छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
रोक छेका अभियान के तहत मवेशियों को लगाया जा रहा रेडियम पट्टी
31 Jul, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुकमा : कलेक्टर हरिस एस. के निर्देश पर रोका छेका अभियान के तहत पशुधन विकास विभाग के मैदानी कर्मचारी मुख्य मार्गों से आवारा मवेशियों को हटाने की कार्यवाही की कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने सड़कों के आस-पास खड़े आवारा मवेशियों को नगरीय निकायों में काऊ कैचर वाहन के जरिए पकड़कर गोठानों और अन्य सुरक्षित जगहों में ले जाया जा रहा है। साथ ही जनहानि व पशुहानि को रोकने के लिए रोका छेका अभियान के तहत घुमन्तु मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट व सींगों में रेडियम पट्टी लगाई जा रही है।
पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉ. एस. जहीरुद्दीन ने बताया कि रात के समय वाहन चालकों को सड़कों पर बैठे मवेशी दूर से नजर आ जाएं, इसके लिए घूमन्तु पशुओं को रेडियम बेल्ट व सींगो में रेडियम पट्टी तथा कानो में टैग लगाने के लिए पशु चिकित्सकों एवं सहायकों का दल गठित किया गया है। यह दल नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग एवं चौक-चौराहो में घुमंतु गौवंशीय-भैंस वंशीय पशुओं को पकड़कर कानों में टैग, गले में रेडियम बेल्ट व सींगो में रेडियम पट्टी लगाने की कार्यवाही कर रहे है।
साथ ही पूर्व से पशुओं के कान में लगे हुए टैग के माध्यम से पशु मालिक की पहचान कर पशुओं को सड़क पर खुला न छोड़ने की समझाइश दी जा रही है एवं लापरवाह पशुपालकों को दंडित भी किया जा रहा है । उपसंचालक ने जिले के पशुपालकों से मवेशियों को सड़कों पर खुला न छोड़ने व गले में रेडियम पट्टी, टैग लगाने में दल का सहयोग कर जानमाल एवं पशुधन को क्षति से बचाने की अपील की है।
दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा का हुआ समापन
31 Jul, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर : जिला प्रशसान के अभिनव पहल जिले के प्रतिभावन खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के लिए जिले में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें दूरस्थ क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता 29 से 30 जुलाई तक आयोजित हुआ। बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीआरपीएफ डीआईजी एस.के.मिश्रा, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा सहित पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेर्य ने विजेता खिलाडियों को नगद पुरुस्कार, प्रमाण पत्र एवं शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएफओ अशोक पटेल, जिला खेल अधिकारी दिलीप उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गर्वना, डिप्टी कलेक्टर विकास सर्वे सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे। उक्त प्रतिस्पर्धा में विजेता खिलाड़ी संभाग स्तरीय प्रतिस्पर्धा में अपना दम दिखाएंगे । विजेता खिलाड़ियों में एकल महिला वर्ग में रानू मंडावी प्रथम स्थान एवं सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही, यह यह दोनों खिलाड़ी बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के है इसी तरह बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी से महिला डबल में रानू मंडावी, पुष्पलता दिवान प्रथम एवं पायल और सिमरन खलखों द्वितीय स्थान पर रही।
मिक्स डलल में रिंकू हेमला, रानू मंडावी प्रथम एवं युवराज देव, पायल पुनेम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंडर-17 पुरुष एकल में साई एकडे़ प्रथम एवं प्रकाश एंड्रिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष डबल्स में प्रथम स्थान रिंकू हेमला , विमल टोप्पों एवं द्वितीय स्थान अखिलेश शुक्ला एवं प्रमोद ने प्राप्त किया। 35 वर्ष आयु समूह में पुरुष डबल का खिताब प्रमोद हेमला एवं जयप्रकाश नक्का एवं द्वितीय स्थान पर विनोद एक्का एवं ज्ञानेद्र सिंह रहे। सीआरपीएफ डीआईजी एस.के. मिश्रा एवं कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अधिकारी-कर्मचारी को शुभकामनाएं दी। वहीं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अगले पडाव के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं जो खिलाड़ी प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए उन्हें पूरी क्षमता, जोश और जूनून के साथ फिर से प्रयास करने लिए प्रोत्साहित किया।
