व्यापार (ऑर्काइव)
Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले इतना पैसे गिरा रुपया
7 Nov, 2023 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.26 पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा यानी डॉलर में मजबूती और निरंतर विदेशी फंड बहिर्वाह को दर्शाता है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में नकारात्मक रुख का भी भारतीय करेंसी पर असर पड़ा।
भारतीय करेंसी में जारी गिरावट
आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय रुपया 83.23 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.26 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.21 पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपये में सीमाबद्ध व्यापार देखने की उम्मीद है, क्योंकि निवेशकों ने एफपीआई, तेल और बाहरी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी) मोचन की मांग के कारण डॉलर की खरीदारी का सहारा लिया है। डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.14 प्रतिशत बढ़कर 105.36 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.50 प्रतिशत गिरकर 84.75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा
आज अमेरिका और चीन के व्यापार संतुलन संख्या पर होगा। इसके साथ ही, बाजार भागीदार कुछ फेड सदस्यों के बयानों के संकेतों का इंतजार करेंगे। किसी भी तीखी टिप्पणी से डॉलर में बढ़त होने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि USDINR (स्पॉट) 83.05 और 83.40 के दायरे में कारोबार करेगा।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 19400 से फिसला
7 Nov, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन सुस्ती के साथ कारोबार होता दिखा। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की सपाट शुरुआत हुइ्र। बाजार पर मिलेजुले वैश्विक संकेतों का असर देखने को मिला। सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 188.51 (0.29%) अंकों की गिरावट के साथ 64,774.16 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 48.50 (0.25%) अंक टूटकर 19,363.25 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों दिखी। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 594 अंक मजबूत होकर 64,958 के स्तर पर बंद हुआ था।
बैंकिंग, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से एशियाई बाजारों में कमजोरी के बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल गिरावट के साथ खुले, जबकि बजाज फिनसर्व, नेस्ले, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक बढ़त के साथ खुले। नायका के शेयरों में पांच प्रतिशत का उछाल आया क्योंकि सितंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 पर्सेंट बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये रही।
ग्लैंड फार्मा के शेयरों में 6.5 प्रतिशत का उछाल आया हालांकि कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 20 पर्सेंट गिरकर 194 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली जबकि हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2% और स्मॉलकैप 100 में 0.17% की वृद्धि हुई।
एफपीआई ने नवंबर के तीन कारोबारी सत्रों में बाजारों से निकाले 3,400 करोड़
6 Nov, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली नवंबर में भी जारी है। पश्चिम-एशिया में तनाव तथा ब्याज दरें बढ़ने के बीच एफपीआई ने नवंबर के पहले तीन कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है। इससे पहले एफपीआई ने अक्टूबर में भारतीय शेयर बाजारों से 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये निकाले थे। एफपीआई मार्च से अगस्त तक इससे पिछले छह माह के दौरान लगातार शुद्ध लिवाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने शेयर बाजारों में 1.74 लाख करोड़ रुपये डाले थे। हालांकि, आगे चलकर एफपीआई का बिकवाली का सिलसिला थम सकता है, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नरम रुख की वजह से बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी थमी है। बाजार के जानकारों ने कहा कि फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की नरम टिप्पणी के बाद बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी का रुख पलट गया है। बाजार ने उनकी इस टिप्पणी की