व्यापार (ऑर्काइव)
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 से ऊपर.....
24 Feb, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। बाजार के खुलते ही जहां सेंसेक्स 207 अंकों की बढ़त के साथ 59,813 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 71 अंकों के उछाल के साथ 17,582 के स्तर पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में इस उछाल की वजह पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल और कुछ अन्य सेक्टरों के शेयर रहे। हालांकि, मीडिया स्टॉक में थोड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स हीटमैप में 30 में से 23 स्टॉक बाजार खुलने के साथ ही हरे निशान पर रहे। इनमें भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और एसबीआई टॉप गेनर रहे।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.....
24 Feb, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में दामों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है।
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 106.63 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
कच्चे तेल का भाव
कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली थी। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.47 डॉलर या 0.57 प्रतिशत चढ़कर 82.68 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.70 प्रतिशत या 0.53 डॉलर 75.96 डॉलर है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का कीमत
आप अपने शहर में केवल एक क्लिक पर पेट्रोल-डीजल के भाव पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको 92249 92249 पर RSP कोड लिखकर एसएमएस करना होगा। वहीं, आप इंडियन ऑयव वन ऐप डाउनलोड कर अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल -डीजल के दाम पता कर सकते हैं।
सोना-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट....
23 Feb, 2023 06:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले दिनों रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी की कीमत में अब गिरावट देखी जा रही है. दोनों कीमती धातु के रेट गिरने के बाद अब पुराने स्तर पर पहुंच गए हैं. सोना इस समय गिरकर अगस्त 2020 में बनाए गए रिकॉर्ड लेवल के पास आ गया है. शादियों के सीजन के दौरान ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी दोनों के ही रेट में तेजी आएगी.
चांदी 5 हजार रुपये टूटी
अब से कुछ हफ्ते पहले ही सोना के दाम 58000 रुपये के पार और चांदी 71000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. रिकॉर्ड स्तर से सोना अब तक करीब 2500 रुपये और चांदी 5 हजार रुपये टूट गई है. यदि आप सोने की कीमत और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी उम्मीद कम ही है. आने वाले समय में यह फिर से महंगा हो सकता है.
MCX पर सोने-चांदी में गिरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई. करीब ढाई हफ्ते पहले 58,000 के करीब पहुचने वाला सोना अब 56000 से भी नीचे आ गया है. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 219 रुपये टूटकर 55864 पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 352 रुपये टूटकर 65086 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. बुधवार को सोना 56083 रुपये पर और चांदी 65438 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे.
सर्राफा बाजार में गिरावट जारी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में गिरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड गिरकर 56197 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी गिरावट आई और यह गिरकर 65293 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
सोने इस समय गिरकर अगस्त 2020 के स्तर पर पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का रिकॉर्ड बनाया था. यानी इस समय यह ढाई साल पुराने रेट पर मिल रहा है. इससे पहले बुधवार को सोना 56496 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65986 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55972 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 51477 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
अमीरों की लिस्ट में अब 29वें नंबर पर पहुंचे अदानी, अंबानी भी फिसलकर 12वें नंबर पर आए
23 Feb, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दोनों की नेटवर्थ में आई गिरावट, सबसे ज्यादा अदानी के कैपिटल गिरे
नई दिल्ली । अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी और मुकेश अंबानी दोनों दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे हैं। गौतम अदानी अब इस लिस्ट में लुढ़कर सीधे 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी अब 12वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। दोनों की नेटवर्थ में गिरावट आई है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान गौतम अदानी को हुआ है। गौतम अदानी की नेटवर्थ लगातार कम हो रही है। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अदानी लगातार नीचे लुढ़कते जा रहे हैं। अदानी ग्रुप के शेयरों में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि गौतम अदानी की नेटवर्थ में काफी उछाल आई थी। इस दौरान उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। यह मुकाम हासिल करने वाले वह एशिया के पहले शख्स थे, लेकिन इस साल अदानी की नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है। अमेरिका शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडेनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अदानी ग्रुप के खिलाफ एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद से ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है।