बांस के ट्री गार्ड से युवाओं को मिला स्व रोजगार
31 Jul, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बिलासपुर जिले के युवा को बांस के उपयोगी ट्री गार्ड बनाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का बेहतर कार्य कर रहे हैं। इससे पेड़-पौधें सुरक्षित रहेंगे है। पौधे लगाने के साथ ही उनको बचाने की व्यवस्था बहुत जरूरी हैं। हर साल बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाते हैं। ट्री गार्ड से पेड़-पौधे सुरक्षित तो रहते ही हैं साथ ही पशुओं से पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड उपयोगी है। ट्री गार्ड बनाने के लिए अधिक संख्या में बांस की आवश्यकता होती है जिसकी आपूर्ति बांस की खेती करने वाले किसान करते ही इसका सीधा लाभ युवाओं के साथ बांस के खेती करने वाले किसानों को मिल रहा है और ये आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे हैं। की
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा से ग्रामीण युवाओं को रोजगार मिला है। जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौरामुडा में बांस कारीगरी हेतु इकाई की स्थापना की गई है, जिसका संचालन गांव के श्री मंदराम टेकाम कर रहे है। इस इकाई में ग्रामीण युवा सदस्य भी कार्य कर रहे हैं। इन युवाओं द्वारा ट्री गार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इन्हें वन विभाग बिलासपुर द्वारा 3 लाख रूपये के 6 हजार ट्री गार्ड का ऑर्डर मिला है एवं लगभग 2 हजार ट्री गार्ड युवाओं द्वारा बनाया लिया गया है। इस योजना ने ग्रामीण युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर हो रहें हैं।
कृषि में पारंपरिक ज्ञान के उपयोग से ही संभव है जलवायु परिवर्तन का सामना: मण्डावी
31 Jul, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के जिले में जलवायु सहनशील कृषि हेतु नवाचार (निकरा) परियोजना संचालित करने वाले 11 कृषि विज्ञान केन्द्रों की दो दिवसीय वार्षिक समीक्षा कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशालय विस्तार सेवाएं में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मोहन मण्डावी, सदस्य, कृषि संसदीय समिति, भारत सरकार एवं सांसद, कांकेर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. व्ही.के. सिंह, निदेशक, केन्द्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद ने की।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि मोहन मण्डावी ने इस अवसर पर जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं रसायनों के उपयोग को कम करने हेतु जोर दिया, साथ ही कृषि के क्षेत्र में पारंपरिक ज्ञान का उपयोग अधिक से अधिक करने की आवश्यकता बतलाई। मण्डावी ने कहा कि पहले कृषक अपने पारंपरिक ज्ञान के आधार पर मौसम आधारित खेती करते थे, जिससे सभी कार्य समय पर एवं मौसम की प्रतिकूलता से बचाव के साथ होता था। उन्होंने कृषि एवं संबंधित विषयों पर स्थानीय भाषा में कृषकों को सलाह देने हेतु वैज्ञानिकों को निर्देशित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. व्ही.के. सिंह ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के निकरा परियोजनान्तर्गत अंगीकृत ग्रामों में चल रही गतिविधियों तथा बदलती जलवायु, बढ़ते तापमान एवं अनियमित वर्षा के कारण फसलोत्पादन में कमी, पालतू पशुओं की उत्पादकता में कमी तथा जलवायु परिवर्तन के अन्य दुष्प्रभावों से निपटने की रणनीति की जानकारी दी। अटारी, जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह द्वारा निकरा परियोजना की शुरूआत एवं इसके लाभकारी परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य में इस परियोजना के अन्तर्गत 3 कृषि विज्ञान केन्द्र दन्तेवाड़ा, भाटापारा एवं बिलासपुर को चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने जलवायु सहनशील वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। डॉ. जे.व्ही.एन.एस. प्रसाद ने निकरा परियोजना के सभी अनुशंसित अवयवों में से जिले की जलवायु के अनुरूप तकनीक का चयन कर कृषकों के खेतों में प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण आयोजित करने का आग्रह किया। वर्षा आधारित खेती में दोफसली रकबा बढ़ाने हेतु उतेरा, जीरो टिलेज कृषि को प्रसारित करने का सुझाव दिया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार डॉ. अजय वर्मा ने समय- समय पर एवं कम लागत में कृषि कार्य सम्पन्न करने हेतु मौसम आधारित कृषि यंत्रीकरण का समुचित उपयोग करने हेतु सुझाव दिये तथा बदलते मौसम के अनुरूप कृषि की तकनीकी का प्रसार करने का आग्रह किया।
