छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
आईएएस रानू साहू और कई व्यवसायियों के घर ईडी की छापेमारी
21 Jul, 2023 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर | भारतीय प्रवर्तन निदेशालय की जांच संभाग मुख्यालय अंबिकापुर तक पहुंच गई है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को ब्रम्हरोड के सेठ बसंतलाल गली स्थित व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल के निवास पर दबिश दी। दो वाहनों में पहुंचे ईडी की टीम ने व्यवसायी के घर से पहुंचकर जांच शुरू की।बताया जा रहा है कि व्यवसायी बड़े सप्लायर हैं और पूरे छत्तीसगढ़ में सप्लाई का काम करते हैं। ईडी की टीम ने आज आईएएस दंपती रानू साहू, जेपी मौर्य के साथ ही व्यवसायियों के दर्जनभर ठिकानों पर आज सुबह जांच शुरू की है। उधर, कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के घर पर भी ईडी ने छापेमारी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रवर्तन निदेशायल की टीम शुक्रवार सुबह अंबिकापुर पहुंची और सेठ बसंतलाल मार्ग में स्थित व्यवसायी अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। इस टीम में महिलाएं भी हैं। ईडी की टीम ने अशोक अग्रवाल के घर पहुंचकर जांच शुरू की। वहां से टीम उनके सत्तीपारा कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंची व दस्तावेज खंगाले।बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल प्रदेश में बड़े पैमाने पर सप्लाई का काम करते हैं। मुख्य रूप से इनके सप्लाई का काम शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का राजस्व पटवारी संघ ने जताया आभार
21 Jul, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता दिए जाने पर मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया।उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के पंचायत सचिवों में कल की गई घोषणा से हर्ष की लहर है। पंचायत सचिवों के हित में लिया गया फैसला ऐतिहासिक है।उल्लेखनीय है कि अनुपूरक बजट में पंचायत सचिवों के वेतन में वृद्धि की गई है। 15 वर्ष से कम सेवाकाल वाले पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता में 2500 रुपये की तथा 15 वर्ष से अधिक सेवा काल वाले पंचायत सचिवों के विशेष भत्ते में 3000 रुपये की वृद्धि की गई है।
इससे 50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार को पड़ेगा।मुख्यमंत्री बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री का 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता की घोषणा पर प्रतिनिधिमंडल ने आभार जताते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने बताया राज्य के सभी पटवारियों में इस फैसले से हर्ष है। केंद्र के समान डीए और गृहभाड़ा वृध्दि सहित कर्मचारी हित में लिए गए सभी फैसले ऐतिहासिक हैं। उल्लेखनीय है कि अनुपूरक बजट में मुख्यमंत्री बघेल द्वारा प्रदेश के सभी पटवारियों को 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता सहित कर्मचारी हित में कई घोषणाएं की गयी हैं।
मुख्यमंत्री बघेल का छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने जताया आभार
21 Jul, 2023 10:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सौजन्य मुलाकात की। संघ ने शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के हित में लिए गए फैसले के लिए मुख्यमंत्री बघेल का आभार जताया।जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष बालमुकुंद तम्बोली ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीए और एचआरए में वृद्धि कर्मचारियों के हित में लिया गया ऐतिहासिक फैसला है। इतनी बड़ी सौगात मिलने से जनसंपर्क अधिकारियों और कर्मचारियों सहित प्रदेश भर के कर्मचारियों-अधिकारियों में ख़ुशी की लहर है।
जनसंपर्क के अधिकारियों-कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में केन्द्र के बराबर डीए पहली बार दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने हमेशा कर्मचारियों का ध्यान रखा है और उनके हित में फैसले लिये हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी लगन और मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।जनसंपर्क अधिकारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर विधानसभा सदन में हंगामा
21 Jul, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बीजेपी विधायकों ने अनियमित और संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर राज्य सरकार को घेरा। जमकर हंगामा किया। नारेबाजी की। स्थगन प्रस्ताव लाने की सूचना दी। इस पर सत्ता पक्ष ने चुटकी लेते हुए 'भूपेश है तो भरोसा है' के नारे लगाए। हंगामा होने पर सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।दूसरी बार सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के सारे आंदोलनरत संगठनों ने मुख्यमंत्री की घोषणा को नकार दिया है। 4 लाख कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। सभी लोग नाराज हैं। धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में अंतर है।बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो पाई। कानून मंत्री ने बीजेपी का आरोप पत्र देर से मिलने का हवाला दिया। चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विधानमंडल सदस्य निरर्हता निवारण संशोधन विधेयक पारित किया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
निर्माण कार्य में करेंट लगने से राजमिस्त्री की मौत....
