छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
आज से नए संसद भवन में शुरू हुई कार्यवाही के साक्षी बने छत्तीसगढ़ के 11 सांसद
20 Sep, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
19 सितंबर 2023, मंगलवार। यह तिथि और दिन इतिहास में अमर हो गई। आज से नए संसद भवन में शुरू हुई कार्यवाही के साक्षी छत्तीसगढ़ के 11 सांसद भी बने। भविष्य में प्रदेश से अनेक सदस्य संसद तक पहुंचेंगे, लेकिन वर्तमान सांसदों का नाम एक अनूठे बदलाव के लिए जाना जाएगा। जब कभी भी नए संसद भवन के पहले दिन की कार्यवाही का जिक्र होगा, तो प्रदेश के इन सांसदों का नाम लिया जाएगा। प्रदेश के यह सांसद ऐसे हैं, जो पुराने संसद भवन की कार्यवाही में अंतिम बार और नए संसद भवन में हुई प्रथम दिवस की कार्यवाही में शामिल हुए।
नए संसद भवन में प्रवेश को लेकर दुर्ग लोकसभा के भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम लोग पुराने संसद भवन की मीठी-मीठी यादों को लेकर नए संसद भवन में प्रवेश किए हैं। दोनों संसद भवन को देखने व उसमें बैठने का अवसर प्राप्त हुआ है। दुर्ग की देवतुल्य जनता का आभारी हूं कि उन्होंने हमें लोकसभा भेजकर हमारा मान बढ़ाया। उस जनता का हम हमेशा ऋणी रहेंगे।
यह भी एक महत्वपूर्ण बात है कि 17वीं लोकसभा के पहला कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। उसने कई नए आयाम तय किए हैं। बहुत सारे ऐसे निर्णय हुए जो मील का पत्थर साबित होंगे। देश के नवनिर्माण और अखंडता के लिए यह कार्य हुए हैं। कश्मीर हमारा हुआ, तीन तलाक, राम मंदिर का निर्माण जैसे महत्वपूर्ण फैसले हुए। नई लोकसभा भवन के निर्माण में नींव की ईंट से लेकर पूरे भवन निर्माण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रुचि दिखाई, जिसके कारण आज समय पर यह लोकसभा भवन बनकर तैयार हुआ है। नवनिर्मित भवन में प्रवेश का शुभ अवसर गणेश चतुर्थी के दिन मिला है।
महिलाओं में माननीय बनने की जगी आस
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल आने के बाद प्रदेश की महिला नेत्रियों में माननीय बनने की आस जगी है। राज्य में पिछले चार चुनाव में सदन में पहुंचने वाली महिला विधायकों का प्रतिशत दस से 12 रहा है। छत्तीसगढ़ में पहला विधानसभा का चुनाव 2003 में हुआ था। उस समय चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या 62 थी और 2018 के चुनाव में इनकी संख्या बढ़कर 115 हो गई । एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट 2022 के अनुसार छत्तीसगढ़ के विधानसभा में सबसे अधिक 18 प्रतिशत महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। कांग्रेस सरकार आने के बाद अब तक पांच उपचुनाव हो चुके हैं। इनमें तीन उपचुनावों में कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी को मौका दिया और तीनों जीती हैं।
परिवहन इंस्पेक्टर के सूने मकान में हुई चोरी
19 Sep, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में परिवहन इंस्पेक्टर के सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम पर हाथ साफ किया है। लगभग डेढ़ लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए।
परिवहन इंस्पेक्टर जीतेंद्र भूषण की पत्नी तीज पर रविवार को माइके अंबिकापुर गई थी। पति की पोस्टिंग अंबिकापुर है। इस दौरान पर कोई नहीं था। मकान में ताला लगा था। सोमवार को उन्होंने मोबाइल पर अपने पर के सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट करने का प्रयास किया। कैमरा बंद मिला। उन्हें शक हुआ वे अपने मायके वालों के साथ उसी समय पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर वारदात कर फरार हो चुके थे।
कैमरे को तोड़ दिया
पुलिस के अनुसार चोरों ने पहले ही सीसीटीवी कैमरा देख लिया था, इसलिए उसे तोड़ दिया। इस वजह से इंस्पेक्टर की पत्नी के मोबाइल पर फुटेज नहीं आ रहा था। पुलिस के अनुसार रेकी करने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दोपहर में चोरी की है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ में फिर से बदलने वाला है मौसम, शुरू होगी लगातार बारिश
19 Sep, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है और बुधवार से प्रदेश भर में लगातार बारिश शुरू होगी। साथ ही बारिश का दायरा भी बढ़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है,साथ ही आने वाले तीन दिनों तक तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। विशेषकर रायपुर व जगदलपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
