व्यापार (ऑर्काइव)
नव वर्ष के जश्न को लेकर उत्साह, होटल कारोबार बढ़ने की उम्मीद
31 Dec, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद भी फिर लोग बिना किसी डर के नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में होटल या आतिथ्य क्षेत्र अपनी कमाई में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है। होटलों में खाने-पीने के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहीं रिजॉर्ट स्थलों पर बुकिंग में भी जोरदार उछाल देखने को मिला है। होटल क्षेत्र के कुछ कारोबारियों ने कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस वर्ष में उन्हें अपने राजस्व में 19 प्रतिशत तक वृद्धि की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कोविड के मामले बढ़ने की खबरों से जश्न की तैयारी कर रहे लोगों की भावना पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसके अलावा आतिथ्य क्षेत्र के प्रतिष्ठान कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। कुल मिलाकर भावना सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि मौजूदा शादी-विवाह और त्योहारी सीजन की वजह से भी घरेलू स्तर पर लोगों की यात्राएं बढ़ी हैं।
नए साल की शुरूआत के साथ ही बदल जाएंगे ये नियम
30 Dec, 2023 06:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल में केवल 2 दिन बाकी है और इसके आने के साथ बहुत से ऐसे नियम हैं, जो बदल जाएंगे। ये नियम इतने प्रभावी हैं कि हर किसी को इसका असर दिखाई दे सकता है। बता दें कि इस साल सरकार आधार, UPI अकाउंट को डिएक्टिवेट करना, सिम कार्ड की पेपरलेस केवाईसी से जुड़े कुछ बदलाव होंगे।
वैसे हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं। इनका सीधा असर आम आदमी के डेली लाइफ पर पड़ता है, इसलिए जरुरी है कि आप इसके बारे में विस्तार से जानें और 31 दिसंबर को इन बदलावों को करा लें।
सिम कार्ड की पेपरलेस KYC
नए साल के आने के साथ सिम कार्ड को लेकर कई जरूरी घोषणाएं की जाएगी। 1 जनवरी नई सिम खरीदते वक्त आपको पेपर-बेस्ट नो योर कस्टमर (KYC) की जगह पेपरलेस केवाईसी ले लेगी। इस प्रक्रिया के साथ आपको बायोमेट्रिक के जरिए अपनी डिटेल्स की पुष्टि करनी होगी।
बदलेंगे ITR फाइल करने के नियम
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। ऐसे में अगर आप समय रहते ITR फाइल करने है तो आपको खिलाफ एक्शन लेगा।
बता दें कि ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है, लेकिन 31 दिसंबर 2023 विलंबित और संशोधित ITR भरने की आखिरी तारीख है।
देर से आईटीआर फाइल करने पर आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बंद होंगे इनएक्टिव UPI अकाउंट
UPI अकाउंट को लेकर भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) ने पेमेंट ऐप्स को उन UPI आईडी को डिएक्टिवेट करने का आदेश दिया है।
NPCI ने कहा कि जो 31 दिसंबर तक जो भी अकाउंट एक साल से अधिक समय से इनएक्टिव हैं, उन्हें बंद कर दिया जाए।
आधार अपडेट के नियम
जैसा कि हम जानते हैं सरकार लंबे समय से लोगों को अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए कह रही है। मगर अब इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है।
ऐसे में अगर आप इस तारीख के बाद अपडेट कराते हैं तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
बैंक लॉकर से जुड़े नियम
RBI ने बैंक लॉकर धारकों को 31 दिसंबर तक संशोधित बैंक लॉकर अग्रीमेंट पर साइन करने को कहा है, क्योंकि अगले दिन से आपके लॉकर फ्रीज कर दिए जाएंगे।
डीमैट अकाउंट से जुड़े नियम
बता दें कि अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है तो सेबी ने कहा है कि डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने की बात पर जोर दिया था। इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की गई है।
अगर आप अकाउंट होल्डर्स में नॉमिनी नहीं जोड़ेंगे तो आपका डीमैट अकाउंट 1 जनवरी 2024 से फ्रीज हो सकता है।
भारत मंडपम में होगा आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन
30 Dec, 2023 05:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले वैश्विक मेले में हिस्सा लेने वाला भारत खुद ही वैश्विक मेले का बड़ा आयोजक बन गया है। इस प्रकार के आयोजन से निर्यात प्रोत्साहन के साथ मैन्युफैक्चरिंग हब बनने में भी मदद मिलेगी। दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम व द्वारका में यशोभूमि के निर्माण से यह संभव होता दिख रहा है।
आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि निर्यात से लेकर मैन्युफैक्चरिंग के प्रोत्साहन के लिए आगामी जनवरी से लेकर मार्च तक विभिन्न सेक्टर के वैश्विक मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 3-10 जनवरी तक भारत मंडपम में आत्मनिर्भर भारत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सैकड़ों की संख्या में देश भर के एमएसएमई, कुटीर उद्योग, जनजातीय हैंडीक्राफ्ट्स, खादी, बुनकर हिस्सा लेंगे जहां देश-विदेश के बड़े खरीदारों से लेकर आम ग्राहक इन उत्पादों तक पहुंच पाएंगे।
8-10 जनवरी तक चलेगा इंडस फूड मेला
गोयल ने बताया कि इस दौरान 8-10 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में कृषि व प्रोसेस्ड खाद्य आइटम के निर्यात को बढ़ाने के लिए इंडस फूड मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में 120 देशों के प्रदर्शनकारी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। यहां 2500 से अधिक विदेशी खरीदार आएंगे। इस मेले से भारतीय किसानों को काफी फायदा मिलने की संभावना है।
1-3 फरवरी तक होगा मोबिलिटी शो
आगामी 1-3 फरवरी तक भारत मंडपम में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। 10 लाख वर्गमीटर में इस एक्सपो का आयोजन हो रहा है जहां ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के वैश्विक स्टेकहोल्डर्स अपने-अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। इस सेक्टर के इनोवेशन का प्रदर्शन भी इस मेले में किया जाएगा। फरवरी में ही भारत टेक्स के नाम से वैश्विक स्तर का टेक्सटाइल मेले का आयोजन यशोभूमि में किया जा रहा है।
26 से 29 फरवरी तक आयोजित भारत टेक्स में कपास उत्पादक से लेकर फैशन इंडस्ट्री तक के 3500 स्टेकहोल्डर्स अपनी प्रदर्शनी लगाएंगे। भारत टेक्स में 3000 से अधिक वैश्विक खरीदार के आने की उम्मीद की जा रही है। गोयल ने बताया कि 7-11 मार्च तक आहार नामक वैश्विक प्रदर्शनी का आयोजन भारत मंडपम में होगा जहां खाद्य व आवभगत सेक्टर के 1500 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
गोयल ने बताया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से वैश्विक बाजार से भारत सीधे तौर पर जुड़ पाएगा और हमारे किसान से लेकर निर्माताओं को अपने-अपने उत्पादों की नुमाइश करने का भरपूर मौका मिलेगा। इतने व्यापक स्तर पर मेले के आयोजन से होटल, टूरिज्म, खान-पान जैसे सर्विस सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा।
तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के दाम....
30 Dec, 2023 05:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल के आगाज के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आने की आशंका जताई जा रही है। मई 2022 के बाद से कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है।
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत पर सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों के कारण पड़ता है। इसके अलावा देश की सरकारी तेल कंपनियों यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड इनकी कीमतों पर टैक्स, वैट, कमीशन आदि लगाते हैं।
रोज सुबह 6 बजे इसकी कीमतों को अपडेट किया जाता है आइये जानते हैं, आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।
महानगरों में ये रही कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतें महानगरों यानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-में स्थिर ही है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.77 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये है।वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।
GST का नोटिस मिला जोमैटो और बाटा को , इतने रुपये का लगा दोनों कंपनियों पर जुर्माना.