डॉ. विजय जैन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहन्दा, दुर्ग ने दुर्ग जिले में निकरा परियोजनान्तर्गत जिले में किये गये विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्र दतिया, झाबुआ, टीकमगढ़, भिण्ड, डिण्डौरी, रतलाम, मुरैना एवं छतरपुर तथा छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केन्द्र दुर्ग, महासमुन्द एवं रायगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुखों तथा नोडल अधिकारी ने विगत वर्षों के कार्यों तथा आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुतिकरण दिये, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा आवश्यकतानुसार सुझाव एवं निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डॉ. व्ही.के. पाण्डे, अधिष्ठाता, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. जी.के. दास, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर, डॉ. रेड्डी, प्रमुख वैज्ञानिक, डॉ. जी.पी. अयाम, डॉ. डी.पी. पटेल, डॉ. ज्योति भट्ट एवं निकरा कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, नोडल अधिकारी, वैज्ञानिक एवं अंगीकृत गांव के कृषक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रेशमी धागों से महिलाएं बुन रही हैं जीवन के ताने-बाने
31 Jul, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : स्व-सहायता समूह की महिलाएं अब कोसा से धागा निकालने की कला सीखकर अपने जीवन के ताने-बाने बुन रही हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले के कुनकुरी, फरसाबहार, पत्थलगांव और कांसाबेल विकासखण्ड में 07 महिला स्व-सहायता समूह गठन किया गया। महिला समूह के द्वारा टसर धागाकरण कार्य कर धागा उत्पादन किया जा रहा हैं। उत्पादित धागे का समूह के द्वारा बेचकर 1 करोड़ 95 लाख 40 हजार 383 रूपए का लाभ अर्जित किया गया। स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ाते हुए जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। पूर्व में आय के स्रोत के रूप में सिर्फ खेती, घर के बाड़ी व वन उत्पादों से जीविकोपार्जन कर रही थीं।
समूह की 501 महिलाएं
स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने शासकीय कोसा बीज केन्द्र कुनकुरी में चल रहे टसर धागाकरण योजनान्तर्गत संचालित टसर मशीनों को देखने आई एवं धागाकरण कार्य को देखकर स्व-प्रेरित होकर स्वयं भी इस कार्य को करने के लिए इच्छा प्रकट की। विभाग द्वारा इन महिलाओं को समूह बनाकर टसर धागाकरण प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के उपरांत स्व-सहायता समूह की महिलाएं कोसा से धागा निकालने की कला को निखारते हुए निरंतर इस कार्य को कर रही हैं। वर्ष-2022-23 में टसर धागाकरण 7 समूह की 501 महिलाओं के द्वारा 33,55,279 किलोग्राम रिलींग धागा, 2315.273 किलोग्राम घींचा धागा एवं वेस्ट सामग्री से 547.148 किलाग्राम धागा का उत्पादन किया गया हैं। उपरोक्त टसर धागारकण कार्य में महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु डीएमएफ एंव आईटीडीपी तथा विभागीय योजना से महिलाओं को मशीन प्रदाय किया गया। समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु राशि जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसके द्वारा 501 महिलाएं टसर धागाकरण कार्य कर स्वावंलम्बी हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में कोसा से धागा निकालने का कार्य कुछ चुनिंदा जगहों पर ही किया जाता है। एक बार धागा निकालने की कला सीखने के बाद कमाई का जरिया पारंपरिक रूप से यह कला पीढ़ी दर पीढ़ी स्थानांतरित होती जाती है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं कोसा खरीदी से लेकर धागा बनाने और बेचने तक का काम सीख चुकी हैं। कोसा से धागा निकालने की प्रक्रिया में सबसे पहले महिलाएं कोसे की ग्रेडिंग करती हैं। ग्रेडिंग के उपरांत प्रतिदिन के हिसाब से कोसा उबाला जाता है और उबले हुए कोसे से धागा बनाया जाता है। धागा पैकिंग कर व्यापारियों को बेच दिया जाता है। प्राप्त पैसे से कोसे फल का पैसा रेशम विभाग को दिया जाता है और बचे हुए पैसे से महिलाएं अपना घरेलू व्यवसाय को आगे बढ़ा रही हैं और स्वावलंबन की राह में आगे बढ़ते हुए महिलाओं की किस्मत भी कोसे की तरह चमकने लगी है।
नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे 25 लाख रुपये....
