व्यापार (ऑर्काइव)
सरकार ने घटाया अप्रत्याशित लाभ कर, पेट्रोल और डीजल के रेट पर क्या होगा असर....
16 Feb, 2023 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुवार को केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल की कीमत पर लगाए गए अप्रत्याशित लाभ कर (windfall profit tax) को कम कर दिया है। इससे कच्चे तेल की कीमत कम होने की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही, डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल के कर लाभ को भी घटाया गया है। इए साथ ही टैक्स की नई दरें 16 फरवरी से लागू हो गई हैं।
तेल पर लेवी हुई कम
केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश पर कहा गया है कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम जैसी कंपनियों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर लेवी को 5,050 रुपये प्रति टन से घटाकर 4,350 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसके अलावा, डीजल के निर्यात पर लगाए गए लेवी को 7.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 2.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल के शिपमेंट पर कर को 6 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.50 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, पेट्रोल पर लगाए जाने वाले एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को अब भी शून्य रखा गया है। बता दें कि लेवी की दरों को बढ़ाने या घटाने के लिए हर तरह से समीक्षा की जाती है और अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों के आधार पर दरों को मॉडरेट किया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि कच्चे तेलों या डीजल पर लगाए जाने वाले एडिशनल एक्साइज ड्यूटी निर्यात करने पर उत्पादकों पर लगाई जाती है। इस कारण टैक्स में छूट का असर आम जनता कर जेब पर नहीं होता।
कब लगाया जाता है लेवी
सरकार द्वारा लेवी एक तय सीमा के पार जाने के बाद लगाया जात है। आमतौर पर तेल उत्पादकों द्वारा 75 डॉलर प्रति बैरल की सीमा से ऊपर प्राप्त होने वाली किसी भी कीमत पर अप्रत्याशित लाभ पर कर या लेवी लगती है। ईंधन निर्यात पर लेवी मार्जिन पर आधारित होती है और ये मार्जिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमत और लागत के बीच का अंतर होता है।
साल 2022 में शुरू किया गया था अप्रत्याशित लाभ कर
भारत ने पहली बार 1 जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया गया था। उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर (12 डॉलर प्रति बैरल) की दर से इसे लगाया गया था, जबकि डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर (26 डॉलर प्रति बैरल) का शुल्क था।
SBI FD: एसबीआई ने शुरू की 400 डेज वाली खास FD स्कीम, ब्याज दर के साथ मुनाफा.....
16 Feb, 2023 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
SBI FD: अगर आप अपनी जमा पूंजी को निवेश करने की सोच रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आपको एक बेहतरीन मौका दे रहा है। बैंक ने 400 दिनों की एक खास कार्यकाल योजना पेश की है जहां 7.10% की दर से ब्याज दी जा रही है। यह स्कीम केवल 31 मार्च, 2023 तक के लिए मान्य है और 15 फरवरी से लागू हो गई है।
दूसरी तरफ, भारतीय स्टेट बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में 5 बीपीएस से 25 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है। इसमें सामान्य जमा के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक की FD पर भी दरों को बढ़ाया गया है।
SBI FD की नई दर
नई दरों के अनुसार, एभारतीय स्टेट बैंक द्वारा 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागिरकों को 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 3.50 से लेकर 7.50 प्रतिशत तक की ब्याज मिल रही है।
बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज 2 साल से लेकर 30 महीनों से कम की एफडी पर दिया जा रहा है, जिसमें सामान्य नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागिरकों को 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।
बढ़ चुकी है EMI
जानकारी के लिए बता दें कि SBI ने निधि आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत को 10 आधार अंकों (bps) तक बढ़ा दिया है। इसका असर ये होगा कि ऑटो और होम जैसे लोन को लेना महंगा हो गया है।
कम नहीं हुईं अदानी ग्रुप की मुसीबतें, जानिए क्या है मामला.....
