व्यापार (ऑर्काइव)
सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय की सफलता, दौलत और विवादों की कहानी
15 Nov, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. कंपनी ने कहा कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बयान के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटिज सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे रॉय का दिल का दौरा पड़ने के कारण रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया. सुब्रत रॉय की कहानी किसी परिकथा जैसी लगती है. एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले रॉय ने शून्य से शिखऱ तक तक का सफर तय किया हालांकि फिर उन्हें जमीन पर आने में भी देर नहीं लगी.
2000 से 2,59,900 करोड़ तक सफर
बताया जाता है कि रॉय ने कभी सिर्फ 2000 रुपये से अपना करियर शुरू किया था और आगे चलकर उनकी कुल शुद्ध संपति 2,59,900 करोड़ तक पहुंच गई. सुब्रत रॉय ने 1978 में वित्त में काम करने वाली एक छोटी कंपनी के रूप में सहारा इंडिया परिवार की शुरुआत की. अगले कुछ वर्षों में ग्रुप ने रियल एस्टेट, मीडिया और मनोरंजन, हॉस्पिटैलिटी, एविएशन और कई विभिन्न क्षेत्रों में अपने ऑपरेशंस का विस्तार किया. निवेशकों और ग्राहकों के विशाल नेटवर्क के साथ सहारा भारत में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक बन गया. एक समय पर माना जाता था कि सहारा ग्रुप भरातीय रेलवे के बाद सबसे अधिक नौकरी देने वाला ग्रुप है. दावा किया गया कि सहारा में करीब 12 लाख लोग रोजगार पा रहे हैं. बिक्रित नहीं हुए सोफे लगभग मुफ्त में वितरित किए जा रहे हैं साल 2001 से 2013 तक सहारा ग्रुप टीम इंडिया का स्पॉन्सर रहा. उनका एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट एंबी वैली भी खासा चर्चित रहा, जो महाराष्ट्र में लोनावाला के पास है.
दिग्गजों के साथ दोस्ती, शानो-शौकत से भरा जीवन
सुब्रत राय की गिनती देश की सेलिब्रिटीज में होती थी. उनके खास दोस्तों में राजनीति और बॉलिवड की दिग्गज हस्तियां शामिल थीं. सुब्रत रॉय का जीवन शानौ-शौकत से भरा था. 2004 में उनके दोनों बेटों की शादी खासी चर्चित रही थी. दोनों बेटों की शादी का जश्न करीब एक पखवाड़े तक मनाया गया. राजनीति, बॉलिवुड, खेल जगत की बड़े-बडे नाम इसमें शामिल हुए.
विवादों से नाता
सुब्रत रॉय और सहारा समूह को वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित कानूनी परेशानियों और विवादों का सामना करना पड़ा. उन पर दो कंपनियों में नियमों के खिलाफ लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करवाने का आरोप लगा. इस मामले में उन्हें दो साल तक जेल में रहना पड़ा था. सेबी ने 2011 में सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईसीएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को निवेशकों से जुटाए गए धन को वापस करने का आदेश दिया था. नियामक ने फैसला दिया था कि दोनों कंपनियों ने उसके नियमों और विनियमों का उल्लंघन करके धन जुटाया था. सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2012 को सेबी के निर्देशों को बरकरार रखा था, जिसमें दोनों कंपनियों को निवेशकों से लिए गए धन को 15 प्रतिशत ब्याज के साथ वापस करने के लिए कहा गया था.
अंततः सहारा को निवेशकों को रिफंड के लिए सेबी के पास अनुमानित 24,000 करोड़ रुपये जमा करने के लिए कहा गया. हालांकि समूह ने हमेशा कहा कि यह ‘दोहरा भुगतान’ है क्योंकि वह पहले ही 95 प्रतिशत से अधिक निवेशकों को रकम सीधे वापस कर चुका है.
