मनोरंजन (ऑर्काइव)
फिल्म 'आंख मिचौली' की रिलीज डेट बदली
19 Oct, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'ओएमजी' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमेश शुक्ला अपनी आगामी फिल्म 'आंख मिचौली' को लेकर सुर्खियों में हैं। उमेश की इस बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजन फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म की कहानी एक भारतीय शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो बेमेल परिवारों की पागल चाल दर्शकों को कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी। फिल्म, दर्शकों को हंसी, नाटक और भावनाओं की एक आनंदमय यात्रा पर ले जाने का वादा करती है।
'आंख मिचौली' के निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म की कहानी फैंस को इस त्योहारी सीजन में हंसी का फुल डोज देने के लिए तैयार है। 'आंख मिचौली', 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें परेश रावल, मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं।
'आंख मिचौली' का संगीत भी बेहद प्रभावशाली होने वाला है, क्योंकि इसे बेहद प्रतिभाशाली जोड़ी सचिन-जिगर ने बनाया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित, जीतेंद्र परमार द्वारा लिखित और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मैरी गो राउंड स्टूडियो द्वारा निर्मित, 'आंख मिचोली 3' नवंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
'आंख मिचौली' की टीम कुछ दिनों पहले जुहू के सन एन सैंड होटल में इसका प्रमोशन करती नजर आई थी। इसका रिलीज हुआ गाना ‘कलेजा कड के’ भी फैंस की जुबां पर छाया हुआ है। गाने में अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं, जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। ‘कलेजा कड के’ गाने को असीस कौर और दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म पहले 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब यह 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान और कटरीना की फिल्म 'टाइगर 3' के पहले गाने का पोस्टर हुआ रिलीज
19 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3'को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसके दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं अब गुरुवार को अपनी सलमान खान ने टाइगर 3 के पहले गाने का पोस्टर रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है।
टाइगर 3 के ट्रेलर के बाद अब सलमान खान ने पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' की एक झलक शेयर की है। पोस्टर में देख सकते हैं सलमान और कटरीना स्वैग वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। भाईजान जहां ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं तो वहीं कटरीना व्हाइट एंड रेड ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं।
इसी के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, पहले गाने की पहली झलक, लेके प्रभु का नाम! ओह हां, ये है अरिजीत सिंह का पहला गाना मेरे लिए। गाना 23 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। टाइगर 3 इस दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।
पूरे 9 साल बाद अरिजीत सिंह, सलमान खान की फिल्म में गाना गा रहे हैं। साल 2014 में भाईजान ने अरिजीत को अपनी फिल्मों से पूरी तरह ब्लैकलिस्ट कर दिया था। हुआ यूं था कि, एक अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे और अरिजीत सिंह ने उसमें एक अवॉर्ड जीता था।
सेरेमनी के दौरान स्टेज पर दोनों सितारों के बीच हुआ मजाक ईगो में बदला और पूरे 9 साल तक बात नहीं की। एक्टर ने अपनी फिल्म 'सुल्तान' से 'जग घूमया' गाना जिसे पहले अरिजीत ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था उसे डिलिट करवाया बाद में उसी गाने को राहत फतेह अली खान को दिया था।
अरिजीत ने लिखा था सलमान के लिए पोस्ट
फिल्म से गाने से हटाने के बाद साल 2016 में सिंगर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि उनका यह गाना फिल्म से न हटाए जाए। साथ ही माफी भी मांगी थी।
अरिजीत ने लिखा, 'मैं आपको कॉल और मैसेज सब ट्राई कर चुका हूं और हर मुमकिन चीज बताने की कोशिश कर चुका हूं कि आपने गलत ले लिया है कि मैंने आपकी बेइजती की है। मैंने ऐसा कभी नहीं किया।
सनी को छोटे बेटे राजवीर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश
19 Oct, 2023 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल अपने फिल्मी करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और लोगों के दिलों की धड़कन हैं. वो अपनी हर फिल्म से फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनका ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग हर किसी को याद है. अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले सनी देओल आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं. सनी का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को हुआ था. सनी देओल का बर्थडे उनके फैंस सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर सनी के छोटे बेटे राजवीर देओल ने उन्हें बर्थडे विश किया है.
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी फिल्म 'दोनों' कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. इस फिल्म से राजवीर के साथ पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा है. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. राजवीर की डेब्यू फिल्म का उनके पापा सनी ने भी खूब प्रमोशन किया था.
