व्यापार (ऑर्काइव)
वेदांत रिसोर्सेस की 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना
10 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । वेदांत रिसोर्सेस 2.5 अरब डॉलर तक जुटाने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी इसके लिए पश्चिम एशिया के विदेशी निवेशकों को तरजीही शेयर जारी करने और अधिक ब्याज वाले पुराने कर्ज को चुकाने के लिए नए कर्ज लेने पर विचार कर रही है। एक बैंकर का कहना है कि समूह की होल्डिंग कंपनी वेदांत रिसोर्सेस रकम जुटाने के लिए वेदांत लिमिटेड में अपनी 63.71 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर भी विचार कर रही है। इस महीने घोषित होने वाले ऋण और इक्विटी लेनदेन से समूह को उन बॉन्डों का अग्रिम नकद भुगतान करने में मदद मिलेगी जो अगले साल परिपक्व होने वाले हैं। वेदांत के एक अरब डॉलर के विदेशी बॉन्ड अगले साल 21 जनवरी को परिपक्व हो जाएंगे और इसके बाद 8 अगस्त को 95.1 करोड़ डॉलर के बॉन्ड परिपरक्व होंगे। मार्च 2025 में 1.2 अरब डॉलर और अप्रैल 2026 में 60 करोड़ डॉलर मूल्य के बॉन्ड परिपक्व होने वाले हैं। बैंकरों ने कहा कि वीआरएल के सुरक्षित ऋणदाताओं ने बॉन्ड पुनर्गठन के दौरान अपनी सुरक्षित स्थिति को दिखाते हुए बेहतर पैकेज की तलाश के लिए असुरक्षित ऋणदाताओं से एक अलग समूह बनाया है।समूह की ट्विन स्टार होल्डिंग्स (टीएसएचएल) और वेल्टर ट्रेडिंग ने जनवरी 2021 और मार्च 2025 की गारंटी दी है। इसके अलावा वीआरएल ने भी गारंटी दी है। ये बॉन्ड वेदांत लिमिटेड के शेयरों के जरिए सुरक्षित हैं जबकि अगस्त 2024 के बॉन्ड असुरक्षित हैं।
बंबई उच्च न्यायालय का आदेश, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को 1,128 करोड़ वापस करे आयकर विभाग
10 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बंबई उच्च न्यायालय ने आयकर विभाग को, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को मूल्यांकन वर्ष 2016-2017 के लिए दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा करों के रूप में भुगतान किए 1,128 करोड़ वापस करने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस साल अगस्त में विभाग द्वारा पारित मूल्यांकन आदेश ‘‘समयबाधित था और इसकारण इस बरकरार नहीं रखा जा सकता है। न्यायमूर्ति के आर श्रीराम और न्यायमूर्ति नीला गोखले की खंडपीठ ने निर्धारित 30 दिन के समय के भीतर अंतिम आदेश पारित नहीं करने में ‘‘ढिलाई और सुस्ती दिखाने और सरकारी खजाने तथा जनता को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए मूल्यांकन अधिकारी के खिलाफ अप्रसन्नता दिखाई। अदालत ने वीई लिमिटेड द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुनाया। याचिका में दावा किया गया था कि आयकर विभाग मूल्यांकन वर्ष 2016-2017 के लिए उसके द्वारा भुगतान की गई राशि वापस करने में विफल रहा, जो उसकी आय पर देय वैध कर से अधिक थी।
मूडीज ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कायम रखा
10 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मूडीज निवेश सर्विस ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से आने वाले भविष्य में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी। प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रहने से मूडीज ने अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है। मूडीज ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2023 में करीब 6.7 प्रतिशत, 2024 में 6.1 प्रतिशत और 2025 में 6.3 प्रतिशत बढ़ेगी। भारत की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत रही है, जो मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत थी। घरेलू खपत व ठोस पूंजीगत व्यय और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में तेजी से देश की आर्थिक वृद्धि मजबूत रही है।
