मनोरंजन (ऑर्काइव)
शेनिस पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023
19 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिस यूनिवर्स के नाम का एलान हो चुका है। एक भव्य कार्यक्रम में शेनिस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 खिताब का विजेता घोषित किया गया है। उन्हें पूर्व विजेता - यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल द्वारा ताज पहनाया गया। मंच पर मौजूद लोगों ने उनकी जमकर सराहना की।
जीत के बाद भावुक नजर आईं शेन्निस
शेनिस पलासियोस मिस यूनिवर्स बनने वाली पहली निकारागुआन महिला हैं। इस खिताब को अपने नाम करने के बाद वे बेहद खुश नजर आईं। सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे जीत के बाद भावुक नजर आ रही हैं। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया।
टॉप 20 फाइनलिस्ट में थी श्वेता शारदा
इस साल चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में जगह बनाई। बता दें कि इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स में डेब्यू किया।
84 देशों की प्रतियोगियों ने लिया था हिस्सा
इस साल 72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 84 देशों और क्षेत्रों की प्रतियोगियों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। इस प्रतियोगिता की मेजबानी अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता जेनी माई और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो के अलावा अमेरिकी टेलीविजन प्रस्तोता मारिया मेननोस ने की थी।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'टाइगर 3' ने एक हफ्ते में की तगड़ी कमाई
19 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी।
बीते दिनों जब India Vs Nz का सेमी फिनाले ,मैच था, तो उस दौरान फिल्म की कमाई काफी घट गयी थी। सलमान खान-कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अब पूरा 1 हफ्ता हो चुका है। सात दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कितनी कमाई की है, चलिए यहां पर देखते हैं आंकड़ें-
सभी भाषाओं में टाइगर 3 ने किया इतना कलेक्शन
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद स्पाई थ्रिलर मूवी को भी पैन इंडिया रिलीज किया गया। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गयी। 44 करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली इस मूवी ने 1 हफ्ते के अंदर ही 200 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है। हिंदी भाषा में छठे दिन 13 करोड़ सिंगल डे कमाई करने वाली Tiger 3 के कलेक्शन में संडे को उछाल देखने को मिला।
इस फिल्म ने रविवार को टोटल सिंगल डे पर 17 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया। तो वहीं तमिल में फिल्म की रविवार को कमाई काफी ठंडी रही और सलमान खान की मूवी ने महज 8 लाख रुपए का कलेक्शन किया, इसके अलावा तेलुगु भाषा में छठे दिन पर फिल्म का कलेक्शन 17 लाख तक हुआ, लेकिन अब तक सातवें दिन का कलेक्शन सामने नहीं आया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 की टोटल कमाई
हिंदी भाषा में जहां सलमान खान-इमरान हाशमी की टाइगर 3 ने टोटल 213.58 करोड़ की कमाई की, तो वहीं तेलुगु भाषा में फिल्म का कलेक्शन टोटल 4.19 कारोबार हुआ। इसके अलावा तमिल भाषा में यशराज बैनर तले बनी इस मूवी का कलेक्शन महज 71 लाख का हुआ है।
इन सभी भाषाओं को मिलाकर दबंग खान की टाइगर 3 का घेरलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में टोटल कलेक्शन 218.48 करोड़ नेट और 240.8 करोड़ ग्रॉस पहुंचा है।
बेटे के साथ अहमदाबाद पहुंचे विवेक ओबरॉय, टीम इंडिया को लेकर कही ये बात
19 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के (IND vs AUS) बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का हर भारतवासी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
बॉलीवुड सेलेब्स में भी इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच विवेक ओबरॉय भी अपने बेटे विवान के साथ अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस मौके का विवेक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।
बेटे के साथ अहमदाबाद पहुंचे विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विवेक अपने बेटे विवान के साथ मीडिया से घिरे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विवेक से वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने जवाब देते हुए कहा है-