20 Jul, 2023 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगर पंचायत पेण्ड्रा में चल रहे जल आवर्धन योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य में करेंट लगने से राजमिस्त्री को मौत हो गई थी। सुरक्षा उपाय की अनदेखी के चलते हुई राजमिस्त्री की मौत का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। अब मृतक के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने मृतक की पत्नी से शपथपत्र में आगे कोई भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही और 20 हजार रुपये में समझौता कर लिया था। वहीं, इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जवाबदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है। मृतक के परिजनों ने बताया कि नगर पंचायत पेण्ड्रा में मुक्तिधाम के पास जल आवर्धन योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान राड कटिंग कर रहे राजमिस्त्री संतराम यादव की करेंट लग गया। आनन फानन में आसपास के मजदूरों ने संतराम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने संतराम को मृत घोषित कर दिया। मामले को दबाने के लिए ठेकेदार ने बिना पुलिस को जानकारी दिए ही संतराम केशव को उसके घर भेजने के लिए रवाना कर दिया, लेकिन पुलिस गौरेला के बांधामुडा गांव के पास से शव को वापस लेकर हॉस्पिटल पहुंची। यहां पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि जल आवर्धन का काम करवा रहे ठेकेदार के द्वारा मृतक की कम पढ़ी-लिखी पत्नी से समझौता करते हुए लापरवाही से मौत के मामले में शपथपत्र लिखवा लिया गया, जिसमें 20 हजार रुपये नगद देना बताया गया। साथ ही एक लाख तीस हजार रुपये का चैक के जरिये देना बताया गया। जब मृतक के परिजनों से पैसा दिए जाने को लेकर जानकारी ली गई तो पचा चला कि उन्हें सिर्फ 20 हजार रुपये ही मिले हैं। जबकि शपथ पत्र में ठेकेदार के द्वारा कुल एक लाख पचास हजार बताए गए। साथ ही शपथपत्र में यह भी लिखवाया गया कि 'दुर्घटना में किसी का कोई दोष नहीं होने और भविष्य में कोई दावा नहीं करने के समर्थन में निष्पादित कर रही हूं'. अब मामले में यादव समाज भी सामने आ गया है। सभी मामले की जांच और ठेकेदार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कह रहे हैं। मृतक संतराम अपने परिवार का एक अकेला कमाने वाला था, जिसकी मौत से अब घर मे आर्थिक रूप से परेशानी होने लगेगी। मृतक के 4 बच्चे हैं। पत्नी मानसिक रूप से कमजोर भी है। पुलिस अधीक्षक जीपीए योगेश पटेल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित जवाबदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध शराब परिवहन करने वाले वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार....
20 Jul, 2023 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाटापारा जिले में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अद्धी देशी मसाला शराब, 44 पौवा देशी मसाला शराब, 7.920 बल्क में शराब और डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा है। वहीं, शराब माफिया की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अवैध रूप से संचालित हो रहे जुआ, सटटा और शराब के धंधों पर आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में भाटापारा थाना निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे ने कार्रवाई के खिलाफ पुलिस टीम को निर्देश दिया था। कार्रवाई के लिए पुलिस टीम टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यकित अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी रेड कार्रवाई कर आरोपी रितेश कुमार मंधान (33) निवासी संत कंवरराम वार्ड भाटापारा और रामसिंग अनंत (27) निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 5 अद्धी देशी मसाला शराब, 44 पौवा देशी मसाला शराब, शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत 5,280 रुपये बतायी जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह भाटापारा थाना क्षेत्र के खोखली गांव में रहने वाले शराब माफिया कृष्णा शाहू के लिए शराब खरीदते थे। थाना निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। माफिया कृष्णा साहू की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
बड़ी बहन ने छोटी की बेरहमी से की हत्या....
