मनोरंजन (ऑर्काइव)
रणबीर के सूजे चेहरे को देख लोगों ने कसा तंज, फिर से शराब पीना शुरू कर दिया
16 Nov, 2023 04:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एनिमल' के प्रचार में व्यस्त हैं, जो एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में, रणबीर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में भाग लिया था और वहां विराट कोहली की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई थी। हालांकि, इस मैच से अभिनेता की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उन में उनका चेहरा सूजा हुआ लग रहा है। अब अभिनेता के चेहरे को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है।
गौरतलब है कि रणबीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रणबीर ने भूरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और एक चेक शर्ट भी पहनी हुई है। नेटिजंस ने रणबीर की इस तस्वीर पर गौर फरमाते हुए कहा कि उनका चेहरा बुरी तरह से सूज गया है। कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया है कि रणबीर ने शायद प्लास्टिक सर्जरी करवाई है इसके अलावा रणबीर कपूर को वानखेड़े स्टेडियम में भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करते देखा गया था, जहां से अभिनेता की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। कई फैंस ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि लगता है रणबीर ने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया है, जो उन्होंने बेटी राहा के लिए छोड़ने की बात कही थी।
रणबीर की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'रणबीर ने फिर से धूम्रपान शुरू कर दिया है। 'दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह आदमी अब बुड्ढा हो रहा है। इसकी शक्ल तो देखो। कितना बुरा लग रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, 'होने वाले राम ने फिर से शराब पीना शुरू कर दिया है।' बता दें कि पहले 'एनिमल' सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाहरुख खान की 'जवान' से टक्कर होने से बचाने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब यह एक दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में करीना को सारा की मां का किरदार निभाने में नहीं है कोई आपत्ति, बोलीं- मैं एक अभिनेत्री हूं
16 Nov, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार
चैट शो के दौरान करीना ने बताया है कि उन्हें किसी भी फिल्म में सारा अली खान की मां का रोल करने में कोई आपत्ति नहीं है। चलिए जानते हैं बेबो ने और क्या खुलासे किए हैं।
विस्तार
करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में अभिनेत्री करीना कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आई हैं। ननद और भाभी की इस जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एपिसोड के दौरान दोनों अभिनेत्रियों ने अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन के बारे में खुलकर बात की है। इसी चैट शो के दौरान करीना ने बताया है कि उन्हें किसी भी फिल्म में सारा अली खान की मां का रोल करने में कोई आपत्ति नहीं है। चलिए जानते हैं बेबो ने और क्या खुलासे किए हैं।
सारा की मां का किरदार निभाने में करीना को नहीं है कोई आपत्ति
करण ने चैट शो के दौरान बेबो से पूछा, "अगर आपसे किसी फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए कहा जाए तो क्या आप ऐसा करेंगी?" इस पर करीना ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, मैं एक अभिनेत्री हूं। मैं हर उम्र में अभिनय के साथ खेल सकती हूं। इसे आप कभी नहीं जान पाएंगे।” करण ने आगे पूछा, "तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं?" करीना ने कहा, "मैं अभिनय जैसी हर चीज के लिए तैयार हूं।"
इस साउथ हीरो को पसंद करती हैं करीना
इसके बाद करण ने कई लोकप्रिय दक्षिण सितारों के नाम दिए और उनके साथ अभिनय करने के लिए एक अभिनेता चुनने को कहा, जिनमें प्रभास, राम चरण, विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन और यश का नाम शामिल था। इस पर करीना ने कहा, “मैं एक केजीएफ लड़की की तरह हूं। तो यश के साथ काम करने में मुझे मजा आएगा। मैंने केजीएफ देखी है।” यह सुनकर करण हैरान रह गए क्योंकि करीना ने पहले दावा किया था कि वह कोई फिल्म नहीं देखती हैं और खुलासा किया था कि उन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी नहीं देखी है।
आलिया ने भी किए दिलचस्प खुलासे
इस चैट शो में आलिया ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की और कहा कि वह 'परफेक्ट कपूर बहू' हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की फिल्म जाने जां में उनके अभिनय की खूब सराहना की गई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
करण जौहर के शो में एक्ट्रेस ने किया खुलासा, दीपिका पादुकोण को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं आलिया?