थोक महंगाई में भी राहत, WPI -0.52 प्रतिशत अक्टूबर में घटी
14 Nov, 2023 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिटेल के बाद अब थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) के मोर्चे पर भी राहत की खबर सामने आ रही है। खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में लगातार सातवें महीने नकारात्मक क्षेत्र में (-) 0.52 प्रतिशत रही। पिछले साल अक्टूबर में WPI 8.67 फीसदी पर थी।
अप्रैल से नकारात्मक क्षेत्र में हैं WPI
आपको बता दें कि थोक मुद्रास्फीति दर अप्रैल 2023 से नकारात्मक क्षेत्र में है और सितंबर, 2023 में ये (-)0.26 प्रतिशत थी। अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 2.53 प्रतिशत पर आ गई जो पिछले महीने 3.35 फीसदी थी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज कहा
अक्टूबर, 2023 में मुद्रास्फीति की नकारात्मक दर मुख्य रूप से पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में रसायनों और रासायनिक उत्पादों, बिजली, कपड़ा, बुनियादी धातुओं, खाद्य उत्पादों, कागज और कागज उत्पादों आदि की कीमतों में गिरावट के कारण है।
फ्यूल और पावर WPI भी हुआ कम
ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति अक्टूबर में (-) 2.47 प्रतिशत थी, जबकि सितंबर में (-) 3.35 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों में महंगाई दर (-)1.13 फीसदी रही, जबकि सितंबर में यह (-)1.34 फीसदी थी।
रिटेल महंगाई पांच महीने के नीचले स्तर पर
थोक महंगाई से पहले कल शाम को रिटेल महंगाई का डेटा आया जो जिसमें रिटेल महंगाई अपने पांच महीने के नीचले स्तर पर पहुंच गई थी। कल यानी सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा या उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 5 महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर पहुंच गई।
6 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, जाने खाताधारकों पर क्या असर होगा
14 Nov, 2023 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार की तरफ से देश के छह पब्लिक सेक्टर के बैकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई जा रही है. ईटी में प्रकाशित खबर के अनुसार केंद्र सरकारी बैंकों में 5-10 परसेंट हिस्सेदारी का विनिवेश करने की योजना बना रहा है. इन बैंकों में सरकार की 80 परसेंट से ज्यादा की इक्विटी है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने ईटी को बताया कि जल्द ही डिटेल्ड रोडमैप आने की संभावना है. फिलहाल सरकार के पास छह बैंकों में 80 परसेंट से ज्यादा शेयर है. इन बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक के नाम शामिल हैं.
शेयर की तेजी का फायदा उठाना चाहती है सरकार
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार सरकार पब्लिक सेक्टर के बैंकों के शेयर की कीमत में तेजी का फायदा उठाना चाहती है. इन छह बैंकों ने बेहतर वित्तीय प्रदर्शन के कारण मौजूदा तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में इस साल 34 परसेंट की तेजी देखी गई है. जबकि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 6.9 परसेंट की तेजी आई है. हालांकि निफ्टी 50 इंडेक्स इस दौरान 6.4 प्रतिशत ही चढ़ा है. जिन छह बैंकों में सरकार हिस्सेदारी बेचने का प्लान कर रही हैं, उनमें बैंक ऑफ इंडिया (BOI) इनमें सबसे बड़ा है.
आईडीबीआई बैंक से बाहर निकलने का विचार
सरकार यदि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचती है तो मौजूदा शेयर पर सरकार को 4400 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. दूसरी तरफ सरकार आईडीबीआई बैंक से बाहर निकलने का भी विचार कर रही है. आईडीबीआई को प्राइवेट सेक्टर का बैंक माना जा रहा है. मिंट की खबर के अनुसार सरकार इन छह बैंकों में हिस्सेदारी घटाकर 28,000-54,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है. अगर सरकार दूसरे सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचती है तो इससे ज्यादा पैसा मिल सकता है. उदाहरण के तौर पर एसबीआई में 6 परसेंट हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 31,395 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने 2022-23 में अपनी संपत्ति में 9.1 परसेंट का इजाफा किया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने लोन और अग्रिम में 20 परसेंट का इजाफा किया है. कुल संपत्ति के मामले में सबसे ज्यादा इजाफा बैंक ऑफ महाराष्ट्र टॉप पर था.