28 Dec, 2023 05:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एसटी विभाग ने जोमैटो और बाटा को जीएसटी नोटिस भेजा। इस नोटिस में कंपनी पर जुर्माना लगाया है। कंपनियों ने इसकी जानकारी अपने नियामक फाइलिंग में दी है। आइए, पूरा मामला जानते हैं।
जोमैटो को मिला जीएसटी नोटिस
जोमैटो ने अपने नियामक फाइलिंग में कहा थी कि उनके पास 401.7 करोड़ रुपये की जीएसटी देनदारी कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इस नोटिस को लेकर कंपनी ने कहा कि वह या राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है। यह राशि डिलीवरी पार्टनर्स की ओर से डिलीवरी शुल्क के तौर पर कलेक्ट किया गया।
कंपनी ने अपने नियामक फाइलिंग में कहा कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, पुणे जोनल यूनिट से केंद्रीय माल और सेवा कर अधिनियम 2017 की धारा 74(1) के तहत 26 दिसंबर, 2023 को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) प्राप्त हुआ है। इस नोटिस में कंपनी को कारण बताना है। कंपनी ने कारण बताते हुए कहा कि वह किसी भी कर का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है क्योंकि डिलीवरी शुल्क डिलीवरी पार्टनर्सकी ओर से कंपनी द्वारा कलेक्ट किया जाता है।
बाटा को मिला नोटिस
बाटा ने बताया कि आज उन्हें राज्य कर अधिकारी, अन्ना सलाई असेसमेंट सर्कल, चेन्नई से 60.56 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। यह नोटिस 25 दिसंबर को 2018-19 वित्तीय वर्ष के लिए अंतिम ऑडिट रिपोर्ट में उठाए गए कई मुद्दों से संबंधित है। इस नोटिस में उठाए गए मुद्दों में जीएसटीआर-9 और जीएसटीआर-9सी रिटर्न में बाहरी आपूर्ति पर कर में अंतर, अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ और क्रेडिट नोट पर आईटीसी रिवर्सल शामिल हैं।
कंपनी ने उन्हें 27 अप्रैल, 2023 को एक ऑडिट नोटिस मिला और उसने जवाब में दस्तावेज जमा किए। फाइलिंग के अनुसार, बाटा इंडिया को अपना मामला पेश करने और विवादित मुद्दों पर अधिक जानकारी देने के लिए 10 जनवरी, 2024 को एक व्यक्तिगत सुनवाई का समय दिया गया था।
फिटनेस और हेल्थ से जुड़ी कंपनियों की कमाई में हो रहा जोरदार इजाफा
28 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दौड़ने वाले जूतों और जॉगर्स से लेकर डंबल और योगा मैट तक, लगभग आधा दर्जन प्रमुख खेल ब्रांडों की बिक्री पिछले दो वर्षों में महामारी के दौरान और उसके बाद से बढ़ी है। हेल्थ के बारे में बढ़ती जागरूकता और एथलेटिक्स वियर की बढ़ती मांग के कारण क्षेत्र की कंपनियों ने भारत में अपना कारोबार दोगुना कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार प्यूमा, डेकाथलॉन, एडिडास, स्केचर्स और एसिक्स जैसे ब्रांडों ने वित्त वर्ष 2011 के बाद से साल-दर-साल 35-60 प्रतिशत की वृद्धि की है और वित्त वर्ष 2023 में 11,617 करोड़ रुपए का संयुक्त राजस्व किया है। दो साल पहले इन ब्रांडों की बिक्री कुल मिलाकर 5,022 रुपए करोड़ थी। क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के लिए फिटनेस परिधान और खेल उपकरण की मांग बढ़ी है क्योंकि लोगों ने कोरोना की शुरुआत के बाद स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है।
