मनोरंजन (ऑर्काइव)
रणवीर ने उस पल को किया याद
30 Oct, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जब पहली बार अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से मिले तो उन्हें देखते ही उनके मुंह निकला ओह माय गॉड। एक्टर बीते हुए उस पल को याद कर उसमें खो गया। यह वाकया फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मीटिंग का है। रणवीर चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में अपनी पत्नी दीपिका के साथ पहुंचे। दीपिका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, वर्सोवा में मिस्टर भंसाली के घर पर फिल्म के लिए रिडिंग हुई थी। दीपिका से पहले मुझे उनसे मिलना था, तो मैं टेबल पर बैठा था और दरवाज़ा मेरी बायीं ओर था। उन्होंने कहा, जब ये दरवाजे खुलते थे, तो हवा का झोंका आता था। इसी दरवाजे से चिकनकारी ड्रेस में दीपिका ने एंट्री की, हवा के चलते उनके बाल उड़ रहे थे। वह किसी सादगी की मूरत लग रही थी। उन्हें देख मेरे मुंह से ओह माय गॉड निकला।
सीरीज द रेलवे मेन का टीजर जारी
30 Oct, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल गैस कांड पर आधारित सीरीज द रेलवे मेन का टीजर जारी कर दिया गया है। यह सीरीज भोपाल त्रासदी की एक अनकही कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में आर. माधवन और के के मेनन अभिनय किया है। सीरीज के निर्माताओं ने यह भी घोषणा की है कि सीरीज 18 नवंबर को रिलीज होगी। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, द रेलवे मेन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। चार-एपिसोड की सीरीज का निर्देशन शिव रवैल द्वारा किया गया है। दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक आपदा, भोपाल गैस त्रासदी की पृष्ठभूमि पर आधारित और सच्ची कहानियों से प्रेरित, द रेलवे मेन साहस और मानवता को सलाम करने का एक रोमांचकारी विवरण है। यह सीरीज भारत के गुमनाम नायकों रेलवे कर्मचारियों की एक मार्मिक कहानी प्रस्तुत करता है, जो अपने कर्तव्य से परे जाकर एक असहाय शहर में फंसे सैकड़ों निर्दोष नागरिकों की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे।
कंगना के साथ काम करने रोमांचित है वरुण मित्रा
30 Oct, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया पर एक्टर वरुण मित्रा ने तस्वीरें साझा कंगना रनौत की फिल्म के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। एक्टर ने कहा है कि वह कंगना के साथ काम करने को लेकर कितने रोमांचित हैं। वरुण मित्रा ने कहा, जब मैं काम कर रहा होता हूं तो भूलने की कोशिश करता हूं कि मैं कौन हूं। मैं उस व्यक्ति की पहचान भी भूल जाता हूँ जिसके साथ मैं काम कर रहा हूँ। इस मामले में, मैंने केवल तेजस और एकवीर को ही देखा। शूटिंग पूरी करने के कई महीनों बाद एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात कंगना से हुई। उस दिन मैंने उन्हें तेजस के रूप में नहीं, बल्कि कंगना रनौत के रूप में देखा, उस अभिनेता के रूप में जिन्होंने हमें क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्में दीं। मैं उस दिन घर वापस गया और क्वीन फिर से देखी। मैं यह सोचने से खुद को रोक नहीं पाया कि वह उन कुछ अभिनेताओं में से एक है, जो स्क्रीन पर होने पर आपको कुछ महसूस कराती है। न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि आपके साथ काम करते हुए भी मैंने अपनी भावनाओं को पूरी तरह महसूस किया।
पहली बार दिखाई देंगे करण के शो में दीपिका-रणबीर
30 Oct, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चैट शो कॉफी विद करण फिलहाल अपने ओपनिंग एपीसोड के गेस्ट्स को लेकर सभी की धड़कने तेज कर रहा है! ये इंडस्ट्री के पावर कपल और फैन्स के चाहने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स होने के नाते, स्क्रीन पर एक साथ ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब यह जोड़ी पहली बार टेलीविजन स्क्रीन पर करण जौहर के टॉक शो के आंठवे सीजन में एक साथ दिखाई दीं है। इस दौरान ऑल ब्लैक अटायर में रणवीर-दीपिका बहुत शानदार लग रहे थे और लोगों के लिए मेजर कपल गोल्स भी सेट कर रहे थे। इस पूरे एपीसोड का सबसे अच्छा हिस्सा था कि वे कितने सच्चे थे और उन्होंने अपनी वास्तविकता को सबसे आगे कैसे रखा। शो पर उनकी बातचीत बेहद कैंडिड, वॉर्म और दिल छू लेने वाली थी कि यह आपको कई तरह के इमोशन्स का एहसास कराती है - हंसना, रोना, मुस्कुराना और भी बहुत कुछ । वहीं जब उनसे पूछा गया कि रणवीर को कैसे पता चला कि दीपिका ही वह इंसान हैं जिसकी उनको तलाश थी, तो उन्होंने कहा, छह महीने में, मुझे पता चल गया था कि वह वही हैं!
