छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
अब आइआइटी में शुरू होंगे बीएससी और बीएड जैसे कोर्स....
26 Jul, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में जल्द ही बीएससी और बीएड जैसे कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर योजना बनाई गई है। स्कूल से लेकर कालेज तक के कोर्स में इस तरह के बदलाव किए गए हैं, जिनकी बाजार व उद्योगों में मांग है। इसमें छात्र भाषा व रुचि के अनुसार पढ़ाई कर करेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) रायपुर में आइआइटी के लक्ष्य और उपलब्धियों को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आइआइटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति में कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई है। इसमें बाजार की मांग व छात्र जैसी शिक्षा चाहते हैं, वह सबकुछ है। स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग कोर्स लाएंगे।
आइआइएम के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर कमल जैन ने कहा कि हम पीएचडी में महिलाओं व दिव्यांगों को दो वर्ष का अतिरिक्त देने की व्यवस्था कर रहे हैं। एनआइटी के डायरेक्टर प्रो. एनवी रमना राव, केंद्रीय विद्यालय संगठन के उपायुक्त विनोद कुमार, क्षेत्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता निदेशालय के उपनिदेशक रजनीश कुमार झा ने भी अपनी बातें रखीं।
आइआइटी बांबे में कमजोर छात्रों को बीएससी की डिग्री
आइआइटी बांबे ने बीटेक के लिए कमजोर छात्रों को तीन वर्षीय बीएससी कार्यक्रम में प्रवेश का विकल्प दिया है। आइआइटी बांबे के उप निदेशक प्रोफेसर एस सुदर्शन ने कहा कि अकादमिक रूप से कमजोर छात्रों को संस्थान से निकालने के बजाय उनके लिए सम्मानजनक बीएससी की डिग्री का विकल्प पेश किया गया है। प्रोफेसर सुदर्शन मंगलवार को प्रेस क्लब, मुंबई में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इन तीन वर्षों के दौरान छात्र एक निश्चित मात्रा में क्रेडिट प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो उन्हें तीन वर्षीय बीएससी की डिग्री प्रदान की जाएगी।
कांग्रेस ने बिछाई बिसात....
26 Jul, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं की मुख्यमंत्री निवास में बैठक हुई। करीब सात घंटे चली बैठक में निगम-मंडल में अध्यक्षों की नियुक्त के साथ-साथ चुनाव अभियान को लेकर मंथन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित मंत्री, विधायक और प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारी शामिल थे।
सीएम बघेल बोले- निगम-मंडल में नई नियुक्ति पर जल्द
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगामी चुनाव में किस प्रकार की रणनीति रहेगी, उस पर चर्चा की गई है। निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही पार्टी और सरकार इस पर निर्णय लेगी। बैठक के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं।
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो आगामी 15 दिन में बूथ स्तर के सम्मेलन होंगे। पांच नए जिलों में जिलाध्यक्षों के नाम पर आला नेताओं में सहमति बन गई है। इसकी घोषणा केंद्रीय संगठन करेगा। इसके साथ ही सभी चुनावी समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर सूची तैयार हो गई है। जिसकी एक-दो दिन में घोषणा होगी।
प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा के बाद पहली बैठक
कांग्रेस की 22 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा के बाद पहली बैठक हुई। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आज मेरे अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीएम हाउस में बैठक हो रही है। सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। संगठनात्मक विषयों और आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि चार महीने में विधानसभा चुनाव है। सरकार जनहित के मुद्दे पर काम कर रही है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा लगातार दौरा कर रही हैं। जोन स्तर पर लोगों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जनहितकारी की योजनाओं समेत तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। इसको लेकर सिलसिलेवार बैठकों का दौर जारी है।