कंपनी प्रमुख ने कहा, स्वास्थ्य और फिटनेस पर बढ़ते फोकस के परिणामस्वरूप सभी उम्र के लोग तकनीकी और परफार्मेंस जूतों की तलाश में हैं। दौड़ना हमारे लिए सबसे तेजी से बढ़ती श्रेणियों में से एक है, साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों द्वारा चलने वाले जूतों की खोज में उल्लेखनीय उछाल आया है। कुल मिलाकर खेल और एथलेटिक्स श्रेणी देश में औसत परिधान और जूतों के बाजार की तुलना में तेजी से बढ़ रही है।
अपनी खुद की फर्म एजिलिटास स्पोर्ट्स शुरू करने वाले ने कहा, कैजुअलाइजेशन और स्नीकराइजेशन का एक स्पष्ट चलन है और यह केवल खेल या अवकाश गतिविधियों के दौरान ही प्रतिबंधित नहीं है। भारत अब केवल क्रिकेट खेलने वाला देश नहीं रह गया है, क्योंकि हम देखते हैं कि उपभोक्ता तेजी से दौड़, फुटबॉल और जिम जैसी अन्य गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।
1.4 अरब की आबादी के साथ भारत फुटवियर कंपनियों के लिए सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक है। अधिकांश वैश्विक ब्रांड भारत में दो दशकों से अधिक समय से मौजूद हैं और क्रिकेट तथा अन्य खेल गतिविधियों में भागीदारी के माध्यम से अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के कारण आगे बढ़े हैं।
जर्मन की हियरिंग एड कंपनी भारतियों की जिंदगी में ला रही है बदलाव
28 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । पीयूष कुमार जैन से जुड़ी हियरिंग एड कंपनी से उनकी जिंदगी बदल देगी। 2017 में हियरिंग एड कंपनी के संस्थापक डॉ मार्को वीटोर ने पीयूष जैन को जर्मन हियरिंग एड तकनीक के बारे में बताया। जर्मन हियरिंग एड के इंजीनियरों ने रिसर्च और डवलपमेंट में सालों साल मेहनत करके एक इतनी आधुनिक और छोटे आकार वाला हियरिंग एड विकसित किया जो आसानी से कान के पीछे छिप जाता है।
डॉ विएटर ने जब पियूष जैन से इस टेक्नोलॉजी को भारतीय बाजार में लाने की बात कही तो शुरू में पियूष हिचकिचाए वह जानते थे कि उनकी माँ की सुनने की शक्ति धीरे-धीरे खो रही थी, लेकिन वह किसी भी कीमत पर हियरिंग एड नहीं लगवाना चाहती थीं क्योंकि उन्हें लगता था कि मशीन बहुत बड़ी होने से अच्छी नहीं लगती है। वह सोचती थीं कि सुनने की मशीन लगाने से वह बहुत बुजुर्ग लगने लगेंगी। नवीनतम जर्मन हियरिंग एड की गुणवत्ता और डॉ विएटर के दावों को परखने के लिए पियूष ने अपनी माताजी से उनका एक हियरिंग एड इस्तेमाल करने को कहा।
यह हियरिंग एड न केवल मेरी माँ की दुनिया में बदलाव लेकर आये बल्कि मेरे पूरे परिवार के जीवन को भी बदल दिया। हर प्रकार के पारिवारिक कार्यक्रम और टीवी देखने के समय बातचीत और गपशप बहुत आसान हो गयी। जिस पल से मेरी माँ ने इस हियरिंग एड को लगाना शुरू किया उसी पल से मेरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी हालाँकि शुरूआती कुछ दिनों तक उन्हें थोड़ा असहज महसूस हुआ फिर धीरे-धीरे वह सहज हो गयीं। 2-3 हफ्तों के बाद तो वह हियरिंग एड को निकालना ही नहीं चाहती थीं।
जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी माँ को हियरिंग एड के इस्तेमाल के लिए मनाना कितना मुश्किल था जबकि उनके जीवन पर हियरिंग एड का कितना अधिक सकारात्मक असर हुआ तब न केवल मैंने मार्को के ऑफर को स्वीकार कर लिया बल्कि मैंने कंपनी का यह मिशन संभव बनाने का फैसला किया कि भारत की हर माँ हियरिंग एड पहन सके। तभी से कंपनी भारत में तेजी से बढ़ रही है।