राजवीर ने शेयर किया पोस्ट
राजवीर ने सोशल मीडिया पर पापा को पोस्ट शेयर करके बर्थडे की बधाई दी है. राजवीर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं. राजवीर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे डैड. आपका जन्मदिन आपकी तरह अद्भुत और अविश्वसनीय हो. लव यू.
फैंस ने किया विश
राजवीर के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और सनी देओल को बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे सनी सर. वहीं दूसरे ने लिखा- हैप्पी बर्थडे डियर लेजेंड सर. कई फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
सनी देओल की बात करें तो उनकी फिल्म गदर 2 हाल ही में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. गदर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. सनी देओल के साथ फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'फुकरे 3' ने पूरा किया 3 हफ्ते का सफर
19 Oct, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तीन हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है। रिलीज के साथ ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और कुछ दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, अब 100 करोड़ के नजदीक खड़ी है।
फुकरे 3 एक सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। कॉमेडी और ह्यूमर से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, अब फिल्म का कलेक्शन गिरने लगा है। आइए जानते हैं तीन हफ्ते में फुकरे ने कितने नोट छापे और कितना उतार-चढ़ाव देखें....
कैसा रहा ओपनिंग कलेक्शन ?
फुकरे 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 8.82 करोड़ की ओपनिंग ली। इसके बाद महज चार दिनों में फिल्म ने 43 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया, जो फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है। फुकरे 3 के वीकली बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.02 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 81.29 करोड़ रही। अब फिल्म के तीसरे हफ्ते का कलेक्शन भी आ गया है।
तीन हफ्ते में किया कितना बिजनेस ?
फुकरे 3 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म पिछले कुछ दिनों से करोड़ से गिरकर लाख में बिजनेस कर रही है। सोमवार को फिल्म ने 70 लाख और मंगलवार 60 लाख का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को भी कलेक्शन ऐसा ही रहा। फुकरे 3 ने 18 अक्टूबर को लगभग 60 लाख रुपये कमाए। इसके साथ ही तीन हफ्ते में फुकरे 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 92.73 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
बर्ट यंग का 83 साल की उम्र में हुआ निधन
19 Oct, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। अमेरिका में मशहूर एक्टर और ऑथर बर्ट यंग का 83 साल की उम्र में निधन हो गया। बर्ट यंग को सिल्वेस्टर स्टेलोन की फिल्म के छह पार्ट्स में 'पॉली' की भूमिका अदा करने के लिए जाना जाता है।
30 अप्रैल 1940 में न्यूयॉर्क में जन्में बर्ट यंग ने अपने करियर में फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी खूब काम किया है। उन्होंने लॉस एंजेलिस में आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी उनकी बेटी ने उनके फैन्स के साथ शेयर की। एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
उनकी बेटी के साथ बातचीत में अपने पिता के निधन की डेथ की खबर को कन्फर्म किया। हॉलीवुड एक्टर के निधन की वजह सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूयॉर्क क्वीन्स में जन्में बर्ट यंग फिल्मों में आने से पहले 1957 से लेकर 1959 तक USA के 'मरीना कॉर्प्स' में सर्विस कर चुके हैं।
इसके बाद उन्होंने बॉक्सिंग में भी अपना हाथ आजमाया, जिसमें उन्होंने टोटल 34 मैच खेले, जिसमें से 32 मैच में उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने अधिकतर इटालियन-अमेरिकन कैरेक्टर निभाए, जिसमें मॉब बॉस, अ स्ट्रीट स्मार्ट डिटेक्टिव और अ वर्किंग क्लास मैन शामिल है।
हालांकि, उन्हें जिस किरदार ने सबसे ज्यादा पहचान दिलाई थी, वह था 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी' में रॉकी बाल्बोआ के दोस्त और उनके बहनोई पॉली का, जो उनके सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक है।
फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी किया खूब काम
बर्ट यंग ने अपने करियर की शुरुआत साल 1969 में टेलीविजन सीरीज 'द डॉक्टर्स' से की थी, जिसमें उन्होंने एक बारटेंडर का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने साल 1970 में फिल्मों में हाथ आजमाया। उनकी डेब्यू फिल्म 'कार्निवल ऑफ ब्लड' थी, जिसमें उन्होंने 'गिम्पी' का किरदार अदा किया था।
इसके बाद उन्होंने बॉर्न टू विन, अक्रॉस 110th स्ट्रीट, चाइना टाउन, सिंड्रेला लिबर्टी जैसी फिल्मों में काम किया। साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी में हॉलीवुड एक्टर को उनके किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए Oscar Awards में नॉमिनेशन भी मिला था।
फिल्म 'लियो' ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड
19 Oct, 2023 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो आज यानि 19 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच जबर्दस्त क्रेज है. यही वजह है कि इसके रिलीज से पहले ही रिकॉर्डतोड़ टिकट बिके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियो के रिलीज से पहले ओपनिंग डे के लिए 16 लाख टिकट बिक गए थे और ये आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच सकता है.
