मनोरंजन (ऑर्काइव)
अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म को लेकर कीर्ति कुल्हारी ने साझा की खुशी
10 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी को इंडस्ट्री में एक दशक से अधिक समय हो गया है। अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा ओटीटी पर भी वह कई अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। कीर्ति का कहना है कि अपनी बॉलीवुड यात्रा के लिए वह बेहद शुक्रगुजार हैं और अब इसके विस्तार की तरफ देख रही हैं। वह 'सच इज लाइफ' फिल्म से इंटरनेशन डेब्यू की तैयारी में हैं। इसे लेकर कीर्ति ने प्रतिक्रिया दी।
अभिनेत्री ने साझा की खुशी
कीर्ति का कहना है कि 'पिंक', 'फोर मोर शॉट्स प्लीज', 'क्रिमिनल जस्टिस' और 'ह्यूमन' जैसे प्रोजेक्ट के बाद उन्हें लगता है कि अब करियर को आगे बढ़ाने का यह सही वक्त है। कीर्ति ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा, 'यह मुझे अपनी तरक्की जैसी लग रही है। मेरे लिए यह ग्रोथ है'। अभिनेत्री का कहना है कि वह 'सच इज लाइफ' को सिर्फ एक ऐसे प्रोजेक्ट के रूप में नहीं देखती हैं, जो उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर मौका दे रहा है, बल्कि यह उन्हें करियर के इस मुकाम पर आत्मविश्वास देने वाला है।
नहीं हो रही चिंता!
कीर्ति कुल्हारी ने आगे कहा, 'बतौर एक्टर मैं क्या सोचती हूं और क्या करती हूं, 'सच इज लाइफ' इस बात का भी एक सबूत है। मैं अब व्यापक स्तर पर काम करने के लिए तैयार हूं। मुझे इस बात की बिल्कुल घबराहट नहीं है कि इतने सारे लोग मुझे जज करेंगे। मुझे लगता है कि मैं यह फिल्म कर सकती हूं और इस तरह का प्रोजेक्ट करने का यह सही समय है'।
अगले साल शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि फिल्म का नाम 'सच इज लाइफ' है और यह मुंशी परिवार के असल जीवन की कहानी पर आधारित होगी। हर्ष महादेश्वर फिल्म के निर्देशक हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। अगले साल अप्रैल में कीर्ति की इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसकी शूटिंग कश्मीर, नई दिल्ली, न्यू ऑरलियन्स, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में की जाएगी।
चौथे दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म 'टाइगर 3' की हुई दमदार कमाई
9 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' इस दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतजार था और इसके दमदार ट्रेलर ने लोगों को और भी एक्साइटेड कर दिया है. एक तरफ सलमान खान के एक्शन और डायलॉग ने लोगों का ध्यान खींचा तो दूसरी तरफ कैटरीना की टॉवेल फाइट देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. ऐसे में फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर रही है.
'टाइगर 3' की रिलीज के करीब आते ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. अपनी एडवांस बुकिंग में फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. सैकनिल्क के मुताबिक 'टाइगर 3' ने अब तक अपनी एडवांस बुकिंग में 3.63 लाख टिकट बेचे हैं और इसी के साथ फिल्म ने करीब 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
'टाइगर 3' ने 4 दिनों में बेचे इतने टिकट
'टाइगर 3' के स्टेट-वाइज आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने दिल्ली-एनसीआर में 81 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं मुंबई में 1.57 करोड़ रुपये, पुणे में 41 लाख और बेंगलुरु में 83 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'टाइगर 3' ने अपनी एडवांस बुकिंग के चौथे दिन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में 22,000 एक्स्ट्रा टिकट बेचे हैं. इसी के साथ फिल्म ने टोटल 122,000 टिकट बेच लिए हैं. फिलहाल फिल्म की रिलीज में तीन दिन बाकी है और ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है.
'टाइगर 3' में होगा शाहरुख-ऋतिक का खास कैमियो
यशराज फिल्म्स के बैनर तले और मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर 3' एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है का सीक्वल है. फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे. वहीं शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का खास कैमियो भी होगा.