16 Feb, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अडानी ग्रुप का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड करोड़ रुपये में डीबी पावर की ताप बिजली एसेट को खरीदने का सौदा पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई. अडानी पावर ने शेयर बाजार को बताया, 'हम जानकारी देना चाहते हैं कि 18 अगस्त 2022 को हुए एग्रीमेंट के तहत अंतिम तारीख बीत गई है.'
1200 मेगावाट क्षमता का ताप बिजली संयंत्र
अडानी पावर ने इससे पहले अगस्त 2022 में बताया था कि उसने डीबी पावर लिमिटेड के टेक ओवर के लिए समझौता किया है. कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 1200 मेगावाट क्षमता का एक ताप बिजली संयंत्र है. सौदे की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक अडानी पावर ने कोई जवाब नहीं दिया था.
31 अक्टूबर 2022 में हुआ था एमओयू
गौरतलब है कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया और ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच की मांग की. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट हुई. डीबी पावर के अधिग्रहण के लिए शुरुआती एमओयू 31 अक्टूबर 2022 में हुआ था. इसके बाद सौदा पूरा करने की अंतिम तारीख को चार बार बढ़ाया जा चुका है.
बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 61500 के पार......
16 Feb, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मजबूत वैश्विक संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। फिलहाल सेंसेक्स 379.54 अंकों की बढ़त के साथ 61654.63 अंकों पर जबकि निफ्टी 116.20 अंकों की बढ़त के साथ 18,132.05 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इंडिगो के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट जबकि अदाणी ग्रीन के शेयरों में पांच प्रतिशत की वृद्धि दिख रही है।
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयरों में 2.94% की बढ़त दिख रही है। वहीं सनफार्मा, एमएंडएम रिलायंस और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर फिलहाल हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। अब तक के कारोबार में सिर्फ बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.....
16 Feb, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 242 अंक उछला, निफ्टी 18000 के पार ...
15 Feb, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीएसई सेंसेक्स 242 अंक की बढ़त के साथ 61,275.09 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 18,000 अंक के ऊपर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी। आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 60,879 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 17,885 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार कर रहे था।
ग्रांट थॉर्नटन करेगी अदाणी की कंपनियों का ऑडिट..
15 Feb, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के करीब 20 दिन बाद अदाणी समूह ने पहली बार अपने बचाव में मजबूत कदम उठाया है। कंपनियों की ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन की नियुक्ति की है। रिपोर्ट में कॉरपोरेट गवर्नेंस के जो आरोप लगे हैं, उसके लिए समूह का यह महत्वपूर्ण कदम है।ग्रांट थॉर्नटन की नियुक्ति के अलावा, अदाणी ने सलाहकारों को अपने विभिन्न ट्रस्टों और अन्य निजी कंपनियों की देखरेख के लिए एक वित्तीय नियंत्रक नियुक्त करने को कहा है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, गौतम अदाणी ने निजी पारिवारिक कंपनियों के निरीक्षण में सुधार करने का वादा किया है। इससे फैमिली ऑफिस का गवर्नेंस स्ट्रक्चर पब्लिक कंपनी जैसा हो जाएगा।कारोबार के पारिवारिक पक्ष की देखरेख करने के लिए एक बोर्ड बनाने एवं एक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) की नियुक्ति का सुझाव भी दिया गया है।
24 जनवरी की रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने यह आरोप लगाया था कि अदाणी ने कुछ सालों में अपनी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण को कृत्रिम रूप से बढ़ा दिया था। निवेशकों की चिंता को दूर करने के लिए यह योजना तैयार की गई है।अदाणी समूह दो कंपनियों के कमर्शियल पेपर (सीपी) का भुगतान समय से पहले ही करेगा। अदाणी इंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के सीपी का 5,000 करोड़ रुपये का भुगतान मार्च में करना है।अदाणी इंटरप्राइजेज को दिसंबर तिमाही में 820 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में 12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसकी कुल आय 42 फीसदी बढ़कर 26,951 करोड़ रुपये रही है।गड़बड़ी के आरोप के बाद से समूह की कंपनियों के शेयरों में 70 फीसदी तक गिरावट आई है। कुल पूंजीकरण 10.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गया। गौतम अदाणी अमीरों की सूची में दूसरे से 23वें स्थान पर खिसक गए।
व्यक्तिगत और कारोबारी लोग 31 जुलाई तक भर सकते हैं अपने रिटर्न..
