व्यापार (ऑर्काइव)
फेयरफेक्स बेंगलूरु एयरपोर्ट में अतिरिक्त 7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी
15 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फेयरफेक्स इंडिया होल्डिंग्स ने 17.5 करोड़ डॉलर में सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी सीमेंस प्रोजेक्ट वेंचर्स जीएमबीएच से बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बीएआईएल) में अतिरिक्त 7 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, प्रारंभिक लेनदेन में फेयरफैक्स इंडिया ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज से 7.5 करोड़ डॉलर में बीएआईएल में 3 फीसदी अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी हासिल किया था। इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में फेयरफैक्स इंडिया का कुल शेयर स्वामित्व पिछले वर्ष के 54 फीसदी से बढ़कर 64 फीसदी हो जाएगा। बता दें कि 2068 तक भारत सरकार के साथ एक रियायत समझौते के तहत बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के तहत केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलूरू के विकास, डिजाइन, फाइनेंसिंग, निर्माण, कमीशनिंग, रखरखाव, संचालन और प्रबंधन को पूरा करने का विशेष अधिकार है।
ई-कॉमर्स कंपनी इट्सी 225 कर्मचारियों की छंटनी करेगी
15 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैन फ्रांसिस्को । ई-कॉमर्स कंपनी इट्सी अपने कारोबार के पुनर्गठन और लागत को सुव्यवस्थित करने के लिए 11 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार छुट्टियों के मौसम में इट्सी में लगभग 225 कर्मचारी अपनी नौकरियां खो देंगे, इससे इसके मुख्य बाज़ार में कर्मचारियों की संख्या लगभग 1,770 रह जाएगी। इट्सी के सीईओ जोश सिल्वरमैन ने एक ईमेल में कर्मचारियों को बताया कि हम एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण मैक्रो और प्रतिस्पर्धी माहौल में काम कर रहे हैं, और सकल व्यापारिक बिक्री 2021 से अनिवार्य रूप से स्थिर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि हम अपने विक्रेताओं को अधिक बिक्री नहीं ला रहे हैं, जो कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जो हम कर सकते हैं। साथ ही कर्मचारियों के खर्च में वृद्धि हुई है, भले ही हमने लागत में कटौती के उपाय पेश किए हैं और भर्ती योजनाओं को रोक दिया है। घोषणा के बाद इट्सी स्टॉक 2 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ, जबकि पहले दिन में इसमें 7 प्रतिशत की गिरावट आई थी। छंटनी के कारण इट्सी की लागत 25-30 मिलियन डॉलर के बीच होगी, इसमें विच्छेद भुगतान, कर्मचारी लाभ और अन्य संबंधित लागतें शामिल हैं। पुनर्गठन से सार्थक परिचालन दक्षता और लागत बचत या लागत से बचाव की उम्मीद है। कंपनी प्रभावित कर्मचारियों को अन्य लाभों के साथ-साथ आधार वेतन से 16 सप्ताह और सेवा के प्रत्येक पूरे वर्ष के लिए एक सप्ताह की कटौती देगी। पुनर्गठन 2024 की पहली तिमाही के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टियर-2 बॉन्ड के जरिये जुटाए 259 करोड़
15 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 7.99 फीसदी ब्याज दर पर टियर-2 बॉन्ड के जरिये 259 करोड़ रुपये जुटाए। बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की ही बोलियां प्राप्त हुईं और वह भी उच्च स्तर पर। केवल शीर्ष क्रेडिट रेटिंग वाले बैंकों में ही निवेशकों की अच्छी रुचि देखने को मिल रही है। केयर और एक्यूट रेटिंग्स ने इस बॉन्ड को एए प्लस रेटिंग दी है। इस निर्गम का बुनियादी आकार 250 करोड़ रुपये है और इसमें 750 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों की नजर करीब 8.5 फीसदी की उच्च दर पर थी। मगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अधिक ब्याज दर का भुगतान करने से बचते हुए 7.99 फीसदी पर बने रहने का निर्णय लिया जिससे अंततः जुटाई गई रकम पर एक सीमा लग गई। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि बॉन्ड के लिए निवेशकों का रुझान फिलहाल शीर्ष रेटिंग वाले बैंकों की ओर दिख रहा है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि नकदी प्रवाह में सख्ती और इक्विटी आईपीओ में उछाल से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। मगर बाजार को उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में नकदी प्रवाह की स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस प्रकार बाजार में सुधार होने पर दरें कम हो सकती हैं। इससे पहले 30 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 वर्षीय बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने 7.68 फीसदी ब्याज दर पर इस बॉन्ड के जरिये रकम जुटाई थी। बैंक को 1,000 करोड़ रुपये के बुनियादी निर्गम आकार के मुकाबले 10,350 करोड़ रुपये की कुल बोलियां प्राप्त हुईं और उसने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के सबस्क्रिप्शन को बरकरार रखा। इन बॉन्डों को क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्स ने स्थिर परिदृश्य के साथ एएए रेटिंग दी है।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बाजार सपाट
15 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अमेरिका में तेजी के बावजूद पिछले पांच कारोबारी दिनों से बाजार सुस्त बना हुआ है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज में बिजनेस डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा निफ्टी 21,000 अंक के पार जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। व्यापक बाजार में कुछ बदलाव देखने को मिला है, क्योंकि बैंकों ने आईटी क्षेत्र में कुछ दिलचस्पी दिखाई है और बिक्री जारी रखी है। दूसरी ओर मांग में कमी की आशंका के कारण तेल की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है और अब यह 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों में मुद्रास्फीती उम्मीदों के अनुरूप है। भारत में खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण मुद्रास्फीती में वृद्धि देखी गई और अमेरिका में आर्थिक विकास धीमा होने से इसमें थोड़ी नरमी आई। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर हमारा मानना है कि व्यापक बाजार मजबूत बना रहेगा, जैसा कि नवंबर में एफआईआई द्वारा खरीददारी से देखा जा सकता है। राज्य चुनावों ने आम चुनावों से पहले बाजार को बड़ा बढ़ावा दिया। निकट भविष्य में, जैसे-जैसे हम साल के अंत की ओर बढ़ रहे हैं, हमें मौजूदा स्तरों के आसपास कुछ कॉनसॉलिडेशन की उम्मीद करनी चाहिए।
सुबीर बख्शी ने फोनपे से दिया इस्तीफा
14 Dec, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फिनटेक कंपनी फोनपे के टैलेंट हेड सुबीर बख्शी ने इस्तीफा दे दिया है। वह स्टार्टअप पॉकेट एफएम से जुड़ गए हैं। पॉकेट एफएम की ओर से जारी बयान के अनुसार बख्शी पॉकेट एफएम के पीपल एंड कल्चर शाखा के प्रमुख होंगे। स्टार्टअप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन नायक ने कहा कि सुबीर का व्यापक अनुभव कंपनी की नेतृत्व टीम के लिए मूल्यवान साबित होगा। बख्शी फरवरी 2022 से वॉलमार्ट समूह की कंपनी फोनपे के टैलेंट हेड थे। बख्शी ने कहा कि वह पॉकेट एफएम के साथ जुड़कर उत्साहित हैं जिसका वैश्विक स्तर पर विस्तार हो रहा है।
थोक मुद्रास्फीति नवंबर में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर
14 Dec, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 14 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत की थोक मुद्रास्फीति मार्च 2023 के बाद पहली बार ऋणात्मक स्थिति से बाहर निकल गई और नवंबर में बढ़कर 0.26 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति अक्टूबर 2023 में -0.52 प्रतिशत और नवंबर 2022 में 6.12 प्रतिशत पर थी। थोक मुद्रास्फीति की दर नवंबर महीने में 0.26 प्रतिशत रही जो आठ महीने में सबसे अधिक है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़े सांख्यिकी मंत्रालय के उस बयान के दो दिन बाद आए हैं जिसमें उसने कहा था कि खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में तीन महीने के निचले स्तर 5.55 प्रतिशत पर आ गई है। यह जुलाई के 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत से अब भी 189 आधार अंक कम है। इसी अवधि में थोक मुद्रास्फीति में 149 आधार अंकों की बढ़ोतरी हुई है। एक आधार बिंदु प्रतिशत बिंदु का सौवां हिस्सा है। नवंबर में खाने की वस्तुओं, खनिज, मशीनरी और उपकरण, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑप्टिकल उत्पादों, मोटर वाहनों, अन्य उपकरणों और अन्य विनिर्माण की कीमतों में वृद्धि के कारण मुद्रास्फीति में एक साल पहले की तुलना में 0.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है।
अगर नहीं मिली पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त, तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करे शिकायत..
