व्यापार (ऑर्काइव)
रिटायरमेंट प्लानिंग में इस सरकारी योजना को जरूर करें शामिल....
19 Feb, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिटायरमेंट की प्लानिंग किसी भी व्यक्ति के भविष्य के लिए जरूरी है। एक्सपर्ट कहते हैं कि जितना जल्दी हो हमें अपने रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करना शुरू कर देना चाहिए। इससे हम बेहद कम समय में एक बड़ा फंड जमा कर सकेंगे। सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई है, जिससे आप रिटायरमेंट प्लानिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही एक योजना के बारे में...
एनपीएस क्या है और कैसे काम करता है?
एनपीएस एक टैक्स सेविंग रिटायरमेंट स्कीम है। इसे सरकार की ओर से केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 में लॉन्च किया गया था, जिसे 2009 में सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया। एनपीएस को इस तरह से बनाया गया, जिससे निवेश करने वाले लोगों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के साथ अच्छा रिटर्न मिल सके।
एनपीएस में किसी भी निवेशक को कम से कम 6000 रुपये प्रतिवर्ष का निवेश करना होता है और उसे रिटायरमेंट तक इस निवेश को जारी रखना होता है। रिटायरमेंट पर निवेशक 60 प्रतिशत तक ही पैसे की निकासी कर सकते हैं। बाकी का 40 प्रतिशत पैसा दोबारा से निवेश कर दिया जाता है, जिससे एनपीएस होल्डर को पेंशन दी जा सके।
दो प्रकार के एनपीएस अकाउंट होते हैं। पहला - टियर 1 और दूसरा - टियर 2। एनपीएस का टियर 1 अकाउंट से 60 वर्ष से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं, जबकि टियर 2 खाते के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है। आप अपनी इच्छा के अनुसार पैसा जमा और निकाल सकते हैं।
एनपीएस के क्या फायदे हैं?
एनपीएस में सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आप रिटायरमेंट प्लानिंग के साथ-साथ अपने टैक्स के बोझ को भी कम कर सकते हैं। कोई भी एनपीएस अकाउंट होल्डर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये और 80CCE के तहत 50,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकता है।
क्या एनपीएस अच्छा निवेश का विकल्प है?
अगर आप लंबी अवधि के नजरिए से एक टैक्स सेविंग विकल्प की तलाश कर रहे हैं। तो एनपीएस एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपकी टैक्स बचत के साथ रिटायरमेंट की अच्छी प्लांनिंग हो सकती है।
क्या एनपीएस, पीपीएफ से बेहतर है
भारत का कोई भी 18 साल से लेकर 60 साल तक का व्यक्ति एनपीएस में निवेश कर सकता है। पीपीएफ में नाबालिग भी निवेश कर सकता है। एनपीएस में 60 वर्ष के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं, जबकि पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 वर्ष की है। एनपीएस में रिटर्न निश्चित नहीं होता है। यह बाजार में निर्भर करता है।
एनपीएस पर ब्याज दर क्या है?
सरकार की ओर से जारी की गई ताजा ब्याज दर के मुताबकि, पीपीएफ पर 7.00 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दी जा रही है। एनपीएस में रिटर्न बाजार पर निर्भर करता है, जब बाजार अच्छा होता है, तो इसमें रिटर्न अधिक मिलता है। वहीं, बाजार के कमजोर होने पर रिटर्न भी कम मिलता है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.....
19 Feb, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
PF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, EPFO ने दी जानकारी....
19 Feb, 2023 05:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपका पीएफ अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से सभी करोड़ों यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया गया है. ईपीएफओ की तरफ से सभी मेंबर से कहा गया कि कोई भी खाताधारक सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी भूलकर भी शेयर न करें. इससे अकाउंट होल्डर्स बड़ी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. ईपीएफ खाते से जुड़ी जानकारी साइबर फ्रॉड करने वालों के हाथ लग गई तो वे आपके खाते से पैसे गायब कर सकते हैं.
ईपीएफओ के अलर्ट में क्या कहा गया?
ईपीएफओ की तरफ से कहा गया कि ईपीएफओ अपने सदस्य से कभी आधार, पैन, यूएएन, बैंक डिटेल आदि की जानकारी नहीं मांगता. यदि कोई आपको फोन या सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी मांगे तो सावधान रहने की जरूरत है. इस तरह की जानकारी बिल्कुल भी लीक न करें. इस तरह के फर्जीवाड़े से जुड़े फोन कॉल पर जवाब न दें, ऐसे किसी मैसेज का रिप्लाई भी न करें.