फैमिली के साथ वेकेशन पर हैं रामचरण, बेटी के साथ शेयर की क्यूट सी तस्वीर
30 Oct, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टस्कनी । साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला कामिनेनी कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं। दोनों ने एक बेटी का स्वागत किया है। रामचरण और उपासना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने पैरंटहुड के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फैमिली वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनकी क्यूट सी नन्ही परी भी दिखाई दे रही है। दरअसल, रामचरण और उपासना अपनी फैमिली के साथ इटली के टस्कनी में वेकेशन एंजाॅय कर रहे हैं। इस खास पल को उपासना ने फैंस के साथ शेयर किया।
इस दिन दिखेगी फिल्म 'इंडियन 2' की पहली झलक
29 Oct, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिल सिनेमा के मशहूर निर्देशक एस शंकर अपनी फिल्म 'इंडियन 2' को लेकर खूब सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फैंस भी लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब इसी बीच मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। तो चलिए जानते हैं कि मेकर्स ने फैंस को क्या तोहफा दिया है।
तीन नवंबर को दिखेगा कमल हासन की फिल्म की झलक
हाल ही में, 'इंडयिन 2' के मेकर्स ने फिल्म को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की है। बता दें कि कमल हासन और शंकर की फिल्म इंडियन 2 की पहली झलक 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्माता लाइका प्रोडक्शंस ने इस संबंध में एक आधिकारिक घोषणा साझा की और अपने ट्वीट में लिखा है, "जश्न जल्दी शुरू हो गया है। "इंडियन-2 एन इंट्रो" के लिए तैयार हो जाइए, 3 नवंबर को रिलीज होने वाली #इंडियन2 की एक झलक।"
इस किरदार में नजर आएंगे अभिनेता
इस खबर के बाद फैंस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'इंडियन 2' इसी नाम की ब्लॉकबस्टर थ्रिलर का सीक्वल है। फिल्म में कमल हासन स्वतंत्रता सेनानी सेनापति के रूप में वापसी करते हुए दिखाई देंगे।
फैंस फिल्म को देखने के लिए हैं एक्साइटेड
कमल हासन 'इंडियन 2' के जरिए एक बार फिर स्क्रीन पर एक्शन स्टंट करते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म में कमल हासन के अलावा काजल अग्रवाल, प्रिया भवानी शंकर, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और बॉबी सिम्हा शामिल हैं जो फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने संगीत से सुसज्जित कर दिया है। इस एलान के बाद फैंस कमल हासन की एक झलक देखन के लिए बेताब हैं और कमेंट कर फिल्म के ट्रेलर को लेकर कई सवाल भी कर रहे हैं।
काजल अग्रवाल ने लिया आलीशान घर, गृह प्रवेश पूजा करते हुए साझा तस्वीरें
29 Oct, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की दिग्गज अभिनेत्री काजल अग्रवाल अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। हालांकि, काजल ने इन दिनों फिल्मों से दूरी बना ली है। इन सब के बावजूद अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने नए घर में गृह प्रवेश पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की हैं और एक अपने फैंस के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
हाल ही में, 'इंडियन 2' अभिनेत्री काजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए घर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री अपने परिवार संग बेहद खुश भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए काजल ने लिखा, 'जब मैं इसे आपके साथ साझा कर रही हूं तो अपनी बहुत सारी भावनाएं भी साझा कर रही हूं। इस सप्ताह की शुरुआत में हमारे पवित्र निवास के लिए हमने गृह प्रवेश पूजा की है। यह प्यार का एक श्रम जो अब हमारा घर है।'
अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'बहुत धन्य महसूस कर रही हूं और इस लिखते हुए मेरा दिल खुशी से भर उठा है। हर किसी के लिए एक घर बनवाना उसकी जिंदगी का बहुत बड़ा सपना होता है और मैं आज इस सपने को हकीकत में बदलते हुए देख रही हूं। आज शायद मेरी खुशी का ठिकाना भी नहीं हैं।'