प्रदेश भर में 15 सितंबर तक 937.6 मिमी वर्षा हो गई है। रायपुर जिले में भी 1000 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। अब फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और वर्षा का दौर शुरू होगा।
बारिश थमी तो बढ़ी उमस
बारिश थमते ही अब उमस में फिर से बढ़ोतरी हो गई है। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब मौसम का मिजाज बदलेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सीधी, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को भारी वर्षा की संभावना है,इसके साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
21 सितंबर को भिलाई आएंगी प्रियंका
19 Sep, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 28 सितंबर को एक बार फिर छत्तीगसढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। खरगे से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 21 सितंबर को भिलाई में आएंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी सभा में शामिल होंगे। राहुल गांधी का 25 सितंबर को दौरा प्रस्तावित था, लेकिन किसी अन्य कार्यक्रम के कारण यहां का प्रवास टल गया है।
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवाराें की सूची को लेकर बघेल ने कहा कि टिकट को प्रक्रिया चल रही है। सीईसी की बैठक हो गई है। अभी दो-तीन बैठकें और होंगी, उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के बाद पहली सूची जारी होगी। सीडब्ल्यूसी में खरगे की नाराजगी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से पता चला है। वह वरिष्ठ नेताओं से अनुमति लेकर कार्यक्रम से जल्दी लौट गए थे। बिलासपुर में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में शामिल होने के कारण वह वापस आ गए थे।
सुकमा में एक लाख इनामी नक्सली समेत छह ने किया सरेंडर
19 Sep, 2023 10:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थाना चितागुफा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित एक लाख का इनामी समेत आधा दर्जन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।
पुलिस के मुताबिक सुक्का (मिलिशिया कमांडर एलमागुंडा आरपीसी एक लाख इनामी है। वहीं मंगा सन्ना, लखमा मिलिशिया सदस्य है। इसी तरह नंदा (डीएकेएमएस सदस्य, एलमागुण्डा, कोसा डीएकेएमएस सदस्य ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में मौली मोहन कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 131 वाहिनी सीआरपीएफ व उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
नक्सलियों ने अप्रैल में किया था हमला
दिनांक 23 अप्रैल, 2023 को, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने आइईडी लगाकर विस्फोट कर दिया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 10 जवान बलिदान हो गए और और एक वाहन चालक की शहादत हो गई।
सभी तीन दिनों के तलाशी अभियान के बाद पिकअप वाहन से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लौट रहे थे। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर हुआ यह विस्फोट इतना भीषण था कि सड़क पर करीब सात फीट गहरा गड्ढा हो गया। अरनपुर थाने से बमुश्किल दो किलोमीटर की दूरी पर हुए इस विस्फोट के कारण पिकअप वाहन के चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में कई बड़े नक्सली हमले हुए हैं।
दुल्हन की तरह सजा नवा रायपुर, कांसे की थाली में परोसेंगे छत्तीसगढ़ी पकवान
18 Sep, 2023 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । नवा रायपुर में जी-20 की बैठक के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नवा रायपुर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। जी-20 की बैठक में छत्तीसगढ़िया रंग नजर आएगा, जिसमें खान-पान से लेकर कला-संस्कृति और होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी अस्मिता की झलक दिखने को मिलेगी। नवा रायपुर के प्रमुख स्थलों पर जी-20 के लोगो के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को भी चित्रित किया गया है। बैठक को यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी तैयारी की है। पहले दिन दोपहर का भोजन अतिथियों को कांसे की थाली में छत्तीसगढ़ी पकवान के साथ परोसी जाएगी। साथ ही छोटी टेबल-कुर्सी में बिठाकर अतिथियों को भोजन कराया जाएगा। संस्कृति विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। 18 और 19 सितंबर की दो दिनी बैठक में जी-20 देशों के विशेष व्यंजन के साथ छत्तीसगढ़ पकवान भी हर समय उपलब्ध रहेगा।
करमा-शैला-ककसार नृत्य से स्वागत
रविवार को विभिन्न् देशों से पहुंचे वित्त सचिवों और बैकिंग अधिकारियों के सामने लोक कलाकारों ने करमा-शैला और ककसार नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों को छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाते हुए तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। पुरुष और महिलाएं यहां छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रंगे परिधानों में नजर आए। लोक वाद्य यंत्रों के संग्रहणकर्ता रिखी क्षत्रिय की टीम ने एयरपोर्ट पर लोकधुनों से मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर प्राचीन तुरही वाद्य यंत्र में छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ अन्य गीतों की गूंज सुनाई दी। टीम ने यहां बैगा करमा और माड़ी करमा नृत्यों की प्रस्तुति दी।
वनोपज से बने उत्पाद ले जाएंगे अतिथि
बैठक के समापन के बाद राज्य सरकार की ओर से विदेश से पहुंचे मेहमानों का सम्मान किया जाएगा। उन्हें स्मृति चिन्ह और वनोपज से बने उत्पादों को गिफ्ट पैककर दिए जाएंगे। वनोपज उत्पादों में मिलेट्स से बने बिस्किट, छत्तीसगढ़ जैविक उत्पाद, एलोवीरा जैल, शहद आदि शामिल होंगे। बस्तर आर्ट से बनी स्मृति चिन्ह अतिथियों को भेंट की जाएगी।
छत्तीसगढ़ व्यंजन में यह शामिल होगा
मुनगा-बड़ी, अंगाकर रोटी, चीला-फरा, छत्तीसगढ़ी बफोरी कढ़ी, बासमती चावल, बड़ा, चेच भाजी, मुनगा भाजी, मूंग भाजी व अन्य भाजियों का व्यंजन, मूंग बड़ा, ठेठरी-खुरमी,अइरसा, करी लड्डू,पपची, गुलगुल भजिया आदि।
छत्तीसगढ़ माडल को पेश करेंगे मुख्यमंत्री
जी-20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास माडल को प्रस्तुत करेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उन योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच रखेंगे, जिसका लोहा केंद्र सरकार भी मान चुकी है। इसमें गोधन न्याय योजना से लेकर, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा सुराजी योजना, भेंट-मुलाकात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्रीरामवन पथ गमन, स्व-सहायता समूहों की क्रांति, महिला उद्यमिता नीति आदि पर भी प्रस्तुतीकरण होगी।
नौ विशेष आमंत्रित देश
बांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई ।
भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन संघ ने विश्वकर्मा जयंती पर्व पर निकाली बाइक रैली
18 Sep, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा जिले में भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन हरदीबाजार, रेंकी, मलगांव ने बाबा विश्वकर्मा की जयंती पर राठौर धर्मशाला में बैठक आहूत की। हरदीबाजार सत्यदेव मंदिर परिसर में बाबा विश्वकर्मा की चित्र पर पूजा-अर्चना कर खीर पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।
तत्पश्चात बाबा विश्वकर्मा का नारा लगाते हुए बाइक रैली निकाली गई, जो हरदीबाजार से होते हुए ग्राम रेकी पहुंच समाप्त हुई। यहां प्रसाद रूपी खीर-पूड़ी, बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश मंत्री सोनू राठौर, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सोनी एवं भू-विस्थापित ड्राइवर यूनियन संघ संरक्षक जयपाल सिंह, जोहन पटेल, अध्यक्ष उमेश राठौर, उपाध्यक्ष सुनील पटेल, सचिव लाला राठौर, मीडिया प्रभारी नरेश चौहान सहित ड्राइवर यूनियन भू-विस्थापित के सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कौशल विकास का सदुपयोग कर स्वावलंबी बनें युवा-जिपं उपाध्यक्ष
18 Sep, 2023 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर जन शिक्षण संस्थान घंटाघर परिसर में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीना जायसवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा रहीं। अध्यक्षता दिनेश सोनी अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कोरबा ने की। विशिष्ट अतिथि एस. मूर्ति पूर्व एल्डरमैन थे।
कौशल दीक्षांत समारोह का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जेएसएस से वर्ष 2022-23 में प्रशिक्षण प्राप्त हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथि रीना जायसवाल ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने इस संस्थान में कड़ी मेहनत करके जो हुनर और जिस कौशल विकास को प्राप्त किया है, उसका सदुपयोग कर खुद को स्वावलंबी बनाएं। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और समय का सही सदुपयोग करते हुए अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सही मार्गदर्शन में कार्य करें तो निश्चित ही वह सफलता की ऊंचाइयां प्राप्त करेगा। उन्होंने जन शिक्षण संस्थान की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी सराहा।
विशिष्ट अतिथि एस. मूर्ति ने भी अपनी शुभकामनाएं व बधाई समस्त हितग्राहियों को दी। इस अवसर पर जेएसएस के निदेशक सहित सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित अन्य हितग्राही उपस्थित थे।
वित्तीय और बैकिंग व्यवस्था पर मंथन करेंगे जी-20 के दिग्गज, पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का कराया जाएगा भ्रमण
18 Sep, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । जी-20 देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। दो दिवसीय इस बैठक में 18 और 19 सितंबर को जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में आरबीआइ की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे। राज्य सरकार ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नवा रायपुर में दो दिनों तक दिवाली जैसा दृश्य नजर आने वाला है।
600 पुलिस अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।
पहले दिन इन देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया।
पुरखौती मुक्तांगन और जंगली सफारी घूमेंगे
जी-20 के सदस्य देशों को पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। 18 सितंबर को पुरखौती मुक्तांगन में अतिथियों के समक्ष कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस दिन रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा, साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा। 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माडल को पेश करेंगे मुख्यमंत्री
जी-20 की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के विकास माडल को प्रस्तुत करेंगे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की उन योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय अतिथियों के बीच रखेंगे, जिसका लोहा केंद्र सरकार भी मान चुकी है। इसमें गोधन न्याय योजना से लेकर, महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अलावा सुराजी योजना, भेंट-मुलाकात, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्रीरामवन पथ गमन, स्व-सहायता समूहों की क्रांति, महिला उद्यमिता नीति आदि पर भी प्रस्तुतीकरण होगी।
जी-20 के यह देश शामिल
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,क नाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन।बाक्स..नौ विशेष आमंत्रित देशबांग्लादेश, इजिप्ट, मारीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई।
मड़वा विद्युत संयंत्र में लगेगा 500 मेगावाट का विस्तार संयंत्र
18 Sep, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काेरबा, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी पिछले दो तिमाही से विद्युत उत्पादन के लिए देशभर में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। विद्युत कंपनी को पहले स्थान पर लाने में अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा का प्रमुख योगदान है। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ऊर्जामंत्री टी.एस. सिंहदेव और चेयरमेन अंकित आनंद (आईएएस) ने विद्युत कंपनी के अभियंताओं एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है। यह समस्त कथन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार ने मड़वा विद्युत संयंत्र में वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कही।
श्री कटियार ने आगे कहा कि मड़वा विद्युत संयंत्र लगातार उच्च क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन कर रहा है। इसके पीछे मड़वा विद्युत संयंत्र के प्रमुख एस.के. बंजारा एवं उनकी टीम की अथक मेहनत शामिल है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उच्च कार्यक्षमता के लिए प्रबंध निदेशक ने बधाई देते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री कटियार ने कहा कि विद्युत संयंत्र के बेहतर परफार्मेंस के कारण राज्य सरकार जल्द ही यहां 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता का विस्तार संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है। मड़वा विद्युत संयंत्र ने अगस्त तक 84.23 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 3092.97 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया है। इसी अवधि में यह पिछले साल के मुकाबले 1056.61 मिलियन यूनिट ज्यादा है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. कटियार जांजगीर-चांपा एवं कोरबा जिला में विद्युत संयंत्रों के निरीक्षण के लिए दो दिवसीय प्रवास पर रहे। श्री कटियार एबीवीटीपीएस मड़वा भी पहुंचे। यहां पर कार्यपालक निदेशक एस.के. बंजारा एवं उनकी टीम ने प्रबंध निदेशक का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रबंध निदेशक ने कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में विद्युत संयंत्र के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत संयंत्र की विशिष्ट तेल खपत में आई कमी को लेकर उन्होंने बेहद खुशी जाहिर की और संयंत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की।
प्रबंध निदेशक ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यपालक निदेशक एस.के. बंजारा ने विद्युत संयंत्र के प्रमुख कार्यों को पाॅवर पाइंट प्रजेटेंशन के जरिए उनके समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए विद्युतकर्मियों की हौसला आफजाई की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सूने मकान का ताला तोड़कर सीसीटीवी का डीवीआर ले गए चोर
17 Sep, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर कल्याण बाग में रहने वाली बीमा कर्मी के सूने मकान से चोरों ने एलईडी टीवी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर पार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर कल्याण बाग में रहने वाली स्वणलता बरवा भारतीय जीवन बीमा निगम में काम करती हैं। उनकी ड्यूटी भाठापारा में है। महिला 10 सितंबर को मकान में ताला लगाकर भाठापारा अपने काम पर चली गई थी। शुक्रवार की रात उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का दरवाजा खुला है।
पड़ोसी ने चोरी की आशंका व्यक्त की। इस पर बीमा कर्मी महिला शनिवार की सुबह राजकिशोर नगर आई। दरवाजा खोलकर वे अंदर गई तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर मकान में घुसे चोरों ने एलईडी टीवी और सीसीटीवी का डीवीआर पार कर दिया था। महिला ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सड़क हादसा : स्कार्पियो को टक्कर मार सड़क से उतरकर पलट गया ट्रेलर, दो घायल
17 Sep, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोनी क्षेत्र के सेंदरी स्थित नया पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने स्कार्पियो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर सड़क से उतरकर पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर के चालक को चोटें आई हैं। वहीं, स्कार्पियो सवार पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। कोनी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।सूरजपुर जिले के ग्राम पीढ़ा में रहने वाले गोविंद प्रसाद राजवाड़े ड्राइवर हैं।उनकी स्कार्पियो सूरजपुर पुलिस लाइन में अधिग्रहित है।
ड्राइवर सूरजपुर जेल में बंद एक आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रायपुर गया था। उनके साथ सूरजपुर जिले में पदस्थ एएसआइ अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक उदय सिंह और आरक्षक हरिशंकर सिंह भी थे। आरोपित को रायपुर पुलिस के हवाले कर पुलिसकर्मी सूरजपुर लौट रहे थे।
पुलिसकर्मियों को लेकर ड्राइवर कोनी क्षेत्र के सेंदरी के पास पहुंचा था। इसी दौरान रतनपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी स्कार्पियो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में स्कार्पियो के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रेलर सड़क से उतरकर पलट गया।
दुर्घटना में आरक्षक हरिशंकर सिंह और एएसआइ अरुण गुप्ता को चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना कोनी पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। ड्राइवर गोविंद ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आए दिन हो रहे हादसेरतनपुर-बिलासपुर के बीच सेंदरी के पास आए दिन हादसे हो रहे हैं। गांव के लोगों ने हाईवे निर्माण के दौरान अनियमितता बरतने और ओवरब्रिज की मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन किया है। इसके बाद भी निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे गांव वालों में आक्रोश है।
मौसम का मिजाज फिर से बदला, तीन दिनों में बढ़ेगा तापमान, कम होगी बारिश की गतिविधि
17 Sep, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर से बदला है और आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने के संकेत है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके सात ही वर्षा की गतिविधि भी कम होगी। हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश में बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1590 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 28 फीसद ज्यादा है। इसी प्रकार सरगुजा में सबसे कम 468.1 मिमी वर्षा हुई है,जो सामान्य से 59 फीसद कम है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की सक्रियता थोड़ी कम होने के कारण अब बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्षा पर ब्रेक लग गया है। इस सप्ताह दो से तीन दिनों तक हुई बारिश के चलते जलस्तर भी बढ़ा है।बारिश से
फसलें हुई आबाद
सितंबर माह में हुई बारिश से किसानों के चेहरे फिर से खिल गए है और खरीफ की फसलें आबाद हो गई है। कृषि वैज्ञानियों का कहना है कि धान की फसल के लिए इतनी बारिश पर्याप्त है। धान की फसल वैसे भी ऐसे होती है कि अगर कुछ दिनों तक बारिश न भी हो तो जमीन के अंदर का पानी पर्याप्त रहता है। हालांकि सरगुजा क्षेत्र में अभी भी थोड़ी चिंताग्रस्त स्थिति है।
प्रदेश में अब तक 937.6 मिमी बारिश
प्रदेश एक जून से लेकर 15 सितंबर तक की स्थिति में 937.6 मिमी बारिश हो चुकी है और यह सामान्य से 12 फीसद कम है। इसके साथ ही अब बारिश की स्थिति में भी सुधार हुआ है और चार जिलों में ज्यादा वर्षा, 14 जिलों में सामान्य वर्षा और नौ जिलों में कम वर्षा हुई है। रायपुर जिले में 1179.1 मिमी वर्षा हो चुकी है।
झाड़ियों में मिला नवजात बच्चा, मासूम को मरने के लिए छोड़ा
17 Sep, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले के अर्जुंदा में मानवता को शर्मसार कराने वाला मामला सामने आया है। जहां आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुंदा के पास तालाब किनारे झाड़ियों में एक नवजात शिशु को नाजुक अवस्था में मरने के लिए छोड़ दिया गया था। जिसे सफाई कर्मचारी ने देखा और सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर ऐसे कृत्य करने वाले की तलाश की जा रही है।
उधर, सूचना मिलते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने अस्पताल पहुंच कर शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर उपस्थित डॉक्टर को समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी मनीष सेंद्रे ने बताया कि इस अज्ञात नवजात शिशु के मामले में धारा 317 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आसपास के सभी ग्राम कोटवारों को सभी गांव में इसके संबंध में मुनियादी करने का आदेश दिया गया है। ताकि ऐसे अपराध करने वाले अपराधी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।
सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक की हुई टक्कर, एक की मौत, दूसरा हुआ घायल
16 Sep, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीजी कॉलेज के सामने शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टेकामेटा निवासी आयतु बघेल पिता भैरव बघेल 23 वर्ष अपने दोस्त ईश्वर को बाइक पर लेकर धरमपुरा की ओर काम पर गया हुआ था। शुक्रवार की शाम वापस आने के दौरान अचानक से सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसके बाद आयतु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पत्नी 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाज भिजवाया गया है।