मूडीज ने कहा, मजबूत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह, बढ़ती वाहन बिक्री, बढ़ता उपभोक्ता भरोसा तथा दोहरे अंक की ऋण वृद्धि से पता चलता है कि मौजूदा त्यौहारी सीजन के बीच शहरी उपभोग मांग जुझारू बनी रहेगी। हालांकि, ग्रामीण मांग जिसमें सुधार के शुरुआती संकेत हैं, वह असमान मानसून के कारण चिंता का विषय बनी हुई है। इससे फसल की पैदावार और कृषि आय कम हो सकती है। मूडीज ने कहा कि हालांकि मुख्य मुद्रास्फीति भी अगस्त में 4.8 प्रतिशत से कम होकर 4.5 प्रतिशत हुई, लेकिन असमान मौसम व भूराजनीतिक अनिश्चितता के बीच खाद्य व ऊर्जा की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जाने के जोखिम को लेकर रिजर्व बैंक सतर्क रुख अपनाएगा।
सालभर में 22 फीसदी महंगा हुआ सोना, प्रति 10 ग्राम में 11 हजार की बढ़ोतरी
9 Nov, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गोल्ड में निवेश करने वालों के लिए इस धनतेरस पर शुभ के संकेत मिल रहे हैं। जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों में मजबूती आगे भी बरकरार रह सकती है। पिछले धनतेरस के मुकाबले कीमतों में अभी तक तकरीबन 22 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब थी। जबकि घरेलू बाजार में सोना फिलहाल 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। बता दें कि पिछले एक महीने में गोल्ड की कीमतों में तकरीबन 9 फीसदी की तेजी आई है। इजरायल पर हमास के हमले से ठीक पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 5 अक्टूबर को 56,075 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था। हालांकि उसके बाद गोल्ड ने शानदार तेजी दिखाई और 31 अक्टूबर को 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंच गया। सोने का भाव सोमवार यानी 6 अक्टूबर को 0.28 फीसदी की नरमी के साथ 60,849 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसी वर्ष 6 मई को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
जानकारों के अनुसार गोल्ड में मौजूदा मजबूती की वजह इजरायल और हमास के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर येलो मेटल की मांग में आई तेजी है। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की लगातार हो रही खरीदारी ने भी कीमतों को एक हद तक सपोर्ट किया है। यदि आने वाले समय में जियो-पॉलिटिकल टेंशन में कमी भी आती है तो केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, मजबूत फिजिकल और इन्वेस्टमेंट बाइंग, अर्थव्यवस्था में धीमी तेजी, उच्च महंगाई दर सोने को और अधिक उछाल देंगे। इसके साथ ही ज्यादा वैल्यूएशन को लेकर इक्विटी में गिरावट की आशंका तथा रुपये में नरमी भी गोल्ड की कीमतों को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।
एफएमसीजी इंडस्ट्री की सितंबर तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज
9 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत में दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाले एफएमसीजी उद्योग ने सितंबर तिमाही में बिक्री की मात्रा में 8.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। उद्योग को महंगाई का दबाव कम होने के कारण खपत बढ़ने से काफी मदद मिली। विश्लेषण फर्म की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। बता दें कि कीमतों में सुधार के साथ एफएमसीजी उद्योग ने जुलाई-सितंबर तिमाही में मूल्य के लिहाज से नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह आंकड़ा पिछली तिमाहियों से काफी कम है। एनआईक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक सतीश पिल्लई ने कहा कि एफएमसीजी उद्योग में पिछली तिमाही से मूल्य के लिहाज से वृद्धि कम हुई है। उपभोक्ताओं की खर्च करने की शक्ति बढ़ी है और यह विशेष रूप से ग्रामीण बाजारों में स्पष्ट है। बता दें कि जब महंगाई अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर पर थी, तो पिछली 5-6 तिमाहियों में एफएमसीजी उद्योग ने मूल्य के लिहाज से वृद्धि दर्ज की थी। एफएमसीजी तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि जिंस कीमतों में नरमी के साथ यह प्रवृत्ति पलटने लगी है। इसके अलावा ग्रामीण बाजार में भी सुधार के संकेत दिख रहे हैं, जहां पिछली कई तिमाहियों से खपत में मंदी थी। शहरी बाजार स्थिर वृद्धि दर बनाए हुए है।
