व्यापार (ऑर्काइव)
मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार , सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 60638 पर, निफ्टी 17800 के पार..
14 Feb, 2023 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक बाजार में हरियाली के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को मजबूती के साथ खुले। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 60600 और निफ्टी 4 अंक मजबूत होकर 17800 के लेवल पर खुला है। शुरुआती कारोबार में आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी दिख रही है। निफ्टी के शेयरों में यूपीएल और इंफोसिस बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इनमें दो-दो प्रतिशत की तेजी दिख रही है। अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में एक प्रतिशत की कमजोरी है।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
14 Feb, 2023 10:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
बिजली बिल पर बचाए पैसा ! सोलर रूफटॉप योजना सब्सिडी पर लगवाएं सोलर पैनल..
13 Feb, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। इन दिनों एसी, कलूर और पंखे चलने के कारण घरों में बिजली का बिल सर्दियों की अपेक्षा अधिक आने लगता है। इसके साथ देश के कई इलाकों में लोगों को बिजली कटौती आदि का सामना करन पड़ता है। इन सभी समस्याओं के निदान पाने का सोलर पैनल लगवाना एक अच्छा विकल्प है। सरकार की ओर से 'सोलर रूफटॉप योजना' चलाई जा रही है। बड़ी बात यह है कि सरकार इसमें सब्सिडी भी उपलब्ध कराती है। आइए जानते हैं कि इस योजना में आपको क्या फायदे मिलते हैं।
क्या है सोलर रूफटॉप योजना ?
केंद्र सरकार ने देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है। इसमें आप घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह योजना नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) के अंतर्गत आती है और सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।
सोलर रूफटॉप योजना में सब्सिडी
मौजूदा समय में दो किलोवॉट तक का सोलर पैनल लगाने का खर्च 1.20 लाख रुपये तक आता है। इस पर सरकार की ओर से 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी आपको दी जाती है। ऐसे में आपको अपने घर पर सोलर लगवाने के लिए सरकार द्वारा 48,000 तक की सब्सिडी मिल जाएगी और 72,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
रखें इन बातों का ध्यान
सोलर पैनल लगवाते समय इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है कि आप कौन से सोलर पैनल लगवा रहे हैं। सब्सिडी का लाभ पाने के लिए आपको डिस्कॉम में शामिल पैनल का चुनाव करना चाहिए। इन्हीं को लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
25 साल तक मिलेगी बिजली बिल से आजादी
घर में सोलर पैनल लगवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि एक बार इसे इन्सटॉल कराने पर 25 साल तक ये काम कर सकता है। यानी इतने समय तक आपको बिजली बिल से निजात मिलेगी। दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने के लिए करीब 20 वर्ग मीटर की जगह की आवश्यकता होती है।
BHEL और INFO EDGE पर क्या है बड़े ब्रोकरेज हाउस की राय..
13 Feb, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है.इस बीच कंपनियों के तिमाही नतीजे भी सामने आ रहे हैं.इन तिमाही नतीजों में BHEL और INFO EDGE भी शामिल है.भेल ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों को जारी किया है.भेल को तीसरी तिमाही में 42.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है.वहीं दूसरी तरफ INFO EDGE ने तीसरी तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है.दोनों ही शेयर काफी सुर्खियों में हैं.
Info Edge
Info Edge की बात की जाए तो CLSA ने इसे Underperform रेटिंग दी है और टारगेट प्राइज 4000 रुपये का रखा है.वहीं JPMorgan ने इसे Overweight रेटिंग दी है और टारगेट प्राइज 5600 रुपये से 5300 रुपये कर दिया है.इसके अलावा Goldman Sachs ने इसे Sell करने की राय दी है.वहीं टारगेट प्राइज 3270 रुपये से घटाकर 3250 रुपये कर दी है.इसके अलावा Nomura ने इसे Buy रेटिंग दी है.हालांकि टारगेट प्राइज 5020 रुपये से घटाकर 4940 रुपये कर दिया है.
BHEL
वहीं अगर BHEL की बात की जाए तो भेल ने तिमाही आंकड़े काफी अच्छे रिलीज किए हैं और प्रॉफिट भी दर्ज किया है लेकिन ब्रोकरेज हाउस इस पर ज्यादा दिलचस्प दिखाई नहीं देते हैं. Morgan Stanley ने भेल को Underweight रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइज 34 रुपये रखा है.वहीं Nomura ने इसकी रेटिंग Neutral रखी है और इसका टारगेट प्राइज 79 रुपये रखा है.