ईपीएफओ ने दी जानकारी
ईपीएफओ की तरफ से सभी यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते ट्वीट में लिखा गया कि 'कभी भी सदस्यों से पर्सनल डिटेल जैसे आधार नंबर, PAN, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहा जाता. ईपीएफओ ने यह भी कहा कि किसी भी सर्विस के लिए ईपीएफओ कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के जरिये कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता.'
आपको बता दें पीएफ अकाउंट में लोगों की मोटी कमाई जमा रहती है. इसे रिटायरमेंट के समय के लिए जमा किया जाता है. फ्रॉड करने वाले फिशिंग अटैक के जरिये खाते पर अटैक करते हैं. फिशिंग ऑनलाइन फ्रॉड का हिस्सा है, जिसमें जमाकर्ता को धोखा करके फंसाया जाता है. उनसे खाते से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करके खाते से पैसा साफ कर दिया जाता है.
कभी शेयर न करें ये जानकारी
पीएफ खाताधारक गलती से भी पैन नंबर, आधार नंबर, यूएएन और आपका पीएफ अकाउंट नंबर शेयर नहीं करें. ये चीजें कॉन्फिडेंशियल होती हैं, इन जानकारियों के लीक होने से आपका खाता खाली हो सकता है. इस तरह के फर्जीवाड़े अक्सर पहली नौकरी छोड़ने और दूसरी ज्वाइन करने के दौरान देखे जाते हैं. इस दौरान फिशिंग कॉल या मैसेज कर आपसे व्यक्तिगत डिटेल मांगी जा रही हो तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत जरूर करें.
PM Kisan Yojana के इन किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त, जान लीजिए ये बड़ी वजह
18 Feb, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने पर 2000 रुपये की किस्त जारी की जाती है, यानी कि हर साल 6 हजार की रकम दी जाती है.केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के तहत अभी तक 12वीं किस्त हर पात्र किसानों को दी जा चुकी है और अब 13वीं किस्त (PM Kisan Scheme 13th Installment) जारी होने वाली है.अगर आप इस योजना के तहत पात्र हैं और फिर भी आपको इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. हालांकि ये योजना सभी किसानों को नहीं दी जाती है. बिहार एग्रीकल्चर विभाग की वेबसाइट के मुताबिक कुछ ऐसे किसान हैं, जिनकों इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
किस वजह से किसानों को नहीं मिलेगी अगली किस्त
डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की वेबसाइट के अनुसार, जिन किसानों का बैंक अकाउंट आधार और एनपीसीआई से जुड़ा नहीं है यानी डीबीटी सक्षम नहीं है, वे किसान तुरंत डाकघर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में डीबीटी सक्षम बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. ये काम करवाने के बाद ही किसान योजना की अगली किस्त जारी की जाएगी.
ईकेवाईसी कराना भी जरुरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को अपना ईकेवाईसी पूरा करना आवश्यक है. ईकेवाईसी के लाभार्थी अपने आधार को पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल नंबर से एक ओटीपी के माध्यम से लिंक कर सकते हैं या वे अपने नजदीकी सेंटर्स पर जाकर बायोमेट्रिक की मदद से ईकेवाईसी अपडेट करा सकते हैं.
SMS की मदद से आधार को बैंक अकाउंट से कैसे करें लिंक
अगर आपका बैंक अकाउंट SBI में हैं और मोबाइल नंबर लिंक हैं तो 567676 पर मैसेज करके ये काम कर सकते हैं.
अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या आधार पहले से ही खाते से जुड़ा हुआ है, तो एक एसएमएस प्रतिक्रिया भेजी जाएगी.
यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही बैंक में रजिस्टर्ड है, तो आपको सीडिंग रिक्वेस्ट के लिए एक मैसेज भेजा जाएगा.
अगर आपका वेरिफिकेशन फेल हो जाता है तो आपको एसबीआई ब्रांच जाकर ये काम करना होगा.
ईकेवाईसी कैसे पूरा करें
प्रधानमंत्री किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और कैप्चा जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
अब मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे भरकर आगे बढ़ें.