एक-दो दिन में होगी चुनाव समितियों की घोषणा
कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो चुनाव अभियान को लेकर एक दर्जन कमेटियों का गठन करना है। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम पर विचार हुआ। एक-दो दिन में केंद्रीय संगठन की तरह से कमेटी की घोषणा होगी।
महिला कांग्रेस को मिलेगी नई प्रदेश अध्यक्ष
बैठक में महिला कांग्रेस की नई प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इस बार बिलासपुर या दुर्ग संभाग की वरिष्ठ महिला नेत्री को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष के नाम का पैनल भी तैयार हो गया है। प्रदेश अध्यक्ष बैज तीन सदस्यीय पैनल का नाम लेकर दिल्ली गए हैं।
हर विधानसभा में सैलजा-बैज का दौरा
बताया जा रहा है कि अगले एक महीने में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का विधानसभा क्षेत्रों में दौरा होगा। इस दौरान पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद, पिछले विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं से संवाद और क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग से चर्चा करेंगे।
32 निगम-मंडल अध्यक्षों-सदस्यों के कार्यकाल पूरे
प्रदेश के 32 निगम मंडल के अध्यक्षों और सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो गया है। बैठक में तय किया गया कि विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार नेताओं को दोबारा निगम-मंडल में मौका नहीं दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के 18 महीने बाद 21 निगम-मंडल, आयोगों में अध्यक्ष समेत 32 नेताओं की नियुक्तियां की गईं थीं। इसके साथ ही करीब 20 विधायकों को अलग-अलग जगह सरकार ने एडजेस्ट किया था।
यह मंत्री-विधायक हुए शामिल
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।
पीएम मोदी के बयान पर सीजी के सीएम का पलटवार....
26 Jul, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मणिपुर हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आक्रामक हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं के बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और छत्तीसगढ़ कांग्रेस तीखा प्रहार किया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इंडियन मुजाहिदीन' वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक की हार के बाद भाजपा बौखला गई है। जिस तरह से भाजपा I.N.D.I.A की तुलना इंडियन मुजाहिदीन के साथ कर रहे हैं यह उनकी हताशा को दर्शाता है।
इंडिया से बौखला गए हैं पीएम मोदी: सिंहदेव
सिंहदेव ने ट्वीट करके पूछा कि मणिपुर लगभग तीन महीने से क्यों जल रहा है? सामुदायिक नफरत के कारण। केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है? प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 83 दिनों से मौन क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया मणिपुर हिंसा में भाजपा ने आग में घी डालने का काम किया है और उस आग पर बांटों और राज करो की रोटी सेंक रही है? सिंहदेव ने भाजपा काे आज की इस्ट इंडिया कंपनी करार देते हुए कहा कि गरीब से निचोड़कर पूंजीपतियों को देश की संपत्ति बेच रहे हैं। इंडिया से पीएम मोदी बौखला गए हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का षड्यंयत्र भाजपा कर रही है। पहले प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की तुलना मणिपुर से किया, अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल छत्तीसगढ़ की तुलना मणिपुर से कर रहे हैं। राज्य के एक भाजपा नेता ने हद ही कर दिया। वह धमकी दे रहे है कि माणिपुर के बाद छत्तीसगढ़ का नंबर है। छत्तीसगढ़ की शांति पर प्रहार करने की कोई भी कोशिश बर्दास्त नहीं की जाएगी।
इन सब के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करके भाजपा से सवाल किया कि रूल नं. 267 के तहत विस्तृत चर्चा क्यों नहीं चाहते? क्या ढाई महीनों से जल रहा मणिपुर आपके लिए सार्वजनिक महत्व का जरूरी मुद्दा नहीं है? मणिपुर हिंसा पर आपके चुनावजीवी प्रचारमंत्री और ग्रहणमंत्री की नाकामियां छिपाने के इस षडयंत्र में जनता अब नहीं आने वाली। 56 इंची सीना है, तो सवालों से भाग क्यों रहे हैं?
छत्तीसगढ़ में है उज्जैन के महाकाल जैसा शिवधाम...
