छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मुख्य न्यायाधीश ने सपरिवार की भगवान गणेश की पूजा-अर्चना
25 Sep, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायुपर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय आवासीय परिसर, बोदरी, बिलासपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। न्यायाधीश कॉलोनी, एफ एवं जी टाईप आवासीय परिसर तथा एच व आई टाईप आवासीय परिसर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।
23 सितम्बर को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा सपरिवार न्यायाधीश कॉलोनी में गणेश पूजा उपरांत एफ एवं जी टाईप आवासीय परिसर तथा एच व आई टाईप आवासीय परिसर में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गणेश पूजा में शामिल हुये। पूजा में मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति से उच्च न्यायालय के अधिकारी/कर्मचारियों में बहुत उत्साह दिखाई दिया। मुख्य न्यायाधीश का सपरिवार तिलक लगाकर पूजा कार्यकम में स्वागत किया गया। वे काफी समय तक अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ पंडाल में उपस्थित रहे। पूजा कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश सपरिवार तथा कर्मचारीगण आरती में हर्ष व उत्साह के साथ सम्मिलित हुये। मुख्य न्यायाधीश ने कार्यक्रम उपरांत प्रसन्नता जाहिर की। 28 सितम्बर को आवासीय परिसर में होने वाले वाली पूजा व भंडारे में भी उन्होंने शामिल होने की बात कही, जिस पर अधिकारी/कर्मचारीगणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष उक्त आवासीय परिसरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना करते हुए गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश के साथ रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एल.एन सुब्रहमण्यम भी उपस्थित रहे।
दो दिन बाद फिर कसी पुलिस ने लगाम, दी समझाइए
25 Sep, 2023 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। कुछ समय बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव, गणेश-उत्सव , नवदुर्गा उत्सव एवं दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों के साथ अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, व सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी के पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों के गुण्डा, निगरानीशुदा बदमाशों पर शक्त निगाहें रखने के साथ ही उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गय है।
राजधानी पुलिस ने 2 दिन के भीतर कल रविवार देर रात से चली सर्च कार्यवाही में अपराधियों के मन में दहशत पैदा कर दी है । कल देर रात शुरू हुई अपराधियों में पुलिस के नाम की दहशत पैदा करने के लिए और अपराध में लगाम काम के लिए राजधानी के क्राइम एएसपी शहर एवं डीएसपी ने को समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने - अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत् 180 से अधिक गुण्डा, निगरानीशुदा बदमाशों एवं अपराधिक मामलों में शामिल अनेक तत्वों को थानों में तलब कर उनकी परेड़ ली गई साथ ही उनको समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें , अन्यथा भविष्य में जेल जाने के लिए तैयार रहे । कुछ सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही भी की गई। 23 सितंबर को हुई कार्यवाही में राजधानी पुलिस 250 से अधिक गुण्डा निगरानी बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों को थानों में तलब कर उन सबको समझाईश दी गई थी।
ये मुलाकात इक बहाना है, बस्तर में फिर उभरा गुजरा जमाना है...
