छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बारिश को देखते हुए तटीय क्षेत्रों के इलाके में अलर्ट जारी
4 Aug, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। शबरी सेतु पुल के 4 फीट नीचे से पानी बहा रहा है। जिला प्रशासन ने महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाके में अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।मिली जानकारी अनुसार, जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण महानदी पर बने शबरी सेतु पुल की ऊंचाई 729 फीट की है, जिसमें शबरी सेतु पुल से 725 फीट यानी पुल से महज 4 फीट नीचे ही महानदी का पानी बह रहा है।
जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से महानदी का जल स्तर बढ़ गया है। महानदी शबरी सेतु पुल से आवागम अभी जारी है। जल स्तर बढ़ने के बाद आवागम बंद कर दिया जायेगा, जिससे जिला बलौदा बाजार, सारंगढ़-बिलाईगड़, महासमुंद,रायपुर जिले से संपर्क टूट जायेगा।बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांव और महानदी तटीय क्षेत्रों के इलाको में रहने वाले लोगो को अलर्ट जारी किया गया है। अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए महानदी शबरी सेतु पुल के पास 60 नगर सैनिक गोताखोरों की तैनाती की गई है। मौके पर पुलिस टीम भी शबरी सेतु पुल के पास तैनात है।
नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए निकली 5500 पदों पर भर्ती
4 Aug, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग। नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार अलग-अलग जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में दुर्ग जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी में 5500 से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इस पूरे संबंध में उपसंचालक रोजगार आरके कुर्रे ने बताया कि एकदिवसीय रोजगार मेला 10 अगस्त को सुबह 10:30 से भिलाई के लाईवलीहुड कालेज में आयोजित होगा।
रोजगार मेला में नीड्स मैनपावर सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 5500 से अधिक पदों पर नियुक्ति करेगी, जिसमें लाइन आपरेटर के 1000 पद, क्वालिटी चेकिंग आपरेटर के 500 पद, इलेक्ट्रिशियन व टेक्निशियन के 2000 पद एवं रोबो आपरेटर व इलेक्ट्रिशियन के 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी।
जानें कैसे करें आवेदन
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ रोजगार मेला में आएं।आवेदक भिलाई के सेक्टर 6 में स्थित लाईवलीहुड कालेज में 10 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पद, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
डाटा एंट्री और एकाउंटिंग के बहाने बुलाकर बेरोजगारों को धकेला सट्टे के कारोबार में
4 Aug, 2023 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। डाटा एंट्री और एकाउंटिंग के बहाने बुलाकर बेरोजगारों को सट्टे के काम में धकेलने वाले पांच लोगों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आनलाइन महादेव व अन्ना रेड्डी सट्टे के सरगना को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। उससे मिली जानकारी के आधार पर चार अन्य लोगों को पकड़कर पुलिस ने 10 मोबाइल, तीन लैपटाप, एटीएम और अन्य सामान जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
एसपी संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम आनलाइन महादेव व अन्ना रेड्डी सट्टे के एप पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान पता चला कि वाट्सएप नंबर से शहर में सट्टा चलाया जा रहा है। तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक और उनकी टीम ने जांच की तो पता चला कि नंबर दिल्ली के उत्तम नगर में सक्रिय है।
टीम ने दिल्ली में दबिश देकर रमेश सिंह(23 निवासी बराड़ी न्यू दिल्ली को पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रायपुर के स्वर्णभूमि कालोनी में रहने वाला सनी पृथ्वानी(39) पूरे गिरोह का मास्टर माइंड है। वह बेरोजगार युवकों को डाटा एंट्री और एकाउंटिंग के बहाने अपने पास बुलाता था।
इसके बाद उन्हें सट्टे के काम में ज्यादा कमाई का लालच देकर अवैध काम में लगा देता। जांच के बाद पुलिस ने जिले में सट्टा चलाने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से 10 मोबाइल, तीन लैपटाप, एटीएम और अन्य सामान जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे
4 Aug, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर और बिलासपुर संभाग के बाद अब दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री आज दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगा।मुख्यमंत्री दोपहर 12.10 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और भेंट-मुलाकात में शिरकत करेंगे।मुख्यमंत्री युवाओं के साथ 2 घंटे रहेंग।