16 Nov, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सार
शो के रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से दीपिका को लेकर सवाल पूछा। निर्देशक ने बेबो से पूछा कि क्या वह दीपिका को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं?
विस्तार
करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण 8' के इस बार के एपिसोड में आलिया भट्ट और करीना कपूर पहुंचीं। ननद-भाभी की जोड़ी से करण जौहर ने कई दिलचस्प सवाल पूछे। शो के रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया, जिस पर करीना कपूर हैरान रह गईं। यह सवाल दीपिका पादुकोण से जुड़ा था। इस सवाल पर आलिया भट्ट ने जवाब दिया और काफी दिलचस्प जवाब दिया।
सवाल सुनकर चौंक गईं करीना
शो के रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर से दीपिका को लेकर सवाल पूछा। निर्देशक ने बेबो से पूछा कि क्या वह दीपिका को अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं? इस पर करीना काफी हैरान हुईं और कहा कि क्या इस सवाल का उनके लिए कुछ महत्व है? करीना ने चौंकते हुए कहा, 'मैं?' नहीं! मेरे ख्याल से यह आलिया के रैपिड फायर के दौरान उनके लिए सवाल है। मेरे लिए नहीं'। इसके बाद उन्होंने कहा, 'मुझसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है?' इसके बाद आलिया और करीना दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
आलिया भट्ट ने दिया जवाब
शो में आलिया भट्ट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'नहीं बिल्कुल भी नहीं। वह मेरी प्रतिद्वंदी क्यों होंगी? वह (दीपिका) मेरी सीनयर हैं। हमारे बीच कोई कॉम्पटीशन नहीं है'। आलिया भट्ट ने अपने रैपिड फायर सेगमेंट के दौरान दीपिका पादुकोण की ऑनस्क्रीन उपस्थिति पर कमेंट किया और कहा कि जब वह स्क्रीन पर आती हैं तो लोग बस देखते रह जाते हैं।
सारा के साथ फिल्म करने को तैयार?
शो के दौरान करण ने करीना से पूछा कि क्या वह पर्दे पर सारा अली खान की मां का रोल अदा करेंगी? इस पर करीना कपूर ने कहा, 'मैं एक अभिनेत्री हूं और किसी भी उम्र का रोल अदा कर सकती हूं। कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर यह पार्ट अच्छा हुआ तो जरूर करूंगी।' इसके बाद करण ने पूछा, 'मतलब तुम तैयार हो?' करीना ने इस पर कहा 'मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं, यही एक्टिंग है'।
दीपिका पादुकोण ने कहा 'मैं किसी से डरती' पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी
16 Nov, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से दीपिका पादुकोण अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ किस्से शेयर करने को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं. इसी ट्रोलिंग पर एक्ट्रेस ने अब चुप्पी तोड़ रिएक्ट किया है. दीपिका का कहना है कि वह किसी के सामने अपनी गलती को एक्सेप्ट करने से डरती नहीं हैं.
अपनी गलती मानने से डरती नहीं हैं दीपिका
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था. जहां उन्होंने कॉफी विद करण 8 में अपनी पास्ट रिलेशनशिप्स को लेकर खुलासे के बाद हो रही ट्रोलिंग पर कमेंट किया है. दीपिका का कहना है कि वह- 'जब भी वह किसी चीज के बारे में सच में मजबूती या पैशन से महसूस करती हैं तो वह खुद को एक्सप्रेस करने से पहले दो बार नहीं सोचतीं.' दीपिका पादुकोण ने साथ ही कहा- 'वह ऐसी इंसान बन गई हैं जहां वह सच बोलने या गलतियां मानने से डरती नहीं हैं.'