26 Jul, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। देवों के देव महादेव को सावन का महीना बेहद प्रिय है। इस महीने में जो भक्त शिव मंदिरों के दर्शन करते हैं, विधि-विधान से पूजा के साथ सोमवार का व्रत रखते हैं, भगवान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। सावन के पावन महीने में लगातार छत्तीसगढ़ के प्राचीन शिवालयों के बारे में बता रहे हैं। ऐसे में आज हम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के जल संसाधन विभाग के परिसर में स्थित कालजयी शिव मंदिर के दर्शन करवा रहे हैं।
बिलासपुर का कालजयी शिव मंदिर
बिलासपुर के जल संसाधन विभाग के परिसर स्थित कालजयी शिव मंदिर का विशेष महत्व है। दूर-दूर से भक्त यहां अपने कष्टों की मुक्ति पाने के लिए आते हैं। सावन, महाशिवरात्रि समेत अन्य विशेष अवसरों में विशेष पूजा अर्चना एवं अभिषेक होता है।
मंदिर का इतिहास
मंदिर का निर्माण जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता आरपी द्विवेदी और स्टेनो आरके गुप्ता के मार्गदर्शन में 25 मई 2010 में हुआ था। पुजारी बालमुकुंद तिवारी और ज्योतिष मनोज तिवारी सेवा में रहते हैं। ग्रह दोष निवारण और कालसर्प दोष निवारण के लिए विशेष पूजन होता है। इस वजह से यहां बड़ी संख्या में आस्थावान अपने दोषों के निवारण के लिए पहुंचते है।
मंदिर की विशेषता
मान्यता है कि कालजयी महादेव उज्जैन के महाकालेश्वर के रूप में है। वे अपने भक्तों के सभी दोषों और व्याधियों को दूर कर अभय का वरदान देते हैं। कालसर्प दोष निवारण के लिए होने वाले पूजन में नासिक से लाई गई मिट्टी से शिवलिंग समेत नागफस मंत्र बनाकर पूजन करवाया जाता है। मंदिर में कोरबा, रायपुर, अंबिकापुर समेत कई क्षेत्रों से भक्त अपने दोषों की मुक्ति की कामना के साथ पहुंचते हैं।
पुजारी बालमुकुंद तिवारी ने कहा, शिव का अर्थ कल्याण से है। शास्त्रों में भगवान श्रीकृष्ण को जगतगुरु और भगवान शिव को तीनों लोक का गुरु कहते हैं। काजलयी मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर में नवग्रह शांति, पितृदोष, मंगल दोष, महामृत्युंजय जप सहित अनेक अनुष्ठान वैदिक रीति से होते हैं। सावन मास में सभी शिवभक्तों को भोलेनाथ के दर्शन करने के साथ सोमवार को व्रत भी रखना चाहिए।
डॉक्टरों ने मरीज को दिया नया जीवन, एक साल पहले टूट गई थी रीढ़ की हड्डी....
25 Jul, 2023 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर जिले के मिरतुर गांव का रहने वाला एक युवक आज से एक वर्ष पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। युवक की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। परिजनों ने एक माह तक युवक का इलाज जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में कराया था, जहां कोई भी लाभ न होता देख परिजन उसका इलाज झाड़-फूंक से कराने लगे। वहां पर भी कोई लाभ न होने पर एक महीने पहले परिजनों ने उसे मेकाज में भर्ती कराया। यहां पर चिकित्सकों की टीम ने एक सफल ऑपरेशन करते हुए मरीज को नया जीवन दिया। घायल सुकालू (22) पुत्र बुधराम ने बताया कि वह बीजापुर में आईटीआई डीजल मैकेनिक का छात्र है। वह 1 अगस्त 2022 को अपने दोस्त बुधराम को लेकर दंतेवाड़ा बाइक से आया हुआ था। वापस जाने के दौरान फरसपाल घाटी में अचानक से गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ने से वह गिर पड़ा। इस हादसे में सुकालू के रीढ़ की हड्डी टूट गई। परिजनों ने उसका पूरे महीने भर जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में इलाज कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद उसे अपने घर ले जाकर झाड़-फूंक कराने लगे। उससे भी सुकालू के स्वास्थ्य में सुधार न होता देख परिजनों ने उसे मेकाज में 16 जून 2023 को भर्ती कराया, जहां 3 दिन पहले उसका सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर सुनीत पॉल ने बताया कि सुकालू के रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण उसके दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गए थे, जिसके कारण शरीर के निचले हिस्से में पूरी तरह से सुन्नपन हो गया था। यहां के चिकित्सक डॉक्टर मुकेश ध्रुव, डॉक्टर संदीप सिंह, डॉक्टर प्रसन्नजीत , डॉक्टर आदित्य के अलावा स्टाफ नर्स और स्टाफ ने मिलकर 3 दिन पहले उसका सफल ऑपरेशन किया। अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ है। बताया जा रहा है यह पूरा आपरेशन निशुल्क किया गया, लेकिन अगर यही ऑपरेशन मरीज के द्वारा बाहर कराया जाता तो उसे करीब 3 लाख रुपये तक का खर्च वहन करना पड़ता। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान व मरीज के भर्ती के समय से लगातार मेकाज अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू के द्वारा डॉक्टरों की टीम के साथ इस युवक के इलाज से लेकर हर स्थिति का जायजा ले रहे थे। वहीं, इस सफल ऑपरेशन के डॉक्टरों की टीम के साथ ही स्टाफ नर्स व अन्य स्टाफ को बधाई भी दी।
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्रा से करता था अश्लील हरकत....
25 Jul, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है। दीपका थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का टीचर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्रा से अश्लील हरकत करता था। छात्रा ने रो-रोकर अपने परिजनों को आपबीती बतायी। छात्रा की बात सुनकर परिजनों ने दीपका थाना पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा व उसके परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दीपका थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उसका बेटा और बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। उसकी बेटी कक्षा पांच में पढ़ती है। पीड़ित पिता ने बताया कि मोहम्मद समीर खान निजी स्कूल का वाइस प्रिंसिपल भी है, जो स्कूल के बच्चों को अपने घर में ट्यूशन भी पढ़ाता था। पीड़िता के पिता के मुताबिक, आरोपी टीचर ने बच्ची को अंग्रेजी में कमजोर होना बताकर अपने पास ट्यूशन भेजने को कहा था। छात्रा को उसके पास ट्यूशन पढ़ने के लिए भेजा गया। कुछ दिन बाद टीचर छुट्टी पर चला गया था। आने के बाद उसने फिर से बच्चों को ट्यूशन भेजने के लिए कहा, लेकिन इस बार बच्ची टीचर के पास ट्यूशन जाने को तैयार नहीं हुई। कारण पूछने पर उसने टीचर की सारी हरकतें को बताया तब जाकर मामले का उजागर हुआ। हालांकि पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज....
25 Jul, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एर्राबोर थाना क्षेत्र के पोटाकेबिन स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 22 जुलाई की रात को एर्राबोर थाना क्षेत्र के पोटाकेबिन में स्थित आवासीय विद्यालय में अध्यनरत नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं, पीड़िता व पोटाकेबिन अध्यक्ष की रिपोर्ट पर एर्राबोर थाना में अज्ञात आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा गौरव मंडल की अध्यक्षता में उप पुलिस अधीक्षक पारुल खण्डेलवाल बाल अपराध अन्वेषण शाखा सहित 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है।
हॉस्टल में खाना-पानी व बिजली की समस्या से परेशान छात्र....