इस दौरान मुख्यमंत्री छग के विकास में युवा ऊर्जा के सदुपयोग, विकास की संभावनाओं, नवाचार, युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की नीति, योजनाओं और उनके क्रियान्वयन तथा उपलब्धियों पर अपनी बात रखेंगे और साथ ही युवाओं की जिज्ञासाओं और सवालों के जवाब भी देंगे।कार्यक्रम में दुर्ग के अलावा राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के युवा, महाविद्यालयी छात्र-छात्राएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा सीएम से अपने मन की बात कहेंगे।
भाजपा का OBC मोर्चे का मास्टर प्लान तैयार
4 Aug, 2023 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा (ओबीसी) ने विभिन्न जिलों में सम्मेलन के जरिए मतदाताओं को साधने का निर्णय लिया है। कुछ जिलों में इसकी तारीख तय हो गई है। छह अगस्त को रायपुर, 12 को दुर्ग और 18 को महासमुंद में भाजपा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी सम्मेलन करने जा रहे हैं। ओबीसी मोर्चा समाज प्रमुखों को साधने के लिए हर सम्मेलन में 25-25 संगठनों को साध रहा है। जिन जिलों में सम्मेलन होगा वहां के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों समेत समाज के वरिष्ठजनों व अन्य लोगों को एकत्रित किया जाएगा।
इन सम्मेलनों में भाजपा अपने विकास के एजेंडों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कामकाजों से अगवत कराएगी। पूरे अगस्त तक यह सिलसिला चलेगा। सितंबर में समाज प्रमुख, ठेला, गुमटी, रिक्शा आटो चालको से मिलेंगे व घर-घर संपर्क अभियान चलाएंगे। गिनाएंगे सरकार की वादाखिलाफी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने बताया कि 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से घर-घर दस्तक दे रहा है। हम लोगों को कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र की वादाखिलाफी के बारे में प्रदेश की जनता को बताएंगे।
भाजपा के घोषणा पत्र में 'छत्तीसगढ़िया मन की बात'
4 Aug, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । मिशन 2023 में जुटी छत्तीसगढ़ भाजपा पहले 90 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से सुझाव पेटी के जरिए सुझाव लेगी, इसके बाद घोषणा पत्र तैयार करेगी। गुरुवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा ने घोषणा पत्र सुझाव अभियान: छत्तीसगढ़िया मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाध्यक्षों को सुझाव पेटिका वितरित की गई। इन्हीं पेटियों में मतदाताओं के सुझाव बंद होंगे। सुझाव पेटी के अलावा भाजपा ने वाट्सएप नंबर 9548656500 और मेल आइडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com जारी किया। वाट्सएप नंबर पर पहले ही दिन करीब दो हजार सुझाव प्राप्त हुए।
भाजपा कार्यकर्ता सुझाव पेटिका के साथ प्रत्येक विधानसभा स्तर के गांव-गांव, घर-घर जाकर सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, खेल संगठनों के साथ आम जनों से मिलकर सुझाव एकत्रित करेंगे। बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व मंचस्थ नेताओं ने सुझाव पेटिकाएं सौंपी।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता को भाजपा दायित्व देती है तो परेशान होते हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री। क्योंकि उनको पता है कि यह वही विजय बघेल हैं जिनको एक बार इन्होंने कुछ न कुछ कर दिया है। उनको लगा कि अगर विजय बघेल आया तो यह बारीकी से छत्तीसगढ़ को जानता है। यह अच्छी तरीके से घोषणा पत्र की रचना करेगा। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि विजय बघेल के नेतृत्व में हम बेहतर घोषणा पत्र बनाएंगे।
दिव्यांग पूनम की जिंदगी ने पकड़ी फिर से रफ्तार
3 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : तेजी से दौड़ती भागती दुनिया से कदम मिलाकर नहीं चलने वाले अक्सर जिंदगी की जंग में पीछे रह जाते हैं। ऐसे में दोनों पैरों से 80 प्रतिशत अस्थिबाधित दिव्यांग पूनम पटेल के लिए अपने रोजमर्रा के काम के लिए भी घर से बाहर जाना परेशानियों भरा होता था। महासमुंद जिले के ग्राम गुढ़ियाडीह निवासी पूनम अपने जीवन में आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन शारीरिक अक्षमता और आर्थिक समस्याओं के चलते वे दूसरों पर निर्भर जीवन जी रहे थे। ऐसे समय में राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग से मिली मदद ने उनका जीवन बदल दिया।
पूनम पटेल ने बताया कि दिव्यांगता के कारण वे अपने दैनिक कार्याें के लिए भी दूसरों पर निर्भर थे। इस बीच उन्हें पता चला कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग महासमुंद पहुंचकर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया। उनके स्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए उन्हें बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान कर दिया। उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण वो मोटराइज्ड ट्राई साइकिल खरीद नहीं पा रहे थे।