लियो ने तोड़ा जवान का रिकॉर्ड
टिकट बुकिंग की मामले में विजय की लियो ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है. जवान के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख टिकट बिके थे. वहीं लियो की बात करें तो इसके तमिल वर्जन के 13. 75 लाख टिकट बिके हैं जबकि तेलुगु और हिंदी वर्जन के क्रमशः 2.10 लाख और 20,000 टिकट बिक चुके हैं.
लियो ने भले ही टिकट बुकिंग में जवान से बाजी मार ली है लेकिन कमाई के मामले में वो जवान को पीछे नहीं छोड़ पाएगी. एडवांस बुकिंग के दमपर लियो ने 31 करोड़ रुपए कमाए हैं जबकि जवान ने एडवांस बुकिंग में 41 करोड़ कमाए थे. कमाई में अंतर दरअसल इसलिए है क्योंकि दोनों ही फिल्मों के टिकट प्राइस में अंतर है. जवान की ओपनिंग एवरेज टिकट प्राइस जहां 251 रु. थी वहीं, लियो का एक टिकट 202 रु. का है.
लियो के लिए आई कई मुश्किलें
मेकर्स तमिलनाडु में फिल्म के शोज सुबह 4 बजे से करना चाहते थे लेकिन मद्रास हाई कोर्ट ने सुबह 7 बजे से पहले शोज की इजाजत नहीं दी. इसके अलावा एक दिन में पांच शोज 9 बजे से लेकर 1.30 बजे के बीच दिखाए जाने की ही अनुमति दी गई है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 43 मिनट का है.इसके अलावा 20 मिनट इंटरवल और 40 मिनट सिनेमा हॉल की क्लीनिंग के लिए हर शो के बाद देना अनिवार्य है.
अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद इमोशनल हुईं पत्नी स्नेहा
18 Oct, 2023 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने के बाद से अल्लू अर्जुन चर्चाओं में हैं. तेलुगु सुपरस्टार को 17 अक्टूबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन, जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है, इस पुरस्कार को पाने वाले पहले तेलुगु एक्टर हैं. इस खास मौके पर अल्लु अर्जुन की वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी ने पति के नाम एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी है.
स्नेहा ने अल्लु अर्जुन के लिए लिखा एक खास नोट
स्नेहा रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के लिए जाने से पहले क्लिक की गई थीं. पहली तस्वीर में स्नेहा रेड्डी, अल्लू अर्जुन को कार्यक्रम के लिए तैयार होने में मदद करती नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में यह दोनों हाथ में हाथ डाले नजर आ रहा हैं. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में स्नेहा ने लिखा- 'एक स्पेशल दिन, एक यादगार मेमोरी! अपने काम के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को देखना हमेशा सुखद रहा है…’. आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के मौके पर सफ़ेद एथनिक सूट पहना था वहीं, स्नेहा रेड्डी आइवरी सिल्क सूट में बहुत सुंदर लग रही थीं.
2024 के आखिर तक पूरी होगी पुष्पा 2 की शूटिंग
बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो अल्लु अर्जुन पुष्पा फ्रेंचाइजी की सीक्वल 'पुष्पा 2 : द राइज' में नजर आएंगे. सुकुमार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पुष्पा 2 अगस्त 2024 में रिलीज होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन और सुकुमार इस साल के अंत तक 'पुष्पा 2 : द राइज' की शूटिंग पूरी कर लेंगे. वहीं, अल्लु अर्जुन 2024 के आखिर में एक्शन थ्रिलर फिल्म अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक एक्शन फिल्म में काम करने की भी योजना बना रहे हैं.