बैंकों में नगदी की भारी कमी
28 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पिछले 8 वर्षों में बैंकों में सबसे ज्यादा नगदी की कमी देखने को मिल रही है। 25 दिसंबर को बैंकिंग सिस्टम में लगभग 2.67 लाख करोड रुपए नगदी की कमी थी। मार्च 2016 के बाद यह सबसे खराब स्थिति 2023 में देखी गई है।
ब्लूमबर्ग डाटा रिपोर्ट के अनुसार 16 मार्च 2016 को बैंकों में 2.63 लाख करोड़ नगदी की कमी हुई थी। बैंकों में आमतौर पर प्रत्येक तिमाही के अंत में नगदी की कमी होती है। लेकिन इतनी बड़ी नगद राशि की कमी कभी नहीं हुई। जितनी अभी हुई है।बैंकों को नगदी समस्या से निपटने के लिए रिजर्व बैंक ने सहायता की। 22 दिसंबर तक रिजर्व बैंक ने 1.75 लाख करोड रुपए की सहायता बैंकों को उपलब्ध कराई है। रिजर्व बैंक ने वेरिएबल रेट रेपो की नीलामी की। इसमें बैंकों ने 4.26 लाख करोड रुपए की बोलियां लगाई थी। रिजर्व बैंक ने 6.68 तथा 6.70 फ़ीसदी ब्याज पर 1,75,013 करोड रुपए की बोलियां स्वीकार की। जबकि बैंकों से मांग 4.26 लाख करोड रुपए की थी। बैंकों में नगदी की कमी से रिजर्व बैंक भी चिंतित है।
स्टार्टअप और आईटी कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2023
28 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली | देश में ये साल रोजगार के नजरिये से अच्छा नहीं रहा। करोबार में कई के कारण कई दिग्गज आई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर कर दिया। स्टार्टअप के क्षेत्र में तो और भी खराब हालात रहे। कई 100 स्टार्टअप ने अपे 15,000 से अधिक कर्मचारियों को इस साल नौकरी से बाहर कर दिया। साल का अंत होते-होते पेटीएम ने भी अपने कर्मचारियों में कमी की। स्टार्टअप के लिए यह साल काफी कठिन रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई कंपनियों ने अपना खर्च कम करने के लिए कई लोगों को नौकरी से निकला दिया। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सेल्फ ऑटोमेशन प्रणाली लागू होने से भी आईटी में कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। काम की कमी और वित्तीय संकट के कारण कई स्टार्टअप तो बंद तक हुए हैं।
कोविड-19 के बाद से ही इन कंपनियों की हालत ठीक नहीं हुई थी। लॉकडाउन में बढ़ी हुई मांग के लिए जहां नए लोगों को नौकरियां दी गईं। वहीं इसके बाद मांग घटने के साथ ही इन लोगों को बाहर कर दिया गया। पैसे की कमी के कारण भी कंपनियों को अपना खर्च कम करने लोगों को हटाना पड़ा। अमरीका और यूरोप में आर्थिक कमी के चलते भी इन स्टार्टअप पर बुरा असर पड़ा। आईएमएफ और विश्व बैंक की रिपोर्टों ने भी ग्लोबल मंदी की आशंका जाहिर की। जिसके कारण बड़े पैमाने पर छंटनी शुरु हो गयी।
आरबीआई गवर्नर के तौर पर राजन को मिलते थे प्रतिमाह 4 लाख रुपये