25 Jul, 2023 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नरहरपुर विकासखंड में बने हॉस्टल में रह रहे बच्चे परेशान हैं। मंगलवार को कई छात्र स्कूल ड्रेस में कांकेर कलेक्टर ऑफिस पहुंच गए. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल के अधीक्षक हॉस्टल की समस्याओं को सही नहीं कर रह रहे हैं। भोजन में सब्जी एक ही बार दी जाती है। दोबारा मांगने पर नहीं दी जाती है। छात्रों ने कलेक्टर ऑफिस में प्रभारी सहायक आयुक्त से मुलाकात कर हॉस्टल की समस्याओं की जानकारी दी, नरहरपुर विकासखंड के बासनवाही गांव में 50 सीटर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास है। यहां वर्तमान में 26 छात्र रहते हैं। हॉस्टल के छात्र स्कूल ड्रेस के साथ बस से कांकेर पहुंचे। बच्चे सीधे कलेक्टरेट स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां अफसरों से हॉस्टल अधीक्षक रामसिंह केसरा की शिकायत करते हुए हॉस्टल की समस्याएं बतायीं। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल भवन की स्थिति अच्छी नहीं है। पानी का रिसाव होता है। 6 कमरों में से 3 कमरों का ही उपयोग हो रहा है। दो कमरों के पंखे बंद पड़े हैं। बाथरूम में पानी नहीं आता है। एक बाथरूम में लाइट तक नहीं है। खिड़कियां टुट चुकी हैं। दरवाजे खराब हो चुके हैं। एक बाथरूम का तो दरवाजा ही गायब हो गया है। छात्र अखिलेश्वर कोर्राम, दिलशान शोरी, मनीष कोर्राम, देवव्रत वट्टी, दुर्गेश निषाद, जयप्रकाश धुरव, देवत्रत नागेश, प्रियांश मरकाम ने कहा हॉस्टल में सब्जी पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जाती है। हॉस्टल अधीक्षक से कहने पर वे ध्यान नहीं देते। प्रभारी सहायक आयुक्त मनीष मिश्रा ने कहा हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ बच्चे शिकायत लेकर पहुंचे थे। हॉस्टल अधीक्षक को बुलाकर हिदायत दी गई है। हॉस्टल में जो भी समस्या है निराकरण किया जाएगा।
छात्रावास में बच्चों से कराया जा रहा है काम....
25 Jul, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को बच्चों की पढ़ाई और उनके रहने के लिए लाखों रुपए का फंड देती है। बावजूद इसके छात्रावास द्वारा बच्चों से काम कराया जाता है। ऐसा ही एक मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से सामने आया है। जहां कुछ छात्राओं से काम कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला मरवाही ब्लॉक के सेमरदर्री कन्या छात्रवास का है। जहां कुछ छात्राओं को छात्रावास के बाहर पानी लाने को कहा जा रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसमें देखा जा सकता हैं कि बच्चे कैसे छात्रावास के बाहर से कुछ छात्राएं पानी भरकर ले जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छात्राओं के परिजनों में नाराजगी देखने को मिल रही है। छात्रावास में बच्चों के साथ हो रहे शोषण पर सवाल उठता है कि बच्चें अपनी पढ़ाई करें या छात्रावास का काम। आपको बता दें कि छात्रावास में सफाई, बर्तन साफ करने, कपड़े धोने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन छात्रावास में स्टाफ के नहीं रहने के कारण बच्चों को काम करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
नहाने के दौरान बह गया युवक....
25 Jul, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाटापारा के ग्राम कुम्हारखान एनीकट में नहाते समय पानी के धार में युवक बह गया। वह दो दोस्तों के साथ कुम्हारखान एनीकट घूमने गया था। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र की घटना है। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं। युवक भाटापारा के महावीर वॉर्ड का रहने वाला बताया जा रहा है।
सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत....
24 Jul, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई गांव में रहने वाली एक बच्ची अपने पड़ोसी के घर में बने सेप्टिक टैंक में गिर गई। सेप्टिक टैंक में गिरने से बच्ची की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्ट कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बस्तर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि बस्तर थाना क्षेत्र के बागमोहलई गांव में रहने वाली बच्ची योगिता नेताम (4) रविवार की शाम को अपने घर के पास बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलने के दौरान अपने पड़ोसी के घर चली गई। पड़ोसी के घर में वह खेलने के दौरान निर्माधीन सेप्टिक टैंक में गिर गई। बच्ची की आवाज जब तक परिजनों के कानों तक पहुंचती, तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया। वहीं, बच्ची को न देख परिजन खोजबीन करते हुए पड़ोसी के घर तक पहुंचे, जहां उसने बच्ची के शव को पानी में तैरता हुआ पाया। घटना से परिवार समेत गांव में भी मातम छाया हुआ है। सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मणिपुर हिंसा को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने किया बस्तर बंद....
