छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, थोड़ी देर में सभा को करेंगे संबोधित
28 Sep, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायपुर पहुंच गए हैं। यहां से वो बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होकर किसान-मजदूरों को साधेंगे।
बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे, थोड़ी देर में सभा को करेंगे संबोधित
नई योजना से मजदूर-किसान को साधेंगे खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे। कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं व श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर 266 करोड़ रुपये के 264 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण होगा। इनमें 176 करोड़ रुपये के 150 कार्यों का लोकार्पण व 90 करोड़ रुपये की राशि के 114 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
सम्मेलन में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को उनके बैंक खातों में 1895 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। इसे मिलाकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 23 हजार 893 करोड़ रुपये और गोधन न्याय योजना में अंतरित की जाने वाली राशि बढ़कर 507.14 करोड़ रुपये हो जाएगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपये की तीसरी किस्त जारी होगी।
हल्की वर्षा के आसार, बारिश न होने से बढ़ने लगी उमस
28 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है और बारिश न होने से उमस में बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है।
प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक 1036 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है और बारिश की स्थिति अब काफी है। रायपुर जिले में ही एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मानसूनी तंत्र और चक्रवात के प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। विशेषकर अगले सप्ताह पांच व छह अक्टूबर को प्रदेश में अच्छी बारिश के आसार हैं। हालांकि इसके बाद 12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसूनी की विदाई संभावित है।
रेलवे स्टेशन पर गांजा के साथ एक महिला व पुरुष को किया गिरफ्तार
28 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरपीएफ ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से एक महिला व पुरुष को 16 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। वह फुट ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन के इंतजार करते बैठे हुए थे। जांच के दौरान उन दोनों को पकड़ लिया गया। रेलवे सुरक्षा पोस्ट बिलासपुर और टास्क टीम क्रमांक एक की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ आपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी, उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीणा, आरक्षक उज्जवल किशोर, अजय यादव व टास्क टीम के सदस्य बिलासपुर रेलवे स्टेशन की जांच कर रहे थे। प्लेटफार्म क्रमांक दो-तीन पर हावड़ा छोर में एफओबी के नीचे दो यात्री नजर आए। उनके पास बैग भी था। संदेह के आधार पर महिला व उस व्यक्ति से पूछताछ की गई।
जिस पर उन्होंने अपना नाम लीलीमा एक्का निवासी ग्राम भोबरा जिला सुंदरगढ ओडिशा बताया। दूसरे का नाम अजीत औराम है। वह ओडिशा अंतर्गत सुंदरगढ़ जिले के ग्राम मुसापली का रहने वाला है। इस दौरान जब बैग की तलाशी ली गई, तो अंदर से गांजा बरामद हुआ।
दोनों बैग से आठ-आठ किलो गांजा निकला। जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख 60 हजार रुपये आंकी गई। आरोपितों को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त गांजा व आरोपितों को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।
माना एयरपोर्ट में युवतियों के बीच जमकर हुई मारपीट
28 Sep, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माना एयरपोर्ट में पार्किंग ठेका खत्म होने के बाद भी रंगदारी चल रही है। ठेकेदारों ने बाहर से आने वाले टैक्सी-कैब चालकों से निपटने के लिए युवतियों को लगा रखा है। मंगलवार को इनके बीच जमकर विवाद हुआ। बाद में पूर्व ठेकेदार की महिला कर्मचारियों और राहुल ट्रेवल्स में काम करने वाली युवतियों के बीच झगड़ा हो गया।
दोनों पक्ष की युवतियों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। माना थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कैब संचालकों ने माना थाने का घेराव कर दिया था।.
पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट में डब्ल्यूटीआइ के नाम से प्रवेश दुबे उर्फ तप्पू, सुभाष मिश्रा उर्फ मामा, विनय दुबे पार्किंग ठेके का संचालन करते थे। करीब ढाई माह पहले उनका ठेका खत्म हो चुका है। मंगलवार को ओला-उबेर टैक्सी से सवारी लेकर कुछ ड्राइवर एयरपोर्ट पहुंचे तो ठेकेदार उनके सवारियों को बरगलाने लगे। उन्हें दूसरे कार में जाने के लिए कहने लगे।
इसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक-मालक कल्याण संघ वाले वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर प्रवेश ने कुछ युवतियों को आगे कर दिया। इस पर कैब वाले थोड़ा शांत हो गए। इसी दौरान एयरपोर्ट के राहुल ट्रेवल्स वालों के साथ उन युवतियों का विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों की युवतियां आपस में भिड़ गईं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध काउंटर केस दर्ज किया है।
पेड़ के नीचे खड़ी थी तीन महिलाएं पर बिजली गिरने से हुई मौत
28 Sep, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक गांव में बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर बाद उस समय हुई जब पीड़ित देवरी बांग्ला थाना क्षेत्र के किसना गांव में धान के खेत में काम कर रहे थे।
बारिश शुरू होने के बाद तीनों महिलाएं एक पेड़ के नीचे खड़ी हुई। उन्होंने बताया कि वहां अचानक बिजली गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई।
अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने महिलाओं को देवरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चमेली निशाद, उनकी बहू कामिन निषाद और बिसंतीन साहू के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बिश्रामपुर में हुआ शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता कार्यक्रम
27 Sep, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरजपुर : विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए कोयलांचल क्षेत्र बिश्रामपुर में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन, स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन तथा अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर की उपस्थिति में कॉर्मेल कान्वेन्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल बिश्रामपुर में आयोजित किया गया। जिसमें कॉर्मेल कॉन्वेन्ट स्कूल अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाला गया। हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्ती, बैनर, पोस्टर लिए नारा लगाते हुए प्राथमिक शाला केशवनगर के प्रांगण से प्रारंभ कर केशवनगर सतपता चौक होते हुए कार्मेल कॉन्वेंट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रांगण में एकत्रित हुए, जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही. पैट, स्वीप सूरजपुर आदि आकृतियां भी प्रदर्शित की गई तथा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने संबोधित करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था में मताधिकार एवं शत-प्रतिशत मतदान का बहुत ही महत्व है। हम सबको मिलकर समस्त नगरवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। इस संबंध में सभी छात्रों को संकल्प दिलाया गया कि आप अपने आसपास के 10-10 मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगे, साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य सिस्टर मार्लिन, हिन्दी माध्यम की प्राचार्य सिस्टर जया ग्रेस, प्रभारी प्राचार्य सिस्टर थेरिस, खेल शिक्षक एस.बी. शर्मा, स्कूल के समस्त शिक्षक छात्र-छात्राओं के अलावा जनशिक्षक गौरीशंकर पाण्डेय, पंकज सिंह, दयासिंधु मिश्रा, अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, मुन्ना प्रसाद सोनी, सुदर्शन दास, अजय देवांगन एवं बी.पी.ओ. साक्षरता जयराम प्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।
आवर्ती चराई योजना से आर्थिक समृद्धि की राह हुई प्रशस्त
27 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : छत्तीसगढ़ में कृषि की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप राज्य शासन द्वारा महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना का आरंभ किया गया। इसी योजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में आवर्ती चराई क्षेत्र विकास व गौठान निर्माण कर पशुपालन में वृद्धि करना व पशुओं को चारागाह के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना व साथ ही ग्रामीणों को रोजगारोन्मुखी कार्य उपलब्ध कराकर उन्हे सुदृढ़ बनाना है। इसी कड़ी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत सामान्य वनमंडल महासमुन्द के वन परिक्षेत्र पिथौरा अंतर्गत “आवर्ती चराई विकास कार्य“ हेतु 30 स्थल तथा “गौठान निर्माण कार्य“ हेतु 16 स्थलों को चयन कर कार्य सम्पादन किया गया है। आवर्ती चराई एवं गौठान गोड़बहाल को परिक्षेत्र में मॉडल के रूप में चयन किया गया।
वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि आवर्ती चराई विकास कार्य गोड़बहाल में चारागाह विकास कार्य हेतु 2 हेक्टेयर क्षेत्र का चयन कर चयनित क्षेत्र में सी.पी.टी, डब्ल्यू.ए.टी. व शोकपीट का निर्माण कराया गया। कार्य के तहत् क्षेत्र में पानी एकत्रीकरण हेतु पानी टंकी का निर्माण किया गया, पानी की व्यवस्था हेतु नलकूप खनन कराकर मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। गौठान क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट पीट 10 नग, अंजोला टैंक 12 नग तथा 0.20 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 स्थानीय महिला स्व सहायता समूहों के द्वारा सब्जी भाजी का उत्पादन कर अपने आय में वृद्धि कर आर्थिक रूप से सशक्त व सुदृढ़ हो रहे है। 10 हेक्टेयर क्षेत्र में नेपियर घांस का रोपण किया गया है। जिससे स्थानीय निवासीयों द्वारा चक्रिय निधि मद् के तहत ऋण लेकर 250 गायों के लिए उत्तम चारा उपलब्ध हो पा रहा है, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि हुई है। अंजोला टैंक से भी पशुओं के लिए चारा उपलब्ध हो रहा है। इस प्रकार पशुपालकों, ग्रामीण महिलाओं को जमीनी स्तर में लाभ मिल रहा है। गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को चराई केंद्र में लाते हैं, जिससे वे निश्चिंत होकर कृषि कार्यों में अपना समय का बेहतर सदुपयोग कर पाते हैं। स्व सहायता समूह की महिलाएं एकता और आत्मविश्वास से स्वावलंबन कि दिशा में बढ़ते हुए उन्नति की ओर अग्रसर हो रही हैं। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों को रोजगार के नए नये मौके मिलना शुरु हो गये हैं, साथ ही आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हुई है।
सुरेश यादव को मिला कृत्रिम गर्भाधान योजना का लाभ
27 Sep, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम हो। इस सपना को पूरा करने के लिए वह रास्ता भी ढूंढता है। लेकिन इस रास्ते में आर्थिक संकट रुकावट पैदा करता है। ऐसी स्थिति में शासकीय योजनाएं उसके जीवन में उम्मीदों की किरण बनकर आती है और उसका सपना पूरा करने का जरिया बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ सुरेश कुमार यादव के साथ।
सुरेश कुमार यादव विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम बिरबिरा के निवासी है। वे बताते है कि वर्ष 2019-20 में उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। वे आय का नया जरिया तलाश करते हुए पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के संपर्क में आए जिससे उन्हें राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना के बारे में पता चला। जिसके तहत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी तथा प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता के द्वारा हितग्राहियों के घर पर जा कर उन्नत नस्ल के सांड के वीर्य के द्वारा पूर्णतः निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जाता है।
सुरेश कुमार यादव अपने घर की गाय जो कि बहुत कम दुग्ध उत्पादन करती थी, पशुधन विकास विभाग द्वारा उन्नत नस्ल के साहीवाल सांड के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करवाया। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपनी गाय का खान-पान एवं रख-रखाव किया। साथ ही समय-समय पर विभाग द्वारा चलाए गए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम का भी लाभ लिया। कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा उन्नत नस्ल की बछिया पैदा हुई। जो वर्ष 2020-21 से दुग्ध देना प्रारम्भ की हैं। यादव ने बताया कि अब लगभग 4.00 लाख रुपए सालाना आय हो रही है।
सुरेश कुमार यादव के घर की महिलाएं भी गाय पालन में रूचि लेकर कार्य कर रही है। पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के दिशा निर्देश का पालन करते हुए यादव अब और गाय रखकर राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना का फायदा लेते हुए छोटे पैमाने पर डेयरी फार्म स्थापित कर अपना एवं अपने घर की महिलाओं की आर्थिक उन्नयन करने के इच्छुक है। यादव के संकल्प को पूरा करने में पशुधन विकास विभाग पूरा सहयोग दे रहा है।
मेरी माटी मेरा देश व स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत सिरपुर में निकाली गई कलश यात्रा
27 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महासमुंद : जिला प्रशासन महासमुंद एवं नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नगरी सिरपुर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वहां उपस्थित विभिन्न पर्यटकों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में जिला युवा अधिकारी अर्पित कुमार तिवारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ’मेरी माटी मेरा देश’ की शुरूआत हो रही है। बता दें कि इस अभियान के दौरान देशभर में ’अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह ’अमृत कलश यात्रा’ देश के हर कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर दिल्ली आएगी। इन 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।
यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। संस्कृति सचिव के मुताबिक, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट
https://merimaatimeradesh.gov.in/
लॉन्च की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करना है। जिसमें नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अमन रात्रे, नरेंद्र ध्रुव, अंजली शर्मा, केदारनाथ दीवान, युथ क्लब से शंकर दीवान ,चैन सिंह दीवान हेमसिंह, इत्यादि सहित ग्रामीण जन भी भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में सुव्यवस्थित धान खरीदी के संबंध में सहकारी समितियों की ली बैठक
27 Sep, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ : कलेक्टर एस जयवर्धन ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के अंतर्गत 19 सेवा सहकारी समिति के 25 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी के संबंध में बैठक ली। कलेक्टर ने कार्यालय खाद्य विभाग, मार्कफेड, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं समिति प्रबंधकों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटरों की संयुक्त प्रशिक्षण बैठक लेकर धान खरीदी के संबंध में शासन द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी कलेक्टर ने कहा कि किसान पंजीयन में नॉमिनी जोडने का कार्य 30 सितम्बर 2023 तक पूर्ण करें। इस वर्ष शासन द्वारा 20 क्विंटल प्रति एकड धान खरीदी किया जाना है। जिसके लिये सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में नवीन धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, उन उपार्जन केन्द्रों के लिये भी स्थान का चिन्हांकन करने संबंधी निर्देश जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एवं समिति प्रबंधकों को दिये गये।
मार्कफेड के प्रोग्रामर के द्वारा समिति प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को धान खरीदी केन्द्रो में ऑपरेटिंग सिस्टम प्रणाली, ऑनलाईन सोसायटी मॉड्यूल, तहसील मॉड्यूल संबंधी सॉफ्टवेयर संचालन के संबंध में तकनीकी जानकारी ट्रेनिंग के माध्यम से दी गई। धान खरीदी की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य, खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, जिला विपणन अधिकारी प्रमोद सोम, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्यामलाल ठाकुर एवं समिति प्रबंधक तथा ऑपरेटर उपस्थित थे।
जोन प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दर्री जोन निवासियों ने कोरबा आयुक्त को लिखा पत्र
27 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा जिले में दर्री जोन क्षेत्र नगर निगम निवासियों ने कोरबा आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं से जोन अधिकारी मनीष ठाकुर राजस्व उपनिरीक्षक की शिकायत लिखित में की हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं की विगत कुछ दिनों से उनके द्वारा वसूली कर क्षेत्र में आतंक मचाया जा रहा हैं। यहाँ के छोटे-छोटे दुकानदारों, ठेले वाले, सब्जी वाले और अन्य से भारी मात्रा वसूली में की जा रही हैं।
क्षेत्रवासियों द्वारा इसका विरोध करने पर सबको एक ही जवाब मिलता हैं की तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते यह बोलकर सबको डराता हैं। जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एक अधिकारी की मिलीभगत से इतने जूनियर को वहां का प्रभारी बना दिया गया हैं।
दर्री जोन नगर निगम के स्थानीय निवासियों ने कोरबा नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं से इस मामले में आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग के साथ ही दर्री जोन में प्रभारी किसी अन्य अधिकारी को बनाने की मांग रखी हैं।
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ अबूझमाड़ तक पहुंची हैं विकास की किरणेः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
27 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 7 बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तात्यापारा नवीन मार्केट में स्थित छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा श्री खूबचंद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रायपुर शहर के लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने रायपुर शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 सौ करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। श्री बघेल ने कहा कि खारून नदी क रिवर फ्रंट निर्माण से शहर के लोगों को घूमने फिरने का एक नया स्थान मिलेगा जहां वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकेंगे। श्री बघेल ने कहा कि पांच वर्ष पहले खूबचंद बघेल एवं अन्य महान पुरखों के नक्शे कदम पर चलते हुए ही गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का ध्येय रखा गया था और इसी के तहत सरकार लोगों की आय में वृद्धि और अधोसंरचना के लगातार निर्माण पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में एक हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिलने पर रायपुर शहर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे प्रदेश में सड़कों एवं पुल पुलियों का जाल बिछाया गया है। श्री साहू ने कहा कि सड़कों के निर्माण से लोगों की तकलीफें दूर होती हैं और जीवन सुगम बनता है। तात्यापारा नवीन मार्केट में आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव आलोक कटियार के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
