मनोरंजन (ऑर्काइव)
सारा अली ने लाइगर का ठुकराया था गाना
13 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक्टर सैफ अली खान की लाडली और बालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा अभिनीत फिल्म लाइगर में एक गाना करने की पेशकश की गई थी, जिसे सारा ने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया था। यह जानकारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने साझा की। करण ने कहा, “मुझे लगता है सारा, हमने आपसे फिल्म ‘लाइगर’ में एक गाना करने के लिए कहा था, जिसे आपने विनम्रता से छोड़ दिया, नहीं तो आप फिल्म के एक गाने में होती। सारा ने आगे कहा, आप सभी ने कमरे में लाइगर को संबोधित किया, अब लाइगर को काम करने दीजिए। लाइगर साला क्रॉसब्रीड का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया था। फिल्म में विजय ने हकलाने की समस्या वाले एमएमए फाइटर लाइगर की भूमिका निभाई है, साथ ही अनन्या ने उनकी प्रेमिका राम्या कृष्णा और रोनित रॉय ने अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन ने एक विस्तारित कैमियो भूमिका निभाई है।
फिल्म जोराम 8 दिसंबर को होगी रिलीज
13 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिल्म जोराम 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मनोज बाजपेयी-स्टारर यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक देवाशीष मखीजा ने कहा, जोराम एक जुनूनी प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के करीब है। मेरे दिमाग में काफी समय से स्क्रिप्ट थी। इस साल दुनिया भर के फिल्म समारोहों में अविश्वसनीय प्रशंसा और गर्मजोशी पाने के बाद, यह आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा, “मखीजा फिल्म जी स्टूडियो में अनुपमा बोस और मेरे लिए दृढ़ विश्वास ही वह कारण है जो जोराम को यहां तक लाया है। मनोज बाजपेयी के नेतृत्व वाले कलाकार अब तक के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। यह उनका और शानदार क्रू की समर्पण और प्रतिभा है जिसने इस कहानी को आकार और जीवन दिया।
फिल्म टाइगर-3 की एडवांस बुकिंग शुरु
13 Nov, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर-3 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्म इसमें काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। सलमान खान की फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में अब तक लगभग 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की डिमांड देखते हुए मेकर्स ने कई थिएटर्स में फिल्म को 24 घंटे तक चलाए जाने की अनाउंसमेंट की है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है टाइगर 3 अपने पहले हफ्ते ही 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी। इस बीच मेकर्स ने टाइगर 3 का रनटाइम बढ़ा दिया है और दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 का रनटाइम बढ़ाए जाने की जानकारी दी है। उनके मुताबिक मेकर्स ने फिल्म में 2 मिनट 22 सेकेंड्स जोड़ दिए हैं।
किम का हेल्टर नेक ब्लैक गाउन में दिखा स्टाइलिश लुक
13 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हॉलीवुड दिवा किम कार्दशियन हाल ही में न्यू यॉर्क में सीएफडीए फैशन अवार्ड में पहुंची, जहां वह अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इवेंट में 43 साल की रियलिटी टीवी स्टार हेल्टर नेक ब्लैक गाउन में नजर आईं। इस गाउन में वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की हाई हील्स पेयर कीं। न्यूड मेअकप और हाई बन से लुक को कंप्लीट करती किम कैमरे के सामने गजब पोज देती दिखीं। फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि किम कार्दशियन अक्सर अपने लुक्स से इंटरनेट पर तहलका मचाती नजर आती हैं।
Virat Kohli बने कप्तान, Cricket Australia ने चुनी World Cup 2023 की अपनी बेस्ट XI
13 Nov, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट एकादश का खुलासा किया, जिसमें भारत के विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस टीम में जगह नहीं मिली। बता दें कि इस प्लेइंग 11 का चयन सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली चार टीमों के बीच से किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में भारत से चार, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन व न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को जगह दी है। श्रीलंका के नई पेस सनसनी दिलशान मदुशंका को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।
किसे मिली ओपनर्स की जिम्मेदारी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर को सौंपी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि वॉर्नर ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है। पता हो कि रोहित शर्मा के डेविड वॉर्नर से ज्यादा 4 रन, बेहतर औसत और काफी बेहतर स्ट्राइक रेट है।
कोहली कप्तान, मिडिल ऑर्डर दमदार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी रचिन रवींद्र, विराट कोहली, एडेन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर सौंपी। कोहली लीग चरण समाप्त होने के समय टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। उन्होंने कई सालों से भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की, लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोहली को कप्तानी सौंपी।