14 Dec, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त बैंक अकाउंट में आने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने नवंबर में इसकी शुरूआत की थी। अगर आपको अब तक 15वीं किस्ता का पैसा नहीं मिला है तो आपको पीएम किसान की हेल्पलाइन में कॉल कर स्टेटस पता करना होगा। यहां हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें शिकायत
अगर आपके अकाउंट में अब तक पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा जमा नहीं हुआ है तो आप पीएम किसान हेल्पडेस्क पर शिकायत कर सकते हैं। सरकार की ओर से किसानों की समस्या के निदान के लिए टेलीफोन नंबर 012-243-0606 और 155261 जारी किए हैं। इसके साथ ही किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। किसान सोमवार से शुक्रवार तक अपनी शिकायत कर सकते हैं।
टेलीफोन कॉल में शिकायत के साथ किसान चाहें तो ईमेल के जरिए शिकायत कर सकते हैं। किसानों को अपनी शिकायत pmkisan-ict@gov.in. और pmkisan-funds@gov.in पर मेल करनी होंगी। इसके साथ ही किसान ऑनलाइन भी ऑफिशियल पोर्टल पर शिकायत करवा सकते हैं। इसके लिए https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा।
पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें
स्टेप 1 - ऑफिशियल लिस्ट के लिए आपको pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
स्टेप 2 - वेबसाइट पर आपको'किसान कॉर्नर' ऑप्शन के अंदर 'बेनेफिशियरी लिस्ट' पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3 - अगले पेज में आपको जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव दर्ज करके और'रिपोर्ट प्राप्त करें' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4 - इसके बाद आपकी स्क्रीन पर बेनेफिशियरी लिस्ट दिखने लगेगी, जिसमें आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं।
सब्जी, अनाज समेत खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से फिर बढ़ी महंगाई
14 Dec, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । सब्जी, अनाज समेत खाद्य वस्तुओं के दाम बढ़ने से खुदरा महंगाई में एक बार फिर तेजी आई है। जिसके चलते खुदरा महंगाई नवंबर में बढ़कर तीन महीने के उच्चस्तर 5.55 प्रतिशत पर पहुंच गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई अक्टूबर में 4.87 प्रतिशत और पिछले साल यानी 2022 के इसी महीने में 5.88 प्रतिशत के स्तर पर थी। महंगाई दर अगस्त में 6.83 प्रतिशत थी। उस समय से इसमें गिरावट जारी थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर महीने में बढ़कर 8.7 प्रतिशत रही जो अक्टूबर में 6.61 प्रतिशत और पिछले साल नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी। बता दें कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में खाद्य वस्तुओं की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है। मसालों की महंगाई में सालाना आधार पर 21.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा दाल और उसके उत्पादों में 20.23 प्रतिशत, सब्जियों में 17.7 प्रतिशत और फलों की महंगाई में 10.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
इधर अनाज और उसके उत्पादों की महंगाई सालाना आधार पर 10.27 प्रतिशत रही। हालांकि, तेल और वसा के खुदरा दाम में 15 प्रतिशत की गिरावट आई। एनएसओ के आंकड़ों पर ध्यान दें तो ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 5.85 प्रतिशत रही, जबकि शहरी केंद्रों में यह 5.26 प्रतिशत रही। इससे महंगाई का राष्ट्रीय औसत 5.55 प्रतिशत रहा। जानकारी के अनसार भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है। उसे दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ इसे चार प्रतिशत पर रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। आरबीआई ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में उपभोक्ता महंगाई के चालू वित्त वर्ष में 5.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है।
इस समय ओड़िशा में महंगाई सबसे ज्यादा 7.65 प्रतिशत रही। इसके अलावा, बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में महंगाई छह प्रतिशत से अधिक रही। वहीं दिल्ली में महंगाई दर सबसे कम 3.1 प्रतिशत रही। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि सब्जियों की महंगाई में तेज वृद्धि से खाद्य वस्तुओं और पेय पदार्थों की महंगाई बढ़कर आठ प्रतिशत हो गयी। मुख्य (कोर) उपभोक्ता महंगाई नवंबर, 2023 में 4.2 प्रतिशत रही, जो अक्टूबर 2023 में 4.4 प्रतिशत थी। अदिति नायर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद यह मुख्य उपभोक्ता महंगाई का न्यूनतम स्तर है।
