मनोरंजन (ऑर्काइव)
सेलेब्स पर दिखा हैलोवीन का क्रेज
3 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल 31 अक्टूबर को 'हैलोवीन' मनाया जाता है। इस दिन हर कोई डरावनी ड्रेसेस पहनकर अपने घरों को डरावनी चीजों से सजाते हैं और गेम्स खेलते हैं। इस त्योहार को वैसे तो ज्यादातर विदेशों में मनाया जाता है, लेकिन हाल ही के सालों में यह भारत में काफी फेमस हो गया है। इस फेस्ट को गए हुए काफी दिन हो गए, लेकिन सेलेब्स में अभी भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड सेलेब्स एशा देओल, अभय देओल, सुजैन खान, अर्सलान गोनी और श्वेता बच्चन जैसी कई मशहूर हस्तियों ने हैलोवीन थीम वाली पार्टी की और इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें सब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभय देओल बने 'डिया डे लॉस मुएर्टोस'
अभय देओल ने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ हमेशा कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। हाल है में सुजैन खान ने एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें श्वेता बच्चन, एशा देओल, अभय देओल और अर्सलान गोनी जैसे कई कलाकारों के अलग-अलग हैलोवीन लुक देखने को मिले।
इस पार्टी में अभय देओल का 'डिया डे लॉस मुएर्टोस' लुक देखने को मिला। अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर भी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एशा देओल और प्रीति जिंटा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
एशा देओल बनी बिल्ली
इस हैलोवीन पार्टी में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल बिल्ली के लुक में दिखाई दे रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने चीता-प्रिंटेड स्पैन्डेक्स जंपसूट पहना था।
सुजैन खान और अर्सलान गोनी दिखे साथ
हैलोवीन की इस पार्टी में सुजैन खान गॉथिक लुक में नजर आ रही हैं। ब्लैक रंग की ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ भी पार्टी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी है। इसके साथ ही सुजैन ने लिखा 'अर्सलान गोनी मैं हमेशा आपकी गॉथ डार्क बार्बी बनना चाहती हूं'।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने क्लियोपेट्रा के रूप में एक बेज रंग की ड्रेस पहनी और गले और माथे पर गोल्डन रंग का सांप वाला हार और मुकुट पहना। ऐसे में उनका नागिन वाला लुक देखने को मिला।
द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने पहुंची कंगना रनोट
3 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों कंगना रनोट लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म 'तेजस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं।
उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भी काफी किया था, लेकिन अब यह फिल्म लगातार फ्लॉप के कगार पर आ गई है। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंची हैं।
भगवान राम के बाद श्रीकृष्ण के किए दर्शन
'तेजस' की रिलीज से पहले एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अयोध्या के राम मंदिर में जाकर भगवान राम के दर्शन किए थे। अब रिलीज के बाद एक्ट्रेस द्वारकाधीश पहुंच गई हैं, जिसकी कुछ फोटो और वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और एक्स पर कंगना ने खुलासा किया कि वह मन की शांति पाने के लिए द्वारकाधीश मंदिर गई हैं। उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं और यह स्वीकार किया कि पिछले कुछ दिनों से वह आंतरिक अशांति से जूझ रही हैं, लेकिन मंदिर में दर्शन के बाद उन्हें शांति मिली है।
कंगना रनोट को मिली शांति
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा 'कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिंताएं टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा'।
साड़ी में खूबसूरत लगीं कंगना रनोट
एक्ट्रेस के लुक की बात करें, तो उन्होंने गोल्डन रंग की साड़ी पहन रखी थी। डार्क लिपस्टिक, माथे पर बिंदी और ज्वेलरी पहने कंगना काफी खूबसूरत लग रही थीं।
शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डेब्यू शो का हिस्सा होंगे बॉबी देओल
2 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 का दूसरा एपिसोड रिलीज हो चुका है. करण के शो में हर बार की तरह सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स सनी और बॉबी आए हैं. दोनों भाइयों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं. बॉबी देओल ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में शो में कंफर्म कर दिया है जिसे आर्यन खान डायरेक्ट करने वाले हैं.
