छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
पैसे डूबने के बाद बेटी की पढ़ाई के लिए कर्ज में डूब गई थी, मुख्यमंत्री जी आपने दूसरा जन्म दे दिया हैः शशि सोनी
2 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड निवेशकों की राशि लौटाने के न्याय योजना के अंतर्गत आज अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल मोड में हितग्राहियों से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री से बात करते हुए मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के रामचंद्र निषाद ने बताया कि उनके पिता ने अपने जीवन की पूरी कमाई 14 लाख रूपए चिटफंड कंपनी में निवेश कर दी थी। उनके परिवार के पास कुछ नहीं बचा था, आज उनके खाते में 4 लाख 18 हजार रूपए वापस आए हैं। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के रहन वाले रामनरेश पटेल ने मुख्यमंत्री से कहा कि आज जो पैसे उनके खाते में आए हैं उन्हें देखकर मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा।
चिटफंड कंपनियों के झांसे मे आकर अपनी पूरी कमाई गंवा चुके लाखों निवेशकों ने कभी नहीं सोचा था कि ये पैसे उन्हें वापस भी मिलेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच से न सिर्फ पीड़ितों को उनकी राशि वापस मिल रही है बल्कि दोषियों पर लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। ये कहानी सिर्फ शशि सोनी या फिर रामनरेश की ही नहीं है, बल्कि इस फर्जीवाड़े में पीड़ित के तौर पर शासकीय कर्मचारी और पढ़े लिखे अन्य लोग भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपनी खेती किसानी के पैसे, रिटायरमेंट के पैसे इस उम्मीद में निवेश किया था कि वो बढ़कर मिलेगा। लेकिन आपके साथ अन्याय हुआ। आपको न्याय मिले इसलिए दोषी लोगों पर कार्रवाई की गई जो आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि बचे हुए मामलों में जल्द ही विधिक कार्रवाई को पूरी कराएं ताकि पीड़ित निवेशकों के पैसे वापस लौटाए जा सकें।
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने पर होगा विचार
2 Aug, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चे भी बड़ी संख्या में एडमिशन ले रहे हैं। इनकी जरूरतें भी विशेष होती हैं और इसके लिए इन्हें स्पेशल एजुकेटर से पढ़ाया जाए तो बच्चों के लिए काफी उपयोगी होगा ही, दिव्यांग युवाओं के लिए भी नौकरी के लिए नये अवसर पैदा होंगे। यह बात एक युवा सुष्मिता दिवाकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर में आयोजित संभाग स्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कही। सुष्मिता की बात की मुख्यमंत्री ने सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए बहुत सी पहल शासन ने की है। शासकीय स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने का यह सुझाव अच्छा है। इस पर विचार करेंगे। सुष्मिता ने बताया कि जब हमें पता चला कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बात करने बहतराई स्टेडियम पहुँचेंगे तो हमने निश्चय किया कि हम सब मुख्यमंत्री से मिलेंगे। हम लोगों को आशंका थी कि इतने लोगों के बीच में हमारी बात हो पाएगी की नहीं। फिर भी सौभाग्य से हमें अवसर मिल गया और हमने इसका जिक्र किया। सुष्मिता ने बताया कि प्रदेश में दिव्यांग बच्चों की संख्या 77 हजार 249 है। यहां प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों की संख्या 1200 है। दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता स्पेशल एजुकेटर ज्यादा बेहतर समझते हैं। उनके द्वारा दिये गये सुझावों से बच्चों की पढ़ाई और बेहतर हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन के लिए 21 प्रकार की दिव्यांगता चिन्हांकित की गई है और इसके अनुरूप दिव्यांग छात्र-छात्राओं का सर्वे किया गया है।
जल संरक्षण की दिशा में जिले में हो रहे व्यापक कार्य
2 Aug, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी : जल संरक्षण की दिशा में शासन स्तर पर व्यापक कार्य किये जा रहे है। इन्ही कार्यो में एक है बरसात के पानी को चेकडेम के माध्यम से संग्रहित कर धरती को स्वर्ग बनाने का। सिंचाई एवं जल स्त्रोतों को स्थिर रखने में चेकडेम की बहुत बड़ी भूमिका है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत अटंग के नाला में चेकडेम निर्माण किया गया है। इस चेकडेम के माध्यम से नाले के बहते पानी को सहेजने व आसपास की असिंचित उपजाऊ भूमि को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराने की दृष्टि से बनाया गया है। अटंग नाले में चेकडेम निर्माण से आसपास के जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की भी व्यवस्था हुई है। ग्रामीणों को निस्तार सुविधा के साथ-साथ मवेशियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का मुख्य उद्देश्य है, पंजीकृत ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना और उनकी आर्थिक शक्ति को सुदृढ़ बनाना। गांव में रहने वाले लोग शहर न जाकर गांव में ही रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके। इसी लक्ष्य को लेकर जिले में नाला गहरीकरण, डबरी निर्माण, मिनी चेकडेम, कुआ, तालाब गहरीकरण, बांधा तालाब गहरीकरण और मिश्रित वृक्षारोपण जैसे रोजगार मूलक कार्य संचालित किये जा रहे है। कुरूद विकासखंड में अटंग ग्राम पंचायत में चेकडेम का निर्माण किया गया है, इस नाला का कैचमेंट एरिया 574 हैक्टेयर है और इसकी लंबाई 5 किलोमीटर है। इस चेकडेम के निर्मित हो जाने से क्षेत्र के लगभग 20 हेक्टयर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 38 किसानों को सीधे लाभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब अटंग नाले में चेकडेम निर्माण नहीं हुआ था, तब बरसात का पानी धीरे-धीरे बह कर निकल जाता था, जिसके कारण पानी का सदुपयोग नहीं हो पाता था। चेकडेम निर्माण से जलस्त्रोतों में वृद्धि हुई और पानी की बर्बादी को रोककर संग्रहित करने से चेकडेम ग्रामीणों के लिए कारगर साबित हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 76 चेकडेम निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी कुल लागत 10 करोड़ 13 लाख 35 हजार है। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत 1 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से 4 स्टापडेम भी निर्मित किये गये है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 23 चेकडेम निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी कुल लागत 2 करोड़ 49 लाख 25 हजार है। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत 50 लाख रूपये की लागत से 3 स्टापडेम भी निर्मित किये गये है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 8 चेकडेम निर्मित किये गये जिसकी कुल लागत 72 लाख 58 हजार है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल 9 चेकडेम निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी कुल लागत 86 लाख 7 हजार और 57 लाख 85 हजार रूपये की लागत से 7 स्टापडेम बनाये गये हैं।
प्रियांशी को अब पढ़ने के लिए मीलों सफर तय करना नहीं पड़ता
2 Aug, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्देश्य शहरों के साथ दूरस्थ अंचल के ग्रामीण बच्चों को महानगरों की तर्ज पर अच्छी शिक्षा देना है। आज सरकारी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल के बच्चें भी फराटे दार अंग्रेजी बोल रहे। दुर्गम क्षेत्र जहां कभी स्कूल जाने के लिए मीलों सफर तय करना पड़ता था अब स्कूल स्वयं गांव तक पहुंच गई है। कोण्डागांव जिले के सुदूर अंचल में बसे मर्दापाल में पढ़ने वाली प्रियांशी को अब मीलों सफर तय करना नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा से गांव में ही मिल रही बच्चों को अंग्रेजी में अच्छी शिक्षा ऐसी ही एक कहानी है प्रियांशी साहू की। मर्दापाल गांव में ही आठवीं तक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा प्राप्त करके क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल न होने के कारण उसका दाखिला बड़े भाई द्वारा कोण्डागांव के जामकोटपारा स्थिति स्वामी आत्मानंद स्कूल में करा दिया गया था।
जिसके कारण प्रियांशी को मर्दापाल से 32 किमी. लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। पिता के अभाव में स्वयं का व्यवसाय करने वाले बड़े भाई शिवराम साहू द्वारा प्रतिदिन बहन को स्कूल तक छोड़ना संभव नहीं हो पाता था। ऐसे में कई बार अकेले स्कूल जाना पड़ता था। कड़ी मेहनत और लगन से प्रियांशी ने प्रथम श्रेणी से कक्षा 9 उत्तीर्ण कर ली। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मर्दापाल आगमन होने पर क्षेत्र की जनता द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की गई। शिक्षा सत्र 2023-24 में स्कूल का संचालन प्रारंभ हो गया और प्रियांशी को कक्षा दसवीं में प्रवेश दिया गया। प्रियांशी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उसे अब पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर लम्बी दूरी तय करके कोण्डागांव प्रतिदिन नहीं जाना पड़ता। उसके गांव में ही स्कूल खुल जाने से बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि कोण्डगांव जिले में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए 14 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें नवीन 06 स्कूलों को इसी सत्र से प्रारंभ किया गया है। स्कूल में 7 हजार से अधिक बच्चे अध्ययनरत है। जिले के सुदूर संवेदनशील ग्रामों जैसे कोनगुड, धनोरा, मर्दापाल में बच्चों को उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षा मिल रहा है।
जशपुर जिले में 7 युवा मितान कार्नर खोला गया
