मनोरंजन (ऑर्काइव)
द नक्सल स्टोरी में अभिनय कर रही अदा शर्मा
23 Oct, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अदा शर्मा निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ अगले प्रोजेक्ट बस्तर: द नक्सल स्टोरी के लिए जुड़़ गई हैं। अदा शर्मा ने बीते दिनों रीलिज हुई फिल्म द केरला स्टोरी में बेहतर अभिनय की छाप छोडी। इस फिल्म की मुहूर्त पूजा के साथ शूटिंग शुरू की, उसके बाद स्थान पर पहले दिन की शूटिंग की गई। पूजा में विपुल, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए शाह, सुदीप्तो और अदा शर्मा मौजूद थी। पूजा के ठीक बाद अदा ने लोकेशन पर अपना पहला शॉट दिया। अभिनेत्री ने फिल्म के लिए अपना पहला संवाद बोला और वह मिलिट्री पैंट, एक काली कमांडो टी-शर्ट और कमांडो जैसा बंधना पहने हुए नजर आईं। इससे वाकई फिल्म देखने का उत्साह बढ़ गया है। विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, बस्तर: द नक्सल स्टोरी सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है।
अरिजीत टाइगर 3 में बिखेरेंगे गायकी का जलवा
23 Oct, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर गायक अरिजीत सिंह अब अरिजीत टाइगर 3 में अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। उनके और सलमान खान के बीच विवाद अब खत्मर हो गया है। आदित्य चोपड़ा ने टाइगर 3 के दो गानों के लिए अरिजीत को चुना है। अरिजीत का पहला गाना लेके प्रभु का नाम सोमवार को रिलीज होगा। यह एक डांस नंबर है जिसमें सलमान और कैटरीना कैफ हैं। वहीं दूसरा गाना एक रोमांटिक ट्रैक है जो दर्शकों और प्रशंसकों के दिलों को छू जाएगा। निर्देशक मनीष शर्मा ने कहा, “हम लेके प्रभु का नाम के अगले सप्ताह रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते। यह एक अनोखा पार्टी ट्रैक है और इसमें सलमान के स्वैग के साथ अरिजीत की आवाज का होना खास है। साथ ही कैटरीना की सुंदरता इसे हर किसी को नाचने पर मजबूर करने का परफेक्ट फॉर्मूला बनाती है। संगीत निर्देशक प्रीतम ने कहा, “यह एक ऐसा सहयोग है जो मैं होने की प्रतीक्षा कर रहा था।
करीना की द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर रिलीज
23 Oct, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। करीना की मच अवेटेड फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का पोस्टर रिलीज हो गया। पोस्टर में करीना चीखती चिल्लाती और बेबस दिख रही हैं। उनका इंटेंस लुक है। फैंस को यह बेहद पसंद आ रहा है। करीना अपने करिअर में पहली बार जासूस ‘जस भामरा’ के रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले करीना ने फिल्म के सेट से अपनी कुछ फोटो शेयर की थी और लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी। फिल्म हाल ही में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में प्ले की गई। निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर करीना, एकता कपूर और शोभा कपूर हैं। बता दें कि बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं। करीना हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद से उनका ज्यादातर वक्त फैमिली के साथ ही गुजरता है। उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। इसके बावजूद करीना बीच-बीच में फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं।
कंगना रणौत ने बुआ बनने की खुशी में बांटी मिठाई
22 Oct, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कंगना रणौत बुआ बनी हैं। उनके भाई अक्षत और भाभी रितु ने 20 अक्तूबर को अपनी पहली संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया। कंगना ने नवजात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर खुद यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। मुंबई लौटने के बाद कंगना ने अब मिठाई बांटी है। उन्होंने एयरपोर्ट पर मिठाई बांटी और फोटोग्राफर्स को अपने हाथों से मिठाई खिलाती नजर आईं।
एयरपोर्ट पर बांटी मिठाई
कंगना पहली बार बुआ बनी हैं। शनिवार की रात वह मुंबई लौट आई हैं। इस दौरान पैपराजी ने कंगना को बुआ बनने की बधाई दी। कंगना ने सभी का न सिर्फ शुक्रिया अदा किया, बल्कि पैपराजी को मिठाई के डिब्बे बांटती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक पैपराजी को अपने हाथ से मिठाई खिलाई। अभिनेत्री के चेहरे पर बुआ बनने की खुशी साफ नजर आई।
भाभी रितु के लिए लिखा नोट
कंगना ने अपने भतीजे का नाम अश्वत्थामा रणौत रखा है। कंगना ने अपने भतीजे और भाई-भाभी की फोटो शेयर करते हुए भी एक नोट लिखा। उन्होंने अपनी भाभी के लिए लिखा, 'प्यारी रितु, मैंने तुम्हें एक हंसती-खिलखिलाती लड़की से एक जिम्मेदार महिला और अब एक मां के रूप में बदलते देखा है और यह अहसास बेहद सुखद है। तुम्हारे जीवन की अब एक नई यात्रा शुरू हो रही है। इसके लिए बहुत बधाई'।