व्याख्या ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सिलसिले पर रोक के रूप में की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से तीन नवंबर के दौरान 3,412 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। सितंबर की शुरुआत से एफपीआई लगातार बिकवाल बने हुए हैं। इजराइल-हमास संघर्ष और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी की वजह से एफपीआई बिकवाल रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा परिदृश्य में एफपीआई निवेश के अधिक सुरक्षित विकल्प सोने और अमेरिकी डॉलर की ओर रुख कर सकते हैं। समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 1,984 करोड़ रुपये डाले हैं। इससे पहले अक्टूबर में एफपीआई ने बॉन्ड बाजार में 6,381 करोड़ रुपये डाले थे। इस तरह चालू साल में शेयरों में एफपीआई का निवेश अब तक 92,560 करोड़ रुपये रहा है। वहीं बॉन्ड बाजार में उनका निवेश 34,485 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
एसबीआई ने कर्मचारियों का वेतन और पेंशन बढ़ाने 8,900 करोड़ अलग रखे
6 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में संभावित बढ़ोतरी ने दूसरी तिमाही के मुनाफे को प्रभावित किया है। बैंक दूसरी तिमाही में वेतन में 14 फीसदी बढ़ोतरी मानकर प्रावधान कर रहा है। खारा ने मुंबई में एसबीआई की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैंक नवंबर 2022 से प्रभावी संभावित वेतन संशोधन के लिए पैसा अलग रख रहा है और उसने अब तक इसके लिए 8,900 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। हमें जो एकमुश्त प्रावधान करना था, उसके कारण मुनाफा थोड़ा कम हो गया है। अन्यथा हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में विकास की गति 16 से 17 प्रतिशत तक जारी रहेगी। घरेलू मांग मजबूत है, त्योहार से जुड़े खर्च के कारण इसे और बढ़ावा मिलेगा। एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए मुनाफे में 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,330 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। खुदरा ऋण में 16 प्रतिशत की वृद्धि कॉर्पोरेट ऋण वृद्धि से अधिक रही जो 7 प्रतिशत थी। हालांकि खारा ने कहा कि कंपनियां धीरे-धीरे ऋण ले रही हैं और बैंक 4.77 लाख करोड़ रुपये के ऋण की पाइपलाइन पर मंजूरी और वितरण का इंतजार कर रहा है। बैंक के पास 3.20 लाख करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण है। हमारे लगभग 86 प्रतिशत असुरक्षित ऋण वेतनभोगी ग्राहकों को दिए गए हैं जो सुरक्षित सरकारी नौकरियों में काम कर रहे हैं और चिंता का कोई कारण नहीं है।
दिवाली पर मारुति सुजुकी दे रही 54,000 रुपये तक की छूट
6 Nov, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । इस दीवाली पर मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी की कारों की इन दिनों काफी डिमांड है। अगर आप इस दिवाली पर कार लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप मारुति एस-प्रेसो को चुन सकते हैं। कंपनी अपनी इस कार पर भारी छूट दे रही है। इस दीवाली मारुति एस-प्रेसो पर 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है।
रियलमी का फेस्टिव ऑफर,14,999 में मिल रहा 108एमपी कैमरे वाला फोन
6 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । रियलमी ने दिवाली पर ग्राहकों को फोन पर चार हजार रुपये की छूट का ऑफर दिया है। रियलमी की वेबसाइट पर चल रही फेस्टिव डे सेल में जबर्दस्त ऑफर लाइव हो रहा है। इस ऑफर में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले धांसू फोन रियलमी-11 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का एमआरपी 18,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट और 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। इन दोनों डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 14,999 रुपये हो गई है। कंपनी का यह धमाकेदार दिवाली ऑफर 13 नवंबर को खत्म हो जाएगा। कंपनी इस फोन में 1080 गुना 2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120एचजेड तक के रिफ्रेश रेट और 180एचजेड के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक का है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है।