कॉफी विद करण में बॉबी देओल ने बताया कि उनके शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउश रेड चिलीज से काफी अच्छे टर्म्स हैं. वह रेड चिलीज के साथ क्लास ऑफ 83 कर चुके हैं और अब एक और प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं.
आर्यन के शो का बनेंगे हिस्सा
बॉबी देओल ने शो में खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान के बेटे आर्यन के डायरेक्टोरियल डेब्यू शो स्टारडम का हिस्सा होंगे. बॉबी ने बताया कि रेड चिलीज के साथ मैंने लव हॉस्टर भी किया है. मुझे लगता है उन्होंने मुझे हमेशा से अच्छा कंटेंट दिया है.
बॉबी देओल की क्लास ऑफ 83 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऑफिसर विजय सिंह का किरदार निभाया था. ये साल 2020 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के साथ लव हॉस्टल में नजर आए थे. ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी.
ऐसा होगा आर्यन का शो
आर्यन खान के डायरेक्शन में डेब्यू की बात करें तो उनका शो छह एपिसोड का होने वाला है. इसका नाम स्टारडम है. इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ये फिल्म इंडस्ट्री के बैकड्रॉप पर होगी. स्टारडम को आर्यन ने लिखा है और वो ही इसे डायरेक्ट करेंगे.
स्पेशल अंदाज में फराह खान ने किंग खान को किया बर्थडे विश, कही यह बात
2 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री के बादशाह यानी शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहें हैं। किंग खान के अभिनय के फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी दीवाने हैं। अभिनेता ने अपना जन्मदिन मन्नत के बाहर अपने फैंस के साथ मुलाकात कर मनाया। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान उनके साथ निर्देशक फराह खान भी मन्नत में मौजूद रहीं। फराह खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर जन्मदिन की बधाई दी, जिसमें शाहरुख खान अपने फैंस से मिलने के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, निर्देशक ने वीडियो के साथ पठान अभिनेता के लिए एक स्पेशल जन्मदिन नोट भी लिखा।
शाहरुख खान की वीडियो की पोस्ट
निर्देशक फराह खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शाहरुख खान का वीडियो साझा किया है। वीडियो में अभिनेता अपने प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो देर रात शाहरूख खान को बधाई देने के लिए मन्नत के बाहर एकत्र हुए थे। निर्देशक द्वारा साझा की गई वीडियो में किंग खान खुशी से फैंस की ओर हाथ हिलाते और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं।
फराह ने स्पेशल नोट लिख दी बधाई
वहीं, अभिनेता के फैंस की भारी भीड़ शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही थी। फराह खान ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या आप आज रात अच्छा महसूस कर सकते हैं? जन्मदिन मुबारक हो एसआरके" निर्देशक के इस पोस्ट पर यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस फिल्म में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान ने इस साल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में 'पठान' और 'जवान' दी हैं। वहीं, अब अभिनेता निर्देशक राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी हैं। सिनेमाघरों में 'डंकी' को 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। वहीं, किंग खान सलमान खान की 'टाइगर 3' में भी कैमियो करते नजर आएंगे।
फिल्म 'लियो' में विजय संग काम करने पर बोलीं तृषा
2 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की दिग्गज अभिनेत्री तृषा अपनी हालिया रिलीज फिल्म लियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। लियो बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता के झंडे गाड़ रही है। इस साल तृषा की दो फिल्मों ने दर्शकों के बीच धमाल मचाया है, जिनमें मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन: II' और विजय की 'लियो' शामिल है। अब हाल ही में, अभिनेत्री तृषा ने लियो में विजय के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है अभिनेता को सुपरस्टार भी बताया है।