27 Dec, 2023 10:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रहे रघुराम राजन ने कहा है कि उन्हें इस पद पर रहते हुए 4 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता था। राजन ने कहा, आरबीआई गवर्नर के तौर पर उन्हें मिले वेतन से ज्यादा महत्व सरकारी घर का था। राजन ने कहा, आज आरबीआई गवर्नर की कितनी सैलेरी है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है पर उनके दौर में 4 लाख रुपये सैलेरी मिला करते थे। राजन ने कहा, पर सबसे अहम आरबीआई गवर्नर का सरकारी घर है जो सबसे महंगे मालबार हिल्स इलाके में था।
साथ ही कहा, उन्होंने एक बार अनुमान लगाया कि अगर इस घर को लीज पर ही दे दें तो आरबीआई के शीर्ष अधिकारियों का वेतन तक निकल सकता है। उन्होंने कहा कि गवर्नर का वेतन कैबिनेट सेक्रेटरी के समान है। उन्होंने कहा कि इस पद पर दूसरे सरकारी अधिकारियों के समान पेंशन नहीं मिलती है पर मेडिकल सुविधाएं मिलती है।
राजन ने बताया कि अधिकतर आरबीआई गवर्नर को पेंशन इसलिए मिलती है कि क्योंकि वे सरकारी अधिकारी रहे हैं। राजन ने बताया कि उन्हें भी पेंशन की जरुरत नहीं है क्योंकि उनके पास पूर्णकालिक काम है। राजन ने कहा कि गवर्नर पद पर रहते हुए दूसरी सुविधाओं के तौर पर कार मिलती है साथ ही घर के रखरखाव के लिए भी राशि मिलती है।
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने टोटल एनर्जी के साथ जॉइंट वेंचर की प्रक्रिया पूरी की
27 Dec, 2023 09:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । जॉइंट वेंचर में भारत में विभिन्न क्षमताओं के सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट हैं। यह डेवलपमेंट सितंबर 2023 में एजीईएल और टोटल एनर्जी के बीच घोषित बाध्यकारी समझौते के अनुरूप है। इस अपडेट का अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर पर असर नहीं दिख रहा है। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ने फ्रांस की कंपनी टोटल एनर्जी के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस जॉइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत है। जॉइंट वेंचर में टोटल एनर्जी 30 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है। अदाणी ग्रीन एनर्जी ने इस बारे में शेयर बाजारों को सूचना दी है। कहा गया कि लेनदेन के हिस्से के तौर पर जॉइंट वेंचर में एजीईएल ने 300 मेगावॉट की ऑपरेशनल कैपेसिटी, 500 मेगावॉट के अंडर कंस्ट्रक्शन अन्य प्रोजेक्ट और 250 मेगावॉट के अंडर डेवलपमेंट एसेट्स का योगदान किया है। वहीं टोटल एनर्जी ने 30 करोड़ डॉलर का इक्विटी इनवेस्टमेंट किया है।
यह डेवलपमेंट सितंबर 2023 में एजीईएल और टोटल एनर्जी के बीच घोषित बाध्यकारी समझौते के अनुरूप है। 1050 मेगावॉट के इस जॉइंट वेंचर में भारत में विभिन्न क्षमताओं के सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट हैं। अदाणी ग्रीन ने कहा कि इस लेनदेन के साथ, टोटल एनर्जी ने एजीईएल के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है और 2030 तक 45 गीगावॉट क्षमता के एजीईएल के लक्ष्य को हासिल करने में सपोर्ट दिया है।
तीन आईपीओ ने निवेशकों को किया निराशा
27 Dec, 2023 08:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । शेयर बाजार में बुधवार को तीन और आईपीओ का प्रवेश हुआ। अपने डेब्यू पर इन आईपीओ ने निवेशकों को निराश किया। उम्मीद की जा रही थी कि ये कंपनियां निवेशकों को अच्छा मुनाफा करा सकती हैं, लेकिन इसमें से दो कंपनियों ने निवेशकों को कोई खास मुनाफा नहीं दिया है। बुधवार को हैप्पी फोर्जिंग, क्रेडो ब्रांड्स और आरबीजेड ज्वेलर्स के शेयरों की लिस्टिंग हुई है।