गौतम अदानी लगातार दौलत गंवा रहे हैं। मीडिया के अनुसार गौतम अदानी की नेटवर्थ अब 42.7 अरब डॉलर रह गई है। इसी के साथ वो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 29वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गौतम अदानी मुकेश अंबानी की तुलना में 14 गुना दौलत गंवा चुके हैं। दोनों अरबपति इस साल अब तक दौलत गंवाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। अदानी ग्रुप के शेयरों में बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। इसी वजह से गौतम अदानी की नेटवर्थ में 3.39 अरब डॉलर की कमी आई है। बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट रही थी। सेंसेक्स 927 अंक टूटा था। निफ्टी ने भी गोता लगाया था। पहले से ही गिरावट में चल रहे अदानी ग्रुप के शेयरों में इससे और नुकसान हुआ। अदानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आ गई। सभी 10 स्टॉक नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
बाजार में गिरावट मुकेश अंबानी पर भी भारी पड़ी है। इससे रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी काफी नुकसान हुआ है। आरआईएल के शेयर 2.35 फीसदी टूटकर 2377 रुपये पर बंद हुए हैं। इससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आ गई है। इस दौरान मुकेश अंबानी ने 1.96 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवा दी है। अंबानी अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में लुढ़कर अब 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वो 11वें नंबर पर थे। मुकेश अंबानी अब तक 5.65 अरब डॉलर की नेटवर्थ गंवा चुके हैं। अब मुकेश अंबानी के पास 81.5 अरब डॉलर की दौलत है। इस हिसाब से देखें तो गौतम अदानी के मुकाबले मुकेश अंबानी के पास दोगुनी दौलत है।
भारतीय रेल शुरू करने जा रहा OTP आधारित सर्विस, इन में होगा बदलाव.....
23 Feb, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे की पार्सल सुविधा काफी पुराने है। भारी तादाद में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कभी -कभी आपको सामानों की चोरी की खबरें सुनाई देती है।
ऐसे स्थिति में भारतीय रेलवे ने एक नए समाधान को लाने की ओर इशारा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजिटल लॉकिंग सिस्टम
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि रेलवे की माल और पार्सल ट्रेनों में चोरी को रोकने के लिए जल्द ही OTP आधारित डिजिटल लॉकिंग सिस्टम पेश किया जाएगा। यह प्रणाली आमतौर पर ट्रकों में उपयोग की जाती है, जहां एक स्मार्ट लॉक की जरूरत होती है। ये स्मार्ट लॉक जीपीएस सक्षम होता है, जिससे चोरी होने की स्थिति में वाहन की लाइव ट्रैकिंग की की जा सकती है।
OTP आधारित होगा लॉकिंग सिस्टम
अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित OTP पर आधारित होगा, जिसका इस्तेमाल खुली और बंद दोनों तरह की गाड़ियों के लिए किया जाएगा। यात्रा के दौरान सामान को पाने आसान नहीं होगा। यह एक ओटीपी के माध्यम से खोला जाएगा। बता दे कि अभी केवल ट्रेनों को सील किया जाता है और हर स्टेशन पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि सील टूटी ना हो। इस नए सिस्टम से कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।
रेलवे कर्मी को देना होगा OTP
बताया गया कि स्टेशन पर एक रेलवे कर्मी को ओटीपी देना होगा कि ताकि सिस्टम सुचारू रूप से चले और लोडिंग या अनलोडिंग आसानी से हो सके। प्रक्रिया के बारे में बताते हुए अधिकारी ने बताया कि जब लॉक लग जाता है तो संबंधित कर्मियों के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। गंतव्य पर पहुंचने के बाद ड्राइवर को लॉक में बटन दबाकर लोकेशन की पुष्टि करनी होती है। कर्मियों के ओटीपी को वेरिफाई किया जाता है और लॉक अनलॉक करने के लिए ड्राइवर के मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी भेजा जाता है।
ट्रेन की होगी ट्रैकिंग
बता दें कि ट्रेन को ट्रैक भी किया जाएगा और लोकेशन रिकॉर्ड की जाएगी। दरवाजे से छेड़छाड़ या टक्कर होने की स्थिति में अधिकारी के मोबाइल नंबर पर अलर्ट संदेश भेजा जाएगा।
2022 में सामान चोरी के 6492 मामले दर्ज
आरपीएफ ने 2022 में रेलवे संपत्ति की चोरी के 6492 मामले दर्ज किए। 'ऑपरेशन रेल सुरक्षा' के तहत 11268 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 7.37 करोड़ रुपये की चोरी की रेलवे संपत्ति की वसूली की गई। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम तीन रेलवे जोन सक्रिय रूप से उन कंपनियों की पहचान करने के लिए काम कर रहे हैं, जो रेलवे को लागत प्रभावी तरीके से यह सेवा दे सकें।
गेहूं के रेट में आएगी जबरदस्त गिरावट.....