''मेरी जुबान पर दो ही शब्द हैं, इंडिया, इंडिया। हम जीतेंगे, भारत जीतेगा मैं और विवान इस फाइनल के लिए काफी एक्साइटेड नजर हैं। इतने बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतना शोर, जोश और एनर्जी होगी, मैं चाहता हूं कि उसका अनुभव मेरा बेटा भी करे और खूब एन्जॉय करें।'' इस तरह से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिताबी मुकाबले से पहले विवेक ओबरॉय ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर दी है।
फाइनल में लगेगा सेलेब्स का जमावड़ा
इस वर्ल्ड के दौरान टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में स्टेडियम में तमाम बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा रखा। ऐसे में फाइनल मैच में कई सेलेब्स नजर आ सकते हैं। जाहिर 12 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंची है,
तो यकीनन तौर पर इन सेलेब्स का जोश काफी हाई है। विवेक ओबरॉय के अलावा कल अहमदाबाद में और भी कई फिल्मी सितारे मौजूद रहने की पूरी उम्मीद है।
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अमृतसर ट्रिप की दिखाई झलक
19 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करिश्मा कपूर बी टाउन की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस को कुछ समय पहले बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा आयोजित दिवाली पार्टियों में धमाल मचाते हुए देखा गया। इसके बाद करिश्मा डेविड बेकहम के सम्मान में आयोजित एक पार्टी में शामिल हुईं और अब वह अमृतसर में घूम रही हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने अमृतसर ट्रिप की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। फैंस को भी उनके इस ट्रिप की तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह सिंपल गुलाबी सूट पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां, कानों में झुमके, माथे पर बिंदी के साथ पूरा किया। कई फोटोज में एक्ट्रेस अमृतसर के स्वादिष्ट खाने का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इन फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'सकारात्मक ऊर्जा और स्वादिष्ट भोजन अमृतसर में बिताया गया एक अद्भुत दिन'।
सबा पटौदी से लेकर फैंस ने किए कमेंट
करिश्मा कपूर के इस पोस्ट पर सबा पटौदी से लेकर कई लोगों ने कमेंट किया है। सबा ने करिश्मा की तस्वीरों पर दिल वाले इमोजी शेयर किए। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा 'बहुत खूबसूरत, आप हमेशा बॉलीवुड की रानी रहेंगी'। एक और अन्य यूजर ने लिखा 'सुंदरता'। इसके अलावा भी कई लोगों ने उनकी तारीफ करते हुए कमेंट किए।
करिश्मा कपूर का वर्क फ्रंट
करिश्मा कपूर ने 16 से 17 साल की उम्र में 1991 में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 'प्रेम कैदी' से डेब्यू किया। हालांकि, उन्हें सफलता 1993 में आई एक्शन-ड्रामा फिल्म 'अनाड़ी' में लीड रोल निभाकर मिली। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। अब शायद वह जल्द ही फिल्म 'मर्डर मुबारक' से वापसी कर सकती हैं।
रणबीर के नए गाने अर्जन वैल्ली में है ऐसी बात, दिल में भर जाएगा जोश
18 Nov, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर खासे चर्चा में हैं. अब फिल्म का नया गाना अर्जन वैल्ली रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों के रोंगटे पहले ही खड़े कर दिए और अब नए गाने अर्जन वैल्ली को देख आप अंदर से हिल जाएंगे. पंजाबी सॉन्ग अर्जन वैल्ली जहां जोश से भर देता है तो वहीं रणबीर का खूंखार लुक देख आपके रोंगटे भी खड़े कर देता है. आपके रोंगटे भी खड़े कर देता है.
कैसा है गाना?
ये एक हाई बीट फुल पंजाबी सॉन्ग है जो एनर्जी से भर देता है. इस गाने में रणबीर फुल एक्शन मूड में हैं और गाने की वीडियो में फिल्म से जुड़ी कुछ कहानियों की झलक देखने को मिल रही है. जिसे गाया है भूपिंदर बब्बल ने और उनकी दमदार आवाजा गाने में फिट बैठी है. यही वजह है कि गाना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
हालांकि फिल्म की कहानी क्या है ये इसके बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है लेकिन ये रणबीर के करियर की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमे ना सिर्फ ऐसा जानलेवा एक्शन है बल्कि रणबीर का किरदार थोड़ा ग्रे शेड वाला भी नजर आ रहा है. फिल्म में पहली बार रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी दिखने वाली है जिसे पहले ही लोगों ने नंबर वन बता दिया है. फिल्म के हर गाने को इतना ही प्यार मिल रहा है. वहीं बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में दिखने वाले हैं.