लियो में विजय संग काम करने पर बोलीं तृषा
तृषा ने अपने हालिया इंटरव्यू में विजय संग काम करने के अपने अनुभव का खुलासा करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, जब आपने किसी एक व्यक्ति के साथ इतनी सारी फिल्में की हैं तो आप एक कंफर्ट लेवल पर आ जाते हैं। अब जब लोग पूछते रहे हैं कि वे हमें फिर से स्क्रीन पर एक साथ कब देखेंगे। तो यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई थी कि लोगों को हमारी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है। इसलिए इस फिल्म में लोगों ने हमारी जोड़ी को काफी पसंद किया था।'
अभिनेता के साथ काम करना घर वापस आने जैसा है
तृषा ने आगे कहा, 'मैं पहली बार विजय से तब मिली थी, जब मैं 19 या 20 साल की थी। इसलिए, जब आप किसी के साथ 20 वर्षों से अधिक दोस्ती का रिश्ता निभा रहे होते है और फिर उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो लगता है कि आप घर वापस आ गए हो। हमारे बीच की जो दोस्ती है, उसका लोकेश ने फिल्म लियो में भरपूर रूप से उठाया है।'
इन फिल्मों में साथ आए नजर
बता दें कि तृषा और विजय ने गिल्ली, 96, कुरुवी और थिरुपाची जैसी लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है। उनका आखिरी सहयोग कुरुवी था, जो 2008 में रिलीज हुई थी। उनकी नई फिल्म लियो वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की कगार पर है।
शाह रुख खान की फिल्म डंकी का टीजर हुआ रिलीज
2 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। ऐसे में 2 नवंबर यानी आज शाह रुख के बर्थडे के मौके पर फिल्म डंकी का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस मूवी में शाह रुख के साथ एक्टर विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं।
यहां देखें 'डंकी' का टीजर
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'डंकी' के इस टीजर को गुरुवार को शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिलीज किया है। डंकी के इस टीजर को किंग खान ने ड्रॉप 1 के नाम से साझा किया है।
डंकी के ड्रॉप 1 वीडियो को देखने पर आपको ये मालूम पड़ जाएगा की इस बार शाह रुख के दिलचस्प कहानी लेकर आए हैं। शाह रुख की डंकी की कहानी अवैध अप्रवासन यानी इल्लीगल इम्रिगेशन से प्रेरित है। राजकुमार हिरानी की इस मूवी में शाह रुख खान के अलावा बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह जैसे कलाकार मौजूद हैं।
जिनकी झलक डंकी के इस लेटेस्ट टीजर में आसानी से देखने को मिल सकती है। हालांकि विक्की कौशल का इस मूवी में दिखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग हैं।
जानिए कब रिलीज होगी 'डंकी'
टीजर के साथ शाह रुख खान ने ट्वीट में लिखा है- अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए हर कोशिश करने वाले सरल और वास्तिवक लोगों की ये कहानी। दोस्ती, प्यार और आपके साथ रहने वाले घर के हर रिश्ते की एक दिल को छू जाने वाली स्टोरी। इस सफर के साथ जुड़कर खुद को काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि आप भी मेरे साथ इस यात्रा में जुडेंगे।
गौर करें 'डंकी' की रिलीज डेट की तरफ तो शाह रुख खान की ये मूवी आने वाले क्रिसमस पर यानी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
शाह रुख खान का आज 58वां जन्मदिन, सेलेब्स ने किया बर्थडे विश
2 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाह रुख खान का नाम जरूर शामिल होगा। शाह रुख इंडस्ट्री के वो सुपरस्टार हैं, जो हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। आज 2 नवंबर हैं और आज के दिन किंग खान का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है।
ऐसे में शाह रुख खान के 58वें जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर बधाई देने वाले सेलेब्स का तांता लगा हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से फिल्म कलाकार हैं, जिन्होंने शाह रुख को बर्थडे विश किया है।
सेलेब्स ने शाह रुख खान को किया बर्थडे विश