'तेजस' में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' को लेकर व्यस्त हैं। शनिवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई भारतीय वायु सेना अधिकारियों के लिए इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। कंगना ने तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी सोशल मीडया पर दी। बता दें कि तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने किया दुर्गा पूजा पंडाल में धुनुची डांस
22 Oct, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दोनों पूरा देश दुर्गा पूजा की भक्ति के माहौल में डूबा है। मां का आशीर्वाद देने दूर-दूर से लोग पंडाल में जा रहे हैं। आम लोगों की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री के सितारों में भी इस त्योहार को मनाने का जज्बा और जुनून देखने को मिल रहा है। जिसे देखो वह माता की भक्ति में लीन है।
सुष्मिता ने किया धुनुची डांस
जहां दुर्गा पूजा के पंडाल में काजोल और रानी मुखर्जी ने देवी की आराधना की। वहीं अब तीसरी बंगाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ पूजा की बल्कि बेटी रेने के साथ धुनुची डांस भी किया। मां बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आर्या 3 एक्ट्रेस के डांस फॉर्म को उनके कई फैंस ने पसंद किया है। सुष्मिता के लुक की बात करें, तो उन्होंने गुलाबी साड़ी, माथे पर बिंदी, हाथों में कंगन और पोनीटेल बनाए नजर आईं। वह इतनी खूबसूरत लग रही थी कि दुर्गा पूजा में हर किसी की नजर उन पर जा टिकी।
क्या होता है धुनुची डांस?
देश के अलग-अलग कोने में बसे देवी भगवती के भक्त नवरात्रि के दिनों में मां को प्रसन्न करने के लिए धुनुची नृत्य करते हैं। ऐसी मान्यता है कि देवी मां इस नृत्य से काफी खुश होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कोलकाता में शुरू हुआ धुनुची नृत्य आज पूरे देश में मशहूर है। बंगाली ट्रेडीशन में यह डांस मां भवानी की ऊर्जा और शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
फैंस ने की तारीफ
फैंस ने एक्ट्रेस के अपनी जड़ों से जुड़े रहने और बेटियों को भी यही सिखाने की तारीफ की है। इसके साथ ही सुष्मिता के साड़ी लुक ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
फिल्म 'फुकरे 3' की कमाई में आया बंपर उछाल
22 Oct, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेमस कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी फुकरे का थर्ड पार्ट फुकरे 3 काफी पसंद किया जा रहा है। स्ट्रांग कंटेंट से लबरेज यह फिल्म 'जवान' की आंधी में भी मजबूती से खड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। शनिवार की कमाई में उछाल भी देखा गया।
शनिवार की कमाई में उछाल
मृगदीप लांबा के डायरेक्शन में बनी फिल्म फुकरे 3 ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, कमाई में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन जिस रफ्तार से फुकरे 3 आगे बढ़ रही है, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ दिनों में फिल्म शतक बना देगी।
पंकज त्रिपाठी और पुलकित सम्राट स्टारर इस फिल्म ने शनिवार को 21 लाख तक की कमाई की। जबकि शुक्रवार को फिल्म ने 13 लाख कमाए थे। इस लिहाज से मूवी का टोटल कलेक्शन 93.66 करोड़ हो गया है।
एक नजर वीकेंड कलेक्शन पर
पहला हफ्ता- 66.02 करोड़
दूसरा हफ्ता- 15.27 करोड़
तीसरा हफ्ता - 12.03 करोड़
'फुकरे 3' की कहानी
फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि चूचा के सपने देखने की पावर का फुकरे गैंग इस्तेमाल करती है और उससे होने वाले कम से छोटे-मोटे पैसे कमाती है। वहीं, भोली पंजाबन पॉलिटिक्स में आ चुकी है। भीड़ इकट्ठा करने के लिए वह फुकरे गैंग की मदद लेती है। बाद में हनी, चूचा को भोली पंजाबन के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कहता है। कहानी में ट्विस्ट भी यहीं से आता है। भोली पंजाबन सबको साउथ अफ्रीका भेज देती है। यहां से शुरू होता है इनके बीच कंपटीशन का असली दौर।
'फुकरे 3' में वरुण शर्मा और पंकज त्रिपाठी की कॉमेडी सबसे ज्यादा पसंद की गई है। इसके अलावा दिमाग लगाकर भोली पंजाबन के खिलाफ अपने कदम बढ़ाने वाले हनी यानी कि पुलकित सम्राट का किरदार भी लोगों को भा गया है।
अजय देवगन अगले डेढ़ साल अपनी बाकी फ्रेंचाइजी फिल्मों की शूटिंग को देंगे
22 Oct, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा में फ्रेंचाइजी फिल्मों के चल रहे इस दौर में फिलहाल अभिनेता अजय देवगन सबसे आगे दिख रहे हैं। वह फिलहाल हैदराबाद में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी चार और फ्रेंचाइजी फिल्में कतार में हैं।
100 दिनों तक सिंघम अगेन की शूटिंग करेंगे
इस क्रम में सबसे पहले नंबर आता है साल 2019 में प्रदर्शित फिल्म दे दे प्यार दे की सीक्वल फिल्म का। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय करीब 100 दिनों तक सिंघम अगेन की शूटिंग करेंगे। उसके बाद अगले डेढ़ साल वह अपनी बाकी फ्रेंचाइजी फिल्मों की शूटिंग को देंगे।