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
रणबीर कपूर की एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है और टिकट खिड़की पर उनका मुकाबला होगा फिल्म सैम बहादुर से. जिसकी भी चर्चा खूब हो रही है. विक्की कौशल फिल्म में टाइटल रोल प्ले करने जा रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ऑडियंस का झुकाब सबसे ज्यागा किस ओर होता है. क्योंकि ये मुकाबला अब रणबीर बनाम विक्की हो चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लिश सिंगर को गिनाईं देश की खासियत, मिक जैगर ने भारत को कहा धन्यवाद
18 Nov, 2023 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज इंग्लिश सिंगर के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें मिक जैगर का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी गानों की धुन पर अक्सर फैंस को थिरकने के लिए मजबूर करने वाले मिक जैगर मौजूदा समय में भारत दौर पर मौजूद हैं। इंडिया की इस ट्रिप पर मिक हर रोज एक न एक नई जगह घूमने जा रहे हैं और देश संस्कृति और खूबसूरती का लुत्फ उठा रहा हैं। इस बीच भारत को लेकर मिक जैगर ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए धन्यवाद कहा है। मिक के इस वीडियो को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपमी प्रतिक्रिया दी है।
मिक जैकर को लेकर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
शुक्रवार को भारत में मौजूद मिक जैगर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिक पेड़ों के नीचे बैठकर गिटार की सहायता से शानदार गीत पेश करते हुए नजर आ रहे हैं। मिक ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ''मेरी ओर से आपको धन्यवाद और नमस्ते भारत। रोजमर्रा की काम और जिंदगी से दूर यहां आकर मुझे काफी खुशी प्राप्त हुई है। आप सब का बहुत प्यार मिला और समय भी प्यार से गुजरा।
मिक जैगर के इस वीडियो को भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रीट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- ''आप हमेशा वो हासिल नहीं कर पाते हैं, जिसकी आप तमन्ना रखते है। लेकिन हमारा भारत देश साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और संतुष्टि प्रदान करती है। यह जानकर मुझे काफी खुशी हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली। ऐसे ही आते रहिए।'' इस तरह से पीएम मोदी ने मिक जैकर को लेकर अपनी राय रखी है।
कोलकाता में मिक ने मनाई दिवाली
बीते कई दिनों से मिक जैकर भारत में मौजूद हैं। इस दौरान देश के सिटी ऑफ जॉय कोलकाता को मिक ने विजिट किया है। इतना ही नहीं मिक जैकर ने कोलकाता में दिवाली का जश्न भी मनाया है। जिसका अंदाजा आप मिक के इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
'टाइगर 3' ने कमाए इतने करोड़,अब उल्टी गिनती शुरू, शुक्रवार को लुढ़का बिजनेस
18 Nov, 2023 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्पाई थ्रिलर 'टाइगर 3' का क्रेज इस समय फैंस पर छाया हुआ है। जिसके चलते सिनेमाघरों में सलमान खान और कटरीना कैफ की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस भारी तादाद में पहुंच रहे हैं। दिवाली के फेस्टिव सीजन में शानदार कमाई करने वाली 'टाइगर 3' नॉन हॉलिडे पर भी कमाल दिखा रही है, जिसका अंदाजा इस फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सलमान खान की 'टाइगर 3' ने छठे दिन कितने नोट छापे हैं।
200 करोड़ के क्लब में 'टाइगर 3'
जिस तरह से 'टाइगर 3' ने रिलीज के 5वें दिन कलेक्शन किया, उसके हिसाब से ये अनुमान आसानी से लगाया जा रहा था कि छठे दिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी। शुक्रवार को हुआ भी कुछ ऐसा ही और उम्मीदों के हिसाब से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ की मूवी ने शानदार तरीके से कमाई का ये जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
गौर करें 'टाइगर 3' के छठे दिन के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अनुमानित आंकड़ों के आधार सलमान की स्पाई थ्रिलर 'टाइगर 3' ने करीब 13 करोड़ का कारोबार किया है। रिलीज के 6 दिन के अंदर 'टाइगर 3' ने 200 करोड़ की कमाई कर अपनी कामयाबी की नींव रख दी है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि पहले हफ्ते के बाद इस मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितने करोड़ के पार पहुंचता है। बता दें कि अब कत 'टाइगर 3' ने कुल 200.65 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
फैंस पर चला सलमान खान का जादू
हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार के बारे में जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें सलमान खान का नाम टॉप पर रहता है। बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली 17 फिल्में देने वाले सलमान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। फैंस भाईजान और उनकी मूवी को कितना पसंद करते हैं, उसका अंदाजा 'टाइगर 3' के इस बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से आसानी से लगाया जा सकता है। सही मायनों में फैंस पर सलमान खान का जादू एक बार फिर से सिर चढ़कर बोला है।
वीकेंड का वार पर चिढ़े सलमान खान,किसकी हरकतों पर सलमान आया को गुस्सा
18 Nov, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के सीजन 17 में हर दिन नया तमाशा देखने को मिल रहा है. लेकिन लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में यह तमाशा तब बढ़ गया जब सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. सलमान का पारा इतना हाई हो गया है कि वह गुस्से में कह बैठे कि अब वह किसी से कुछ नहीं बोलेंगे, जो करना है बिग बॉस ही करेंगे.
