छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में चावल व गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने चलेगा विशेष कार्यक्रम
29 Sep, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में गेहूं और चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 31.404 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी। शत-प्रतिशत सहायता से चलने वाले इस कार्यक्रम में चावल और गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ डिजिटल एग्रीकल्चर को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 वर्षों तक संचालित किया जाएगा।
नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आज राज्य शासन के कृषि विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन के मध्य एमओयू हुआ। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शासन की ओर से संचालक कृषि चंदन संजय त्रिपाठी तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि ताकायूकी हाजीवारा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर प्रशांत कुमार स्वाईं, संयुक्त सचिव कृषि के.सी. पैकरा, अपर संचालक कृषि सी.बी. लोढेकर, आर. एल. धुरंधर, संयुक्त संचालक कृषि कपिलदेव दीपक, अमित सिंह के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश से नॉन बासमती धान के निर्यात, कॉफी एवं चाय उत्पादन की अपार संभावनाओं, प्रदेश के कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराने तथा सामान्य धान के स्थान पर सुगंधित धान एवं अन्य फसल लेनेे वाले किसानों को अतिरिक्त आदान सहायता राशि उपलब्ध कराने की जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि को दी।
कृषि उत्पादन आयुक्त सिंह ने प्रदेश में मिलेट फसलों जैसे कोदो-कुटकी, रागी के उत्पादन एवं रकबे में बढ़ोत्तरी के लिए संचालित मिलेट मिशन और गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार वर्मी कम्पोस्ट किसानों को वितरित कर जैविक खेती को बढ़ावा देने के राज्य शासन के अभिनव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के माध्यम से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जानकारी देते हुए खाद्य एवं कृषि संगठन की परियोजनाओं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की पूर्ति हेतु उत्प्रेरक के रूप बताया।
यूनिवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ – टी.एस. सिंहदेव
29 Sep, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्टेट नोडल एजेंसी एवं सीजीएमएससी के वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं संभागीय संयुक्त संचालकों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी,स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक जयप्रकाश मौर्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदिपान भी बैठक में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बैठक में कहा कि छत्तीसगढ़ यूनिवर्सल हेल्थ केयर की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। यहां के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, हमर लैब और हमर क्लिनिक अच्छा काम कर रहे हैं। इनसे लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से लोगों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच, उपचार और दवाईयां मिल रही हैं। सिंहदेव ने कहा कि प्रदेशवासियों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग का बज़ट लगातार बढ़ाया जा रहा है। आयुष्मान योजना में राज्य शासन का हिस्सा 80 प्रतिशत के करीब पहुंच रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के शुरूआती छह महीनों (अप्रैल से सितम्बर) में ही प्रदेशवासियों को 900 करोड़ रुपए का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है।
उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने बैठक में कहा कि शासकीय अस्पतालों पर लोगों का भरोसा और मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कठिन हालातों के बीच भी विभाग ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की हैं। स्वास्थ्य अमले ने सुनियोजित और त्वरित कार्य कर कोरोना का प्रभावी नियंत्रण, प्रबंधन और रोकथाम किया।
सिंहदेव ने बैठक में अस्पतालों के लिए अलग-अलग मदों से खरीदे जाने वाले मेडिकल उपकरणों की खरीदी को युक्तियुक्तपूर्ण बनाने को कहा, ताकि शासकीय अस्पतालों के बीच जरूरी उपकरणों और मशीनों का वितरण समुचित ढंग से हो सके। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अस्पतालों के क्लेम की राशि के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के शत-प्रतिशत सैंपल की जांच आरटीपीसीआर विधि से ही करने को कहा। सिंहदेव ने सभी जिलों को आगामी तीन महीने का लक्ष्य निर्धारित कर काम करने को कहा। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं और प्रगतिरत कार्यों की हर तीन महीने में समीक्षा के भी निर्देश दिए।