20 Jul, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरागढ़ में चार दिन पहले 18 वर्षीय युवती संध्या धुर्वे की हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने उसकी बड़ी बहन 20 वर्षीय गायत्री धुर्वे उर्फ रानी को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ी बहन ने एक ही लड़के से प्यार के चक्कर में अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी। बकौल पुलिस, आरोपिता गायत्री धुर्वे का जिस लड़के के साथ प्रेम प्रसंग का मामला था, उसी लड़के से संध्या भी बीते दो माह से बातचीत कर रही थी। बता दें कि उस लड़के को लेकर दोनों बहनों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई और संध्या ने बड़ी बहन गायत्री को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके चलते आहत होकर आरोपिता ने टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
माता-पिता खेत में थे और बड़ी बहन ने कर दिया हमला
खैरागढ़ कोतवाली थानाप्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि वारदात के समय इनके माता-पिता खेत पर गए थे। घर पर दोनों बहनों के बीच लड़के को लेकर विवाद के बीच आक्रोशित होकर गायत्री ने टांगी से संध्या के सिर पर वार किया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। गायत्री जिस कपड़ा दुकान में काम करती थी, छोटी बहन को उसी अवस्था में छोड़कर वह वहां के लिए चली गई थी।
चूहों का आतंक, पुलिस की हुई मशक्कत: देर रात बजने लगा बैंक का सायरन....
20 Jul, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार की देर रात को धरमपुरा स्थित एक बैंक में अचानक से तेज सायरन बजने लगा। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने बोधघाट पुलिस के साथ ही कोतवाली पुलिस मौके पर आ पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि चूहों की करामात ने पुलिस के साथ ही बैंक के अधिकारी कर्मचारियों को छकाया। मामले के बाद पुलिस से लेकर अधिकारियों ने राहत की सास ली। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि धरमपुरा मार्ग पर अनुपमा चौक के नजदीक इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में अचानक रात 11:30 बजे सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे मोहल्ले के लोग जाग गए। कोतवाली और बोधघाट थाने से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। दरअसल, इस बात को लेकर आशंका थी कि कहीं किसी ने स्ट्रांग रूम में प्रवेश करने की कोशिश तो नहीं की है। पूरे बैंक परिसर की छानबीन के बाद पता चला कि इंफ्रारेड किरणों के बीच से होकर चूहे गुजर गए, जिसकी वजह से सायरन बजा था। बाद में मैनुअल तरीके से सायरन को बंद किया गया। वहीं मामले के बारे में बैंक के मैनेजर जॉनी कुजूर ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही देर रात को बैंक की जांच करने पर चूहों के किरणों के बीच आने की बात का पता चलते ही मामले को लेकर राहत की सास ली गई।
घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार....
20 Jul, 2023 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक सिमगा तनाव पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उप जेल बलौदाबाजार भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना सिमगा में धारा 294, 506, 323, 452, 34 भादवि के प्रार्थिया सुशिला सूर्यवंशी पिता स्व. बैशाखू राम सूर्यवंशी उम्र 57 वर्ष वार्ड आठ स्वामी विवेकानंद पारा सिमगा थाना सिमगा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि शाम के समय अपने घर के सामने बैठी थी। तभी हेमकुमार डहरिया ऊर्फ बाऊ घर के सामने आकर अश्लील गाली देने लगा। जिसे प्रार्थिया द्वारा मना करने पर हेमकुमार डहरिया ने गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जिससे प्रार्थिया डर के कारण अपने घर के लोहा के गेट को बंद कर घर अंदर चली गई। हेमकुमार डहरिया ने स्टील की रॉड को लेकर हमारे घर की दीवार से कूद कर घर के अंदर आ गया और प्रार्थिया को स्टील की रॉड से पीटा। मारपीट करते देखकर प्रार्थिया का लड़का आकर बीच बचाव कर रहा था। तभी सामने लोह के गेट को हेमकुमार डहरिया ने खोल दिया। हेमकुमार डहरिया ऊर्फ बाऊ पिता पूरन डहरिया उम्र 21 साल निवासी टीपारा सिमगा, चांदनी पिता गुड्डू बंजारे उम्र 22 साल निवासी सिविल लाइन सिमगा, मंजू बघेल पति बादल बघेल उम्र 24 साल निवासी सिमगा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पीएससी भर्ती को लेकर विपक्ष का सवाल....