क्यों सलमान खान को आया गुस्सा?
दरअसल, अनुराग डोभाल के मुद्दे पर सलमान डायरेक्टली बात ना करते हुए कहते हैं कि कुछ घरवाले भी उन्हें गलत समझ रहे हैं, जिसके कारण कंटेस्टेंट्स के फैंस भी उन्हें गलत समझने लगे हैं. कुछ कंटेस्टेंट जानते हैं कि वह जो कर रहे हैं सही है. इतना ही नहीं सलमान खान यह भी कहते हैं कि अब वह सोच चुके हैं कि वह ऊंची आवाज में बात नहीं करेंगे, क्योंकि फिर वह सीन सोशल मीडिया पर काटकर वायरल किए जाते हैं. पर लोग भूल जाते हैं कि कंटेस्टेंट ने शो में क्या किया था. सलमान कहते हैं कि अब वह तय कर चुके हैं कि वह किसी पर गुस्सा नहीं करेंगे.
अंकिता के सपोर्ट में खड़े हुए विक्की
वीकेंड का वार एपिसोड में विक्की जैन का बदला-बदला रूप देखने को मिलता है. पहले विक्की-अंकिता मिलकर समर्थ से बात करते हैं कि उनकी ईशा मालवीय से बहस क्यों हुई है. फिर विक्की कहते हैं कि अगर उनकी बीवी से किसी ने अच्छे से बात नहीं की तो वह उसे छोड़ेंगे नहीं.
अरुण ने सना के लिए कहे अपशब्द
बिग बॉस 17 वीकेंड का वार एपिसोड में अरुण, सना और तहलका के मुद्दे को भी खूब दिखाया जाता है. तीनों ही कंटेस्टेंट आपस में भिड़ जाते हैं. लड़ाई के बीच अरुण कुछ ऐसा शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें सुनने के बाद सलमान खान भी चौंक जाते हैं.
कंट्रोवर्सी में नया टर्न इंडियन आइडल सीजन 1,अभिजीत सावंत ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
18 Nov, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंडियन आइडल सीजन 1 की विनर कंट्रोवर्सी बीते कुछ दिनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. सिंगिंग रिएलिटी शो के सीजन 1 के रनरअप रहे अमित साना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने इंडियन आइडल के मेकर्स पर बड़ा आरोप लगाया था. अमित साना का कहना था कि फिनाले से दो दिन पहले उनके लिए वोटिंग लाइन्स बंद कर दी गई थीं, जिसकी वजह से वह हार गए थे. अमित साना के इन सनसनीखेज आरोपों पर इंडियन आइडल सीजन 1 के विनर रहे अभिजीत सावंत ने अपना रिएक्शन दिया है.
अभिजीत सावंत ने क्या कहा?
अभिजीत सावंत ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है. जहां सिंगर ने अमित साना के बारे में बात करते हुए कहा- वह बहुत सीधा है, मैंने कई कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया है. किसी कॉम्पिटिशन को हारने की कई वजहें होती हैं. यह केवल एक चीज नहीं है. उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि वह रनरअप था. ऐसा नहीं था कि शो में हम दो ही टैलेंटेड लोग थे. उस कॉम्पिटिशन में और भी कई टैलेंटेड थे. अभिजीत सावंत ने साथ ही कहा, मुझे लगता है कि उनके लोगों ने ऐसा कहा होगा और यह इमोशनली भी हो सकता है.
