छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बस्तर की काली मिर्च देती है देश में सबसे अधिक उत्पादन....
24 Jul, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय मसाला बोर्ड की ओर से प्रकाशित पत्रिका 'स्पाइस इंडिया' में प्रकाशित लेख में भारतीय मसाला अनुसंधान विज्ञानियों ने बस्तर में उत्पादित काली मिर्च को देश में सबसे अधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति बताया है। विज्ञानियों के अनुसार, बस्तर के कोंडागांव क्षेत्र में उगाई जाने वाली काली मिर्च के एक पौधे में, भारत में काली मिर्च के औसत उत्पादन चार से पांच किलो से करीब दोगुना आठ से दस किलो सूखी काली मिर्च का औसत उत्पादन होता है।
प्राकृतिक तरीके से बढ़ता है उत्पादन
बस्तर में काली मिर्च की खेती करने वाले चार बार के सर्वश्रेष्ठ किसान के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डा. राजाराम त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने आस्ट्रेलियन टीक के साथ काली मिर्च की खेती की शुरुआत की, जिससे उत्पादन बढ़ा है। आस्ट्रेलियन टीक में अन्य पौधों की तुलना में करीब 300 गुना नाइट्रोजन की मात्रा को भूमि में संधारित करने क्षमता होती है, जिससे प्राकृतिक तरीके से उत्पादन बढ़ता है।
सोन नदी पर बांध बनने के बाद मरम्मत नहीं होने से हुआ जर्जर....
23 Jul, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ गठन के बाद छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं का निर्माण कराया। उन्हीं परियोजनाओं में से एक था पेंड्रा मरवाही क्षेत्र से निकलने वाली सोन नदी पर डायवर्सन बांधों का निर्माण। इसी क्रम में सोन नदी पर अपर सोन डायवर्शन एवं लोअर सोन डायवर्सन जैसी कई योजनाएं बनाई गई। ताकि इस क्षेत्र के किसानों को इन नदियों के पानी का फायदा मिल सके, योजना के क्रियान्वयन के बाद बने इन बांधों से क्षेत्र मैं बड़े पैमाने पर सिंचाई हुई एवं एक बड़ा क्षेत्र सिंचित हो सका, लगभग 22 वर्ष पुराने कंक्रीट से बने इस बांध पर मरम्मत का कोई बड़ा काम नहीं किया गया। नतीजतन इस बड़े बांध के मुख्य एबटमेंट वाल खराब हो गई है, प्लास्टर उखड़ गया है ,जगह जगह पर क्रैक नजर आ रहे हैं जिसमें पौधे उगाए हैं, अबेटमेंट वाल के क्रैक से से पानी का रिसाव हो रहा है। इतना ही नहीं बांध के लोअर स्ट्रीम के विंग वाल से पानी का फव्वारा फूट पड़ा है। लगातार रिसता पानी यह बताने के लिए काफी है कि दीवार जर्जर हो चुकी है। जो कभी भी टूट सकती है पर विभाग ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीण भी कहते हैं कि बांध बनने के बाद मरम्मत नहीं की गई जिससे बांध जर्जर हो रहा है। जिसकी मरम्मत करना आवश्यक है अन्यथा बांध को बड़ा नुकसान हो सकता है। सोन नदी पर बने इस बड़े बांध में काफी पानी आता है जिससे हर बार इसमें यह बांध ओवरफ्लो होता है, पानी के इसी प्रेशर से एबटमेंट वाल एवं विंग वाल से रिसाव हो रहा है। हालांकि जल संसाधन विभाग मरवाही के कार्यपालन अभियंता कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी है इसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है जैसे ही स्वीकृति होगी मरम्मत की जाएगी। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में सिंचित भूमि के रकबे में दोगुना से ज्यादा विकास हुआ है, पर इन स्टॉप डेमो की मरम्मत न करने से जहां स्टॉप डेम खराब हो रहे हैं वही पानी के प्रेशर से कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत....