भारतीय जोड़ी को मिली जगह
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजी विभाग में भारतीय जोड़ी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर विश्वास जताया है। इनके अलावा मार्को यानसेन को जगह दी गई। स्पिनर्स में ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा पर भरोसा जताया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट XI:
क्विंटन डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रवींद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडेन मार्करम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसेन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जंपा और जसप्रीत बुमराह।
बद्रीनाथ धाम गयी Shehnaaz Gill, सोशल मीडिया पर शेयर कीं फोटो
13 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 'बिग बॉस 13' के बाद पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद शहनाज की चमक दिन-ब-दिन सिर्फ बढ़ी है। शहनाज अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर अपनी छोटी से छोटी डिटेल्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने बद्रीनाथ की तस्वीरें शेयर बद्रीनाथ धाम गईं शहनाज गिल
शहनाज गिल पिछले कुछ दिनों से हॉलीडे पर हैं। वह उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने गईं। शहनाज ने सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटोज में शहनाज गिल को बद्रीनाथ मंदिर के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने ठंड के कपड़े पहने हुए हैं और नो-मेकअप लुक में दिखाई दे रही हैं।
शहनाज गिल ने एन्जॉय की पहाड़ी लाइफ
थैंक यू फॉर कमिंग' स्टार शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पहाड़ी लाइफ का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। पहाड़ियों के बीच दौड़ लगाने से झरने का पानी पीने, झोपड़ी में सोने और चूल्हे पर खाना बनाने तक, नेचर के बीच समय बिताना शहनाज को कितना पसंद है, ये उनके चेहरे की स्माइल साफ जाहिर कर रही है। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "नेचर से प्यार है। नेचर के पास रहना अच्छा लगता है। यह कभी आपको फेल नहीं करेगा।"
शहनाज गिल का करियर
पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकीं शहनाज गिल को असली पहचान सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 13' से मिली थी। इसके बाद शहनाज ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म सलमान खान के साथ 'किसी का भाई किसी की जान' थी, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। पिछले महीने शहनाज की 'थैंक यू फॉर कमिंग' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेत्री के अभिनय की तारीफ की गई थी।
अंकिता-विक्की ही नहीं,इन्हें भी किया जुदा बिग बॉस ने एक बार फिर किया कंटेस्टेंट्स का तबादला,
13 Nov, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत से ही शो में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। सलमान खान के शो में इस बार कंटेस्टेंट का काम सिर्फ दम लगाकर नहीं चल रहा है, बल्कि उन्हें दिल और दिमाग से भी खेलना पड़ रहा ह
इस शो को टीवी पर ऑनएयर हुए लगभग 1 महीना हो गया है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट के साथ मिलकर खेल रहे हैं। इसलिए वह सिर्फ अपने फेवरेट को बायस्ड होकर सपोर्ट ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि घरवालों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काते हुए भी नजर आ रहे हैं।
एक महीने में तीसरी बार बिग बॉस ने घरवालों का तबादला किया है। इस तबादले के बाद अंकिता-विक्की तो एक-दूसरे से जुदा हुए ही, लेकिन कई और सदस्य हैं, जिन्हें बिग बॉस ने एक-दूसरे से अलग कर दिया।
बिग बॉस के दिल-दिमाग मकान में पहुंचे ये कंटेस्टेंट
इस बार बिग बॉस के घर में तीन मकान है, जिसमें छह-छह कंटेस्टेंट हैं। दिल के मकान में जहां दोनों कपल और ईशा और अभिषेक थे, तो वहीं दिमाग के मकान में मुनव्वर, मनारा, खानजादी, रिंकू, जिगना वोरा और नाविद रह रहे थे। इसके अलावा दम के मकान में अरुण, तहलका, अनुराग डोभाल, सना रईस खान और समर्थ जुरेल रह रहे थे।
हालांकि, बिग बॉस एक बार फिर से गेम में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए, जिससे घर में बवाल मच गया। बिग बॉस ने इस बार अंकिता और सबसे ज्यादा घर में दिमाग चलाने वाले विक्की जैन को भी एक-दूसरे से जुदा कर दिया, तो वहीं मनारा और मुनव्वर की जोड़ी भी टूट गयी।
बिग बॉस के तबादले के बाद अब दिल के मकान में जहां अंकिता, मुनव्वर, ईशा, समर्थ, जिगना और रिंकू पहुंच चुके हैं, तो वहीं दिमाग के मकान में अनुराग डोभाल, अरुण माशेट्टी, विक्की जैन, सना रईस, खानजादी और तहलका आ गए हैं।
दम के मकान में बिग बॉस ने इन कंटेस्टेंट को किया शिफ्ट
बिग बॉस के तीसरे मकान में पिछले तीन हफ्ते Youtubers अनुराग डोभाल, तहलका भाई और अरुण माशेट्टी रहते थे, लेकिन यही मकान सबसे ज्यादा शांत था। हालांकि, अब दम के मकान में मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और नाविद की शिफ्टिंग हो चुकी है।
