छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
सड़क हादसा : ट्रेलर की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत
12 Sep, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाड़ी से सब्जी लेकर शहर की ओर आ रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव वालों को समझाईश देकर जाम खुलवाया। साथ ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि ग्राम निरतू में रहने वाले तिहारू केंवट(45) किसान थे। मंगलवार की सुबह वे अपनी बाड़ी से सब्जी लेकर शहर की ओर आ रहे थे। साइकिल सवार किसान सेंदरी पुल पर पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी लगते ही स्वजन मौके पर पहुंच गए। साथ ही गांव वालों की भीड़ भी वहां पहुंच गई। घटना से गुस्साए गांव वालों ने हाईवे पर जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाईश दी। लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पर तहसीलदार प्रकाश साहू मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मांग पर तत्काल मुआवजा देने की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
अवैध संबंध की वजह से युवक की गला दबाकर की हत्या, तीनों गिरफ्तार
12 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रायपुर के उरला में युवक की हत्या की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार युवक की हत्या की वजह अवैध संबंध है। हत्यारों ने हत्या के बाद युवक के शव को अछोली तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया है।
दरअसल, यह मामला उरला थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि उरला निवासी शादीशुदा महिला का युवक अवधराज के साथ अवैध संबंध था। पिछले पांच महीने से महिला युवक के साथ उसके घर में रह रही थी। इस बात को लेकर महिला के घर वाले नाराज थे।
इस वजह से महिला के पिता, भाई ने महिला के पूर्व पति के साथ मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची। और मौका देख तीनों ने युवक अवधराज की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपितों ने युवक के शव को अछोली तालाब में फेंक दिया।
तालाब में युवक का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के आधार पर वारदात में शामिल तीनों आरोपित बलीसिंह, रामलाल और संजू सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री के दंतेवाड़ा आने का कार्यक्रम बदला, खराब मौसम की वजह अब एक घंटे पहले पहुंचेंगे शाह
12 Sep, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह अब 12 बजकर 55 मिनट पर कारली हेलीपेड पहुंचेंगे। इससे पहले शाह दोपहर 1:55 बजे कारली हेलीपेड पहुंचने वाले थे। खराब मौसम की वजह से शाह के दंतेवाड़ा आने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बतादें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संंभाग में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर में बस्तर संभाग में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है, जिसके बाद कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। अब शाह 12:55 को कारली हेलीपेड पहुचेंगे। इसके बाद 1 बजकर 5 मिनट पर दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे। मंदिर में देवी दर्शन के बाद शाह यहां से सीधे दंतेवाड़ा हाईस्कूल ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुचेंगे। शाह यहां सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह आधे घंटे सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
दंतेश्वरी मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए दंतेश्वरी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे मंदिर परिसर को चारों तरफ से घेरकर सुबह से रखा हुआ है। भाजपा के परिवर्तन यात्रा के दोनों रथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंच गए हैं। अमित शाह के कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता दंतेवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन सहित दर्जनों भाजपा नेता दंतेवाड़ा में डटे हुए हैं।
आज रायपुर में हल्की बारिश, बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट
12 Sep, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सितंबर का पहला पखवाड़ा भी बीतने को है और अभी तक छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। यह देखा जा रहा है कि बीते 41 वर्षों में इस वर्ष अगस्त का महीना सबसे सूखा रहा है। पूरे अगस्त माह में प्रदेश भर में 229.7 मिमी बारिश हुई है। यह वर्षा सामान्य वर्षा की तुलना में काफी कम है। हालांकि प्रदेश में एक जून से लेकर सात सितंबर तक की स्थिति में 810 मिमी से ज्यादा वर्षा हो चुकी है। बारिश की कमी के चलते जलाशय भी सूखे पड़े हुए है।
