छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
नक्सल समस्या पर लिखी गई किताब पढ़ाई करने और ड्यूटी देने वालों को होगी सहायक सिद्ध
20 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयास और इस पर पुलिस प्रशासन की भूमिका और वर्तमान परिदृश्य यह पुस्तक बहुआयामी हैं। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रहवासी,नक्सल पीडि़त परिवारों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस बल या अद्र्धसैनिक बल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस पुस्तक में नक्सल से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में काफी विस्तार पूर्वक बताया गया हैं। इस पुस्तक से नक्सल पीडि़त परिवार, पुलिस बल अद्र्धसैनिक बल एवं किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं जैसे कि (यूपीएससी, एसएससी, पीएससी, बैंकिंग इत्यादि) के लिए भी महत्वपूर्ण पुस्तक साबित होगी।ये कहना हैं,विनोद कुमार टण्डन का,जो इस वक्त जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जम्मू में पदस्थ हैं। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने अपनी इस लिखी गई पुस्तक के बारे में जानकारी दी कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रहवासियों के लिए भी यह लाभप्रद हैं क्योंकि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया है। प्रचार प्रसार के अभाव और अज्ञानतावश कई सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को विद्यार्थीयों को नहीं मिल पाता हैं और बिना लाभ के इन योजनाओं के मदों की राशि बिना उपभोग विलोपित हो जाती हैं। इस पुस्तक के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उस योजना का लाभ लिया जा सकता हैं। इसमें खास बात यह भी है कि पुस्तक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जमीनी हालात के बारे में बताया गया हैं जिससे की पुलिस तथा अद्र्धसैनिक बल को वहाँ पर की जमीनी हालात की जानकारी प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब जमीनी हालात प्राप्त हो जाएगी तो वहाँ पुलिस तथा अद्र्धसैनिक बल को अपनी ड्यूटी पूर्ण करने में काफी मदद मिलेगी इसलिए यह पुस्तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रहवासी, नक्सल पीडि़त परिवारों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे कार्यरत पुलिस बल या अद्र्धसैनिक बल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रहवासियों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से जोड़कर मुख्य धारा में समाहित किया जा सके,जिससे कि लोकतंत्र मजबूत होगा।
विनोद कुमार टण्डन का जन्म 12 जुलाई 1981 में रायपुर जिले (वर्तमान सारंगढ़-बिलाईगढ़) के ग्राम जैतपुर में हुआ। माता श्रीमती रामेश्वरी देवी एवं पिता श्री भागवत प्रसाद हैं। वर्ष 1996 में उच्च विद्यालय पटेवा जिला महासमुंद से मैट्रिक, वर्ष 1998 में हिन्दु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर से बारहवीं वर्ष 2001 में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर से स्नातक, वर्ष 2004 में लोकप्रशासन विषय से स्नातकोतर एवं (त्रष्ट) हृश्वञ्ज-छ्वक्रस्न उतीर्ण हुए। वर्ष 2003 बैच संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा के द्वारा प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी (समूह ‘क’ के केन्द्रीय सेवा) में चयनित होकर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल में सहायक कमाण्डेंट के पद पर नियुक्त हुए आधारभूत प्रशिक्षण के पश्चात देश के विभिन्न उग्रवाद ग्रस्त उतर-पूर्वी राज्यों जैसे मणिपुर, असम और नागालैण्ड, आतंकवाद ग्रस्त जम्मू-कश्मीर तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र छत्तीसगढ़, ओडिसा में अपनी सेवायें दी जिसमे से नौ वर्ष का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित जिला सुकमा और दंतेवाड़ा की थी। छत्तीसगढ़ में तैनाती के दौरान नक्सलवाद उन्मूलन में पुलिस प्रशासन की भूमिका (जिला- सुकमा छ.ग. के विशेष संदर्भ में) शीर्षक पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय प0 रविशंकर शुक्ल, जिसके शोध केन्द्र एस0 आर0 सी0 एस0 कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय दुर्ग (छ.ग.) से शोध कार्य पूर्ण किये और उसी अनुभव के आधार पर नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयास और इस पर पुलिस प्रशासन की भूमिका और वर्तमान परिदृश्य पुस्तक लेखन का कार्य पूर्ण किये। वर्तमान में डा0 विनोद कुमार टण्डन द्वितीय कमान अधिकारी के रूप मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल मे सेवारत हैं।
सत्ता परिवर्तन से ही बनेगा अटल के सपनो का छत्तीसगढ़ : अरुण साव