ऐसे में देखना ये है कि दम के मकान में आए घरवाले क्या कमाल करते है। वीकेंड के वार में टाइगर 3 एक्टर सलमान खान ने ऐश्वर्या से लेकर विक्की और खानजादी से लेकर मनारा चोपड़ा तक कई कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई थी। बीते हफ्ते दिवाली की वजह से घर में कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ।
मैच के बाद मुंबई लौटे विराट-अनुष्का, गाड़ी से दूर रहने की दी पैपराजी को नसीहत
13 Nov, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार इंडिया में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में जीत हासिल कर रही है। सेमी फिनाले में सबसे पहले जगह बनाने वाली इंडिया ने कल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ हुए मैच में उन्हें करारी मात दे दी हैउन्होंने 160 रन से नीदरलैंड को हराया। पति विराट कोहली के साथ इस दौरान अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं। विराट के विकेट लेते ही स्टेडियम में मौजूद अनुष्का शर्मा खुशी से झूम उठी थीं।
अब हाल ही में इस मैच के बाद अनुष्का और विराट दोनों ही मुंबई लौट आए हैं। जहां एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली ने पैपराजी से गुजारिश करते हुए नजर आए।
विराट कोहली ने पैपराजी से की ये गुजारिश
अनुष्का शर्मा की कई वीडियोज वायरल हुई, जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप छुपाते हुए नजर आईं। अब तक अनुष्का-विराट की तरफ से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर कोई जानकारी शेयर नहीं की गयी है। अनुष्का भी इन दिनों मीडिया कैमरा से लगातार दूरियां बनाए हुए हैं। वह मुंबई तो लौटीं, लेकिन विराट के साथ एयरपोर्ट पर पैपराजी के सामने नहीं आईं।
सुबह-सुबह उठ के आए हैं, इसलिए बस करो। इस वीडियो में आगे विराट कोहली कहते हैं, प्लीज गाड़ी के पास मत आओ, हमारी बेटी है गाड़ी है, उसे घर लेकर जाना है"।
दूसरी बार मां बनने जा रही हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट और अनुष्का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ-साफ नजर आ रहा था।
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट बनने जा रहे हैं। उन्होंने साल 2021 में अपनी पहली संतान वामिका का स्वागत किया था। ये कपल अपनी बेटी को मीडिया लाइमलाइट से दूर ही रखता है।
स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुईं उर्फी जावेद
11 Nov, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बोल्ड फैशनसेंस को लेकर एक अलग पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में उर्फी फेक अरेस्ट वीडियो विवाद को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब यह उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह दोनों हाथ जोड़ गुरुद्वारे के दर्शन कर रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में वाहेगुरू लिखा है। इन फोटो में हमेशा अतरंगे लुक में दिखने वाली उर्फी का संस्कारी और ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। पिंक सूट के साथ वह सिर पर दुपट्टा लिए भी नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे भईया ये क्या देख लिया है। दूसरे यूजर ने लिखा है- आप ऐसे कपड़े भी पहनती हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये उर्फी जावेद ही हैं ना या कोई और।
तौरानी की दीवाली पार्टी में शिरकत की तमाम सितारों ने
11 Nov, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बीते दिनों फिल्म प्रोड्यूसर रमेश तौरानी अपने घर पर दीवाली पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की। सभी एक से बढ़कर एक अंदाज में नजर आए। पार्टी में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी पति वरुण बंगेरा संग पहुंची। लुक की बात करें तो करिश्मा फ्लोरल साड़ी में खूबसूरत दिखीं। उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था। मिनिमल मेकअप, माथे पर बिंदी लगाए करिश्मा कमाल की लग रही हैं। नेकलेस, झुमके करिश्मा के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो करिश्मा ने बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए ओपन रखा था। वरुण इस दौरान कुर्ता पजामा में हैंडसम दिखे। करिश्मा ने इस दौरान पति संग जमकर पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो करिश्मा को हाल ही में वेब सीरीज स्कूप में देखा गया था।
तुनिषा केस : शीजान खान को बड़ा झटका
11 Nov, 2023 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में हाई कोर्ट की तरफ से शीजान को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, शीजान खान ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी कि उनपर जो तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है उसे रद्द किया जाए, लेकिन कोर्ट ने उनके हक में फैसला न सुनाते हुए अपील को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने दिसंबर 2022 में सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी,जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया था। हालांकि 70 दिन जेल काटने के बाद एक्टर जमानत पर बाहर आ गए थे, लेकिन उन्हें इस केस से राहत नहीं मिली थी।
तनीषा के स्टार ना होने कमेंट पर काजोल ने कैसे किया रिएक्ट?