राज्य सरकार से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से वे काफी खुश हैं। अब वह आस पास के इलाके में अपनी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पर बिस्कुट, डबल रोटी और अन्य खाद्य सामग्री बेचने का कार्य करते हैं। इससे उनका जीवन यापन हो पा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का उनके आवेदन पर शीघ्रता से कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से अपने निजी कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर होना नहीं पडे़गा। अब वे आत्मनिर्भर हो गए हैं। अपने कार्यों के लिए आना-जाना भी सुगमता से कर पा रहे हैं।
’स्वाद के साथ ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ परोस रहा ग्राहकों को सेहतमंद भोजन
3 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरिया : प्रकृति की गोद में बसे और हरियाली की चादर से ढंके कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुण्ठपुर के कलेक्टोरेट परिसर स्थित ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ मात्र तीन माह में ही ग्राहकों को स्वादिष्ट और सेहतमंद भोजन परोसकर अभूतपूर्व लोकप्रियता हासिल कर ली है और अन्य शहरों के लिए प्रेरणादायी बन गया है।
भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही ग्रामीणों, किसानों, बच्चों, युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्हीं निर्णयों का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ को एक भरोसेमंद राज्य के रूप में देश में पहचान मिलने लगी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन एक बड़ा अभियान साबित हो रहा है। अभियान से प्रेरित होकर कोरिया जिला मुख्यालय, बैकुण्ठपुर में कलेक्टोरेट परिसर में ‘रोशनी महिला स्व-सहायता समूह’ की महिलाओं ने लघुधान्य अनाजों से ऐसे-ऐसे व्यंजन तैयार कर रही हैं कि लोग दूर-दूर से आकर यहां नाश्ता और भोजन करने से नहीं चूक रहे हैं।
‘रोशनी महिला स्व-सहायता समूह’ अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है। यहां दर्जनभर महिलाएं कार्यरत हैं, जो आठवीं से लेकर बारहवीं तक शिक्षित हैं। हाथ को काम, पेट को भोजन और परिवार को आर्थिक सम्बल मिल सके, इस ध्येय से स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष खुर्शिदा बेगम ने बताया कि जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह जी की संवेदनशील पहल व मार्गदर्शन में श्कोरिया मिलेट्स कैफेश् प्रारंभ हो पाया। उन्होंने लगातार समूह को प्रोत्साहित कर रहे हैं। बेगम ने आगे बताया कि समूह के सभी सदस्यों ने मिलेट्स से भोजन, नाश्ता तैयार करने हेतु बकायदा रायपुर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यहां ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, किनवा जैसे लघुधान्य अनाजों से भात, खीर, उत्तपम, दोसा, इडली, सांभरबड़ा, मन्चुरियम, गुलाब जामुन, बिस्किट सहित अनेक तरह के नाश्ते, भोजन हिना, ज्योति, लक्ष्मी, साहिबा, सुषमा, मुस्कान, शांति, बालकुमारी, सुनीता, अंजू, पारो, नीलिमा व शहजादी के हाथों तैयार होते हैं और कैफे को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं सदस्यों की है। जब ग्राहकों को गरमागरम नाश्ता या भोजन मिलता है तो वे यह कहने से नहीं चूकते कि इस तरह की कैफे की व्यवस्था सिर्फ बैकुण्ठपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर विकासखंड मुख्यालय में खुलना चाहिए ताकि लोगों को स्वाद के साथ सेहतमंद भोजन भी मिल सके। सोनहत टीआई हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि यहाँ का भोजन बेहद स्वादिष्ट है, जब भी बैकुंठपुर आना होता है तो यहीं भोजन करते हैं। नाश्ता करने पहुंचे नागपुर निवासी रामेश्वर दास ने बताया कि यहां का नाश्ता मजेदार है, पौष्टिक भी है। साथ ही यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।
मेंबरशिप लेने पर नाश्ते, भोजन में छूट - कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा विगत दिनों मेंबरशिप ‘प्लेटिनियम एवं गोल्ड मिलेट्स कार्ड’ का शुभारम्भ किया गया। ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ ने महज 90 दिनों में करीब 11-12 लाख रुपए का व्यवसाय किया है। इस तरह इन महिला सदस्यों को हर माह 7 से 15 हजार रुपए तक का पारिश्रमिक भी मिल रहा है। बेगम ने बताया कि कोई भी ग्राहक 500 रुपए देकर प्लेटिनियम कार्ड एवं 300 रुपए देकर गोल्ड कार्ड सालाना का मेंबरशिप ले सकता है। 500 रुपए से अधिक राशि के भोजन करने पर 10 प्रतिशत तथा 300 रुपए के कार्ड पर भोजन, नाश्ता करने पर भी 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कलेक्टर लंगेह ने नगरवासियों व यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ का मेंमबरशिप अवश्य लें ताकि स्वादिष्ट व सेहतमंद भोजन प्राप्त करें। आगे उन्होंने कहा कि जिसके मन में कुछ करने की चाह होती है, वह अपना रास्ता खुद निकाल लेते हैं, यह रोशनी महिला स्व-सहायता समूह ने साबित किया है।
एक महीने बाद संविदा कर्मियों की हड़ताल खत्म