सिंहदेव ने बैठक में राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, संस्थागत प्रसव, बाल स्वास्थ्य, नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, सिकलसेल स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, कॉम्प्रिहेन्सिव प्रायमरी हेल्थ केयर, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, हमर लैब, आयुष्मान भारत, छत्तीसगढ़ एड्स नियंत्रण समिति, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अंगदान करने की दिलाई शपथ
उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को अंगदान एवं ऊतक दान करने की शपथ दिलाई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
शहरी विकास अधोसंरचना एवं क्लस्टर विकास के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों हेतु गठित हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न
29 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के क्लस्टर विकास निधि और राष्ट्रीय आवास बैंक की शहरी अधोसंरचना विकास निधि के अंतर्गत राज्य शासन के विभिन्न विभागों के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों हेतु गठित हाई पावर कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में योजनांतर्गत विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में वित्त विभाग के सचिव अंकित आनंद भी मौजूद थे।
बैठक में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और राष्ट्रीय आवास बैंक के द्वारा स्वीकृत विभिन्न कार्यों के प्रस्तावों के संबंध में अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी शिक्षा एवं जन शक्ति नियोजन विभाग के अंतर्गत 122 आईटीआई के उन्नयन हेतु मशीन औजार एवं उपकरण हेतु प्रस्ताव सिडबी को प्रेषित किए गए है। इसी तरह से राज्य के विभिन्न रीपा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के करीब 75 कार्यों हेतु प्रस्ताव भेजने की विस्तृत जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत 18 नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के कार्यों की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा पात्र घोषित किया गया है। इस हेतु नगरीय निकायों में स्वीकृत करीब 433 करोड़ के कार्यों को चिन्हित किया गया है। इसी तरह से राष्ट्रीय आवास बैंक के अंतर्गत वर्तमान में बीजापुर एवं भैरमगढ़ जल आवर्द्धन योजनाएं स्वीकृत की गई है। इन जल आवर्द्धन योजनाओं के कार्य प्रगतिरत है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. अयाज तम्बोली, भारतीय लघु विकास बैंक नई दिल्ली की उप महाप्रबंधक ममता कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक राष्ट्रीय आवास बैंक रायपुर के सचिन शर्मा सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, तकनीकी शिक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
टिफिन के बाद अब भाजपा में चलेगी डिनर पालिटिक्स, अमित शाह की दो टूक- सबसे बनाएं सामंजस्य
29 Sep, 2023 09:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । देश में राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 28 सितंबर को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों को कई नसीहत दी है। उन्होंने बैठक में दो टूक कह दिया है कि पार्टी सभी वर्ग, समाज के लोगों से सामंजस्य बनाकर चले। चुनाव जीतने के लिए उनके दिए मंत्रों के बाद भाजपा अब डिनर पालिटिक्स करेगी। अभी तक पार्टी टिफिन पालिटिक्स चला रही थी। गणेश विसर्जन के लिए होने वाले झांकी का रूटमैप जारी, पैचवर्क अब भी अधूरा, हिचकोले खाएंगे गणपतिगणेश विसर्जन के लिए होने वाले झांकी का रूटमैप जारी, पैचवर्क अब भी अधूरा, हिचकोले खाएंगे गणपति भाजपा समाजों को साधेगी। अलग-अलग जाति, समुदायों से समन्वय बैठाने के लिए भाजपा नेता और राष्ट्रीय नेता यहां आकर डिनर पालिटिक्स करेंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ भाजपा और संघ के बीच किस तरह से समन्वय बने इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई है।
स्थानीय मुद्दों को भुनाने की नसीहत
अमित शाह ने स्थानीय नेताओं को चुनावी मुद्दों को भुनाने के निर्देश दिए हैं। दो सितंबर को अमित शाह ने भूपेश सरकार के खिलाफ 70 बिंदुओं पर आरोप पत्र जारी किया था अब उन आरोप पत्र के आधार पर भाजपा, कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर होने की रणनीति बना रही है। शाह ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक में दो टूक कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भ्रष्टाचार समेत प्रमुख मुद्दों को भुनाने के लिए नेता अपनी सक्रियता को तेज करें। स्थानीय मुद्दे भी तलाशें और आचार संहिता से पहले उन मुद्दों पर ध्यान दें जो कि आम जनता से सीधे जुड़े हैं। ज्ञात हो कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के बाद कोयला और शराब घोटाले को लेकर भाजपा पहले से ही आक्रामक है। अभी अधिक आक्रामक होने की हिदायत मिली है।