ग्राहकों पर क्या होगा असर?
सरकार की तरफ से यदि छह बैंकों में 5 से 10 प्रतिशत का विनिवेश किया जाता है तो इससे प्राइवेट सेक्टर की हिस्सेदारी बढ़ जाएगी और सरकार की कम हो जाएगी. इससे बैंकिंग कामकाज और खाताधारकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. बैकों में पूरी प्रक्रिया पहले की ही तरह जारी रहेगी.
बाजारों में कारोबारी नया साल, दीवाली मुहुर्त का सिलसिला 14 से 18 नवंबर तक चलेगा
14 Nov, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंदौर । दीपावली पर्व बिक्री के लिहाज से सभी बाजारों के लिए सबसे बड़ा मौका होता है। इसके साथ बाजार में कारोबारी साल का समापन हो जाता है। दीपावली के अवकाश के बाद शहर के पुराने और प्रमुख बाजारों में कारोबारियों का नया साल शुरू होगा। लक्ष्मी पूजा और मुहूर्त के सौदे के साथ शुरू होने वाले नए कारोबारी वर्ष के लिए बाजारों में तैयारी हो चुकी है। 14 नवंबर से नए कारोबारी साल के मुहूर्त का सिलसिला शुरू होगा। अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग दिन मुहूर्त होगा। 18 नवंबर तक यह क्रम जारी रहेगा।
सराफा बाजार
सराफा बाजार में महालक्ष्मी पूजन दीवाली को हुआ। नववर्ष लिखने का मुहूर्त 14 नवंबर प्रात: 9 बजे से 1.30 बजे से है। इसी दिन इंदौर चांदी-सोना-जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन का दीवाली मिलन समारोह होगा। इसी के साथ नए कारोबारी साल की शुरुआत होगी। लग्नसरा के आने वाले सीजन में बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
आलू-प्याज मंडी
अहिल्याबाई होलकर थोक मंडी में आलू-प्याज कारोबारी 15 नवंबर से नए साल का कारोबार शुरू करेंगे। मुहूर्त के सौदे इस दिन सुबह 10.51 बजे से होंगे।
लक्ष्मीबाई अनाज मंडी
लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में दीवाली मुहूर्त सौदों के लिए 15 नवंबर की तारीख तय की गई है। सुबह 8.11 बजे पूजन के बाद मंडी में कामकाज शुरू होगा। इसी दिन सुबह 10.30 बजे से व्यापारी एसोसिएशन का दीवाली मिलन समारोह भी होगा।
सियागंज
दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन में नए साल की शुरुआत 16 नवंबर को होगी। दोपहर 12.15 बजे मिलन समारोह के साथ मुहूर्त के सौदे होंगे। परंपरा के अनुसार व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी पूजन के साथ हल्दी और शगुन की खास वस्तुओं के सौदों से कारोबार शुरू करेंगे।
रेडिमेड गारमेंट
16 नवंबर को रेडिमेड गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन सुबह 7 बजे से 8.30 बजे और 9 बजे से 10.30 बजे के मुहूर्त तय किए हैं। इस दिन कारोबारी दुकानें खोलकर नए सौदों की शुरुआत करेंगे।
संयोगितागंज छावनी अनाज मंडी
संयोगितागंज (छावनी) अनाज मंडी में दीपावली मुहूर्त सौदे 18 नवंबर को दोपहर 12.21 मिनट पर होंगे। इससे पहले महालक्ष्मी पूजन 12.01 मिनट पर होगा। 56 भोग व शृंगार के साथ ही दीवाली मिलन समारोह भी होगा। साथ ही किसानी मंडी में इसी दिन सुबह 8 बजे से नए साल का मुहूर्त होगा।
निवेशकों के लिए अच्छा मौका, जानें कब खुलेगा टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ
14 Nov, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश की दिग्गज कंपनी में से एक टाटा ग्रुप्स (TATA Groups) भी है। कई निवेशकों के लिए यह फेवरेट भी है। लगभग दो दशकों के बाद टाटा ग्रुप्स की कंपनी Tata Technologies अपना आईपीओ लॉन्च कर रहा है। यह आईपीओ ऑफर फॉर सेल के लिए खोल जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश करते हैं तो आपको एक बार इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।
आपको बता दें- कि वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के लॉन्च के बाद यह टाटा ग्रुप का पहला आईपीओ है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ
बीते दिन 13 नवंबर 2023 को कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि वह 22 नवंबर 2023 को टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ खोल रहे हैं। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री की पेशकश करता है। इसमें 46,275,000 इक्विटी शेयरों तक ऑफर शामिल है। इस साल 9 मार्च 2023 को कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी (SEBI) को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दायर किया था।यह आईपीओ 22 नवंबर 2023 को खुलेगा और 24 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 74.69 फीसदी हिस्सेदारी है। बाकी Alpha TC Holdings के पास 7.26 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ के पास 3.63 फीसदी हिस्सा है।
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बारे में