10 Nov, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने एक बार फिर टीवी पर कमबैक किया है. वे डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के ग्यारहवें सीजन में बतौर कंटेस्टें नजर आएंगीं. इससे पहले तनीषा रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ और सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में झलक दिखला जा सीजन 11 का एक प्रोमो सामने आया था जिसमें तनीषा मुखर्जी इमोशनल नजर आई थीं उन्होंने कहा था 'वह कोई स्टार नहीं हैं.अजय और काजोल ने जो मुकाम हासिल किया वो नहीं कर पाईं ' अब तनीषा की इस बात पर उनकी बहन काजोल ने रिएक्शन दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में खुद तनीषा ने खुलासा किया कि उनकी बहन काजोल ने उनके 'स्टार न होने' के कमेंट पर कैसा रिएक्ट किया? तनीषा ने कहा, "हम एक बहुत मजबूत रिश्ता शेयर करते हैं, एक भावना है... देखिए, काजोल मेरी हर बात के पीछे के इरादे को समझती है, और मुझे यकीन है कि उसे मेरे ईमानदार और रियल होने पर गर्व है. हमारी मां ने हमें यही सिखाया है हम जैसे हैं हमेशा वैसे ही रहें."
झलक दिखला जा’ 11 में एंट्री करने से पहले तनीषा को क्या उनके परिवार ने कोई सलाह दी थी. इस सवाल पर तनीषा ने कहा कि उन्होंने कभी किसी डांसिंग शो में भाग नहीं लिया था, इसलिए वे उन्हें सलाह नहीं दे सकते. हालांकि, वे उसे देख रहे होंगे और उसे चीयर कर रहे होंगे जैसे वे तब कर रहे थे जब वह स्ट्रग्ल कर रही थी.
‘झलक दिखला जा 11’ की कंटेस्टेंट लिस्ट
‘झलक दिखला जा’ के ग्यारहवें सीज़न में भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे अपनी शानदार डांसिंग स्किल दिखाते नजर आएंगें. शो के कंटेस्टेंट में तनीषा मुखर्जी, शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, आमिर अली, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, संगीता फोगट, अंजलि आनंद, विवेक दहिया शामिल हैं. वहीं इस बार शो के जजों की लिस्ट में फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी शामिल हैं.