23 Jul, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम खैजा में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। घटना के वक्त युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। वहीं दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बचे है। दोनों बेहोश हो गए थे। मृतक युवक की पहचान राकेश रोहिदास (24) साल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बयाता कि राकेश रोहिदास रोजी मजदूरी का काम करता है। वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ शनिवार की शाम करीबन तीन बजे मुड़पार के तालाब में मछली पकड़ने गया हुआ था। इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें राकेश रोहिदास घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए बलौदा सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक राकेश की शादी हो चुकी है, उसका एक छोटा बच्चा भी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
राज्य सरकार और टाटा टेक्नोलॉजीज के बीच हुआ समझौता....
23 Jul, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार और टाटा टेक्नोलॉजीज के बीच शनिवार को 1,188.36 करोड़ रुपये का समझौता हुआ है। इसके तहत 36 सरकारी आईटीआई को उद्योग 4.0 टेक्नोलॉजी हब में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीज के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
युवाओं को मिलेंगे प्लेसमेंट के अवसर
अधिकारियों ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज का छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता ज्ञापन 36 आईटीआई में छह नए ट्रेड और 23 नए अल्पकालिक पाठ्यक्रमों की पेशकश करेगा, जिसमें अत्याधुनिक तकनीकी कार्यशालाएं और प्रशिक्षक व्यवस्थाएं होंगी। टाटा टेक्नोलॉजीज और उससे जुड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ के कुशल युवाओं को प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान करेंगी।
छत्तीसगढ़ में लोगों की आय में हुई वृद्धि
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईटीआई को उद्योग 4.0 टेक्नोलॉजी हब में बदलने की घोषणा की है, जिससे राज्य के युवाओं को अपने तकनीकी कौशल विकसित करने के अवसर मिलेंगे। अधिकारियों ने कहा कि रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए नवाचार पर राज्य सरकार के प्रयास को लेकर किसानों, मजदूरों और आदिवासियों की आय में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार ने विभिन्न कल्याण-उन्मुख योजनाओं के माध्यम से राज्य के लोगों को लगभग 1,60,000 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिला है और उद्योग क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसके साथ ही सीएम बघेल ने गांवों को उत्पादन केंद्र और शहरों को बिजनेस हब में बदलने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री बघेल ने टाटा टेक्नोलॉजीज के अधिकारियों को राज्य में 300 ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना के बारे बताया, जिसका उद्देश्य गांवों में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना है। ये पार्क व्यवसायिक स्टार्टअप की सुविधा के लिए जमीन, बिजली, पानी, शेड, प्रशिक्षण, वाई-फाई और बैंकिंग लिंकेज जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हैं।
छत्तीसगढ़ में कमजोर परफार्मेंस वाली सीटों पर अमित शाह ने किया मंथन....
23 Jul, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे कार्यालय गए, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विशेष बैठक की।
विशेष चुनावी अभियान की रणनीति तैयार
पार्टी सूत्रों की मानें तो अमित शाह ने विशेष चुनाव अभियान चलाने की रणनीति बनाई है। इसके स्वरूप को पार्टी जल्द ही सामने लाएगी। पिछली पांच जुलाई को उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी को विधानसभावार पार्टी की स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी। इस पर कमजोर परफार्मेंस वाली सीटों पर मंथन किया गया। शाह ने आरोप-पत्र समिति और घोषणा-पत्र समिति के कामों पर अबतक का ब्योरा लिया। राज्य की कांग्रेस सरकार की कमजोरियों को उजागर करने के लिए उन्होंने प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा में भाजपा की ओर से पेश किए गए आरोप-पत्र को जमीनी स्तर पर भी उठाने के निर्देश दिए हैं। एक महीने के भीतर रायपुर में यह उनका दूसरा दौरा है।
स्थानीय नेताओं ने पेश की अपनी रिपोर्ट
गौरतलब है कि शाह ने प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को विधानसभावार रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। इसके अलावा उन चुनावी मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिससे सत्ता की राह आसान हो सके। बैठक में स्थानीय नेताओं ने अपनी रिपोर्ट पेश की। इस पर घंटों तक चर्चा हुई है।
30 मतांतरित परिवार में से 17 परिवार मूलधर्म में लौट आए.....