तीन में से हैप्पी फोर्जिंग ने निवेशकों को सबसे अच्छा प्रीमियम दिया है। हैपी फोर्जिंग के शेयर 1,001.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 18 फीसदी का प्रीमियम है। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 1,008.59 करोड़ रुपये जुटाए हैं। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है।
वहीं क्रेडो ब्रांड्स के शेयर ने स्टॉक मार्केट में धीमी शुरुआत की। क्रेडो ब्रांड्स के शेयर 280 रुपये प्राइस बैंड के मुकाबले 0.84 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 282.35 रुपये पर शुरुआत की। इसके शेयरों की लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों के विपरीत रही है। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई।
इसके अलावा आरबीजेड ज्वेलर्स लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को सबसे ज्यादा निराश किया। सोने का कारोबार करने वाली कंपनी ने बीएसई पर फ्लैट शुरुआत की। यानी यह अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर के बराबर ही लिस्ट हुआ।
क्या गिर रहा आईपीओ का मार्केट?
साल 2023 के दौरान कई कंपनियों ने आईपीओ पेश किया। टाटा टेक से लेकर आज हैप्पी फोर्जिंग तक के शेयर स्टॉक मार्केट में एंटर कर चुके हैं। बहुत से आईपीओ ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कंपनियों के आईपीओ उम्मीद के मुताबिक प्रीमियम नहीं दे रहे हैं। कई कंपनियों के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं, जबकि कुछ उम्मीद से बहुत कम प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।
आरबीआई ने कहा- रेपो दर को रखा कायम उच्च कीमतों के कारण, खाद्य पदार्थों की कीमतों में अस्थिरता से महंगाई पर जोखिम..
23 Dec, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खाद्य पदार्थों की कीमतों में अस्थिरता और अनिश्चितता के कारण महंगाई को लेकर अस्पष्ट परिदृश्य बने रहने की आशंका है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में 6-8 दिसंबर को हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में महंगाई पर जोखिम को लेकर चिंता जताई गई थी। इसके साथ ही, उच्च कीमतों का हवाला देकर आम सहमति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने की निर्णय लिया गया।
शुक्रवार को जारी बैठक के ब्योरे में गवर्नर ने कहा, सब्जियों के फिर से महंगा होने से मुख्य महंगाई बढ़ने की आशंका है। ऐसे में महंगाई तेजी से बढ़ने के किसी भी संकेत के प्रति सतर्क रहना होगा, जो इसे नीचे लाने की प्रक्रिया को पटरी से उतार सकता है।
विकास दर की तुलना में देना होगा ज्यादा महत्व
डिप्टी गवर्नर व एमपीसी सदस्य माइकल देवव्रत पात्रा ने कहा, मौद्रिक नीति को काफी सतर्क रहना होगा। उन्होंने नीति दर में यथास्थिति के पक्ष में मतदान करते हुए कहा, मौद्रिक नीति में वृद्धि की तुलना में महंगाई को अधिक महत्व देने की जरूरत है।
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ जल्द आ रहा, कंपनी जुटाएगी 5500 करोड़ रुपये..