मृणाल ठाकुर दिखीं ऑफ शोल्डर गाउन में स्टनिंग
9 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें मृणाल ठाकुर का नाम जरूर शामिल होगा। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक मृणाल ठाकुर ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। अपनी बेबाक खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए मृणाल काफी मशहूर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें मृणाल ठाकुर बला का खूबसूरत लगी रही हैं।
मृणाल ठाकुर ने शेयर कीं लेटेस्ट तस्वीरें
अक्सर देखा जाता है कि मृणाल ठाकुर अपनी फोटो और वीडियो को लेकर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी मृणाल काफी एक्टिव रहती हैं।
इस बीच गुरुवार को मृणाल ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मृणाल ठाकुर ब्राउन कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं फोटो में एक्ट्रेस का कर्वी फिगर साफ नजर रहा है, जिसके देखकर हर कोई मदहोश हो जाएगा। मृणाल ठाकुर रियल लाइफ में कितनी हॉट हैं उसका अंदाजा उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है।
आलम ये है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं, जिसके चलते उनकी ये फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। मालूम हो कि मृणाल ठाकुर की ये तस्वीरें उनकी आने वाली फिल्म 'पिप्पा' के प्रमोशनल इवेंट से पहले की हैं।
शादी को लेकर चर्चा में आया मृणाल ठाकुर
हाल ही में शादी की खबरों को लेकर मृणाल ठाकुर का नाम काफी चर्चा में रहा था। लेकिन मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात का खुलासा किया कि साउथ एक्टर के साथ उनकी शादी की खबरें केवल बेबुनियाद हैं। इस तरह से मृणाल ठाकुर ने शादी के अफवाहों का खड़न किया।
गौर करें मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की तरफ तो बॉलीवुड एक्टर इशान खट्टर के साथ एक्ट्रेस की फिल्म 'पिप्पा' आने वाले 10 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर हुआ रिलीज
9 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जानी-मानी निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। वहीं, बीते दिन जारी हुए फिल्म के टीजर ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर, टीजर और गानों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलने के बाद आज 'द आर्चीज' का ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है।
अगस्त्य नंदा के अभिनय से प्रभावित हुए दर्शक
सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की फिल्म 'द आर्चीज' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर आपको 60 के दशक में ले जाता है। सभी कलाकारों के कपड़ों से लेकर उनके हेयरस्टाइल तक को सब उसी दशक का दिखाई दे रहा है। ट्रेलर में फिल्म में सुहाना, खुशी और अगस्त्य के बीच में दर्शकों को लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है। वहीं अभिनय के मामले में सभी कलाकारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन अगस्त्य नंदा की एक्टिंग ज्यादा प्रभावित कर रही है।
ट्रेलर में दिखाई दिए भावुक कर देने वाले पल
जोया अख्तर की इस फिल्म के ट्रेलर में दोस्तों-मस्ती के अलवा डांस और कुछ दुखभरे पल देखने को मिल रहे हैं, जो भावुक कर देने वाले हैं। वहीं फिल्म का संगीत भी काफी अच्छा है। सुहाना खान ने बीते दिन घोषणा की थी कि फिल्म का ट्रेलर आज गुरुवार, 9 नवंबर को रिलीज होगा। फिल्म के ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया ने साझा किया है। कुछ मिनट पहले रिलीज हुए ट्रेलर को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 'द आर्चीज' के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
इस दिन रिलीज होगी जोया अख्तर की 'द आर्चीज'
'द आर्चीज' में कई नए और युवा कलाकार हैं, जिनमें आर्ची एंड्रयूज के रूप में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान, बेट्टी कूपर के रूप में खुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रूप में मिहिर आहूजा, रेगी मेंटल के रूप में वेदांग रैना, एथेल मुग्स के रूप में अदिति सहगल शामिल हैं।यह फिल्म सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