23 Jul, 2023 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मतांतरण की आग में झुलसते बस्तर जिले में कई गांव ऐसे भी हैं, जहां आदिवासी अब मूलधर्म में लौटने लगे हैं। लोहंडीगुड़ा ब्लाक के आंजर, कस्तूरपाल, पारापुर, छिंदबहार, बाघनपाल, अलनार, मटनार सहित एक दर्जन से अधिक गांव में करीब 80 परिवारों के 500 से अधिक लोगों ने घर वापसी की है। इनमें अधिकतर लोग उन गांवों के हैं, जहां कुछ माह पहले तक मतांतरण को लेकर विवाद हो रहे थे और लोग एक-दूसरे को मारने तक पर उतारु थे। इसके बाद आदिवासी संगठनों ने बस्तर के दर्जनों गांव में पिछले कुछ माह में ग्रामसभा बुलाकर मतांतरितों को समझाया। अवैध मतांतरण रोकने को जल, जंगल, जमीन पर प्रतिबंध सहित कई प्रस्ताव पारित किए। इसके बाद इन गांवों में स्थिति बदली हुई दिखाई दे रही है। मतांतरितों को अब यह समझ आने लगा है कि इसी तरह से मतांतरण होता रहा तो एक दिन आदिवासी संस्कृति ही मिट जाएगी। इस षड्यंत्र को समझने के बाद धीरे-धीरे मतांतरित अपने मूल मत में लौटने लगे हैं। लोहंडीगुड़ा के आंजर गांव में एक माह पहले हुई ग्रामसभा के बाद यहां 30 मतांतरित परिवार में से 17 परिवार मूलधर्म में लौट आए हैं। खेतों में काम कर रहे सकरू कश्यप ने बताया कि ग्रामसभा की ओर से समझाने के बाद वह अपनी संस्कृति के महत्व को समझ सके, इसलिए घर वापसी कर ली। करीब दस वर्ष बाद सबके साथ मिलकर गांव में अमूस तिहार (त्योहार) मनाया। उनकी पत्नी की तबीयत खराब रहती थी, जिसके बाद चर्च के लोगों के कहने पर उन्होंने मत बदल लिया था। पारापुर में जून माह में ग्रामसभा के बाद से सात परिवार के 47 लोगों ने घर वापसी की है। यहां ग्रामसभा में आदिवासी युवाओं का संगठन तैयार किया गया है, जो मंतातरितों को मूलधर्म में लौटाने का काम कर रहा है। गांव में सहमति, लेकिन केरल के पादरी की अनुमति से रुके छिंदबहार गांव के मासेपारा में सुखराम मंडावी के परिवार ने मूलधर्म में वापसी कर ली है। खेत में काम कर रही उसकी पत्नी दुलगी ने बताया कि ग्रामसभा के समझाने के बाद परिवार ने मूलधर्म में वापसी की है। पोटका कश्यप ने बताया कि ग्रामसभा में सभी के मूलधर्म में लौटने पर सहमति बन चुकी है, लेकिन जगदलपुर स्थित चर्च के लोगों ने संपर्क कर कहा है कि केरल से कोई पादरी आएंगे, तब तक रुकिए। इसलिए कुछ लोगों ने घर वापसी नहीं की है।
सीएम भूपेश बघेल युवाओं से करेंगे भेंट-मुलाकात....
23 Jul, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 8 सौ से अधिक युवा शामिल होंगे। जो इण्डोर स्टेडियम रायपुर में 23 जुलाई यानी आज हो रहा है। जिसमें विकास के मुद्दे पर चर्चा होगी। बारिश के बीच युवाओं के पहुंचने का सिससिला जारी है। सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
अज्ञात वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचला, 17 की हुई मौत....