23 Dec, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक कंपनी आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की तैयारी है। कंपनी ने शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटर सेबी में आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं। देश में 20 साल बाद कोई व्हीकल मेकर कंपनी आईपीओ के जरिए फंड जुटा रही है।
ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ डिटेल्स
ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, कंपनी 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 9.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) कर रही है।
ओला इलेक्ट्रिक के इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। इसके साथ ही कंपनी बुक-रनिंग लीड मैनेजर Kotak Mahindra कैपिटल कंपनी, Citigroup Global Markets India, BofA Securities India, Goldman Sachs (India) सिक्योरिटीज, Axis Capital, ICICI सिक्योरिटीज, SBI Capital Markets, और BOB Capital Markets हैं।
गीगाफेक्ट्री पर फोकस
आईपीओ के जरिए जुटाए जाने वाले फंड के इस्तेमाल कंपनी ओला गीगाफैक्ट्री परियोजना के ओसीटी, कैपिटल एक्सपेंडेचर, सहायक कंपनी को लोन रिपेमेंट, रिसर्च और प्रोडक्ट डेवलपमेंट के निवेश और कॉर्पोरेट खर्चों में करेगी।
ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु स्थित अपनी ओला फ्यूचरफैक्ट्री में बैटरी पैक और मोटर्स जैसे ईवी और कोर ईवी कंपोनेंट का प्रोडक्शन करती है। कंपनी की प्लानिंग तमिलनाडु में ईवी हब बनाने की है, जिसमें ओला फ्यूचरफैक्ट्री, अपकमिंग ओला गीगाफैक्ट्री और दूसरे कंपोनेंट बनाने की है।
ओला इलेक्ट्रिक के बारे में
ओला ने 2021 में अपना पहला EV स्कूटर Ola S1 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी के पोर्टफोलियो में फिलहाल 5 स्कूटर हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के 9 महीने के भीतर ही कंपनी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन पोर्टल पर लिस्टेड E2W रजिस्ट्रेशन के आधार पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला E2W प्लेयर बन गया है।
जून 2023 की तिमाही तक E2W मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 31 प्रतिशत है। कंपनी का फोकस इंडियन मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट पर भी है।
ड्राफ्ट के अनुसार, कंपनी 31 अक्टूबर, 2023 तक अपने डायरेक्ट-टू-कस्टमर (D2C) ओमनीचैनल वितरण नेटवर्क का संचालन करती है। देश में उसके 935 एक्सपीरियंस सेंटर और 414 सर्विस सेंटर उपलब्ध हैं।
वित्तीय वर्ष 2023 की बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,630.93 करोड़ रुपये का है, जिसमें पिछले एक साल में करीब 7 गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट में जल्द ही जोड़े अपना Nominee, नहीं मिलेगा मौका 31 दिसंबर के बाद.
23 Dec, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपके पास डीमैट अकाउंट है या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप इस डेडलाइन के बारे में जान लें। वरना आपको आने वाले समय में काफी समस्याएं हो सकती है।
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने ऐसे लोगों को हिदायत दी है कि वो अपने अकाउंट में 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी जोड़ ले या नामाकंन से बाहर हो जाए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे अपने अकाउंट से पैसे निकालने में सक्षम नही होंगे। अगर आपने अपना नामांकन पहले ही जमा कर दिया है, तो आपको इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है।
निर्देशों का करें पालन
SEBI ने कहा है कि लोगों को निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों के यह समझना जरूरी है कि यह कदम महत्वपूर्ण है।
बता दें कि यह कोई रैगुलेटरी प्रोसेस नही हैं, मगर यह इसलिए जरूरी है क्योंकि किसी दुर्घटना या आपातकालिन स्थिति में नॉमिनी अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे।
क्या होगा परिणाम
अगर आप समय रहते इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बता दें कि नामाकंन में हिस्सा ना लेते की स्थिति में सेबी आपके म्यूचुअल फंड और डीमैट अकाउंट से निकासी को रोक देगा।
इसके चलते आप अपने म्यूचुअल फंड से पैसे नहीं निकाल सकेंगे। साथ ही अपने डीमैट खाते से ट्रेडिंग भी नहीं कर सकेंगे।
अगर आपने पहले ही ये बदलाव कर लिया है तो बता दें कि आपको इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है।
ये प्रोसेस बहुत आसान और ऑनलाइन उपलब्ध है। इंवेस्टर्स नॉमिनेशन फॉर्म भर कर और अपने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) को इसे देकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।