सुप्रिया पाठक ने बताया हंसा के किरदार को फेवरेट
9 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुप्रिया पाठक ने यूं तो कई फिल्मों में अहम रोल अदा किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें हंसा के किरदार ने दिलाई है। 'खिचड़ी' का उनका यह किरदार दर्शकों के बीच छाया हुआ है। अब जल्द ही वह 'खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान' में नजर आएंगी। इससे पहले सुप्रिया ने अपने इस आइकॉनिक रोल को लेकर बात की। अभिनेत्री का कहना है कि वह हंसा का रोल कहीं भी और कभी भी कर सकती हैं।
हंसा के किरदार को बताया फेवरेट
सुप्रिया पाठक ने एक मीडिया बातचीत के दौरान कहा कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और 'खिचड़ी' को फिर से पर्दे पर लाने के बारे में चर्चा की तो उन्होंने आतिश कपाड़िया से कहा कि उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वह हंसा की मासूमियत और सुंदरता को फिर से जी पाएं। अभिनेत्री ने कहा कि 'खिचड़ी' के बाद जिंदगी आगे बढ़ी है, उन्होंने एक कलाकार के रूप में उसके बाद भी कई चीजों पर काम किया है, लेकिन हंसा ने उन्हें कभी नहीं छोड़ा।
इसलिए मुश्किल लगा यह रोल
दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि वह हंसा का रोल कहीं भी और किसी भी समय कर सकती हैं। सुप्रिया का कहना है कि इस बार यह किरदार अदा करते हुए उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अभिनेत्री के मुताबिक, बेशक वह इस रोल को बेहद पसंद करती हैं, लेकिन हंसा की मासूमियत को फिर से जीवित करना उनके लिए कठिन साबित हुआ।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सुप्रिया पाठक ने आगे बताया कि उन्हें इस बार यह किरदार अदा करते हुए इसलिए मुश्किल महसूस हुई, क्योंकि कभी-कभी वह सोचती हैं कि एक अभिनेता के रूप में आप थोड़े अधिक स्मार्ट हो जाते हैं। इस रोल को आपने कई बार किया होता है, इसलिए कहते हैं, 'मुझे पता है कि यह कैसे करना है'। इसलिए, वह खुद आतिश से लगातार कहती रहती थीं कि उन पर नजर रखी जाए। सुप्रिया ने बताया कि शुरुआत में जब उन्होंने यह रोल अदा किया था तब बहुत मेहनत की थी, लेकिन अब उन्हें यह अपनी जिंदगी का हिस्सा लगता है। बता दें कि 'खिचड़ी 2' 17 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।
केदारनाथ के बाद ऋषिकेश पहुंची बेटी राशा संग रवीना टंडन, की गंगा आरती
9 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रवीना टंडन इन दिनों बेटी के साथ वेकेशन पर निकली है। हाल ही में उन्होंने केदारनाथ के दर्शन किए थे। तो वहीं गुरुवार सुबह ऋषिकेश पहुंची। इस मौके पर एक्ट्रेस ने गंगा आरती की, जिसकी तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रवीना टंडन ने ऋषिकेश में की गंगा आरती
रवीना टंडन का वीडियो एएनआई ने साझा किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन घाट कईं पुजारियों के साथ गंगा आरती कर रही है। इस मौके पर रवीना टंडन रेड कलर का सूट और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन दिखाई दे रही है। वीडियो में रवीना की बेटी राशा थडानी भी नजर आ रही हैं।
केदारनाथ के लिए दर्शन
इससे पहले अभिनेत्री बेटी संग बुधवार को सुबह सात बजे केदारनाथ पहुंचीं थी। केदारनाथ मंदिर में अभिनेत्री ने रुद्राभिषेक पूजा की। मंदिर से बाहर निकलते ही वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया था। इतना ही नहीं कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने भी लगे थे।
रवीना टंडन वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही संजय दत्त के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘पटना शुक्लाट और मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।
ओटीटी पर रिलीज होगी थलपति विजय की फिल्म 'लियो'
8 Nov, 2023 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो नें बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रखा है.रिलीज होने के बाद भी फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म 19 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी ताबड़तोड़ कमाई से कई रिकोर्ड्स कायम किए. वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, लेकिन इसकी रिलीज डेट प्रीपोन्ड हो गई है.