31 Jul, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी वापस लगवाने के नाम पर एक दंपती ने युवक से 25 लाख रुपये ले लिये। पैसे लेने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने दंपती से अपने पैसे वापस मांगे। लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने दंपती के खिलाफ नेवई थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित स्वराज मलिक ने भिलाई इस्पात संयत्र में 31 मार्च 2022 तक वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। उसके बाद बेहतर नौकरी की तलाश में उसने भिलाई इस्पात संयंत्र की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और बेंगलुरु चला गया था। जहां एक कंपनी में नौकरी कर रहा था। जहां छटनी शुरू हो गई थी जिससे उसको डर लगने लगा कि कहीं उसकी नौकरी चली न जाए। जिसके बाद पुरानी नौकरी में वापस आने की सोची।
इसी दौरान उसकी मुलाकात अजय चौहान और उनकी पत्नी अंतिमा से हुई। उसने दोनों को अपनी बात बताई जिस पर दंपति ने भिलाई इस्पात संयंत्र में अच्छी पकड़ और जान पहचान होने की बात कही। स्वराज ने उनसे कहा कि वो बीएसपी में अपनी नौकरी फिर से जॉइन करना चाहता है। इस पर दंपती ने उसकी जॉब वापस दिलाने का दावा किया और उससे 25 लाख 32 हजार रुपए ले लिए। लेकिन दंपति पैसे लेने के बाद भी स्वराज को नौकरी नही लगवाई और पैसे वापस मांगने पर नहीं दिए। जिसके बाद स्वराज ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अंबिकापुर सहित आधा दर्जन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश....
31 Jul, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर सोमवार को बारिश के आसार हैं। रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना के साथ ही बौछार पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
वहीं, एक से दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने के साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसी बीच शनिवार और रविवार काे हुई बारिश से सरगुजा संभाग का इंतजार खत्म हुआ। अंबिकापुर सहित जशपुर, कोरिया, सूरजपुर सहित लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सर्वाधिक बारिश अंबिकापुर और ओड़गी में सात सेमी दर्ज की गई।
वहीं, प्रदेश में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लगातार अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
दो सिस्टम की सक्रियता से बारिश
पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी व इससे लगे हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कि समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर फैला हुआ है। वहीं, एक मानसून द्रोणिका अमृतसर, लुधियाना, बरेली, पटना, बाकुरा होते हुए निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र के बाद दक्षिण पश्चिम होते हुए पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है।
जानिए, कहां कितना रहा तापमान
शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 31.6 26.0
बिलासपुर 32.0 27.2
दुर्ग 31.5 23.4
जगदलपुर 29.0 23.9
अंबिकापुर 27.8 22.3
बेरोजगारी भत्ते की चौथी किस्त आज होगी जारी....
31 Jul, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 22 हजार 625 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 31.71 करोड़ रुपए की राशि अंतरण करेंगे।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अब तक 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इस प्रकार जुलाई महीने की राशि शामिल करने पर अब तक 112 करोड़ रुपए की राशि युवाओं के खाते में अंतरित हो जाएगी।
बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 4228 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1791 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा।
भोलेनाथ के दर्शन के लिए शिवालयों में उमड़े भक्त....