इसकी खास बात ये है कि फोन में कंपनी 8जीबी तक की डाइनैमिक रैम भी दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा 3गुणा जूम के साथ आता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में आता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। रियलमी का यह फोन 5000एमएएच की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है।
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.58 अरब डॉलर की बढ़ोतरी
5 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 2.58 अरब डॉलर बढ़कर 586.11 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक पिछले सप्ताह देश का कुल मुद्रा भंडार 2.36 अरब डॉलर घटकर 583.53 अरब डॉलर रह गया था। अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था लेकिन पिछले साल वैश्विक घटनाक्रम से पैदा हुए दबावों के बीच आरबीआई ने रुपए की विनिमय दर में गिरावट को रोकने के लिए इस पूंजी भंडार का उपयोग किया था, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 27 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.30 अरब डॉलर बढ़कर 514.50 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। स्वर्ण भंडार का मूल्य 49.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 45.92 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.91 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.77 अरब डॉलर रह गया।
एलएंडटी एलटीआईईएल में अपनी100 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी
5 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । एलएंडटी ने अपनी अनुषंगी कंपनी एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड (एलटीआईईएल) में पूरी हिस्सेदारी फ्रांस की एक कंपनी को बेचने की योजना बनाई है। कंपनी यह विनिवेश अपने मूल कारोबार और परिसंपत्तियों पर पूरा ध्यान लगाने की प्रतिबद्धता के कारण कर रही है। एलएंडटी ने कहा कि कंपनी एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। एलटीआईईएल बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए एकीकृत इंजीनियरिंग परामर्श सेवाएं प्रदाता है। हिस्सेदारी का अधिग्रहण फ्रांस की एससिस्टम एसए की सहायक कंपनी एसटीयूपी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड करेगी। कुछ शर्तों के साथ यह समझौता अगले साल 15 जनवरी तक पूरा होने की संभावना है। एलएंडटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह गैर-प्रमुख एकीकृत परामर्श इंजीनियरिंग क्षेत्र से निकलने और हमारे मुख्य व्यवसायों पर ऊर्जा और ध्यान केंद्रित करने की ओर एक कदम है। इससे न केवल एलएंडटी को फायदा होगा बल्कि एलटीआईईएल और उसके कर्मचारियों को विकास के बड़े अवसर भी मिलेंगे।
एयर इंडिया अगले छह महीने में 30 नए विमान लाएगी
5 Nov, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । टाटा समूह की तरफ से एयर इंडिया का टेकओवर करने के बाद एयरलाइन को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। अब एयरलाइंस की अगले छह महीने में 30 से ज्यादा नए विमान लाने की योजना है। इसके अलावा एयरलाइन का 400 साप्ताहिक विमान जोड़ने की भी योजना है। देश से बाहर चार नई जगह के लिए एयरलाइन की तरफ से उड़ाने शुरू की जा सकती हैं। टाटा ग्रुप की एयरलाइन ने मौजूदा नेटवर्क और बेड़े के विस्तार पर काम कर रही है। एयरलाइन ने बताया कि इंटरनेशनल एक्सटेंशन उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्ण एशिया में करने की योजना है। एयर इंडिया ने कहा कि विंटर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में एयरलाइन का इरादा मार्च, 2024 तक अपने घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क में 400 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ान जोड़ने का है। विंटर प्रोग्राम 29 अक्टूबर से अगले साल 30 मार्च तक लागू रहेगा। अगले छह महीने में प्रस्तावित नए विमानों के आने के आधार पर एयर इंडिया का लक्ष्य कई घरेलू उड़ानों पर 200 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ाने शुरू करने का भी है। इंटरनेशनल नेटवर्क पर कंपनी 200 से ज्यादा साप्ताहि उड़ानें फ्लाइट शुरू करेगी। इसमें 80 से ज्यादा साप्ताहिक उड़ानें पहले ही जोड़ी जा चुकी हैं। एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि मार्च 2024 तक एयर इंडिया के बेड़े में 30 से ज्यादा बड़े आकार वाले विमान शामिल करने की उम्मीद है। बेड़े में छह ए350, चार बी777 और 20 ए320 नियो शामिल हैं। एयर इंडिया ने इसी साल एयर बस और बोइंग को 470 नए विमानों का ऑर्डर दिया था।
शेयर बाजार में अगले हफ्ते दो आईपीओ खुलेंगे
5 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अगले सप्ताह शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) खुलेंगे। इसमें प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज और एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड शामिल हैं। प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ के जरिए 490.33 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा, जिसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर 6,191,000 शेयर बेच रहे हैं। कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं करेगी। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 6 नवंबर से 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 17 नवंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
अमेजन ने पहले कर्मचारियों को निकाला, अब फिर बुला रही वापस
4 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अमेजन ने बड़ी हजारों की संख्या में कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अब कंपनी कुछ कर्मचारियों को फिर से काम पर बुला रही है। एक कर्मचारी से तो कंपनी चार बार वापस नौकरी करने की गुहार लगा चुकी है परंतु, इस पूर्व कर्मचारी ने अमेजान में नौकरी न करने प्रण ले लिया है। उसका कहना है कि अमेजन ने उसकी कड़ी मेहनत को नजरअंदाज कर बहुत ही अभद्र तरीके से बाहर किया था। उसे अब ऐसी कंपनी में दोबारा काम नहीं करना। एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन के पूर्व कारोबारी विश्लेषक ने कहा कि जनवरी 2023 में एक दिन उसे एक ई-मेल मिला जिसमें लिखा था कि अब उसकी कंपनी को कोई जरूरत नहीं है। उसका पद समाप्त कर दिया गया है। कंपनी उसे दो महीने की तनख्वाह देकर नौकरी से निकाल रही है। उसका कहना है कि कर्मचारियों की लेऑफ से दो महीने पहले कंपनी ने एक फॉर्म भरने को कहा जिसमें कर्मचारी द्वारा किए गए काम, कर्मचारियों के पास कंपनी की मौजूद चीजों और आने वाले वर्षों में उनके द्वारा पूरे किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारियां मांगी गई थी। यहां ही सबसे बड़ा घपला हुआ। उसने जैसे ही वह डॉक्यूमेंट भरकर शेयर किया तो दूसरे लोगों ने उसको एडिट कर दिया। उसके द्वारा किए गए काम और प्रोजेक्ट्स पर उन्होंने अपना दावा कर दिया। जो काम उसने किया था, उसे दूसरे लोगों ने अपना बता दिया। इतना सब होने पर भी कंपनी में किसी ने कुछ नहीं किया। मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया की यह चिंता करने लायक मसला नहीं है।
फेड के रुख से प्रेरित नहीं आरबीआई की नीति: नागेश्वरन
4 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने आज कहा कि अगर अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दर में आगे और इजाफा करता है तब भी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर मौद्रिक नीति सख्त करने का दबाव नहीं होगा। हालांकि फेडरल रिजर्व ने बीते बुधवार को ब्याज दर में इजाफा नहीं किया मगर फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अगर मुद्रास्फीति कम करने की दिशा में प्रगति रुकती है तो दरें फिर बढ़ाई जा सकती हैं। सिंगापुर में आयोजित बार्कलेज एशिया फोरम के दौरान एक टेलीविजन से नागेश्वरन ने कहा कि यदि फेड दर में 25 आधार अंक की वृद्धि करता या दो बार और इस तरह की बढ़ोतरी करता है तब भी आरबीआई पर इसका अनुसरण करते हुए दरें बढ़ाने का दबाव नहीं होगा। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि आरबीआई का दर वृद्धि का चक्र फेड से पूरी तरह जुड़ा नहीं है क्योंकि भारत का बाह्य संतुलन और वित्तीय स्थिरता 10 साल पहले की तुलना में अब काफी बेहतर है। उस समय भारत फेड के रुख का अनुसरण करने वाले देशों में शामिल था। नागेश्वरन ने कहा कि भारतीय रुपया इस साल सभी एशियाई मुद्राओं में सबसे स्थिर रहा है। वृहद आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि आरबीआई के पास पहले की तुलना में कुछ हद तक स्वतंत्रता है। वित्तीय मोर्चे यानी ब्याज और विनिमय दर दोनों काफी स्थिर हैं।
भारत में सर्विस सेक्टर की गतिविधियां 7 महीने के निम्न स्तर पर
4 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रतिस्पर्धी स्थितियों और मूल्य दबावों के बीच उत्पादन तथा मांग में नरमी के कारण भारत के सर्विस सेक्टर की गतिविधियां अक्टूबर में सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गईं। एक मासिक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई है। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक अक्टूबर में 58.4 पर पहुंच गया। यह सितंबर में 13 साल के उच्चतम स्तर पर 61 पर पहुंच गया था। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की भाषा में 50 से ऊपर अंक का मतलब गतिविधियों में विस्तार से और 50 से कम अंक का आशय संकुचन से होता है। सर्वेक्षण सेवा क्षेत्र की करीब 400 कंपनियों को भेजे गए प्रश्नावली के जवाबों पर आधारित है। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में के एक अर्थशास्त्री का कहना है कि कई कंपनियां नए अनुबंध हासिल करने में कामयाब रहीं, लेकिन कुछ ने अपनी सेवाओं तथा प्रतिस्पर्धी स्थितियों की धीमी मांग को लेकर चिंता व्यक्त की। अक्टूबर के आंकड़ों में सितंबर 2014 में श्रृंखला शुरू होने के बाद से भारतीय सेवा कंपनियों को दिए गए अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों में दूसरी सबसे तेज वृद्धि को दर्ज होने की बात सामने आई। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों ने एशिया, यूरोप और अमेरिका में ग्राहकों से लाभ होने का उल्लेख किया। भारत में सेवा कंपनियों ने अक्टूबर में अपने खर्चों में वृद्धि दर्ज की जिसके लिए उन्होंने भोजन, ईंधन और कर्मचारियों की उच्च लागत को जिम्मेदार ठहराया।
जेट एयरवेज के फाउंडर और पांच अन्य पर ईडी की कार्रवाई
3 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक फ्रॉड के एक मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल और पांच अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में 538 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जब्त की है। कुर्क की गई संपत्तियों में विभिन्न कंपनियों और लोगों के नाम पर 17 आवासीय फ्लैट, बंगले और कॉमर्शियल कैंपस शामिल हैं। इससे पहले ईडी ने 31 अक्टूबर को नरेश गोयल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। यह मामला केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। इसी मामले में ईडी ने नरेश गोयल को 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद हैं। केनरा बैंक ने आरोप लगाया था कि जेट एयरवेज की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया कि जेट ने अपने से जुड़ी कपंनियों को 1,410.41 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। ऐसा कंपनी के अकाउंट से पैसा निकालने के लिए किया गया। गोयल परिवार के पर्सनल खर्चे- जैसे स्टाफ की सैलरी, फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंस, सब जेट एयरवेज से ही होते थे। गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी। 2019 में एयरलाइन का चेयरमैन पद छोड़ दिया था।
हरियाणा की एक फार्मा कंपनी ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दी कार
3 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंचकूला । हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के उपहार स्वरूप कारें बांटी बांटी हैं। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को कारों की चाबियां सौंपी। उन्होंने कहा कि 12 कार गिफ्ट की हैं। मिट्सकार्ट नाम की कंपनी के मालिक का कहना है कि यह उनके कर्मचारी नहीं बल्कि सेलिब्रिटी हैं। जो शुरू से उनके साथ जुड़कर कंपनी को कामयाब करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। फार्मा कंपनी के मालिक ने 12 कर्मचारियों को टाटा पंच गाड़ी गिफ्ट की है। इनमें कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिन्हें गाड़ी तक चलानी नहीं आती। कंपनी मालिक ने उनकी ईमानदारी और मेहनत देखकर कार गिफ्ट की है। उन्होंने कहा कि मिट्सकार्ट कंपनी कुछ साल पहले शुरू की थी। हर अच्छी-बुरी स्थिति में कर्मचारी उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कंपनी मालिक ने जब कर्मचारियों को एक-एक कर बुला कार की चाबी सौंपी तो सब हैरान रह गए। किसी को उम्मीद नहीं थी कि दीवाली पर उन्हें ऐसा गिफ्ट मिल जाएगा। कर्मचारियों ने कहा कि सबकी तरह उनका भी सपना था कि हमारे पास कार हो। मगर, नौकरी में इतनी गुंजाइश नहीं थी। अचानक मालिक ने कार दे दी। जिससे उनका सपना पूरा हो गया।