शाह रुख खान के 58वें दिन पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और उनके जिगरी दोस्त अजय देवगन ने उन्हें बर्थडे विश किया है। अजय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में शाह रुख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ''यह एक शानदार साल रहा है आपके लिए, ऐसे ही जवान और बेहतरीन रहें, जन्मदिन मुबारक हो शाह रुख खान।''
अजय देवगन के साथ-साथ 'शेरशांह' मूवी फेम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर किंग खान के संग एक फोटो शेयर कर लिखा है- ''हैप्पी बर्थडे शाह रुख खान सर, ऐसे ही चमकते रहे। आपके लिए प्यार और इज्जत हमेशा बनी रहेगी।''
इतना ही नहीं शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी उन्हें जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा जयदीप अहलावत और एक्ट्रेस काजोल जैसी तमाम फिल्मी हस्तियों ने किंग खान को बर्थडे विश किया है।
58 साल के हुए शाह रुख खान
शाह रुख खान का जन्म साल 2 नवंबर 1965 को हुआ। उसके के हिसाब से 2023 में आज शाह रुख ने अपने जीवन के 58 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्मी दुनिया के बादशाह के तौर पर शाह रुख को जाना जाता है। सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी किंग खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।
अपने 31 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बता दें कि आने वाले दिसंबर में शाह रुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर का कार्डियक अरेस्ट से 50 वर्ष की उम्र हुआ निधन
1 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता टायलर क्रिस्टोफर का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। टायलर क्रिस्टोफर ने 50 साल की उम्र में अपने सैन डिएगो स्थित अपार्टमेंट में आखिरी सांस ली। अभिनेता अपने शो 'जनरल हॉस्पिटल' और 'डेज ऑफ अवर लाइव्स' के लिए दर्शकों के बीच मशहूर थे। अभिनेता के निधन की पुष्टि 'जनरल हॉस्पिटल' के उनके को-स्टार मौरिस बेनार्ड ने की।
को-स्टार ने की निधन की पुष्टि
टायलर क्रिस्टोफर के निधन की दुखद जानकारी देते हुए उनके को-स्टार मौरिस बेनार्ड ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज साझा किया। अभिनेता ने लिखा, 'अत्यंत दुख के साथ है कि हम टायलर क्रिस्टोफर के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। टायलर का आज सुबह उनके सैन डिएगो अपार्टमेंट में कार्डियक अरेस्ट के बाद निधन हो गया। टायलर सच में एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने हर सीन में स्क्रीन पर धूम मचा दी थी। हम अपने प्रिय मित्र को खोने से बहुत दुखी हैं और उनके बच्चों और उनके पिता के लिए प्रार्थना करते हैं।'
ये रोल निभाकर मशहूर हुए टायलर
टायलर क्रिस्टोफर के निधन से इंडस्ट्री में दुख की लहर दौड़ गई है। अभिनेता के दोस्त और उनके सह-कलाकार सभी उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। टायलर क्रिस्टोफर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ने साल 1996 से 2016 निकोलस कैसाडाइन की भूमिका निभाई और फिर मेडिकल सोप ओपेरा, 'जनरल हॉस्पिटल' में कॉनर बिशप (2004 से 2005) के रूप में दिखाई दिए थे। वह 'डेज ऑफ अवर लाइव्स' में अपने किरदार स्टीफन डिमेरा के लिए भी लोकप्रिय हैं।
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का हुआ एलान
1 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल के लिए ये साल फिल्मों की सक्सेस के मामले में काफी अच्छा रहा। 'जरा हटके जरा बचके' फिल्म से उन्होंने ऑडियंस को खासा एंटरटेन किया। अब वह भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक में नजर आएंगे। ये फिल्म बॉलीवुड के उन प्रोजेक्ट्स में से है, जिसका इंतजार एक साल से भी पहले से किया जा रहा है।
'उरी' और 'राजी' के बाद एक बार फिर विक्की कौशल आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म से विक्की का नया लुक और रिलीज डेट, दोनों सामने आ गई है।
'सैम बहादुर' का नया पोस्टर आया सामने