31 Jul, 2023 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। श्रावण मास के चौथे सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। सुबह के समय से ही मंदिरों में पूजा पाठ और अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। शिवालय बम-बम भोले और जय शिव शंकर के जयकारे से गूंज उठे। दिनभर श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना लगा रहा। छोटे बड़े सभी शिवालयों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया। भक्तों ने उपवास रखकर विधि विधान के साथ भगवान आशुतोष का पूजन-अर्चन किया और मनौती मांगीं। शाम के समय प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिवशंकर का मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा।
अभिषेक के लिए जल लेकर पहुंचे कांवड़ियां
महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव, बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर मंदिर, शंकरनगर स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ, कटोरातालाब के योगेश्वर महादेव, मोतीबाग के बैजनाथधाम, मठपारा और नहरपारा के नीलकंठेश्वर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, समता कालोनी के शिव हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के गणेश, शिव मंदिर, राजीवनगर के शिव मंदिर, प्रोफेसर कालोनी के अघोर पीठ श्रीराम सुमेरू मठ औघड़नाथ दरबार समेत शहर के बड़े-छोटे शिवालयों में भक्त सुबह से पहुंचने लगे थे।
शहर के बड़े और पुराने मंदिरों में खारुन नदी तट पर ऐतिहासिक हटकेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से शिवभक्तों का हुजूम देखने को मिला। महादेवघाट के साथ शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ शिवभक्त कांवड़ में जल और दूध लेकल रुद्राभिषेक के लिए पहुंचे थे। शहर के अन्य शिवालयों में भी कांवड़ियां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।
फांसी लगाने से हुई रशियन महिला की मौत....
31 Jul, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में दस दिन पहले किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बिदनेकों द्वारा अशोका रतन के फ्लैट की बालकनी में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला अब रहस्य बना हुआ है। पुलिस को अब जाकर विदेशी महिला के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है जिसमें हैगिंग से मौत होने का उल्लेख डाक्टरों ने किया है। इससे साफ है कि महिला ने खुदकुशी की थी लेकिन उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह सवाल उठने लगा है।
किस वजह से लगाई फांसी नहीं उठ सका पर्दा
विदेशी एंबेसी और स्वजनों से संपर्क के बाद पुलिस ने महिला के शव को हफ्ते दिन पहले किर्गिस्तान भिजवाया था। महिला की मौत की वजह अब तक पुलिस नहीं खोज सकी है। इमरान फारूखी से वह कैसे मिली इस बात पर भी पुलिस ने परदा डाल रखा है।
उल्लेखनीय है कि खुदकुशी करने के पहले विदेशी महिला ने पहले दोस्त इमरान फारूखी को वाट्सएप से वीडियो संदेश भेजा था। दोनों की दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम हुई थी।एक वर्ष पहले वह रायपुर आई थी। वह टैटू आर्टिस्ट थी। वहीं युवक इमरान से भी पुलिस ने कई बार पूछताछ की लेकिन वह भी गोलमोल जवाब देकर बचता रहा। महिला से उसकी कब पहचान हुई और वह कैसे रायपुर आई। इमरान ने शादी की थी या नहीं।
महिला पहले से शादीशुदा और बच्चे की मां हैं। महिला वहां से सब कुछ छोड़कर रायपुर आई थी। देवेंद्रनगर निवासी इमरान फारूखी भी शादी शुदा है। 19 मई से वह इमरान के साथ रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर साथ में रह रही थी। अशोका रतन में 22 नंबर के ब्लाक के फ्लैट 602 में कुछ दिनों से ठहरी थी।
उसका शव फ्लैट की बालकनी के लोहे में संदिग्ध रूप से लटका पाया गया था। महिला के पास से एक राजनीतिक दल के नाम से बने पेड के तीन पेज पर रशियन भाषा में लिखा सुसाइड नोट मिला था। रशियन भाषा सुसाइड नोट में क्या लिखा था, यह भी पुलिस बताने से बच रही है।
पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा, विदेशी महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने हैगिंग लिखा है। मामले की जांच कर रहे है। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।
रेलवे का नया फरमान हुआ जारी....
