छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
छत्तीसगढ़ में सितंबर में सुधरी बारिश की स्थिति
16 Sep, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सावन में बारिश की कमी को भादो माह के दो दिनों ने ही पूरा कर लिया। रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बुधवार व गुरुवार को हुई जमकर बारिश के चलते प्रदेश भर में बारिश की स्थिति सुधर गई है और प्रदेश भर में एक जून से लेकर 15 सितंबर तक 937.6 मिमी बारिश हुई है। अकेले रायपुर में ही दो दिनों में 161.9 मिमी वर्षा हुई है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अभी भी सक्रिय है और शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। साथ ही अधिकतम तापमान में अब बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अब मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने वाला है और रविवार तक वर्षा की गतिविधि थोड़ी कम होगी। अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी शुरू होगी, हालांकि हल्की से मध्यम बारिश होगी।
रायपुर जिले में 1179.1 मिमी बारिश
एक जून से लेकर 15 सितंबर तक रायपुर जिले में 1179.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 21 फीसद ज्यादा है। दो दिन पहले यानि 13 सितंबर तक की स्थिति में रायपुर जिले में 1017.2 मिमी वर्षा हुई थी, इस प्रकार दो दिनों में ही 161.9 मिमी वर्षा हुई है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव
बीते दो दिनों की बारिश के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति हो गई। प्रोफेसर कालोनी, कुशालपुर क्षेत्र, कमल विहार क्षेत्र, सेजबहार क्षेत्र, पचपेड़ी नाका सहित कई क्षेत्रों में मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में भी जलभराव रहा। सेजबहार से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा जलभराव रहा। इसके साथ ही गड्ढों में पानी भरने के कारण पचपेड़ी नाका स्थित सर्विस रोड में गुरुवार रात एक ई-रिक्शा पलट गई।
बीजापुर में सर्वाधिक तो सरगुजा में सबसे कम बारिश
एक जून से 15 सितंबर तक प्रदेश में 937.6 मिमी वर्षा,जो सामान्य से 12 फीसद कम है। 13 सितंबर तक की स्थिति में प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य से 17 फीसद कम थी। इस प्रकार दो दिनों में ही पांच फीसद पानी का स्तर बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में चार जिलों में ज्यादा बारिश, 14 जिले में सामान्य बारिश, नौ जिले में कम बारिश हुई है। इसमें बीजापुर में सर्वाधिक 1590 मिमी बारिश हुई है,सामान्यसे 28 फीसद ज्यादा वर्षा हुई है और सरगुजा में सबसे कम बारिश 468.1 मिमी हुई है,जो सामान्य से 59 फीसद कम है।
127 किलो चांदी के जेवरात पुलिस ने किए बरामद
16 Sep, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में किराए के मकान में पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक चांदी के व्यापारी के पास से 127 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। बरामद चांदी की कीमत लगभग 88 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने बिहार निवासी प्रकाश सिंह समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। बिहार के प्रकाश सिंह के पास 127 किलो चांदी का सामान पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें चार किलो चांदी के बिस्किट भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि वेस्ट बंगाल के सत्तू सिंह नाम के व्यापारी से माल लाकर दुर्ग में खपाया करते थे।
ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की हुई मौत
16 Sep, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के पंडरीपानी के हजारीगुड़ा में रहने वाला युवक शनिवार की सुबह ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज लेकर आई। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही गांव वालों से लेकर घर वाले मौके पर पहुंच गए।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पंडरीपानी हजारीगुडा निवासी बुधरू मौर्य पिता भालू मौर्य 30 वर्ष शनिवार की सुबह छह बजे शौच के लिए घर से निकला था। घर से करीब से 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर अचानक विशाखापत्तनम की ओर से आ रही ट्रेन से टकरा गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव के युवक कमलू ने मृतक की पहचान करने के बाद मृतक के परिजन लक्ष्मण बेसरा को फोन पर जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
हाथी के हमले में एक ग्रामीण की हुई मौत, पूरे इलाके में दहशत