टाटा टेक्नोलॉजीज की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। टाटा टेक्नोलॉजीज टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। यह इंजीनियरिंग सर्विस देती है। इसके अलावा यह ऑटो, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और बाकी इंडस्ट्री प्रोडक्ट डेवलपमेंट और टर्नकी सॉल्यूशंस सर्विसेज भी देती है। यह दुनिया में कई देशों में अपनी सुविधा देती है। इनके पास दुनिया भर में 11,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसका कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है।
चालू वित्त वर्ष में कंपनी की इनकम 25 फीसदी तक बढ़ गया है। वहीं कंपनी का प्रॉफिट भी लगभग 63 फीसदी तक बढ़ा है।
एफपीआई ने नवंबर में इक्विटी से 5,800 करोड़ निकाले
13 Nov, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली का दौर जारी है। उन्होंने बढ़ती ब्याज दरों और पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण इस महीने अब तक भारतीय बाजारों में 5,800 करोड़ रुपए से अधिक की बिकवाली की है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने अक्टूबर में 24,548 करोड़ रुपए और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपए निकाले। इससे पहले मार्च से अगस्त तक पिछले छह महीनों में एफपीआई लगातार भारतीय इक्विटी में खरीदारी कर रहे थे। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुल 1.74 लाख करोड़ रुपए की लिवाली की। विशेषज्ञों ने कहा कि आगे बिक्री का यह रुझान जारी रहने का अनुमान नहीं है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में नरम रुख का संकेत दिया था।
सेंसेक्स के प्रमुख 10 में से चार कंपनियों का मार्केट कैप 23,417 करोड़ घटा
13 Nov, 2023 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बीते सप्ताह सेंसेक्स की प्रमुख 10 कंपनियों में से चार का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 23,417.15 करोड़ रुपए गिर गया। इनमें प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण में कमी का सामना करना पड़ा। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपए बढ़ा। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 8,465.09 करोड़ रुपए घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपए रह गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 6,604.59 करोड़ रुपए की गिरावट हुई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,133.85 करोड़ रुपए घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,213.62 करोड़ रुपए घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपए रह गया। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,236.31 करोड़ रुपए बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपए हो गया। आईसीआईसीआई बैंक ने 3,520.92 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 6,57,563.38 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक ने 1,115.58 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 5,17,092.02 करोड़ रुपए हो गया।
पतंजलि को नेपाल को गैर-बासमती चावल दान देने निर्यात प्रतिबंध से छूट
13 Nov, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए दान के रूप में 20 एमटी गैर-बासमती सफेद चावल भेजने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से एक बार की छूट दी प्रदान की है। पतंजलि आयुर्वेद पर घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने और अनुरोध पर सरकार द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर निर्यात की अनुमति दी गई है। अक्टूबर में जारी डीजीएफटी की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है। इसमें से नेपाल को 95,000 टन, कैमरून को 190,000 टन, कोट डिलवोइर को 142,000 टन, गिनी को 142,000 टन, मलेशिया को 170,000 टन, फिलीपीन को 295,000 टन और सेशेल्स को 800 टन चावल दिया जाएगा। पतंजिल के लिए नेपाल एक प्रमुख बाजार है। नेपाल में छह नवंबर की आधी रात से ठीक पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका की रेटिंग घटी, भारत की बरकरार, स्टॉक मार्केट में तेजी आना बाकी,
13 Nov, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेरिका को बड़ा झटका लग गया है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका की रेटिंग के आउटलुक को घटा दिया है. रेटिंग एजेंसी के इस फैसले से अमेरिकी सरकार नाखुश है. मूडीज ने यूएस क्रेडिट रेटिंग के आउटलुक को स्थिर से घटाकर निगेटिव कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका के बढ़ते फिस्कल डेफिसिट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
इसके अलावा फिच समेत कई अन्य रेटिंग एजेंसी ने भी अमेरिका की रेटिंग को कम कर दिया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने रेटिंग एजेंसी के फैसले को लेकर के असहमति जताई है. वहीं, मूडीज ने भारत पर अपने भरोसे को कायम रखा है. घरेलू शेयर बाजारों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है.