सिंघम अगेन के बाद वह सबसे पहले अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग खत्म करेंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी वही से आगे बढ़ाई जाएगी, जहां पर मूल फिल्म की कहानी खत्म हुई थी। उसके बाद वह राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म रेड 2 पर काम शुरु करेंगे।
यह साल 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है। फिलहाल इस फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। इसी बीच अजय अगले साल ही फिल्म सन आफ सरदार 2 पर भी काम शुरू करेंगे।
इस, फिल्म को अजय स्वयं प्रोड्यूस कर रहे हैं। दे दे प्यार दे 2, रेड 2 और सन आफ सरदार 2 के अलावा अजय धमाल 4, दृश्यम 3 और रोहित शेट्टी की गोलमाल 5 में भी काम कर रहे हैं। वैसे फ्रेंचाइजी फिल्मों के मामले में अजय का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उम्मीद है कि यह कायम रहेगा।
प्रियंका चोपड़ा और भाई शिवांग-सहज ने खास मैसेज लिख परिणीति को किया बर्थडे विश
22 Oct, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। साल 2023 एक्ट्रेस के लिए प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी जबरदस्त रहा है। बीते महीने सितंबर में एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा के साथ शादी की और इस महीने अक्टूबर में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर उन्हें परिवार से लेकर दोस्त और फैंस तक हर कोई विश कर रहा है। अब परिणीति चोपड़ा के दोनों भाई शिवांग चोपड़ा, सहज चोपड़ा और उनकी कजिन सिस्टर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी उन्हें खास अंदाज में बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।
भाई शिवांग और सहज ने ऐसे किया विश
परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनके साथ शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ शिवांग चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा 'उस बच्चे को जो अब इतना छोटा नहीं है, वह बच्चा जिसे मैं पागलपन से परेशान करता हूं, जन्मदिन मुबारक हो दोस्त। मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हें बहुत याद करता हूं।
इसके साथ ही सहज चोपड़ा ने भी अपनी बहन को खास तरीके से बर्थडे विश किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा की सगाई वाली तस्वीरें शेयर की और लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो दीदी, यह देखकर मेरा दिल भर आया कि यह साल आपके लिए क्या लेकर आया, जिस प्यार के आप हकदार थे वह आपको मिल गया'।
इसके आगे सहज ने लिखा 'जिस जिंदगी के आप हकदार थे, वह अब आप जीने के लिए तैयार हैं। आप हमेशा मेरी सबसे अच्छे दोस्त और मेरी खुशी रहेंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं'।
प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे किया विश
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं तिशा। आशा है कि आप आज और हमेशा बहुत प्यार और आनंद से घिरे रहेंगी'।
फिम ‘गणपत’ ने रिलीज के पहले दिन की कितने करोड़ की कमाई
21 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म फाइनली बीते दिन सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी डायस्टोपियन फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी अहम रोल प्ले किया है. गौरतलब है कि फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था हालांकि फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘गणपत’ ने अपने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘गणपत’ पहले दिन की कितने करोड़ की कमाई
एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गणपत’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसका ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कहा जा रहा था कि टाइगर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. हालांकि रिलीज के पहले ही दिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया और इसकी पहले दिन की कमाई काफी निराशाजनक रही है. बता दें कि ‘गणपत’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.‘गणपत’ ने रिलीज के पहले दिन महज 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
‘गणपत’ की पहले दिन की कमाई ने हर किसी को तगड़ा झटका दिया है. ये फिल्म टाइगर के अब तक के करियर की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म है. इससे पहले एक्टर की तमाम फिल्मों का ओपनिंग डे का कलेक्शन अच्छा रहा था. एक्टर की लास्ट रिलीज फिल्म ‘हीरोपंती 2’ की ओपनिंग डे की कमाई 6.50 करोड़ रही थी. वहीं ‘बागी 3’ ने 17 करोड़ से ओपनिंग की थी. जबकि एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ ने 53.35 करोड़ रुपये पहले दिन कमाए थे.यहां तक कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की कमाई भी 12.06 रुपये रही थी. एक्टर की कईं और फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन भी ‘गणपत’ से ज्यादा ही है. ऐसे में अब हर किसी की नजर वीकेंड पर टिकी हैं. देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा रामनवमी और दशहरा की छुट्टी पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.