मेघना गुल्जार के डायरेक्शन में बनी 'सैम बहादुर' सच्ची घटना पर आधारित स्टोरी है। 'राजी' के बाद मेघना और विक्की की ये साथ में दूसरी फिल्म है। दो हफ्ते पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें सिर्फ विक्की ही नहीं, बल्कि फिल्म की कहानी की कुछ झलकियां भी दिखाई गई थीं। फिल्म की टैगलाइन है- जिंदगी उनकी, इतिहास हमारा। अब मेकर्स ने नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ऑफिसर के रोल में विक्की गाड़ी के ऊपर बैठे सीरियस लुक देते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे कई सैनिक हैं।
फिल्म को रियलिस्टिक एंगल देने के लिए असली आर्मी ऑफिसर्स के साथ कुछ हिस्सों की शूटिंग किए जाने की जानकारी सामने आई है।
'एनिमल' से टकराएगी 'सैम बहादुर'
पोस्टर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मूवी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में एंट्री लेगी। इसी दिन रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी रिलीज हो रही है। सैम बहादुर मूवी के सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो कि विक्की की वाइफ के रोल प्ले कर रही हैं।
Aishwarya Rai Birthday: 9th क्लास में पहली बार आईं कैमरे के सामने
1 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्होंने ब्यूटी पेजेंट से फिल्मों का रुख किया। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल के साथ फिल्म और प्यार हो गया के साथ की थी। हालांकि, इससे पहल उनकी तमिल फिल्म इरुवर रिलीज हो चुकी थी।
ऐश्वर्या ने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं कीं, मगर उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपनी पहचान बनायी, जो हॉलीवुड तक पहुंची। कई उल्लेखनीय अंग्रेजी फिल्मों का वो हिस्सा बनीं। इसके बाद 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके बच्चन परिवार की बहू बनीं। चलिए जानते हैं ऐश्वर्या के जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें।
9th क्लास में पहली बार आईं कैमरे के सामने
ऐश्वर्या ने सबसे पहले कैमरा तब फेस किया था, जब वो क्लास 9th में थीं। उन्होंने एक टीवी कमर्शियल के लिए विज्ञापन किया था। हालांकि, उन्हें लाइमलाइट लोकप्रिय कोल्ड ड्रिंक विज्ञापन से मिली, जिसमें उनके साथ आमिर खान भी थे।
एक्ट्रेस न होतीं तो चुनती कौन सा करियर
ऐश्वर्या स्टडीज में काफी अच्छी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनको जूलॉजी विषय काफी पसंद था। वहीं, वो मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। अगर वो एक्ट्रेस न होतीं, तो मेडिकल में ही अपना करियर चुनतीं। उनका लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर सिलेक्शन भी हो गया था। इसके अलावा, आर्किटेक्टचर में भी उनकी दिलचस्पी थी।
दो कॉम्पिटिटिव ब्रांड्स को किया एंडोर्स
ऐश्वर्या अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने दो कॉम्पिटिटिव ब्रांड्स के विज्ञापन किये हैं। ये दोनों कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन हैं।
तमिल फिल्म से किया डेब्यू
ऐश्वर्या ने साल 1997 में 'इरुवर' नाम की फिल्म से डेब्यू किया और उसी साल वो बॉलीवुड में 'और प्यार हो गया' से पहुंचीं, जिसमें बॉबी देओल उनके हीरो थे।
डांस में भी हैं माहिर
ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस में भी महारत हासिल की है। उन्होंने काफी कम उम्र से ही क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उनके बेहतरीन क्लासिकल डांस की झलक फिल्म 'ताल', 'उमराव जान', 'देवदास', 'जोधा अकबर' जैसी फिल्मों में देखने को मिलती है।
सबसे खूबसूरत फूल को नाम दिया गया ऐश्वर्या का
टेलीग्राफ ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स बोर्ड ऑफ टूरिज्म ने 2005 में एलान किया था कि ट्यूलिप फूल की एक वैराइटी का नाम ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है।
गुल्लू है निकनेम
कम ही लोग जानते होंगे कि उनका निकनेम ‘गुल्लू’ है। ऐश्वर्या हिंदी और इंग्लिश के अलावा कन्नड़, तमिल और बंगाली भी जानती हैं।