Share Price
बता दें कि 13 फरवरी 2023 को भेल करीब 72 रुपये के आसपास शेयर मार्केट में ट्रेड कर रहा था.वहीं INFO EDGE करीब 3373 रुपये पर कारोबार कर रहा था.दोनों ही शेयरों में कारोबार के पहले हाफ में गिरावट देखने को मिली है.
सोना और चांदी की कीमतों में आई गिरावट..
13 Feb, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज से नए हफ्ते की शुरुआत हो गई है। इस हफ्ते अगर आप गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। आज सोने और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है यानी आज आपको गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के लिए कम रुपये खर्च करने होंगे। आज सोने का भाव 57,000 रुपये के भी नीचे फिसल गए हैं।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 56715 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गए हैं।वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो सिल्वर का भाव भी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 66210 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने का भाव 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 1,864.99 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है।वहीं,चांदी का भाव 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 21.98 डॉलर के लेवल पर है।आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं।आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।गोल्ड ज्वेलरी खरीदते वक्त सबसे पहले उसकी शुद्धता का पता लगाएं।24 कैरट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है।गोल्ड ज्वेलरी 22 या 18 कैरट के सोने से बनती है।मतलब 22 कैरट गोल्ड के साथ 2 कैरट कोई और मेटल मिक्स किया जाता है।ज्वेलरी खरीदने से पहले हमेशा ज्वेलर से सोने की शुद्धता जान लें।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 17850 के पास..
13 Feb, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई है। शुरुआत में 40 अंकों की बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 149.50 अंकों की बढ़त के साथ 60,533.20 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 17825.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान डेल्हीवरी शेड्स के शेयरो ंमें 5% की गिरावट जबकि अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।बाजार में शुरुआताी कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। इंफोसिस के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती है। अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में भी हल्की मजबूती दिख रही है। टाटा स्टील, टाइटन, पावरग्रिड और एलएंडटी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Amazon और Flipkart समेत 20 कंपनियों को बिना लाइसेंस दवा बेचने पर DCGI ने भेजा नोटिस..
13 Feb, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) ने बिना लाइसेंस दवाओं की आनलाइन बिक्री को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस समेत 20 आनलाइन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीसीजीआइ वीजी सोमानी की ओर से आठ फरवरी को जारी कारण बताओ नोटिस में दिल्ली हाई कोर्ट के 12 दिसंबर 2018 के आदेश का हवाला दिया गया है। इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि बिना लाइसेंस दवाओं की आनलाइन बिक्री प्रतिबंधित है।नोटिस में कहा गया है कि मई, नवबंर 2019 और तीन फरवरी को सभी राज्यों को आवश्यक कार्यवाही और नियमों का पालन करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश भेजा गया था। नोटिस में दवा विक्रेताओं से कहा गया है कि आप उस आदेश का पालन करने के बजाए ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।
सभी से दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। नोटिस में कहा गया है कि किसी भी दवा की बिक्री, स्टाक, प्रदर्शन या बिक्री या वितरण के लिए संबंधित राज्य के प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त करना जरूरी है और लाइसेंस धारक को इससे जुड़ी सभी शर्तों का पालन करना आवश्यक है।डीसीजीआइ ने कहा है कि जवाब नहीं देने पर यह मान लिया जाएगा कि कंपनी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और बिना किसी नोटिस उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाएगी। फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम उचित जवाब दे रहे हैं। एक कंपनी के रूप में हम देश के कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सरकार ने विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए आज से बदले ये नियम..
13 Feb, 2023 11:04 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और जापान से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इसके साथ ही 'एयर सुविधा' पोर्टल पर फॉर्म भरने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया गया है।बता दें, नए नियम 13 फरवरी से लागू हो गए हैं। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अपने समकक्ष राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए 'अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश' को अपडेट कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 2 प्रतिशत का कोरोना वायरस का टेस्ट जारी रहेगा। बता दें, विदेशी से आने वाले यात्रियों के आगमन पर फिलहाल 2 प्रतिशत तक रेमडम आधार पर कोरोना वायरस टेस्ट किया जाता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 28 दिनों में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में 89 प्रतिशत की गिरावट आई है।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत में 124 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,843 हो गई है।नए साल के मौके पर पूर्वी एशिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सरकार ने कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया था। साथ ही 'एयर सुविधा' पोर्टल पर यात्रा से जुड़ी जानकारी भरने को कहा था।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
13 Feb, 2023 10:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
Zomato ने देश के 225 शहरों में बंद की फूड डिलीवरी सर्विस...
