छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
रायपुर और जगदलपुर दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल....
8 Aug, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 अगस्त यानी आज राजधानी रायपुर और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:05 बजे रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित 'दास्तान ए आजादी' कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 2:50 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विमान द्वारा रवाना होकर 3:30 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और विमानतल से सर्किट हाउस जाएंगे। बघेल शाम 6 बजे जगदलपुर में जिला चिकित्सालय में नेत्र विभाग अंबका लोकार्पण करने के बाद 'सेहत बाजार' मिलेट कैफे का लोकार्पण करेंगे, मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।
मलेरिया के 12 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप....
8 Aug, 2023 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरसात के दिनों में जल जमा होने से मच्छरों की उत्पत्ति अधिक मात्रा में हो रही है और इससे जन स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हो रहा है। पाली विकासखंड के सोनईपुर मैं मलेरिया के 12 मरीजों को मिलने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य परीक्षण के साथ मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें से सात मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरबा जिले के पाली विकासखंड के अंतर्गत पोंटापानी पंचायत के सोनइपुर गांव में जलजमाव के कारण 12 लोग मलेरिया की जद में आ गए। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने यहां कैंप लगाने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि विधायक के द्वारा पीड़ितों के साथ-साथ ग्रामीणों को मेडिकेटेड मच्छरदानी बांटी गई। कोरबा के सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने बताया कि सोनपुर में 12 लोगों को मलेरिया से पीड़ित पाया गया था। इनमें से सात लोग डिस्चार्ज कर दिए गए हैं और वर्तमान में पांच लोगों का उपचार किया जा रहा है।
पत्नी के वियोग में की थी 'फांकी' की रचना....
7 Aug, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरी दुनिया कविगुरु रविन्द्रनाथ टैगौर को गुरुदेव के नाम से भी जाना जाता है। 76 साल पहले 7 अगस्त 1941 को उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली थी। गुरुदेव बहुआयामी प्रतिभाशाली शख्सियत थे। वे कवि, साहित्यकार, दार्शनिक, नाटककार, संगीतकार और चित्रकार थे। विश्वविख्यात महाकाव्य गीतांजलि की रचना के लिये उन्हें 1913 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साहित्य के क्षेत्र में नोबेल जीतने वाले वे अकेले भारतीय हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सेभी उनका नाता रहा है। यहां पर वे अपनी पत्नी के इलाज के लिए उन्हें लेकर पहुंचे थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर पत्रकार और समाजसेवियों ने यहां पहुंचकर श्रधांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
अपनी पत्नी के वियोग में की थी 'फांकी' की रचना
गुरुदेव कि इस पुण्यतिथि पर हम आपको उनकी पत्नी प्रेम और विरह में पिरोयी हुई उन यादों से मिलवाना चाहते हैं, जिसे उन्होंने अपनी पत्नी के वियोग में जिया था। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर ने पत्नी के वियोग में फांकी कविता लिखी थी। उनकी मशहूर कविता 'फांकी ' का कनेगढ़ कनेक्शन छत्तीसगढ़ के पेंड्रा और बिलासपुर से है। यहां गुरुदेव ने अपनी पत्नी की वियोग में इस मार्मिक कविता की रचना की थी । बिलासपुर रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में गुजारे 5 से 6 घंटे साल 1902 में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर अपनी पत्नी मृणालिनी देवी जिन्हें वे प्यार से बीनू भी बोला करते थे, उन्हें लेकर बिलासपुर पहुंचे थे। गुरुदेव को उन दिनों बिलासपुर जिले में स्थित पेंड्रा रोड स्टेशन जाना था। जो रेला पेण्ड्रा मरवाही जिला हो गया है, इसलिए वो बिलासपुर पहुंचे थे। चंद घंटों के बाद बिलासपुर से गाड़ी बदलकर वो पेंड्रा रोड चल दिए। इस बीच वो तकरीबन 5 से 6 घंटे तक बिलासपुर स्टेशन के वेटिंग रूम में बैठे रहे। टैगोर की पत्नी बीनू टीबी की बीमारी से ग्रसित थी और वे उनका इलाज कराने पेंड्रा रोड स्थित सेनेटोरियम अस्पताल ले जा रहे थे। उन दिनों सेनिटोरियम अस्पताल टीबी के इलाज और विशेष आबोहवा के लिए देशभर में मशहूर था।