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण बाजार में छोटे आकार के पैक का उठाव अधिक हो रहा है, जबकि शहरी बाजारों में औसत पैक आकार बेहतर हो गया है। यहां बड़े पैक को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं एनआईक्यू इंडिया में कस्टमर सक्सेस, लीड रूजवेल्ट डिसूजा ने कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी का कारण कम वृद्धि है, जबकि भारत में खपत मांग ज्यादा है। हाल के महीनों से यह रुझान बना हुआ है और ग्रामीण बाजारों में भी माल की खपत बढ़ रही है। यहां गौरतलब है कि ग्रामीण बाजार के ग्राहक उत्पादों के छोटे पैकेट खरीदना पसंद कर रहे हैं जबकि शहरी बाजार में औसत आकार के पैकेट की बिक्री बढ़ी है। वहीं कच्चे माल की लागत कम होने से स्थानीय ब्रांडों के लिए कम कीमतों में एफएमसीजी उत्पाद तैयार कर बेचना आसान हो गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी दोनों ने ही तिमाही नतीजों की घोषणा के समय कहा था कि क्षेत्रीय ब्रांडों में भी तेजी की लहर देखी जा रही है।
धारावी के पुनर्विकास में अदाणी ग्रुप लगाएगा 12,500 करोड़ रुपए
9 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत के सबसे बड़े अदाणी समूह द्वारा मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी स्लम के पुनर्विकास करने के लिए 1.5 बिलियन डॉलर यानिकी 12,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस प्रोजेक्ट को अदाणी समूह के आंतरिक संसाधनों के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुनर्विकास के लिए अदाणी ग्रुप एक स्पेशल प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। हालांकि पहली बार धारावी का पुनर्विकास 2004 में प्रस्तावित किया गया था, लेकिन कानूनी मुद्दों और चर्चाओं के कारण यह अटक गया। प्रोजेक्ट पर बोली लगाने के लिए ग्लोबल टेंडर इनवाइट किए गए, लेकिन अदाणी समूह ने डीएलएफ को पीछे छोड़कर बोली जीत ली। जुलाई में, महाराष्ट्र सरकार ने अदाणी समूह को मुंबई में 590 एकड़ की धारावी झुग्गी बस्ती में प्रोजेक्ट शुरू करने की मंजूरी दे दी, जहां 900,000 से अधिक निवासी और कई छोटे व्यवसाय हैं। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य क्षेत्र को आधुनिक अपार्टमेंट, कार्यालयों और मॉल में बदलना है। इसमें धारावी को नरीमन पॉइंट, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ने वाली मेट्रो रेल का निर्माण शामिल है।
इसके साथ ही भी बनेगी जो एक नई सड़क धारावी को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से भी जोड़ेगी, जिससे आवागन में सुधार सुधार होगा। धारावी के पुनर्विकास प्रोजेक्ट में लगभग सात साल लगेंगे और करीब 4-5 बिलियन डॉलर की जरूरत होगी। अभी निर्माण और लॉजिस्टिक्स शुरू करने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट में भारी निवेश किया जाएगा। वर्तमान में, एक सर्वे झुग्गी इमारतों में स्वामित्व की जांच कर रहा है, और प्रोजेक्ट के लिए एक मास्टर प्लान को राज्य सरकार, मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) और अदाणी समूह द्वारा संयुक्त रूप से मंजूरी दी जाएगी। प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में अदाणी समूह झुग्गी निवासियों के लिए नए घर बनाएगा। चेयरमैन गौतम अदाणी ने पात्र निवासियों को ये नए घर उपलब्ध कराने के लिए अपनी मंशा भी जाहिर की है।
जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का मुनाफा 801 करोड़ पर पहुंचा
9 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड का सितंबर तिमाही में मुनाफा 801 करोड़ पार कर गया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 53.2 प्रतिशत बढ़कर 800.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 522.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 4,368.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,005.5 करोड़ रुपये था। जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शर्विल पटेल ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही का परिणाम हमारे प्रमुख व्यवसायों में स्थिर वृद्धि के साथ ही मजबूत मुनाफे को दर्शाता है।
रिटेल कंपनी वालमार्ट भारत से करेगी 10 अरब डॉलर का निर्यात