बता दें कि गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रजेंट, ‘गणपथ: ए हीरो इज़ बॉर्न’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है.
कटरीना कैफ के डांस पर सलमान खान ने कही ये बात
21 Oct, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान का नाम इस समय में उनकी आने वाली स्पाई थ्रिलर मूवी 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में 'टाइगर 3' का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए बढ़ गई है।
एक दिन पहले 'टाइगर 3' के पहले सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' का प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस बीच अब इस गाने में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ डांस करने को लेकर सलमान खान ने बड़ी बात कह दी है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लेकर ये खास पोस्ट शेयर किया है।
कटरीना के डांस पर फिदा हुए सलमान खान
शनिवार को सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में सलमान ने कटरीना कैफ की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही इस ट्वीट में भाईजान ने लिखा है- ''कटरीना आप सच में बेहतरीन हो, आपके साथ डांस करने हमेशा से मेरे लिए सौभाग्य की बात है। टाइगर और जोया का पार्टी सॉन्ग आने वाले 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। आप लोग देखना न भूलें।''
इस तरह से सलमान खान ने अपनी को-स्टार कटरीना कैफ और 'टाइगर 3' के पहले सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम' को लेकर बड़ी बात कही है। यशराज बैनर तले बनी 'टाइगर 3' के अलावा फैंस 'लेके प्रभु का नाम गाने' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खास बात ये है कि इस डांसिंग सॉन्ग को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने करिश्माई आवाज में गाया है।
दिवाली पर होगा 'टाइगर 3' का धमाका
डायरेक्टर मनीष शर्मा की 'टाइगर 3' को लेकर फैंस की उत्सुक्ता काफी बढ़ी हुई है। 'टाइगर 3' के ट्रेलर को ऑडियंस की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में दर्शक ज्यादा समय तक सलमान खान को टाइगर के रूप में वापसी करते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं।
गौर करें 'टाइगर 3' की रिलीज डेट की तरफ 12 नवंबर दिवाली के मौके पर ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इस मूवी में एक्टर इमरान हाशमी भी लीड रोल में मौजूद हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' को बॉक्स ऑफिस पर पूरे हुए दो हफ्ते
21 Oct, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं। रिलीज के दो हफ्ते बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी दिन भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मारी थी। रिलीज के 15वें दिन अक्षय कुमार की फिल्म 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई।
15वें दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म 'मिशन रानीगंज' में अक्षय कुमार ने 'जसवंत सिंह गिल' की भूमिका निभाई है। उनके इस किरदार को 'जसवंत सिंह गिल' के परिवार से लेकर आमजन तक ने काफी पसंद किया। हर किसी ने फिल्म की तारीफ की, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।
इस फिल्म ने शुक्रवार को संभावित सिर्फ 17 लाख का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म ने 15 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक टोटल 30.17 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इसका ग्रॉस कलेक्शन 35.5 करोड़ तक हुआ है।
वर्ल्डवाइड 'मिशन रानीगंज' ने की इतनी कमाई
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म वहां भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अभी तक 40.5 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में अब इस मूवी को बहुत ज्यादा ऑडियंस नहीं मिल पा रही है। जिससे इसका ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिक पाना बेहद मुश्किल है।
बता दें कि 'मिशन रानीगंज' से पहले अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' में नजर आए थे। उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।
बॉक्स ऑफिस पर विजय की फिल्म 'लियो' का जलवा
21 Oct, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा से आई 'लियो' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। थलापति विजय की फिल्म को देखने के लिए पहले दिन भारी संख्या में लोगों की भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची। 'लियो' गुरुवार 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। वर्किंग डे पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म को कमाल का रिस्पांस मिला। न सिर्फ इंडिया में बल्कि दुनियाभर में फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। ओपनिंग डे के बाद दूसरे दिन भी 'लियो' नो दुनियाभर में कमाई से परचम लहरा दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का जलवा