20 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चुनावी घमासान धीरे धीरे रंग पकड़ रहा है।नेता और कार्यकर्ता आपस में मिलकर रणनीति बना रहे हैं।सम्मेलन और सभाओं का दौर शुरू हो गया है।इसी तरह का एक सम्मेलन गुरुवार को भाजपा के द्वारा किया गया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा तखतपुर में आयोजित विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा के संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमले किए।साथ ही बूथ और मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत कर प्रत्याशी को जिताने के लिए आह्वान किया।अरुण साव ने कहा कि इस सरकार ने अपनें कोई भी वादे पूरे नहीं किए है।भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई सरकार को अब उखड़ फेंकने का समय आ गया है।अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने का समय आ गया है।छत्तीसगढ़ परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।इस चुनाव से छत्तीसगढ़ की तकदीर का चुनाव होना है। युवा छत्तीसगढ़ को संभालने की आवश्यकता है।पिछले पांच साल में भूपेश बघेल इस राज्य को जिस दिशा में लेकर जा रहे है वह खतरनाक है।छत्तीसगढ़ को लूटा जा रहा है।तखतपुर में चार हाथो से लूट मची हुई है।छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार और अपराध का गढ़ बन गया है।लव जेहाद का मामला आपको याद होगा कैसे एक नौजवान को कई लोगो ने घेर कर मार दिया ।छत्तीसगढ़ की जनता इस बार इस कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी।भूपेश बघेल ने 18 विधायक का टिकट काट दिया है।जब विधायको को कुछ दिया ही नहीं है तो वे विकास कैसे करेंगे।16 लाख गरीब परिवारों का आवास रोक दिया गया है।अब यह आवास तब बनेगा जब भूपेश बघेल हटेगा।इसलिए तखतपुर में दमदार प्रत्याशी उतारे हैं ।अब इन्हें जीता कर सरकार बदलने की जवाबदारी आपकी है।अटल बिहारी जी का बनाया हुआ छत्तीसगढ़ खुशहाल होना चाहिए समृद्ध होना चाहिए।भूपेश बघेल आप मुख्यमंत्री भी तब ही बन पाए जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ बनाया।लेकिन जब राज्य सभा में सांसद भेजने की बारी आई तो जिनका छत्तीसगढ़ से कोई लेना देना नही उन्हे मौका दे दिया।आपने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नही किया आपने अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक परिवार बस की सेवा की है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि आप लोगो से अपील है अटल जी के सपने के अनुरूप छत्तीसगढ़ बनाने के लिए पूरी ताकत से तखतपुर ,लोरमी और छत्तीसगढ़ में भाजपा को जिताएं।
विधायक प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने कहा भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह ने प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों जिक्र करने के साथ ही कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।सरपंचों और जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के काम में दखल नहीं दिया जायेगा।जिसकी जो जवाबदारी और अधिकार हैं उसे पूरी छूट दी जाएगी।उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला राजा से है और हम रंक है।आप किसको जिताएंगे ?वे तूफान है और में दिया हूं। दिए की रक्षा आप लोग करेंगे की नही?हमे तखतपुर में भ्रष्टाचार,भय और आतंक से मुक्त वातावरण का निर्माण करना है।यहां नेता जी सीईओ की कुर्सी पर पैर के ऊपर पैर रखकर हिसाब करते है।सीएमओ के ऑफिस में उनकी कुर्सी पर बैठकर हिसाब किया जाता है।वहां बैठकर पीएम आवास किसको मिलना है या नहीं मिलना है तय होता है। सीईओ और सीएमओ का ऑफिस हमारे सरपंच और जनप्रतिनिधियों के लिए है। वहां हम नही जायेंगे।और जायेंगे भी तो सीईओ और सीएमओ की कुर्सी पर नही बैठेंगे।वह कुर्सी अधिकारियों को शासन ने दिया है।
हर्षिता पांडेय ने कहा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय ने लोगो को अहवान किया कि धर्म को ही जिताना है और अधर्म का नाश करना है ।पिछले पांच वर्षो में तखतपुर में जो राजनैतिक आतंकवाद देखने को मिला है उसे अब खत्म करने का समय आ गया है।आप लोगो के पास तखतपुर को लूटने वालों को सबक सिखाने का समय आ गया है।बदला चुकाने का समय आ गया है।भय और भ्रष्टाचार को मिटाने का समय आ गया है। कार्यक्रम में जिला और प्रदेश प्रभारियों के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पुलिस की विभागों के प्रमुखों के साथ हुई मीटिंग
20 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बुधवार को निजात अभियान के संयुक्त तत्वाधान में यूनीसेफ और सीएसजे ( काउंसिल टू सिक्योर जस्टिस ) संस्था के द्वारा बच्चों के लिए डायवर्जन प्रक्रिया के संबंध में मीटिंग का आयोजन पुलिस लाईन स्थित बिलासा गुड़ी मीटिंग हॉल में किया गया।
बिलासगुड़ी में आयोजित कन्वर्जेंस मीटिंग में यूनिसेफ के बाल संरक्षण विशेषज्ञ चेतना देसाई ने बताया कि डायवर्जन प्रक्रिया समाज के ऐसे बच्चों के लिए है जो अपराध की दिशा में उन्मुख हुए हैं तथा पर्याप्त देखरेख तथा संरक्षण के अभाव में अपराध के क्षेत्र में बढ़ रहे हैं, ऐसे बच्चों को जे.जे. एक्ट तथा बच्चों से संबंधित अन्य प्रावधानों के माध्यम से अपराध की दिशा में बढऩे से रोककर उनके उचित विकास हेतु विधि द्वारा प्रदत्त प्रावधानों का पालन करते हुए विधि से संघर्षरत् बालकों को समाज के मुख्य धारा से जोड़कर उनका भविष्य सुरक्षित करना डायवर्जन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य है।
गीतांजली दास गुप्ता ( स्टेट कंसलटेंट चाइल्ड प्रोटेक्शन, यूनिसेफ) और कुहू ( कोर्डिनेटर प्रोग्राम्स एंड ऑपरेशंस, सीएसजे) ने कहा कि बाल अधिकारों के लिए काम करने वाली सभी संस्थाओं को साथ करने के आवश्यकता है।
एसपी सिंह ने कहा, यह कार्यक्रम एक महत्तपूर्ण कदम.