अगले स्टेप में आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार में 11 महीनों में बड़ी गिरावट
18 Feb, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 8.3 बिलियन डॉलर गिरकर 566.95 बिलियन डॉलर हो गया है, 11 महीनों में यह सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रिजर्व 6 जनवरी, 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है। लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण थी, जो 7.1 बिलियन डॉलर घटकर 500.59 बिलियन डॉलर रह गई। 10 फरवरी को समाप्त सप्ताह में, रुपया 0.8 प्रतिशत गिरकर 82.51 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जैसा कि अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को पहले की तुलना में लंबे समय तक बढ़ाए जाने की चिंता जताई।
रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की गई यह खास सुविधा....
18 Feb, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप भी ट्रेन से रात के सफर को पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. रात की जर्नी में अक्सर यात्रियों को गहरी नींद आ जाती है. नींद आने से उनके गंतव्य स्टेशन के छूटने का डर बना रहता है. यदि आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो अब रेलवे ने नई सुविधा शुरू कर दी है. नई सुविधा के शुरू होने के बाद अब कभी भी आपका स्टेशन नहीं छूटेगा. यह कदम रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर उठाया है.
यात्री को 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा
इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर वाई-फाई, एस्केलेटर समेत तमाम सुविधाएं शुरू की हैं. रेलवे की नई सर्विस शुरू होने के बाद रात में यात्री ट्रेन में चैन की नींद ले सकेंगे. नींद के दौरान आपको जिस स्टेशन पर उतरना है, उसके छूटने की भी चिंता नहीं रहेगी. रेलवे की तरफ से शुरू हुई इस सुविधा में आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा.
इस कारण शुरू की गई यह सुविधा
आपको बता दें रेलवे की तरफ से शुरू की गई इस खास सर्विस का नाम 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' (destination alert wake up alarm) है. दरअसल, कई बार रेलवे बोर्ड को लोगों के ट्रेन में सोए रहने की जानकारी मिली है. इतना ही नहीं इस कारण उनका स्टेशन भी छूट गया. अब इस समस्या से छुटकारे के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है. रेलवे ने इस सर्विस को 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर शुरू किया है.
इस टाइम मिलेगी यह सुविधा
इस सर्विस के तहत सफर करने वाले मुसाफिर 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मिलने वाली इस सुविधा का फायदा कोई भी उठा सकता है. इसका फायदा यह होगा कि इस सर्विस को लेने पर आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले उठा दिया जाएगा. इसके लिए आपको महज 3 रुपये चुकाने होंगे. इस सर्विस को लेने पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले आपके फोन पर अलर्ट भेजा जाएगा.
कैसे ले सकते हैं यह सर्विस
'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' शुरू करने के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा. भाषा का चयन करने के बाद आपको डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा. अब पूछे जाने पर अपना 10 अंकों का पीएनआर दर्ज करें. इसे कंफर्म करने के लिए 1 डायल करें. ऐसा करने से आपको स्टेशन आने से 20 मिनट पहले वेकअप अलर्ट मिलेगा.
बजट बाद मनरेगा पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान....
18 Feb, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बजट में मनरेगा के लिए कम आवंटन होने की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए धन आवंटन कम नहीं हुआ है. यह एक मांग संचालित योजना है. जब मांग बढ़ती है, तो केंद्र धन प्रदान करता है. बजट के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा, बजट आवंटन एक बात है और यह योजना अपने आप में एक मांग आधारित योजना है, जब भी मांग बढ़ती है, हम इसके लिए धन उपलब्ध कराते हैं. यह 2014 के बाद से पिछले वर्षों में किया गया है.
सरकार ने फंड आवंटन बिल्कुल कम नहीं किया
उन्होंने कहा, यदि आप पिछले वर्षों में देखें, तो हमने मनरेगा के लिए पूरक बजट में कुछ पैसे जोड़े हैं. यहां तक कि कोविड महामारी के दौरान भी योजना के लिए आवंटन 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था. विशेष रूप से, 2022-2023 के बजट अनुमान (बीई) में 73,000 करोड़ रुपये के आवंटन के मुकाबले, वर्तमान आवंटन को घटाकर 60,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था. गेहूं और चावल की खरीद के लिए फंडिंग पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे बिल्कुल भी कम नहीं किया है.
आयुष्मान भारत के लिए धन की कमी नहीं
सीतारमण ने कहा कि किसानों को दी गई कुल राशि बहुत अधिक है क्योंकि न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ गया है. उन्होंने कहा, खरीद पर खर्च की गई कुल राशि अब तक के उच्चतम स्तर पर है. आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि इन आंकड़ों में कोई कमी नहीं आ रही है. मंत्री ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है.