'लियो' ऐसे वक्त पर रिलीज हुई है, जब बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का डंका बजा है। खासकर 'जवान' फिल्म का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिर 'फुकरे 3' फिल्म की कॉमेडी ने भी लोगों का समां बांधा है। 'गणपत' और 'टाइगर नागेश्वर राव' फिल्में भी हाल ही में रिलीज हुईं। इन सबके बीच 'लियो' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर वो गदर मचाया, जिसकी किसी को शायद ही उम्मीद रही हो। पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद 'लियो' ने दूसरे दिन एक और आंकड़ा पार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड कमाई में किया कमाल
थलापति विजय की 'लियो' ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दो दिनों में फिल्म इस मुकाम तक पहुंचने वाली 'लियो' कॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली मूवी बन गई है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यूएई, सिंगापुर और मलेशिया के बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' नंबर वन मूवी बन गई है। इस मूवी ने वहां के बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड रिलीज 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने तीन मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।
छुट्टियों पर बढ़ सकता है कमाल
'लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी लियो' फिल्म ने डोमेस्टिक कलेक्शन में दो दिन में 100 करोड़ का मार्क टच कर लिया। जबकि, दुनियाभर में इसका डबल कलेक्शन किया है। फिल्म ने वर्किंग डे पर इतना शानदार कलेक्शन किया है। ऐसे में वीकेंड और दशहरा की छुट्टी पर बिजनेस में जबरदस्त उछाल होने की संभावना है।
काजोल पहुंची दुर्गा पूजा पंडाल, मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद
21 Oct, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों हर जगह धूम धाम से नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स तक मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कई बार बॉलीवुड सेलेब्स भी आम लोगों की तरह दुर्गा पूजा पंडाल में मां का आशीर्वाद लेते हुए नजर आते हैं।
'कुछ कुछ होता है' एक्ट्रेस काजोल भी हर साल नवरात्रि के दिनों में दुर्गा पूजा समारोह में परिवार के साथ पहुंच कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस पंडाल पहुंची और मां का आशीर्वाद लिया।
साड़ी में खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काजोल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की मूर्ति के सामने जाकर बैठती हुई दिखाई दे रही हैं। वहां पर पहले से कई अन्य महिलाएं भी बैठी होती है, तभी काजोल भी उनके बीच जाकर बैठ जाती हैं। इसके साथ ही काजोल कई अन्य वीडियो में लोगों के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं।
दुर्गा पूजा के इस खास मौके पर एक्ट्रेस येलो कलर साड़ी पहने हुए नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपना लुक पूरा करने के लिए बालों में बन बनाया और डार्क लिपस्टिक के साथ मिनिमल मेकअप किया। काजोल का यह एथनिक लुक उनके फैंस को भी काफी पसंद आया।
फैंस ने की काजोल की तारीफ
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की वीडियो देखने के बाद उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'वाह, अच्छी लग रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा 'साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं'। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी उनके लुक की तारीफ की।
बता दें कि काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे करने के बाद, बीते दिनों फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 28 साल पूरे होने का भी जश्न मनाया है। काजोल ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म में काम करने के अपने समय को याद किया और फैंस का आभार व्यक्त किया।
बोल्ड फैशन सेंस को लेकर एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशान पर मलाइका अरोड़ा
20 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. 49 की उम्र में भी मलाइका अपने लुक्स से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाती हैं. लेकिन मलाइका ने इस बारे ऐसी आउटफिट कैरी कर ली है कि वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. बीती शाम मलाइका अरोड़ा एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां मलाइका हद से ज्यादा बोल्ड आउटफिट पहने नजर आईं. मलाइका को बोल्ड अवतार में देख ट्रोलर्स ने तरह-तरह की कमेंटबाजी शुरू कर दी है, कुछ ने तो मल्ला को उर्फी जावेद से कंपेयर करना भी चालू कर दिया है.