इंटरनेशनल टीम कर रही थी मॉनिटर
अभिजीत सावंत ने अपने इंटरव्यू में बताया, हमें पूरा इंडिया वोट कर रहा था. यह कैसे हो सकता है कि एक शख्स को वोट मिल रहे थे और दूसरे को नहीं. इंडियन आइडल सीजन 1 को इंटरनेशनल टीम भी मॉनिटर कर रही थी. अभिजीत ने बताया, मुझे याद वह हर समय सेट पर मौजूद रहते थे. अभिजीत सावंत ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, कि वह दो दशक के बाद इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं समझते हैं.
कंगना रनोट ने इमरजेंसी की रिलीज से पहले, नई साइको थ्रिलर फिल्म का एलान किया
18 Nov, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन की 'क्वीन' कही जाने वाली कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) कुछ दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने चेन्नई में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
कंगना रनोट की नई फिल्म का एलान
कंगना रनोट ने 18 नवंबर 2023 को सोशल मीडया पर अपनी नई फिल्म का एलान किया। ये फिल्म साइकोलॉजिकल थ्रिलर जॉनर की होगी। अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने एक्स (ट्विटर) पर पूजा की तस्वीर शेयर की है। फोटो में देखा जा सकता है कि फिल्म स्लेट में प्रोडक्शन नंबर 18 लिखा हुआ है। साथ ही प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का नाम लिखा है। इस फिल्म का निर्देशन विजय कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूसर आर. रविंद्रन हैं।
कंगना रनोट ने सेट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। अन्य डिटेल्स जल्द ही बताऊंगी। फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए हमें आपके सपोर्ट और दुआओं की जरूरत है।"
कब रिलीज होगी कंगना रनोट की इमरजेंसी?
कंगना रनोट की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने ही किया है। वह फिल्म में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। कंगना के अलावा फिल्म में भूमिका चावला, विशाक नायर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी दिखाई देंगे।
कंगना रनोट की फ्लॉप फिल्में
कंगना की हालिया फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई 'तेजस' डिजास्टर साबित हुई थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मूवी ने मात्र 4.14 करोड़ का कारोबार किया था। चंद दिनों में फिल्म को थिएटर्स से हटा भी दिया गया था। इससे पहले 'धाकड़', 'थलाइवी', 'पंगा' और 'जजमेंटल है क्या' भी औंधे मुंह गिर चुकी हैं।
एयरपोर्ट पर इस अंदाज में स्पॉट हुये, दीपिका-रणवीर ब्रुसेल्स में वेडिंग एनिवर्सरी मनाकर मुंबई लौटे
17 Nov, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री का फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 14 और 15 नवंबर को अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनाई है। हमेशा कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दीपिका-रणवीर से अपनी एनिवर्सरी को सात समंदर पार ब्रुसेल्स में सेलिब्रेट किया, जिसकी एक झलक इस कपल ने सोशल मीडिया पर साझा की थी। वहीं शुक्रवार को ये कपल वापस मुंबई लौट आया है।
इंडिया लौटे रणवीर और दीपिका
ब्रुसेल्स में पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 17 नवंबर की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। एयरपोर्ट पर दीपिका और रणवीर सिंह एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। इस दौरान रणवीर सिंह ने ग्रीन कलर का कोट और डेनिम जींस के साथ ब्लैक प्रिंटेड हुडी में नजर आए। उन्होंने अपना फेस पर ब्लैक मास्क और गॉगल्स भी लगाए हुए हैं।
दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक
दीपिका पादुकोण हमेशा की तरह इस बार भी अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर चर्चा में हैं। इस मौके पर वह अदाकारा मैचिंग ट्रैक पैंट के साथ एक ब्लैक कलर की हुडी पहने नजर आई। इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक लॉन्ग ग्रे ट्रेंच कोट भी कैरी किया था। उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और सन ग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया।
इटली में की थी इस कपल ने शादी
बता दें , रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 और 15 नवंबर साल 2018 को इटली के लेक कोमो में सात फेरे लिए थे। इस कपल ने पंजाबी और साउथ रीति-रिवाजों से शादी की थी। अपनी शादी के 5 साल बाद कपल करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 में वेडिंग वीडियो शेयर किया था।
दीपिका-रणवीर की आने वाली फिल्में
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ऋतिक रोशन के साथ फिल्म फाइटर में नजर आएंगीं। इसके अलावा प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी में भी नजर आएंगी। तो वहीं, रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगे। इसके अलावा डॉन 3 में भी दिखाई देंगे।
विवेक दहिया पहचान की लड़ाई लड़ रहा एक्टर, नेशनल टीवी पर छलका दर्द
17 Nov, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'ये हैं मोहब्बतें', 'कवच-काली शक्तियों' जैसे शोज से घर-घर में पहचान बनाने वाले टीवी एक्टर विवेक दहिया इन दिनों झलक दिखला जा 11 के मंच पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. ऐसे तो विवेक दहिया एक फेमस एक्टर हैं लेकिन बीते कुछ समय से उनकी पहचान एक एक्टर से ज्यादा दिव्यांका त्रिपाठी के पति के रूप में हो रही है. जिसपर विवेक दहिया ने झलक दिखला जा के मंच पर रिएक्शन दिया है. विवेक का कहना है कि अब वह अपने डांस के जरिए प्रूव करना चाहते हैं.