19 Jul, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायकों डा रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, रजनीश सिंह और केएम बांधी ने पीएससी भर्ती को लेकर सवाल किया। डा रमन सिंह ने पूछा कि पीएससी परीक्षा वर्ष 2021 और 2022 के परिणाम में प्रथम बीस चयनित अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम और प्रप्तांक की जानकारी दें। विधायक धरमलाल कौशिक ने पूछा कि जनवरी 2021 से लेकर जून 2023 तक छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग के किन-किन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया। किन पदों पर नियुक्ति दी गई। पीएससी के अध्यक्ष कौन हैं और कब से पदस्थ है। इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि जानकारी एकत्र की जा रही है।
वहीं, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सवाल किया कि क्या पीएससी से जुड़े पदाधिकारियों, अधिकारियों, सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के पुत्र-पुत्रियों का चयन हुआ है। इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि मुख्य परीक्षा 29 मई 2022, साक्षात्कार 30 सितंबर 2022 और अंतिम परिणाम 11 मई 2023 को जारी किया गया। पारिवारिक जानकारी संधारित नहीं की जाती है। परिणाम जारी करने में कोई विलंब नहीं किया गया।
पांच साल से नियमितिकरण की मंगा रहे जानकारी: कौशिक
विधायक धरमलाल कौशिक और केएम बांधी ने प्रदेश में कार्यरत अनियमित, दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण को लेकर सवाल किया। विधायकों ने पूछा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को आत्मसात किया है। इसमें अनियमित कर्मचारियों को विभागों में कब तक समायोजित किया जाएगा। इसके लिखित जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभागों से जानकारी एकत्र की जा रही है। नियमितिकरण के लिए प्रमुख सचिव उद्योग विभाग की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अनुसूचित क्षेत्रों में आउटसोर्सिंग की व्यवस्था की गई है। कौशिक ने कहा कि पांच साल से सरकार जानकारी मंगा रही है। एक दर्जन से ज्यादा सवाल पर सिर्फ जानकारी जुटाने का उत्तर आता है। दुर्भाग्य यह है कि अंतिम सत्र होने बाद भी अभी तक इसका जवाब नहीं आया है और न ही इस विषय पर सरकार द्वारा कोई विचार किया गया है। न ही विधानसभा में सही जानकारी दी जा रही है।
भाजपा विधायकों के सवाल का जवाब
* भारतीय प्रशासनीक सेवा के समीर बिश्नोई और एपी त्रिपाठी के खिलाफ ईडी में चल रही है जांच।
* 33 हजार करोड़ का सरकार पर कर्ज, पिछले एक साल में एक भी रुपये का नहीं लिया कर्ज।
* क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सरकार ने न तो राज्यपाल को दी, न ही विधानसभा के पटल पर रखा।
छत्तीसगढ़ में 7200 एकड़ में सोने और हीरे का भंडार...
19 Jul, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। खनिज विभाग ने महासमुंद और कांकेर जिले के तीन खनिज ब्लाक में सोने और हीरे के खनन के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। लगभग 7205 एकड़ में बहुमूल्य धातुओं की खोज होगी। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीआइएस) के प्रारंभिक सर्वे में इन ब्लाक में सोने और हीरे की संभावना बताई गई है। भौमिकी एवं खनिकर्म के संयुक्त संचालक अनुराग दीवान ने बताया कि ई-टेंडर की प्रक्रिया में सफल बोली लगाने वाली कंपनी सबसे पहले विस्तृत पूर्वेक्षण का कार्य करेगी। इसके बाद खनिज भंडार प्रमाणित होने पर उन्हें खनिज पट्टा प्रदान किया जाएगा। इसके बाद खनन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विश्व में कीमती खनिजों की मांग तेजी से बढ़ रही है। गौरतलब है कि 53 विकासखंडों में बहुमूल्य धातुओं के लिए खनिज विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है।
32 खनिज ब्लाक से एक लाख करोड़ से अधिक राजस्व का लक्ष्य