8 Nov, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अमेरिका की प्रमुख रिटेल कंपनी वॉलमार्ट भारत से दस अरब डॉलर का निर्यात करने जा रही है। जानकार बता रहे हैं कि वालमार्ट के माध्यम से अमेरिका भारत को दुनिया के लिए सोर्सिंग का प्रमुख केंद्र बनाने की संभावनाएं तलाश रही है। इसी क्रम में कंपनी अगले साल 14 और 15 फरवरी को नई दिल्ली में मेगा सेलर्स समिट यानी विक्रेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह वॉलमार्ट का अमेरिका के बाहर दूसरा और भारत में पहला वार्षिक कार्यक्रम होगा। करीब एक दशक तक कंपनी अपने वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में करती रही थी, मगर पिछले अप्रैल में उसने मैक्सिको में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस संबंध में वॉलमार्ट की कार्यकारी उपाध्यक्ष (सोर्सिंग) एंड्रीया अल्ब्राइट ने आज कहा कि भारत में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अमेरिका और मैक्सिको के कार्यक्रमों के मुकाबले काफी बड़ा होगा। निर्यात के लिए तैयार आपूर्तिकर्ताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत वैलेंटाइन डे पर करेगी। इस दौरान भारतीय कंपनियों और वॉलमार्ट के 50-60 अमेरिकी व्यापारियों को साथ लाने की योजना है।
कार्यक्रम के दौरान वॉलमार्ट ओपन कॉल के जरिये वैश्विक खरीदारों को भारतीय विक्रेताओं एवं उद्यमियों द्वारा निर्यात के लिए प्रदर्शित किए गए उत्पादों का आकलन करने की सुविधा देगी। इस तरह से भारतीय विक्रेताओं से खरीदारी करने की यह पेशकश दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद रहेगी। वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन ने इस संबंध में कहा कि सोर्सिंग समूह के भारतीय कारोबार के चार प्रमुख हिस्सों में शामिल है। अन्य तीन हिस्सों में फ्लिपकार्ट, फोनपे और प्रौद्योगिकी शामिल हैं। विक्रेताओं के इस सम्मेलन को वॉलमार्ट ग्रोथ समिट नाम दिया गया है। यह 2027 तक भारत से सालाना 10 अरब डॉलर के उत्पादों की सोर्सिंग संबंधी कंपनी के लक्ष्य की ओर उठाया गया प्रमुख कदम है।
आईआरसीटीसी का चालू वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 30.36 प्रतिशत बढ़ा
8 Nov, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 30.36 प्रतिशत बढ़कर 294.67 करोड़ रहा। कंपनी का पिछले साल दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 226.03 करोड़ रुपये रहा था। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने इसकी जानकारी देकर बताया कि कुल राजस्व 23.51 प्रतिशत बढ़कर 995.31 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान अवधि में 805.80 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार, उसके निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 2.50 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। आईआरसीटीसी का लक्ष्य स्टेशन, ट्रेन और अन्य स्थानों पर खानपान तथा आतिथ्य सेवाओं को उन्नत करना, पेशेवर बनाना और प्रबंधित करना है।
इंडिगो अगले वर्ष बाली, मदीना के लिए उड़ानें शुरू करेगी: सीईओ
8 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुग्राम । विमानन कंपनी इंडिगो ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में बाली और मदीना के लिए उड़ानें संचालित करने योजना बनाई है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने यह बात कही। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि एयरलाइन चालू वित्त वर्ष में 10 करोड़ यात्रियों को सफर कराने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 2.6 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं और उसे 189 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। एल्बर्स ने कहा कि हम अपना अंतरराष्ट्रीय विस्तार जारी रखेंगे। इस समय एयरलाइन 100 अंतरराष्ट्रीय सहित लगभग 500 मार्गों पर संचालन करती है।
बढ़ सकती है खाने की थाली की कीमत