22 Jul, 2023 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक अज्ञात वाहन ने धूमा सिलपहरी के पास हाईवे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। जिससे 17 मवेशियों की मौत हो गई। हादसा इतना विभत्स था कि जिसे देख रूह कांप उठे। मवेशियों के शव हाईवे पर इधर-उधर पड़े थे, चारों तरफ खून फैला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
शराबी पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या....
22 Jul, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना के संवेदनशील गांव राय में शराबी पत्नी ने मामूली घरेलू विवाद में पति की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पति को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसका घर पर ही इलाज करती रही। जबकि उसका सिर फट चुका था तथा स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। पुलिस में जाने के डर से पत्नी उसे घर पर ही रख स्वयं उसके सिर में पट्टी बांध जड़ी बूटी से इलाज करने लगी। घटना के चार दिन बाद जब पति की मौत हो गई तब महिला उसका गांव में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थी। लेकिन इसके पहले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिससे हत्या का खुलासा हो गया। घटना पांच दिन पूर्व 16 जुलाई की शाम पांच बजे की है। महिला मानकी परचापी उम्र 30 साल निवासी राय गांव में अपने घर में शराब पीकर बैठी हुई थी। इसी दौरान पति सगाराम परचापी 35 साल वहां पहुंचा। जिस पर दोनों के बीच किसी पारिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा। जिससे पत्नी अचानक अपना आपा खा बैठी और घर में रखे टंगिया से पति के सिर में भरपूर ताकत से वार कर दी। एक ही वार में पति वहीं घायल हो कर गिर गया। सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। हमले के बाद पत्नी स्वयं को संभालते हुए शांत हुई और पति के सिर में पट्टी बांध उसे बिस्तर में लेटा दी। इसके बाद जड़ीबूटी से इलाज करने वाले बैगा गुनिया से संपर्क कर पति के सिर में चोट लगने की जानकारी देकर उनसे जड़ी बूटी का इलाज कराने लगी। लेकिन घटना के चौंथे दिन 19 जुलाई की रात पति की घर पर मौत हो गई। इसके बाद भी पत्नी पुलिस के पास नहीं आना चाहती थी और पति के अंतिम संस्कार की तैयारी में थी। लेकिन ग्राम प्रमुख व कोटवार वहां जमा हुए ओर पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर गांव से महिला को पुछताछ के लिए आमाबेड़ा थाना लेकर आई। जहां पुछताछ में महिला ने पति की हत्या करना कबूल कर लिया। आमाबेड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया पत्नी द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते पति की हत्या कर दी गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी घायल पति का घर पर ही इलाज कर रही थी। हत्या का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है मामले की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ में अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज चमक होने की संभावना....
22 Jul, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह 6 से 10 बजे तक हल्की बारिश हुई। राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश हुई तो कई जगहों में भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में आज अच्छी बारिश की संभावना है। रायगढ़, जांजगीर जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। बस्तर, सरगुजा संभाग के कई भागों में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा उत्तर तटीय, आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोड़िका जैसलमेर, कोटा, रायसेन, छिंदवाड़ा, दुर्ग, दक्षिण ओड़िशा, उत्तर आंध्र प्रदेश और उसके बाद पूर्व दक्षिण की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी पर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण निम्न स्तर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है। एक हवा का सी अर्जुन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इस वजह से छत्तीसगढ़ में अधिकांश जगहों पर बारिश और गरज चमक होने की संभावना है। अगले 2 दिन में प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की माध्यम से बारिश और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर शहर में बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां की अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
बारिश के आंकड़े सेंटीमीटर में
भोपालपटनम 8 सेंटीमीटर, माकड़ी, बिलासपुर 7 सेमी, बीजापुर, दुर्ग 6, फरसगांव, केशकाल, भैरमगढ़, कटेकल्याण, कोंडागांव, डौंडीलोहारा, डोंगरगढ़ - 5, नारायणपुर, देवभोग धमतरी मानपुर सुकमा जगदलपुर बालोद मोहल्ला बस्तर कांकेर पिन खजूर राजनांदगांव खैरागढ़ कुरूद -2, भानुप्रतापपुर आर्यन कोरबा अकलतरा पाटन गरियाबंद माना रायपुर दंतेवाड़ा -1 सेमी में दर्ज की गई।
धारदार हथियार से चौकीदार को उतारा था मौत के घाट....