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कुल 32 खनिज ब्लाक से राज्य सरकार को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि राजस्व के माध्यम से प्राप्त होने की संभावना है। खनिज विभाग ने बहुमूल्य और सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण पर जोर दिया है। इन खनिजों में निकिल, क्रोमियम, ग्रेफाइट, सोना और हीरे जैसे खनिज हैं। बीते वर्ष 20 महत्वपूर्ण खनिज ब्लाकों का आबंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया गया। सोने और हीरे के साथ ही देश में पहली बार महासमुंद जिले में निकिल-क्रोमियम के दो ब्लाक भी आवंटित किए गए हैं। वर्ष 2015 के बाद से कुल 29 खनिज ब्लाक आवंटित किए गए हैं, जिनमें से पिछले वर्ष 20 ब्लाक ई-नीलामी से आबंटित किए गए हैं।
यह है प्रक्रिया
टेंडर दस्तावेज क्रय किए जाने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2023 है। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 दोपहर तीन बजे तक है। इसके लिए ई-नीलामी से आबंटन 6 जुलाई 2023 को एमएसटीसी पोर्टल में एनआइटी जारी किया गया है।
फैक्ट फाइल
कहां पर कितने क्षेत्रफल में खनन के लिए टेंडर
जिला- खनिज ब्लाक व क्षेत्रफल
महासमुंद- बसना-2 डायमंड ब्लाक, रकबा 2500 हेक्टेयर
महासमुंद- चनत-जोगीदादर गोल्ड एंड एसोसियेटेड मिनरल्स, रकबा 176 हेक्टेयर
कांकेर- तुमरीसुर-गरदा-2 गोल्ड ब्लाक, रकबा 240 हेक्टेयर
यह संस्थान पहले कर चुकी है सर्वे
1. डायरेक्टर आफ जियोलाजी एंड मांइनिंग छत्तीसगढ़ (डीजीएम)
2. जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (जीएसआई)
3. मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी (एमईसीएल)
खनन से खनिज विभाग का इस तरह बढ़ा राजस्व
वित्तीय वर्ष राजस्व
2021-22 12, 941 करोड़ रुपये
2022-23 12,305 करोड़ रुपये
पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने वालों को किया अलर्ट...
19 Jul, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के दौरान मंगलवार 18 जुलाई को फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर रायपुर में एसटी-एससी युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। एक दर्जन से ज्यादा युवाओं ने विधानसभा के पास हाथ में तख्तियां लेकर विरोध किया। इस दौरान निर्वस्त्र होकर प्रदर्शनकर रहे लोगों द्वारा निर्वस्त्र होकर बनाये गये अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में वायरल भी कर दिया गया था। इसमें पुलिस ने 29 प्रदर्शन करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अब मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कहा कि नग्न प्रदर्शन के वीडियो को किसी को फारवर्ड या शेयर ना करें।
पुलिस ने अलर्ट करते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाये गये अश्लील वीडियो को यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में या अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार कर अश्लीलता फैलाने का प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध भी आईटी एक्ट की धारा 67(ए) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए नग्न प्रदर्शन के वीडियो को किसी को फारवर्ड या शेयर ना करें। बता दें कि पुलिस ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शनकर रहे 29 आरापितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों का मोबाइल फोन चेक करने पर उनके द्वारा निर्वस्त्र होकर बनाये गये अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में वायरल भी कर दिया गया था। जिस पर 29 आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके
गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जिला प्रशासन से निर्वस्त्र होकर विधानसभा घेरने हेतु अनुमति मांगी गयी थी जिन्हें अनुमति न देकर निरस्त कर दिया गया था। साथ ही उन्हें जानकारी भी उपलब्ध कराई गई थी जो मांग आप लोगों के द्वारा की जा रही है उनमें से पूर्व में भर्ती हुए और लंबे समय से कार्यरत फर्ज़ी जाति प्रमाण पत्र वाले 267 लोगों पर कार्रवाई के संबंध में राज्य शासन द्वारा संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए साल 2020 में पत्र जारी किया गया था। इसमें से 40 लोगों को बर्खास्त किया जा चुका है, कुछ के प्रकरण में कार्रवाई प्रक्रियाधीन है जबकि ज़्यादातर प्रकरणों में माननीय न्यायालय से स्टे है। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अवैधानिक और भारतीय सामाजिक मूल्यों के विपरीत निर्वस्त्र होकर अश्लील प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी....