24 Jul, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को नगर बंद का आव्हान किया था, जिसे लेकर व्यापारियों से लेकर आमजनों अपनी दुकानें बंद रखते हुए इसका समर्थन दिया है। प्रकाश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार और शारीरिक हिंसा की खिलाफत करते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा। लंबा समय बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई न होने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। वहां महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। महिला प्रभाग अध्यक्ष रुक्मणी कर्मा ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की है, वही इस बंद के साथ ही आदिवासी समाज ने आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नगर बंद से दो दिन पहले भी आदिवासी समाज के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को सजा दिलाने पैदल नयापारा से होते हुए सिरहासार चौक स्थित अमर जवान में जाकर कैंडल जलाकर अपनी मांग रखी थी।
डीजल चोरी करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार....
24 Jul, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबा से बिलासपुर मुख्यमार्ग पर चलने वाले वाहनों से डीजल चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से एक कार को भी जब्त किया है जोकि डीजल चोरी के लिए उपयोग में ली जाती थी। छह आरोपियों के पास से 66 हजार 500 रूपये की कीमत का 700 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि रोजाना डीजल चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। ग्राम खिसोरा और बिरगहनी से कोरबा, बिलासपुर मुख्यमार्ग पर रात को चलने वाले वाहनों से डीजल चोरी किया जाता था। जिस पर टीम गठित की गई। साइबर सेल की तकनीकी सहायता से छह आरोपियों को पकड़ने में बलौदा पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि चोरी के डीजल को बाजार में बेचते थे। आरोपियों के पास से चोरी किया डीजल को जो कि 19 डिब्बों में भरा हुआ 700 लीटर डीजल बरामद किया गया है। साथ ही चोरी के लिए उपयोग करने वाले लोहे का रॉड और कार क्रमांक सीजी 04 केएल 2344 स्विफ्ट डिजायर को जब्त किया गया है। सभी आरोपी रात को 12 से 2 बजे के बीच डीजल की चोरी करते थे। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379,34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म....
24 Jul, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला 14 साल का लड़का उसे घूमाने ले जाने के लिए जिद्द करने लगा। लेकिन बच्ची ने मना कर दिया, उसके बाद बच्ची को डेम भरा पानी दिखाने और पैसा देने के बहाने से आरोपी अपने साथ ले गया। जिसके बाद बस्ती में ट्रांसफार्मर के पास पीछे रास्ते पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वही खेल रहे अन्य बच्चों की नजर उस पर पड़ी। इस दौरान मासूम बच्ची चीख-पुकार और रो रही थी। इसकी जानकारी दूसरे बच्चों ने मासूम के परिजनों को दी। जब परिजन पहुंचे तो बच्ची का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं हैवान लड़का परिजनों को देखते ही भाग गया। परिजन बच्ची को लेकर दर्री थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की तलाश में शुरू की और उसे पकड़ लिया। दर्री थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह ने बताया कि घटना के सूचना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रीति-रिवाज को नहीं मानने पर बेटे और उसकी पत्नी की कर दी पिटाई....
24 Jul, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्तर में हो रहे आदिवासियों के अवैध मतांतरण ने बस्तर के शांत गांव को अराजक बना दिया है। मतांतरित और आदिवासियों के बीच आए दिन विवाद के मामले सामने आ रहे थे, अब परिवार के अंदर भी विवाद होने लगे हैं। इससे परिवार अब टूटकर बिखर रहे हैं। ताजा मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र के पथरीली उड़वा गांव का है, जहां परिवार के लोगों ने आदिवासी रीति-रिवाज को नहीं मानने से परिवार के मतांतरित बेटे और उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कई दिनों से दोनों को गांव और परिवार की परंपरा के अनुसार चलने के लिए समझाने का प्रयास कर रहे थे। जब वे नहीं माने तो विवाद भड़क गया और परिवार में ही भाई, चाचा ने मिलकर मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा है।