पति की परफॉर्मेंस पर दिव्यांका हुईं इमोशनल
विवेक दहिया ने झलक दिखला जा 11 के मंच पर अपनी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी को अड्रेस किया है. विवेक ने कहा- उन्हें हमेशा विवेक दिव्यांका त्रिपाठी के नाम से बुलाया जाता है. लेकिन अब वह झलक दिखला जा के जरिए प्रूव करेंगे कि वह अपने ऊपर भी प्राउड फील करते हैं. झलक दिखला जा 11 के मंच पर विवेक दहिया की लेटेस्ट परफॉर्मेंस ने जजेस मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी को खूब इंप्रेस किया. वहीं पति का परफॉर्मेंस देख दिव्यांका त्रिपाठी की आंखें नम हो गईं.
दिव्यांका का मिला सपोर्ट
विवेक दहिया ने झलक दिखला जा सीजन 11 में हिस्सा लेने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह से दिव्यांका का उन्हें सपोर्ट मिला है. विवेक दहिया ने बताया कि जब उन्हें झलक का ऑफर आया था तो वह सोच में पड़े थे. लेकिन तब दिव्यांका ने उन्हें फ्लो के साथ जाने के लिए कहा. विवेक ने आगे बताया कि दिव्यांका का कहना था ऐसे तो आप कभी तैयार नहीं होंगे तो फ्लो के साथ जाइए.
दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, सुशांत सिंह राजपूत के फिल्म के खिलाफ
17 Nov, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म पर दिल्ली उच्च न्यायालय कथित तौर पर सुनवाई करेगा। इस फिल्म के खिलाफ अभिनेता के पिता ने हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जानकारी के अनुसार अदालत अगले साल 12 फरवरी को याचिका पर सुनवाई करेगी। इसमें शामिल सभी पक्षों को जारी नोटिस का जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है। इस बारे में सुशांत के पिता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि चार उत्तरदाताओं का प्रतिनिधित्व उनके वकील कर रहे हैं, जबकि मामले में अन्य को नोटिस दिए गए हैं।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता के जीवन और यात्रा पर आधारित 'न्याय: द जस्टिस' नाम की फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की थी। यह याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय के पहले के आदेश के खिलाफ दायर की गई थी, जिसमें फिल्म की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था।
इस आदेश को याचिकाकर्ता ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति धर्मेश शर्मा की खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर फिल्म निर्माताओं से जवाब मांगा है।
गुरुवार को सुनवाई के दौरान, दिवंगत अभिनेता के पिता की ओर से पेश वकील ने अदालत को बताया कि आदेश में कहा गया है कि पिता के पास निजता का अपना अधिकार है, लेकिन उस पर विचार नहीं किया गया है। वकील ने अदालत को बताया कि मामले में अन्य उत्तरदाताओं को ऑनलाइन माध्यम से नोटिस भेजा गया था, क्योंकि उनका सटीक विवरण उपलब्ध नहीं था।
सलमान खान ने खोली अंकिता लोखंडे की आंखें, विक्की गेम खेल रहा
17 Nov, 2023 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता शुरुआती एपिसोड से ही काफी चर्चा में रहा है। इस मैरिड कपल के बीच आए दिन झगड़े होते रहते हैं। कई बार होस्ट सलमान खान उन्हें समझा चुके हैं। अब वह अंकिता को अपना गेम खेलने की हिदायत देते हुए नजर आएंगे।
अंकिता लोखंडे को ये एडवाइस देंगे सलमान
'बिग बॉस 17' के अपकमिंग वीकेंड का वार में सलमान खान अंकिता लोखंडे को समझाते दिखेंगे कि वह अपने गेम पर ध्यान दें। सलमान कहते हैं कि वह हर दिन जो 'विक्की, विक्की, विक्की' करती रहती हैं, इसके चलते उनका गेम उभरकर नहीं आ रहा है। 'टाइगर 3' स्टार ने आगे कहा, "वह अपना खुद का गेम खेल रहा है। आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रही हैं?"