भारत पर जताया है भरोसा
भारत में कई पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि भारत की इकोनॉमी तेजी से ग्रोथ करेगी. इसके साथ ही शेयर बाजार में भी अभी और तेजी आना बाकी है. मूडीज ने भारत को लेकर के कहा है कि हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 2023 में करीब 6.7 फीसदी, 2024 में 6.1 फीसदी और 2025 में 6.3 फीसदी बढ़ेगी.
क्यों घटाई मूडीज ने अमेरिका की रेटिंग?
मूडीज ने बताया है कि अमेरिकी में अगले साल इलेक्शन होने हैं. ऐसे में अगर 2025 से पहले कर्ज के बोझ को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी बड़ा कदम नहीं उठाया दया तो स्थिति में सुधार की संभावना काफी कम है. इसी वजह से ही रेटिंग एजेंसी ने अमेरिका का आउटलुक निगेटिव कर दिया है.
कई रेटिंग एजेंसी पहले ही घटा चुकी हैं रेटिंग
इससे पहले फिच की तरफ से भी अगस्त में रेटिंग को घटा दिया गया था. इसके अलावा एसएंडपी भी काफी पहले ही अमेरिका सरकार की रेटिंग को घटाकर के AA प्लास कर चुका है. सरकार के बजट घाटे की बात की जाए तो अब वह बढ़कर 1700 अरब डॉलर हो गया है. वहीं, एक साल पहले यह घाटा 1380 अरब डॉलर था.
इंडिया की क्या है रेटिंग?
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है. मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी. प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रहने से मूडीज ने अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है.
Calcutta Stock Exchange जल्द शुरू होगा, ट्रेडिंग मार्च-अप्रैल 2024 तक चालू हो सकती हैं
13 Nov, 2023 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। देश में जल्द ही तीसरा स्टॉक एक्सचेंज कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (CSE) दोबारा शुरू हो सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के सकारात्मक संकेतों के बाद सीएसई के मार्च-अप्रैल 2024 तक देश के तीसरे इक्विटी एक्सचेंज के रूप में वापसी करने की उम्मीद है।
सीएसई 2013 में हुआ था बंद
सेबी ने सीएसई को विनियामक और अनुपालन मुद्दों के कारण अप्रैल 2013 को अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने से रोक दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई को सीएसई के मुख्य महाप्रबंधक धीरज चक्रवर्ती ने बताया कि हम जल्द ही देश के तीसरे इक्विटी बाजार के रूप में वापस आएंगे। सकारात्मक प्रतिक्रिया है. हमें कुछ उपायों का पालन करना होगा, जो जनवरी तक हो जाएगा
सीएसई में बीएसई है सबसे बड़ा शेयरहोल्डर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) वर्तमान में 4.99.प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सीएसई में सबसे बड़ा शेयरधारक है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की भी सीएसई में 3.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वर्तमान में सीएसई ऐसे है जीवित
आपको बता दें कि वर्तमान में सीएसई, अपने सदस्यों को एनएसई प्लेटफॉर्म पर ट्रेड करने की सुविधाएं देकर खुद को जीवित रखा है। सीएसई के अध्यक्ष दीपांकर बोस ने शेयरधारकों को यह जानकारी दी कि सेबी की मंजूरी के साथ और कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के अधीन, सीएसई को निकट भविष्य में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अपने मंच पर अपने व्यापार और निपटान कार्यों को फिर से शुरू करने की उम्मीद है और इसमें मुद्रा और वस्तु व्यापार शामिल करने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार भी किया जाएगा।
सीएसई पर कितनी कंपनियां है लिस्ट?
लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक सीएसई में 1,842 लिस्टेड कंपनियों और लगभग 400 पंजीकृत व्यापारिक सदस्य हैं। सीएसई भारतीय पूंजी बाजार में एक महत्वपूर्ण भूमिका रखती है।
पीटीआई को पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शेयरधारक निदेशक (वित्त वर्ष 2023 तक) अभिरूप सरकार ने बताया कि सीएसई अपने आप परिचालन फिर से शुरू करने का ईमानदार प्रयास कर रहा है। लेकिन, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह कितना सार्थक होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा
समय के साथ बंद हुए 19 रीजनल स्टॉक एक्सचेंज
1994 में परिचालन शुरू होने के बाद से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एक आधुनिक राष्ट्रीय एक्सचेंज के रूप में विकसित होने के बाद अन्य 19 क्षेत्रीय एक्सचेंज समय के साथ बंद हो गए हैं।
धनतेरस के दिन सोने और चांदी में गिरावट
11 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । धनतेरस के दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। गुरुवार को दोनों के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। लेकिन बाद में ये तेजी के साथ बंद हुए। सोने के वायदा भाव 60,200 रुपये और चांदी के वायदा भाव 71,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 49 रुपये की गिरावट के साथ 60,233 रुपये के भाव पर खुला।फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 101 रुपये की गिरावट के साथ 60,181 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,238 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,181 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। वहीं एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 215 रुपये की गिरावट के साथ 70,998 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 154 रुपये की गिरावट के साथ 71,059 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,172 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,974 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 1964.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1969.80 डॉलर था। फिलहाल यह 5.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1964.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
दिवाली पर केनरा बैंक ने एमएलसीआर में किया इजाफा
11 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिवाली से पहले पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने अपनी विभिन्न टेन्योर की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस इजाफे के बाद केनरा बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में केनरा बैंक ने कहा कि उसने विभिन्न टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दर 12 नवंबर दिवाली के दिन से लागू होगी। अब एक साल की एमसीएलआर 8.75 फीसदी होगी। अभी यह दर 8.70 फीसदी है। एक दिन, एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की एमसीएलआर में भी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट वह न्यूनतम ब्याज दर है जो कोई बैंक लोन के लिए वसूल सकता है। एमसीएलआर से पहले भारत में बैंक बेस रेट का उपयोग करते थे। एमसीएलआर को आरबीआई ने 1 अप्रैल 2016 को लागू किया गया था। एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है। एचडीएफसी बैंक ने भी दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका देते एमसीएलआर को बढ़ा दिया है। बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी तक तक बढ़ा दिया है। नई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी है। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए एमसीएलआर बढ़ा दिया था। दोनों बैंकों की नई दरें 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं।
एबीएफआरएल को 200.34 करोड़ का घाटा