मौसम विभाग का कहना है कि इससे पहले वर्ष 1982 में प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी स्थिति बनी थी और उसके बाद इस वर्ष मानसून की बेरुखी बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी हालांकि प्रदेश में मानसून द्रोणिका के प्रभाव से मंगलवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। रायपुर में हल्की से मध्यम वर्षा और बस्तर क्षेत्र में भारी वर्षा के आसार है। अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
मानसूनी तंत्र के प्रभाव से सोमवार को भी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट के कारण अभी मौसम में थोड़ी ठंडकता बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी तक तक मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, पेंड्रारोड,बालासोर और उसके बाद उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इसके प्रभाव से मंगलवार को अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा होगी और वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।
घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हाथी ने ले ली जान
12 Sep, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में मंगलवार सुबह हाथियों ने एक वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पसान रेंज के पनगवां गांव में सुबह चार बजे हाथियों के दल ने धावा बोल दिया। हाथियों ने घर पर सो रही सोन कुंवर (65) को कुचल दिया।
दो दिन पहले ही हाथियों ने चोटिया में दो महिलाओं जान ले ली थी। लगातार जनहानि से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची है। कटघोरा वनमंडल में अभी 45 से अधिक हांथीयों का दल क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
बारिश और ओलावृष्टि में बर्बाद हो गई किसानों की फसल, मिली फसल बीमा राशि
12 Sep, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में कृषि प्रधान जिले के नाम से प्रसिद्ध बेमेतरा में किसानों को बीते छह माह से फसल बीमा राशि नहीं मिली है। इन किसानों ने बीते रबी सीजन में बारिश व ओलावृष्टि को देखते हुए अपने चना की फसल का बीमा कराया था। बीते सीजन में जिले में बारिश व ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की फसल तबाह हो गई थी। इसके बाद इन्हें मुआवजा मिलता, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है। इन्हीं समस्या को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कलेक्टर जनचौपान में किसानों ने अपनी समस्या रखी।
ग्राम कन्हेरा से पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी फसल का बीमा कराया था। उन्हें उम्मीद थी कि राशि मिल जाएगी, लेकिन छह माह बाद भी राशि नहीं मिली। इसी प्रकार जनचौपाल में बेरला तहसील के ग्राम करेली निवासी परदेशी राम देवांगन ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किस्त की राशि प्रदान करने, ग्राम सोमई खुर्द निवासी उत्तरा साहू ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं दिए जाने के संबंध में, ग्राम पंचायत भदौरा के किसानों ने अटल ज्योति ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के संबंध में आवेदन दिया। जनचौपाल में कुल 38 आवेदन आए।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने लोगों की समस्या को सुना व संबंधित अधिकारियों से फोन और समक्ष बुलाकर निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पाली क्षेत्र में भाजपा पार्टी की बैठकों का दौर हुआ शुरू
11 Sep, 2023 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर है। प्रदेश स्तर पर सत्ता से बनवास काट रही भाजपा की सक्रियता अभी से शुरू हो गई है। बूथ से लेकर विधानसभा तक में बैठकों का दौर अनवरत जारी है। इसी कड़ी में पाली-तानाखार विधानसभा में भी पश्चिम बंगाल के विधायक असीम विश्वास अपना प्रवास रविवार से ही शुरू कर दिया है।
प्रवास से पहले प्रथम बैठक कटघोरा स्थित एक निजी होटल में रखी गई जिसमे विधानसभा क्षेत्र कोर कमेटी के पदाधिकारी सदस्यों सहित विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व मीडिया प्रभारियों की अगल-अगल बैठक ली गयी। साथ ही विभिन्न क्षेत्र के पदाधिकारियों, उनके परिवार के लोगों से भी चर्चा हुई, बताया जा रहा हैं की प्रवासी विधायक अभी एक सप्ताह विधानसभा में रहेंगे। मंडल स्तर तक जाकर भाजपा संगठन को और मजबूत करने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम करेंगे। साथ ही विधानसभा में भाजपा की पूर्व और वर्तमान स्थिति पर विशेष चर्चा करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर यह दौरा व बैठक काफी अहम माना जा रहा है।
बैठक में प्रमुख रूप से विधानसभा संयोजक संजय भावनानी, विधानसभा सह प्रभारी अजय जायसवाल, पूर्व भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवी सिंह टेकाम, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, पाली मंडल प्रभारी श्याम लाल मरावी, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री किरण मरकाम, अनु जाति मोर्चा जिला मंत्री गोवर्धन कंवर, वरिष्ठ नेता प्रकाश जाखड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप, रूप विलास गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल, कृष्णा यदु, पवन पोया, रवि मरकाम, मंडल उपाध्यक्ष रामफल यादव, विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, सह प्रभारी विक्की अग्रवाल, छोटू पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज डिकसेना, बृजेश यादव, दिलीप पटेल सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत शिक्षकों की तलाश अब तक नही हुई पूरी