8 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने चेताया है कि प्याज की कीमतें 80 रुपए किलो से ज्यादा होने से इस माह नवंबर में सामान्य खाने की थाली की लागत बढ़ने की आशंका है। अक्टूबर में प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से भोजन की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे। अक्टूबर के बाद के 15 दिनों में प्याज का दाम 34 रुपए से बढ़कर 40 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया था। अब ये सिलसिला नवंबर में भी जारी रहने की आशंका है। क्रिसिल ने कहा कि हालांकि आलू और टमाटर की कीमतों में गिरावट से पिछले महीने यानी अक्टूबर में वेज थाली की कीमत घटकर 27.5 रुपए रह गई, जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में पांच फीसदी कम और सितंबर महीने की तुलना में एक फीसदी कम थी। एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 फीसदी की गिरावट आई जबकि टमाटर की कीमतों में 38 फीसदी की गिरावट आई, जिससे कुल स्थिति में सुधार हुआ है। इस समय हालांकि प्याज की कीमत बढ़ती जा रही है जिसके चलते नवंबर में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की थाली के भाव में इजाफा देखे जाने के आसार लग रहे हैं।
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
8 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सोने-चांदी के दामों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 281 रुपए गिरकर 60,772 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,579 रुपए रह गई है। इस महीने 10 तारीख को धन तेरस है। इस दिन सोने में निवेश शुभ माना जाता है। इसके अलावा चांदी के दाम में भी आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ये 751 रुपए फिसलकर 71,286 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले ये 72,037 रुपए पर थी। अक्टूबर महीने में सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली। बीते महीने सोने के दाम में 3,651 रुपए की तेजी देखने को मिली थी। अक्टूबर की शुरुआत यानी 1 अक्टूबर को ये 57,719 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था जो 31 अक्टूबर को 61,370 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं चांदी 71,603 रुपए प्रति किलोग्राम से 72,165 रुपए पर आ गई है।
वोल्टास को बेच सकता है टाटा ग्रुप
8 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । टाटा ग्रुप, वोल्टास लिमिटेड के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। सूत्र के अनुसार टाटा ग्रुप को लगता है कि यह बहुत कॉम्पिटिटिव मार्केट है और आने वाले दिनों में उसे अपना बिजनेस बढ़ाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है। सूत्रों ने बताया कि ये विचार अभी शुरुआती चरण में हैं। आज कंपनी के शेयर में 1.50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ये दोपहर 3.15 बजे ये 13.95 (1.68 प्रतिशत) रुपए की गिरावट के साथ 813.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
Alert: इन 10 नंबर से आए Calls तो गलती से भी न उठाएं, वरना उड़ जाएगी आपकी कमाई
7 Nov, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Online scam Calls: देश में फर्जी नंबरों से कॉल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों की महनत की कमाई चुराने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं और लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करके उन्हें जाल में फंसा रहे हैं। ऐसे में सॉफ़टवेयर कंपनी BeenVerified ने हाल ही में एक रिपोर्ट साझा की है, जिसमें स्कैम कॉल्स (Calls) से जुड़े टॉप 10 फोन नंबरों का खुलासा किया गया है। अगर आप भी घोटालों में फंसने से बचना चाहते हैं तो इन नंबरों से आने वाले कॉल्स का जवाब देने से बचें। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि कौन से हैं ये 10 नंबर जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह घोटालों के लिए किया जाता है।
लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस तरह के स्कैम ज्यादातर फोन के जरिये किए जाते हैं। सॉफ़्टवेयर कंपनी BeenVerified ने हाल ही मेंएक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें स्कैम कॉल्स से जुड़े टॉप 10 फोन नंबरों का खुलासा किया गया है। अगर आप भी घोटालों में फंसने से बचना चाहते हैं तो इन नंबरों सेआने वाले कॉल्स का जवाब देने से बचें। आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि कौन से हैं ये 10 नंबर जिनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह घोटालों के लिए किया जाता है।
(865) 630-4266