स्पाइसजेट शेयरों से जुटाएगी 2,250 करोड़ रुपये, 64 निवेशक लगाएंगे पूंजी
14 Dec, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट अब शेररों के जरिए पूंजी जुटाएगी। इसके लिए कंपनी ने 64 निवेशाकों को तैयार कर लिया है। कंपनी के बोर्ड ने 64 निवेशकों से 2,250 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी जुटाने की योजना को आज मंजूरी दे दी हैं। इन निवेशकों में वित्तीय संस्थानों के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशक, धनाढ्य व्यक्ति और निजी निवेशक शामिल हैं। जानकारी के अनुसार विमानन कंपनी शेयर और वारंट जारी करते हुए यह रकम जुटाएगी। विमानन कंपनी पिछली कई तिमाहियों से नकदी किल्लत का सामना कर रही है। इसके अलावा पूर्व मालिक कलानिधिमारन, वित्तीय सेवा फर्म क्रेडिट सुइस और विमान एवं इंजन पट्टादाताओं के बकाये के मामले में उसे विभिन्न अदालतों में मुकदमों से भी जूझना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 449.04 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा दर्ज किया। एक साल पहले की समान तिमाही में दर्ज शुद्ध घाटे के मुकाबले अभी यह 46 फीसदी कम घाटा है। इस संबंध में स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘जुलाई से सितंबर तिमाही विमानन उद्योग के लिए ऐतिहासिक तौर पर चुनौतीपूर्ण रही है। इस साल ईंधन कीमतों में तेजी के कारण चुनौतियां बढ़ गईं जिससे परिचालन लागत प्रभावित हुई।’ स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में विमानन कंपनी ने कहा है कि वह 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 64 निवेशकों को 32 करोड़ शेयर और 13 करोड़ वारंट जारी करेगी। इसके लिए निर्गम मूल्य 50 रुपये प्रति शेयर/वारंट होगा।
कंपनी ने बताया कि इन निवेशकों में इलारा इंडिया अपरच्युनिटीज फंड, एरीज अपरच्युनिटीज फंड, महापात्र यूनिवर्सल लिमिटेड, नेक्सस ग्लोबल फंड, प्रभुदास लीलाधर और रेजोनेंस अपरच्युनिटीज फंड शामिल हैं। सिंह ने कहा कि इस रकम से विमानन कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी, इसके साथ ही ऋण का बोझ घटाने में भी मदद मिलेगी और परिचालन क्षमता में सुधार होगा। आज बाजार बंद होने पर स्पाइसजेट का बाजार पूंजीकरण 3,917 करोड़ रुपये था। सिंह और उनसे संबंधित इकाइयों की इस विमानन कंपनी में 56.53 फीसदी हिस्सेदारी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नए निवेशकों को शेयर/ वारंट जारी किए जाने के बाद उनकी शेयर हिस्सेदारी में क्या बदलाव होगा। क्योंकि स्पाइसजेट अभी तक विभिन्न तरीकों से रकम जुटाती रही है।
आयात में बढ़ोतरी व मांग में आई भारी कमी से इस्पात के दाम गिरे
14 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । आयात में बढ़ोतरी और त्योहार के बाद मांग में आई भारी कमी से इस्पात के दाम गिर गए हैं। यही वजह है कि हालात ने देश की इस्पात मिलों को दामों में कमी के लिए मजबूर किया है। जबकि वैश्विक स्तर पर स्पात के दाम बढ़ रहे हैं। बाजार के सूत्रों के मुताबिक इस्पात कंपनियों ने दिसंबर के लिए सुझाए खुदरा दामों (लिस्ट प्राइस) में दो से तीन प्रतिशत तक की कटौती की है ताकि दाम बाजार स्तर के अनुरूप हो सकें। एक प्रमुख स्पात उत्पादक ने कहा कि यह ऐसी कमी थी ताकि कारोबार अब तक हुए आयात के साथ प्रतिस्पर्धा कर सके। इस्पात उद्योग कुछ महीनों से बढ़ते आयात, खास तौर पर चीन से कम दाम वाली सामग्री के संबंध में चिंता जताता रहा है। उद्योग जगत ने इसे सरकार के समक्ष भी उठाया है। आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी रंजन धर ने कहा कि भारतीय इस्पात क्षेत्र वर्तमान में आयात-जनित बाधाओं से जूझ रहा है लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो महीने से बाजार के दाम मिल के दामों से कम पर कारोबार कर रहे हैं।