23 Feb, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गेहूं और गेहूं आटा की कीमत में पिछले दिनों आई जबरदस्त तेजी के बाद सरकार की तरफ से आम आदमी को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया गया. गेहूं की कटाई होने से पहले सरकार की तरफ से सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम से आम आदमी को राहत मिलेगी. भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने बुधवार को हुई ई-नीलामी के तीसरे दौर में आटा चक्की जैसे थोक ग्राहकों को 5.08 लाख टन गेहूं की बिक्री की. पहले दो दौर में गेहूं के आटे की खुदरा कीमतों को कम करने के कदमों के तहत खुले बाजार बिक्री योजना (OMSS) के तहत लगभग 13 लाख टन गेहूं थोक उपयोगकर्ताओं को बेचा गया है.
30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में उतारने की योजना
अगली साप्ताहिक ई-नीलामी एक मार्च को की जाएगी. एफसीआई (FCI) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने बताया, 'ओएमएसएस के तहत थोक ग्राहकों को करीब 5.08 लाख टन गेहूं बेचा गया है.' सरकार ने 25 जनवरी को घोषणा की थी कि वह 30 लाख टन गेहूं खुले बाजार में उतारेगी. गेहूं और गेहूं आटा की खुदरा कीमतों को कम करने के लिए ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री की जा रही है. खुदरा गेहूं की कीमतों को और नरम करने के लिए, सरकार ने हाल ही में थोक उपयोगकर्ताओं को एफसीआई गेहूं की आरक्षित कीमत भी कम कर दी और खुले बाजार में अतिरिक्त 20 लाख टन गेहूं की बिक्री की भी घोषणा की.
गेहूं और आटे की कीमत में कमी आई
ओएमएसएस नीति की घोषणा के बाद खाद्य मंत्रालय ने कहा है कि गेहूं और आटे की कीमतों में कमी आई है. फिर भी जनवरी 2023 के लिए मुद्रास्फीति का आंकड़ा 3 महीने के उच्च स्तर 6.52 प्रतिशत पर था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख शहरों में गेहूं की औसत कीमत 33.09 रुपये प्रति किलो थी, जबकि गेहूं आटा की औसत कीमत 38.75 रुपये प्रति किलोग्राम थी. पिछले सप्ताह मंत्रालय ने उचित और औसत गुणवत्ता वाले गेहूं का आरक्षित मूल्य घटाकर 2,150 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया, जबकि कुछ गुणवत्ता में कमी वाले गेहूं का आरक्षित मूल्य 2,125 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया.
भारत का गेहूं उत्पादन फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में पिछले वर्ष के 10 करोड़ 95.9 लाख टन से घटकर 10 करोड़ 77.4 लाख टन रह गया, जो कुछ उत्पादक राज्यों में गर्मी की लू चलने के
कारण हुआ था. पिछले साल के लगभग 4.3 करोड़ टन की खरीद के मुकाबले इस साल खरीद भारी गिरावट के साथ 1.9 करोड़ टन रह गई. मौजूदा फसल वर्ष 2022-23 में गेहूं खेती के अधिक रकबे और बेहतर उपज के कारण गेहूं का उत्पादन बढ़कर 11 करोड़ 21.8 लाख टन होने का अनुमान है. हालांकि, प्रमुख उत्पादक राज्यों में इस महीने के दौरान तापमान में वृद्धि फिर से कृषि वैज्ञानिकों और नीति निर्माताओं के लिए चिंता का विषय बन गई है.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.....
23 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 57 अंक टूटा, निफ्टी 17550 के नीचे......
23 Feb, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत ऐसे तो हरे निशान पर हुआ पर बाजार खुलते ही यह नीचे फिसल गया। फिलहाल सेंसेक्स 101.59 अंकों की गिरावट के साथ 59,643.39 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट 17,532.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारेाबार में गेल के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त जबकि ZEEL के शेयरों में 6% की गिरावट दिख रही है।
आरबीआई एमपीसी के मिनट्स और फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पता चला कि लगभग सभी नीति निर्माताओं ने ब्याज दरों में छोटी वृद्धि का समर्थन किया है। इसके बाद गुरुवार को भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट खुले।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 80 (0.45%) अंकों की गिरावट के साथ 17,500 के स्तर से नीचे जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 322 अंकों या 0.54% फीसदी की गिरावट के साथ 59,422.14 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाइटन और रिलायंस के शेयर कटौती के साथ खुले। इस बीच एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टीसीएस, एलएंडटी और विप्रो बढ़त के साथ खुले।
अदाणी समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा और आठ में से 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27% और निफ्टी बैंक में 0.21% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल बढ़त के साथ खुले। निफ्टी स्मॉलकैप में 0.14% की तेजी आई, जबकि निफ्टी मिडकैप में 0.40% की गिरावट दिख रही है।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 928 अंक टूटा, निफ्टी 17600 के नीचे पहुंचा....