“आरोग्य भारती” कोरबा इकाई ने किया सुपोषण पखवाड़े केअवसर पर प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन
29 Sep, 2023 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा जिले में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सुपोषण पखवाड़े के अवसर पर “आरोग्य भारती” छतीसगढ़ प्रांत जिला कोरबा इकाई द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलगुजारी में छात्र-छात्राओं के बीच प्रबोधन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कोरबा जिले की महिला प्रमुख श्रीमती उषा पांडे, विभा गौरहा के साथ प्रांत महिला प्रमुख प्रतिभा पांडे के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओ को पौष्टिक आहार एवं विशेष रूप से श्री अन्न के बारे में बताया गया।
श्री अन्न के विशेष गुणों को बताकर उसको अपने आहार में शामिल करने पर भी जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। इस अवसर प्रांत महिला प्रमुख प्रतिभा पांडे के द्वारा बच्चों को फास्ट फूड, जंक फूड और पैकेट फूड को ना खाने मार्गदर्शन दिया गया साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार, हरी सब्जियां, मौसमी फलों के बारे में जानकारी देने के साथ ही अंकुरित अनाज खाने के लिए भी जोर दिया गया। छात्र-छात्राओं को योग के विषय में भी ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। जीवन में योग के महत्व विषय पर चंद्र प्रकाश पांडे द्वारा बच्चों को उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विद्यलय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती कल्पना द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस का संचालन राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई की सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती विभा गौराहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ महिला प्रकोष्ठ कोरबा जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट सीएसआर गतिविधियों के लिए दर्री क्षेत्र के पार्षद ने एनटीपीसी का जताया आभार
29 Sep, 2023 05:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा जिले में स्थापित एनटीपीसी कोरबा के द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत दर्री क्षेत्र के विद्यालयो में छात्र-छात्राओं हेतु बेंच डेस्क, खेल सामग्री एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कन्फेकशनरी आईटम की व्यवस्था की गईं थी। उक्त सीएसआर सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए दर्री क्षेत्र के पार्षद प्रेमचंद ज्वाला पांडेय द्वारा मुख्य महाप्रबंधक एनटीपीसी कोरबा को प्रशस्ति-पत्र एवं पदक भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सात औषधीय पौधों की पहली बार खेती, धान से दोगुना मुनाफा, आर्थिक रूप से सक्षम होंगे छत्तीसगढ़ के किसान
29 Sep, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राज्य वनौषधि पादप बोर्ड किसानों से पहली बार सात औषधीय गुणों वाले पौधों की खेती कराएगा। बोर्ड के अधिकारियों ने इस औषधीय खेती से प्रति एकड़ धान से ज्यादा मुनाफा प्राप्त करने का दावा किया है। उनका दावा है कि धान की खेती से जहां प्रति एकड़ 38 से 45 हजार तक का मुनाफा होता है, वहीं औषधीय खेती से प्रति एकड़ 75 हजार से लेकर डेढ़ से दो लाख रुपये तक आय अर्जित होगी। औषधीय पौधे सैलेशिया, नन्नारी, मिल्क थिसल, पोदिना, यलंग-यलंग, सिट्रोडोरा और गुड़मार की खेती के लिए प्रदेश के विभिन्न् जिलों के मौसम पर शोध किया जा चुका है। वर्तमान में यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चार-पांच एकड़ में होगी। बोर्ड का मानना है कि शुगर, बीपी, लीवर कैंसर आदि की दवाई के लिए इन औषधीय पौधों की खेती किसानों को मालामाल कर देगी। दक्षिण के राज्यों में इन पौधों की खेती से किसान प्रति एकड़ हजारों रुपये कमा रहे हैं। राज्य वनौषधि पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएसीएस राव ने बताया कि इन प्रजातियों के कृषिकरण से किसानों को 75 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये प्रति एकड़ की आमदनी हो सकती है।
50-50 एकड़ से करेंगे शुरुआत:
इन नई प्रजातियों के कृषिकरण का उद्देश्य पारंपरिक खेती के अतिरिक्त वाणिज्यिक कृषिकरण को बढ़ावा देना है। राज्य सरकार ने भी औषधीय खेती को बढ़ावा देने की घोषणा की है। प्रदेश में धान की फसल की कटाई के बाद सात अलग-अलग किस्मों को 50-50 एकड़ में रोपने की तैयारी है।
बीमारियों के लिए असरकारक हैं यह औषधियां