फिल्म 'टाइगर 3' का नया पोस्टर आया सामने
18 Oct, 2023 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' का एक नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म को नए पोस्टर में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी तीनों स्टार नजर आ रहे हैं। फिल्म का नया पोस्टर बेहद ही शानदार है। फिल्म के इस नए पोस्ट को सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।
एक्शन लुक में दिखे टाइगर-जोया
सलमान खान ने फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इतना सारा प्यार दिया आपने, तो नया पोस्टर रिलीज करना बनता है। 'टाइगर 3' इस दिवाली, 12 नवंबर, रविवार को सिनेमाघरों में आ रही है - उलटी गिनती शुरू कर दो।' फिल्म के नए पोस्टर में टाइगर औ जोया एक्शन लुक में दिखाई दे रहे हैं। फैंस को इनका यह लुक बेहद पसंद आ रहा है। वहीं फिल्म से इमरान हाशमी का विलेन लुक भी लोगों का काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर और आज जारी हुआ नया पोस्टर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए 'टाइगर 3'
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की एक और धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का शानदार ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। किसर बॉय के तौर पर नजर आने वाले अभिनेता इमरान हाशमी इस फिल्म में जबर्दस्त विलेन के किरदार में हैं। सलमान खान स्टारर एक्शन-पैक्ड फिल्म 'टाइगर 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका इंतजार पूरे देश में फैले सिनेमा प्रेमी कर रहे हैं।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में टाइगर उर्फ सलमान खान अपने देश और परिवार को बचाने की जंग लड़ते नजर आ रहे हैं। 'टाइगर 3' में इस बार सलमान खान का सामना विलेन बने इमरान हाशमी से होगा, जो अपने परिवार की मौत का बदला लेने के लिए टाइगर को खत्म करने की साजिश रच रहा है। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के शानदार ट्रेलर प्रशंसकों के बीच फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का उत्साह बढ़ा दिया है। 'टाइगर 3' अगले महीने 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
संजना सांघी ने बताया 'रॉकस्टार' को जिंदगी बदल देने वाली फिल्म
18 Oct, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजना सांघी ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया है। इन दिनों वह फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें संजना ने दीया मिर्जा , फातिमा सना शेख और रत्ना पाठक शाह के साथ स्क्रीन शेयर की है। संजना को पहला ब्रेक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मिला था। दिलचस्प बात यह है कि उस वक्त तक संजना को खुद नहीं पता था कि वह एक्टिंग करना भी चाहती हैं या नहीं। संजना हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' को लेकर बात करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी थी।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान संजना से उनके उस रोल के बारे में पूछा गया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। इस पर संजना ने कहा, इसका जवाब देना मेरे लिए असंभव है। भारत में एक स्टार होना और एक एक्टर होना एक-दूसरे से जुड़े हैं। 'रॉकस्टार' ने मुझे यह अहसास दिलाया कि मैं अभिनय कर सकती हूं। वहीं, 'दिल बेचारा' ने मुझे रातोंरात घर-घर में मशहूर कर दिया। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं दर्शकों के साथ यात्रा पर हूं'।
संजना से जब 'रॉकस्टार' और 'दिल बेचारा' में से किसी एक का चुनाव करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'रॉकस्टार' का नाम लिया। संजना मानती हैं कि 'रॉकस्टार' में उनकी भूमिका के बाद वह अन्य फिल्मों का हिस्सा बन पाईं। बता दें कि इम्तियाज अली की 2011 में आई फिल्म 'रॉकस्टार' में संजना ने हीर (नरगिस फाखरी) की बहन मैंडी का रोल अदा किया था। तब उनकी उम्र 13 वर्ष थी।
अपना अनुभव साझा करते हुए संजना ने कहा, 'जब आप 13 वर्ष के होते हैं, तो किसी चीज के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते हैं। मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिली, क्योंकि फिल्म के सेट पर मैंने कभी नहीं सोचा कि यह इम्तियाज अली हैं और ये रणबीर कपूर हैं। मैं ऐसा ही महसूस करती कि जैसे घर पर हूं। कैमरे से मुझे डर नहीं लगा। अक्सर लोग कैमरे के सामने आकर झिझकते हैं, लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ'।