ओपरा विनफ्रे में पहली बॉलीवुड गेस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय सेलेब्रिटी हैं, जो मशहूर टॉक शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' में गई थीं। उस वक्त इस खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
मैडम तुसाद में वैक्स स्टेचू
ऐश्वर्या भारत की पहली अभिनेत्री थीं, जिनका वैक्स स्टेचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया था। बता दें, ऐश्वर्या की आंखों के रंग को लेकर कई बार लोगों को उलझन होती है कि उनकी आंखें ग्रीन हैं या ग्रे। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने बताया था कि मैडम तुसाद में उनके वैक्स स्टेचू की आंखों का जो रंग है, वही उनकी आंखों का असली रंग है।
कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड हैं ऐश्वर्या के नाम
ऐश्वर्या के नाम के साथ कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जुड़े हुए हैं। साल 2009 में ऐश्वर्या को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वहीं, साल 2012 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवॉर्ड (Order Of Art And Letters) से सम्मानित किया गया था।
कान फिल्म फेस्टिवल में बनीं जूरी मेंबर
ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं, जो कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुई थीं। साल 2003 में वो कान फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं।
इस दिन से होगी फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग शुरू
31 Oct, 2023 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की टाइगर 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं हो रहा है. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे. सलमान और इमरान की फाइट जबरदस्त होने वाली है इसका अंदाजा ट्रेलर से लग चुका है. अब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने का इंतजार है. आइए आपको बताते हैं ये बुकिंग कब शुरू होने वाली है.
टाइगर 3 का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. जिसमें कैटरीना, सलमान दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. ये यशराज स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है.
इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है. एडवांस बुकिंग से ही अंदाजा लगा लिया जाएगा कि ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाती है. टाइगर 3 क्या जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ये जानने के लिए तो अभी थोड़े दिन इंतजार करना पड़ेगा.
टाइगर 3 का सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अभी प्रमोशन शुरू नहीं किया है. हालांकि बिना प्रमोशन के भी इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. टाइगर को देखने के लिए लोग बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान, कैटरीना और इमरान के अलावा रिद्धि डोगरा, कुमुद मिश्रा, रेवती और अनन्त विदात अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
अनिल कपूर को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
31 Oct, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खून के रिश्तों में प्यार और भावनात्मक लगाव होता है। मगर, इस दुनिया में खून के भी रिश्तों से बढ़कर अगर कोई रिश्ता है तो वह है, दोस्ती। इसलिए कहा जाता है कि अच्छे दोस्त नसीब वालों को ही मिलते हैं। ऐसे ही नसीब वाले अभिनेता हैं अनिल कपूर, जिन्हें सतीश कौशिक जैसा जिगरी यार मिला। मगर अफसोस कि सतीश कौशिक इस साल अचानक यह दुनिया छोड़ गए, लेकिन अनिल कपूर का ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वह अपने इस दोस्त को याद न करते हों। हाल ही में अनिल कपूर को ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। इस खास मौके पर उन्हें सतीश कौशिक की याद आ गई और उन्होंने मंच पर दिवंगत अभिनेता का आखिरी संदेश पढ़कर सुनाया, जिसे पढ़ते हुए वह काफी भावुक भी हुए। क्या था उस संदेश में खास आइए जानें...