मलाइका अरोड़ा बीती रात एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची थीं, जहां वह एक्वा शिमरी ड्रेस में सज-धज कर पहुंची थीं. मलाइका ने अपने लुक को बड़े गोल ईयरिंग्स और हाई हील्स के साथ पूरा किया था. लेकिन कुछ लोगों को मलाइका की ड्रेस ट्रांसपेरेंट लग रही है, जिसकी वजह से मल्ला की जमकर ट्रोलिंग हो रही है. मलाइका की ड्रेस को देख एक यूजर ने लिखा- उर्फी तो ऐसे ही बदनाम है. तो वहीं दूसरे ने लिखा- ये कौन-सी कंपनी का डिजाइन है. वहीं कुछ यूजर्स मलाइका को उम्र का ज्ञान भी देने लगे.
मलाइका अरोड़ा सालों से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर लाइमलाइट बटोरती हैं. लेकिन वह कभी किसी फिल्म में एक्टिंग करती नजर नहीं आई हैं. मलाइका अरोड़ा ने कुछ फिल्मों में अपने स्पेशल परफॉर्मेंस जरूर दिए हैं. आखिरी बार मलाइका अरोड़ा बड़े पर्दे पर आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में दिखाई दी थीं. मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ग्लैमरस डीवा अरबाज खान से अलग होने के कुछ समय बाद से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. मलाइका और अर्जुन कपूर का लव रिलेशनशिप भी खूब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बनता है.
ओपनिंग डे पर विजय थलापति की फिल्म 'लियो' ने किया कमाल का प्रदर्शन
20 Oct, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति की मोस्ट अवेटेड मूवी 'लियो' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। लंबे समय से फैंस इस फिल्म के की रिलीज के लिए बेकरार थे। ऐसे में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए विजय 'लियो' लेकर आए हैं।
डायरेक्टर लोकेश कनगराज की 'लियो' से ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई की उम्मीद थी, आलम ये है कि 'लियो' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े कुछ ऐसे ही कहानी बयां कर रहे हैं।
ओपनिंग डे पर 'लियो' ने कमाल का प्रदर्शन
बीते दिनों से 'लियो' की रिलीज को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, कई ट्रेड एनालिस्टों के अनुसार ये दावा किया जा रहा था कि विजय थलापति की 'लियो' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड शुरुआत करेगी। अब गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ है, सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार सुपरस्टार विजय थलापति की 'लियो' ने पहले दिन 68 करोड़ का ताबडतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है।
लियो की कमाई का ये आंकड़ा पूर्वानुमान है। लेकिन इस आंकडे़ से ये साफ जाहिर होता है कि रिलीज के पहले दिन विजय का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला है। 'लियो' के ओपनिंग डे कलेक्शन के ये आंकड़े सभी भाषाओं में हैं। 'लियो' की इस बंपर शुरुआत के जरिए विजय थलापति ने ये साबित कर दिया है कि ऐसे ही उन्हें साउथ सिनेमा का सबसे चहेता कलाकार नहीं माना जाता है।
'गदर 2' और 'पठान' से आगे निकली 'लियो'
रिलीज के पहले दिन 68 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली 'लियो' ने रजनीकांत स्टारर 'जेलर' जैसी कई साउथ फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉलीवुड फिल्मों के आधार पर देखा जाए तो
'लियो' ओपनिंग डे की कमाई की तुलना में सनी देओल स्टारर गदर 2 और शाह रुख खान की इस साल की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से आगे निकल गई है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ और 'पठान' 57 करोड़ का कलेक्शन किया था।