3 Aug, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजापुर | 3 जुलाई से नियमितीकरण की मांग को लेकर एक महीने से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे सर्व विभाग संविदा कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन वापस ले लिया हैं। साथ ही सीएम के आश्वासन के बाद बीजापुर के 211 बर्खास्त संविदा कर्मचारी बीजापुर विधायक से मिलने के वाद प्रांतीय टीम के नेतृत्व में संभवत गुरुवार को ज्वाइनिंग कर लेंगे।
बता दे कि एक महीने से चल रही संविदाकर्मियों की हड़ताल बुधवार को स्थगित कर दी गई हैं। संगठन के पदाधिकरियों ने बुधवार की रात सीएम भूपेश बघेल से मिलकर इसका ऐलान कर दिया हैं। साथ ही बीजापुर के 211 नेशनल हेल्थ मिशन के बर्खास्त कर्मियों के बहाली का आश्वासन भी सीएम ने दिए हैं। सीएम ने प्रांतीय टीम से बीजापुर विधायक से मिलने को कहा है। सम्भवतः गुरुवार को बर्खास्त कर्मियों की ज्वाइनिंग प्रांतीय टीम की मौजूदगी में हो जाएगी।
फावड़े से पत्नी और तीन बेटियों की हत्या, इलाके में दहशत
3 Aug, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में सनकी पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों की हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी देशराज कश्यप को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, हत्या की हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।देशराज कश्यप का बीते 10 साल से मानसिक इलाज चल रहा है।
31 जुलाई को भी वह इलाज कराने बिलासपुर गया था। फिर रात में देशराज ने अपनी पत्नी मोंगरा, 3 बेटी पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना की फावड़े से मारकर हत्या कर दी। उसने घटना को तब अंजाम दिया, जब सब सोए हुए थे।वारदात के बाद आरोपी देशराज फरार हो गया। जब घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो सरपंच ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर के अंदर की स्थिति देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। घर पर 4 लाश खून से लथपथ पड़ी थी।घटना के बाद एफएसएस की टीम को बुलाया गया और जांच शुरू की गई।फिलहाल, आरोपी देशराज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देशराज की मानसिक इलाज 10 बरसों से चल रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में हत्या का जुर्म दर्ज किया गया है।
दो बदमाशों के बीच वर्चस्व के लिए खूनी झड़प, दो लोग गंभीर रूप से घायल
3 Aug, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। शहर में गुंडे-बदमाश धारदार तलवार लेकर घूम रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी के मौदहापारा राजबंधा मैदान के पास देर रात बलवा हुआ। दो पक्षों के बीच में काफी झगड़ा हुआ। चाकू, तलवार और फरसा भी चला है। इससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाने क्षेत्र का है।बताया जाता है कि इलाके के बदमाश आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई की वजह से बलवा हुआ है। बाहरी बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों और दुकानों में तलवार चाकू से नुकसान भी पहुंचाया है। यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हुआ है।
बदमाशों ने जमकर तलवार, चाकू, फरसा और डंडे बरसाए हैं। इससे मौदहापारा निवासी आसिफ और फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। घटना के दौरान बदमाश हाथ में हथियार पकड़ कर लहराते नजर आ रहे हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अगले तीन दिनों का अलर्ट
3 Aug, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले में पिछले 48 घंटे से रुक रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। तो कुछ सड़कों पर पानी ऊपर आ गया है। जिससे लोगों को परेशान हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में मौसम का अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक रुक रुक कर बारिश होगी।दरअसल, पिछले 48 घंटों से गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में रुक रुककर बारिश जारी बारिश से खेती किसानी के काम में तेजी आ गई है।
जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं, तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की है। वहीं लगातार झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं तो गौरेला के कोरजा गांव को जाने वाली सड़क पर स्थित नदी नाले में बारिश के पानी से उफान पर है।पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, मलनिया बांध से पानी छोड़े जाने से खेतों में भी पानी भर गया है।
पेण्ड्रा से भदौरा होते हुए खोडरी को जोडने वाली सड़क में स्थित छूइया नाला पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी निकल रहा है। वहीं जोगिसार से कारिआम जाने वाली सड़क पर स्थित खराब है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिसके चलते इस सड़क पर आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी आने वाले दो दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश जारी रहने की बात मौसम विभाग ने की है।