31 Jul, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। रेल मंत्रालय आए दिन नए-नए आदेश जारी कर रहा है। पहले आदेश में 10 मिनट बाद अपनी बर्थ में पहुंचने पर उसे दूसरों को देने की बात कही गई थी। अब कहा जा रहा है कि कोई भी यात्री रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक ही अपनी सीट पर सो सकेगा। इसके बाद सोया पाया गया तो उस पर जुर्माना लगा दिया जाएगा।
रेलवे के इस फरमान पर यात्रियों ने जताई कड़ी आपत्ति
रेलवे के इस फरमान पर यात्री संस्कार श्रीवास्तव, उमाशंकर सोनी, शुभांशु मिश्रा, दीपक यादव, संतोष पैठणकर, ओमप्रकाश वर्मा, गौरी शंकर मिश्रा और शारदा प्रसाद पांडेय ने कड़ी आपत्ति जताई है। रेलवे के इन दोनों फैसले पर सवाल उठाते हुए यात्रियों ने कहा है कि इसका मतलब साफ है कि अब ट्रेन अपनी बर्थ में लोग यात्रा के दौरान होने वाली थकावट को दूर करने के लिए आराम भी नहीं कर सकेंगे, क्योंकि ऐसा करने पर उनको जुर्माना देना होगा। ट्रेन में कराया जाने वाला रिजर्वेशन यात्रा के दौरान पूरी तरह से संबंधित यात्री की सुविधाओं के लिहाज से होता है लेकिन इस नियम के आने से बुजुर्ग यात्री, महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी होगी।
यात्रियों का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की यात्री ट्रेनों को माल गाड़ियों के आगे तवज्जो नहीं देने की व्यवसायिक सोच ने यात्री ट्रेनों को आम लोगों से दूर करना शुरू कर दिया है। यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी से पहले से परेशान लोग अब निजी टैक्सी और बस का सहारा लेने लगे हैं।
यात्रियों ट्रेनों की लेटलतीफी का मामला बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाया था लेकिन विधायक के इस संबंध में किए गए पत्राचार का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया, जबकि सांसद, विधायक आम जनता के प्रतिनिधि होते हैं।
ट्रेन के रवाना होने के 10 मिनट बाद तक यात्री सीट तक नहीं पहुंचा तो उसकी बर्थ अन्य यात्री को आवंटित कर दी जाएगी। अब टीटीई स्टाफ एक या दो स्टेशन तक यात्री का इंतजार नहीं करेगा। ऐसी सर्वथा अन्याय पूर्ण व्यवसायिक सोच को बाकायदा रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर अमलीजामा पहनाया है।
यात्रियों के साथ अन्याय कर रहा रेलवे
यात्रियों ने का कहना है कि प्रधानमंत्री, रेलमंत्री की जानकारी के बगैर यदि इस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं तो आने वाले लोकसभा चुनाव में ऐसी अफसरशाही भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। आज से लगभग डेढ़ सौ साल पहले महात्मा गांधी को अफ्रीका में यात्रा के दौरान फर्स्ट क्लास यात्रा करने के आरोप में ट्रेन से फेंक दिया गया था। रेलवे द्वारा जारी किए गए दोनों आदेश भी कुछ इसी तरह के मालूम पड़ रहे हैं।
इनका कहना है कि इस नियम के आने से यात्रियों के साथ घोर अन्याय होगा। ट्रेन का रिजर्वेशन तीन महीने पहले से लोग कराते हैं। बड़ी मुश्किल से सीट मिलती है लेकिन 10 मिनट के बाद दूसरे को सीट दिए जाने का आदेश तुगलकी फरमान है।
कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में चढ़ने की जल्दबाजी की वजह से लोग दूसरे कोच में चल जाते हैं और सुरक्षा की दृष्टि से चलती ट्रेन में अपने निर्धारित कोच में नहीं जाते। कई बार पिछले स्टेशन से रिजर्वेशन टिकट बनवाई जाती है, क्योंकि जिसे स्टेशन से जाना होता है वहां से टिकट अवेलेबल नहीं रहती। इसीलिए लोग बोर्डिंग प्वाइंट भी दर्ज करते हैं।
जनहित याचिका दायर करने की अपील
रेलवे का इस तरह से लिया गया निर्णय किसी भी दृष्टि से न्याय पूर्ण नहीं कहा जा सकता है। इन सभी यात्रियों ने प्रतिष्ठित प्रभावशाली, वकील, व्यवसायी और बुद्धिजीवियों से सामने आकर रेलवे के ऐसे फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की अपील की है। यहीं नहीं पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लेने पर भी रोक लगाने की मांग की है।
सभी मतदाताओं को है वोटिंग करने की उत्सुकता
30 Jul, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत करियाटार के चौक चौराहों, गली मोहल्लों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन कर्मियों के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने कौतूहल, उत्साह और खुशी से मतदान करके परीक्षण किया। इसी प्रकार बिलाईगढ़ एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी और तहसीलदारों ने वोटिंग करके मतदान का परीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण की 31 जुलाई तक चलेगी जोन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताएं
30 Jul, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : हरेली तिहार के दिन शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे चरण जोन स्तर की शुरूआ जिले में शुरू होकर कल 31 जुलाई को समाप्त होगी। इसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर 01 जोन बनाया गया है। जोन स्तर की इस प्रतियोगिता का समापन 31 जुलाई को होगा। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई छत्तीसगढ़िया जोन स्तर पर शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजन करवाने के निर्देश कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने सभी सीईओ जनपद को दिए।