11 Sep, 2023 05:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, जानकारी के अनुसार अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की तलाश पूरी नहीं हुई है। दो बार भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 230 में से 46 शिक्षकों के पद अब भी नहीं भरे हैं। सीबीएसई माध्यम से बारहवीं व बीएड अभ्यर्थियों के उम्मीदवार नहीं मिलने से उक्त पद खाली है। रिक्तियों को पूरा करने के लिए विभाग के शिक्षकों से आवेदन मंगाए गए हैं, लेकिन पहले से ही शहर के स्कूलों में जमे होने के कारण वे गांव नहीं जाना चाहते। ऐसे में अंग्रेजी स्कूल संचालन की अवधारणा पूरी नहीं हो पा रही।
एक ओर हिंदी माध्यम सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हड़ताल के कारण पढ़ाई बाधित है, वहीं अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूलों में संविदा शिक्षकों की भर्ती नहीं होने से पढ़ाई ठप्प है। बेहतर शिक्षा की आकांक्षा से शुरूआत की गई ये संस्थानें शिक्षकों की कमी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। स्कूल में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभिभावकों ने भारी मशक्कत की थी। उम्मीद यह थी कि यहां बेहतर शिक्षा मिलेगी पर शिक्षकों की कमी ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
बताया जा रहा हैं की नए शैक्षणिक सत्र से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की शुरूआत की गई है। खास बात यह है कि रिक्त पदों को भरने के लिए सीबीएसई माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आवेदन ही स्वीकृत किया जाना था, लेकिन सीजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले भी आवेदन किए थे। ऐसे में छंटाई के दौरान ही 30 प्रतिशत आवेदन अयोग्य पाए गए। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 46 पद फिर से खाली हो गए हैं। इनमें ज्यादातर रिक्तियां प्राथमिक और मिडिल स्कूल के हैं। इन पदों के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। भर्ती पूरी होगी तब तक सितंबर का आधा माह बीत चुका होगा और त्रैमासिक परीक्षा का समय आ चुका होगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं को बिना विषय शिक्षक की पढ़ाई कर परीक्षा देनी होगी। अंतिम सूची जारी होने के बाद भी शिक्षक नहीं आए तो फिर से नई सूची जारी करनी पड़ सकती है। अगर ऐसा हुआ तो बच्चों को और अधिक इंतजार करना होगा।
छत्तीसगढ़ की खुशहाली और तरक्की के लिये भाजपा की परिवर्तन यात्रा- अरुण साव
11 Sep, 2023 05:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आज परिवर्तन यात्रा को लेकर रायपुर मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी किया है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेश स्तर पर 2 परिवर्तन यात्रा करने जा रही है। जारी संदेश वीडियो में परिवर्तन को लेकर अरुण साव ने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा।
साव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिये और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए,प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस अत्याचारी, अन्यायी भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंके।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण...
11 Sep, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति और विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। नगरी के मुकुंदपुर में 8 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से भगवान श्रीराम जी की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, 01 कॉटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, कलवर्ट निर्माण, कॉटेज निर्माण, लॉन डव्हलपमेंट, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वॉटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, मॉडयूलर शॉपं, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवॉल, साइट डव्हलपमेंट, गार्ड रूम का निर्माण किया गया है। वही श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वॉल ( म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सौदर्यीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर ), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सौंदर्यीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जितेंद्र शुक्ला, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी जिले के मुकुंदपुर हेलीपेड पर हुआ आगमन...