Tiger 3: 'टाइगर 3' में हुआ दुनियाभर की सेनाओं के असली हथियारों का इस्तेमाल
10 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो गई है। ऐसे में लोग जितना इस फेस्टिवल को लेकर एक्साइटेड हैं, उतना ही लक्ष्मी पूजा वाले दिन यानी 12 नवंबर को आने वाली सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर भी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में सलमान रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' के बाद यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। पहले वाले सभी सभी फिल्में अभी तक ब्लॉकबस्टर रही हैं। ऐसे में अब मनीष शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है।
फिल्म में हुआ असली हथियारों का इस्तेमाल
'टाइगर 3' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे में अब मनीष शर्मा ने खुलासा किया कि इस एक्शन फिल्म में दुनिया भर की विशिष्ट सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। यशराज फिल्म्स इस फिल्म के साथ एक ऐसा पैमाना हासिल करना चाहते थे, जो ऑडियंस के लिए शानदार हो।
मनीष शर्मा ने किया खुलास
मनीष शर्मा ने यह खुलासा किया 'जब हम फिल्म बना रहे थे, तो हमारे दिमाग में एक चीज थी- स्केल। हमने इसके एक ही एक्शन सीक्वेंस में बहुत सारे टैंक, चॉपर गन, बैलिस्टिक मिसाइल और लाखों गोलियों का इस्तेमाल किया है। इस धमाकेदार टाइगर मूवमेंट का आनंद लेते हुए हमने दुनिया की विशिष्ट सेनाओं के उपयोग किए जाने वाले हथियारों का इस्तेमाल करने का भी प्रयास किया है। यह पागलपन भरा है, लेकिन यह वास्तविक भी है।
इसके आगे निर्देशक ने बताया कि 'हम ऐसे एक्शन सीक्वेंस बनाना चाहते थे, जिनके बारे में लोग बात करना बंद न कर सकें। जब आप देखेंगे कि फिल्म में सलमान खान उर्फ टाइगर का मुकाबला किससे है, तो मुझे लगता है कि आप समझ जाएंगे कि कार्रवाई के लिए हमारी महत्वाकांक्षाएं कितनी ऊंची थीं। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के सीक्वेंस ऑडियंस को रविवार को बड़े पर्दे पर बांधे रखेंगे'।
काजोल ने नीसा को दी अपना रवैया सुधारने की सलाह
10 Nov, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने वाली काजोल ने 'द ट्रायल' से सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वापसी की थी। अभिनेत्री के इस दमदार कमबैक की फैंस ने भी खूब सराहना की थी। अब हाल ही में, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी नीसा देवगन के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बेटी को अपना रवैया सुधारने की सलाह दी है।
अपनी बुद्धि और चतुर वन-लाइनर्स के लिए पहचानी जाने वाली काजोल कभी-कभी अपने प्रशंसकों को अपनी कॉमेडी से हैरान कर देती हैं। अब हाल ही में, एक इंस्टाग्राम स्टोरी में काजोल ने अपनी बेटी नीसा देवगन के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया और उन्हें अपना व्यवहार सुधारने को कहा। हालांकि, बाद में अभिनेत्री ने नीसा के जवाब की प्रशंसा भी की है।
काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को अपना रवैया जांचने के लिए कहा और इसके बाद नीसा ने उनकी ओर देखा और कहा, 'रवैये के बारे में शिकायतों के लिए कृपया निर्माता से संपर्क करें।' इस पर काजोल ने बेटी की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, 'बहुत अच्छा खेला, बहुत अच्छे! नजर रखनी पड़ेगी।
इससे पहले काजोल ने खाना बनाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था "खाना पकाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हममें से कुछ लोगों की किस्मत में रसोई संभालने वाले के साथ बातचीत करना ही लिखा है।" काजोल ने इससे पहले एक इंटरव्यू में भी खुलासा किया था कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को हाल ही में लीगल ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक वकील की भूमिका निभाई थी। वह एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' के एक सेगमेंट में भी नजर थीं। अभिनेत्री अब अपनी अगली फिल्म 'दो पत्ती' में भी दिखाई देंगी, जो कृति सेनन का पहला प्रोडक्शन वेंचर है
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म 'लियो'
10 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिल सुपरस्टार दलपति विजय अपनी फिल्म 'लियो' को लेकर खबरों की सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों अभिनेता की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तो वहीं, लोकेश कनगराज और तलपति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लियो' बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है।
लोकेशन कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में दलपति विजय के अलावा संजय दत्त, अर्जुन, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, मैडोना सेबेस्टियन और जॉर्ज मैरीन भी हैं। 'लियो' असल में लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। 'लियो' को जिस तरह की सफलता मिली है, उसे देखते हुए अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी वर्जन के लिए लोकेश कनगराज की टीम ने कई बदलाव किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लियो' दिवाली के बाद 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। अभी तक ओटीटी पर रिलीज के लिए मेकर्स सिनेमाघरों में रिलीज के बाद चार सप्ताह का इंतजार करते हैं। लेकिन इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दलपति विजय और लोकेश कनगराज दिवाली पर सरप्राइज दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को अब 16 नवंबर को ही ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है।
हालांकि, अभी तक मेकर्स या नेटफ्लिक्स की ओर से इस ओर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उम्मीद यह भी है कि दिवाली के त्योहार के कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की संभवना है। ऐसे में तैयारी यह है कि दिवाली के बाद फैंस को ओटीटी पर इस फिल्म का तोहफा दिया जाए।
बता दें कि, इस फिल्म की कहानी और भरपूर एक्शन को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। ये फिल्म रिलीज के 6 दिन में ही 500 करोड़ पार करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।