'आवंटित धन कोई सब्सिडी नहीं
वित्त मंत्री ने ऊर्जा सुरक्षा और संक्रमण के लिए बजट में किए गए 35,000 करोड़ रुपये के आवंटन को साफ करते हुए कहा कि ऊर्जा सुरक्षा और संक्रमण के लिए आवंटित धन कोई सब्सिडी नहीं है. यह जीवाश्म ईंधन से हरित ऊर्जा में संक्रमण के लिए है. उन्होंने कहा कि फंड सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी रिफाइनरियों को उनके उत्सर्जन को कम करने के लिए अपग्रेड करने के लिए बनाया गया है।
एसबीआई पहले ही जोखिम पर बयान दे चुका
अडानी समूह की कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निवेश के बारे में पूछे जाने पर, सीतारमण ने कहा, एसबीआई पहले ही अपने जोखिम पर एक बयान दे चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) केंद्र को प्रत्येक मामले की रिपोर्ट नहीं करता है. मामले की आज अदालत में सुनवाई हो रही है, इसलिए शायद मेरे लिए टिप्पणी करना सही नहीं होगा.
इस बीच, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए इस बजट में सांकेतिक राशि का प्रावधान किया गया है क्योंकि यह योजना अपनी पूर्णता पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि केंद्रीय पीएसयू नाल्को को विनिवेश के लिए सूचीबद्ध नहीं किया गया है.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
18 Feb, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Recruitment: एयर इंडिया ने निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन.....
17 Feb, 2023 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Recruitment: एयर इंडिया को आने वाले सालों में एयरबस और बोइंग से खरीदे जा रहे 470 विमानों को संचालित करने के लिए 6,500 से ज्यादा पायलटों की जरूरत होगी. एयरलाइन ने अपने बेड़े के साथ ही संचालन का विस्तार करने के लिए कुल 840 विमानों के लिए ऑर्डर दिया है. इसमें 370 विमानों को खरीदने का विकल्प शामिल है. यह किसी भी एयरलाइन द्वारा दिया गया सबसे बड़ा विमान ऑर्डर है. इस समय एयर इंडिया के पास 113 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए लगभग 1,600 पायलट हैं.
54 विमानों के लिए करीब 850 पायलट
पिछले दिनों चालक दल की कमी के कारण उड़ानें रद्द या विलंबित होने की खबरें सामने आई हैं. एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों - एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास अपने 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं. दूसरी तरफ ज्वाइंट वेंचर विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से ज्यादा पायलट हैं. सूत्र ने बताया कि इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया के कुल 220 विमानों के बेड़े को संचालित करने के लिए 3,000 से अधिक पायलट हैं.
करीब 1200 पायलट की जरूरत होगी
हाल में एयरबस को दिए गए ऑर्डर में 210 की संख्या में ए320/321 नियो/एक्सएलआर विमान और 40 की संख्या में ए350-900/1000 विमान शामिल हैं. बोइंग को दिए गए ऑर्डर में 190 की संख्या में 737-मैक्स विमान, 20 की संख्या में 787 विमान और 10 की संख्या में 777 विमान शामिल हैं. जानकार सूत्रों ने कहा, 'एयर इंडिया ए350 को मुख्य रूप से अपने लंबी दूरी के मार्गों या 16 घंटे से अधिक समय तक चलने वाली उड़ानों के लिए ले रही है. एयरलाइन को प्रति विमान 30 पायलटों (15 कमांडरों और 15 प्रथम अधिकारियों) की जरूरत होगी. इसका अर्थ है कि सिर्फ ए350 के लिए लगभग 1,200 पायलट की जरूरत होगी.'
एक बोइंग 777 के लिए 26 पायलट की जरूरत
सूत्रों के अनुसार एक बोइंग 777 के लिए 26 पायलटों की आवश्यकता होती है. यदि एयरलाइन ऐसे 10 विमानों को शामिल करती है, तो उसे 260 पायलटों की जरूरत होगी. इसी तरह 20 बोइंग 787 के लिए लगभग 400 पायलटों की जरूरत होगी. सूत्रों ने कहा कि कुल मिलाकर 30 बड़े आकार के बोइंग विमानों को शामिल करने के लिए कुल 660 पायलटों की जरूरत होगी. इसी तरह संकरे आकार के विमान के लिए औसतन 12 पायलटों की आवश्यकता होती है.