ओटीटी रिलीज को तैयार थलापति विजय की 'लियो'
दरअसल, सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने के बाद अब लियो ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले खबर आई थी फिल्म 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर रिलीज होने जा रही है.
21 नवंबर से पहले ही ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
इस रिपोर्ट के मुताबिक थलापति विजय की लियो 21 के बजाए 16 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. हालांकि, अभी इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.इस खबरे के बाद ये कह सकते हैं कि अगर ये सच हुआ तो थलापति के फैंस के लिए ये किसी सरप्राइज के कम नहीं होगा.
6 दिन में 500 करोड़ पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बनी 'लियो'
बता दें कि, इस फिल्म को लोकेश कंगाराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में थलापति विजय के साथ ही संजय दत्त,त्रिशा, गौतमम वासुदेव मेमन, मिस्किन,मडोना सेबेस्टन जैसे कई स्टार्स नजर आए हैं. फिल्म की कहानी और भरपूर एक्शन के दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ये फिल्म रिलीज के 6 दिन में ही 500 करोड़ पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
स्वरा भास्कर को याद आई बॉलीवुड की दिवाली पार्टी
8 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल 23 सितंबर को बेटी राबिया को जन्म दिया था। मां बनने के बाद एक्ट्रेस बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है।
ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड के किसी इवेंट और दिवाली पार्टीज का हिस्सा भी नहीं बन पा रही हैं, ऐसे में अदाकारा अपने पुराने दिनों काफी मिस कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने दिल की इच्छा जाहिर की है।
स्वरा भास्कर को याद आ रही है दिवाली पार्टीज
नई-नई मां बनीं स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसके शुरुआत में वह अपनी बेटी राबिया के साथ बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं। इसके दौरान वह फोन पर स्क्रॉल करते हुई अपनी पुरानी यादों को ताजा करती है, जिसमें उनके बॉलीवुड के दिवाली लुक्स को दिखाया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- मां बनने के बाद मुझे वो सब याद आ रहा जब मैं तैयार होती थी और जगह-जगह जाती थी।
फरवरी में की थी शादी
बता दें, एक्ट्रेस ने इसी साल दो बार शादी की पहली कोर्ट मैरीज तो फरवरी में हुई थी। तो वहीं, मार्च में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी पूरे रीति-रिवाजो से शादी की थी।
दिल्ली में शादी के बाद इस कपल का बरेली में भी ग्रैंड रिसेप्शन हुआ था, जिसमे कई नेता शामिल हुए थे। बता दें, फहाद एक स्टूडेंट लीडर और कार्यकर्ता हैं, जो समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। वो इस समय महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं।
व्रिकांत मैसी की फिल्म '12th फेल' का जलवा बरकरार, छुआ करोड़ का आंकड़ा
8 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्मों के हिसाब से बीता महीना अक्टूबर कमाई के मामले में बेहद खराब गुजरा है। हालांकि दशहरा के फेस्टिव सीजन को मद्देनजर रखते हुए कई फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं, लेकिन उनमें से कोई भी मूवी अपना कमाल नहीं दिखा सकी।
केवल डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12th फेल' एक ऐसी फिल्म रही है, जो अक्टूबर रिलीज के आधार पर कलेक्शन के मामले में सफल हुई है। इस बीच हम आपको एक्टर विक्रांत मैसी की '12th फेल' के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े बताने जा रहे हैं।
12वें दिन '12th फेल' का जलवा बरकरार