22 Jul, 2023 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौरी में सेवा सहकारी समिति के चौकीदार के हत्या के दोषी को जिला सत्र न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी को विभिन्न धाराओं के तहत दो बार आजीवन कारावास की सजा तथा एक हजार का अर्थदंड से दंडित किया गया है। यह फैसला जिला सत्र न्यायाधीश नीता यादव की अदालत में सुनाया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक बालमुकुंद चंद्राकार ने पैरवी की थी। दरअसल, आरोपी ने 16-17 जून की रात को चौकीदार हरिशंकर वर्मा की हत्या कर दी थी। पुलिस में पूछताछ में पता चला है कि दोषी समिति में चोरी करने के लिए घुसा था। लेकिन नितिश जैसे ही चैनल गेट में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसा और आलमारी खोला तभी अंदर सो रहा चौकीदार हरिशंकर जाग गया और चिल्लाने लगा। इसके बाद आरोपी ने धारदार हाथियार से वार कर चौकीदार से उसे मौत के घाट उतार कर दोषी सहकारी बैंक के आलमारी में रखे आठ लाख 510 रुपए लेकर वहां से फरार हो गया था। नंदौरी सेवा सहकारी समिति के चौकीदार हरिशंकर वर्मा के हत्या आरोपी नीतीश बंजारे को गिरफ्तार किया था। आरोपी कोई और नहीं बल्कि बैंक के कैशियर ओमप्रकाश बंजारे का छोटा बेटा नीतीश कुमार बंजारे (21) था। आरोपी ने चौकीदार की हत्या कर बैंक में रखे लगभग आठ लाख से अधिक रुपए चोरी कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी, सब्बल, दो गाड़ियां बरामद की थीं।
रेलवे लाइन की मरम्मत के चलते 25 तक 17 ट्रेनें रद....
22 Jul, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। रेलवे लाइन विस्तार और मरम्मत के चलते 22 से 25 जुलाई तक 17 ट्रेनें रद रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामटी स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लाइन मरम्मत का भी कार्य होगा। इसके चलते 22 से 25 जुलाई तक नान इंटरलाकिंग के चलते 17 ट्रेनें रद रहेंगी। चार दिनों तक प्रमुख ट्रेनों के पहिए थमे रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि इससे रेल सुविधाओं में विस्तार होगा। ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी। वर्तमान में रेल प्रशासन का पूरा फोकस अधोसंरचना पर है। इसी के तहत लगातार नए ओवरब्रिज निर्माण और लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। स्टेशनों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।
यह ट्रेनें 25 तक नहीं चलेंगी
08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल
08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल
08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल
08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल
08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
यह ट्रेनें 24 तक नहीं चलेंगी
18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस
08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल
अमित शाह आज कार्यकर्ताओं के साथ बनाएंगे चुनावी रणनीति....