11 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड(एबीएफआरएल) को सितंबर 2023 को समाप्त 200.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एबीएफआरएल ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 29.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,226.44 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,074.61 करोड़ रुपये थी। आदित्य बिड़ला समूह की इस कंपनी ने 26 सितंबर, 2023 को टीसीएनएस क्लोदिंग का अधिग्रहण पूरा किया। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के एकीकृत वित्तीय परिणाम अनुषंगी कंपनी टीसीएनएस क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद की पिछली तिमाहियों से तुलनीय नहीं हैं। सितंबर तिमाही में एबीएफआरएल का कुल खर्च 3,500.27 करोड़ रुपये रहा।
गूगल ने एंड्रॉयड में जोड़ा जान बचाने वाला फीचर
11 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें समय पर मेडिकल असिस्टेंस नहीं मिल पाने से होती हैं। लोग पुलिस-कचहरी के चक्कर में पड़ने से बचने के लिए किसी की मदद तक करना मुनासिब नहीं समझते। हालांकि, पुलिस, कोर्ट और सरकार तक मदद देने वालों लोगों को बेवजह परेशान न करने की बात कह चुकी है इसके बावजूद लोगों के अंदर बैठा भय उन्हें किसी की जान बचाने तक से रोक देता है. लेकिन अब कार दुर्घटना के बाद मदद के लिए किसी का मुंह देखने की जरूरत नहीं होगी। गूगल ने टेक्नोलॉजी से इस समस्या का हल शुरू कर दिया है। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कार क्रैश डिटेक्शन सर्विस की शुरुआत भारत में भी कर दी है। हालांकि, अभी गूगल ने ये सेवा केवल अपने स्टॉक फोन यानी पिक्सल के लिए ही शुरू की है। ऐसा माना जा रहा है कि धीरे-धीरे अन्य एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर मिलने लगेगा। गूगल का यह फीचर फिलहाल पिक्सल यूजर्स के लिए काम करेगा। दुर्घटना की स्थिति में पिक्सल तेजी से वाइब्रेट करेगा और फुल साउंड में अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नबंर पर कॉल चला जाएगा। इसके अलावा गूगल लोकल इमरजेंसी सर्विस-112 पर भी कॉल कर देगा जिससे कि बिना किसी की मदद के दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के पास इमरजेंसी सेवा पहुंच सकेगी। क्रैश के बाद फोन के स्क्रीन पर आई एम ओके का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 60 सेकेंड मिलेंगे और 3 विकल्प दिखाई देंगे। नो क्रेश, माइनर क्रेश और कॉल 112। आपको जो उचित लगे उस पर क्लिक कर दें। बता दें कि यह फीचर पिक्सेल6ए, पिक्सेल7ए, पिक्सेल8ए और पिक्सेल8 प्रो में दिया जा रहा है। आईफोन में यह फीचर पहले से मौजूद है लेकिन एंड्रॉयड के लिए इसकी शुरुआत होने से दुनियाभर की बड़ी जनसंख्या अब इस सुरक्षा के दायरे में आ जाएगी।
रिलायंस रिटेल का पहला स्वदेश स्टोर हैदराबाद में खुला
10 Nov, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हैदराबाद । रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने हैदराबाद में रिलायंस रिटेल के पहले स्वदेश स्टोर का हाल ही में उदघाटन कर दिया है। कंपनी के अनुसार हैदराबाद के जुबली हिल्स में 20,000 वर्ग फुट में फैली यह दुकान भारतीय कला और शिल्प को समर्पित है। नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस रिटेल के स्वदेश स्टोर, भारत की सदियों पुरानी कला को दुनिया के सामने रखने का मंच बनने के साथ-साथ कारीगरों और शिल्पकारों के लिये आमदनी का जरिया भी बनेंगे। स्वदेश दुकान में हस्तशिल्प के अलावा हस्त निर्मित खाद्य वस्तुएं व कपड़े जैसे उत्पाद भी खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि स्वदेश भारत की पारंपरिक कला और कारीगरों को बचाने और उन्हें आगे बढ़ाने की एक अच्छी पहल है। इसमें मेक इन इंडिया की भावना निहित है और यह हमारे कुशल कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सम्मान के साथ जीविका चलाने का साधन बनेगा। वे वास्तव में हमारे देश का गौरव हैं और स्वदेश के माध्यम से हम उन्हें वह वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिश करेंगे, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और यूरोप में भी स्वदेश का विस्तार करने का प्रयास करेंगे।