व्यापार (ऑर्काइव)
RK Krishnakumar: टाटा समूह के पूर्व निदेशक आरके कृष्णकुमार का निधन...
2 Jan, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाटा समूह के दिग्गज और टाटा संस के पूर्व निदेशक आर के कृष्णकुमार का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। कृष्णकुमार को रतन टाटा के भरोसेमंद सहयोगियों में से एक माना जाता था। कृष्णकुमार, जो टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के करीबी सहयोगी थे, टाटा की कंसल्टेंसी फर्म, आरएनटी एसोसिएट्स और समूह के धर्मार्थ ट्रस्टों में शामिल थे, जिनके पास टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
उनके निधन पर बोलते हुए रतन टाटा ने दुख जताते हुए कहा कि मेरे दोस्त और सहयोगी आर.के. कृष्णकुमार के निधन पर मुझे जो नुकसान हुआ है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं हमेशा उस सौहार्द को याद रखूंगा जो हमने समूह के भीतर और व्यक्तिगत रूप से साझा किया था। वह टाटा समूह और टाटा ट्रस्ट्स के सच्चे दिग्गज थे और सभी को उनकी कमी खलेगी।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कृष्ण कुमार टाटा के एक दिग्गज और समर्पित सदस्य थे जिन्होंने अपने जीवनकाल में टाटा समूह के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। मुझे उन्हें जानने का सौभाग्य मिला और जो सबसे अलग था वह हमेशा कम विशेषाधिकार प्राप्त लोगों की मदद करना चाहते थे और उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना चाहते थे। हम उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं और हमें उनकी कमी खलेगी।
बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 110 अंक चढ़ा...
2 Jan, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। सेंसेक्स 110 अंक ऊपर चढ़ा है। निफ्टी भी 25.50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। सोमवार को सेंसेक्स 30 अंकों की तेजी के साथ 60871 अंकों पर, निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 18131 पर और बैंक निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 43038 पर खुला। हालांकि हरे निशान पर खुलने के बाद बाजार में बिकवाली दिखी। मेटल सेक्टर के शेयरों में करीब 1.5 फीसदी की तेजी दिख रही है।
एमओआईएल में 4 फीसदी, हिंडाल्को में 2.9 फीसदी, SAIL में 2.8 फीसदी, टाटा स्टील के शेयरों में 2.7 फीसदी की तेजी दिखी।सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 40 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,183 पर कारोबार करता दिखा, इस तरह दलाल स्ट्रीट में गिरावट के साथ बाजार खुलने के संकेत मिले।इससे पहले वॉल स्ट्रीट के शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुए थे।S&P 500 के लिए वर्ष 2008 के बाद 2022 दूसरा सबसे खराब साल रहा है। बाजार ने बीते पूरे साल संघर्ष किया है इस पर मुद्रास्फीति बढ़ता दबाव दिखा।
New Year 2023: स्विगी ने डिलीवर की 3.50 लाख बिरयानी, 61,000 से ज्यादा पिज्जा के ऑर्डर...
1 Jan, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Food Delivery App Swiggy ने शनिवार को 3.50 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए. वहीं रात 10 बजकर 25 बजे तक ऐप ने देश भर में 61,000 से अधिक Pizza भेजे. Swiggy के अनुसार ट्विटर पर किए गए एक सर्वे के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 फीसदी ऑर्डर आए, उसके बाद लखनऊ-14.2 फीसदी और कोलकाता-10.4 फीसदी ऑर्डर आए. सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को जानकारी देते हुए बताया कि 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी की डिलीवरी हुई.
ऐप ने शनिवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर 1.65 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए. हैदराबाद में सबसे ज्यादा बिरयानी बेचने वाले रेस्तरां में से एक बावर्ची ने 2021 नए साल की पूर्व संध्या पर प्रति मिनट दो बिरयानी वितरित की और 31 दिसंबर, 2022 के लिए मांग को पूरा करने के लिए 15 टन स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किया. स्विगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि @डोमिनोज_इंडिया, 61,287 पिज्जा डिलीवर किए जा चुके हैं, हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगैनो के कितने पैकेट जा रहे हैं.