बेड़े में ऐसे 400 विमानों को शामिल करने पर कम से कम 4,800 पायलटों की जरूरत होगी. एयर इंडिया के पूर्व वाणिज्यिक निदेशक पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारकों को टाइप रेटिंग दिलाने के लिए पर्याप्त अवसर सृजित करने होंगे. टाइप रेटिंग एक विशेष प्रशिक्षण है, जो किसी पायलट को एक विशेष प्रकार के विमान को संचालित करने के योग्य बनाता है.
सोने का आयात 76% घटकर 32 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा....
17 Feb, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ने और मांग में कमी से सोने का आयात जनवरी, 2023 में 76 फीसदी गिरकर 32 महीने के निचले स्तर पर आ गया। आंकड़ों के मुताबिक, आयात में गिरावट से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलेगी। सरकारी सूत्र से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी में कुल 11 टन सोने का आयात किया गया। एक साल पहले की समान अवधि में 45 टन सोना खरीदा गया था। मूल्य के लिहाज से जनवरी में 69.7 करोड़ डॉलर का सोना आयात किया गया, जबकि एक साल पहले 2.38 अरब डॉलर का आयात हुआ था।
घरेलू बाजारों में इस साल सोने की प्रति 10 ग्राम कीमतें 58 हजार को पार कर गई थीं, जो इसका अब तक का उच्च स्तर है। हालांकि, इस समय इसकी कीमतें जरूर कम हुई हैं। लेकिन, कारोबारियों का मानना है कि शादियों के मौसम के कारण आगे सोने की मांग बढ़ सकती है।
शादियों के मौसम में बढ़ सकती है मांग
कारोबारियों का कहना है कि देश में शादियों का मौसम सोने की खरीदारी के लिए महत्वपूर्ण अवसर होता है। उपहार देने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में शादियों की वजह से आने वाले महीनों में सोने की मांग बढ़ सकती है। जनवरी में जूलर्स ने सोने की कम खरीदी की क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि बजट में आयात शुल्क घट सकता है। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं हुआ और उल्टे चांदी पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी गई।
फरवरी में बढ़ सकता है आयात
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में हाल-फिलहाल गिरावट आई है। ऐसे में सोने की मांग बढ़ सकती है। आयात शुल्क में कटौती नहीं होने के बावजूद बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए सराफा कारोबारी खरीदारी बढ़ा सकते हैं। इससे फरवरी में सोने का आयात बढ़ सकता है।
व्यापार घाटा कम होने से चालू खाता घाटे में आएगी नरमी
देश के व्यापार घाटे में कमी और बढ़ते सेवा व्यापार अधिशेष (सरप्लस) की वजह से चालू खाता घाटे (कैड) में नरमी आ सकती है। इन आंकड़ों ने कुछ अर्थशास्त्रियों को 2022-23 और अगले वित्त वर्षों के लिए देश के चालू खाता घाटे के अंतर के अपने अनुमानों को कम करने के लिए प्रेरित किया है। जनवरी में देश का व्यापार घाटा कम होकर एक साल के निचले स्तर 17.7 अरब डॉलर पर आ गया। सेवा व्यापार अधिशेष पिछले महीने बढ़कर 16.5 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
भारत में बार्कलेज के प्रमुख अर्थशास्त्री राहुल बाजोरिया ने कहा, 2022-23 के लिए कैड का अनुमान घटाकर 95 अरब डॉलर या जीडीपी का 2.8% कर दिया है। यह पहले 105 अरब डॉलर या 3.1 फीसदी था। अगले वित्त वर्ष में यह 85 अरब डॉलर या 2.3% रह सकता है। वहीं, एमके ग्लोबल में मुख्य अर्थशास्त्री माधवी अरोरा ने कहा, जनवरी का व्यापार घाटा 2022 की दूसरी छमाही के 25.5 अरब डॉलर की तुलना में काफी कम है। इसलिए चालू वर्ष में कैड जीडीपी का 2.6 फीसदी रह सकता है, जो पहले 3.1% था।
गूगल इंडिया से फिर निकाले गए 453 कर्मचारी, सुंदर पिचाई ने कर्मियों से कही ये बात.....