सैलेशिया: काष्ठीय लता वाली झाड़ी है। इसके जड़ का उपयोग मोटापा कम करने और मुख्य रूप से डायबिटीज रोग को दूर करने के लिए किया जाता है। बाजार में जड़ की कीमत 400 रुपये प्रति किलो कीमत।
पोदिना: यह फसल अक्टूबर माह में लगाया जाता है। चार से पांच माह के भीतर तैयार हो जाता है। प्रति एकड़ से लगभग 30 से 50 किग्रा तेल प्राप्त किया जा सकता है। किसान प्रति एकड़ 50 हजार रुपये तक की आय प्राप्त कर सकते हैं।
सिट्रोडोरा: सिट्रोडोरा एक वृक्ष प्रजाति है। चार से पांच वर्ष में जमीन से पांच फीट छोड़ कर तने को काट देने से आई पत्तियों का संग्रहण किया जाता है। इसका तेल एंटीसेप्टिक है।
गुड़मार: यह 20 से 25 वर्ष तक फसल देता है। गुड़मार को शुगर और लीवर टानिक भी कहा जाता है। इसके पत्तों से बनी दवाएं काफी कारगर होती हैं।
यलंग-यलंग: यह खुशबूदार पौधा है। इसका उपयोग इत्र बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके तेल का उपयोग उच्च रक्त चाप दूर करने के लिए किया जाता है। इसे छत्तीसगढ़ की जलवायु में आसानी से उगाया जा सकता है।
नन्नारी: यह एंटी आक्सीडेंट से भरपूर होता है। इसका उपयोग पेय के रूप में होता है। जड़ की कीमत प्रति किलो 350 रुपये हैं। पौधे 18 से 30 माह में तैयार हो जाता है। डेढ़ वर्ष में प्रति एकड़ छह लाख रुपये की आमदनी।
मिल्स थिसिल: यह बहु शाकीय पौधा है। इसके बीज से बने उत्पाद का उपयोग लीवर की बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। किसान प्रति एकड़ 50 से 60 हजार रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं।
स्कूटी व ट्रक के पार्ट्स चोरी करने के आरोप में 03 व्यक्ति को सीएसईबी पुलिस ने किया गिरफ्तार
29 Sep, 2023 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा अंचल में निवासरत प्रार्थी मामन चंद अग्रवाल पिता स्व. ओम प्रकाश अग्रवाल उम्र 61 वर्ष निवासी थाना कोतवाली के पीछे कोरबा जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, इनकी टी.पी. नगर बायपास रोड में स्थित एरन ट्रेडर्स नामक ऑटो पार्ट्स दुकान में 26-27 सितंबर के दरमियानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एक पुराने ट्रक का कमानी पट्टा और एक नाग लोहे का कछुआ पार्ट्स को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 428/2023 धारा 457,380 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह 27 सितंबर को प्रार्थी संजय प्रधान पिता स्वर्गीय बाबूलाल प्रधान उम्र 38 वर्ष निवासी अमरैईया पारा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की टी.पी. नगर बायपास रोड में केरला होटल के पास बी.एल. इंजीनियरिंग नामक इनकी दुकान है। 26-27 सितंबर के दरमियानी रात्रि में दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थी की स्कूटी वाहन को चोरी कर लिया गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/23 धारा 457, 380 भादवी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त दोनों प्रकरणों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया शहर में हो रहे आए दिन चोरी के मामले को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यु. उदय किरण के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक अमरौतीन कुर्रे, आरक्षक विजय बंजारे, मनोज यादव,देवनारायण कुर्रे के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराध करने के महज 24 घंटे के भीतर 03 कथित आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गयी, जिनके द्वारा उपरोक्त दोनों प्रकरणों का जुर्म घटित करना स्वीकार करते हुए चोरी किया स्कूटी वाहन, ट्रक में इस्तेमाल होने वाला पुराना कमानी पट्टा एक नग, लोहे का पार्ट्स कछुआ को चोरी करना बताया।
इनकी निशान देही पर दोनों प्रार्थियों के छोड़ी गई मशरूका को 100% जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है तथा पकड़े गए आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।
आनंद रैकवार पिटाई मामले में कथित आरोपियों का कोतवाली पुलिस ने निकाला जुलूस
29 Sep, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में विगत दिवस समाजसेवी आनंद रैकवार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद व्यापारी संघ ने कोतवाली थाना में ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन कथित आरोपियों को न केवल पड़ा बल्कि उनका जुलूस भी निकाला।
15 किलो अवैध गांजें के दो मामले में दो आरोपी सलाखों के पीछे