पास्ट रिलेशन्स पर खुलासे के बाद जमकर हो रहीं ट्रोल
दीपिका पादुकोण ने अपने इंटरव्यू में कहा- वह सॉरी कहने से नहीं डरतीं और ना ही उन्हें ऐसा इकलौता इंसान होने से कोई दिक्कत है जिसका नजरिया अलग है. बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के ओपनिंग एपिसोड का हिस्सा बने थे. जहां दीपिका ने अपने पास्ट रिलेशनशिप्स को लेकर कई खुलासे किए थे. जिसके बाद से वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही थीं.
दूसरी बार फिर बदली मेरी क्रिसमस की रिलीज डेट, किस से डर रही है कैटरीना कैफ?
16 Nov, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट फिर से बदल दी गई है. पहले ये फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. इसके बाद इसकी डेट एक हफ्ते पहले यानी 8 दिसंबर की गई. लेकिन अब दूसरी बार इस फिल्म की रिलीज डेट को चेंज कर दिया गया है. अब ये फिल्म इस साल नहीं बल्कि नए साल पर रिलीज होगी.
ये है नई रिलीज डेट
फिल्म की रिलीज डेट बदलने की आधिकारिक जानकारी राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर दी. राधिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'अब आपका इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. आपका विंटर और भी शानदार होने वाला है. मेरी क्रिसमस 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.'
दूसरी बार बदली गई डेट
कैटरीना कैफ की ये फिल्म पहले 15 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी. फिल्म के क्लैश को टालने के लिए इसकी रिलीज डेट एक हफ्ते पहले यानी 8 दिसंबर कर दी गई. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर अगले साल खिसका दिया गया है. यानी कि अब ये फिल्म 8 दिसंबर की बजाय सिनेमाघरों में 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी. हालांकि 'योद्धा' की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. ये फिल्म भी अगले साल मार्च में रिलीज होगी.
पहली बार होंगे एक साथ
कैटरीना और विजय सेतुपति इस फिल्म से पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. इससे पहले दोनों सितारों ने एक साथ कभी भी काम नहीं किया. विजय सेतुपति आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में दिखे थे. इसमें वो निगेटिव रोल में थे. वहीं कैटरीना कैफ की हाल ही में 'टाइगर 3' फिल्म रिलीज हुई है. इस फिल्म में कैटरीना और सलमान की जोड़ी को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है.
पति विक्की जैन से झगड़े के बाद अंकिता लोखंडे के फूटे इमोशन्स, घर जाना चाहती है अंकिता, जाने पूरी खबर
16 Nov, 2023 10:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 में हर दिन कंटेस्टेंट्स के नए-नए गेम्स देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं गेम्स के बीच अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के भी जमकर झगड़े हो रहे हैं. बिग बॉस के हाउस शफल के बाद से अंकिता और विक्की में खूब खटपट चल रही है. इन्हीं खटपट का नतीजा है कि अब अंकिता लोखंडे के इमोशन्स फूट पड़े हैं.
अंकिता लोखंडे ने विक्की से मांगी अटेंशन!
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे को अब तक कई बार अपने पति विक्की जैन से अटेंशन की मांग कर चुकी हैं. इस बार भी अंकिता पति विक्की से कहती हैं- 'कैसे वह हर किसी को अपना टाइम देते हैं, लेकिन जब मेरी बारी आती है तो मुझे अटेंशन के लिए लड़ना पड़ता है.' लेकिन विक्की जैन इस मामले को सीधा-सीधा यह कहकर नाकार देते हैं कि वह मैंटली इसके लिए तैयार नहीं हैं.
विक्की जैन की बात सुनकर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे
विक्की जैन फिर अंकिता लोखंडे से कहते हैं, जब भी उन्हें खुद को डिफैंड करना होता है तो वह मौजूद नहीं होतीं. विक्की फिर खानजादी का उदाहरण दे देते हैं, जिसके बाद अंकिता इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं- 'मैं ठीक महसूस नहीं कर रही, मैं अंदर से महसूस कर सकती हूं कि मैं ठीक नहीं हूं. मैं बीमार हूं. मुझे पीरियड्स नहीं आए, मैं घर जाना चाहती हूं. मेरा ब्लड टेस्ट हुआ प्रेग्नेंसी के लिए. कल भी टेस्ट हुआ और आज भी, उन्होंने यूरीन टेस्ट भी किया. मेरे इमोशन्स ऊपर-नीचे हो रहे हैं. मैं उस चीज से गुजर रही हूं, जिसे एक्सप्लेन नहीं कर सकती. मैं कंफ्यूज हूं और मैं इसके लिए तुम्हें ब्लेम नहीं कर रही.' विक्की जैन और अंकिता लोखंडे बैठकर बात करते हैं और फिर अपने मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करते हैं.