2 Aug, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जशपुर जिले के 7 विकासखंड में युवा मितान कार्नर खोला गया है। पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने युवा मितान कार्नर का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन ने सभी युवा मितान कार्नर में युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के युवा मितान कार्नर के लिए प्रत्येक विकासखण्ड को दो नग कम्प्यूटर, कैरम, बैट बाल, फूटबाल शतरंज सहित इनडोर और आउटडोर खेल सामग्री दी गई है। संगीत के क्षेत्रों में रुचि रखने वाले युवाओं को हारमोनियम, गिटार, तबला सहित अन्य सामग्री दी गई। युवा लोग युवा कार्नर में आकार अपना पंजीयन करा सकते हैं।
रायपुर
उल्लेखनीय है कि राजीव युवा मितान क्लब योजना के माध्यम से गांवों, कस्बों के साथ-साथ शहरों में विभिन्न सांस्कृतिक, रचनात्मक गतिविधियां तथा छत्तीसगढ़ के रीति-रिवाजों को सहेजने और पारंपरिक खेलकूद के आयोजन से युवाओं की सहभागिता बढ़ाना है। छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत 3 फरवरी 2022 से हुई है। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को संगठित करके उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करना है। यह युवा शक्ति को जोड़ने का बेहतर कार्य है। युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी इसके साथ ही राज्य के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में चरणबद्ध रूप से राजीव मितान क्लब गठित किए गए हैं।
राजीव युवा मितान क्लब के संचालन के लिए प्रत्येक क्लब को प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए 1 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान है।
अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 3 अगस्त को मनाया जाएगा अंगदान महोत्सव
2 Aug, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने प्रदेश में 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस पर अंगदान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परिपत्र जारी कर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (SHRC) के संचालक को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने भी सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन को पत्र जारी कर इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंगदान के प्रति लोगों को जागरुक करने तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए सभी राज्यों को 3 अगस्त को अंगदान महोत्सव के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में राज्यों को बताया है कि भारत सरकार ने देश में अंग खरीदी और वितरण की एक कुशल और संगठित प्रणाली प्रदान करने और दाताओं की एक राष्ट्रीय रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए एक शीर्ष संगठन राष्ट्रीय अंग और उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के साथ ही क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर समान संगठनों की स्थापना की है।
छत्तीसगढ़ पीएससी की आगामी परीक्षाओं में साक्षात्कार के नंबर होंगे कम
2 Aug, 2023 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर फैसला लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्गवार कटआफ सूची वस्तुनिष्ठ परीक्षा रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी। इसके साथ ही पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में जिनमें इंटरव्यू के ज्यादा नंबर हैं उन्हें भी कम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में संभागस्तरीय युवा सम्मेलन के दौरान पीएससी के इन निर्णयों से युवाओं को अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि राज्य शासन युवा हित को ध्यान में रखते हुए अनेक योजनाएं चला रहा है। हमने व्यापम और पीएससी में फीस माफ कर दी है। 4 माह में युवाओं को 112 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एसआई की भर्ती के नतीजे शीघ्र ही आ जाएंगे।
'आप' विधायक ने विकास उपाध्याय के आवास के बाहर हवन कर किया प्रदर्शन
2 Aug, 2023 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी ने स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदेश के विधायकों के आवासों का घेराव कर रही है। अगस्त महीने के शुरू होते ही आप ने रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय के निवास का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आप ने इस दौरान हवन अनोखे अंदाज में अपना आक्रोश जताया।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों पार्टी के नेता कंबल ओढ़ कर घी पीने में लगे हुए हैं। उन्हें जनता की समस्या नहीं दिखती है। शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। 300 घरों के लोगों को एनडीआरएफ की मदद से बोट से रेस्क्यू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि शहर के निचले हिस्सों में जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
2 Aug, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं रायपुर में देर रात से अब तक हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। इससे कई जगहों में जल भराव की संभावना भी बनी हुई है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट कोरिया, जसपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए और पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में से कुछ जगहों में भारी बारिश की संभावना है, तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों में भारी से भी अति भारी बारिश होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ के जिलों में बारिश के सेंटीमीटर कि आंकड़े में देखा जाए तो, कुनकुरी 10, दुलदुला में 7, रामानुजगंज, धर्मजयगढ़, रामानुज नगर और शंकरगढ़ में चार, घरघोड़ा, जशपुर नगर पिथौरा लैलूंगा बगीचा में 3, प्रेमनगर, अकलतरा, पत्थलगांव, तमनार, देवभोग, बलरामपुर और बालोद में 2, शक्ति, पामगढ़, राजपर, अंबिकापुर, आरंग, लोरमी, महासमुंद, बसना, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना....
1 Aug, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो रही है। वहीं कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई। बीते दिनों भी इसी तरह से मौसम बना हुआ था। फिलहाल कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर आगामी 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। प्रदेश के कोई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में लगातार बारिश होने से रायपुर शहर समेत कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
निम्न दाब का सिस्टम बना
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के मध्य में है। इसके साथ ही हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण 9.5 किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका का पश्चिम छोर हिमालय की तराई में स्थित है। पूर्वी छोड़ दरभंगा, कनिग, देवगढ़ में निम्न दाब का केंद्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी स्थित है। इससे प्रदेश में मानसून सक्रिय है।
बारिश की आंकड़े सेमी में
प्रदेश में बारिश के आंकड़े को सेंटीमीटर में देखें तो महासमुंद बागबाहरा पिथौरा में- 3, आरंग में- 2, बैकुंठपुर, साजा, कुसमी, भोपालपटनम में- 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही प्रदेश कई हिस्सों में इससे कम बारिश हुई है। बारिश होने से शहर के निचले हिस्सों में जलभराव, भारी बारिश के कारण कभी-कभी दृश्यता में कमी, पानी के कारण शहरों में यातायात खराब होना, कच्ची सड़कों का खराब होना, पहाड़ी क्षेत्र में स्थानीयकृत भूस्खलन, चट्टानों का गिरना और भूस्खलन और फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
बेटे ने डंडे और फावड़े से पिता को उतारा मौत के घाट....
1 Aug, 2023 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बेटे ने अपने ही पिता को डंडे और फावड़े से सिर पर वारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी मानसिक रोगी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक, जामुल के सुरडुंग गांव के चांदनी चौक में आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी दिनेश साहू और मृतक कबीर साहू के बीच परिवारिक कारणों से वाद विवाद हुआ और बेटे ने अपने पिता पर फावड़े और डंडे से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई।
सौतेले पिता ने 11 साल की बेटी के साथ किया दुष्कर्म....
1 Aug, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सौतेले पिता ने रिश्तों को कलंकित कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है। उसने सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके साथ उसकी मां और भाई को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी। जब पीड़िता ने रो-रो कर अपना दर्द अपनी मां को बताया तब उसने पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी बात बताइए जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दरिंदे पिता को गिरफ्तार कर लिया।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक बस्ती में चार बच्चों की मां जिसके पति का पांच साल पहले निधन हो गया और वह मजदूरी कर अपने चार बच्चों को पाल रही थी। इसी दौरान वह एक अन्य शख्स के नजदीक आई। दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस बीच उसने महिला की 11 साल की बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद जब आरोपी की दरिंदगी बढ़ने लगी तो पीड़िता ने मां को रो रोकर आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी आईडी बनाकर परीक्षा देने वाला मुन्ना भाई गिरफ्तार....