29 Sep, 2023 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और राज्य शासन के आदेश के बाद लगातार पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में आज रायपुर जिले के थाना खरोरा पुलिस ने आज दो गांजे के तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इन दोनों आरोपियों को जो अलग-अलग स्थान से अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में थाना खरोरा क्षेत्र के ग्राम सारागांव निलजा मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बड़ी मात्रा में में गांजा रखें हुए हैं और उसे चोरी छुपे गांजे के शौकीनों को बेच रहा है । बताए हुए पत्ते पर पुलिस ने तुरंत छापा मार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 80 हजार रुपए मूल्य का 07 किलो 970 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है ।
इसी प्रकार दूसरे मामले में भी थाना खरोरा पुलिस ने ही अपने थाना क्षेत्र के ग्राम भैसा में बगुलामुखी मंदिर के पास गांजा बेचते हुए मय मादक पदार्थ के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 हजार रुपए कीमत का 07 किलो 125 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध दर्ज किया गया है। आज हुई इस कार्यवाही में खरोरा पुलिस ने 1लाख 50 हजार रुपए का कुछ 15 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करने में सफलता पाई है ।
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा : मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ
28 Sep, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना अंतर्गत दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी।
सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 24.52 लाख किसानों को 1895 करोड़ रुपए की तीसरी किश्त जारी की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी
28 Sep, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया सांसद दीपक बैज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, बाबा गुरुघासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की
28 Sep, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, बाबा गुरुघासीदास, शहीद वीर नारायण सिंह, माता कौशल्या के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
24 लाख 52 हजार किसान के खाता में 1895 करोड़ रुपए बटन दबाकर आपके खाते में डाले गए हैं।
सभी किसानों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं। सभी को बधाई और शुभकामनाएं।
गन्ना उत्पादक किसान, गोधन न्याय योजना, श्रम कल्याण योजना के हितग्राहियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।
आज आपके जिले में 266 करोड़ रुपए के 264 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का पैसा हम हर माह की एक तारीख को देते रहे हैं, लेकिन आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 28 सितंबर को ही खड़गे जी के हाथ से आपके खाते में पैसे डलवाने का काम हुआ।
हमारी सरकार हर वर्ग के हित की सरकार है। हमने पिछले 5 साल में 20 लाख अतिरिक्त राशनकार्ड बनाए हैं, 73 लाख लोगों को चांवल, नमक निःशुल्क दे रहे हैं।
बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सबको मिल रहा है। 83 लाख परिवारों को 60 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सब्सिडी के रूप में दे रहे हैं। गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करोड़ों रुपए, बेरोजगारी भत्ता में 147 करोड़ रुपए हमने पांच माह में दिए।
बिलासपुर में 7 लाख आवासों के लिए हितग्राहियों की पहली किश्त 25-25 हजार डालने का काम किया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हम प्रदेशभर घूमे सभी को आवास चाहिए, इसके बाद हमने आर्थिक सर्वेक्षण के निर्णय लिया। हमारा उद्देश्य सभी को आवास देने का है।
हमने किसानों के हित में निर्णय लिया कि धान 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल खरीदा जाएगा।
इसका फायदा हुआ कि 600 नए राइस मिल खुल गए। अगर एक राइस मिल में 1000 लोग भी काम कर रहे हैं तो कुल 60,000 लोगों को रोजगार मिला है।
युवाओं के लिए हमने विभिन्न विभागों में 42 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली।
हमने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा को सहेजने का काम किया है।
हमने हर वर्ग के हित में निर्णय लिया, योजनाएं लागू की। पांच साल में पौने दो लाख करोड़ रुपए हमने लोगों के जेब में डालने का काम किया।
नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी रायपुर पहुंचे
28 Sep, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे राजधानी रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बलौदा बाजार - भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भाग लेंगे I
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा की तैयारियां हैं पूरी
28 Sep, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : कृषक सह श्रमिक सम्मेलन : बलौदाबाजार-भाटापारा राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा के ग्राम -सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन की तैयारियां हैं पूरी।