बड़े पर्दे पर रिलीज के दो सप्ताह पूरे करने की कगार पर खड़ी '12th फेल' को फैंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला। यही असली वजह है जो '12th फेल' अब भी फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। बीते 27 अक्टूबर को '12th फेल' सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उस दिन से लेकर हर रोज बॉलीवुड फिल्म कलाकार विक्रांत मैसी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है।
इस बीच '12th फेल' के 12वें दिन के कलेक्शन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार रिलीज के 12वें दिन विक्रांत मैसी की '12th फेल' ने 1.30 करोड़ का कलेक्शन किया है,
इस आधार पर 12वें दिन भी इस फिल्म का लगातार करोड़ से ऊपर का कारोबार करने का सिलसिला जारी रहा है। साफतौर पर कहा जाए तो महज 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई '12th फेल' ने अपने शानदार प्रदर्शन से सफलता हासिल कर ली है।
अक्टूबर रिलीज के आधार पर '12th फेल' हुई सफल
बीते अक्टूबर में बॉलीवुड कलाकार टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' और कंगना रनोट की 'तेजस' जैसी कई हिंदी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। तेजस के साथ विक्रांत मैसी की '12th फेल' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की '12th फेल' को छोड़कर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रही। गौर करें '12th फेल' के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस फिल्म ने अब तक 24 .30 करोड़ की कमाई कर ली है।
EX ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ दिखीं सुष्मिता सेन
8 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुष्मिता सेन का नाम जरूर शामिल होगा। सुष्मिता इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में आई वेब सीरीज 'आर्या 3' से फैंस का दिल जीतने वालीं सुष्मिता सेन का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में सुष्मिता अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं।
सुष्मिता सेन का लेटेस्ट वीडियो आया सामने
अपनी लव लाइफ को लेकर सुष्मिता सेन बीते समय में काफी चर्चित रही हैं। एक्टिंग करियर से ज्यादा उनके अफेयर्स और रिलेशनशिप पर खूब चर्चा हुई है। इस बीच सुष्मिता का एक लेटेस्ट वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल वूम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं सुष्मिता सेन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का हाथ थामे हुए नजर आ रही हैं।
इतना ही नहीं वीडियो में आगे साफ देखा जा सकता है कि रोहमन और सुष्मिता एक साथ पैपराजी को फोटो के लिए पोज देती हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सुष्मिता सेन रोहमन से काफी क्लोज भी होती दिखीं। इस वीडियो को देखने के बाद अब ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि शायद सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का पैचअप हो गया है।
हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। ये पहला मौका नहीं हैं जब सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल इस तरह से एक दूसरे के साथ स्पॉट हुए हैं। आलम ये है कि सुष्मिता सेन का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस प्रोड्यूसर की दिवाली पार्टी में पहुंची सुष्मिता
सुष्मिता सेन का ये वीडियो दिवाली पार्टी के दौरान का है। दरअसल बीती रात सुष्मिता सेन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ बॉलीवुड फिल्म निर्माता विशाल गुरानी की दिवाली पार्टी में शिरकत की है। विशाल के इस दिवाली बैश में सुष्मिता सेन के अलावा अन्य कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए हैं।
'झलक दिखला जा 11' में भावुक हुईं तनीषा, बोलीं.....