कार्यक्रम के उद्बोधन में एसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम की महत्ता को बताते हुए योजना के उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा विधि से संघर्षरत् बालकों को अपराध से दूर करने तथा उनके सतत् विकास के लिए इस कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम बताया. बैठक में विधि से संघर्षरत बालकों को किस प्रकार विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से, साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देकर ऐसा बालको को मुख्य धारा से जोड़े के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में समस्त विभागों को एक अवसर मिला अपने अपने स्तर पर किस प्रकार बेहतर समन्वय स्थापित करे। डायवर्सन प्रक्रिया के बेहतर क्रियान्वयन के लिए विभिन्न संस्थाओं ने सुझाव भी दिए।
इधर सात लाख रुपए जप्त.
चुनाव आयोग के निर्देश पर एसपी संतोष कुमार सिंह की पुलिसिंग ने पचपेड़ी ग्राम जोधरा बॉर्डर में जिला निर्वाचन की एसएसटी टीम और पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान बिना वैध दस्तावेज एक वाहन मारूति ब्रेजा कार क्रमांक ष्टत्र 22 स् 5999 से नगदी रकम 7,00,000 रुपये जप्त किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी के द्वारा कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था डियूटी तथा विधान सभा चुनाव 2023 को मददेनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, रात में हल्की ठंड शुरू
20 Oct, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज थोड़ा बदलने लगा है और रात में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेश के सरगुजा संभाग में तापमान में और गिरावट के आसार है। इससे उस क्षेत्रों में ठंड भी थोड़ी बढ़ेगी, हालांकि प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहे।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और नवंबर पहले सप्ताह से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी शुरू होगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ठंड अच्छी पड़ेगी। बारिश भी इस साल पिछले साल की तुलना में काफी अच्छी रही है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। बाकी क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
CGPSC 2022 की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा आया सामने, फिर उठे सवाल
20 Oct, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी)-2021 की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी है कि अब सीजीपीएससी-2022 की भर्ती में भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने लगा है। दो अभ्यर्थियों सागर वर्मा और तेजराम नेगी के अंक अधिक होने के बाद भी उनसे कम नंबर वाले दो अभ्यर्थियों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
आयोग का तर्क
पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि शिकायत करने पर आयोग ने तर्क दिया कि उन्होंने अपनी उत्तरपुस्तिका में पहचान उजागर कर दी थी, इसलिए साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया। वहीं सागर व तेजराम का कहना है कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनितों ने भी उत्तरपुस्तिकाओं में अपनी पहचान उजागर की है। एक ने सरपंच भटगांव तो दूसरे ने त थ द लिखते हुए हस्ताक्षर किया है। फिर उन्हें कैसे साक्षात्कार में बुलाया गया।
चयन प्रक्रिया पर उठाया सवाल
पीड़ित अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। इसके पूर्व सीजीपीएससी-2022 भर्ती के एक अन्य अभ्यर्थी शिवम देवांगन का मामला भी सामने आ चुका है, जिसमें उसने आयोग में शिकायत की है कि लिखित परीक्षा में 771 अंक मिलने के बावजूद उसे साक्षात्कार में नहीं बुलाया गया।
सागर वर्मा को 845 अंक मिले हैं। वहीं, तेजराम नेगी को 728 अंक मिले हैं। तेजराम की उत्तरपुस्तिका में 10 नंबर वाले एक उत्तर को जांचा ही नहीं गया है। उसका कहना है कि यदि यह 10 अंक जोड़ दिए जाएं तो उसके कुल 738 अंक हो जाते हैं, वहीं 729 अंक पाने वाले का चयन सहायक जेलर पद के लिए कर लिया गया है।
18 चयनितों पर लगी रोक
तीनों अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि यदि इन्हें साक्षात्कार में बुलाया जाता तो तीन चहेते चयनितों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता। बताते चलें कि पीएसपी की उत्तरपुस्तिकाओं की तीन स्तर पर जांच होती है। यहां सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर तीनों स्तर पर 10 नंबर वाले उत्तर की जांच कैसे नहीं हो पाई? सीजीपीएससी-2021 की भर्ती मामले में हाई कोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के बाद 18 चयनितों पर रोक लगा दी है।
पहले चरण के लिए पांचवे दिन 114 नामांकन पत्र हुए दाखिल
20 Oct, 2023 11:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को पांचवे दिन 114 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार पहले चरण के लिए अब तक कुल 127 अभ्यर्थियों ने 201 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