22 Feb, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंबे समय तक ऊंची ब्याज दरों को लेकर चिंताओं और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आज लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 900 अंक से अधिक गिर गया जबकि निफ्टी ने सत्र के दौरान 17,600 के स्तर पर अपना सपोर्ट भी तोड़ दिया। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटकर 261.4 लाख करोड़ रुपये रह गया। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक गिर चुका है। अदाणी समूह के शेयर में लगातार बिकवाली से भी दलाल स्ट्रीट पर मंदी का मूड बढ़ा।
# बुधवार को शेयर बाजार के सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए
अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगभग 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिससे अदाणी समूह के सभी 10 शेयर लाल निशान में थे। अदाणी समूह के शेयरों का मार्केट कैप करीब 40,000 करोड़ रुपये घट गया। बुधवार को सेंसेक्स 927.74 अंकों की गिरावट के साथ 59,744.98 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 272.40 अंक फिसलकर 17,554.30 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान इंडिया VIX में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 15.41 के लेवल पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजार में मेटल, बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। रियल्टी, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार के कारोबारी सेशन के अंत में खराब ग्लोबल संकेतों ने बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है और बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ।
मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट....
22 Feb, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे और इनमें वीकेंड भी शामिल है. इसलिए देरी कि बिना अपने बैंक से संबंधित सभी काम इसी महीने निपटा लें. भारत में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम करना जारी रखता है, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंको में छुट्टी होती है. मार्च 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. आइये आपको दिखाते हैं मार्च में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट.
विशेष राज्य की क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर भी बंद हो सकते हैं. ऐसी क्षेत्रीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं और आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका उल्लेख नहीं किया जाता.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखा है. हॉलिडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट; निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे.
मार्च 2023 में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
3 मार्च चापचर कुट
5 मार्च रविवार
7 मार्च होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
8 मार्च धुलेटी/डोलजात्रा/होली/याओसंग दूसरा दिन
9 मार्च होली
11 मार्च माह का दूसरा शनिवार
12 मार्च रविवार
19 मार्च रविवार
22 मार्च गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चीराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/प्रथम नवरात्र
25 मार्च चौथा शनिवार
26 मार्च रविवार
30 मार्च श्री राम नवमी
पहला बैंक अवकाश 3 मार्च को चापचर कुट से शुरू होता है और अन्य अवकाश जैसे गुड़ी पड़वा/उगादी त्योहार/बिहार दिवस 22 मार्च को पड़ रहे हैं. कुछ राज्यों में बैंक आरबीआई कैलेंडर के अनुसार छुट्टियों का पालन करेंगे. मार्च में चार रविवार होते हैं जो 5,12,19 और 26 मार्च को पड़ रहे हैं. दूसरे और चौथे शनिवार यानी 11 और 25 मार्च को हैं. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई ने 3, 7, 8, 9, 22 और 30 मार्च को अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा, आरबीआई कैलेंडर के अनुसार मार्च 2023 में छह बैंक अवकाश हैं.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 17,800 से नीचे गिरा.....
22 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 60400 और निफ्टी 17700 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बाजार । की बिकवाली में बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान अदाणी एंटरप्राइजेस निफ्टी का टॉप लूजर रहा। फिलहाल अदाणी समूह की इस कंपनी के शेयर 2.5 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार 2396 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से 1492 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी कमजोर हुआ है। रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 82.81 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहा है।
सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट....
22 Feb, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोल्ड खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय आपके पास सस्ता गोल्ड खरीदने का मौका है. इस समय गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 56 हजार के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी का भाव के करीब है. आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो चेक करें आज 10 ग्राम का क्या भाव है-
2700 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 56120 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बता दें इस समय वायदा बाजार में गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई से 2,700 रुपए सस्ता होकर इसी लेवल पर बना हुआ है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी के भाव की बात करें तो सिल्वर 0.28 फीसदी यानी 230 रुपये फिसलकर 65866 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना
अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यूएस मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस गोल्ड 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 1,842.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. सिल्वर फ्यूचर 1.44% की तेजी के साथ 22.027 डॉलर प्रति औंस पर था.