7 Nov, 2023 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 20 साल पहले की थी। वह नील और निक्की और टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन अपनी बहन काजोल या जीजा अजय देवगन की तरह वह सफलता की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाईं। अभिनेत्री इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। आगामी एपिसोड में वह अपने फिल्मी करियर के बारे में चर्चा करती नजर आने वाली हैं।
शो का प्रोमो जारी
सोनी टीवी ने सोमवार (छह नवंबर) को झलक दिखला जा 11 का प्रोमो जारी किया। वीडियो में, तनीषा फिल्म रईस के ट्रैक "लैला मैं लैला" पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, इस वीडियो में शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी उनकी डांसिंग क्षमता से प्रभावित दिख रहे हैं।
तनीषा का छलका दर्द
वीडियो में आगे फराह ने तनीषा से कहा, "आज रात तुम एक स्टार हो।" यह बात सुनकर अभिनेत्री भावुक हो गईं और कहा, “मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल सब स्टार्स हैं। मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। मैं कोई
स्टार नहीं हूं।”
ये सितारे भी आएंगे नजर
शो की बात करें तो झलक दिखला जा 11 का प्रीमियर 11 नवंबर को सोनी टीवी पर होगा। तनीषा के अलावा डांस रियलिटी शो में उर्वशी ढोलकिया, शोएब इब्राहिम, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, आमिर अली, संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर, अद्रिजा सिन्हा, करुणा पांडे और श्रीराम चंद्रा हिस्सा लेंगे।
श्रुति ने पिता को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
7 Nov, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता कमल हासन साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। आज कमल हासन अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। वहीं, श्रुति हासन ने अपने पिता के खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए वीडियो साझा कर अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
बेटी के साथ नाचते-गाते दिखे कमल हासन
श्रुति हासन की पोस्ट की बात करें तो वीडियो में पिता और बेटी साथ में गाना गाते और नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्रुति ने कमल की बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें एक्टर श्रुति हासन संग मस्ती करते दिख रहे हैं।
पिता कमल के लिए कही यह बात
अभिनेत्री ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में उन्होंने बताया कि कैसे कमल हासन हर चीज में माहिर हैं और एक बेहतरीन पिता हैं। श्रुति हासन ने लिखा, 'मेरे सबसे प्यारे अप्पा जन्मदिन मुबारक हो। आप बहुत अच्छे संगीतकार, डांसर, स्क्रिप्ट राइटर और पागल दोस्त व पिता की तरह हंसी-मजाक करने वाले व्यक्ति हैं। हर लड़की आपकी तरह अच्छे पिता के रूप में दोस्त को मांगती है। आप मेरे जीवन को प्रेरणा से भर देते हैं और मैं कामना करती हूं कि आपका यह जन्मदिन अब तक का सबसे अच्छा हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा'।
इस फिल्म में आएंगे नजर
कमल हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम' में नजर आएं थे। अभिनेता की इस फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अब कमल हासन 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगे। प्रभास की इस फिल्म में अभिनेता विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे। इसके अलावा कमल हासन अपनी आगामी फिल्म 'इंडियन-2' को लेकर चर्चा में हैं, जो सिनेमाघरों में 2024 को दस्तक देगी।
'योद्धा' से सिद्धार्थ मल्होत्रा का सामने आया नया पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज
7 Nov, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेरशाह के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा बिग स्क्रीन पर योद्धा बनकर लौट रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशक सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से सिद्धार्थ मल्होत्रा के दो लुक शेयर करने के साथ ही फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की कि उनकी मूवी की रिलीज डेट आगे बढ़ गयी है। ये फिल्म अब दिसंबर में कटरीना कैफ की 'मैरी क्रिसमस' के साथ नहीं रिलीज होगी, बल्कि 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'योद्धा' से सिद्धार्थ मल्होत्रा का सामने आया नया पोस्टर
शेरशाह के बाद अब योद्धा में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा एक सोल्जर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ते और प्लेन मैं मौजूद पैसेंजर को बचाते हुए फिल्म में नजर आने वाले हैं। योद्धा से सिद्धार्थ ने हाल ही में नए दो पोस्टर्स अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं।