इनमें पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 16, भानुप्रतापपुर, नारायणपुर, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 9-9, अंतागढ़ में 8, राजनांदगांव और चित्रकोट में 7-7, कवर्धा, मोहला-मानपुर और बस्तर में 6-6, दंतेवाड़ा में 5, डोंगरगढ़, खुज्जी, केशकाल, कोंटा में 4-4, कोंडागांव में 3।
डोंगरगांव, कांकेर, बीजापुर में 2-2 और खैरागढ़ में 1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई और कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।
21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की होगी जांच
गौरतलब है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
पहले चरण में यहां मतदान
प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।
लोरमी में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावत
19 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । लोरमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए मुंगेली जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी है। जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी को अपना इस्तीफा भेजा है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के विरोध में अनुसूचित जाति के लोगों ने निर्णय लिया है कि उनके समाज से किसी को प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो उसका समर्थन करेंगे मगर भाजपा प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। इधर कांग्रेस और भाजपा से नाराज चल रहे कुछ पदाधिकारी ने अपने बीच से निर्दलीय प्रत्याशी खड़ा कर उसका समर्थन किए जाने का ऐलान किया है ।इस तरह लोरमी में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है ।
लोरमी विधानसभा से अधिकांश चुनाव में बाहरी प्रत्याशियो को थोपा गया है ।इस बार यहां के लोगो का आरोप है कि भाजपा और कांग्रेस दोनो के उम्मीदवार बाहरी है जबकि दोनो दलों से लगातार स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जाती रही है । उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है और इसे मद्दे नजर रखते वर्ष 2013 में सतनामी समाज के गुरु बाल दास को सुनियोजित ढंग से निर्दलीय चुनाव लड़ाया गया था जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी धर्मजीत सिंह की हार हुई थी और भारतीय जनता पार्टी के तोखन साहू विधायक बने और डॉक्टर रमन सिंह के मंत्रिमंडल में संसदीय सचिव बनाए गए थे। लोरमी विधानसभा क्षेत्र में जातिगत मतदाताओं की बात करें तो कुल मतदाता 227000 में से अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या 50000 से ऊपर है दूसरे नंबर पर साहू जाति के मतदाताओं का है जिनकी संख्या 46000 के करीब है वही अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या हजार 20000 कुर्मी 15 000 यादव 20000 जयसवाल 8000 राठौर 12 000 ब्राह्मण ठाकुर बनिया मतदाताओं की संख्या 5000 पटेल 5000 लोधी 2000 मानिकपुरी मतदाताओं की संख्या 2000 है इस तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 110000 के करीब है इसलिए आज से सर्वाधिक वोटरों वाले अनुसूचित जाति के मतदाताओं के ऊपर निर्भर करता है कि वह विधानसभा चुनाव में किस प्रत्याशी को विजई बनाएं साहू मतदाताओं की संख्या दूसरे नंबर पर है लेकिन इस वर्ग के मतदाता भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों का समर्थन करते हैं तथा वोटो का बंटवारा भी हो जाता है।
भारतीय जनता पार्टी ने सांसद और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साहू को लोरमी विधानसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया तो यह संभावना हो चली थी कि कांग्रेस भी साहू समाज से ही प्रत्याशी का चयन करेगी और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया गया जिसे लेकर कांग्रेस में कल से बवाल मचा हुआ है उधर भारतीय जनता पार्टी में प्रत्याशी घोषित किए जाने के पहले से ही यह प्रचार किया जाता रहा की अरुण साहू पिछड़ा वर्ग के होने के नाते मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं तथा उन्हें बिलासपुर जिले से किसी भी सामान्य सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी बन सकती है लेकिन पार्टी ने अरुण साहू को मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया। लॉर्मी समेत कई विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने जिन विधायकों या प्रबल दावेदार के टिकट काटे हैं वे खुले तौर पर बगावत पर उतर आए हैं। हो सकता है बागियों को मनाने का दौर भी चले और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का भी निर्णय लेना पड़े लेकिन बगावत करने वालों में कुछ ऐसे भी नेता हैं जो टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे। नेताओं की बगावत पार्टी के जातिगत संतुलन को बिगाड़ सकती है। लोरमी विधानसभा से बाहरी प्रत्याशी थोपने का आरोप लगाते हुए प्रमुख दावेदार और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी को अपना स्तीफा भेजा है ।
पुलिस ग्राउंड में व्यापारी संगठन करेगा रावण दहन