12 Feb, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फूड डिलीवरी टेक कंपनी जोमैटो (Zomato) ने देश के 225 छोटे शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है। कंपनी ने अपने घाटे को कम करने के लिए ऐसा किया है। ये वो शहर है जिसने दिसंबर तिमाही में कंपनी के ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू में केवल 0.3% क्रॉन्ट्रीब्यूट किया। दिसंबर में खत्म तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। शुक्रवार को कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY23) नतीजे जारी किए हैं।
225 शहरों में सर्विस बंद करने पर कंपनी ने कहा, 'पिछली कुछ तिमाहियों में इन शहरों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा।' हालांकि, कंपनी ने प्रभावित शहरों का नाम नहीं बताया हैं। वहीं कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की। जोमैटो ने बताया कि उसने ऑर्डर फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए गोल्ड सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है। दावा है कि 9 लाख लोगों ने उसके इस प्रोग्राम को जॉइन किया है।
देश के 1,000 से ज्यादा शहरों में बिजनेस
जोमैटो भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फूड डिलीवरी ऐप में से एक है। पिछले साल 2021-22 में कंपनी का फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी का बिजनेस देश के 1,000 से ज्यादा शहरों में चल रहा था। वहीं रिजल्टी की बात करें तो कंपना का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए रहा है। हालांकि, रेवेन्यू सालाना आधार पर 1112 करोड़ रुपए से 75% बढ़कर 1,948 करोड़ रुपए हो गया।
कैसे हुई Zomato की शुरुआत?
इस कंपनी की शुरुआत 2008 में हरियाणा के गुरुग्राम से हुई थी। तब इसका नाम जोमैटो नहीं बल्कि Foodiebay था, जो ebay से प्रेरित था। इसकी स्थापना दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने की थी। 2008 में जोमैटो फूड डिलीवरी नहीं, बल्कि रेस्टोरेंट डिस्कवरी सर्विस थी, यानी इसका काम शहर के अलग-अलग रेस्टोरेंट के बारे में जानकारी देना था।
ये सर्विस काफी सफल रही और 2 साल से भी कम समय में Foodiebay से 20 लाख कस्टमर्स और 8,000 रेस्टोरेंट्स जुड़ गए। 2010 के आखिर में कंपनी के फाउंडर ने इसे Zomato नाम से री-लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने फूड डिलीवरी सर्विस भी शुरू कर दी।
डीजीसीए ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, जरूरी निर्देशों का पालन नहीं करने का आरोप...
12 Feb, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA ने शनिवार को एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने बताया कि 23 से 25 जनवरी के बीच आठ अधिकारियों ने एयर एशिया का इंस्पेक्शन किया था। जांच के दौरान पाया कि एयर एशिया के पायलट कुछ जरूरी निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट के दौरान इन नियमों की जानकारी ही नहीं दी गई थी।
जांचकर्ताओं पर 3-3 लाख का जुर्माना, ट्रेनिंग हेड सस्पेंड
एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी ठीक से ड्यूटी नहीं करने पर 3-3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया।
अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, लिखित जवाब मांगा
DGCA एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और तमाम जवाबदेह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि पायलट ने अनिवार्य अभ्यास क्यों नहीं किए गए? नोटिस का लिखित जबाब मांगा है।
एयर विस्तारा पर भी लगा था 70 लाख जुर्माना
इससे पहले DGCA ने एयर विस्तारा पर 70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। एयर विस्तारा ने पूर्वोत्तर भारत के कम हवाई सेवा वाले क्षेत्र में न्यूनतम उड़ानों की तय संख्या से कम फ्लाइट्स चलाई थीं। DGCA ने इसे नियमों की अनदेखी माना और जुर्माना लगा दिया था।
स्वीडन की कंपनी अब भारत में बनाएगी चर्चित कार्ल-गुस्ताफ राइफल...