अनिल कपूर ने यह अवॉर्ड अपने दिवंगत दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक को समर्पित किया। इस दौरान स्टेज पर अनिल कपूर ने अपने मोबाइल पर सतीश कौशिक का आखिरी मैसेज पढ़ा, जिसमें अनिल कपूर का हौसला बढ़ाने वाली बातें कही थीं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे पढ़ते हुए अनिल कपूर की आंखें भर आईं।
सतीश कौशिक ने अनिल कपूर से कहा था, 'कपूर साहब, शैली रूंगटा बहुत शानदार स्टाइल है,...अंदर से सौम्य, शांत और भयानक। आपने इसे खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज में अदा किया है। रूंगटा को ओटीटी स्क्रीन पर बेस्ट बना दिया। शानदार शो के लिए टीम को बधाई।' अनिल कपूर ने सतीश कौशि के बारे में कहा, 'वह मेरे चीयरलीडर थे। अच्छा काम करो, बुरा काम करो। पिक्चर चले, नहीं चले। और हम ऐसे ही थे। मुझे वह बहुत याद आते हैं। मैं वापस आ रहा था और मैंने कहा, 'सतीश ने मेरे को आखिरी मैसेज किया, उसके बाद मैसेज ही नहीं किया।'
अनिल कपूर ने आगे कहा, 'मुझे यह अवॉर्ड मिला, मैं बेहद खुश हूं। यह अवॉर्ड में अपने प्रिय दोस्त सतीश कौशिक को समर्पित करता हूं। धन्यवाद।' बता दें कि अनिल कपूर और अनुपम खेर दोनों की ही होस्ती सतीश कौशिक से काफी गहरी थी। कहा जाता है कि तीनो दोस्तों का साथ करीब 40 साल पुराना था। मगर इस साल मार्च में सतीश कौशिक का निधन हो गया। हाल ही में अनुपम खेर ने सतीश कौशिश को याद करते हुए कहा था कि वे और अनिल कपूर अब जब भी मिलते हैं तो सतीश के बारे में बातें नहीं करते, क्योंकि इससे और ज्यादा तकलीफ होती है। दोनों जब भी साथ होते हैं तो बिना कुछ कहे ही सतीश कौशिक की कमी वे महसूस करते ही हैं।
अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल की हालिया रिलीज फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' में देखा गया था। जल्द ही वह संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। इसमें वह रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। यह फिल्म एक दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
वर्षों बाद दोस्तों संग इस फिल्म में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ
31 Oct, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ जग्गू दादा नाम से मशहूर हैं। अभिनेता ने हीरो, तेरी मेहरबानियां, कर्मा और राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। जैकी श्रॉफ अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। वहीं, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'बाप' को लेकर भी सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ के साथ संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल नजर आने वाले हैं। इस बीच, जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म में अपने पुराने दोस्तों संग काम करने के अनुभव लेकर बात की है।
साथ काम करना कॉलेज रीयूनियन जैसा
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में, दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कई वर्षों के बाद अपने पुराने दोस्त संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल के साथ एक्शन थ्रिलर में काम करने वाला हूं। अभिनेता ने कहा, 'मैं लगभग 30 वर्षों के बाद अपने सभी दोस्तों के साथ काम करने के उत्साहित हूं। इस फिल्म में एक साथ काम करना कॉलेज के रीयूनियन जैसा है।' जैकी श्रॉफ ने बताया, 'मैंने संजय दत्त के साथ खलनायक, सनी देओल के साथ त्रिदेव और मिथुन दा के साथ कई फिल्में कीं। इसलिए यह कॉलेज के रीयूनियन जैसा महसूस हो रहा है। 'बाप' फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी, क्योंकि इसी फिल्म में मैं अपने सभी दोस्तों से मिला हूं। इसमें इमोशन, एक्शन और ढेर सारा मजा होगा।'
'सिंघम अगेन' में बेटे संग दिखेंगे जैकी
वहीं, जैकी श्रॉफ ने रोहित शेट्टी की फिल्म में अपने बेटे टाइगर संग काम करने को लेकर भी बात की है। अभिनेता ने कहा, 'मुझे पता नहीं है कि 'सिंघम अगेन' में हमारे साथ कोई सीन है या नहीं, लेकिन मेरे बेटे के साथ एक ही फ्रेम में काम करना हमेशा खुशी की बात है। अगर फिल्म में सीन होता है तो यह ऐतिहासिक होगा।' रोहित शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा कमाल की फिल्में बनाते हैं और टाइगर के साथ उनका कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है। अभिनेता ने बताया कि वह एक अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं जिसमें सिर्फ वह दोनों 'पिता और पुत्र' के रूप में होंगे।
टाइगर श्रॉफ को लेकर कही यह बात