स्कैम कॉल में पीड़ितों ने बताया हैकि उन्हें ऐसे मेसेज प्राप्त हुए हैं जिनमें दावा किया गया है कि उनके वेल्सफ़ार्गो खाते अस्थायी रूप से लॉक कर दिए गए हैं, और उनसेक्वि क “अनलॉक” के लिए बैंक को कॉल करने का आग्रह किया गया है।
(469) 709-7630
यूजर्स विफल डिलीवरी प्रयास के संबंध में अपने नाम या किसी प्रियजन के नाम का उल्लेख करने वाले मेसेज के शिकार हो गए हैं, जिसमें उन्हें समाधान के लिए इस नंबर पर संदेश भेजने या कॉल करने का निर्देश दिया गया है।
(805) 637-7243
वीज़ा के धोखाधड़ी विभाग के रूप में निर्दोष व्यक्तियों को शिकार बनाते हैं।
(858) 605-9622
इस नंबर से आने वाली चेतावनियों से सावधान रहें जो बताती हैं कि आपके बैंक खाते टेम्पररी रूप से होल्ड पर हैं।
(863) 532-7969
पीड़ितों को बताया गया कि उनके डेबिट कार्ड किसी विशेष बैंक को निर्दिष्ट किए बिना फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे संदेह पैदा हुआ।
(904) 495-2559
भ्रामक संदेशों ने प्राप्तकर्ताओं को एटी एंडएं टी रैफ़ल जीतने की झूठी सूचना दी है।
(312) 339-1227
रिपोर्ट से पता चलता है कि इस नंबर का इस्तेमाल संदिग्ध वजन घटाने वाले प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और पैकेज घोटालों पर नज़र रखने के लिए किया गया है।
(917) 540-7996
दिलचस्प बात यह है कि यह नंबर एक सामान्य घोटाले की तुलना में “स्क्रीम VI” के लिए एक मार्केटिंग चाल थी।
(347) 437-1689
इस नंबर से उत्पन्न होने वाले घोटालों में छोटे-डॉलर के तक घोटाले से लेकर मुफ्त डायसन वैक्यूम का वादा करने वाले फर्जी ऑफर तक शामिल हैं। पीड़ितों ने भ्रामक यूएसपीएस डिलीवरी घोटाले के संबंध में इस नंबर से संदेश प्राप्त होने की सूचना दी है।
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल शुरू करेंगे एआई सर्विस स्टार्टअप
7 Nov, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल एक नया एआई सर्विस स्टार्टअप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। स्टार्टअप वर्तमान में स्टील्थ मोड में है और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और इंफोसिस लिमिटेड जैसे आउटसोर्सिंग प्रदाताओं के व्यापार मॉडल का अनुकरण करते हुए वित्तीय सेवाओं, डेटा विज्ञान और एनालिटिक्स के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने की योजना बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसका उद्देश्य उत्पादों और सेवाओं को रोल आउट करना और 2024 की दूसरी छमाही में मार्केटिंग शुरू करना है। स्टार्टअप का मुख्यालय सिंगापुर में होगा, इसके परिचालन का केंद्र बेंगलुरु होगा। बंसल ने इस उद्यम के लिए 15 विशेषज्ञों को नियुक्त किया है, जिनमें से ज्यादातर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वैज्ञानिक हैं। इनमें जल्द ही और लोग भी जोड़े जाएंगे।
बंसल 2018 में अपने पहले स्टार्टअप ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न फ्लिपकार्ट को 16 अरब डॉलर में वॉलमार्ट को बेचने के बाद सिंगापुर चले गए थे। फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने के बाद बंसल ने एसएएएस आधारित कंसल्टेंसी स्टार्टअप एक्सटू10एक्स टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी। उन्होंने 2019 और 2022 के बीच फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचना जारी रखा, जिससे उन्हें एक एंजेल निवेशक के रूप में नई कंपनियों में निवेश करने के साथ-साथ अपनी उद्यमशीलता की यात्रा को जारी रखने का मौका मिला।
उदाहरण के लिए, 2019 में, उन्होंने टाइगर ग्लोबल को दो सौदों में 90 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बेची। 2019 में ही उन्होंने लक्समबर्ग की इकाई एफआईटी होल्डिंग्स एसएआरएल को 76 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे, जो वॉलमार्ट के स्वामित्व और संचालन में थे। 2022 में, उन्होंने चीनी तकनीकी दिग्गज टेनसेंट को 264 मिलियन डॉलर (लगभग 2,060 करोड़ रुपये) की हिस्सेदारी बेची।
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक भारतीय स्टार्टअप में एक शानदार निवेशक हैं, उन्होंने फोनपे, क्योरफूड्स, एको, एथर एनर्जी, युलु, रुपेक, अनएकेडमी, इनशॉर्ट्स और ट्रैक्सन जैसी कंपनियों में निवेश किया है।