संजना ने 'रॉकस्टार' के बाद कुछ ही फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम किया है। करियर बनाने से पहले पढ़ाई पूरी करने के लिए संजना ने ऐसा फैसला लिया। संजना ने बताया कि 'रॉकस्टार' के दौरान इम्तियाज अली ने उनकी मां से कहा था कि ये अपनी पढ़ाई के लिए एक्टिंग को छोड़ेगी, लेकिन ऐसा न होने दें। संजना का कहना है, 'पढ़ाई के चलते मेरी मां ने करियर नहीं छोड़ने दिया। स्कूल और कॉलेज के टाइम जब भी कोई ऑडिशन देना होता तो उन्होंने कभी नहीं रोका।'
करण के शो पर धमाल मचाएंगे दो सगे भाई
18 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीबुड के मशहूर निर्माता करण जौहर अपने चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। करण के शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शक इसे 26 अक्तूबर से देख सकते हैं। 'कॉफी विद करण सीज 8' का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा। वहीं, अब हाल ही में करण ने वीडियो शेयर कर सेट की एक झलक दिखाई है। इस शो के होस्ट करण अतिथि की सूची को निजी रखने में कामयाब रहे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल और बॉबी देओल की जोड़ी भी करण के शो में नजर आएगी।
सनी-बॉबी भी बढाएंगे इस शो की शोभा
बताया गया कि सनी देओल और बॉबी देओल पहले ही एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं। इस शो में दोनों भाई रिश्ते से लेकर बॉक्स ऑफिस तक पर चर्चा करते नजर आएंगे। करण के शो में सनी और बॉबी ने खुद ही साथ आने का फैसला किया है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
पारिवारिक थीम पर आधारित है कॉफी विद करण- 8
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान पहले ही अपने एपिसोड की शूटिंग कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में सनी देओल और बॉबी देओल का नाम भी शामिल हो गया है, जो कॉफी विद करण में सोफे की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे। यह भी बताया जा रहा है कि 'कॉफी विद करण-8' की थीम पारिवारिक है और इसलिए जोड़ियां उसी हिसाब से बनाई जाएंगी।
'एनिमल' में नजर आएंगे बॉबी
सनी और बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' में नजर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। वहीं, बॉबी देओल आगामी फिल्म 'एनिमल' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह खलनायक के रूप में घातक लग रहे हैं। अभिनेता की यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पर आलिया भट्ट ने पहनी शादी वाली साड़ी
17 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज यानी 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हो चुका है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान कर रही हैं।
24 अगस्त को इस अवॉर्ड की घोषणा हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए सम्मानित किया गया था। ऐसे में आलिया भट्ट नेशनल अवॉर्ड लेने पति रणबीर कपूर के साथ विज्ञान भवन पहुंची। एक्ट्रेस के लिए ये दिन बेहद खास है, जिसके चलते उन्होंने इस मौके पर अपनी शादी वाली साड़ी पहनी।
आलिया भट्ट ने पहनी शादी वाली साड़ी
हिंदी सिनेमा की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट आज सातवें आसमान पर है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एक्ट्रेस ये अवॉर्ड अपने पति रणबीर कपूर के साथ लेने पहुंची तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक गईं। इस खास दिन पर उन्होंने अपनी शादी वाली साड़ी को चुना।
आलिया ने बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई बेज कलर की साड़ी पहनी। इसके साथ मैचिंग कुंदन ज्वैलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आई। उनके लुक और ड्रेसिंग स्टाइल की हर कोई तारीफ कर रहा है।
गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए मिला अवॉर्ड
आलिया भट्ट ने का ये पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है जो उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए दिया गया है। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मेरे दिल में आभार, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान और संजय लीला भंसाली को विशेष धन्यवाद।"
हेमा मालिनी के बर्डथे पर रेखा ने किया ऐसा जबरदस्त डांस
17 Oct, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने शानदार पार्टी रखी और सिनेमाजगत की तमाम हस्तियों को न्योता दिया. इस बर्थडे पार्टी में वेटरन एक्ट्रेस रेखा भी पहुंचीं. इस पार्टी का अब इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस हेमा मालिनी के सामने स्टेज पर जमकर डांस करती हुई दिखीं. रेखा का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्टेज पर रेखा ने लगाए ठुमके
इस वीडियो में आप देखेंगे कि रेखा और हेमा मालिनी स्टेज पर है. वीडियो में ये दोनों हसीनाएं काफी खूबसूरत लग रही हैं. स्टेज पर एक सिंगर गाना गा रही है और रेखा उसे सुनते ही स्टेज पर थिरकने लगती हैं. रेखा को इस तरह से देख हेमा मालिनी भी डांस करती है.