17 Feb, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गूगल इंडिया ने कंपनी के विभिन्न विभागों से 453 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कर्मियों को ईमेल के जरिए नौकरी से हटाने की सूचना दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह छंटनी गुरुवार की देर रात की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कर्मियों को छंटनी का मेल कंट्री हेड और गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता की ओर से भेजा गया है।
पिछले महीने ही गूगल की पैतृक कंपनी अल्फाबेट ने कहा था कि वह अपने ग्लोबल मैनपावर में से करीब 6 प्रतिशत यानी लगभग 12000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। फिलहाल यह साफ नहीं है कि 453 लोगों की यह छंटनी पूर्व में घोषित 12 हजार कर्मियों की छंटनी का हिस्सा है या आने वाले दिनों में अलग से और छंटनी की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छंटनी के मेल के साथ अल्फाबेट के सीईओ सुदंर पिचाई का संदेश भी शामिल है। जिसमें उन्होंने कंपनी में हो रही छंटनियों की पूरी जिम्मेदारी ली है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे.....
17 Feb, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 92.20 अंक फिसलकर 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 82.78 रुपये के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका से एशियाई बाजारों में बड़ी कमजोरी आई है। भारतीय बाजार में आई, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर के शेयर फिसले हैं। निफ्टी के टॉप लूजर्स शेयरों की लिस्ट में नेस्ले इंडिया का शेयर 3.5% गिरावट के साथ सबसे ऊपर है। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 1-1% की मजबूती है।
गुरुवार को ऊपरी स्तरों से फिसल गया था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी 16 फरवरी को बाजार में ऊपरी स्तरों से जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार को सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,319 अंकों पर बंद हुआ था। इंट्राडे में सेंसेक्स ने 61,682 का सबसे ऊंचा स्तर भी छुआ था। बाजार में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों से कमजोरी आई थी।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.....
17 Feb, 2023 10:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कच्चे तेल की तेजी शुक्रवार को थमती नजर आ रही है और 85 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। ताजा भाव के अनुसार, ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 डॉलर या 0.35 प्रतिशत गिरकर 84.84 डॉलर पर और डब्लूटीआई क्रूड का कीमत 0.26 डॉलर या 0.33 प्रतिशत गिरकर 78.23 डॉलर पर है। हालांकि, कच्चे तेल की कीमत में बदलाव का असर भारत में देखने को नहीं मिला है। कीमतें जस के तस बनी हुई हैं, लेकिन कुछ शहर में ढुलाई और अन्य कारणों की वजह से पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखने को मिला है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और र डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल का भाव 92.76 रुपये है।
सुबह 6 बजे जारी होते हैं दाम
तेल कंपनियों की ओर से कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए जाते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, केंद्र और राज्य सरकार के ट्रैक्स और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।
कैसे पता करें अपने शहर में ताजा पेट्रोल-डीजल के कीमत
आप एसएमएस से आसानी पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को इसके लिए 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।
Youtube की लीडरशिप में बड़ा बदलाव
17 Feb, 2023 10:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली, भारतीय मूल के नील मोहन को YouTube का नया CEO बनाया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था।वे पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की की जगह लेंगे। सूसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है। 54 साल की वोज्स्की ने कहा था कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। इसलिए पद छोड़ रही हैं। वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।सूसन ने नील को यूट्यूब का CEO बनाए जाने पर बधाई दी। सूसन ने कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है। नील हमें लीड करने के लिए सही व्यक्ति हैं। मुझे यूट्यूब पर उतना भरोसा है, जितना 9 साल पहले था। यूट्यूब के सर्वोत्तम दिन अभी आने वाले हैं।
नील मोहन के बारे में जान लीजिए
नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया। इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए। फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 44 अंक चढ़ा....
16 Feb, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 44 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 61,319.51 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 20 अंकों की मजबूती के साथ 18,035.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार को कारोबार के आखिरी सेशन में बाजार दिन के ऊपरी स्तरों से फिसल गया। इंट्राडे में सेंसेक्स 61,682 का लेवल छूकर नीचे आ गया
बाजार में आखिरी सत्र में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिखी। वहीं दूसरी ओर आईटी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयरों में खरीदारी हुई। इससे पहले बुधवार यानी 15 फरवरी को सेंसेक्स 242 अंक मजबूत होकर 61,275 के लेवल पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंकों की मजबूती के साथ 18,015 पर क्लोज हुआ था।