सेल्फी लेने पहुंचे, फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा जोरदार थप्पड़
15 Nov, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ऐसे तो अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी फैंस को हैरान करके रख दिया है. जी हां...नाना पाटेकर वायरल वीडियो में एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर जब बनारस में अपनी अपकमिंग फिल्म जर्नी की शूटिंग कर रहे थे, तब एक शख्स उनके पास आया और फोटो क्लिक करने की बात कहने लगा. लेकिन तब एक्टर ने उसे चांटा लगा दिया.
नाना पाटेकर ने फैन को लगाया थप्पड़!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर ने शख्स को थप्पड़ मारकर सेट से भगा दिया था. लेकिन अब एक्टर के थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होने लगा है. नाना पाटेकर का वीडियो सामने आने के बाद से इंटरनेट पर खलबली मच गई है. नेटीजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग नाना पाटेकर के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं तो कुछ लोग एक्टर को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बता दें, नाना पाटेकर फिलहाल बनारस में जर्नी की शूटिंग कर रहे हैं. जिसका हाल ही में गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ऐलान किया था.
लगातार विवादों में हैं नाना पाटेकर
ऐसे तो नाना पाटेकर अक्सर ही अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. लेकिन द वैक्सीन वॉर की रिलीज के दौरान से नाना पाटेकर विवादों में लगातार छाए हुए हैं. नाना पाटेकर ने उस दौरान शाहरुख खान की जवान से लेकर सनी देओल की गदर के बारे में अपनी राय रखी थी. इतना ही नहीं नाना पाटेकर ने बॉलीवुड के स्टार किड्स पर भी कमेंट कर डाला था, जिसके बाद एक्टर लगातार लाइमलाइट का हिस्सा बन गए थे.
कपिल शर्मा ने किया अपना नया कॉमेडी शो का ऐलान; अब इस नए शो में नजर आएंगे कपिल शर्मा
15 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने शो और प्रोजेक्ट्स के प्रचार के लिए वर्तमान में कलाकार अलग-अलग तरकीबें अपनाते हैं। कामेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बताया था कि वह अपना घर बदलने जा रहे हैं। हालांकि, कपिल की वास्तविकता में अपना घर बदलने की कोई योजना नहीं है, बल्कि यह बात उन्होंने अपने नए शो के प्रचार को लेकर कही थी।
ये कलाकार भी होंगे कपिल के साथ
दरअसल, कपिल डिजिटल प्लेटफार्म पर अपना नया शो ला रहे है। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए शो का पहला प्रोमो साझा किया। इसमें वह कहते हैं कि घर बदला है परिवार नहीं। खास बात यह है कि उनके नए में भी उनके पुराने शो से जुड़े कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह भी होंगे। हालांकि, निर्माताओं का दावा है कि यह उनके पुराने शो द कपिल शर्मा शो से अलग होगा।
कपिल शर्मा शो का अगले सीजन आने में हो सकती है देरी
कपिल के नए शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया, कंटेंट की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल का कहना है, ‘कपिल की कलात्मक विरासत और कामेडी ने उन्हें इतने वर्षों में घर-घर तक पहुंचा दिया है। हमें उनके साथ काम करने और उनके साथियों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नया शो लाने पर बहुत गर्व है। कपिल अब अपने नए पते से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।’ कपिल के करीबी सूत्रों के अनुसार, कपिल से इस नए शो से द कपिल शर्मा शो का अगला सीजन आने में देरी हो सकती है।
सलमान खान कि फिल्म 'टाइगर 3' ने रचा इतिहास, जाने किन 17 फिल्मों से छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा
15 Nov, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सलमान खान का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर सलमान सुर्खियों में बने हुए हैं। रिलीज के पहले दो दिन में 'टाइगर 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इसके साथ ही सलमान खान के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है जो अब तक किसी और फिल्म कलाकार को नहीं मिली है। 'टाइगर 3' सलमान खान के करियर की 17वीं ऐसी मूवी बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