इस संबंध में जेएसडब्ल्यू स्टील के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी जयंत आचार्य ने कहा कि बाहर के कमजोर माहौल की वजह से आयात की तीव्रता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत घरेलू मांग के साथ भारत कम कीमतों पर वैश्विक व्यापार के लिए आकर्षक बाजार बन गया है। उन्होंने कहा कि आयात में चीन की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है और यह 52 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। एफटीए देशों से शून्य शुल्क स्तर वाला आयात भी बढ़ गया है। आचार्य ने कहा कि उनमें से कुछ ऋणात्मक मार्जिन पर काम कर रहे हैं और उस सामग्री को भारत में खपाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
ग्रीन एनर्जी के लिए 100 अरब डॉलर खर्च करेगा अडानी ग्रुप
14 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । ग्रीन एनर्जी के लिए अडानी ग्रुप 100 अरब डॉलर खर्च करेगा। गौरतलब है कि अडानी ग्रुप ग्रीन एनर्जी के लिए काफी निवेश कर रहा है। इसकी वजह यह है कि अडानी ग्रुप अपने कारोबारों में भी ग्रीन एनर्जी का उपयोग करना चाहता है। ग्रुप की 5 कंपनियों का लक्ष्य साल 2050 तक कार्बन उत्सर्जन मुक्त होना है। इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए अडानी ग्रुप अगले 10 साल में ग्रीन एनर्जी पर 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा। अहमदाबाद बेस्ड इस ग्रुप का कारोबार पोर्ट्स, एनर्जी, सीमेंट और पावर आदि सेक्टर्स में फैला हुआ है। ग्रुप ने कहा है कि उसने साल 2030 तक 100 मिलियन (10 करोड़) पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया है। अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सोल्यूशंस, अडानी पोर्ट्स, एसीसी और अंबुजा सीमेंट का साल 2050 तक कार्बन मुक्त बनने का लक्ष्य है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि अडानी के पोर्टफोलियो बिजनस एक्टिव रूप से रिन्यूएबल्स की सोर्सिंग कर रहे हैं। साथ ही ऑपरेशंस का विद्युतीकरण कर रहे हैं और बायोफ्यूल्स को अपना रहे हैं। इसके अलावा वे वेस्ट हीट रिकवरी और एनर्जी स्टोरेज टेक्नोलॉजीज को अपना रहे हैं।
ग्रुप की कुछ योजनाओं में हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक ट्रक का डेवलपमेंट और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम का विकास शामिल है।
ग्रुप ने अपने बयान में कहा है कि ग्रीन हाइड्रोजन एडोप्शन अडानी ग्रुप के लिए आसान होगा। बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल्स और एंड-टू-एंड ईपीसी कैपेबिलिटी के साथ पूरी तरह से इंटिग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग सभी एक सिंगल लोकेशन पर है। इससे लागत में कमी आएगी। लॉजिस्टिक्स और माइनिंग में ट्रांसपोर्टेशन के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक ट्रक डेवलप करने को लेकर कंपनी ने अशोक लेलैंड और बैलार्ड पावर के साथ समझौता किया है। इसकी लॉचिंग इसी साल होने की उम्मीद है।
नवंबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़ी
13 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग की वजह से नवंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री में सालाना आधार पर चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वाहन विनिर्माताओं के एक संगठन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनियों से डीलरों को यात्री वाहनों की आपूर्ति नवंबर में बढ़कर 3,34,130 इकाई हो गई। यह नवंबर महीने का अब तक का सबसे अच्छा आंकड़ा है। पिछले साल इसी महीने में 3,22,268 इकाइयों की आपूर्ति की गई थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 31 प्रतिशत बढ़कर 16,23,399 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 में 12,36,282 इकाई थी। इसी तरह तिपहिया वाहनों की आपूर्ति भी पिछले महीने 31 प्रतिशत बढ़कर 59,738 इकाई हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 45,664 इकाई थी। वाहन बनाने वाली कंपनियों के संगठन ने कहा कि नवंबर के पहले पखवाड़े में समाप्त त्योहारी सीजन में मोटर वाहन उद्योग के सभी खंडों में मजबूत वृद्धि देखी गई। उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक वृद्धि के समर्थन से मोटर वाहन उद्योग वर्ष 2023 को उच्च स्तर पर समाप्त करने के लिए आशावादी है और उम्मीद करता है कि यह प्रवृत्ति 2024 तक जारी रहेगी। यात्री वाहन खंड में नवंबर 2023 में सालाना आधार पर 3.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3.34 लाख इकाइयों की आपूर्ति की गई। यह अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री है।
देश में सावित्री जिंदल अमीरों की सूची पर पांचवें नंबर पर आयी, अजीम प्रेमजी से निकलीं आगे...