19 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । पुलिस ग्राउंड में इस बार व्यापारियों द्वारा दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। समस्त व्यापारी दशहरा उत्सव समिति बिलासपुर के द्वारा दशहरा महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा आचार संहिता लागू होने के कारण नगर निगम इस आयोजन को नहीं कर रही है, जिसके कारण शहर के तमाम व्यापारियों ने एकजुट होकर दशहरा उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए व्यापारियों ने एक समिति का भी गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष देवीदास वाधवानी को बनाया गया है। वही कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय मित्तल, विनोद मेघानी और प्रकाश ग्वालानी को बनाया गया है। मुख्य सलाहकार के रूप में सुनील सोनथालिया,जितेंद्र गांधी,कमल विधानी, पवन वाधवानी,उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राजू सलूजा, अनिल सलूजा, दीपक गोयल। महासचिव प्रकाश सोनथलिया। सचिव गणेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मित्तल।सह कोषाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल सह सचिव सत्येंद्र खूंटे,नटवरअग्रवाल,दीपक गोयल मुकेश अग्रवाल,विपिन जाजोदिया,चंदन कनोडिया को जिम्मेदारी दी गई है।
बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे व्यापारी संघ के संजय मित्तल ने बताया कि इस बार उनके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक शैलेश पांडेय मौजूद रहेंगे। उनके साथ तमाम व्यापारी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे।श्री मित्तल ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में इस बार तीन पुतले दहन किये जाएंगे जिसमें एक रावण का होगा दूसरा निजात अभियान का होगा जिसमें नशे से बर्बाद होने का संदेश दिया जाएगा। इसी तरह तीसरा पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का होगा विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑनलाइन के जरिए ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की वजह से व्यापार का उत्साह कमजोर पड़ गया है। इस कारण व्यापारी ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए एक पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का भी जलाने का निर्णय लिया है। रावण 60 फीट का होगा जिसे मुख्य अतिथि द्वारा जलाया जाएगा। पहले की तरह आतिशबाजी और विभिन्न प्रकार के आयोजन भी किए जाएंगे।व्यापारियों ने आमजन से अपील की है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस ग्राउंड में होने वाले 24 अक्टूबर के दशहरा उत्सव में शामिल होकर व्यापारी संघ के इस प्रयास को सफल बनाएं।
जमीनी स्तर पर उतरकर काम करने से होता है क्षेत्र का विकास: अटल
19 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज बुधवार की देर शाम अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है वहीं प्रदेश के अलग-अलग विधानसभाओं के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस द्वारा जारी की गई है।
विधानसभा क्रमांक 25 कोटा से कांग्रेस में अटल श्रीवास्तव को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है बता दे कि इससे पहले बीजेपी भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। जूदेव परिवार से प्रबल प्रताप जूदेव को उतारा गया है।वही अब कांग्रेस से अटल श्रीवास्तव के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है।
टिकट फाइनल होते ही आज अटल श्रीवास्तव घर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों ने एकत्रित होकर पटाखे फोड़े और एक दूसरे को बधाइयां दी।वही इस मौके पर कांग्रेस नेता और कोटा विधानसभा के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कोटा की जनता ने आजादी के बाद से हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है।और इस बार भी कोटा की जनता कांग्रेस के साथ रहेगी।
लेकिन पिछले 2018 के चुनाव में यहां की जनता को दिग्भ्रमित किया गया।कांग्रेस के नाम पर वोट मांग कर कांग्रेस पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा गया।लेकिन समय के साथ साथ यहां की जनता समझ गई और उन्होंने जो गलती उस समय हो गई थी उसे नही दोहराहंगे। यहां की जनता ने यह देख लिया की प्यार से बात करने से विकास नही होता।सत्रह वर्ष तक जिनके पास इस सीट की बागडोर थी वह विकास नही किए, और चार सौ किलोमीटर दूर से आना वाला व्यक्ति भी जनता की तकलीफ और उनकी समस्याओं से उसे कोई सरोकार नहीं रहेगा। यहां की जनता ने अब तय कर लिया है की इस बार कांग्रेस के साथ रहकर इस क्षेत्र का विकास कराया जा सकता है।हमने साढ़े चार साल यहा पर हमने जमीनी स्तर पर रहकर उनकी तकलीफ और इनकी समस्याओं को जाना है।चर्चा के दौरान उन्होंने कोटा के विकास के लिए बताया की कोटा प्रकृति का गढ़ है। यहां पर प्रकृति ने उपहार के रूप में कोटा को तीन तीन डेम दिया है।
पचास प्रतिशत से अधिक भाग वन से अच्छादित है।जिसके कारण वनांचल में हमारे आदिवासी भाईयो का निवास और उनकी संस्कृति हैऔर आने वाले दिनों में हमारी सरकार आने के बाद इस क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ाया जायेगा।
18 वर्ष तक जो ग्रामीण और किसान का विकास होना था।वह नही हुआ।लेकिन 2018 के बाद भूपेश बघेल की प्रदेश में सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करना,धान पर बोनस देना,छत्तीसगढ़ की जनता ने राज्य बनने के बाद जो सपना देखा था।उसे भूपेश बघेल ने पूरा किया।उन सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस और हमारी सरकार लगातार कार्य करते रहेगी।और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी अहम भूमिका को निभायेंगे।।