1 Aug, 2023 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुरानी भिलाई पुलिस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन में दूसरे की जगह परिक्षा देने वाले मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष यादव निवासी गोमती नगर लखनऊ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो फर्जी आई डी बनाकर रिबादिया धुरविल हर्षद भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। सिरसकला के पार्थिवी कॉलेज में रविवार को फोरन मेडिकल ग्रेजएट को परीक्षा का केंद्र दिया गया था। जहां परीक्षा में प्रवेश पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच के दौरान एक अभ्यर्थी दूसरे को जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। जिसके बाद इस संबध में पार्थिवी कॉलेज की टीचर उपासना चंद्राकर ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंची और अनुचित साधन का इस्तेमाल कर परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी मनीष यादव ने पुछताछ में पुलिस को बताया कि अहमदाबाद गुजरात निवासी रिबादिया धुरविल कुमार हर्षद भाई के जगह परीक्षा देने के पैसे दिए गए थे और वहां उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचा था। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
माफी की आस में बढ़ रही कर्ज लेने वाले किसानों की संख्या....
1 Aug, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य ब्यूरो छत्तीसगढ़ के किसानों में कर्ज माफी की आस में कृषि ऋण लेने की होड़ मच गई है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे सत्ता में आने पर पूरा किया गया था। अभी कर्नाटक में किसानों का प्रति एकड़ तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जा रहा है। इसे देखते हुए किसानों को आशा है कि यदि इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर से जीती तो उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इसी आस में किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज उठा लिया है। राज्य सरकार ने खरीफ सीजन 2023-2024 के लिए 6,100 करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य रखा है। इसके मुकाबले 30 जुलाई की स्थिति में 5,785.65 करोड़ का ऋण 13 लाख 16 हजार 184 किसानों ने ले लिया है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 95 प्रतिशत है। बीते वर्ष इसी समय तक राज्य के 11 लाख 66 हजार 242 किसानों को 4,689.48 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया था। यह भी बता दें कि खरीफ सीजन 2022-2023 में सरकार ने 23 लाख से अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर 107 लाख 51 हजार 858 टन धान की खरीदी की थी। इस बार प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ 125 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। कर्जा माफी को लेकर किसानों की ये राय पाटन के गांव झीट के किसान प्रभाशंकर का कहना है कि इस बार भी कर्जा माफी होगा, इस उम्मीद से तीन लाख का ऋण लिया हूं। मैं 20 बीघा जमीन में खेती करता हूं। पाटन के ही किसान लोमेश कुमार ने कहा कि मैंने भी कर्ज लिया है, माफ हो या न हो पर उम्मीद तो है ही।
कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिव्यांग को मिला मोटराइज्ड सायकल
31 Jul, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलौदाबाजार : कलेक्टर चंदन कुमार ने आज आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में लगभग 74 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इनमें से गंभीर किस्म के 28 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही जनचौपाल में इस सप्ताह कुल 25 आवेदनों का पूर्णतः निराकरण कर दिया गया है। आज जनचौपाल में सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ढेकुना से पहुंचे दिव्यांग दिलीप साहू ने मोटराइज्ड सायकल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दिव्यांग सब्जी विक्रेता दिलीप साहू को मोटराइज्ड सायकल प्रदान करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही उन्हें मोटराइज्ड सायकल प्रदान की गई। दिलीप साहू ने मोटराइज्ड सायकल मिलने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होनें कहा कि इससे मुझे आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
इसी तरह आज सप्ताहिक जन चौपाल में कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परसदा एवं ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच एव ग्रामीणों द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह ग्राम पंचायत कंजिया के आश्रित ग्राम पठियापाली के सरपंच द्वारा अहाता निर्माण की जरूरत बताई जिस पर कलेक्टर कुमार ने जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए है।