19 Jul, 2023 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में कुछ क्षेत्रों में अति भारी से सीमांत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही नारायणपुर जिले में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है और आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बालोद, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है और यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों के अलावा रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है।
बता दें कि मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके साथ ही प्रदेश भर में हल्की बारिश भी हुई। रायपुर में तो दिन में हल्की गर्मी व उमस भी रही, देर शाम हालांकि मौसम का मिजाज बदला और रायपुर सहित कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी और कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के भी आसार है। मालूम हो कि इस वर्ष मानसून की लेटलतीफी के चलते एक जून से लेकर अभी तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों ने अब प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है।
इन क्षेत्रों में हुई बारिश
पखांजूर 14 सेमी, बीजापुर-सुकमा 7 सेमी, बेरला-छूरा 6 सेमी, खैरागढ़-भानुप्रतापपुर-सिमगा 5 सेमी बारिश हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका बीकानेर, नारनौल, शिवपुरी, मंडला, अंबिकापुर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। बस्तर संभाग में भारी बारिश के आसार बने है।
स्कूटी सवार महिला-पुरुष को स्कूल बस ने मारी ठोकर....
19 Jul, 2023 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला-पुरुष को अपने चपेट में लिया। इस हादसे में महिला-पुरुष को गंभीर चोट आई है। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला दुर्पत धुर्व और विपुल केशरवानी को उपचार के लिए पुलिस एम्स ले गई है। वहीं हादसे में स्कूटी वाहन बस के पहिए के नीचे आ गई और 20-25 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। तात्या पारा चौक से आजाद चौक थाने तक बस चालक स्कूटी वाहन को घसीटते हुए ले गया। ये स्कूल बस रेयान इंटरनेशनल स्कूल की बस है। बताया जा रहा कि इस हादसे के समय स्कूल बस में कोई भी बच्चा नहीं था। स्कूल बस खाली थी। और बस को रॉन्ग साइड में थाने के सामने खड़ी कर रखी थी। आरोपित बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ये पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है।
यूपीएससी के टापर्स बताएंगे परीक्षा में सफल होने का तरीका....
19 Jul, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। ये तो सभी जानते हैं कि यूपीएससी देश का सबसे कठिन परीक्षा है। प्रशासनिक अधिकारी बन इसमें सफलता हासिल करना लगभग हरेक का सपना होता है। सफलता पाने को लेकर अक्सर बच्चे कश्मकश में रहते हैं। किसे फालो करें, क्या पढ़ें आदि। इसी कड़ी में देश की कठिन परीक्षाओं में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल परीक्षा में सफलता कैसे हासिल करें इसकी जानकारी देने के लिए यूपीएससी के टापर्स छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से आयोजित टापर्स टाक शो में यूपीएससी-2022 की टापर इशिता किशोर युवाओं को परीक्षा को क्रैक करने के टिप्स देंगी।
इसके अलावा सेकंड टापर रहीं गरिमा लोहिया भी साथ में आ रही हैं। इनके साथ 2022 में नौवां रैंक हासिल करने वाली कनिका गाेयल और 17वीं रैंक वाले अविनाश कुमार भी युवाओं को टिप्स देंगे। छत्तीसगढ़ से सर्वोच्च रैंक पाने वाले अभिषेक चतुर्वेदी और 2021 में यूपीएससी में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने वाले प्रखर चंद्राकर भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन करवा रहा है। कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इनसे बहुत जानकारी मिलेगी, जिससे परीक्षा को क्रैक करने में सहायता मिलेगी।
यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा को क्रैक करने के लिए पढ़ने का तरीका, पढ़ाई के पाठ्यक्रम, समय प्रबंधन, दैनिक दिनचर्या से लेकर मनोरंजन, खाने पीने से लेकर अन्य सभी विषयों पर किस तरह से पढ़ाई की जाए, इसकी जानकारी टापर्स देंगे। टापर्स टाक आयोजन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। राजधानी रायपुर में इस टापर्स टाक से यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए माहौल निर्मित होगा और अधिक से अधिक युवा इन परीक्षाओं के लिए आकर्षित होंगे। टापर्स से प्रेरणा और टिप्स लेकर परीक्षाओं की तैयारियों के लिए माहौल बनेगा। जिससे छत्तीसगढ़ से देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हो सकेंगे।