बता दें कि तस्वीरों में काजल अग्रवाल बेबी पिंक कुर्ते में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे और पीले प्लाजो के साथ पेयर किया है। लिटिल नील ने अपनी मां के साथ मैचिंग बेबी पिंक कुर्ता और पायजामा पहना है। वहीं, दूसरी ओर गौतम किचलू ने कार्यक्रम के लिए पीला कुर्ता, सफेद पायजामा और लाल शॉल कैरी किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार तमिल में हॉरर कॉमेडी 'करुंगापियम' में देखा गया था, जो मई 2023 में रिलीज हुई थी। काजल अग्रवाल ने हाल ही में भगवंत केसरी के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी वापसी की है।
दूसरे दिन कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' की कमाई में आया उछाल
29 Oct, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों के नोट छापकर 'तेजस' ने अपना खाता खोला है।
इस बीच 'तेजस' के दूसरे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। ऐसे में इस लेख में आइए जानते हैं कि 'तेजस' ने रिलीज के दूसरे कितने करोड़ की कमाई की है।
दूसरे दिन 'तेजस' की कमाई रही इतनी
लंबे समय से फैंस कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' का इंतजार कर रहे हैं। पिछली कई फिल्मों में देखा गया है कि कंगना अपने अकेले के दम पर फिल्मों को सफल बनाने का मादा रखती हैं। डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा की 'तेजस' में कंगना ने कुछ ऐसा की कर के दिखाया है।
आलम ये है कि 'तेजस' को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है, जिसके चलते सिनेमाघरों में फिलहाल दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इस बीच 'तेजस' के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सुर्खियां तेज हैं।
ऐसे में एक नजर डाली जाए 'तेजस' के दूसरे दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से रिलीज के दूसरे दिन कंगना रनोट की 'तेजस' ने 1.25 करोड़ की कमाई की है। ओपनिंग डे की तुलना में 'तेजस' की कमाई में दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। हालांकि कलेक्शन के ये आंकड़े फिलहाल पूर्वानुमान हैं।
'तेजस' ने दो दिन में छापे इतने नोट
बॉलीवुड कलाकार विक्रांत मैसी की लेटेस्ट फिल्म '12th फेल' (12th Fail) और राधिका मदान की 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' से बॉक्स ऑफिस क्लैश में फिलहाल कंगना रनोट की 'तेजस' लीड करती नजर आ रही है।
गौर करें 'तेजस' की दो दिन कुल कमाई की तरफ तो इस मूवी ने अब तक 3 करोड़ के कारोबार के करीब पहुंच गई है,जो कि '12th फेल और सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' जैसी फिल्मों के कलेक्शन से काफी ज्यादा है।
'फ्रेंड्स' सीरिज के मैथ्यू का 54 की उम्र में निधन, सेलेब्स ने व्यक्त किया शोक
29 Oct, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर टेलीविजन सीरीज 'फ्रेंड्स' (FRIENDS) में चैंडलर बिंग बनकर पूरी दुनिया को हंसाने वाले मैथ्यू पेरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 54 की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अचानक हुई उनकी मौत की खबर से न सिर्फ उनके फैंस और चाहने वाले बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी हैरान हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मैथ्यू पेरी का निधन
एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने होने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी, लॉस एंजलिस में अपने घर में मृत पाए गए। मैथ्यू पेरी शनिवार को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं। उनकी मौत की वजह हॉट टब में डूबना बताया जा रहा है।
सेलेब्स ने जताया दुख
90 के दशक के हिट सिटकॉम सीरीज 'फ्रेंड्स' में मैथ्यू ने चैंडलर बिंग का रोल प्ले किया था। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने दुख जताया है। 1994 में आई फिल्म 'पैरलल लाइव्स' में उनके साथ स्क्रीनस्पेस शेयर करने वालीं मीरा सोरविनो ने उनके निधन पर हैरानी जताई है।
मॉर्गन फेयरचाइल्ड
टेलीविजन जगत में पेरी की मां के रूप में फेमस मॉर्गन फेयरचाइल्ड ने भी उनकी मौत पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि पेरी की मौत की खबर से उनका दिल टूट गया है। आज हमने शानदार अभिनेता खो दिया।
बॉलीवुड वालों का भी टूटा दिल