25 Sep, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। कहते हैं कि गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा, लेकिन राजनीति में यह बात लागू नहीं होती। कब कौन सा द्वार बंद हो जाए और कब कौन सा बंद दरीचा द्वार बन जाए, कहा नहीं जा सकता। राजनीति की भूल भुलैया में कुछ भी असंभव नहीं होता। राजनीति संभावना का मंच है। यहां संभावनाएं कभी दम नहीं तोड़तीं। हां, परिदृश्य से ओझल जरूर जान पड़ती हैं, जिन्हें तलाशा और तराशा जा सकता है। राजनीति में वक्त के साथ उतार चढ़ाव आता जाता रहता है। जो सुकून के साथ आड़े वक्त को साध लेता है, उसकी उम्मीद की कोपलें मुरझाने के बाद भी हरिया जाती हैं। बस्तर की कांग्रेस राजनीति के लिहाज से राजधानी रायपुर में आज एक बड़ा धमाका हुआ। जिसकी गूंज वन प्रांतर के चप्पे चप्पे में सुनाई दे रही है।बस्तर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमाशंकर शुक्ला ने आज कांग्रेस के सबसे चमकदार नेता राहुल गांधी से रायपुर में मुलाकात की।गुजरे जमाने में बस्तर कांग्रेस के आधार स्तम्भ माने जाने वाले उमाशंकर शुक्ला कुछ वर्षों से राजनीतिक हाशिये पर थे। किंतु प्रदेश कांग्रेस का कमांडर बदलने के बाद इनकी अब मुख्य धारा में शानदार वापसी हुई है। नए दौर में आरंभिक अहमियत नसीब हो चुकी है। उनकी राहुल से आज की मुलाकात के मायने कल की राजनीति में क्या असर दिखाएंगे, वह तो बाद में समझ आएगा। मगर बस्तर की कांग्रेस राजनीति को जानने वाले अब जान गए हैं कि शुक्ला की राजनीति अब करवट बदल रही है। एक वक्त था, जब बस्तर संभाग मुख्यालय की कांग्रेस राजनीति उमाशंकर शुक्ला के इर्दगिर्द घूमती थी। वे काफी प्रभावशाली नेता माने जाते थे। वक्त बदला और शुक्ला धीरे धीरे किनारे होकर हाशिये पर पहुंच गए। यह कांग्रेस के लिए लाभकारी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हाशिए की अहमियत बखूबी जानते हैं। कब किसे हाशिए के बाहर भेजना है और कब किसे हाशिए से उठाकर अहमियत देना है, यह भूपेश बघेल का वह राजनीतिक चातुर्य है जो उनके राजनीतिक विरोधियों पर बहुत भारी पड़ता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक युक्तियुक्तकरण की कई मिसालें छत्तीसगढ़ और बस्तर कांग्रेस के हालिया इतिहास में दर्ज हैं। जो भी जरा सा भी कांग्रेस के प्रयोजन से इतर गया, वह श्रीहीन हो जाता है। जो कांग्रेस के काम आए, उसे भूपेश पहचान लेते हैं और तराश देते हैं। बीते समय में उन्होंने बस्तर के दमदार कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को साफ संदेश दे दिया था कि वे अपनी पारी खेल चुके। अब दीपक बैज को खेलने दें। कांग्रेस के राष्ट्रीय महा अधिवेशन में उन्हें एक अवसर मिला लेकिन वे कांग्रेस के काम नहीं आये। बस्तर की आदिवासी राजनीति में कांग्रेस और भूपेश बघेल के पास उपयोगी खिलाड़ियों की भरमार है। भूपेश बघेल ने समय रहते दीपक बैज को उभार दिया। पहले उन्हें बस्तर सांसद बनवाया। क्योंकि बैज युवा हैं। असीम संभावनाएं उनमें भरी हुई हैं। भूपेश को भरोसा था कि बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का सूनापन बैज ही दूर कर सकते हैं। उन्होंने यह कर दिखाया। उनके संसदीय प्रदर्शन और बस्तर में दिखाई गई नेतृत्व क्षमता ने असर दिखाया। जब प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन अपरिहार्य हो गया तो भूपेश बघेल को कांग्रेस नेतृत्व ने बैज के तौर पर एक युवा, फुर्तीला, मजबूत कंधा दे दिया। चुनाव के चार माह पहले पीसीसी का नया चीफ भूपेश बघेल की दूरंदेशी का प्रतीक है। बैज की नियुक्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में नई रवानी आ गई है। अब बात राजनीतिक समीकरण की करें तो बस्तर कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले मलकीत सिंह गैदू को प्रदेश कांग्रेस में महासचिव संगठन- प्रशासन बनाकर एक अलग सियासी पैगाम दिया गया। सामान्य वर्ग के सवर्ण नेता उमाशंकर शुक्ला को आज जिस तरह से महत्व दिया गया है, उसका असर भी देखने लायक होगा। बस्तर की 12 सीटों में सामान्य सीट एक ही है और उस सीट जगदलपुर पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के लिए शुक्ला का सक्रिय सहयोग कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। समझा जा सकता है कि शुक्ला को सक्रिय करके कांग्रेस बस्तर में यथास्थिति बनाये रखने की रणनीति तैयार कर रही है।