'टाइगर 3' से सलमान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' ने ओपनिंग डे पर 44 करोड़ और दूसरे दिन 59 करोड़ का कलेक्शन कर महज दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई करने वाली 17 फिल्मों का अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है। सलमान के अलावा ये कारनामा कोई और बॉलीवुड कलाकार नहीं कर पाया है। साल 2010 से फिल्म 'दबंग' के जरिए सलमान खान की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों का सिलसिला कुछ यूं शुरू हुआ कि भाईजान ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और 17 ऐसी फिल्में दे दीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। इस लेख में एक नजर सलमान खान की इन 17 मूवीज के नाम पर डालते हैं।
सलमान खान की 100 करोड़ कमाने वाले फिल्म -
(2010) दबंग- 138.88 करोड़
(2011) रेडी- 119.78 करोड़
(2011) बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़
(2012) एक था टाइगर- 198.78 करोड़
(2012) दबंग 2- 155 करोड़
(2014) जय हो-116 करोड़
(2014) किक- 231.85 करोड़
(2015) बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़
(2015) प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़
(2016) सुल्तान- 300.45 करोड़
(2017) ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़
(2017) टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़
(2018) रेस 3- 166.40 करोड़
(2019) भारत- 211.07 करोड़
(2019) दबंग 3- 146.40 करोड़
(2023) किसी का भाई किसी की जान- 110.53 करोड़
(2023) टाइगर 3*- 146 करोड़*
सलमान खान के अलावा इस एक्टर ने भी किया कारनामा
सलमान खान के अलावा अगर कोई दूसरा एक्टर है, जिसके नाम सबसे ज्यादा 100 करोड़ वाली फिल्में हैं तो वो कई और नहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं। अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में अब तक 16 फिल्में ऐसी दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ऐसे में टाइगर 3 के जरिए सलमान खान अक्षय कुमार से एक कदम आगे निकल गए हैं।
शहनाज गिल राघव के साथ बद्रीनाथ जाने पर हुईं ट्रोल दिया जवाब, जाने पूरी खबर
14 Nov, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज कौर गिल ने हाल ही में बद्रीनाथ मंदिर का दौरा किया। उन्होंने हाल ही में अपनी धार्मिक यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह जाने-माने कोरियोग्राफर राघव जुयाल के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते की अफवाहों को हवा मिल गई है। ऐसे में अब शहनाज ने सोशल मीडिया पर लोगों की नफरत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शहनाज गिल और राघव जुयाल -
शहनाज गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उनके चश्मे पर लिखा है, 'मुझे परवाह नहीं।' दरअसल, सिदनाज यानि की दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस सोशल मीडिया पर शहनाज को राघव के साथ देखकर नकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि शहनाज को अपने फैंस के साथ मजबूत बंधन के लिए जाना जाता है।
शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला -
अभिनेत्री के कुछ फैंस ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री को दिल से पसंद किया है और अब राघव के साथ उनकी डेटिंग की अफवाहें उन्हें रास नहीं आ रही हैं। शहनाज ने इन अफवाहों पर कभी भी सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है। वहीं राघव ने इन खबरों का हमेशा से खंडन किया है।
राघव जुयाल-शहनाज गिल -
एक बातचीत में राघव ने कहा था, 'जब आप किसी फिल्म की शूटिंग में लगभग तीन से चार महीने बिताते हैं, तो दोस्ती यारी हो जाती है। शहनाज की दिक्कत ये है कि उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया है। दर्शक तीन महीने के लिए अपने निजी जीवन में निवेशित होते हैं, इसलिए यह एक दवा की तरह बन जाता है और वे शो खत्म होने के बाद भी उस दवा को चाहते हैं। मैंने यात्रा की है और दूसरों के साथ भी समय बिताया है, लेकिन उसके साथ लोगों को ड्रामा क्रिएट करना था। मुझे नहीं पता यह क्या है! लेकिन दुख होता है।हाल ही में शहनाज कौर गिल को करण बुलानी की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग में देखा गया था। फिल्म में भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी भी अहम किरदार में नजर आई थीं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है।