इस गाने पर किया डांस
वीडियो में रेखा 'क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो' गाने पर डांस करती हुई दिखीं. वीडियो में रेखा की नजाकत वाली अदाएं और किलर डांस मूव्स देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है और बार-बार इस वीडियो को प्ले करके देख रहा है. इसके साथ ही दोनों के लुक्स और फैंशन सेंस की तारीफ कर रहा है.
बेहद खूबसूरत लगीं हसीनाएं
इस वीडियो में हेमा मालिनी लाइट पर्पल कलर की नेट की साड़ी पहने दिखीं तो वहीं रेखा क्रीम कलर की हैवी सीक्वेंस वर्क की साड़ी में नजर आईं. अपने लुक को पूरा करने के लिए रेखा लाउड मेकअप किया हुआ है. वीडियो में रेखा और हेमा मालिनी की बॉन्डिंग जबरदस्त लग रही है.
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी के प्री वेडिंग समारोह की हुई शुरुआत
17 Oct, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी जल्द ही शादी करने वाले हैं। फिल्म स्टार वरुण तेज अदाकारा लावण्या त्रिपाठी के साथ लंबे वक्त से रिश्ते में थे। अब दोनों सितारों ने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में तब्दील करने का फैसला किया है। इसी साल जून महीने में इन दोनों सितारों ने धूमधाम से सगाई भी कर ली थी। अब ये स्टार कपल 1 नवंबर को टस्कनी में शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं शादी से पहले वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने फैमिली के साथ प्री-वेडिंग पार्टी एन्जॉय की जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
वरुण और लावण्या की प्री-वेडिंग पार्टी अल्लू सिरीश ने अपने घर पर होस्ट की थी, जहां वरुण और लावण्या के फैमिली मेंबर्स से लेकर दोस्त तक शामिल हुए थे और सभी ने जमकर मस्ती की। सामने आई तस्वीरों में मेगास्टार चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, नितिन, स्नेहा रेड्डी, अल्लू सिरीश,नितिन की पत्नी शालिनी, रितु वर्मा, उपासना,पांजा वसिहनव तेज, साई धर्म तेज, और निहारिका कोनिडेला दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस पार्टी से राम चरण गायब दिखे।
इस खास मौके पर होने वाले दूल्हे राजा वरुण ने प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और शूज से लुक को पूरा किया था। लावण्या गोल्डन गाउन और मैचिंग ईयररिंग्स में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन बहुत हैंडसम लग रहे थे। उनकी पत्नी और राम चरण की बीवी भी गजब ढा रही थीं।
बता दें कि, वरुण तेज और लावण्या 1 नवंबर 2023 को इटली के टस्कनी में सात फेरे लेने जा रहे हैं। उनकी ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग में साउथ के कई बड़े सितारे शामिल होंगे। शादी तेलुगु रीति-रिवाज से होगी। बता दें कि इसी साल जून में दोनों ने सगाई की थी।
शिल्पा प्रिंटेड टॉप के साथ ऑफ व्हाइट पैंट में लग रही स्टाइलिश
16 Oct, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया, जहां वो अपने लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी प्रिंटेड टॉप के साथ ऑफ व्हाइट पैंट में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। न्यूड मेकअप और खुले बालों से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए वह कैमरे के सामने स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस को शिल्पा का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। काम की बात करें को शिल्पा शेट्टी को हालिया रिलीज हुई फिल्म सुखी में देखा गया था। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया। बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कभी अपनी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर फैमिली के साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है।
फिर दमदार लुक में दिखे सलमान
16 Oct, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म टाइगर 3 से सलमान खान का सोलो पोस्टर लॉन्च किया गया, और उस पर स्वैग लिखा हुआ है। पोस्टर में सलमान के हाथ में बंदूक नजर आ रही है और उन्होंने लेदर जैकेट और कार्गो पैंट पहनी हुई है, साथ ही गले में स्कार्फ भी डाला हुआ है। उनका यह लुक दमदार दिख रहा है। वहीं उनके पीछे पुलिस की गाड़ियां भी दिखाईं दे रही हैं। सुपरस्टार ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, टाइगर आ रहा है। ट्रेलर के लिए तैयार हो जाइए, पांच दिन बाद...16 अक्तूबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में ट्रेलर रिलीज हो रहा है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म से कैटरीना का पोस्टर जारी किया गया था। इसमें एक्ट्रेस को रस्सी से लटकते हुए और लेदर बॉडी-हगिंग सूट पहने हुए असॉल्ट राइफल से फायर करते हुए दिखाया गया है। टाइगर 3 का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।