कौशिल्या माता की धरती को पवित्र करने कांग्रेस को विदा करें: सरमा
19 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व लोरमी प्रत्याशी अरुण साव के विधानसभा क्षेत्र लोरमी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वासरमा ने लोरमी के विशाल विजय विश्वास सम्मेलन में कहा कि आज छत्तीसगढ़ की हालत अच्छी नहीं है, यहां खुले आम धर्मांतरण हो रहा है। छतीसगढ़ के आदिवासी लोगों को हर दिन धर्मांतरण के लिए उकसाया जाता है, कोई आवाज उठाता हैं तो सरकार कहती है ये सांप्रदायिकता है, हम कांग्रेस से कहना चाहते हैं हमे आप सेक्युलरिज्म की भाषा न सिखाए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं यहां आकर छत्तीसगढ़ी भाषा सीखा, ये बहुत प्यारी भाषा है, लेकिन यहां एक ही नाम सुनाई पड़ रहा है अकबर, अकबर, अकबर। यूपी में भी पहले बाबर-बाबर नाम आता था, मोदी आये, बाबर को हटाया। श्री राम मंदिर बनाया। अकबर को जल्दी साफ करिए नहीं तो प्रदेश बर्बाद हो जाएगा। एक अकबर आते हैं तो 100 अकबर बुला लाते हैं, इसलिए जितना जल्दी हो सकता हैं। उन्हें विदा कीजिए, नहीं तो माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राजनीति में वादा करना प्रण होता है। एक प्रण भीष्मपितामह ने किया था जिसे उम्रभर निभाया। छत्तीसगढ़ का ऐसा मुख्यमंत्री भी है। जिसने अपने जीवन में कोई वादा नहीं निभाया बल्कि भूल गया। शराब बंद नही की बल्कि कोरोना काल में शराब की घर पहुंच सेवा शुरू कर दी। आज पूरा देश में नाम है कि वो दारू का सरदार बन चुका है। माताओं के लिए दारू बंद करूंगा बोला था। आज हर जगह ठेका लगा दिया, कांग्रेस के दलाल लोग इसे चलाते हैं। बेरोजगारों को रोजगार देने के बदले पीएससी में उनके हक को मारा। हमें ऐसी सरकार बनानी है जो बेरोजगारी भत्ता देने के बदले युवाओं को रोजगार दे। उन्होने कहा कि भत्ता देंगे तो कितना दिन चलेगा। 3 लाख लोगों को कम से कम नौकरी दे देते, वो भी नहीं किया। पीएससी में नौकरी निकाला तो कांग्रेस के दलाल सारी नौकरी बांट लिए, ऐसी सरकार हमें नहीं चाहिए।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वासरमा ने कहा कि भूपेश बघेल ने गरीबों से मकान छीन लिया, क्योकि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से छत्तीसगढ़ के 16 लाख गरीबों को पक्का आवास मिलना था। मोदी छतीसगढ़ से चावल खरीदते हैं, 2100 देते हैं,कांग्रेस 600 मात्र देती हैं, ये मोदी न्याय योजना हैं, लेकिन इसमें भी मात्र 600 रुपये देकर आपने इस योजना को राजीव गांधी न्याय योजना का नाम किया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने कहा कि हम हमास के साथ है। देश मे कांग्रेस का शासन होता है, उसी समय आतंकवाद होता है, बाबर, औरंगजेब ने हमारे देश को दुर्बल बनाया। मोदी ने राम मंदिर बनावाया, 2024 में हम सब दर्शन के लिए जाएंगे। छत्तीसगढ़ प्रभु राम का हैं, कांग्रेस कभी भी राम मंदिर बनवाने के लिए कोई काम नहीं किया, उन्होंने हमेशा बाबर के लिए काम किया। भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ एवं लोरमी के विकास को पूरी तरह से बाधित करके रखे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद अरूण साव ने कहा कि उन्होंने कहा कि आप सभी याद करो जब हिमंता बिस्वा सरमा का मुख्यमंत्री बनने से पहले असम की स्थिति क्या थी। असम में राष्ट्र विरोधी ताकत और देश विरोधी ताकतें थी जिसने असम और पूर्वाेत्तर राज्यों को घेर रखा था। आज धर्मांतरण करने वाले, देश के खिलाफ काम करने वाले, असम से भगा दिये गए है वह अब ढूंढने पर भी वह नहीं मिल रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की भी वही स्थिति है आज छत्तीसगढ़ अपराध गढ़, नशे का गढ़, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज कायम हो गया है। छत्तीसगढ़ में विकास की सारे कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कह कि आज छत्तीसगढ़ को ऐसी सरकार की जरूरत है, ऐसे मुख्यमंत्री की जरूरत है जो छत्तीसगढ़ में जो देश विरोधी ताकत है इन ताकतों को छत्तीसगढ़ से भगा सके।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि आज लोरमी की क्या स्थिति है आप सभी जानते हैं। जुआ, सट्टा, शराब, वसूली, भ्रष्टाचार बढ़ गया है। यहां एक भी काम बिना पैसा दिए नहीं होता है। पौने पांच साल में भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ एवं लोरमी के विकास को पूरी तरह से बाधित करके रखे हैं। यहां जो कार्य विकास कार्य हुए हैं वह भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय हुए हैं। आज लोरमी का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। लोरमी में एक भी स्कूल प्रदेश की कांग्रेस सरकार नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि आपका यह बेटा, आपका यह भाई आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। लोरमी की तरक्की और बेहतरीन के लिए पूरी जान लगाकर काम करेंगे यह मैं आपको भरोसा दिलाता हूं।