इस दिन होगा ट्रेलर धमाका, रणबीर की फिल्म ‘एनिमल' का जाने पूरी खबर
14 Nov, 2023 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' को लेकर खूब चर्चा में है। जब से इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का ऐसा किरदार है, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं निभाया। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च बहुत ही भव्य स्तर पर करने की तैयारी चल रही है और रणबीर के नजदीकी सूत्रों की मानें तो ये ट्रेलर लॉन्च मुंबई में नहीं होगा।
फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की अगली फिल्म रणबीर कपूर अभिनीत 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। सूत्र बताते है कि फिल्म की रिलीज के बस एक हफ्ते पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा ताकि फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर से बना माहौल रिलीज के ठीक पहले यानी कि एडवांस बुकिंग के आसपास फिर से गरमाया जा सके। फिल्म की काफी सारी शूटिंग दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई है और चूंकि फिल्म में उत्तर भारत का माफिया वॉर कहानी के केंद्र में है लिहाजा इसका ट्रेलर भी उत्तर भारत में ही लॉन्च होने जा रहा है।
अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेलर 23 नवम्बर को या फिर इसके एक दो दिन पहले दिल्ली में लांच किया जाएगा। फिल्म ‘एनिमल’ हिंदी के साथ साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में तो दक्षिण भारत में रिलीज होगी ही, फिल्म को यूएसए में भव्य स्तर पर रिलीज करने की तैयारियां जोरों से चल रही है। गौरतलब है कि बीते एक दशक में हिंदी फिल्मों का कारोबार दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब वितरण क्षेत्रों में लगातार बढ़ता रहा है और इस साल की तीनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की करीब आधी कमाई इन्हीं दो वितरण क्षेत्रों से हुई है।
हिंदी सिनेमा के फिल्मकारों की आम धारणा यही रही है कि मुंबई वितरण क्षेत्र को जिसने जीत लिया, वह निर्माता कामयाब हो सकता है। दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब वितरण क्षेत्रों का नंबर इसके बाद ही आता था लेकिन इन दोनों वितरण क्षेत्रों ने मिलकर अब मुंबई टेरिटरी को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है। इसी के चलते हिंदी फिल्मों का प्रमोशन अब मुंबई में कम और उत्तर भारत के शहरों में ज्यादा हो रहा है। फिल्म 'एनिमल' का दिल्ली में ट्रेलर लांच करने के पीछे फिल्म के निर्माताओं का भी यही मकसद है कि इन क्षेत्रों में फिल्म की बनी हाइप को एक अलग स्तर तक ले जाया जा सके।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जब 'लगान' फिल्म से निर्माता बने तब उन्हें नॉर्थ में फिल्मों का बिजनेस समझ में आया। और, इस फिल्म के बाद वह अंग्रेजी मीडिया से ज्यादा हिंदी मीडिया को तवज्जो देने लगे क्योंकि उन्हें समझ में आ गया था कि फिल्मों का बिजनेस मुंबई से ज्यादा नॉर्थ में हैं। आमिर खान के इस पहल से बाकी स्टार्स भी उनके नक्शेकदम पर चलने लगे और उनका फोकस ज्यादातर नॉर्थ पर ही रहा।
फिल्म 'एनिमल' एक हिंसक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी में पिता-पुत्र के रिश्ते के बीच खटास है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म का निर्देशन उन्हीं संदीप वंगा रेड्डी ने किया है जो 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
शादी को रॉयल बनाने के लिए दीपिका-रणवीर ने पानी की तरह बहाया पैसा, जाने पूरा खर्चा
14 Nov, 2023 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 5 साल हो गए है. इन दोनों की शादी 14 नवंबर को साल 2018 में हुई थी. इन दोनों की शादी काफी रॉयल थी जिसमें इन दोनों सितारों ने पानी की तरह पैसा बहाया. इसमें डेकोरेशन से लेकर होटल और कपड़ों को लेकर हर एक चीज पर करोड़ों रुपये खर्च हुए. जानिए इन दोनों ने शादी में कितना पैसा खर्च किया.