11 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी जिले में रामायण महोत्सव और राम वनगमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत निर्मित भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का अनावरण और अधोसंरचना निर्माण कार्यों के लोकार्पण हेतु नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर हैलीपेड पहुँचे।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू साथ आए। हेलीपैड पर सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी ध्रुव,महापौर नगर पालिक निगम, धमतरी विजय देवांगन, अध्यक्ष दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड मोहन लालवानी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत निशु चंद्राकर, शरद लोहना, आईजी आरिफ शेख, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।
श्री बघेल आज रामायण महोत्सव और राम वनगमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत निर्मित भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति का अनावरण और अधोसंरचना निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगें।
हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर मुख्यमंत्री ने चढ़ाई चादर
10 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के पुराना बस स्टैण्ड में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रहमततुल्लाह अलैह की दरगाह पर चादर चढ़ाई और मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, रउफ कुरैशी, मोहम्मद असलम, अजहर जमील सहित दरगाह के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
10 Sep, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा जिला कोर्ट के एडीजे पंकज कुमार सिन्हा ने बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। खास बात यह है कि यह फैसला मात्र साढ़े चार माह के भीतर आया है। अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना 20 अप्रैल 2023 को बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम सीलघट की है, जहां आरोपी ने उधार की राशि मांगे जाने पर बुजुर्ग की हत्या की थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी कन्हैया मरकाम पिता सुखलाल मरकाम उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम सीलघट थाना बेरला, जिला बेमेतरा ने बुजुर्ग सुखीराम निषाद व उसकी पत्नी श्यामवती निषाद की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। इस मामले में बेरला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान हत्या का कारण मृतक बुजुर्ग द्वारा आरोपी कन्हैया मरकाम को दिए गए उधार की राशि की मांगे जाना था। पुलिस ने आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में चली सुनवाई के बाद आरोपी को आजीवन कारावास व एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया है।
कंप्यूटर इंजीनियर युवती आनलाइन ठगी का हुई शिकार
10 Sep, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर युवती आनलाइन ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों के झांसे में आई युवती ऑनलाइन गेम में शामिल हुई और 16 लाख रुपये से अधिक रकम अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया। युवती से और 7 लाख मांगे जाने पर उसे ठगी का ऐहसास हुआ। युवती की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध धारा 420 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्रामपुर के शिवनंदनपुर के प्रतिष्ठित परिवार की 33 वर्षीय युवती पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है और वह पूर्व में एक बड़े इलेक्ट्रानिक ब्रांड में बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्य कर चुकी है। छह माह पूर्व विशाखापट्टनम में उसका विवाह हुआ था। कुछ दिनों पूर्व ही वह मायके विश्रामपुर आई थी। युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत छह सितंबर को उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से फुटबाल डिजिटल मीडिया का मैसेज आया और उसमें बताया गया कि व्हाट्सएप के लिंक को फालो करने पर प्रति लिंक 50 रुपये मिलेंगे।
प्रलोभन देने के बाद साइबर अपराधी ने आठ सितंबर को उसकी टेलीग्राम आईडी पर टास्क स्टार्ट होने का मैसेज आया तो उसने फिर आनलाइन गेम में भाग लिया। इसमें 14 टास्क करने पर 13 इंस्टाग्राम लिंक फॉलो टास्क और एक मर्चेंट प्रीपेड टास्क पर गूगल पे व आनलाइन गेम टास्क में मोबाइल बैंकिंग से युवती के खाते से 16 लाख 33 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया गया।
रकम ट्रांसफर करने के बाद उसकी रकम या कोई कमिशन वापस नहीं किया गया। उसके बाद सेटलमेंट करने के लिए 7.70 लाख रुपए की मांग की गई। तब युवती को ठगे जाने का ऐहसास हुआ। विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
छत्तीसगढ़ में आज होगी बारिश, आने वाले दो दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
10 Sep, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है। इसके चलते इन दिनों मौसम में भी ठंडकता आ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा भी होगी। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि रविवार को अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।
शनिवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन बारिश व बादल के चलते उमस से राहत बनी हुई है। प्रदेश में सात सिंतबर तक की स्थिति में 810 मिमी से ज्यादा वर्षा हुई है, जो सामान्य से 19 फीसद कम है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा और अब अच्छी बारिश के आसार बने हुए है।
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी ने बताया कि मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, अजमेर, गुना, मंडिया, पेंड्रा रोड, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी हना हुआ है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी,लेकिन विशेष बदलाव नहीं होगा।