मैथ्यू पेरी ने हिंदी सिनेमा के सितारों पर भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी थी। रणवीर सिंह ने उनकी फोटो शेयर कर उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया। कियारा आडवाणी ने भी मैथ्यू निधन की मौत पर दुख जताया है।
'मेरे भी बुरे दिन रहे हैं'
करीना कपूर खान ने मैथ्यू पेरी की फोटो के साथ एक स्वीट कन्फेशन भी किया।
उन्होंने लिखा, 'चांडलर हमेशा रहेगा।' इसी के साथ उन्होंने लिखा 'मैं जानती हूं कि मेरे भी बुरे दिन होते हैं लेकिन फिर मुझे याद आता है मेरे पास कितनी क्यूट स्माइल है।'
ड्रेस को लेकर एकता कपूर हुईं ट्रोल
28 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी की क्वीन एकता कपूर अपने अंदाज की वजह से हमेशा छाई रहती हैं. एकता कपूर का ऐसा कोई सीरियल नहीं होता है जो लोगों को पसंद नहीं आता है. इस वजह से ही उन्हें टीवी की क्वीन भी कहा जाता है. एकता किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह शुक्रवार को मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं थीं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
एकता फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंची थीं. उन्होंने ऑफ शोल्डर गाउन पहना था. जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं लेकिन बढ़े हुए वजन की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.
एकता कपूर हुईं ट्रोल
एकता कपूर का रेड कार्पेट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह पैपराजी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- छोटा भीम वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- एकता कहां है इसमें, 2-4 मिलाकर बनी है. वहीं एक ने लिखा- यार इसका ड्रेसिंग सेंस बहुत खराब है.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एकता कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुई हों इससे पहले भी कई बार वह ड्रेस के साथ बॉडी शेमिंग का शिकार हुई हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एकता कपूर ने हाल ही में फिल्म थैंकयू फॉर कमिंग प्रोड्यूस की थी. एकता और रिया कपूर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करण कुंद्रा समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
डीप नेक लहंगा-चोली पहन एथनिक लुक में मलाइका ने लगाया ग्लैमर का तड़का
28 Oct, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन की ग्लैमरस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनैलिटी से यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं। चाहे वह फिटनेस की बात हो या फिर बोल्डनेस की, मलाइका के ग्लैमर के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइने भी फेल हो जाती हैं। एथनिक लुक में कैसे ग्लैमर का तड़का लगाना है, ये मल्ला बहुत अच्छे से जानती हैं।
लहंगा-चोली में मलाइका अरोड़ा ने ढहाया कहर
'छैया छैया' अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने हालिया लुक से भी फैंस को हैरान कर दिया है। दरअसल, मलाइका हाल ही में एक फैशन शो का हिस्सा बनीं। रैम्प वॉक पर जलवा बिखेरने वाली मलाइका ने ट्रेडिशनल लुक में आग लगा दी।
इवेंट में मलाइका अरोड़ा ने शिमरी लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था। एक्ट्रेस ने हाथ में स्टाइल किए गए दुपट्टे से अपने लुक को पूरा किया था। मलाइका ने अपने ओवरऑल लुक में डायमंड की ज्वेलरी से चार-चांद लगा्या था। खुले बाल और न्यूड मेकअप में 50 साल की मलाइका कहर ढहा रही थीं।
मलाइका अरोड़ा के लुक पर फैंस ने लुटाया प्यार
मलाइका अरोड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग एक्ट्रेस के लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "हाय सुपर गॉर्जियस।" एक ने उन्हें डॉल बताया। वहीं, एक यूजर ने कहा, "लव इट।" एक फैन ने कमेंट किया, "मस्त ब्यूटीफुल।" इसी तरह लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा का वर्क फ्रंट
मलाइका अरोड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह कुछ सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वह इन दिनों मॉडलिंग और एड वगैरह में काम कर रही हैं। 50 की उम्र में मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर आए दिन लाइमलाइट में आती रहती हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका अरोड़ा के 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती दिखाई देती हैं।
कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' ने ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
28 Oct, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनोट किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की अदाकारी को लेकर कंगना का नाम काफी जाना जाता है। आज कंगना रनोट की बहुचर्चित फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
लंबे समय से फैंस बड़े पर्दे पर एक्ट्रेस की इस मूवी को देखने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच 'तेजस' के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन कंगना रनोट की 'तेजस' को कैसी शुरुआत मिली है।
ओपनिंग डे पर 'तेजस' की इतनी कमाई
फिल्म 'तेजस' के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठा है। पिछली फिल्मों की तुलना में फिल्म 'तेजस' कंगना रनोट के लिए भी बेहद खास फिल्म है। सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी 'तेजस' में कंगना ने एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका अदा की है।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के मौके पर तेजस गिल ने कैसा कमाल दिखाया गया है, उसका अंदाजा कलेक्शन के इन लेटेस्ट आंकड़ों से लगा सकते हैं। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार कंगना रनोट की 'तेजस' ने रिलीज के पहले दिन करीब 1.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। हालांकि कमाई के ये आंकड़े पूर्वानुमान हैं।
ऐसे में तेजस के लिए ये शुरुआत ठीक-ठाक मानी जा सकती है। इतना ही नहीं आने वाले दिनों 'तेजस' की कमाई में इजाफा नजर आ सकता है।
'तेजस' का मुकाबला इन फिल्मों से
बॉक्स ऑफिस पर आज सिर्फ 'तेजस' अकेले रिलीज नहीं हुई है। कंगना रनोट की इस मूवी के अलावा बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की पॉपुलर फिल्म '12th फेल' (12th Fail) और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस निमृत कौर की 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' जैसी फिल्म भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उस हिसाब से कहीं न कहीं 'तेजस' के बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ता दिखा है।
फिल्म 'लियो' ने 9वें दिन में कमाए इतने करोड़
28 Oct, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ से आई थलापति विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से अच्छा कलेक्शन कर रही है। फर्स्ट वीक तक रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए मूवी ने टिकट विंडो पर 200 करोड़ से ज्यादा छापे। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में यह आलम कुछ अलग रहा। 'लियो' को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं। जानेंगे कि शुक्रवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया।
9वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
'लियो' सिनेमाघर में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 64.8 करोड़ की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली। इसके बाद फिल्म ने दबाकर नोट छापे। लियो का पहले हफ्ते का कलेक्शन 264.25 करोड़ रहा। वहीं अब यह फिल्म दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है और इसकी कमाई धीरे-धीरे घट रही है।
'लियो' ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई की है। इससे फिल्म की कुल कमाई 271.25 करोड़ हो गई है। दशहरा के बाद से फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है।
दूसरी फिल्मों से मिल रही जोरदार टक्कर
शुरुआती दिनों में जिस रफ्तार से 'लियो' फिल्म आगे बढ़ रही थी, उसे देख लग रहा था कि यह कुछ ही दिनों में 'जवान' को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत से फिल्म सुस्ती से आगे बढ़ रही है। इसका एक कारण गणपत, टाइगर नागेश्वर राव, भगवंत केसरी सहित तेजस जैसी फिल्मों से मिल रही टक्कर भी है।
हालांकि, इस फिल्म ने 270 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 300 करोड़ के मार्क को टच करने से थोड़ी ही दूर है। जिस तरह से फिल्म की कमाई अब है, उसे देख इसके इस वीकेंड तक 300 करोड़ से ज्यादा काम पाना मुश्किल लग रहा है। फिलहाल सब की निगाहें 'लियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हैं।
सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल के साथ शेयर की फोटो, अथिया ने दिया ऐसा रिएक्शन
28 Oct, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता सुनील शेट्टी की लाडली बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल के साथ शादी रचाई है। सुनील शेट्टी का अपने दामाद राहुल के साथ बहुत प्यारा बॉन्ड है।
कभी सुनील शेट्टी अपने दामाद को चियर करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देते हैं तो कभी सोशल मीडिया पर उनकी जीत का जश्न मनाते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने दामाद पर प्यार लुटाया है।
सुनील शेट्टी को दामाद पर आया प्यार
'धड़कन' स्टार सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर दामाद केएल राहुल के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में जहां राहुल ने अपने ससुर सुनील के कंधे पर हाथ रखा है, वहीं एक्टर ने अपने दामाद के कमर पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज दिया है। दोनों मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाते दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं, राहुल और सुनील ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ एक-दूसरे को ट्विन भी किया है।
पिता-पति की फोटो पर अथिया शेट्टी का रिएक्शन
इस प्यारी फोटो को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने कैप्शन में हार्ट की इमोजी बनाई है। इसी फोटो को राहुल ने हार्ट और स्माइली इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है। यही नहीं, सुनील शेट्टी के पोस्ट पर अथिया शेट्टी ने भी रिएक्शन दिया है। अपने पति और पिता की फोटो पर अथिया ने हार्ट की इमोजी शेयर कर प्यार बरसाया है।
बात करें तीनों के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों केएल राहुल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बिजी हैं। वहीं, सुनील शेट्टी जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगे। 'हीरो' मूवी से डेब्यू करने वाली अथिया इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया था।
रवीना टंडन ने अपना बर्थडे बेटी राशा के साथ जमकर किया सेलिब्रेट
27 Oct, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रवीना टंडन 90 के दशक की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने हर बार अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बनाया है. रवीना का चार्म आज भी फैंस में कायम हैं. उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. रवीना ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. रवीना को देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वह 49 साल की हो गई हैं और उनकी बेटी इतनी बड़ी है. रवीना ने इस बार अपना बर्थडे बेटी राशा थडानी के साथ सेलिब्रेट किया है. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रवीना टंडन हर बार अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. इस बार उन्होंने बेटी राशा के साथ मनाया है. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मां-बेटी साथ में डांस करती नजर आ रही हैं.
वीडियो हुआ वायरल
रवीना और राशा के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों मां-बेटी नहीं बल्कि बहनें लग रही हैं. रवीना वीडियो में डांस करते हुए बेटी पर प्यार लुटा रही हैं. वह राशा को किस करती नजर आ रही हैं. रवीना के लुक की बात करें तो उन्होंने ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं राशा ब्लू कलर के जंप सूट में नजर आ रही हैं. दोनों की बॉन्डिंग से फैंस की नजर नहीं हट रही है.
फैंस ने किया रिएक्ट
राशा और रवीना के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- इन दोनों का टिप-टिप बरसा पे डूओ आना चाहिए था. वहीं दूसरे ने लिखा- दोनों बहुत प्यारी लग रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही फिल्म घुड़चढ़ी में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रवीना के साथ संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं राशा की बात करे तो वह अभिषेक कपूर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.