कंपनी ने यह भी कहा कि शनिवार शाम 7 बजे तक स्विगी इंस्टामार्ट पर चिप्स के 1.76 लाख पैकेट ऑर्डर किए जा चुके थे. पूरे भारत में लगभग 12,344 लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात 9.18 बजे तक खिचड़ी का ऑर्डर दिया. स्विगी के सीईओ हर्ष मजेटी ने कल शाम एक ट्वीट में कहा कि पार्टी शुरू होने से पहले ही एक तेज शुरुआत के लिए तैयार है - हम पहले ही 1.3 मिलियन से अधिक ऑर्डर दे चुके हैं.
अमीरों की दौड़ में पिछड़ते जा रहे Elon Musk, 200 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स बने...
1 Jan, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ दिनों पहले तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है। वे 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। ऐसा अक्तूबर 2022 में ट्विटर अधिग्रहण के बाद मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट के कारण हुआ है।एलन मस्क जनवरी 2021 में 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे शख्स बने थे। उनसे कुछ महीने महीने अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस यह तमगा हासिल कर चुके थे।
टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर 51 साल के एलन मस्क अब 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति गंवाने वाले दुनिया के पहले इंसान बन गए हैं।ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक हाल के हफ्तों में टेस्ला के शेयरों में कमजोरी, खासकर बीते मंगलवार को इसमें आई 11 प्रतिशत की गिरावट के कारण मस्क की संपत्ति अब 137 बिलियन डॉलर (करीब 11.33 लाख करोड़ रुपये) रह गई है। बता दें कि 4 नवंबर 2021 को मस्क की संपत्ति बढ़र 340 बिलियन डॉलर हो गई थी।
ऐसे में तब से लेकर अब तक मस्क की संपत्ति में 200 बिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट आ चुकी है।हालांकि वे अब भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। इसी महीने फ्रेंच कारोबारी और लग्जरी गुड्स ब्रांड लुई विटॉन के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट मस्क से आगे निकलते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए थे।
एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण के लिए पिछले कुछ महीनों में टेस्ला के शेयरों की जमकर बिकवाली की है। मस्क ने दिसंबर महीने में सिर्फ तीन दिनों में ही टेस्ला के लगभग 22 मिलियन (2.2 करोड़) शेयर बेचे, जिनकी कीमत करीब 3.6 बिलियन डॉलर, यानी 29.81 हजार करोड़ रुपए है। टेस्ला के शेयरों इस वर्ष 65% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। 2022 की शुरुआत में टेस्ला के शेयर 400 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर बिक रहे थे जो अब 123.18 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए है।
नए साल पर PNB ने बढ़ाई एफडी की ब्याज दरें...