चेक करें अपने शहर के रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
ध्यान रखें ये जरूरी बात
अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम....
22 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गूगल से निकाले गए लोगों ने शुरू किया नया वेंचर, बनाई नई कंपनी....
22 Feb, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गूगल में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति को हाल ही में कंपनी के लागत में कटौती के कदम के तहत निकाल दिया गया था। लेकिन हार मानने के बजाय, उन्होंने अपनी खुद की कंपनी स्थापित करने का फैसला किया। हेनरी किर्क नाम के इस शख्स को कई अन्य कर्मचारियों का भी समर्थन मिल रहा है, जिन्हें इसी तरह नौकरी से निकाल दिया गया था।
गूगल में आठ साल तक काम करने वाले किर्क उन 12,000 कर्मचारियों में से एक थे जिन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था। श्री किर्क ने कहा कि उन्होंने न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में एक डिजाइन और विकास स्टूडियो स्थापित करने के लिए खुद को और अपनी टीम को छह सप्ताह का समय दिया है।
उन्होंने अपनी कहानी साझा करने के लिए लिंक्डइन का सहारा लिया। किर्क का इरादा मार्च में छंटनी अधिसूचना के लिए 60 दिन की समय सीमा समाप्त होने से पहले कंपनी स्थापित करने का है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास 52 दिन बचे हैं। मुझे आपकी मदद चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कड़ी मेहनत और परिणाम आपको जीवन में बहुत आगे ले जाएंगे। हालांकि यह घटना उस विश्वास में संदेह पैदा कर सकती है, लेकिन यह मेरा अनुभव है कि ये जीवन चुनौतियां अद्वितीय अवसर पेश करती हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते एक लिंक्डइन पोस्ट में ये बात कही।
उन्होंने कहा कि गूगल के छह पूर्व कर्मचारी भी इस उद्यम में उनके साथ जुड़ रहे हैं। आज मैं एक छलांग लगा रहा हूं और इस त्रासदी को एक अवसर में बदल रहा हूं। मैं अपने भविष्य को आकार देने और मालिक बनने के लिए 6 उत्कृष्ट #xooglers (एक्स गूगलर्स) के साथ मिलकर काम कर रहा हूं। हम न्यूयॉर्क और सैन फ्रान्सिसको में एक डिजाइन और डेवलपमेंट स्टूडियो शुरू कर रहे हैं। हाँ, यह शायद ऐसा करने का सबसे खराब समय है। लेकिन यह रोमांचक और चुनौतीपूर्ण है।
अपने स्टार्टअप में वे अन्य स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक ज्ञान और सहायता के बिना संगठनों के लिए अन्य कंपनियों के ऐप और वेबसाइटों, इंजीनियरिंग परियोजनाओं के लिए डिजाइन और अनुसंधान उपकरण प्रदान करना चाहते हैं। किर्क ने कहा, "गूगल के सात बेहतरीन पूर्व कर्मचारी नौकरी से निकाले गए हैं। वे महत्वाकांक्षी सॉफ्टवेयर परियोजनाओं के लिए शोध, डिजाइन और डेललपमेंट सुविधा शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।
गिरावट के साथ दूसरे दिन बंद हुआ शेयर बाजार, उठापटक के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट....
21 Feb, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हफ्ते के दूसरे दिन भी लाल निशान पर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव के बाद बाजार सपाट तरीके से 18 अंक टूटकर 60,672 पर और निफ्टी 18 अंक नीचे 17,826 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी में सबसे ज्यादा अदाणी एंटरप्राइसेज के शेयर 3.5% तक फिसले। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी के शेयर 3.25% बढ़त के साथ बंद हुए। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 311 अंक टूटकर 60,691.54 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 97 अंक फिसलकर 17,847.05 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। अमेरिका और यूरोप के वायदा बाजार में आई गिरावट के कारण भारतीय बाजार में भी बिकवाली दिखी। इस दौरान स्पाइसजेट के शेयरों में छह प्रतिशत की गिरावट जबकि एनएमडीसी स्टील के शेयरेां में पांच प्रतिशत की उछाल दिखी।