गुरुदेव ने पत्नी से बोला झूठ
बिलासपुर के प्रतीक्षाघर में बैठी टैगोरजी की बीमार पत्नी की नजर स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाने वाली महिला पर पड़ी। टैगोर जी की पत्नी बीमार बीनू ने उस महिला को बुलाया, पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है और तुम यह काम क्यों कर रही हो ? महिला ने अपना नाम रुक्मिणी बताया। रुक्मिणी ने कहा कि उसकी बेटी शादी के योग्य हो चुकी है, इसलिए वह मजदूरी कर पैसा जोड़ रही है। यह पूछने पर कि कितने पैसे में काम हो जाएगा, रुक्मिणी ने बताया 20 रुपये में शादी हो जाएगी। फिर, टैगोर जी की पत्नी ने गुरुदेव से उसे 20 रुपये देने का आग्रह किया। गुरुदेव ने कहा कि ठीक है, मैं इसे पैसे दे दूंगा, लेकिन सौ रुपये के खुल्ले करवाने के लिए उसे उसके साथ बाहर चलना होगा। रुक्मिणी को गुरुदेव बाहर ले गए और कहा कि तुम यह काम पैसे ठगने के लिए करती हो, मैं स्टेशन मास्टर को बताऊं क्या ? इतने में रुक्मिणी वहां से चली गई। जब गुरुदेव दोबारा प्रतीक्षालय पहुंचे तो उन्होंने अपनी पत्नी से पैसा देने का झूठ बोल दिया।
बिलासपुर स्टेशन पर लिखी कविता
इसके बाद पति-पत्नी पेंड्रारोड के सेनेटोरियम अस्पताल पहुंचे, जहां तकरीबन 6 महीने तक बीमार बीनू का टीबी का इलाज चला। लंबे इलाज के बाद भी बीनू बच नहीं पाईं। इस तरह गुरुदेव को पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी न कर पाने का दुख सताने लगा। गुरुदेव पत्नी वियोग में खो गए और उन्हें बार-बार यह गम सताने लगा कि उन्होंने उनकी पत्नी की आखिरी इच्छा पूरी नहीं की। अकेले गुरुदेव जब दोबारा कोलकाता लौटने के क्रम में फिर से बिलासपुर स्टेशन लौटे तो वो स्टेशन परिसर में रुक्मणी को पैसे देने के लिए ढूंढ़ते रहे, लेकिन रुक्मिणी उन्हें कहीं नहीं मिली। यहीं से एक महान कवि के हृदय में 'फांकी' कविता जन्म लेती है, जिसे गुरुदेव ने बिलासपुर स्टेशन पर ही लौटते वक्त लिखा था।
'फांकी' का मतलब
फांकी एक बंग्ला शब्द है, जिसका अर्थ 'छलना' होता है। गुरुदेव को लगा कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ झूठ बोलकर एक छल किया है और इसी मनोभाव से उनकी प्रसिद्ध कविता फांकी ने जन्म लिया। दरअसल एक कवि के अंदर जितनी अधिक स्वीकारोक्ति की भावना होती है, वो उतनी ही महान और स्थाई रचना समाज को देता है। गुरुदेव की फांकी इस अर्थ में एक महान रचना है, जिसे बिलासपुर स्टेशन के मुख्य द्वार के पास खूबसूरती से उकेरा गया है। आज भी देश गुरुदेव को याद कर रहा है।
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार....
7 Aug, 2023 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा में पुलिस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच के बाद गर्भपात की दवा देने वाले एक झोलझाप डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग प्रेमिका के साथ संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। जटका चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि नाबालिग लड़की और उसके परिजनों ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने आरोपी युवक मोहर सिंह गौड़ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, जांज के दौरान गर्भपात कराने की बात भी सामने आई थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गर्भपात की दवा देने वाले आरोपी झोलझाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया डॉक्टर कल्पतरू राय गांव कुलाछी, थाना धमतला, जिला पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वहीं, पीड़िता के परिजनों का कहना है कि गांव में ही रहने वाले युवक ने नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसके साथ शादी करने की बात कहकर संबंध बनाता रहा। जब नाबालिग गर्भवती हुई तब युवक शादी से इनकार करते हुए बहला फुसला कर बंगाली डॉक्टर के पास लेकर गया, जहां उसका गर्भपात करा दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नहाने के दौरान डैम में डूबा युवक....
7 Aug, 2023 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करपावड थाना क्षेत्र के डिमरापाल गांव में रहने वाला ग्रामीण दो दिन पहले नहाने के दौरान डैम में डूब गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम को बुलाया और ग्रामीण की तलाश में जुट गई। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को ग्रामीण के शव को बरामद किया गया है। एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने बताया कि करपावड थाना क्षेत्र क्षेत्र के डिमरापाल गांव निवासी परशुराम (38)अपने घर से कुछ दूर स्थित डैम में नहाने के लिए गया हुआ था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने परशुराम के नहीं लौटने के कारण उसे खोजने के लिए गए, जहां उसके कपड़े को देखने के बाद पानी में खोजबीन की। युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची बाढ़ बचाव टीम ने दो दिन के खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला। बाढ़ बचाव टीम का कहना था कि शव रेत में दबने के कारण बाहर नहीं आ पा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत....
7 Aug, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दल्लीराजहरा से अन्तागढ़ जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सोमवार सुबह की बतायी जा रही है। कच्चे चौकी अंतर्गत हुई है। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर भानुप्रतापपुर अस्प्ताल भेजा गया है। युवक की पहचान नही हुई है। मृत युवक के पास से कोई भी पहचान का चिन्ह नहीं मिला है। आसपास के थाने में जानकारी देकर मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।
भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए लागू होगा 58% आरक्षण
7 Aug, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज सोमवार को उनके निवास कार्यालय मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसमें राज्य के शैक्षणिक संस्थाओं में पहले की तरह आरक्षण व्यवस्था के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया।
सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज सोमवार को उनके निवास कार्यालय मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इसमें राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थाओं में पहले की तरह आरक्षण व्यवस्था के तहत प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए 58 फीसदी आरक्षण लागू होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 58 प्रतिशत आरक्षण लागू रहेगा।
इस संबंध में भूपेश कैबिनेट ने आरक्षण पर मुहर लगा दी है। शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 58 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है। उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली की ओर से राज्य शासन की ओर से दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश एक मई 2023 के अंतर्गत राज्य में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अनुसार नियुक्ति / चयन प्रक्रियाओं को जारी रखने के लिए अंतरिम राहत प्रदान की गई है। इस अंतरिम आदेश के अनुरूप ही अंतरिम तौर पर, मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया है।
एक युवक की पानी में डूबने से हुई मौत....
7 Aug, 2023 10:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में फ्रेंडशिप डे के दिन शिवनाथ नदी में बने एनीकेट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया हुआ था। अचानक पैर फिसलने की वजह से युवक उफनती नदी में जा गिरा। देखते ही देखते वह नदी के तेज बहाव में गायब हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी थी। आज सुबह उसका शव नदी के किनारे मिला। जेवरा सिरसा पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान भिलाई के कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला वार्ड-17 निवासी विकास यादव 25 वर्ष के रूप में हुई है। युवक रविवार शाम चार से पांच बजे के बीच अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे मानने जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के किनारे गया था। सभी दोस्त घाट के किनारे बैठकर पार्टी और मस्ती कर रहे थे। तभी अचानक विकास का पैर फिसलकर गया और नदी के तेज बहाव में गिर गया। लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन देखते ही देखते वो तेज बहाव में गायब हो गया। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकार ने बताया कि युवक के बहाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची दो घंटे तक युवक की तलाश की गई लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा। आज सुबह युवक का शव नदी किनारे पानी में तैरते हुए मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सैलानियों को जल्द मिलेगी तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क की सौगात....
6 Aug, 2023 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास के लिए तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। यहां सैलानियों के लिए सुविधाओं सहित सुगम पहुंच का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही सैलानियों को तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क की सौगात मिलने वाली है।
बालोद जिले की प्रमुख एवं जीवनदायिनी तांदुला नदी में निर्मित तांदुला जलाशय के तट स्थित मनोरम प्राकृतिक वादियों को सैलानियों के लिए विकसित किया जा रहा है। बालोद के समीप आदमाबाद में निर्माणाधीन इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। प्राकृतिक परिवेश और जरूरी सुविधाओं से युक्त होने के कारण सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
इस पर्यटन स्थल के विकसित हो जाने से बड़ी संख्या में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। पार्क के सामने आकर्षक मुख्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के रूकने के लिए कार्टेज, मचान, टेंट हाउस के अतिरिक्त रेस्टोरेंट, वाटर बाडी, बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है।
यहां चंपा के फूलों के अलावा फलदार पौधों का रोपण भी कराया जा रहा है। तांदुला जलाशय पर्यटन स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया जा रहा है, जिससे कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी पर्यटक यहां आएं। पर्यटन स्थल में विभिन्न स्टाल भी स्थापित किए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत छह जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश....
6 Aug, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर पांच अगस्त तक 616.1 मिमी बारिश हुई है, इनमें रायपुर समेत छह जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साथ ही 16 जिलों में सामान्य बारिश व पांच जिलों में कम वर्षा हुई है। रायपुर जिले में 775.2 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 36 फीसद ज्यादा है। इसी प्रकार बीजापुर में सर्वाधिक 1074.6 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।
छत्तीसगढ़ में अब बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी
शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। बीते सप्ताह हुई बारिश को देखते हुए अगस्त माह में भरपूर वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर भटिंडा, जिंद, मेरठ, हरदोई, निम्न दाब के केंद्र, शांतिनिकेतन और मिजोरम पार करते हुए बांग्लादेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। अधिकतम तापमान में अब बढ़ोतरी संभावित है।
बेसहारा पशुओं से 18 महीनों में 128 की जानें गई, सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए....
6 Aug, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सड़क दुर्घटना की बड़ी वजह आमतौर पर भारी वाहन की चपेट में आने से, वाहन चालकों की लापरवाही और ब्लैक स्पाट को माना जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सड़कों पर विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।
छत्तीसगढ़ में 18 महीनों में 128 लोगों की मौत
यातायात विभाग की रिपोर्ट पर गौर करें तो 18 महीनों में इन पशुओं की वजह से या टकराकर 128 लोगों की मौत हो चुकी है। 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक प्रदेश में 141 दुर्घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो गई, वहीं 51 घायल हुए, वहीं 1 जनवरी 2023 से 15 जुलाई 2023 के बीच 55 सड़क दुर्घटना में 36 लोगों की मृत्यु और 15 घायल हुए। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर राज्य सरकार की सड़कों पर यह दुर्घटनाएं हो रही है।
मुख्य सचिव ने प्रदेशभर में सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए
इस मामले पर राज्य के मुख्य सचिव ने सभी विभागों को तत्काल अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग ने टीमें गठित कर दी है। जिन जिलों में ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई है। उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा आदि जिले शामिल हैं।
कम से कम एक सड़क पशु विहीन करें
इस मामले पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने दिशा-निर्देश दिए हैं कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर कम से कम एक सड़क पशु विहीन घोषित करें। साथ ही सड़कों पर विचरण करने वाले बेसहारा पशुओं को उच्च प्राथमिकता के साथ गोठानों में शिफ्ट किया जाए।बाक्स...एक हजार रुपये लगेगा जुर्मानाबेसहारा पशुओं को सड़कों पर विचरण करने पर मजबूर करने वाले पशु मालिकों पर 1000 रुपये जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के माध्यम से हिदायत की गई है कि बेसहारा पशुओं को सड़कों पर खुला ना छोडें।
रायपुर एयरपोर्ट पर आठ साल से खड़ा है बांग्लादेशी विमान....
6 Aug, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद विमानतल में आपातकाल में उतारे गए बांग्लादेशी विमान को यहां रखे सात अगस्त को आठ वर्ष पूरे हो जाएंगे। इन आठ वर्षों में इस विमान का किराया लगभग सवा तीन करोड़ पहुंच गया है।
होने वाली है बांग्लादेशी विमान की नीलामी
बताया जा रहा है कि रायपुर विमानतल अथारिटी द्वारा इस विमान की नीलामी की तैयारी की जा रही है। विमानतल अथारिटी ने बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। नीलामी के लिए कंपनी के जवाब का इंतजार है। वहीं विमानतल अथारिटी द्वारा अपने कानूनी सलाहकारों से इस संबंध में चर्चा की जा रही है। रायपुर विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि बांग्लादेशी कंपनी का जवाब आते ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 173 यात्रियों के साथ ढाका से मस्कट जाने के दौरान सात अगस्त 2015 को एमडी 83 विमान में खराबी आ गई थी। आपात स्थिति में इस विमान की लैंडिंग रायपुर विमानतल में करवाई गई और दूसरे दिन यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया। उसके बाद से यह बांग्लादेशी विमान रायपुर विमानतल में ही खड़ा है।
2019 में खसकाया गया था 300 मीटर
बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 में बांग्लादेशी विमानन कंपनी के विशेषज्ञ रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने इस विमान को 300 मीटर खिसकाया था। उन विशेषज्ञों ने कहा था कि विमान को जल्द से जल्द ले जाया जाएगा।
70 से अधिक बार लिखे जा चुके पत्र व ईमेल
रायपुर विमानतल अथारिटी द्वारा बांग्लादेशी कंपनी को वर्ष 2015 से लेकर अब तक 70 बार से अधिक पत्र लिखे जा चुके है। इसके साथ ही ईमेल किए जा चुके है। इस बार रायपुर विमानतल अथारिटी ने नीलामी को लेकर बांग्लादेशी कंपनी को नोटिस जारीकिया है और कंपनी के जवाब का इंतजार बना हुआ है।
दुर्ग के स्टील प्लांट की भट्टी में हुआ विस्फोट, एक की हुई मौत, दो गंभीर....
6 Aug, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक निजी स्टील प्लांट की भट्टी में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मामला दुर्ग के अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बाद स्टील प्लांट में हड़कंप मच गया।
दुर्ग के रसमड़ा के पावर प्लांट में ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के अंजोरा चौकी अंतर्गत ग्राम रसमड़ा में स्थित रायपुर पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बीती रात ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट भट्टी में हुआ। धमाका इतना तेज था कि पूरे रसमड़ा में उसकी आवाज गूंज गई। लोगों को लगा कि जैसे कोई बन विस्फोट हुआ हो। बाद में जब पावर प्लांट में अफरा तफरी मची तब लोगों को वस्तुस्थिति की जानकारी हुई।
जांच में जुटी अंजोरा पुलिस
अंजोरा पुलिस चौकी के प्रभारी पवन देवांगन ने बताया कि ब्लास्ट के चलते गनियरी निवासी 38 वर्षीय खोमेन्द्रे नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल है। जिनका सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। चौकी प्रभारी के मुताबिक पुलिस टीम मौके पर मौजूद है, तथा ब्लास्ट के कारण की जांच की जा रही है।
इधर, डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ एंड सेफ्टी छत्तीसगढ़ सरकार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ब्लास्ट कैसे हुआ। इसे भी पता लगाया जाएगा। इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश के सभी केंद्रीय भंडार स्टोर्स पर अब उपलब्ध होंगे छत्तीसगढ़ हर्बल के उत्पाद
5 Aug, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण है, जब वनवासियों के सतत् विकास, आजीविका और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तीन सरकारी संस्थान साथ आए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज सहकारी संघ, आईआईएम रायपुर और केंद्रीय भंडार ने छत्तीसगढ़ हर्बल्स को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू के तहत सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव के सभी केंद्रीय भंडार स्टोर्स पर अब छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद उपलब्ध होंगे। प्रदेश की स्व-सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक विकास और समृद्ध भविष्य के लिए यह तीनों संस्थाएं मिलकर काम करेंगी, इससे वनवासी ग्रामीण महिलाओं और वन संग्राहकों की मेहनत को अब देश भर में नई पहचान मिलेगी।
इस एमओयू का सबसे बड़ा लाभ वनवासी महिलाओं को मिलेगा, जो हर दिन कड़ी मेहनत, लगन और विश्वास से छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद बना रही हैं। इनके बनाए उत्पादों को राष्ट्र व्यापी बाजार सुलभता से उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ हर्बल्स भारत का पहला लघु वनोपज आधारित ब्रांड बनने की दिशा में तेजी से विकसित हो रहा है। प्रदेश के जंगलों की प्राकृतिक शुद्धता अब पूरे देश में पहुंचेगी और राज्य की इन वनवासी महिलाओं को अतिरिक्त आमदनी होगी। वे स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ेगी।
आदिवासी महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए आईआईएम रायपुर केंद्रीय भंडार के कर्मचारियों को रिटेल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। केन्द्रीय भंडार को आईआईएम रायपुर की प्रशिक्षण विशेषज्ञता से लाभ होगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में लघु वनोपजों के संग्रहण के साथ-साथ उनके प्रसंस्करण तथा विपणन आदि की सुगम व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
एमओयू पर हस्ताक्षर के अवसर पर सीजीएमएफपी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक अनिल राय ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि तीन बड़ी सरकारी संस्थाएं ग्रामीण महिलाओं के बनाए उत्पाद छत्तीसगढ़ हर्बल्स की बिक्री के लिए सहयोग करेंगे। जिससे स्व-सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी।
आईआईएम रायपुर के निदेशक डॉ. राम कुमार काकानी ने कहा कि आईआईएम रायपुर पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की आजीविका की समृद्धि में सहयोग करेगा। हमारे विशेषज्ञों की टीम केंद्रीय भंडार के कर्मचारियों और राज्य लघु वनोपज संघ के साथ मिलकर निरंतर बेहतर काम करने के लिए संकल्पित है।
केंद्रीय भंडार के प्रबंध निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने वीडियो के माध्यम से शुभकामनाएं संदेश में कहा कि हमारे और पूरे देश के लिए यह स्वर्णिम अवसर है कि अब छत्तीसगढ़ आदिवासी भाई-बहनों के बनाएं प्रोडक्ट देशभर के केंद्रीय भंडार स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। आईआईएम रायपुर के विशेषज्ञ दिल्ली आकर केंद्रीय भंडार के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देंगे। छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद के प्रमोशन और बिक्री से हम उन लाखों वनवासियों को आर्थिक सशक्त करने के लिए सहयोग करेंगे।
सैलानियों को जल्द मिलेगी ’तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क’ की सौगात
5 Aug, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ में पर्यटन के विकास के लिए तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। यहां सैलानियों के लिए सुविधाओं सहित सुगम पहुंच का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही सैलानियों को ’तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क’ की सौगात मिलने वाली है। बालोद जिले की प्रमुख एवं जीवनदायिनी तांदुला नदी में निर्मित तांदुला जलाशय के तट स्थित मनोरम प्राकृतिक वादियों को सैलानियों के लिए विकसित किया जा रहा है।
संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के समीप आदमाबाद में निर्माणाधीन ’तांदुला इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क’ का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। उल्लेखनीय है कि आदमाबाद के समीप स्थित तांदुला जलाशय का तट जंगल एवं हरे-भरे वृक्षेों से आच्छादित होने तथा बेहतरीन प्राकृतिक परिवेश और जरूरी सुविधाओं से युक्त होने के कारण सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। इस पर्यटन स्थल के विकसित हो जाने से बड़ी संख्या में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। पार्क के सामने आकर्षक मुख्य द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर्यटकों के रूकने के लिए कार्टेज, मचान, टेंट हाउस के अतिरिक्त रेस्टोरेंट, वाटर बॉडी, बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां चम्पा के फूलों के अलावा फलदार पौधों का रोपण भी कराया जा रहा है। तांदुला जलाशय पर्यटन स्थल को आकर्षक एवं सुसज्जित बनाया जा रहा है, जिससे कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यांे से भी पर्यटक यहां आएं। पर्यटन स्थल में विभिन्न स्टॉल भी स्थापित किया जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकंेगे।