड़ में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एशियन अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है। इस अवॉर्ड को जीतकर अभिनेता ने एक प्यारा सा नोट भी साझा किया है।
पिछले कुछ वर्षों में अपने दमदार प्रदर्शनों से विजय वर्मा ने खुद को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है। अभिनेता की इन फिल्मों में 'डार्लिंग्स' और 'दहाड़' भी शामिल है। इन फिल्मों में विजय के नेगेटिव रोल ने दर्शकों की खूब तारीफें बटोरी थी। अब हाल ही में, विजय ने दहाड़ में एक सीरियल किलर के रूप में अपने रोल के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है।
इस अवॉर्ड को पाकर विजय सातवें आसमान पर हैं। अभिनेता ने अपनी खुशी को अपने फैंस के साथ भी साझा की है। विजय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 'दहाड़' से अपनी एक तस्वीर साझा की है और उसके कैप्शन में लिखा है, "इतना बड़ा सम्मान! एशियन एकेडमी को धन्यवाद।"
अभिनेता के फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विजय आफ यह डिजर्व करते हैं, वाकई में आपका कोई मुकाबला नहीं है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'विजय आपको बहुत-बहुत बधाई। आप इसी तरह आगे बढ़ते रहे।' एक और यूजर ने लिखा, 'विजय ऐसे की आगे बढ़ते जाइए। यह तो बस शुरुआत है।'
विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' और 'अफगानी' शो प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। वहीं, करीना कपूर निर्देशक हंसल मेहता की 'द बकिंघम मर्ड्स' में नजर आएंगी, जो उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर है।
अभिनेत्री भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन
13 Oct, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री भैरवी वैद्य का निधन हो गया। 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले 45 वर्षों से एक्टिंग की दुनिया में काम कर रही थीं। भैरवी वैद्य कई फिल्मों और टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं। भैरवी वैद्य का निधन गंभीर बीमारी के चलते हुआ। भैरवी वैद्य के निधन की खबर की जानकारी उनकी बेटी जानकी वैद्य ने दी है। भैरवी का निधन 8 अक्टूबर को हुआ था। उन्होंने सलमान खान और ऐश्वर्या राय समेत कई बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था।
सुत्रों के अनुसार भैरवी पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं। 'नीमा डेन्जोंगपा' शो से भैरवी की सह-कलाकार सुरभि दास ने उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। भैरवी वैद्य की बेटी जानकी वैद्य ने भी मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मेरे प्यारी मां,मम्मी, एक खुशमिजाज, निडर, टैलेंटेड, साफ दिल की इंसान और व्यक्ति जिम्मेदार! पत्नी और माता-पिता से पहले एक शानदार एक्ट्रेस! एक महिला जिसने अपने बच्चों का अच्छे से पालन-पोषण किया।
भैरवी वैद्य ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म 'ताल' से जानकी के शानदार किरदार से की थीं। अभिनेत्री भैरवी वैद्य ने गुजराती, हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं, उन्हें हाल ही में टीवी शो 'नीमा डेन्जोंगपा' में देखा गया था। लोग उन्हें इस टीवी शो के अलावा 'हसरतें' और 'महीसागर' जैसे शो में पसंद किया है। अभिनेत्री विभिन्न गुजराती और हिंदी फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा रही हैं।
भैरवी ने अपने किरदारों में ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी वो याद की जाती हैं। लेजेंडरी एक्ट्रे्स ने ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'ताल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस एक फेमस थियेटर आर्टिस्ट भी रह चुकी हैं। भैरवी को हमेशा उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाएंगा। एक्ट्रेस ने ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में मां का रोल निभाया था। सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स भैरवी वैद्य को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिलीज हुआ विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर
13 Oct, 2023 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सेना की फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए हर कोई बेताब है। विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है,
जिसके देखने के बाद इस मूवी के लिए फैंस के एक्साइटमेंड काफी हाई हो गई। 'सैम बहादुर' का टीजर सामने आने के बाद अब हर तरफ इसकी चर्चा जोरों-शोरों की जा रही है। आइए एक नजर 'सैम बहादुर' के इस शानदार टीजर पर डालते हैं।
सामने आया 'सैम बहादुर' का लेटेस्ट टीजर
बीते दिन पहले 'सैम बहादुर' के मेकर्स की ओर से ये एलान किया गया था कि 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को 'सैम बहादुर' का टीजर का रिलीज किया जाएगा। उसके आधार पर आज मेकर्स ने विक्की कौशल की इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। 'सैम बहादुर' के इस लेटेस्ट टीजर में आप देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की कौशल काफी जच रहे हैं।
'उरी' फिल्म के बाद आर्मी यूनीफॉर्म में विक्की का लुक काफी शानदार दिख रहा है। विक्की के अलावा इस टीजर में 'दंगल' मूवी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सेन शेख भी दिखाई दे रही हैं। जहां एक तरफ सान्या सैम मानेकशॉ की पत्नी की का किरदार अदा कर रही हैं, तो दूसरी ओर फातिमा देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आ रही हैं।
'सैम बहादुर' के टीजर की खास बात ये है कि इसमें देशभक्ति से भरपूर एक से एक डायलॉग मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर 'सैम बहादुर' के इस टीजर का काफी पसंद किया जा रहा है।
कब रिलीज होगी 'सैम बहादुर'
टीजर सामने आने के बाद अब हर कोई विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ को 1 दिसंबर 2023 को डायरेक्टर मेघना गुलजार की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि विक्की कौशल की सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस क्लैश रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' से होगा।
16 अक्टूबर को इतने बजे आएगा फिल्म 'टाइगर-3' का ट्रेलर
13 Oct, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी Tiger 3 के साथ सिनेमाघरों में सालों बाद लौट रही है। दोनों ने अब तक साथ में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के साथ दो बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब उनकी 'टाइगर-3' के परदे पर आने का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
दिवाली रिलीज यश राज की स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म से टीजर और कई पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं। हालांकि, इससे पहले सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए फैंस बेताब हैं, जो 16 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है।
अब हाल ही में फैंस की उत्सुकता को दोगुना बढ़ाते हुए मेकर्स ने बता दिया है कि ट्रेलर कितने बजे रिलीज किया जाएगा। अगर आप 'टाइगर-3' के ट्रेलर को मिस नहीं करना चाहते, तो फटाफट से डेट नोट कर लीजिये।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को बड़े पर्दे पर फुल ऑन एक्शन अवतार में देखने के लिए उनके फैंस बेसब्र हो चुके हैं। अब हाल ही में सलमान खान ने 'टाइगर-3' के ट्रेलर से जुड़ा एक और पोस्ट डालते हुए सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल X अकाउंट (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया कि कितने बजे सलमान-कटरीना की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"टाइगर-3 ट्रेलर, 16 अक्टूबर को 12 बजे रिलीज होगा। आप सब ही अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिये। टाइगर-3 का ट्रेलर रिलीज होने में महज तीन दिन बचे हैं।
किसी का भाई किसी की जान के बाद अब सलमान खान की एक्शन से भरपूर ये फिल्म पैन इंडिया दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
टाइगर-3 में 'पठान' बनकर एक बार फिर से शाह रुख खान भी यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में अपना दम दिखाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आ सकते हैं, जो वॉर से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं।