छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया तीजा-पोरा तिहार : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने करु भात खिलाने से लेकर साज-श्रृंगार और विदाई की निभाई रस्में
14 Sep, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में महिलाएं तीजा-पोरा मनाने मुख्यमंत्री निवास पहुंची। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजाया गया था। तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर महिलाओं-बहनों के लिए मुख्यमंत्री निवास में मायके की तरह करु भात खिलाने से लेकर साज-श्रृंगार और विदाई तक सारी रस्में निभाई गईं। मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया। मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। करु भात के लिए करेला चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सपरिवार लिया रईचुली झूले का आनंद
छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से अनोखा समा बांधा। ‘तीजा पोरा के तिहार बहिनी नीक लागे मोर और गाड़ा गाड़ा जोहार...‘ जैसे गानों पर महिलाएं जमकर थिरकीं। मुख्यद्वार के पास रईचुली झूले की व्यवस्था थी, जिसका महिलाओं ने जमकर आनंद लिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सपरिवार रईचुली झूले का आनंद लिया। मुख्यमंत्री संग सेल्फी लेने माताएं बहनें उत्साहित दिखी।
तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई थी। कार्यक्रम प्रांगण को तीजा-पोरा पर्व सहित छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति और जन-जीवन के प्रतीकों से सुसज्जित किया गया था। मुख्य द्वार को पोरा पर्व के पारंपरिक नांदिया बैला से सजाया गया था। गैलरी को रंग-बिरंगे झालरों द्वारा आकर्षक कलेवर दिया गया था। ग्रामीण संस्कृति से जुड़े नयनाभिराम चित्रों से दीवारों को सजाया गया। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषणोें का प्रदर्शन भी यहां किया गया।
हाथों में मेहंदी और पैर में माहुर लगाकर महिलाएं हुईं उत्साहित
मुख्यमंत्री निवास में माताओं-बहनों के हाथों में मेहंदी और पैर में माहुर लगाने की व्यवस्था की गई थी। यह माना जाता है जब बेटी अपने मायके आती है तो वह कुछ इसी तरह साज श्रृंगार कर तीजा के त्यौहार में शामिल होती है। मेहंदी और माहुर लगवाने के लिए महिलाएं उत्साहित दिखीं और उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान खिली नजर आई जिसने माहौल को और खूबसूरत बना दिया।
मुख्यमंत्री निवास बना महिलाओं का मायका
14 Sep, 2023 07:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर, महिलाएं आज घर और बाहर दोनों ही मोर्चे पर अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। घरेलू और सार्वजनिक जीवन में महिलाएं कामयाब है। बस्तर में दंतेश्वरी फाईटर की महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है, ऐसा ट्रूप बना है, जो नक्सलियो से मोर्चा ले रही हैं। छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वे सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास में आयोजित तीजा-पोरा तिहार को संबोधित कर रहे थे। इस खास मौके पर प्रदेश की बहनों के लिए आज मुख्यमंत्री निवास मायका बन गया था और तीजा-पोरा तिहार में महिलाएं जमकर झूमी। इस खुशी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सपरिवार शामिल हुए और बहनों को तीजा का उपहार भी दिया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सपरिवार भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा की। उन्होंने पोरा के अवसर पर खेती-किसानी की समृद्धि के लिए हल और नंदी बैल की पूजा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल सपरिवार तिहार में शामिल महिलाओं से मुलाकात की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, झूला और छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लेते हुए आनंद उठाया।
मुख्यमंत्री ने तीजा-पोरा त्यौहार को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीजा, विश्व आदिवासी दिवस, कर्मा जयंती, छेरछेरा पुन्नी जैसे विशेष अवसरों को और आनंदित बनाने के लिए शासकीय अवकाश दिया है। इससे हम अपने त्यौहारों को और खुशहाली और उत्साह के साथ मना पा रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसान न्याय योजना, श्रमिक हितैषी योजनाओं, गोधन न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगभग 1 लाख 75 हज़ार करोड़ सीधे प्रदेशवासियों के खाते में भेजी गई है। जिससे प्रदेश का सभी वर्ग समृद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि तीजा के अवसर पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है। आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। यह खुशी की बात है कि पिछले 5 सालों में हमारे प्रदेशवासियों को अकाल-दुकाल का सामना करना नहीं पड़ा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। हमने प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाया है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए हैं। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला गया है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम प्रदेशवासियों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं।
तीजा-पोरा त्यौहार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि नारी शक्ति के सम्मान से ही देश महान बनेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा तथा सशक्तिकरण के लिए मजबूती के साथ काम हुआ है। प्रदेश में संचालित विभिन्न महिला केन्द्रित योजनाओं से उनके उत्थान की राह आसान हुई है। इस मौके पर सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम तथा दिल्ली से विशेष रूप तीजा पोरा मनाने आई सुश्री सुप्रिया श्रीनेत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक ने किया।
इस अवसर पर राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, संसदीय सचिव श्रीमती संगीता सिन्हा, सुश्री शकुन्तला साहू, विधायक देवती कर्मा, श्रीमती सावित्री मंडावी, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रदेशभर से आई महिलाएं उपस्थित थी।
ट्रेलर के केबिन में जिंदा जल गया ड्राइवर
14 Sep, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चकरभाठा क्षेत्र के दाधापारा में ड्राइवर की जली हुई लाश ट्रेलर के केबिन में मिली है। पुलिस इसे हादसा मान रही है। वहीं, आसपास के लोग हत्या के बाद ड्राइवर की लाश को जला देने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। चकरभाठा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम नकवेल में रहने वाले अखंड प्रताप सिंह(24) ड्राइवर थे। दो दिन पहले वे
काम पर दाधापारा आए थे। यहां पर वे ट्रांसपोर्ट कंपनी सीपीएल के अधीन काम कर रहे थे। मंगलवार की रात काम के बाद ड्राइवर ने ट्रेलर कोल साइडिंग के पास ही खड़े कर दिया।
वहीं, अन्य वाहनों के ड्राइवर भी अपने वाहन को लेकर चले गए। देर रात किसी ने ट्रेलर के केबिन से धुआं निकलते देखा। आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचते आग भड़क चुकी थी। आग बुझाने के बाद पता चला कि ड्राइवर केबिन के अंदर ही था। आग से जलकर उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर के स्वजन को हादसे की सूचना दी। इसके बाद शव को पीएम के लिए चीरघर भेज दिया। गुरुवार को स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया जाएगा।
शादी का झांसा देकर एक साल तक किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
14 Sep, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक कारोबारी ने शादी और काम दिलाने का झांसा देकर एक साल तक एक युवती के साथ दुष्कर्म किया और जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित टालमटोल करने लगा। युवती ने आरोपित के खिलाफ गुढ़ियारी थाना पुलिस में केस दर्ज करा दिया है। पीड़िता की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम नबी आलम खान है और वो रायपुर के गुढ़ियारी का रहने वाला है। आरोपित का स्टील कारोबारी है।
यह मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है। पुलिस थाने की गई शिकायत के अनुसार में पीड़ित युवती दुर्ग के पाटन की रहने वाली है। युवती ने बताया कि स्टील कारोबारी पिछले एक साल से काम दिलाने और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पुलिस ने आरोपित कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर कारोबारी से ठगे लाखो
14 Sep, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार मैक्स और इक्वीटी में पैसा लगाने के नाम पर कारोबारी से 77 लाख 23 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपित के लिखाफ धाेखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा थाने में अविनाश कैपिटल होम्स सड्डू निवासी अतुल बसंल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी के अनुसार अज्ञात फोन धारक ने बातचीत में शेयर मार्केट में पैसे निवेश करवाया। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में रकम ली गई। हालांकि भरोसा जीतने के लिए कई बार रकम वापस भी आई।
इसके बाद दोगुना और तीन गुना कमाने का झांसा दिया। प्रार्थी ने फोन-पे के माध्यम से अलग-अलग किश्त में कुल 77 लाख 23 हजार रुपये जमा कर दिया। इसके बाद न कारोबारी को पैसे मिलने बंद हो गए। प्रार्थी ने आरोपित को फोन भी किया, कई बार तो वह बहाने करता रहा इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि शेयर मार्केट के नाम पर चेन्नई, बेंगलुरु और दिल्ली का गिरोह ठगी कर रहा है। शेयर मार्केट और क्रिप्टो में निवेश का झांसा दे रहे है। उन्होंने होटल में बुलाकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। लोग झांसे में आकर जीवनभर की कमाई जमा कर रहे हैं। पुलिस ने बेंगलुरु, चेन्नई गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस बात का राजफाश हुआ। पुलिस को शक है कि विधानसभा ठगी में यही गिरोह शामिल हो सकता हैं।
वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाला युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
14 Sep, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाईवे में वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मस्तूरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लुटेरे भागने में कामयाब हो गए। लूटपाट के मामले में पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर उसके साथियों की जानकारी जुटा रही है। मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा मतवारीपारा में रहने वाले अजय मनहर ड्राइवर हैं।
वे ग्राम खैरा में रहने वाले राजू पंडित का हाइवा चलाते हैं। मालिक के कहने पर ड्राइवर बुधवार की सुबह गिट्टी लाने के लिए अकलतरा जा रहा था। सुबह चार बजे वे वह हाइवा लेकर पाराघाट टोल प्लाजा के आगे लीलागर नदी के पास पहुंचा। नदी किनारे वाहन खड़ा कर वह दिशा मैदान के लिए नदी की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कार सवार युवक हाइवा की टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे थे।
वे ग्राम खैरा में रहने वाले राजू पंडित का हाइवा चलाते हैं। मालिक के कहने पर ड्राइवर बुधवार की सुबह गिट्टी लाने के लिए अकलतरा जा रहा था। सुबह चार बजे वे वह हाइवा लेकर पाराघाट टोल प्लाजा के आगे लीलागर नदी के पास पहुंचा। नदी किनारे वाहन खड़ा कर वह दिशा मैदान के लिए नदी की ओर चला गया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो कार सवार युवक हाइवा की टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर रहे थे।
तब लुटेरे युवक कुछ ही दूरी पर दूसरे वाहन से डीजल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने आसपास के ड्राइवरों की मदद से युवकों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं, तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम मनोज कुमार मिरी(35) निवासी कोरबी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा बताया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सभी प्राइवेट स्कूल आज रहेंगे बंद, जानिए वजह
14 Sep, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल गुरुवार (14 सितंबर) को बंद रहेंगे। शिक्षा का अधिकार कानून (RTE) के दो वर्ष से लंबित भुगतान सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने यह बंद बुलाया है। स्कूल प्रबंधन छात्रों को मैसेज के जरिए स्कूल बंद होने की सूचना दी है। हालांकि, कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें स्थगित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले हो रहे विरोध प्रदर्शन में निजी स्कूल प्रबंधन ने स्कूल शिक्षा विभाग से पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा देने सहित आठ सूत्री मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2020-2021 और 2021-22 की लगभग 250 करोड़ राशि अब तक जारी नहीं की है। राशि नहीं मिलने से छोटे स्कूलों के संचालन में परेशानी हो रही है।
मांगे नहीं मानी तो 21 सितंबर को रायपुर में प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि एसोसिएशन स्कूल शिक्षा विभाग को अपनी आठ सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए पत्र लिखा है। मांग नहीं पूरी होने पर आंदोलन चरणबद्ध तरीके से करेंगे। दूसरे चरण में 21 सितंबर को रायपुर में प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालक एकजुट होंगे और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
आरटीई पोर्टल खोलने का निर्णय लिया गया
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत जिन निजी स्कूलों का दो सत्र 2020-21 और 2021-22 का राशि भुगतान नहीं हुआ है। उनके पैसे के भुगतान के लिए लोक शिक्षण संचालनालय आरटीई पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। साल 2020-21 के लंबित भुगतान दावा के लिए 21 और 22 सितंबर 2023 को और साल 2021-22 के लंबित भुगतान दावा के लिए 25 और 26 सितंबर 2023 तक पोर्टल खोला जाएगा। शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को बकाया राशि के भुगतान के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में सभी निजी स्कूलों को सूचित कर दिया है।
प्राइवेट स्कूलों को पैसा सरकार देती है
स्कूल शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में साढ़े छह हजार से ज्यादा निजी स्कूल हैं। इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चों को आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाता है। बच्चों की फीस निजी स्कूलों को शासन की तरफ से दी जाती है। वर्तमान में प्रदेश के निजी स्कूलों में आरटीई के तहत 2,72,128 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। कुछ स्कूलों ने भुगतान के लिए पोर्टल में आवेदन नहीं किया, इसलिए पैसा नहीं दिया गया है। स्कूलों की मांग के बाद आवेदन पोर्टल खोल दिया गया है।
प्राइवेट स्कूल प्रबंधन की ये हैं आठ मांगें
पिछले 12 सालों से आरटीई की राशि में कोई बढोतरी नहीं की गई है। इसी साल से बढोतरी की जाए।
स्कूल बसों की पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 12 साल है। पात्रता अवधि छत्तीसगढ़ में 15 साल किया जाना चाहिए।
निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी सरस्वती साइकिल योजना का लाभ दिया जाए।
आरटीई की क्षतिपूर्ति राशि को स्कूलों को जल्द दिया जाए।
निजी स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत किया जाए।
गणवेश की राशि 540 रुपये से बढ़ाकर 2000 की जाए।
निजी स्कूल में अध्ययनरत एसी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाले प्री मैट्रिक और पोस्ट मीट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाई जाए।
निजी स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान किया जाएं।
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में 6000 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
14 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर\रायगढ़: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ को 6000 करोड़ की सौगात देने पीएम नरेंद्र मोदी आज रायगढ़ पहुंच रहे हैं. पीएम यहां रेलवे परियोजना से जुड़े विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 9 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड बाटेंगे. इससे पहले मोदी जुलाई के महीने में छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने प्रदेश को लगभग 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी थी.
पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा:
पीएम मोदी दोपहर 2:15 मिनट पर रायगढ़ जिले पहुंचेंगे. वह वायुसेना के विशेष विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे. यहां विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण करने के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम के दौरे के दौरान ये रहेगा रूट मैप: पीएम के दौरे को लेकर रायगढ़ पुलिस ने रूट मैप भी जारी कर दिया है. शहर में कई जगह रूट डायवर्सन किया गया है. कोड़ातराई जाने वाले रोड में सुबह 8.00 बजे से रात 8.00 बजे तक भारी वाहनों को पूरी तरफ से प्रतिबंध कर दिया गया है. NH 53 के अलावा खरसिया से रेंगालपाली रोड और खरसिया से छातामुड़ा होते हुए सारंगढ़ रोड भी भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा.
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे के बाद भाजपा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बुधवार को दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.
हारे नेताओं की टिकट पर पेंच, 90 में 40 नए चेहरे, युवा व महिला कांग्रेस के सक्रिय नेताओं को मिलेगा मौका
13 Sep, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । विधानसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई स्तरों पर हुए मंथन के बाद तय किया गया कि पिछले चुनाव में हारे नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। प्रदेश की 90 विधानसभा में से 40 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसमें 50 वर्ष से कम उम्र, युवक कांग्रेस और महिला कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय उन नेताओं को मौका दिया जाएगा, जिनकी चुनाव जीतने की संभावना है। कांग्रेस ने टिकट के लिए ब्लाक स्तर पर आवेदन लिया था। यहां से आए 2,790 आवेदनों की छंटनी के बाद 273 नाम पैनल में शामिल किए गए हैं। प्रदेश चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी अब इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के पैमाने पर कसने का काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति ने हर सीट पर दावेदारों का पैनल तैयार करने के लिए एक फार्मेट भेजा है। उसके आधार पर सूची तैयार की जा रही है। तय फार्मेट में नाम नहीं जाने से दिक्कत यह होगी कि केंद्रीय चुनाव समिति सूची को लौटा सकती है। इस तरह की दिक्कत से बचने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है।
प्रदेश में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। टिकट तय करने वाली सभी कमेटियों ने माना कि जब प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर थी, उस दौर में हारे नेताओं को मौका देना खतरे से खाली नहीं है। प्रदेश चुनाव समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि जिन सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, वहां दो से तीन दावेदार काफी मजबूत स्थिति में हैं। कांग्रेस की संचार समिति के अध्यक्ष और राज्य सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे ने कहा कि 90 में से 40 सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे, इनमें 19 वो सीटें शामिल हैं, जहां कांग्रेस हारी और 21 वो सीटें है, जहां कांग्रेस के विधायक हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी ने पकड़ी गड़बड़ी
प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी ने हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर एक-एक दावेदारों से चर्चा की। इस चर्चा के बाद यह बात सामने आई कि जिलाध्यक्षों ने पैनल बनाने में भेदभाव किया है। कई जिलाध्यक्षों ने वर्तमान विधायकों के नाम के बदले खुद का नाम पैनल में पहले नंबर पर रख दिया। इसके साथ ही सरकार के सर्वे, संगठन के तीन स्तर के सर्वे और केंद्रीय टीम के सर्वे में जिन नेताओं का नाम दूर-दूर तक नहीं है, उनका भी नाम पैनल में शीर्ष पांच में शामिल कर दिया गया। इसके बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी ने इसमें सुधार के लिए प्रदेश चुनाव समिति को कहा और अब हर संभाग की सूची तैयार हो रही है।
टिकट घोषणा में जल्दबाजी नहीं दिखाएगी कांग्रेस
टिकट घोषणा में कांग्रेस जल्दबाजी दिखाने के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि टिकट बंटने से पहले ही स्थानीय स्तर पर नाराजगी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। हर दावेदार से प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य वन टू वन मिल रहे हैं और उनके नाराजगी के तापमान को टटोल रहे हैं। इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व ने एकजुटता दिखाने की कवायद भी शुरू कर दी है।
इन सीटों पर नहीं हैं कांग्रेस के विधायक
रायपुर दक्षिण, राजनांदगांव, कुरुद, बिल्हा, जांजगीर-चांपा, धमतरी, वैशाली नगर, कोटा, मुंगेली, लोरमी, बेलतरा, मस्तुरी, पामगढ़, जैजैपुर, अकलतरा, रामपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार, बिंद्रानवागढ़।
पौंसरा स्थित तालाब में डाल दिया जहर, मिली थी धमकी
13 Sep, 2023 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोनी क्षेत्र के ग्राम पौंसरा स्थित तालाब में किसी ने जहर डाल दिया। इससे तालाब की मछलियां मर गई। तालाब को ठेके पर लेकर मछली पालन करने वाले स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत कोनी थाने में की है। उन्होंने गांव के ही एक युवक पर संदेह व्यक्त किया है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोनी क्षेत्र के ग्राम पौंसरा में रहने वाली केजा बाई कुर्रे स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के कपुरा तालाब को समूह की महिलाओं ने 10 साल के लिए ठेके पर लिया है। समूह की महिलाएं चार साल से तालाब में मछली पालन कर रही हैं। सोमवार की सुबह अध्यक्ष तालाब की ओर गई थी। इस दौरान तालाब की मछलियां मरी हुई थी।
उन्होंने इसकी जानकारी समूह की महिलाओं को दी। गांव के लोगों ने पानी को सूंघकर देखा तो जहरीली बदबू आ रही थी। तालाब में करीब एक क्विंटल मछलियां मर गई थी। मछलियां जो जिंदा थी उनकी स्थिति भी खराब थी। महिला ने मामले की शिकायत कोनी थाने में की है।
उन्होंने बताया कि दो महीने पहले गांव में रहने वाला एक व्यक्ति तालाब की मेढ़ पर लगे पेड़ से लकड़ी काट रहा था। मना करने पर उसने तालाब में जहर डाल देने की धमकी दी थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
थाने के सामने जांच के दौरान 63 लाख रुपये और 71 किलो चांदी के जेवर जब्त
13 Sep, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा चुनाव के पहले ही पुलिस की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 63 लाख रुपये और 71 किलो चांदी के जेवर जब्त किया है। इसके अलावा कपड़े और कंबल जब्त किए गए हैं।
तारबाहर थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर व्यापार विहार रोड में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान क्रेटा कार की तलाशी ली गई। कार में 20 लाख रुपये मिले। कार का चालक रुपयों के संबंध में गोलमोल जवाब दे रहा था। चालक के कब्जे से रुपये जब्त किया गया है।
इसी तरह अलग-अलग क्षेत्र से भी रुपये जब्त किए गए हैं। साथ ही 71 किलो चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किया है। सकरी में थाने के सामने जांच के दौरान बस की डिक्की से 201 नग साड़ियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा सीपत और कोनी पुलिस ने भी कंबल और साड़ियां जब्त की है।
स्टील फैक्ट्री के मैनेजर को बंधक बनाकर की मारपीट
13 Sep, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टील फैक्ट्री में डिप्टी जनरल मैनेजर पिता की बीमारी का बहाना करके अनजान लोगों ने बेटे से पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। साथ ही युवक का अपहरण कर उसकी पिटाई की। पीड़ित ने घटना की शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस ने अपहरण और वसूली का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै। बिल्हा क्षेत्र के अमेरीकापा में रहने वाले सेवक साहू निजी संस्थान में काम करते हैं।
उनके पिता दुलार साहू जमशेदपुर स्थित स्टील फैक्ट्री में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं। सेवक ने अपनी शिकायत में बताया कि 29 अगस्त को उनके घर में कुछ अनजान लोग आए। उन लोगों ने सेवक के पिता की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए तीन लाख रुपये मांगे।
पिता की तबीयत खराब होने की बात सुनकर उन्होंने अनजान लोगों को रुपये दे दिए। इसके दूसरे दिन भी अनजान लोगों ने सेवक के घर में आकर रुपये की मांग करने लगे। इस पर सेवक ने उनके साथ जाने की बात कही। इसके बाद सेवक उन लोगों के साथ चल दिया।
अनजान लोगों ने युवक से मारपीट कर रुपये ले लिए। इसके कुछ दिनों के बाद दुलार साहू ने अपने बेटे से संपर्क कर बताया कि जमशेदपुर में कुछ लोगों ने बंधक बनाकर मारपीट की है। पूरी घटना की जानकारी होने के बाद सेवक ने मामले की शिकायत बिल्हा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगले चार दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून, आज भारी वर्षा के आसार
13 Sep, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में अब मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार दिनों तक मानसून सक्रिय बना रहेगा। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को बिजली गिरने के साथ ही भारी वर्षा भी हो सकती है। वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में ही रहने की संभावना है।
मानसून की सक्रियता के चलते बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बादल छाने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा। इस वर्ष अगस्त माह में बीते 41 वर्षों में सबसे कम वर्षा हुई है। अभी तक प्रदेश में बारिश की स्थिति पिछड़ी हुई है। सात सितंबर तक की स्थिति में प्रदेश में 810 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है, जो सामान्य से 19 प्रतिशत कम है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसूनी तंत्र के साथ ही एक द्रोणिका मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 4.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से बुधवार 13 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है। अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।
बड़े कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव
13 Sep, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने को है। बताया जा रहा है कि एक नवंबर से बड़े कारोबार करने वाली कंपनियों को जीएसटी से संबंधित रसीदों को 30 दिन के भीतर पोर्टल में अपलोड करना होगा।यह नियम 100
करोड़ या उससे अधिक का कारोबार करने वाली कंपनियों पर लागू होगा। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि नए नियम को लागू करने के पीछे उद्देश्य यही है कि जीएसटी चोरी पर अंकुश लगाना है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी के ई-इनवायसिंग पोर्टल का संचालन करने वाले नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर ने एक एडवाइजरी में जीएसटी अथारिटी को इनवायस जारी होने के 30 दिनों के भीतर उसे पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। बताया जा रहा है कि आगे चलकर इसे सभी जीएसटी के टैक्सपेयर्स पर लागू किया जा सकता है। विभाग द्वारा इन दिनों जीएसटी चोरों पर कड़ी कार्रवाई भी जा रही है।
शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर कारोबारी से ठगे लाखो रुपये
13 Sep, 2023 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शेयर बाजार मैक्स और इक्वीटी में पैसा लगाने के नाम पर कारोबारी से 77 लाख 23 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपित के लिखाफ धाेखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधानसभा थाने में अविनाश कैपिटल होम्स सड्डू निवासी अतुल बसंल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी के अनुसार अज्ञात फोन धारक ने बातचीत में शेयर मार्केट में पैसे निवेश करवाया। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में रकम ली गई। हालांकि भरोसा जीतने के लिए कई बार रकम वापस भी आई। इसके बाद दोगुना और तीन गुना कमाने का झांसा दिया।
प्रार्थी ने फोन-पे के माध्यम से अलग-अलग किश्त में कुल 77 लाख 23 हजार रुपये जमा कर दिया। इसके बाद न कारोबारी को पैसे मिलने बंद हो गए। प्रार्थी ने आरोपित को फोन भी किया, कई बार तो वह बहाने करता रहा इसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।
पुलिस अफसरों ने बताया कि शेयर मार्केट के नाम पर चेन्नई, बेंगलुरु और दिल्ली का गिरोह ठगी कर रहा है। शेयर मार्केट और क्रिप्टो में निवेश का झांसा दे रहे है। उन्होंने होटल में बुलाकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। लोग झांसे में आकर जीवनभर की कमाई जमा कर रहे हैं। पुलिस ने बेंगलुरु, चेन्नई गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद इस बात का राजफाश हुआ। पुलिस को शक है कि विधानसभा ठगी में यही गिरोह शामिल हो सकता हैं।