1.रायपुर शहर के नवीन मार्केट में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जी.ई. रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य , जिसकी लंबाई 510 मीटर तथा निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रूपए है, का भूमिपूजन किया । इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा तथा शहर के लोगों को इस स्थान पर भारी ट्रेफिक से निजात मिलेगी।
2. रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रूपए है।
3. रायपुर शहर में महादेवघाट एवं चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 कि.मी. है एवं निर्माण लागत राशि 197.36 करोड़ रूपए का भूमिपूजन।
4. रायपुर शहर के एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना व्ही.आई.पी. मार्ग पर ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य, निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रूपए है का भूमिपूजन।
प्रदेश में हुई 1036.8 मिमी बारिश, हल्की बारिश के आसार
27 Sep, 2023 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सितंबर माह में बारिश की स्थिति अच्छी हो गई है, लेकिन एक जून से लेकर 26 सितंबर तक प्रदेश में 1036.8 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से आठ फीसद कम है। बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1664.5 मिमी बारिश और सरगुजा जिले में सबसे कम 768.8 मिमी बारिश हुई है।
वहीं रायपुर जिले में 1285.2 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकती है। अधिकताम तापमान में अभी विशेष बदलाव नहीं होगा।
12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसून की वापसी संभावित
प्रदेश में अभी पांच जिलों में ज्यादा वर्षा, 14 जिलों में सामान्य बारिश और आठ जिले में कम वर्षा हुई है। बीते कुछ दिनों से बारिश न होने से उमस में थोड़ी बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा। मानसूनी तंत्र व चक्रवात के प्रभाव से अक्टूबर पहले सप्ताह तक बारिश के आसार है। वहीं 12 अक्टूबर से प्रदेश में मानसून की वापसी संभावित है।
पांच किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित हुआ गिरफ्तार
27 Sep, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांच किलो 100 ग्राम गांजा के साथ न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी आरोपित किशन झारिया को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपित पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत दुर्गानगर स्थित आरडीए बिल्डिंग पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है।
बिक्री करने की मंशा में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के साथ ही थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी कर चिह्नांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
सड़क हदसा : हाईवा ने बुलेट सवारों को एनएच 43 में बतौली के समीप रौंदा, एक हुई मौत
27 Sep, 2023 11:09 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरगुजा के बतौली मे बेलगाम हाईवा से राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लगातार हो रहे हादसो से सहम गया है।पिछले हफ्ते भर में चार लोंगो की जान सड़क हादसे मे चली गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के बनते ही हादसों का सिलसिला जारी है। बेलगाम हाईवा वाहनों रफ्तार लोगों की जान ले रहा है।
दिन हो या रात तेज रफ्तार मे कोई लगाम नहीं लग रहा है और बतौली के रिहायशी क्षेत्रों में लगातार तेज रफ्तार वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। तेज रफ़्तार वाहन के चपेट में आने से लगातार बतौली के समीप कुनकुरी मे मंगलवार रात 11:30 बजे के समय की यह दूसरी घटना है, जहाँ बुलेट सवार युवक 26 वर्ष रोहित टोप्पो पिता इलिस टोप्पो लकड़ापारा अंबिकापुर व बृजेश पैकरा पिता सुदन पैकरा को रौंदते हुए सीतापुर की ओर हाईवा लेकर चालक फरार हो गया।
इस सड़क हादसा में रोहित टोप्पो के सिर कुचलने जाने से मौके पर मौत हो गई जबकि बृजेश पैकरा गंभीर अवस्था कोमा में जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती किया गया है जो अपनी मौत और जिंदगी के बीच अस्पताल में जूझ रहा है।
दुर्घटना होने के पश्चात घायलों के 112 वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचाया गया। बुलेट क्रमांक सीजी 15 सी वी 2697 मे रोहित और बृजेश सीतापुर से अपने घर अंबिकापुर जा रहे थे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बतौली पहुंचने वाले थे कि कुनकुरी में हाईवा अपने चपेट में लेते हुए सीतापुर की ओर फरार हो गया।