इटली में हुई थी शादी
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इटली के लेक कोमो में हुई थी. इस जगह का नाम डेल बालबियानो था. ये विला काफी ज्यादा आलीशान थी. ना केवल इस विला की एक दिन की कीमत चौंकाने वाली है बल्कि हर एक छोटी से छोटी चीज भी काफी ज्यादा एक्सपेंसिव थी.
एक रात का इतना खर्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26000 स्क्वायर मीटर में फैले इस रिसॉर्ट में करीबन 75 कमरे हैं. इन सभी कमरों को दीपिका और रणवीर ने अपने मेहमानों के लिए बुक किए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक कमरे के एक रात के करीबन 33 हजार रुपये दिए थे. ऐसे में पूरे 75 कमरों का एक रात का खर्च 24 लाख 75 हजार रुपये हुआ था. खबरों की मानें तो इस रिसॉर्ट में रणवीर और दीपिका एक हफ्ते तक बुक किया था. जिसका कुल खर्चा करीबन 1 करोड़ 73 लाख रुपये से भी ज्यादा आया था.
95 करोड़ हुए खर्च
खबरों की मानें तो दीपिका को मंगलसूत्र की कीमत करीबन 20 लाख थी. वहीं पूरी वेडिंग के खर्चों की बात करें तो लगभग 95 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. आपको बता दें, दीपिका और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पॉवर कपल की लिस्ट में शामिल है. ये दोनों सितारे सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के साथ की फोटोज शेयर करते रहते हैं.
द आर्चीज में स्टार किड्स को लेकर जोया ने मीडिया पर कसा तंज
14 Nov, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से कई स्टार किड्स अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है। हाल ही में एक बातचीत में जोया अख्तर और रीमा कागती ने कहा कि मीडिया भाई-भतीजावाद की बहस को लेकर पाखंडी हो रहा है। क्योंकि मीडिया ने स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि अन्य चार कलाकार युवराज मेंडा दिल्टन डोइली, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना को नजरअंदाज किया।
जोया अख्तर और रीमा कागती से एक बातचीत के दौरान पूछा गया कि जब द आर्चीज में कास्टिंग की बात आई तो क्या सुहाना, खुशी और अगस्त्य के नामों से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसपर जोया ने कहा, 'उन्होंने चार गैर-स्टार किड्स को भी कास्ट किया, लेकिन मीडिया ने उन पर ध्यान केंद्रित करना नहीं चुना। उन्होंने कहा, 'उस पोस्टर पर सात बच्चे थे और मीडिया ने केवल तीन, सुहाना, अगस्त्य और खुशी के बारे में बात की और फिर पलट कर हमें ही भाई-भतीजावाद के बारे में बताते हैं।'
उन्होंने कहा: 'दरअसल, आप ही हैं जो अन्य चार लोगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपने ही उनसे उनका ये पल छीना है और यह देखकर बहुत बुरा लगता है। हमने वहां पर सात बच्चों को रखा है। आपने अभी चार को नजरअंदाज कर दिया है और उनका यह क्षण छीन लिया। मुझे इसका बहुत अफसोस है।'
द आर्चीज: वहीं, रीमा कागती ने कहा कि काफी लोग उन्हें ये बोलते हैं कि उन्होंने स्टारकिड्स को कास्ट किया है। तब वह उन्हें याद दिलाती हैं कि फिल्म के ट्रेलर में सात बच्चे थे। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से बोलती हूं, ट्रेलर में सात बच्चे थे, क्या आप अन्य चार के नाम जानते हैं? क्या आपने उन्हें देखने की जहमत उठाई? क्योंकि हम उन्हें लेकर बहुत उत्साहित हैं। वास्तव में जो हुआ वह अन्य चार और तीनों के लिए काफी बुरा था।'
विक्की कौशल से पसंदीदा एक्ट्रेस का नाम पूछे जाने पर साधी चुप्पी, बोले- 'घर पर कलेश नहीं कराऊंगा'