पहले पोस्टर में वह हाथ में राइफल पकड़ें, आर्मी का कॉस्टयूम पहने नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरा पोस्टर प्लेन के अंदर का है, जिसमें एक्टर का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। इन दोनों पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra)ने कैप्शन में लिखा, "एक्शन और थ्रिलर के साथ हम आने के लिए तैयार हैं। आप अपनी सीट बेल्ट जल्द ही बांध लीजिये"।
साल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा- दिशा पाटनी की फिल्म 'योद्धा' (Yodha)की रिलीज डेट अब तक चार बार बदल चुकी है। पहले सागर अंबरे के निर्देशन में बनी ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते मेकर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी। उसके बाद योद्धा को रिलीज करने के लिए 15 दिसंबर को चुना गया, लेकिन इस दिन धनुष भी अपनी फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी इस दिन ही रिलीज हो रही है।
इसके बाद मेकर्स ने 'योद्धा' को 8 दिसंबर 2023 को रिलीज करने का प्लान बनाया। हालांकि, इस दिन भी कटरीना कैफ की मैरी क्रिसमस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इन सबके बाद अब फाइनली 'योद्धा' को नई रिलीज डेट मिल चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की ये फिल्म अब 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी।
जारी हुआ 'द मारवल्स' का नया ट्रेलर
7 Nov, 2023 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मारवल्स की दुनिया के दीवानों के लिए ये हफ्ता रोमांस से भरपूर होने वाला है। सुपरहीरो पर आधारित फिल्म 'द मारवल्स' बस चंद दिनों में रिलीज होने वाली है। 'कैप्टन मारवल' की सीक्वल 'द मारवल्स' में लेडी सुपरहीरोज का जलवा दिखाई देगा। फिल्म के फाइनल ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
जारी हुआ 'द मारवल्स' का नया ट्रेलर
निया डकोस्टा के डायरेक्शन में बनी 'द मारवल्स' का इसी साल जुलाई में पहला ट्रेलर जारी किया गया था। तब से से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। अब रिलीज से तीन दिन पहले फिल्म का फाइनल ट्रेलर आउट हो गया है, जो रोमांच से भरपूर है। काफी समय से चर्चा थी कि फिल्म में टेसा थॉम्पसन भी दिखाई देंगी। ट्रेलर से उनके वापसी की पुष्टि हो गई है। वह मूवी में वाल्किरी की भूमिका में दिखाई देंगी।
क्या है 'द मारवल्स' की कहानी?
'द मारवल्स' की कहानी दुनिया को खतरों से बचाने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में पहली बार कैप्टन मारवल यानी कैरल डैनवर्स और मिस मारवल का आमना-सामना होगा, जो रामब्यू के साथ मिलकर दुनिया को बचाने की कोशिश में लग जाएंगी।
कब रिलीज होगी 'द मारवल्स'?
'मारवल कॉमिक्स' पर बनी 'द मारवल्स' 10 नवंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भारत में मूवी को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में ब्री लारसन (कैप्टन मारवल), टेयोनाह पैरिस (मोनिका), सैमुअल जैक्सन (निक फ्यूरी) और कमला खान (मिस मारवल), सागर शेख, जोनोबिया श्रॉफ और पार्क सी जून (Park Seo-Joon) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
टाइगर 3 से होगा मुकाबला
मेगन मैकडॉनेल और एलिसा करासिक द्वारा लिखी गई 'द मारवल्स' का मुकाबला सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' से होगा। 'मारवल्स' का दर्शकों के बीच क्रेज किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में ये फिल्म सलमान की 'टाइगर 3' के लिए खतरा बन सकती है। यह मूवी 'द मारवल्स' के दो दिन बाद 12 नवंबर को रिलीज हो रही है।
मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू
6 Nov, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड फिल्म मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से जमी हुई है जो उतरने का नाम नहीं ले रही है। पूजा एंटरटेनमेंट और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने अपने प्रशंसकों को आकर्षित किया है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर बड़े धूमधाम से दिखाई दे रही है। एक महीने के बाद भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना हुआ है। मिशन रानीगंज एक महत्वपूर्ण कहानी का प्रमाण है, और यह दर्शाता है कि एक शक्तिशाली कहानी हमें सम्मोहित कर सकती है। फिल्म जसवंत सिंह गिल की वीरता की कहानी के चारों ओर घूमती है, और अक्षय कुमार ने इसे शानदार तरीके से दर्शकों के सामने पेश किया है, जो एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की थी, और अब भी लोग सिनेमाघरों की ओर आ रहे हैं। इस फिल्म ने दर्शकों को प्रभावित किया है और देश भर में अत्यधिक समीक्षा प्राप्त की है। अपनी आलोचनात्मक प्रशंसा और दर्शकों की पसंद के अलावा, मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर मजबूत नंबर्स दर्ज कर रही है और कथित तौर पर प्रतिदिन 25 लाख रुपए कमा रही है। जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, यह फिल्म निश्चित रूप से त्योहार के साथ एक अच्छी यात्रा तय करेगी।