22 Jul, 2023 10:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जुलाई को रायपुर आएंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाह यहां चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एक महीने के भीतर शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा। वे घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ,भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। शनिवार को भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित होगी। बैठक में अमित शाह के अलावा भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, भाजपा छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे।
प्रदेश पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां सौंपी
इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे। बाद में पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में उच्च स्तरीय बैठक ली थी। पांच जुलाई को देर रात तक चली बैठक में अमित शाह ने प्रदेश पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां सौंपी थीं। इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी आज पदाधिकारियों से मांगी जाएगी। प्रत्याशियों को लेकर गुणा-भाग इस बैठक में देखने को मिल सकती है।
शाह के टास्क पर काम करने का मिला और मौका
अब शाह एक बार फिर घोषणा पत्र समिति के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके बाद आगे चुनावी रणनीति क्या होगी इसके लिए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो पांच व छह जुलाई को रायपुर प्रवास के दौरान शाह ने प्रदेश के नेताओं को होमवर्क दिया था।
विधानसभावार रिपोर्ट पर शाह का मंथन
उन्होंने प्रदेश भाजपा प्रभारी माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया था। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करने को कहा गया था। इसी विधानसभावार रिपोर्ट पर शाह दोबारा मंथन करने आएंगे। फिलहाल शाह का 14 जुलाई का दौरा टलने से प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों को उनके दिए गए टास्क पर काम करने का और मौका मिल गया है।
नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर ईडी का छापा
21 Jul, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर ईडी ने छापेमारी की है। पांच सदस्यीय टीम ने आज सुबह पांच बजे छापा मारा। टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की पांच सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान आए हुए हैं, जो घर के अंदर-बाहर तैनात हैं।
सहकारी समितियों ने जो बीज बांटा, 40-50 फीसदी से भी कम हो रहा उसका अंकुरण
21 Jul, 2023 02:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ सरकार एवं बीज निगम द्वारा आदिवासी सेवा सहकारी समितियों में किसानों के लिए उपलब्ध कराए गए उन्नत किस्म के बीज किसानों के लिए बेकार साबित हो रहे हैं, खेतों में रोपा लगाने के पहले किसानों द्वारा तैयार की जाने वाली धान की नर्सरी में यह बीज जम ही नहीं रहे हैं। जो भी क्षेत्रों में जम रहे हैं उनका प्रतिशत भी 40 से 50% ही है ऐसे में समय व्यतीत होने के साथ किसानों को खेती में नुकसान होने का डर सता रहा है।
मानसून की बारिश होने के पहले ही किसान धान की फसल के लिए खेतों को तैयार करना शुरू कर देते हैं। वहीं, बारिश होने के पहले उन्नत किस्म के बीज खरीदते हैं ज्यादातर किसान छत्तीसगढ़ शासन बीज निगम द्वारा सहकारी समितियों में आपूर्ति किए गए उन्नत किस्म के बीजों का ही चयन करते हैं क्योंकि इन बीजों की उत्पादन क्षमता के साथ-साथ रोगों से लड़ने की क्षमता परंपरागत बीजों से अधिक होती है। पर इस बार पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध कराए गए उन्नत किस्म के बीज जिसमें 1010 किस्म का धान शामिल है, जिसे क्षेत्र के लोग बहुतायत में बोते हैं।
जब इस बार किसान 1010 किस्म के धान बीज की नर्सरी तैयार करने के लिए उसे खेतों में बोया गया तब इन बीजों का अंकुरण 40 से 50% ही हुआ जबकि कुछ किसानों के खेतों में इसका अंकुरण और भी कम रहा।जिसकी वजह से किसान अब दोहरी मार झेलने को विवश हैं क्योंकि जहां एक तरफ उनके द्वारा बोले गए बीज बेकार साबित हो रहे हैं तो वहीं धान बुवाई का समय भी तेजी से बीतता जा रहा है। अब किसान को मजबूरी में अधिक उपजाऊ रोपा पद्धति को छोड़कर सुखी बुआई करना होगा पर इसमें किसानों को धान के उत्पादन का नुकसान तो होगा ही साथ ही खेती के लिए नए बीजों का भी करना पड़ेगा। वही इस पद्धति से धान लगाने पर रोग लगने का खतरा भी अधिक होता है। यही हाल खुले बाजार से खरीदे गए इस किस्म के धान का भी है खुले बाजार से खरीदे गए किसान भी इन बीजों के कम अंकुरण से परेशान हैं।