अनुराग डोभाल को पड़ी फटकार
बीते वीकेंड का वार में अनुराग डोभाल ने सलमान खान के 'ब्रो सेना' वाले स्टेटमेंट पर नाराजगी जाहिर की थी और बिग बॉस से गुजारिश की थी कि भाईजान ये सब न बोलें। अब शुक्रवार का वार में सलमान खान उन्हें फटकार लगाएंगे और कहेंगे कि अब से वह उनके गेम प्लान पर कोई रिव्यू नहीं देंगे। सलमान ने कहा, "इस घर में ऐसे बहुत लोग हैं, जो मुझे गलत समझते हैं, समझिएगा। बेशक समझिए। और आपको जो करना है, करिए। मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है।"
विक्की जैन पर भड़के लोग
'बिग बॉस 17' में जब से अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की एंट्री हुई है, तब से उनके बीच लड़ाइयां हो रही हैं। अंकिता बार-बार विक्की से कहती हैं कि उन्हें इमोशनली उनकी जरूरत है, लेकिन उनके पति उन्हें फटकार देते हैं। बीते दिनों विक्की दिमाग के रूम में जाने को लेकर बहुत एक्साइटेड दिखे थे, जिसकी वजह से अंकिता बहुत नाराज हुई थीं।
अंकिता ने तो विक्की को शातिर और सेल्फिश तक कह दिया था और ये भी कहा था कि वह उनका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने विक्की से शादी करके गलती कर दी। बात यहीं खत्म नहीं हुई। दोनों के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती है। देवोलीना भट्टाचार्जी और काम्या पंजाबी ने तो अपनी पत्नी अंकिता से रूड तरीके से बात करने पर विक्की जैन की क्लास भी लगाई।
एकटक निहारते रह गए रणबीर कपूर,जब पति विराट कोहली को फ्लाइंग किस दे रही थीं अनुष्का शर्मा
17 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल की जीत भारत की हुई। न्यूजीलैंड और भारत का सेमी फाइनल देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कई सितारे नजर आए। अनुष्का शर्मा जहां अपने पति विराट कोहली का सपोर्ट करने के लिए पहुंचीं तो वहीं रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' का प्रमोशन करते दिखाई दिए।
विराट की अचीवमेंट पर भावुक हो गई थीं अनुष्का शर्मा
सेमी फाइनल में यूं तो कई मोमेंट फैंस और सितारों का दिल जीतने वाले थे, लेकिन एक पल विरुष्का फैंस के लिए सबसे खास था। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमी फाइनल में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 50 ओडी सेंचुरी कम्प्लीट की। जैसे ही विराट ने 50वां शतक बनाया, अनुष्का शर्मा की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वह अपने पति विराट कोहली को फ्लाइंग किस देने लगीं।
अनुष्का को निहारते दिखे रणबीर कपूर
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये रोमांटिक मोमेंट देखते ही देखते पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लोग अनुष्का और विराट की प्यारी केमिस्ट्री पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। अनुष्का के विराट को फ्लाइंग किस देने के दौरान की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर दिखाई दे रहे हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा अपने पति को फ्लाइंग किस दे रही हैं और दूसरी साइड खड़े रणबीर कपूर एकटक अनुष्का को निहार रहे हैं।
अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं रणबीर और अनुष्का
मालूम हो कि अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'बॉम्बे वेलवट' से 'संजू' और 'ऐ दिल है मुश्किल तक', सभी फिल्मों में रणबीर और अनुष्का की जोड़ी काफी पसंद की गई है। यही नहीं, रियल लाइफ में भी दोनों के बीच का बॉन्ड काफी प्यारा है।