14 Nov, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सैम बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। एक्टर इसके प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने इंडयिन आर्मी के सिख रेजीमेंट के जवानों से मुलाकात की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुलाकात के दौरान एक जवान ने अभिनेता की फेवरेट अदाकार के बारे में पूछ लिया। इसका विक्की कौशल ने दिलचस्प जवाब दिया।
बोले- कोई और नहीं दिखता
विक्की कौशल से मुलाकात के दौरान सेना के जवान ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे। एक जवान ने पूछ लिया कि पत्नी कटरीना कैफ के अलावा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन हैं? इसका जवाब देते हुए विक्की ने कहा, 'पाजी, एक जवाब के चक्कर में घर पर कलेश नहीं करूंगा। मुझे और कोई एक्ट्रेस दिखती ही नहीं है। एक ही है। मेरा मिशन भी बिल्कुल आर्मी की तरह ही है। जो मिशन है, फिर वही है'।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की, सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनी है। फिल्म एक दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रणबीर कपूर की 'एनिमल' से होगा।
'टाइगर 3' में नजर आईं कटरीना
बात करें कटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं। यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे दिन ही इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके अलावा यह पहले सोमवार को सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म में इमरान हाशमी नेगेटिव रोल में हैं। इसके अलावा शाहरुख खान, ऋतिक रोशन का कैमियो रोल है।
यह कंटेस्टेट बना बिग बॉस हाउस का किंग, ट्रॉफी जीतने की है पूरी उम्मीद
14 Nov, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस अब अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका है अशोक के शुरुआती कुछ दिन काफी इंट्रेस्टिंग रहे। बीते हफ्ते 9 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन में रखा गया। हालांकि दिवाली गिफ्ट के तौर पर किसी को भी बेघर नहीं किया गया। घर में फिलहाल समर्थ, ईशा और अभिषेक के लव ट्रायंगल के अलावा अभिषेक और खानजादी का डांवाडोल रिश्ता, अंकिता और विक्की की लड़ाई शो का हाइलाइटिंग पॉइंट बना हुआ है।
'बिग बॉस किंग' का हुआ खुलासा
सभी बाजी पलटने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच शो किस हफ्ते की रैंकिंग भी आ गई है। पति-पत्नी के झगड़े और कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से लड़ाई के बीच इस रैंकिंग में किसने बाजी मारी, इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी किसी एक कंटेस्टेंट को बिग बॉस किंग बनाया गया है।
बरकरार है इस कंटेस्टेंट का जलवा
सभी कंटेस्टेंट्स के बीच एक नाम शुरुआत से सुर्खियों में बना हुआ है। यह नाम है स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का। 'लॉक अप' सीजन 1 के विनर ने बिग बॉस 17 में भी अपना जलवा कायम रखा है। उन्हें इस हफ्ते का 'बिग बॉस किंग' बनाया गया है।
बिग बॉस 17 अपडेट
बिग बॉस 17 के अब तक के अपडेट पर एक नजर डालें, तुम मुनव्वर की जर्नी देख उन्हें सेफेस्ट कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा। वह उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिनका एक दो इंसिडेंट को छोड़ घर में किसी से झगड़ा नहीं हुआ। वहीं, बीते दिनों अंकिता और विक्की के बीच एक बार फिर लड़ाई होते देखने को मिली। इसके अलावा अनुराग डोभाल और अरुण श्रीकांत माशेट्टी के बीच भी महासंग्राम होते देखने को मिला। अनुराग का अग्रेसिव बिहेवियर देख बिग बॉस ने उन्हें इस पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। यानी वह जब तक शो में रहेंगे, तब तक नॉमिनेशन में रहेंगे।