जैकी श्रॉफ ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा बेटा मेरी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। उसे ऐसे ही आगे बढ़ते रहना चाहिए। वह जो करना चाहता है। मैं उसमें कोई बाधा नहीं डालना चाहता। टाइगर ने सभी का सम्मान करना, काम का सम्मान करना और किसी के बारे में नकारात्मक न बोलना सीखा है। मैंने उनसे केवल एक ही बात कही है कि वह अपना काम करें और अच्छे स्वास्थ्य का प्रचार करें।'
वरुण और लावण्या की शादी से पहले हुई कॉकटेल पार्टी
31 Oct, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की शादी के फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। ये कपल इटली में फेरे लेने वाला है। 30 अक्टूबर को इस कपल ने इटली में कॉकटेल पार्टी होस्ट की थी, जिसकी तस्वीरे अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
लावण्या और वरुण कॉकटेल पार्टी की तस्वीर
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपनी शादी के फंक्शन की शुरुआत कॉकटेल पार्टी से की। ये पार्टी इटली के टस्कनी में हुई। सामने आई तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वरुण जहां बो टाई के साथ व्हाइट एंड ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। तो वहीं, एक्ट्रेस लावण्या ने व्हाइट कलर की खूबसूरत गाउन दिखाई दे रही है। इसके साथ उन्होंने व्हाइट फर स्टोल कैरी किया हुआ है।
राम चरण और उपासना भी आए नजर
फोटो में राम चरण और उपासना भी नजर आ रहे हैं। एक्टर के लुक की बात करें तो उन्होंने वरुण तेज को कॉपी किया है। तो वहीं उपासना ऑल ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और स्नेहा की भी झलक सामने आई है। सभी एक-दूसरे के साथ पोज देते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं।
कल वरुण और लावण्या लेंगे फेरे
बता दें, कॉकटेल पार्टी के बाज आज यानी 31 अक्टूबर को इस कपल की मेहंदी और हल्दी होगी और 1 नवंबर को ये कपल सात फेरे लेगा। कहा जा रहा है कि ये कपल अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाले हैं।
हैदराबाद में होगा ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद वरुण और लावण्या वापस इंडिया पहुंचेंगे और रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि 5 नवंबर 2023 को हैदराबाद में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। यह रिसेप्शन माधोपुर के 'एन कन्वेंशन' में होगा। ऐसा कहा जाता है कि बैंक्वेट हॉल आंशिक रूप से दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के स्वामित्व में है।
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' को मिला दर्शकों का प्यार, कर डाला इतना बिजनेस
31 Oct, 2023 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेकिंग नंबर्स की कमाई कर रही है। न सिर्फ इंडिया में बल्कि सभी टेरिटरीज में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। पहले ही हफ्ते में 'लियो' ने 466 करोड़ का बिजनेस कर लिया, जिससे की इस फिल्म ने कॉलीवुड में एक रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके पहले रजनीकांत की 'जेलर' ने 417 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया था। 'लियो' की रफ्तार यहीं खत्म नहीं हुई। फिल्म वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स में और भी अच्छा कलेक्शन कर पाई है।
'लियो' की वर्ल्डवाइड कमाई
'लियो' मूल रूप से तमिल फिल्म है, जिसे हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद फिल्म का सिक्का दुनिया के अलग-अलग कोने में भी चला है। 10 दिनों में इस मूवी ने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली। वहीं, अगर 12वें दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो 'लियो' ने 540 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं।
डोमेस्टिक कलेक्शन 360 करोड़ और ओवरसीज आंकड़ों में 180 करोड़ फिल्म ने कमाया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 12 दिनों तक 543.35 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की है।
एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'लियो' रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ने से पीछे है। जेलर का लाइफटाइम कलेक्शन 625 करोड़ है। लियो इस आंकड़े को ब्रेक करने से 82 करोड़ तक पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया में तीसरे नंबर की कॉलीवुड मूवी बनी 'लियो'
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलिया में 'लियो' ने फिल्म 2.0 को पीछे छोड़ दिया है। ये फिल्म बस वहां तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कॉलीवुड फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर पीएस 1 और दूसरे पर जेलर है। वहीं, न्यू जीलैंड मार्किट में फिल्म ने 1.07 करोड़ तक की कमाई कर डाली है।