16 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई और पसान रेंज में हाथियों का तांडव जारी है। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है जब हाथी के हमले से जनहानि हुई हो।
केंदई रेंज के रिहायशी इलाके में दंतैल ने एक बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दे कि कटघोरा वन मंडल इलाके में 43 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस झुंड से अलग एक दंतैल घूम रहा है जो लगातार इंसानी बस्तियों में घुसकर लोगों की जान ले रहा है। एक माह के भीतर हाथी के हमले से पांच लोगों की जान जा चुकी है। वही हाथियों ने किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतो पर लगे धान की फसल को भी तबाह कर दिया है। ग्रामीण अपनी जान बचाने रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे हैं।
भिलाई में हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने पर युवक की हत्या, गदर 2 फिल्म देखकर युवक ने लगाए थे नारे
16 Sep, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक की हत्या की खबर आ रही है। यह युवक वहां पर गदर फिल्म देख रहा था। इस दौरान उसकी हत्या होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। हत्या के दौरान उपस्थित युवक के दोस्त से पूछताछ की जा रही है। इधर, हत्या की घटना के बाद शनिवार को स्वजन व भारतीय जनता पार्टी के नेता राजू श्रीवास्तव खुर्सीपार थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं। दरअसल, यह मामला भिलाई के खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान का है। जानकारी के अनुसार खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई मैदान में शुक्रवार शनिवार की रात 30 वर्षीय युवक की हत्या हो गई। मृतक का नाम वीरू बताया जा रहा है। वो अपने कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल पर गदर फिल्म देख रहा था।
इसी दौरान युवकों ने उसकी बेदम पिटाई की। उसके एक दोस्त के गले पर चाकू टिकाकर उसे घुटने पर बैठाये रखा और उसके सामने वीरू को बहुत पीटा। सभी आरोपित खुर्सीपार के निवासी हैं और एक समुदाय विशेष के बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म देखते समय वीरू उत्साहित होकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। ये सुनकर आरोपितों ने उसकी बेदम पिटाई कर दी। रात में ही उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक के परिवारजनों और जनप्रतिनिधियों के साथ खुर्सीपार थाना का घेराव कर दिया और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस हत्या के दौरान उपस्थित युवक के दोस्त से पूछताछ कर रही है।
राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आयोग के कार्यों की समीक्षा की…
15 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आयोग के पदाधिकारियों और अधिकारियों की बैठक लेकर आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नवा रायपुर स्थित योजना भवन में आज आयोजित बैठक में आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों की राज्य में नियमित निगरानी में सहायता के लिए विकसित किए गए फ्रेमवर्क और एसडीजी (Sustainable Development Goals) डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान तथा गोधन न्याय योजना की इवैल्युवेशन रिपोर्ट का विमोचन भी किया।
राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बैठक में बताया कि एसडीजी के लक्ष्यों को हासिल करने में शासकीय विभागों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की सहायता के लिए आयोग द्वारा प्रभावी फ्रेमवर्क व डैशबोर्ड का निर्माण किया गया है। राज्य स्तर पर इन लक्ष्यों की प्राप्ति की प्रगति के मूल्यांकन के लिए ’’एसडीजी स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क’’ तथा जिला स्तर पर मूल्यांकन के लिए ’’एसडीजी डिस्ट्रिक्ट इंडिकेटर फ्रेमवर्क’’ एवं उन पर आधारित प्रगति रिपोर्ट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि आज जारी की गई इवैल्युवेशन रिपोर्ट में दी गई अनुशंसाओं के अनुसार संबंधित विभाग अपनी योजना के और बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कदम उठा सकेंगे।
राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. टेकाम ने बताया कि ’’एसडीजी डैशबोर्ड’’ में सतत विकास लक्ष्य में वर्षवार लक्ष्य आधारित एवं जिला आधारित विश्लेषण है। यह सभी जिलों एवं संबंधित विभागों को आत्मावलोकन कर संपूर्ण लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ने में सहायता करेगा। आयोग की यह रिपोर्ट और डैशबोर्ड सभी कलेक्टरों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभाग प्रमुखों को विकास की बाधाओं की पहचान कर आंकड़े आधारित साक्ष्य के आधार पर उनकी रणनीतियों को लागू करने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित प्रगति को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित विभाग तथा जिला अधिकारी विभिन्न योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग कर सकेंगे।राज्य योजना आयोग द्वारा संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर ये रिपोर्ट एवं डैशबोर्ड तैयार किए गए हैं। डॉ. टेकाम ने उम्मीद जताई कि सभी विभाग एवं जिला अधिकारी इस फ्रेमवर्क के आधार पर अपनी प्रगति की नियमित समीक्षा करेंगे और सतत् विकास लक्ष्यों के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करेंगे। राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष अजय सिंह, सदस्य-सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव और आयोग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
नवाचार, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की भावना होनी चाहिए विद्यार्थियों में- विश्वभूषण हरिचंदन
15 Sep, 2023 08:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। शिक्षा एक आजीवन यात्रा है और सीखने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकनी चाहिए। विद्यार्थियों में नवाचार, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की भावना होनी चाहिए। विद्यार्थी अपने कौशल को लगातार बढ़ाने, अपने क्षितिज को व्यापक बनाने और अपने संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति से अवगत रहने के अवसरों की तलाश करें। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज आई.टी.एम. विश्वविद्यालय रायपुर के दीक्षांत समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित आई.टी.एम. विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को 13 गोल्ड मेडल सहित 377 उपाधियां वितरित की गई। केन्द्रीय भंडार के सीईओ और एमडी मुकेश कुमार, आई.टी.एम के प्रोफेसर आर.एस.एस मनी और कर्नाटक संगीत विशेषज्ञ श्रीमती जी. शारदा सुब्रमण्यम को विश्वविद्यालय की मानद उपाधि प्रदान की गई ।कार्यक्रम में राज्यपाल श्री हरिचंदन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों की सफलता का उत्सव है, बल्कि प्रत्येक के अंदर मौजूद अपार संभावनाओं का भी परिचायक है। शिक्षा सदैव सामाजिक प्रगति के लिए प्रेरक शक्ति रही है। इसमे बाधाओं को तोड़ने, मानदंडों को चुनौती देने और अवसर पैदा करने की शक्ति है। विश्वविद्यालय की शिक्षा यात्रा आपके भविष्य को आकार देगा, आपके द्वारा अर्जित ज्ञान का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए होगा।
श्री हरिचंदन ने कहा कि हम एक तेज और गतिशील दुनिया में रह रहे हैं, जहां तकनीकी प्रगति और वैश्वीकरण, उद्योगों और व्यवसायों को नया आकार दे रहा है। अपने चुने हुए क्षेत्रों में प्रासंगिक बने रहने और आगे बढ़ने के लिए इन परिवर्तनों को अपनाना आवश्यक है। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अपनी शिक्षा और ज्ञान का उपयोग व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों के उत्थान के लिए भी करें। जिम्मेदार नागरिक बनें और हमारे महान राष्ट्र के विकास में सक्रिय रूप से योगदान दें।
राज्यपाल श्री हरिचंदन ने विद्यार्थियों से कहा कि वे देश के गर्व को न भूलें। हमारा देश आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। बहादुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीरों जिन्हांेने देश के लिए अपना जीवन बलिदान दिया है ,उनके सम्मान में श्री मोदी की पहल पर मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाया गया। हाल ही में भारत में जी-20 देशों के सम्मेलन के सफल आयोजन ने दुनिया में भारत की साख बढ़ाई।
समारोह में दीक्षांत भाषण भाभा परमाणु रिसर्च इंस्टीट्यूट अंतर्गत स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज इन न्यूक्लियर एण्ड टेक्नोलॉजी के चेयरमेन (मानद) एवं पद्मविभूषण से सम्मानित डॉ. आर. चिदम्बरम ने दिया। कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन आई.टी.एम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर डॉ. पी. वी. रमन्ना ने किया। कुलपति डॉ. सुमेन सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव दीपक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के चेयरमेन ड़ॉ उमेश कुमार मिश्रा, विश्वविद्यालय की डायरेक्टर जनरल सुश्री लक्ष्मी मूर्ति, विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर, फैकल्टी मेंबर, विद्यार्थी एवं उनके पालकगण उपस्थित थे।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार बीजेपी के परिवर्तन यात्रा से घबराई, जनसामान्य में फैला रहे भ्रम
15 Sep, 2023 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। भाजपा प्रदेश भर में दो स्थानों से परिवर्तन यात्रा की 12 एवं 16 सितंबर से शुरुआत कर प्रदेश सरकार की खामियां को गिनाकर उन्हें घेरने का काम कर रही है। यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक बयान आज सामने आया है जिसमें मूणत ने कहा, प्रदेश में कांग्रेस के संचार प्रमुख एवं नेता जनसामान्य में भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस सरकार बीजेपी के परिवर्तन यात्रा से घबराई हुई है।
मूणत ने कहा, कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के नकल की बात कह रही है । 2003 के समय भी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के शासन में भी बीजेपी विपक्ष में थी । उस समय भी प्रदेश के चारों कोनों से परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी।आगे मूणत ने कहा, पीएम मोदी का दौरा कल पहले से तय था । लेकिन कांग्रेस अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम का दौरा निरस्त होने की झूठी जानकारी दी, वहीं उनके संचार प्रमुख भी प्रधानमंत्री के आगमन पर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे थे, उन्होंने उसका एक वीडियो भी पत्रकारों के साथ साझा किया। साथ उन्होंने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने रायगढ़ में पीएम मोदी की तारीफ की, इस बात से यह तय है कि 24 में मोदी सरकार आना तय है। भाजपा परिवर्तन यात्रा से सरकार के खिलाफ जो आइना दिखा रहे है, उन्हें सरकार का जनसंपर्क विभाग द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है ।
जशपुर पहुंचे नड्डा, भारी बारिश में जुटी जबर्दस्त भीड़
15 Sep, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज जशपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ करने पहुंचे। श्री नड्डा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची झारखंड से रवाना होकर जशपुर के पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर आये। भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया। पर इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर के बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। श्री नड्डा रंजीता स्टेडियम ग्राउंड में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे। भारी बारिश के बावजूद सभास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। श्री नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद पुलिस ग्राउंड जशपुर हेलीपैड से रवाना होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा के जशपुर आगमन के अवसर पर सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में समाज सेवा कर रहे रामकुमार टोप्पो ने आज भाजपा में शामिल होने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंच कर उन्होंने 1100 समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। वे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात करेंगे ।
रामकुमार टोप्पो पूर्व सैनिक हैं और राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, दिग्गज आदिवासी नेता विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 36 में से एक भी वादा पूरा नहीं किया। ठगरा भूपेश सरकार का संरक्षण धर्मान्तरण को है।
रिटायर्ड अधिकारी से सेटलमेंट के नाम पर ठगे लाखो रुपये
15 Sep, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तोरवा क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड सहायक निदेशक को बैंक खाते का सेटलमेंट करने झांसा देकर 43 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड अधिकारी ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल ने बताया कि देवरीखुर्द में रहने वाले जार्ज मिंज केंद्रीय सांख्यिकी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी हैं। रिटायरमेंट के बाद उनके खाते में पीएफ समेत अन्य भुगतान के रुपये जमा हुए हैं। जालसाजों उनसे संपर्क कर ओवरड्राफ्ट और रिजर्व बैंक से सेटलमेंट के नाम पर रुपये मांगे।
जालसाजों के झांसे में आकर रिटायर्ड अधिकारी ने उनके बताए खाते में रुपये भेज दिए। ठगों ने अलग-अलग कर उनसे 43 लाख 37 हजार 763 रुपये ले लिए। इसके बाद भी जालसाज उनसे रुपये की मांग कर रहे थे। धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने मामले की शिकायत संभागीय साइबर थाने में की।
इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डेढ़ लाख की आनलाइन ठगी सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले सुनील कुमार ने आनलाइन ठगी की शिकायत की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जालसाजों ने उन्हें झांसा देकर बैंक खाते से एक लाख 54 हजार 850 रुपये पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
निजी स्कूल के शिक्षकों ने अपने ही स्कूल में लगाए ताले, किया प्रदर्शन
15 Sep, 2023 10:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिला के निजी स्कूल संचालकों ने गुरुवार को अपने ही स्कूल में ताले लगाकर सड़क पर उतरे और राज्य शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल के शिक्षा के अधिकार की 250 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने की मांग की गई। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश के लिए सीट आरक्षित है।
इन सीटों पर भर्ती होने वाले बच्चों की फीस सरकार देती है, लेकिन राज्य सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के करोड़ों रुपये रोक रखे हैं। साल 2020-21 और 2021-22 की राशि अब तक जारी नहीं की गई है। राशि न मिलने से छोटे स्कूल संचालकों को बड़ी परेशानी हो रही है बीते 12 सालों से आरटीई की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इसलिए प्राइमरी में 7000 से बढ़कर 15000, माध्यमिक के लिए 11500 से बढ़कर 18000 और हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी के लिए 15000 से बढ़कर 25000 राशि करने, स्कूल बसों के परिचालन के लिए भी छत्तीसगढ़ में अवधि 12 वर्ष निर्धारित है जिसे अन्य राज्यों की तरह 15 वर्ष करने की मांग की गई। निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल दिए जाने की भी मांग की जा रही है।
21 सितंबर को रायपुर में करेंगे बड़े आंदोलन शिक्षा के अधिकार की रोकी गई राशि के भुगतान के अलावा निजी स्कूलों की सभी खातों को पीएमएस के अंतर्गत पंजीकृत करने मांग भी की जा रही है।
निजी स्कूल के संचालकों ने गणवेश की राशि 540 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये, निजी विद्यालय में अध्यनरत एससी-एसटी ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि आत्मानंद स्कूल की तर्ज पर निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान करने की मांग की गई है।
स्कूल बंद कर एक दिवसीय आंदोलन के बाद जिला निजी विद्यालय संचालक संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांग पूरी न होने पर 21 तारीख को रायपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
जी-20 बैठक के लिए रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
15 Sep, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगले सप्ताह रायपुर में होने वाली जी-20 बैठक के लिए स्वामी विवेकानंद विमानतल में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विमानतल में ही एंट्री और एग्जिट गेट अलग से बनाए गए हैं। इसके साथ ही जैसे ही ये मेहमान विमान से उतरेंगे, पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इन्हें इस एंट्री गेट पर लाया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि आम यात्रियों और इन मेहमानों को अलग-अलग रखा जाएगा। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। मेहमानों को आम यात्रियों से अलग ही रखा जाएगा।
बढ़ाई जाएगी चेकिंग
विमानन सूत्रों का कहना है कि वीआइपी मूवमेंट के दौरान चेकिंग भी बढ़ा दी जाएगी। हालांकि कोशिश रहेगी किसी भी आम यात्री को इसकी वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े। मेहमानों के विमानतल में उतरने से लेकर उनके बाहर जाने और होटल जाने तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
हवाई यात्री समय से पहले घर से निकलें
जी-20 बैठक के दौरान हवाई यात्रियों को यह ध्यान देना होगा कि वे यात्रा के लिए समय से काफी पहले निकलें। बताया जा रहा है कि वीआइपी मूवमेंट के दौरान चेकिंग के कारण हवाई यात्री जाम में भी फंस सकते हैं।
होटल मेफेयर में 100 रूम बुक
बताया जा रहा है कि मेहमानों के ठहरने के लिए नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में 100 रूम बुक भी कर लिए गए हैं। होटल में इनके ठहरने के साथ ही इनके खाने-पीने और बाहर जाने की पूरी व्यवस्था रहेगी। बताया जा रहा है कि मेहमानों के लिए विशेष रूप से छत्तीसगढ़ व्यंजन में चीला-फरा के साथ ही ठेठरी-खुरमी व अन्य पकवान भी परोसे जाएंगे। इसके साथ ही राजस्थानी, पंजाबी व्यंजनों का भी लुत्फ मिलेगा। होटल प्रबंधन का कहना है कि मेहमानों की पसंद के अनुसार व्यंजन परोसे जाएंगे।
पांच दिन बंद रहेगा पुरखौती मुक्तांगन
नवा रायपुर में 18 और 19 सितंबर को जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय को दीर्घाओं/उद्यान के रखरखाव, साफ-सफाई और सुरक्षा कारणों से दर्शकों एवं सर्वसाधरण के लिए 15 से 19 सितंबर तक संग्रहालय बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 20 सितंबर बुधवार से पुरखौती मुक्तांगन संग्रहालय पूर्वावत दर्शकों एवं सर्व साधारण के लिए खुला रहेगा।
छत्तीसगढ़ में अब बदल गया है मौसम का मिजाज
15 Sep, 2023 10:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदल गया है और प्रदेश भर में बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होन की चेतावनी दी है। विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बिजली भी गिरेगी। तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन तीन दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।
गुरुवार को भी सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए रहे और दोपहर बादा मौसम का मिजाज बदला तथा तेज बारिश हुई। बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते अब जलस्तर भी थोड़ा बढ़ने लगा है और प्रदेश में बारिश की स्थिति में सुधार हुआ है। रायपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियसदर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। प्रदेश भर में अभी तक की स्थिति में 820 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है।
गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्र जलमग्न हो गए। जलमग्न होने वाले क्षेत्रों में तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, कोटा, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंति विहार, गोगांव, नर्मदापारा, प्रोफेसर कालोनी, जलविहार कालोनी, पुरानी बस्ती क्षेत्र आदि में जलभराव हो गया। बारिश के तुरंत बाद जलभराव को लेकर स्थानीय निवासियों ने अनोखा प्रदर्शन भी किया। कोटा रोड में बारिश के पानी से भरे सड़क में बैठकर लोगों ने महापौर एजाज ढेबर व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आरेंज अलर्ट
रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी तथा महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही दुर्ग, बालोद व राजनांदगांव जिले में भी एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।
यलो अलर्ट
सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है। इसके साथ ही शनिवार सुबह 8.30 बजे तक के लिए कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव तथा कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा व बिजली गिर सकती है।
घर में सो रहे मासूम बच्चे को करैत सांप ने डसा, मौत
15 Sep, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमुर में रहने वाले एक छह वर्षीय मासूम बच्चे को एक करैत सांप ने डस लिया, बच्चे को सही समय में उपचार के लिए मेकाज लेकर परिजन तो निकले, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई, बच्चे के परिजनों ने सांप को पकड़कर घर में रखे हुए है, बच्चे की मौत के साथ ही घर में मातम छा गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के ग्राम नैनमूर में रहने वाले साधुराम के छह वर्षीय बेटा दिनेश अपनी मां बसंती के साथ पलंग पर सो रहा था कि अचानक से एक करैत सांप ने बच्चे की कमर में डस लिया। जिसके बाद बच्चे ने शोर मचाया, बच्चे की मां ने इसकी जानकारी पति के साथ ही घर वालों को दी। जहां परिजनों ने सबसे पहले सांप को पकड़कर उसे डिब्बे में भरने के साथ ही बच्चे को 112 डायल में लेकर मेकाज पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही बच्चे की मौत हो गई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का तीजा-पोरा तिहार पर संबोधन
14 Sep, 2023 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं । आप सभी बड़े उत्साह के साथ आए, आप सभी को तीजा पोरा तिहार की बहुत शुभकामनाएं ।
प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है, छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजना, गोधन न्याय योजना जैसी योजनाएं से लगभग 1 लाख 75 हज़ार करोड़ सीधे प्रदेशवासियों के खाते में भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि तीजा के अवसर पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है। आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। पिछले 5 सालों में हमारे प्रदेशवासियों और आप बहनों के अकाल-दुकाल नहीं पड़ा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम सब लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं घर ही नहीं संभाल रही है बल्कि मोर्चा भी संभाल रही हैं। महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है। ऐसा ट्रूप बना है जो इस काम को बखूबी अंजाम दे रही है।