15 Feb, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयकर विभाग ने 2022-23 (आकलन वर्ष 2023-24) के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) फॉर्म जारी कर दिया है। इस बार आईटीआर-2 के कॉलम सात में क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल कमाई की जानकारी देनी होगी।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 10 फरवरी को एक अधिसूचना के माध्यम से फॉर्म जारी किया। इस बार फॉर्म दो माह पहले जारी हुआ है। हर साल अमूमन मार्च के अंत या अप्रैल के पहले हफ्ते में इसे जारी किया जाता है। आईटीआर फॉर्म में वर्चुअल डिजिटल संपत्ति (वीडीए) के लिए नए शेड्यूल में विवरण की जरूरत होती है। जैसे, अधिग्रहण की तारीख, ट्रांसफर की तारीख (पूंजीगत लाभ), अधिग्रहण की लागत (उपहार के मामले में) आदि शामिल हैं। वीडीए से आय या लाभ अर्जित करने वालों को अब इन सभी विवरणों के साथ तैयार रहना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि इसे 10 फरवरी को ही जारी किया गया था। इसमें एक से छह तक के फॉर्म होते हैं। साथ ही एक सत्यापन फॉर्म भी है। कारोबारी और व्यक्तिगत करदाता इसे 31 जुलाई तक भर सकते हैं।
संवारे लाडली का भविष्य ! सुकन्या समृद्धि योजना में लगाएं पैसा, मिल रहा शानदार रिटर्न..
15 Feb, 2023 10:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी लाडली के भविष्य की चिंता हर किसी को होती है।अपनी बेटी की शादी या उसकी अच्छी शिक्षा के लिए लोग अलग-अलग तरह की निवेश योजनाओं का सहारा लेते हैं। इन दिनों कई स्माल सेविंग स्कीम्स शुरू की गई है, जिसमें निवेश करना फायदेमंद हो सकता है।बेटियों के लिए खास शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना इन्हीं स्माल सेविंग स्कीम्स में से एक है। इस योजना में मात्र 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल या उससे कम उम्र की लड़की के अभिभावक उसका अकाउंट खुलवा सकते हैं और ये खाते 21 साल या लड़की के 18 साल की होने और शादी होने तक वैध हैं। इस योजना में 7.6% की ब्याज दर और आयकर अधिनियम, 1961 के 80C के तहत टैक्स लाभ भी मिलता है।
महज 250 रुपये से शुरू
सुकन्या समृद्धि योजना को महज 250 रुपये के साथ शुरू किया जा सकता है। वहीं, इसमें अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
खाता खोलने की है सीमा
इस योजना के तहत जमाकर्ता एक बेटी के नाम पर केवल एक ही खाता खुल सकता है। वहीं, अगर उसकी ज्यादा लड़कियां हैं तो अधिकतम दो खाता इस योजना के तहत खोला जा सकता है। जुड़वां लड़कियों के केस में उनका सिंगल खाता खोला जाएगा और तब इसमें तीसरी लड़की का नाम जोड़ा जा सकता है।
बस 14 साल देने होंगे पैसे
इस योजना का मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का है, लेकिन इसमें सिर्फ 14 साल तक ही पैसे जमा करना होता है। बाकी साल के लिए ब्याज जुड़ता रहता है। आप इस योजना में जितना पैसा लगाएंगे, मेच्योरिटी पर आपको रिटर्न लगभग 3 गुना मिलेगा
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम..
15 Feb, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये व डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 153 अंक लुढ़का, निफ्टी ने भी किया निराश...
15 Feb, 2023 10:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
घरेलू शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 60,879 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 17,885 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार कर रहे हैं।बता दें कि 14 फरवरी को सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ 61,032 अंकों पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 17,930 अंकों पर क्लोज हुआ था।
टाटा एयरबस से खरीदेगी 250 एयरक्राफ्ट,पीएम मोदी ने दी बधाई..
14 Feb, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से न्यू एयर इंडिया-एयरबस साझेदारी के शुभारंभ में शामिल हुए। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन ने कहा कि हमने एयरबस के साथ खास रिश्ता बनाया है। मुझे यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमने एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।टाटा समूह के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस कंपनी से 250 विमान खरीदेगी। इसमें 40 वाइड बॉडी ए-350 विमान और 210 नैरो बॉडी विमान शामिल हैं। समझौते में ऑर्डर बढ़ाने के विकल्प को भी रखा गया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है।उन्होंने कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के माध्यम से देश के सुदूर हिस्से भी एयर कनेक्टिविटी से जुड़ रहे हैं, जिससे लोगों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। भारत की मेक इन इंडिया - मेक फॉर द वर्ल्ड विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्यूफैक्चरिंग में अनेक नए अवसर खुल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर और बहुपक्षीय प्रणाली की स्थिरता और संतुलन सुनिश्चित करने में भारत-फ्रांस भागीदारी प्रत्यक्ष भूमिका निभा रही है। चाहे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का विषय हो या वैश्विक खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली, भारत और फ्रांस साथ मिलकर सकारात्मक योगदान दे रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय विमानन क्षेत्र को अगले 15 साल में 2000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी। भारत इस क्षेत्र में विमानन क्षेत्र के लिए रखरखाव और मरम्मत का केंद्र भी बन सकता है।
इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि यह उपलब्धि दिखाती है कि एयरबस और सभी फ्रेंच सहयोगी भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। हमने भारत के साथ बहुत कुछ हासिल किया है। हमारे पास इसे और आगे ले जाने का ऐतिहासिक मौका है।फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि महामारी के खत्म होने के बाद से दोनों देशों के बीच अधिक आदान-प्रदान होना चाहिए। छात्रों, वैज्ञानिकों, कलाकारों, व्यापारियों, महिलाओं, पर्यटकों का फ्रांस में स्वागत है। मैं सभी को फ्रांस-भारत की दोस्ती का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
अदाणी समूह ने अपनी कंपनियों की ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को किया नियुक्त..
14 Feb, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदाणी समूह ने अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों से निजात पाने और निवेशकों व नियामकों को आश्वस्त करने के लिए अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए एकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है।सूत्रों ने कहा कि ऑडिट मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जैसे नियामकों को यह दिखाने के लिए है कि समूह कुछ भी नहीं छिपा रहा है और संबंधित कानूनों का अनुपालन कर रहा है। ऑडिट में विशेष रूप से इस बात की जांच की जाएगी कि क्या धन का कोई दुरुपयोग या ऋणों का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए किया गया। उन्होंने कहा कि ऑडिट से यह दिखाने में काफी मदद मिलेगी कि बहीखाते सही ढंग से मेंटन किए गए हैं और परियोजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हुआ है।
अपने शेयरों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच अदाणी समूह ने सोमवार को यह कहते हुए बाजार को आश्वस्त करने का प्रयास किया था कि उसकी विस्तार योजनाएं बरकरार हैं। व्यापार योजनाएं पूरी तरह से वित्त पोषित हैं और समूह शेयरधारकों को रिटर्न देने के प्रति आश्वस्त है।अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अदाणी ने ऑफशोर टैक्स हेवन और स्टॉक हेरफेर का उपयोग करके "कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़ा धोखा" हासिल किया है।
समूह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए उन्हें 'दुर्भावनापूर्ण', 'आधारहीन' और 'भारत पर सुनियोजित हमला' बताया है। इसने हिंडनबर्ग को "मैनहट्टन का मैडॉफ" कहा, और उसे दिवंगत फाइनेंसर और धोखेबाज बर्नी मैडॉफ से जोड़ा।समूह के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारी प्रत्येक कंपनी की बैलेंस शीट बहुत अच्छी है। "हमारे पास उद्योग की अग्रणी विकास क्षमताएं, मजबूत कॉर्पोरेट प्रशासन, सुरक्षित संपत्ति, मजबूत नकदी प्रवाह है। हमारी व्यावसायिक योजना पूरी तरह से वित्त पोषित है। समूह ने वृद्धि लक्ष्य और पूंजीगत व्यय में कटौती की खबरों को भी खारिज किया। समूह की ओर से कहा गया है कि परियोजनाओं में देरी हो सकती है, लेकिन किसी को भी स्थगित नहीं किया गया है। सौर, हरित हाइड्रोजन और हवाई अड्डों के विस्तार की योजनाएं पटरी पर हैं।
डाक घर निर्यात केंद्रों से छोटे कारोबारियों को मिलेगा प्रोत्साहन..
14 Feb, 2023 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डाक घर निर्यात केंद्रों से देश का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे छोटे कारोबारियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। डाक विभाग में सचिव विनीत पांडेय ने सोमवार को कहा कि अपने कम लागत ढांचे एवं सुगम प्रक्रिया की वजह से डाक घर छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए उपयुक्त हैं।भारतीय डाक अमृतपेक्स-2023 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि विभाग एक व्यापक योजना बना रहा है। इसका मकसद डाक घर के नेटवर्क को ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी), छोटे कारोबारियों और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए उपयोगी बनाना है। सूक्ष्म, लुघ एवं मध्यम उद्यमों का देश की जीडीपी में 8 फीसदी योगदान है। कुल विनिर्माण में इसकी 45 फीसदी और देश के निर्यात में 40 फीसदी हिस्सेदारी है। देश का निर्यात अप्रैल-दिसंबर, 2022 में 9 फीसदी बढ़कर 332.76 अरब डॉलर पहुंच गया।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कार्यक्रम में कहा कि सरकार भौगोलिक संकेतक (जीआई) वाले उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। इस दौरान डीपीआईआईटी सचिव ने जीआई उत्पादों पर 12 डाक टिकटों का अनावरण भी किया।उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग इमारत की निर्माण सामग्री को गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों के तहत लाने पर विचार कर रहा है। इसका उद्देश्य घटिया सामान को खत्म करने और घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है। इस संबंध में विभाग ने कंक्रीट, एस्बेस्टस, जिप्सम, सीमेंट, टाइल्स और सिरेमिक-आधारित सामग्री आदि के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) के मसौदे पर उद्योग से 20 फरवरी तक सलाह मांगी है।
Inflation: थोक महंगाई दर में आई गिरावट, तेल-खाद्य पदार्थ समेत इन उत्पादों की कीमतें घटीं..
14 Feb, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थोक महंगाई दर (WPI) में जनवरी महीने में घटकर 4.73 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले दिसंबर 2022 में यह यह 4.95 प्रतिशत थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में इसका खुलासा किया गया है।थोक महंगाई दर में लगातार आठवें महीने में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा निर्माण क्षेत्र के उत्पादों, ईंधन और ऊर्जा की कीमतों में राहत के कारण दर्ज किया गया है। थोक महंगाई दर जनवरी 2022 में 13.68% दर्ज की गई थी। हालांकि जनवरी महीने में फूड इन्फ्लेशन 2.38 प्रतिशत बढ़ा है दिसंबर महीने में इसमें 1.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर में होने वाली गिरावट में मिनिरल ऑयल, केमिकल व केमिकल उत्पादों, वस्त्रों, क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी का योगदान रहा।अनाज के मामले में थोक महंगाई दर में 2.41 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं सब्जियां 26.48 प्रतिशत तक सस्ती हुईं। ऑयल सीड्स की कीमतों में जनवरी 2023 में 4.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
ईंधन और ऊर्जा बास्केट में थोक महंगाई दर 15.15 प्रतिशत दर्ज की गई। दिसंबर महीने में यह 18.09% थी। निर्माण क्षेत्र के उत्पादों के मामले में यह 2.99 प्रतिशत रही जो दिसंबर महीने में 3.37 प्रतिशत थी।बता दें कि सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर जनवरी महीने में बढ़कर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिसंबर 2022 में यह 5.72% थी।