12 Feb, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली : स्वीडन की रक्षा कंपनी साब ने शनिवार को घोषणा की है कि वह कार्ल-गुस्ताफ रिकॉइललेस राइफलों का निर्माण भारत में ही करेगा। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही है जो भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मैन-पोर्टेबल मल्टी-रोल हथियार प्रणाली के उत्पादन में मदद करेगी। साब इंडिया टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मैट्स पामबर्ग ने कहा कि साब भारतीय उप-आपूर्तिकर्ताओं के साथ भी साझेदारी करेगा और संयंत्र में विनिर्मित प्रणालियां 'मेक इन इंडिया' की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करेंगी।
उन्होंने कहा, 'हम रक्षा क्षमता के लिए भारत सरकार के 'आत्मनिर्भर' दृष्टिकोण को सक्षम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए साब भारत में कार्ल गुस्ताफ के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगा।
पामबर्ग ने कहा कि यह सुविधा भारतीय सशस्त्र बलों के लिए कार्ल-गुस्ताफ एम 4 के उत्पादन के साथ-साथ दुनिया भर में सिस्टम के उपयोगकर्ताओं के लिए घटकों का समर्थन करेगी।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि कार्ल-गुस्ताफ एम 4 एक मानव-पोर्टेबल बहु-भूमिका हथियार प्रणाली है। यह गोला-बारूद प्रकारों की अपनी विस्तृत शृंखला के जरिए उच्च सामरिक लचीलापन प्रदान करती है। "यह बेहद हल्के वजन (सात किलोग्राम से कम) का है।
साब ने कहा कि वह 13 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने वाली पांच दिवसीय एयरोस्पेस और रक्षा प्रदर्शनी एयरो इंडिया 2023 के दौरान अपने उत्पादों और समाधानों की एक शृंखला का प्रदर्शन करेगा। पामबर्ग ने कहा, “एयरो इंडिया 2023 में हम अपनी नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे जो रक्षा व सुरक्षा योजना, तैनाती और भविष्य की बल तत्परता को बदल रही हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम...
12 Feb, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
इस हफ्ते 2000 रुपये सस्ता हुआ सोना..
11 Feb, 2023 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड की उथल-पुथल के बीच सोने की कीमतों में बीते सप्ताह में मुनाफावसूली का दबाव देखा गया। अप्रैल 2023 के लिए सोने का वायदा अनुबंध 56,780 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समाप्त हुआ, जो 58,847 के लाइफ टाइम हाई से अब लगभग 2,000 रुपये नीचे है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,852 डॉलर प्रति औंस के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 1,865 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतें भी पूरे सप्ताह दबाव में रहीं और इसमें एक प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई।
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड ने ओवरसोल्ड जोन से रिबाउंड किया है और इसने सोने की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा दिया है। सप्ताह के मध्य में सोने की कीमतों में कुछ खरीदारी देखी गई, जब डॉलर इंडेक्स कुछ समय के लिए 103 के स्तर से नीचे चला गया। फिलहाल बाजार में सोने की कीमत के लिए सकारात्मक माहौल है और जानकार किसी को भी 'गिरावट पर खरीदारी' की रणनीति बनाए रखने की सलाह देते हैं।बीते हफ्ते अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में ओवरसोल्ड जोन से उछाल देखा गया। इससे सोने पर ब्रेक लगा। शुक्रवार को मध्य सत्र के दौरान सोने का रेट बढ़ने लगा और डॉलर इंडेक्स 103 के स्तर से नीचे आ गया। शुक्रवार को पिछले कुछ घंटों के कारोबार में सोने में फिर से मुनाफावसूली देखी गई।
भारत सरकार को तस्करी कारण कर में बड़ा नुकसान..
11 Feb, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तस्करी से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। यह सरकार के अमृतकाल के दृष्टिकोण के तहत भारत के 40 लाख करोड़ डॉलर की जीडीपी बनने की राह में रोड़ा बन सकता है।भारतीय उद्योग महासंघ (फिक्की) की तस्करी एवं जाली वस्तुओं से अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान के खिलाफ समिति (कैस्केड) की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। इसमें कहा गया है कि पांच उद्योगों में अवैध व्यापार की वजह से भारत सरकार को कर के रूप में होने वाला नुकसान 2019-20 में 163 फीसदी बढ़कर 58,521 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।इन पांच अवैध व्यापार वाले उद्योगों में अल्कोहल, मोबाइल फोन, दैनिक उपयोग वाली घरेलू एवं निजी वस्तुएं, पैकेट बंद खाद्य पदार्थ और तंबाकू उत्पाद शामिल हैं। कर चोरी से होने वाले नुकसान में सबसे ज्यादा 227 फीसदी की वृद्धि अल्कोहल और तंबाकू वाले उत्पादों के अवैध व्यापार से हुई है।फिक्की कैस्केड के चेयरमैन अनिल राजपूत ने कहा कि तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत अभियान चलाने की जरूरत है। यह अभियान तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उपभोक्ताओं और युवाओं के बीच जागरूकता पैदा करेगा, जो राष्ट्र निर्माण में बाधा बन गया है। उन्होंने कहा, तस्वरी को 21वीं सदी का अपराध करार दिया गया है।