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को लगाई फटकार
3 Aug, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश और देश में चर्चित आईपीएस अधिकारी और कबीरधाम एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव बुधवार देर शाम कवर्धा शहर में गश्त पर निकले। यातायात व्यवस्था और लोगों को नियम का पालन कराने के लिए गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों को जमकर फटकार लगाई।उन्होंने साथ ही कई लोगों का चालान भी काटा।
उनकी इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।दरअसल, वे जिले में दो माह पहले ही पदस्थ हुए हैं। इससे पहले वह पहले दुर्ग में एसपी थे। दुर्ग-भिलाई में भी उनकी कार्रवाई के वीडियो काफी वायरल होते रहते थे।साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपियों की वन-टू-वन चर्चा भी चर्चित रही है।कवर्धा में बुधवार को पहली बार ट्रैफिक व्यवस्था को देखने के लिए निकले हुए थे।
इस दौरान वे शहर के सिग्नल चौक, मेन मार्केट, एकता चौक, पुराना बस स्टैंड, गुरु नानक गेट तक गए।मार्केट में चार पहिया वाहन लेकर पहुंचे चालकों को फटकार लगाई।कबीरधाम जिले में बढ़ते सड़क हादसे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।क्योंकि इस साल जनवरी से लेकर 31 जुलाई तक सड़क हादसों में 70 से अधिक लोगों की मौत हुई हैं।
इसी प्रकार 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसों में ज्यादातर मौत बाइक सवार की हुई हैं।अधिकतर मोटर साइकिल सवार हेलमेट नहीं पहनते हैं। इस कारण हादसे में सिर पर गंभीर चोट आती है और मौत हो जाती है। इन सब को देखते हुए पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को एकमुश्त मिलेगा बढ़ा वेतन-भत्ता
3 Aug, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मियों के महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए। इसके अलावा वित्त विभाग ने आदेश दिया है कि संविदा कर्मचारियों के वेतन में भी एकमुश्त वृद्धि की जाए। आदेश में पेंशनरों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कर्मचारी हित में की गई घोषणाएं अब पूरी हो गई है।
वित्त विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य शासन के कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से सातवें वेतनमान के अनुसार दिए जा रहे 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता में चार प्रतिशत वृद्धि किया गया। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि एक जुलाई 2023 से दी जाएगी। इसी प्रकार छठवां वेतनमान के अनुरूप एक जुलाई 2023 से दिए जा रहे 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता में नौ प्रतिशत वृद्धि करते हुए 221 प्रतिशत कर दिया गया है, जो एक जुलाई 2023 से देय होगा।
वित्त विभाग द्वारा राज्य शासन के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ते की पुनरीक्षित दरें स्वीकृत की गई है। राज्य शासन के कर्मचारियों को बी-2 श्रेणी के रायपुर और दुर्ग, भिलाई नगर के लिए नौ प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा।
सी श्रेणी के शहरों बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जगदलपुर, रायगढ़ चिरमिरी, दल्लीराजहरा, अम्बिकापुर, धमतरी, भाटापारा तथा जांजगीर के लिए छह प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता दिया जाएगा। अन्य क्षेत्रों के लिए छह प्रतिशत तथा दिल्ली स्थित राज्य शासन के कार्यालय में 27 प्रतिशत गृह भाड़ा दिया जाएगा।
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए स्पेशल एजुकेटर पर करेंगे विचार
3 Aug, 2023 11:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। सरकारी स्कूलों में दिव्यांग बच्चे भी बड़ी संख्या में एडमिशन ले रहे हैं। इनकी जरूरतें भी विशेष होती हैं और इसके लिए इन्हें स्पेशल एजुकेटर से पढ़ाया जाए तो बच्चों के लिए काफी उपयोगी होगा ही, दिव्यांग युवाओं के लिए भी नौकरी के लिए नये अवसर पैदा होंगे। यह बात एक युवा सुष्मिता दिवाकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिलासपुर में आयोजित संभागस्तरीय भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कही। सुष्मिता की बात की मुख्यमंत्री ने सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए बहुत सी पहल शासन ने की है।शासकीय स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने का यह सुझाव अच्छा है। इस पर विचार करेंगे। सुष्मिता ने बताया कि जब हमें पता चला कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बात करने बहतराई स्टेडियम पहुंचेंगे तो हमने निश्चय किया कि हम सब मुख्यमंत्री से मिलेंगे। हम लोगों को आशंका थी कि इतने लोगों के बीच में हमारी बात हो पाएगी की नहीं। फिर भी सौभाग्य से हमें अवसर मिल गया और हमने इसका जिक्र किया।