मैं लोरमी की मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करूंगा आपके साथ लोरमी के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का भरोसा आपको दिलाता हूं। उन्होंने कहा कि आपको यहां एक वोट से दो विधायक मिलेगें। छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना है और भ्रष्टाचारी सरकार, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकना है। लोरमी विधायक धर्म जीत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की अरुण साव हमारे सेनापति हैं उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ हुई तो हम सबके लिए लानत की बात है।
उन्होंने अरुण साव के लिए एक गीत ,किसी की मुस्कुराहटों पर हो निसार किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार गाकर अरुण साव के व्यवहार कुशलता को जनता को बताया और कहा कि अरुण साव को प्रचंड मतों से विजई बनाकर लोरमी के विकास की नई गाथा शुरू करें। कार्यक्रम में ठाकुर धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी, टोकन साहू पूर्व विधायक लोरमी ठाकुर, भूपेंद्र सिंह पूर्व विधायक लोरमी शैलेश पाठक जिला अध्यक्ष मुंगेली गुरमीत सलूजा महामंत्री लोरमी, प्रदीप मिश्रा दिनेश साहू महाजन जायसवाल मंडल अध्यक्ष लोरमी विश्वास दुबे महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सहित वरिष्ठ जन माजूद रहे।
प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विधायक शैलेष पाण्डेय समर्थको के साथ मंदिर पहुंचे ,पूजा अर्चना की ,आभार जताया
19 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । काफी उहापोह और असमंजस की स्थिति के बाद के बाद अंतत: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शैलेष पांडेय को फिर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद श्री पांडेय अपने समथकों के साथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर बिलासपुर की जनता की एक बार फिर सेवा करने के लिए मौका दिए जाने पर आभार जताया ।श्री पांडेय को पुन: बिलासपुर से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर समर्थकों और कांग्रेस जनों में भारी उत्साह का माहौल है।
जगदलपुर की नामांकन रैली में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह, बोले- नक्सलवाद से आदिवासियों पर तिहरी मार
19 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जगदलपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद पर चिंता जताते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मरती है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है और आम आदमी मरता है तो भी आदिवासी ही मरता है। इन्हें बचाना है। नक्सलवाद के चलते आदिवासियों पर तिहरी मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो नक्सलवाद का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाएगा। शाह ने भीड़ भरी सभा में कहा कि आपके समक्ष दो विकल्प हैं, एक तरफ नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की सरकार और दूसरी तरफ नक्सलवाद को समाप्त करने वाली भाजपा की सरकार। यह आपको तय करना है कि किसे चुनना है। गृह मंत्री शाह गुरुवार को जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के आदिवासियों के विकास के लिए अनेक काम किए हैं। जल, जंगल, जमीन की रक्षा के साथ-साथ आदिवासी भाइयों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी, तब जनजातीय कार्य मंत्रालय का सालाना बजट लगभग 29 हजार करोड़ रुपये था। आज भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने इसे बढ़कर एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये कर दिया है।
घोटालेबाजों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने पिछले पांच वर्षों में केवल घोटाले किए हैं। सरकार के लोगों ने गरीबों के राशन में घोटाला किया। कोल, शराब, गोबर और गोठान में घोटाला किया। आदिवासियों का पैसा खा गए। युवा निर्वस्त्र होकर प्रदेश की राजधानी में रैली निकालते हैं। शर्म आनी चाहिए प्रदेश सरकार के मुखिया को। शाह ने कहा कि आज मैं यह कहने आया हूं कि एक बार भाजपा का साथ दीजिए, जो लोग आदिवासियों का पैसा खा गए, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी। भूपेश सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ केवल वादाखिलाफी की है।
नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का झूठा प्रचार
अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां आकर झूठा प्रचार करके गए हैं कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस बारे में पिछले दिनों बस्तर प्रवास के दौरान स्थिति साफ कर चुके हैं। मैं आज यहां फिर कह रहा हूं कि नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है। लगभग बीस मिनट के भाषण में शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लगातार निशाने पर रखा।
छत्तीसगढ़ में मनाई जाएगी तीन दिवाली
गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है। पहली त्योहार वाली दिवाली, दूसरी दिवाली तीन दिसंबर को जब कमल की सरकार बनेगी और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में श्रीराम का मंदिर बनेगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी। महिला आरक्षण पर कहा कि विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद शाह की प्रदेश में यह दूसरी सभा है। पहली सभा उन्होंने राजनांदगांव में ली थी।
पूर्व सीएम रमन सिंह के पास 4.15 करोड़ की सपंत्ति, नहीं है कोई पर्सनल कार, पत्नी वीणा सिंह के पास है इतनी प्रापर्टी
19 Oct, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के पास 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें 2.92 लाख रुपये नकद व अन्य शामिल है। पत्नी वीणा सिंह के नाम 1.21 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। इसके अलावा कुटुंब (बेटा-बहू) के नाम 2.53 करोड़ की संपत्ति अलग है। डा. रमन द्वारा नामांकन फार्म के साथ चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके बैंक खाते में 30.45 लाख रुपये हैं। पत्नी वीणा सिंह के खाते में 43.46 लाख और कुटुंब के खाते में 8.89 लाख रुपये हैं। इसके अलावा बांड व गिल्ड फंड में 2.81 लाख रुपये जमा हैं। डा. रमन की दिवंगत मां के नाम वाले सुधा देवी ट्रस्ट के नाम 2.12 करोड़ रुपये का निवेश है। इसी ट्रस्ट में कुटुंब का 1.95 करोड़ रुपये अलग है।
पत्नी के पास दो करोड़ के जेवरात
शपथ पत्र के ही अनुसार डा. रमन के नाम पर जो सोना-चांदी-हीरे हैं, उसकी कीमत 53 लाख रुपये है, जबकि वीणा सिंह के नाम जो जेवरात हैं उसे मिलाकर लगभग दो करोड़ रुपये कीमत के बताए गए हैं। इसके अलावा कुटंब के नाम 12.40 लाख रुपये के जेवरात हैं। रमन की आय का स्रोत, वेतन-भत्ते, कृषि, किराया व जमा पर ब्याज है।
पिस्टल है पर गाड़ी नहीं
तीन बार के मुख्यमंत्री डा. रमन के पास एक भी कार या किसी तरह के वाहन नहीं हैं। उनके परिवार के पास भी कोई वाहन नहीं है। हां, 41 हजार की पिस्टल अवश्य है। इसके अतिरिक्त रमन के नाम पर 21 लाख रुपये का ऋण भी है।
यह भी जाने डा. रमन के बारे में
स्कूल शिक्षा-शासकीय स्कूल कवर्धा में 1969 में
कालेज-आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर से बीएएमएस 1975 में
मतदाता-कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 237 में उनका नाम मतदाता सूची के 182वें क्रम पर है।
डा. रमन इंटरनेट मीडिया में भी सक्रिय हैं। उनके नाम एक्स (पूर्व में ट्यूटर), फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब व वेबसाइट भी है।
बदलेगा मौसम, गिरेगा तापमान, रात में हल्की ठंड में होगी बढ़ोतरी
19 Oct, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सुबह और रात में हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से तापमान में गिरावट शुरू होगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार तापमान में गिरावट से रात में हल्की ठंड में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड अच्छी पड़ने की उम्मीद है। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोनों ही सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले सप्ताह से ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। इन दिनों दोपहर की तेज धूप बनी हुई है। साथ ही आउटर क्षेत्रों में रात व सुबह के वक्त हल्की ठंड भी लगने लगी है। अभी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
अभी त्योहारी सीजन के चलते कपड़े संस्थानों में त्योहारी व शादी सीजन के हिसाब से कपड़ों की विस्तृत रेंज आ गई है। इसके साथ ही कारोबारियों ने विंटर सीजन का ध्यान रखते हुए गर्म कपड़े भी मंगाने शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगने भी शुरू होंगे।
चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी, कैश हुआ बरामद
19 Oct, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी चेक पोस्ट में कड़ाई से जांच पड़ताल की जा रही है। आज कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव जिले के संवेदनशील चेक पोस्ट का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां निरीक्षण करते हुए सुरक्षा का जायजा लिया गया।
कलेक्टर ने बताया कि 27 एफएसटी की टीम पूरे जिले के अलग अलग क्षेत्रों में तैनात है एसएसटी की टीम भी तैनात है। कलेक्टर ने बताया कि चुनाव में किसी तरह की बाधा ना हो कोई ऐसी चीज जिले में न पहुंचे जिससे आचार संहिता का उलंघन हो, अवैध रुपये पैसों का कोई हेर फेर ना हो। इसलिए गंभीरता से निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी पुलिस और प्रशासन की टीम कार्य कर रही है।
विधानसभा के लिए गठित एसएसटी दल ने गुण्डरदेही विकासखंड के चीरचार पोस्ट पर 7 लाख रुपये जब्त किए। पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। दरअसल, टीम द्वारा दुर्ग जिले के पाटन तहसील के रहने वाले सागर केला के बैग की जांच की गई तो वहां से नकदी मिली और कोई भी पक्का बिल नहीं दिया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है और अर्जुंदा थाने में सौंप दिया गया है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के माटरी स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने प्राथमिक शाला माटरी में बनाए गए मतदान केंद्र के अलावा विद्यालय के अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर शर्मा ने मतदान केंद्र के व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने पूर्व माध्यमिक शाला माटरी के कक्षा 7वीं में पहुंचकर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों को अंग्रेजी के पाठ को पढ़कर सुनाने को कहा। शर्मा ने मौके पर उपस्थित कक्षा शिक्षिका को अध्यापन व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर रेणुका श्रीवास्वत, एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।