1 Jan, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के सबसे बड़े लेंडर्स में से एक PNB ने Saving Account और 2 करोड़ रुपये से कम की Fixed Deposit पर ब्याज दरों में इजाफा किया। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं। बदलाव के बाद, पीएनबी ने सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा हुआ है।
10 लाख रुपये से कम के सेविंग अकाउंट की बैलेंस अमाउंट पर बैंक 2।70 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा।
सेविंग अकाउंट के बैलेंस अमाउंट 10 लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये से कम होने पर, पीएनबी 2.75 फीसदी ब्याज दर देना जारी रखेगा।PNB ने 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के बचत खाते की शेष राशि पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स का बढ़ाकर ब्याज दर 2.75 फसदी से 3 फीसदी प्रति वर्ष हो गई है।
666 दिनों की एफडी पर पीएनबी अधिकतम ब्याज दर 7।25 फीसदी, सीनियर सिटीजंस के लिए 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 8.05 फीसदी है। 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू जमा पर, 60 वर्ष की आयु और 80 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजंस को 5 वर्ष की एफडी पर स्टैंडर्ड रेट से 50 बेसिस प्वाइंट और 80 बीपीएस एक्स्ट्रा ब्याज दर मिलती है।
Unplug Policy:छुट्टी के दिन कर्मचारी को किया फोन तो , भरना पड़ेगा 1 लाख रुपये फाइन
1 Jan, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फैंटेसी गेमिंग से जुड़ी कंपनी ड्रीम11 ने कहा है कि अगर छुट्टी के दिन काम करने के लिए दफ्तर को कोई कर्मी किसी कर्मचारी पर दबाव बनाता है तो उस पर भारती जुर्माना लगाया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस पॉलिसी के अमल में आने से कर्मचारी अपनी छुट्टियों का मजा बेहतर तरीके से ले पाएंगे।फैंटेसी स्पोर्ट्स से जुड़ी कंपनी ड्रीम11 अपने कर्मचारियों केलिए एक अनप्लग पॉलिसी लेकर आई है। इस पॉलिसी के तहत अब छुट्टी पर गए कर्मी को दफ्तर से कॉल या मैसेज करने वाले को फाइन भरना पड़ेगा। यह फाइल एक लाख रुपये तक का हो सकता है। कंपनी का तर्क है कि इस अनप्लग पॉलिसी से छुट्टी पर गए हुए कर्मचारी दफ्तर से कॉल और मैसेज आने की फिक्र से मुक्त होकर अपना हाॅलीडे इंज्वाय कर पाएंगे।
फैंटेसी गेमिंग से जुड़ी कंपनी ड्रीम11 ने कहा है कि अगर छुट्टी के दिन काम करने के लिए दफ्तर को कोई कर्मी किसी कर्मचारी पर दबाव बनाता है तो उस पर भारती जुर्माना लगाया जाएगा। कंपनी का मानना है कि इस पॉलिसी के अमल में आने से कर्मचारी अपनी छुट्टियों का मजा बेतहर तरीके से ले पाएंगे।ड्रीम11 अनप्लग पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को छुट्टी के दौरान काम से जुड़ा कोई मैसेस, ईमेल या कॉल नहीं किया जाएगा। कर्मचारी अगर एक हफ्ते की छुट्टी लेते हैं तो इस अवधि के दौरान वे पूरी तरह से खुद को काम से अलग कर सकते हैं। कंपनी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर इस पॉलिसी के बारे में बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ ने तय किया है कि अनप्लग अवधि के दौरान अगर किसी कर्मचारी ने छुट्टी पर गए कर्मी को कॉल-मैसेज किया या ईमेल भेजा तो उस पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उनके अनुसार इस अनप्लग पॉलिसी का लाभ कंपनी का कोई भी कर्मचारी उठा सकेगा। माना जा रहा है कि कंपनी यह पॉलिसी यह सुनिश्चित करने के लिए लाई है ताकि किसी भी कर्मचारी पर कंपनी को किसी भी परिस्थिति में निर्भर नहीं रहना पड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रीम11 की नई अनप्लग पॉलिसी से कर्मचारी काफी खुश है। उनका कहना है कि यह पॉलिसी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है। अब छुट्टी के दौरान उन्हें कंपनी से आने वाले फोन, कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलेगा। कंपनी के एक कर्मचारी ने कहा है कि अपना बेस्ट देने के लिए काम के तनाव से मुक्ति, खुशी और नई ऊर्जा का महसूस करना जरूरी है। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि कभी-कभी दूर-दराज के इलाकों में छुट्टियां मानने के लिए जाने के दौरान नेटवर्क की समस्या होती है। कंपनी की नई पॉलिसी से ऐसी स्थिति में भी कर्मचारियों को राहत मिलेगी, क्योंकि कर्मचारियों को दफ्तर से कोई कॉल, मैसेज या ईमेल आने की चिंता नहीं रहेगी।
Petrol Diesel : तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम...
1 Jan, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।