13 Dec, 2023 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल अब दौलत के मामले में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी से आगे निकलते हुए सातवें नंबर से पांचवें नंबर पर आ गईं हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष सावित्री जिंदल की कुल संपत्ति 25 अरब डॉलर तक पहुंच गई। पिछले दो साल में ही उनकी दौलत में भारी इजाफा हुआ। वहीं इस दौरान अजीम प्रेमजी की संपत्ति में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
कभी कॉलेज नहीं गई, लेकिन संभाल लिया पूरा कारोबार
असम के तिनसुकिया में 20 मार्च 1950 को सावित्री जिंदल का जन्म हुआ था। उनका विवाह 1970 में जिंदल ग्रुप के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल से हुई थी। उनके 9 बच्चे हैं। जब वे 55 साल की थीं, तब हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनके पति की मौत हो गई थी। ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे। पति की मौत के बाद उन्होंने पूरा कारोबार संभाला।
कभी पहले नंबर पर रहे प्रेमजी अब छठे नंबर पर
भारत के सबसे रईस लोगों की सूची में विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी कभी पहले नंबर पर थे। लेकिन पिछले वर्षों में उनकी नेटवर्थ में बड़ी कमी दर्ज की गई। पिछले दो वर्षों में कंपनी के शेयर में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जिसका असर प्रेमजी की संपत्ति पर भी पड़ा और अब वे देश के अमीरों की सूची में छठे नंबर पर आ गए हैं।
भारत के टॉप 10 अमीरों की सूची में इन उद्योगपतियों का नाम है शामिल
1. मुकेश अंबानी
2. गौतम अदाणी
3. शपूर पलोनजी मिस्त्री
4. शिव नादर
5. सावित्री देवी जिंदल
6. अजीम प्रेमजी
7. दिलीप शांतिलाल सांघवी
8. राधाकिशन दमानी
9. लक्ष्मी मित्तल
10. कुमार मंगलम बिरला
इस दिन तक करवा सकते हैं फ्री में आधार अपडेट, यूआईडीएआई ने दी नई जानकारी
13 Dec, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमें आपको कुछ अपडेट करवाना है तो अब आप फ्री में उसे अपडेट कर पाएंगे। हाल ही में UIDAI ने सूचना देते हुए बाताया की फ्री में आधार अपडेट करवाने की तारीख और 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है।
अब क्या है नई समय सीमा?
फ्री में आधार अपडेट करवाने की तारीख वर्तमान में 15 दिसंबर तक थी जिसे अब तीन महीने के लिए बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है। आप myAadhaar पोर्टल के माध्यम से फ्री में बदल सकते हैं। हालांकि आधार सेवा केंद्र पर इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
फ्री में क्या-क्या हो सकता है अपडेट?
अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड पर फ्री में क्या अपडेट कर सकते हैं तो आपको बता दें कि आप फ्री में अपना पता और डॉक्यूमेंट को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन नंबर, बायोमेट्रिक सहित अन्य चीजों को अपडेट करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना ही होगा।
ऑनलाइन कैसे होगा दस्तावेज जमा?
सबसे पहले आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद Document Update के ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद आपको What To Submit सेक्शन दिखाई देगा। आप इसपर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप ये देख पाएंगे की आप किन डॉक्युमेंट्स को सब्मिट कर सकते हैं।
इसके बाद अब नीचे Click to Submit पर जाएं।
इसके बाद आप अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और OTP डाल कर क्लिक कर दें।
इसके बाद 'Document Update' पर क्लिक करें।
फिर आपको अपनी डिटेल्स को वेरिफाई कर हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से पहचान प्रमाण और पता प्रमाण के दस्तावेजों को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आप अपने एड्रेस की कॉपी को स्कैन कर सब्मिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके पास 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जेनरेट हो जाएगा।
मोतीसंस ज्वेलर्स के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा तय
13 Dec, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । जयपुर की खुदरा आभूषण कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ पूरी तरह से 2.74 करोड़ इक्विटी शेयर से जुड़ा है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है। कंपनी ने अक्टूबर में अपने आईपीओ से पहले 33 करोड़ रुपये जुटाए थे।