दूसरे चरण में जोन स्तर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता में 08 राजीव युवा मितान क्लब क्षेत्रों का एक जोन बनाया गया है। मुकाबला नॉक आऊट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब के विजेता प्रतिभागी एवं दलों के मध्य होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवम दल आयुवार एवं वर्गवार विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवम दल आयुवार एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
राजीव युवा मितान क्लब स्तर एवं जोन स्तर के समापन के बाद तीसरे चरण विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक, चौथे चरण जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवे चरण संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।
16 खेलों में हुनर दिखा रहे खिलाड़ी
--------------------------------
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।
हर आयु वर्ग के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
-----------------------------------
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा पुरस्कार
-------------------------------------------
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों से लेकर राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। विकासखंड व नगरीय क्लस्टर स्तर प्रथम आने वाले विजेता खिलाड़ियों को 1000 रूपए, द्वितीय स्थान आने पर 750 रूपए एवं तीसरा स्थान आने पर 500 रूपए की पुरस्कार राशि एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम आने वाल विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपए की राशि, द्वितीय आने पर 1500 रूपए और तीसरे स्थान आने पर 1000 रूपए की राशि सहित प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। संभाग स्तर पर विजेता प्रतियोगियों को प्रथम आने पर 3000 रूपए, द्वितीय आने पर 2500 रूपए एवं तीसरे स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 2000 रूपए एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। राज्य स्तर पर ओलंपिक के अंतिम आयोजन में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 5000 रूपए, द्वितीय आने पर 4500 रूपए एवं तीसरे स्थान आने वाले खिलाड़ियों को 4000 रूपए की राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
रीपा से जुड़कर युवा हो रहे सफल
30 Jul, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर : राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना रीपा से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। ग्रामीण स्तर पर ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहे है। दूसरे राज्य की ओर पलायन करने वाले ग्रामीण अब रीपा के माध्यम से गांव में ही अच्छी आय प्राप्त कर रहे है।
जिले के बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धौरामुड़ा में बांस कारीगरी हेतु इकाई की स्थापना की गई है, जिसका संचालन गांव के श्री मंदराम टेकाम कर रहे है। इस इकाई में ग्रामीण युवा सदस्य भी कार्य कर रहे है। इन युवाओं द्वारा ट्री गार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में इन्हें वन विभाग बिलासपुर द्वारा 3 लाख रूपये के 6 हजार ट्री गार्ड का ऑर्डर मिला है एवं लगभग 2 हजार ट्री गार्ड युवाओं द्वारा बनाया लिया गया है। इस योजना ने ग्रामीण युवाओं को सीधे तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया और साथ ही आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर किया। शासन की इस कल्याणकारी योजना ने युवाओं को मजदूर से एक सफल उद्यमी बना दिया है।
युवक ने होटल ले जाकर युवती से किया दुष्कर्म....
30 Jul, 2023 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने पहले दुष्कर्म किया और उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा। युवक ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती के साथ निलय खरवाल निवासी तुर्क जिला कुशीनगर से फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2021 में दोस्ती हुई थी। धीरे धीरे दोनों फेसबुक में बाते करने लगे। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। युवती से मिलने के लिए आरोपी निलय खरवाल तीन से चार बार जांजगीर भी आया हुआ था। वर्ष 2022 में युवती से मिलने आरोपी जांजगीर आया हुआ था तभी आरोपी ने उसे जांजगीर के होटल में ले गया और युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर किया। जिसका आरोपी ने फोटो वीडियो बना लिया था।
जिसके बाद आरोपी निलय खरवाल के ने फिर से संबंध बनाने के लिए जोर दिया। मना करने पर अश्लील फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी दिया करता था। जिससे तंग आकर युवती ने बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी निलय खरवाल ने युवती के सारी फोटो वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया था। फोटो वीडियो को डिलीट करने केलिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगा। जिसके बाद परिजोनों के साथ आकर युवती ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।