शादी की खरीदारी कर परिवार गया मक्का-मदीना, हुई चोरी
25 Sep, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में एसईसीएल के गेवरा परियोजना में पदस्थ डंपर ऑपरेटर कादिर खान का भाई आसिफ खान दीपका के सुभाष नगर में निवासरत सगाई होने के बाद शादी के लिए खरीदी करके जेवरात सहित अन्य कीमती सामान घर में रखकर मक्का-मदीना गया। पीछे से चोरो ने सूने मकान को निशाना बनाया। खरीदे गए सभी मंहगे सामान की चोरी कर ली गई।
बताया जा रहा हैं की आसिफ खान की सगाई कुछ दिन पहले हुई। इसके बाद शादी के लिए खरीदी की तैयारी शुरू हो गई। उसे अपनी मां को लेकर मक्का-मदीना जाना था इसलिए पहले ही जेवर व कीमती सामान की खरीदी कर मकान में रख लिया। फिर वे मक्का-मदीना रवाना हो गए। इधर मकान की देख-रेख उसके भाई के जिम्मे थी। वह रोज वहां लाइट जलाने और साफ-सफाई के लिए आते थे। मकान सूना होने का पता चलते ही चोरों ने वहां धावा बोला।
बताया जा रहा हैं की मकान के पीछे की ओर लगी खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अंदर आलमारी का लॉक तोड़कर जेवर व महंगे सामान की चोरी कर ली। जब कादिर खान साफ-सफाई करने पहुंचे तो अंदर कमरे में सामान बिखरा होने पर चोरी होने का पता चला। उन्होंने घटना की जानकारी दीपका थाना में दी। यहां के एएसआई खगेश राठौर कर्मचारी सहित वहां पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने किया फिटनेस वर्ल्ड जिम का उद्घाटन
25 Sep, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा जिला रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने फिटनेस वर्ल्ड जिम क्लब का अभिनंदन कांप्लेक्स, पावर हाउस रोड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उद्घाटन किया।
श्री कंवर ने सर्वप्रथम सिद्धिविनायक गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा की व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा से दूर होकर जिम क्लब में आकर अपने स्वास्थ्य व शरीर पर ध्यान देना चाहिए। जिम क्लब में सावधानी का भी विशेष ध्यान देना चाहिए। जिम में आने से डाईट का किस ढंग से पालन किया जाना है, इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहिए।
ननकीराम कंवर के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रतिनिधि संतोष मिश्रा, विधायक के प्रमुख कार्यकर्ता अनिल चौरसिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोरबा की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव, जिम क्लब के ट्रेनर तोपेश शर्मा, आशुतोष वैष्णव और राकेश ध्रुव उपस्थित हुए। साथ में लोगों को जिम क्लब से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन फिटनेस वर्ल्ड जिम क्लब के प्रोपराइटर आलोक वैष्णव के द्वारा किया गया।
पतरापाली के चमेली स्व सहायता समूह के लिए मछली पालन बना सामुहिक आजीविका का स्त्रोत
24 Sep, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान योजना के अंतर्गत् संचालित पत्थलगांव विकासखण्ड के पतरापाली के चमेली स्व सहायता समूह ने मछली पालन को सामुहिक आजीविका का स्रोत बना लिया है। ग्राम पंचायत पतरापाली में कुल 22 समूह है। इसके आधार पर 2 ग्राम संगठन भी बने हैं चमेली स्व सहायता समूह एक संगठित व सक्रिय समूह है। जिसमें अलग-अलग जाति समुदाय के सदस्य सम्मिलित हैं। इस समूह के सदस्य आपस में मिलजुल कर कार्य करते हैं। आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग करने से पीछे नहीं हटते हैं समूह के सदस्यों में अच्छा तालमेल पारदर्शिता होने के कारण समूह प्रगति की ओर है।
स्व सहायता समूह के द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित तालाब में मत्स्य विभाग के समायोजन से तालाब में मछली बीज डाला गया है इसके लिए समय-समय पर आवश्यक जानकारी व मछली हेतु चारा इत्यादि भी दिया जाता है तथा समूह के द्वारा मछली पकड़ने का कार्य स्वयं से किया जाता है। प्रत्येक साप्ताहिक लगने वाली बाजार में मत्स्य की बिक्री कर दी जाती है। इस प्रकार से सामूहिक आमदनी लगभग 60 हजार रुपये हो चुके हैं। समूह भी पूर्ण रूप से आर्थिक रूप से मजबूत व आय के स्रोत में अग्रसर है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गौठानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है और स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। गौठानों में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, बांस की टोकरी निर्माण, बटेर पालन, बाड़ी विकास, साग सब्जी का उत्पादन, राईस मिल, पोल निर्माण, सरसो तेल, हेचरी पालन, सेनेटरी पेड निर्माण सहित अन्य गतिविधियों में शामिल करके समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिला पंचायत के एनआर.एल.एम. बिहान द्वारा भी स्व सहायता समूह के महिलाओं को सशक्त बानने के उद्देश्य से आर्थिक गतिविधियों में जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। जिले के विभिन्न विभागों द्वारा भी रीपा के तहत् परिवारों और समूह की महिलाओं को विभाग की योजना से लाभान्वित कर अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जल जीवन मिशन : जिले में अब तक 1 लाख 20 हज़ार से अधिक परिवारों के घर-आंगन में नल कनेक्श,न हो रही पानी की आपूर्ति
24 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेमेतरा : ज़िले के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे है । अभियान के अंतर्गत अब बेमेतरा जिले के 688 गांव के 1,51,344 परिवारों में और ग्रामीण क्षेत्र के आसपास मजरों, टोलो आदि मिलाकर कुल 1,77,440 परिवारों में घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
नल कनेक्शन दिया जाना है। जिसमें अब तक 1,20,538 परिवारों को आंशिक तौर पर पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी है। वहीं भारत सरकार के द्वारा जिले के 20 गांव को शतप्रतिशत पानी की पूर्ति का सर्टिफिकेट दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के घर-घर में नल कनेक्शन पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।कार्यपालन अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर.आर. धनंजय ने बताया कि जिलेे के 1219 स्कूलों और 988 आगंनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर सप्लाई हो रही है, वहीं 103 गांव में आंशिक तौर पर पानी की सप्लाई प्रारंभ हो गयी है। वहां के ग्रामीण परिवार को अब पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता।गांव में मिशन के तहत पानी की टंकियाँ निर्मित की गयी है।
जल जीवन मिशन महिलाओं के जीवन को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ख़ास कर महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है। वही इस मिशन के माध्यम से जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिला है। ज़िले की ग्रामीण महिलाओं समय सुर श्रम की भी बचत हुई है।पहले वह घर से दूर दूसरे जल स्रोतों से पीने का और घरेलू कामकाज के लिए पानी लाती थी ।जिसमें अधिक श्रम,ऊर्जा के साथ समय भी लगता था ।किंतु इस मिशन से अब उनके घर -आंगन में नल लगने से बड़ी राहत मिली है ।उनकी मुस्कुराहट इस बात की गवाह है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में सरकार द्वारा जल जीवन मिशन स्कीम (ग्रामीण) के तहत साल 2024 तक घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट का प्रावधान किया गया है।
कलेक्टर सिन्हा के निर्देश पर डेंगू नियंत्रण कार्य में रविवार को भी फील्ड में डटे रहे अधिकारी
24 Sep, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ : कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण के कार्य में आज रविवार को भी जिला स्तरीय अधिकारी फील्ड में डटे रहे। शहर में बढ़ते डेंगू प्रकरण के मद्देनजर कलेक्टर सिन्हा ने डेंगू सोर्स रिडक्शन एवं जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के सभी वार्डो के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई है। जो आज रविवार को भी शहर के विभिन्न वार्डो में निरीक्षण एवं सोर्स रिडक्शन कार्य में डटे रहे।
इसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर सिन्हा कर रहे हैं, उनके द्वारा उत्तरदायी अधिकारियों से डेंगू नियंत्रण पर उनके द्वारा किए गए कार्यों की लगातार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। कलेक्टर सिन्हा के निर्देशन में जहां नगर पालिका द्वारा बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चला रही है, वहीं स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग घर-घर जागरूकता सर्वेक्षण कर कार्य किया जा रहा है। गत दिवस बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने सफाई दरोगा एवं सफाई कर्मियों को आगामी पखवाड़े भर मिशन मोड पर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे डेंगू नियंत्रण पर बेहतर कार्य किया जा सके। जिससे फलस्वरूप शहर के वार्डो में फॉगिंग, सफाई, कचरा उठाव एवं दवाई का छिड़काव लगातार जारी हैं।
अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं, एमएमयू के माध्यम से किया जा रहा तत्काल जांच
कलेक्टर सिंह के निर्देशन में किरोड़ीमल शासकीय जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड में उपचार के लिए आवश्यक बेड, मेडिसीन एवं पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) स्लम इलाकों में जाकर तत्काल जांच भी कर रही हैं। जिससे वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं, एवं पूरी तैयारी के साथ जिला प्रशासन विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए भी तैयार हैं।
नर्सिंग स्टूडेंट भी अभियान में हुई शामिल, सर्वे के साथ लोगों को किया जागरुक
कलेक्टर सिंह के निर्देश पर वार्ड सर्वे के लिए पूर्व में अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन आज से 50 नर्सिंग स्टूडेंटस की टीम ने भी शहर के हण्डी चौक, लालटंकी, हटरी, गांजा चौक, गौशाला पर जैसे विभिन्न डेंगू प्रभावित वार्डो में सर्वे, सोर्स रिडक्शन, पोस्टर चस्पा एवं लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक किया।
छिंदगढ़ का ऐसा कोई गांव नहीं है, जो पक्की सड़क से ना जुड़ा हो: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
24 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुकमा जिले के छिंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 273 करोड़ रूपए की लागत वाले 137 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर सुकमा वासियों को बड़ी सौगात दी। मुख्यमंत्री ने आमसभा में छिंदगढ़ में रेस्ट हाउस और तालनार में 30 बिस्तर वाले अस्पताल निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आमजनों की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए पोरदेम मार्ग में पुलिया निर्माण, मनकापाल से पुसेर मार्ग स्थित मलगेर नदी में पुलिया निर्माण, हम्मीरगढ़ से लिटीरास के बीच बारू नदी में पुलिया निर्माण, सुकमा जिले के मनकापाल, किस्टाराम, जगरगुंडा, बस्तर जिले के पोटानार, धुरागांव गूमड़पाल में धान खरीदी केंद्र के निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रोकेल से पेदारास के मध्य बारू नदी पर पुलिया निर्माण और केरलापाल से पोंगा भेज्जी मार्ग स्थित रेवड़ी नाला में पुलिया निर्माण की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले सुकमा और छिंदगढ़ की स्थिति क्या थी और इन पांच सालों में क्या परिवर्तन आया, इसे आप से ज्यादा कोई नहीं जान सकता। पिछली बार मैं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आया था उस दौरान आपने निर्माण कार्य, आजीविका से जुड़े अधोसंरचना और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग की थी। सुकमा वो जगह थी जहां लोग दिन में भी दरभाघाटी पार कर आने से डरते थे और आज रात को भी मोटरसाइकिल से आते-जाते हैं। यह क्षेत्र अब आवागमन की सुरक्षा की दृष्टि से भी सुगम हुआ है। छिंदगढ़ का आज ऐसा कोई गांव नहीं है जो पक्की सड़क से ना जुड़ा हो। सुकमा ब्लॉक के अधिकांश गांव पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं। कोंटा में भी अब पहुंच मार्ग और पक्की सड़कों का निर्माण तेजी से हो रहा है। पुल-पुलिया का निर्माण लगातार जारी है। जो स्कूल बंद थे, उन्हें हमने फिर से शुरू करवा दिए। पहले यहां पंचायत के चुनाव नहीं होते थे पहली बार है कि सुकमा जिले के हर पंचायत के चुनाव हुए हैं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज मुझे इस बात की भी खुशी है एल्मागुड़ा में 15 अगस्त को पूरा गांव बिजली से जगमगा उठा। जहां बिजली नहीं पहुंच पा रही है। वहां सोलर लाइट पहुंचाया गया इसके जरिए बिजली पहुंची है। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं थे, आज उन्हें राशन मिल रहा है, उनका राशनकार्ड, और मजदूर कार्ड बन गया है। उन तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। यह सब आपकी इच्छाशक्ति और शासन-प्रशासन के प्रतिबद्धता से संभव हो पाया है। इस सुदूर अंचल में आज आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल खुल रहे। अमृत मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुंच रहा है। विकास के कार्य लगातार हो रहे हैं। मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि त्यौहार मनाने के लिए हम आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपए दे रहे हैं। हमारी बोली, संस्कृति, परंपरा और भाषा को सहेजने का काम हमने किया है। सुकमा जिला हमारे दक्षिण छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार है। ये पीछे नहीं रहना चाहिए। हम लगातार आपके हित में कार्य कर रहे हैं। विकास के काम हो रहे हैं। जिस प्रकार से सुकमा विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, इस गति को रुकने नहीं देना है। आने वाले समय में भी विकास होता रहेगा।
इस अवसर पर आम सभा को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी संबोधित किया। लखमा ने कहा कि हमारी सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के काम तेजी से हो रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
कार्यक्रम में विधायक बीजापुर विक्रम मडांवी, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, कलेक्टर हरीश एस. पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोण्डागांव में आदिवासी विश्राम भवन का किया लोकार्पण
24 Sep, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय कोंडागांव में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित सर्व-सुविधायुक्त आदिवासी विश्राम भवन का लोकार्पण किया। इस आदिवासी विश्राम भवन बनने से क्षेत्रवासियों को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह भवन छत्तीसगढ़ के सबसे सुंदर भवनों में से एक है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे तथा शहर के बीचों-बीच स्थित इस विश्रामगृह भवन में विशाल सभा कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ठहरने के लिए कमरे, पदाधिकारियों के लिए कक्ष, सभाकक्ष, रसोईघर, शौचालय इत्यादि सुविधाओं के साथ ही 13 दुकानों का निर्माण भी किया गया है। दो मंजिला यह विश्राम भवन विभिन्न अवसरों पर आयोजनों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा। कोंडागांव जिले में 54 समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की गई है। इस अवसर पर आबकारी, वाणिज्यिक, उद्योग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग मंत्री मोहन मरकाम, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक संतराम नेताम, जिला पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष देवचंद मातलाम, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगाराम सोड़ी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष बुधसिंह नेताम, आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में कब थमेगा बारिश का दौर
24 Sep, 2023 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक जून से लेकर 23 सितंबर तक 1020 मिमी बारिश हो चुकी है,जो सामान्य से आठ फीसद कम है। चार जिलों में ज्यादा बारिश, 15 जिलों में सामान्य और आठ जिलों में कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में बारिश अब पर्याप्त हो गई है।
जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
अब प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है और बारिश की गतिविधि कम होगी। 25 सितंबर से तो राजस्थान से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई शुरू होगी। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है और भारी वर्षा की संभावना है।
शनिवार सुबह से रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इसके प्रभाव से रायपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम रहा।
अब बारिश की गतिविधि होगी कम
साथ ही न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं है। अब बारिश की गतिविधि कम होगी। साथ ही अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी है।
रेलवे स्वच्छता को लेकर तैयारियां शुरू
24 Sep, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वच्छता पखवाड़ा के बाद ट्रैक को गंदगीमुक्त करने के लिए रेलवे में हर पटरी, साफ- सुथरा थीम पर मुहिम चलाई जाएगी। यह रेलवे बोर्ड का आदेश है। इसलिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर व नागपुर में अभी तैयारियां शुरू हो गई है। इस दौरान यात्रियों के अलावा ट्रैक के आसपास बसे लोगों के बीच पहुंचकर भी उसे अपील की जाएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्वच्छता को लेकर गंभीर है। इस बात से यात्री भी सहमत है। जोन के तीनों रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्टेशन परिसर व ट्रेनों को स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने प्रयास किया जा रहा है। स्टेशन और ट्रेनों में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाती है। साथ ही नियमित उदघोषणा के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाता है।
रेलवे बोर्ड के आदेश पर पूरे भारतीय रेलवे में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 16 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान समाप्त होने के बाद भी इसे गति और ऊर्जा देने और स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में हर पटरी-साफ सुथरी थी पर विशेष अभियान चलाने की योजना है।
दरअसल पटरियों के आसपास काफी गंदगी रहती है। साथ ही इन क्षेत्रों में खुले में नित्यक्रिया भी संपादित की जाती है, जो कि रेलवे के लिए एक चिंता का विषय है। हर पटरी-साफ सुथरी अभियान के तहत विभिन्न रेल खंडों पर ट्रैक व क्षेत्रों को चिंहित कर वहां अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान रेल व आम नागरिकों को रेल क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के उपाय किए जाएंगे।
उन्हें समझाया जाएगा कि पटरियों के आसपास कचरा और खाद्य वस्तुएं फेंकने से जानवर पटरियों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ जाते है।
श्रेष्ठ प्रदर्शन पर रेल मंडल को मिलेगा पुरस्कार
इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए रेल मंडलों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जाहिर है कि यह बड़ा पुरस्कार है और इससे भारतीय रेलवे में अलग पहचान भी बनेगी। यही वजह है कि अभी इस व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य सरकार और उसके स्थानीय निकायों, स्वयंसेवी संस्थाओं व विभिन्न युवा संगठनों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा।
ये होगा स्लोगन
रेलवे आपकी संपत्ति है, परिसर में न फैलाएं गंदगी
स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन के प्रयासों में सहभागी बनें
स्टेशन व ट्रेन के साथ पटरियों को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी
आपकी एक कोशिश जानवरों की रक्षा करने में करेगी मदद
पीएम मोदी चार दिन में दो बार छत्तीसगढ़ का करेंगे दौरा
24 Sep, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर और तीन अक्टूबर को जगदलपुर आएंगे। चुनावी वर्ष में मोदी तीन महीने के भीतर प्रदेश में क्रमश: तीसरी व चौथी सभा लेंगे। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो प्रधानमंत्री का यह प्रवास छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है।
एक तरफ दंतेवाड़ा से 12 सितंबर और जशपुर से 15 सितंबर को शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा से भाजपाइयों का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं अब प्रधानमंत्री बिलासपुर में परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मोदी मिशन-2023 के चुनावी रण में 90 विधानसभा सीटों पर जीत के लिए उनका हौसला बढ़ाएंगे।
पीएम के दौरे से बिलासपुर के साथ बस्तर को साधने की रणनीति
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। जहां आठ जिलों में 24 विधानसभा सीट आती हैं। इस इलाके में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही हैं। इसमें से कांग्रेस के पास 13,भाजपा के पास 07, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) 02 और बहुजन समाज पार्टी के पास 02 सीट है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। जबकि बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों में सभी में कांग्रेस के विधायक काबिज हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे से बिलासपुर के साथ-साथ बस्तर को भी साधने की रणनीति है।
पिछले दो दौरे से मिल चुकी है करोड़ों की सौगात
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 14 सितंबर को रायगढ़ में 6,350 करोड़ की रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किए थे। उन्होंने यहां आमजन की सभा भी ली थी। वहीं रायपुर में सात जुलाई को उन्हाेंने 7600 करोड़ की सौगात दी थी। प्रधानमंत्री का दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है।
कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित
24 Sep, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देर रात कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में ही फंसी हुई हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक देर रात 2 से 3 बजे के बीच मनबर व जरटी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मालगाड़ियां व यात्री ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया है की लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है।
रीपा में स्थित तेल मिल प्रोसेसिंग यूनिट से समूह की महिलाएं हो रही हैं सशक्त
23 Sep, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बने गौठानों में संचालित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) से ग्रामीणों एवं महिलाओं की जिन्दगी संवर रही है। रीपा से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के सकारात्मक और बेहतर परिणाम सामने आने लगे हैं। ग्रामीण और महिलाएं अब खुद हुनरमंद होकर छोटे-छोटे रोजगार के जरिए स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होने लगे हैं।
नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत कोलियारी (नेतानार) केे रीपा में वहां की महिलाओं द्वारा तेल मिल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया गया है। जिसमें बजरंगी स्व-सहायता समूह की 10 सदस्यों को रीपा से जोड़कर तेल मिल प्रोसेसिंग यूनिट में प्रोसेंसिंग एवं पैकेजिंग संबंधित प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण के उपरान्त बजरंगी स्व-सहायता के समूह के द्वारा आसपास के किसानों से तिलहन फसल खरीद कर उसे प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर बाजार में बड़ी मात्रा में बिक्री किया जा रहा है। तेल की उत्तम गुणवत्ता के कारण दिनों-दिन इसकी मांग बाजार में बढ़ती जा रही है। समूह द्वारा अब तक 600 लीटर तेल की पैकिंग की जा चुकी है, जिसकी कीमत प्रति लीटर 250 रूपये है। समूह के द्वारा अब तक 1 लाख 50 हजार रूपये तक के तेल की बिक्री की जा चुकी है। पहले समूह के सदस्य माह में एक से 15 सौ रूपये ही कमा पाते थे, लेकिन आज प्रत्येक सदस्य की मासिक आय 6 हजार रूपये तक हो गई है। इस समूह को वर्तमान में लगभग 10 लाख रूपये तक के तेल का आर्डर मिल चुका है। बजरंगी समूह की महिलाओं का कहना है कि तेल प्रोसेसिंग यूनिट कार्य के साथ-साथ हम अपने घर के कृषि कार्य व मनरेगा का भी काम करती हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करते हुये हमें बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि अच्छी आमदनी प्राप्त होने से परिवार के भरण-पोषण में सहयोग मिल रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना रीपा का शुभारंभ किया था। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। इन पार्कों के विकास के लिए राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। प्रत्येक रीपा के विकास के लिए दो करोड़ रुपए आबंटित किए गए। योजना के अंतर्गत गौठानों को महात्मा गांधीरूरल इंडस्ट्रियल पार्क से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों की आय में वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों को आय में वृद्धि करने के नए स्रोत मिल पा रहे है जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। गाँव में उद्यमिता को बढ़ावा मिलने से स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो रहे हैं, जिससे लोगों को अब रोजी मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।