छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण हुआ शुरू
17 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण आज बिलासपुर सहित सभी चारों ब्लॉक मुख्यालयों में एक साथ शुरू हुआ। कलेक्टर अवनीश शरण ने शहर के दो प्रशिक्षण स्थलों मल्टीपर्पस स्कूल दयालबंद एवं लालबहादुर शास्त्री स्कूल का निरीक्षण कर दलों को जरूरी टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हर कड़ी महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण में बताए जा रहे हर पहलूओं और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें।
निर्वाचन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए समुचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में उन्होंने पौन घण्टे तक प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के शंकाओं का समाधान भी किया। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने मस्तूरी एवं सीईओ जिला पंचायत अजय अग्रवाल ने तखतपुर में चल रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी जिले में निर्वाचन के लिए प्रमुख होता है उसी प्रकार पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ में प्रमुख होंगे।
आपकी कार्यप्रणाली पर सबकी नजर होती है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से पढ़े। 5 साल में एक बार चुनाव का यह महत्वपूर्ण कार्य कराने का हमें अवसर मिलता है। इसे जिम्मेदारी और सम्मान के रूप में ले। उन्होंने चुनाव आयोग के मंशानुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि व्हीव्हीपेट, ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाए। कलेक्टर ने मतदान दल में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों से उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मशीनों के क्रम सीआरसी, मॉक पोल जैसे प्रश्न पूछे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 8 हजार 200 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्री ईव्हीएम, मतदाता सूची, सीलिंग एवं अन्य सामग्री जैसे कि मतदाता रजिस्टर, मतदाता पर्जी, एड्रेस टैग, अमिट स्याही, मॉक पोल आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान पूर्व की तैयारियां, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट को सील करना, मतदान प्रारंभ करना, डाकमत पत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र, निशक्त: मतदाताओं द्वारा मंताकन, अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर जैसी प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि व्हीव्हीपेट, कंट्रोल एवं ईव्हीएम के सभी तार स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए इसमें पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। कहीं से भी छुपा होना नहीं चाहिए।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत अजय अग्रवाल, बिलासपुर एसडीएम सुभाष राज सहित, मास्टर ट्रेनर शैलेष पाण्डेय, एमटी आलम मौजूद थे।
मंगल सुबह हल्की ठंडी का अहसास, रात में भी बढ़ने लगी सर्दी
17 Oct, 2023 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिन में गिरा पारा न्यायधानी में सोमवार को मौसम खुशनुमा बना रहा। मंगल सुबह हल्की ठंडी का अहसास हुआ। आसमान साफ नजर आया। दिन में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 33.6 डिग्री सेल्सियस पर उतर गया। वहीं रात में पारा 22.4 डिग्री सेल्सियस था। मौसम अब तेजी से करवट बदल रहा है।
रात में हल्का कोहरा और प्यारी सी ठंड का अहसास होने लगा है। एक दिन पहले रविवार को न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। पारा 24.2 डिग्री सेल्सियस से लुढ़कर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। हालांकि सोमवार को इसमें वृद्धि दर्ज की गई।
मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई छत्तीसगढ से हो गई है। दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई रेखाफोरबेसगंज, मालदा, विशाखापट्टनम, नलगोंडा, रायचूर, वेनगुर्ला है। प्रदेश में 17 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ सिराज खान का कहना है कि अब अधिकतम तापमान में अब ज्यादा वृद्धि की संभावना नहीं है। तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। ग्रामीण अंचल में धीरे-धीरे ठंडी बढ़ेगी।
बादल आएंगे, वर्षा नहीं
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 17 अक्टूबर को वर्षा की संभावना जताई गई थी। राहत की बात यह है कि अब इसका असर छत्तीसगढ़ में नहीं होगा। मंगलवार को आसमान में हल्के बादल जरूर नजर आ सकते हैं लेकिन वर्षा की संभावना कम है। रात में कोहरा छा सकता है। बुधवार से तापमान में और गिरावट आ सकती है। धरती पर ओस की बूंदे भी नजर आएंगी।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान करना होगा नियमों का पालन
17 Oct, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगर निगम की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन और दशहर उत्सव को लेकर के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों को प्रशासनिक दायित्व सौंपते हुए संपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रशासनिक समिति गठित कर दी गई है। महादेव घाट में विसर्जन कुंड बनाया जाएगा, जहां 24 से 28 अक्टूबर सुबह छह बजे तक जोन कमिश्नरों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विसर्जन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए कोविड और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी) के नियमों का पालन करना होगा। आचार संहिता और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने जोन-8 के कमिश्नर को विसर्जन के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था के लिए महादेव घाट में लाइट, क्रेन, स्टेज व लाउड स्पीकर, साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के आदेश दिए हैं।
आयुक्त ने नदी में स्थायी कुंड से विसर्जित मलमा अन्य बांस-बल्ली एवं दूसरी सामग्रियों को 24 घंटे के भीतर कुंड से बाहर निकालकर जल को दूषित होने से बचाने, नदी में विसर्जन न हो इसका कड़ाई से पालन करने तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाने, ध्वनि, वायु प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने, प्लास्टर आफ पेरिस से बनी मूर्तियों पर रोक लगाने, सड़क पर यातायात अवरूद्ध करने वाले दुर्गा पंडालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शहर के डब्ल्यूआरएस, रावणभाठा, चौबे कालोनी, राजेन्द्र नगर, शंकरनगर, रामकुंड में 24 अक्टूबर को सार्वजनिक दशहर उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए मैदानों के समतलीकरण, सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, उत्सव स्थलों सहित संबंधित मार्गों की सफाई व्यवस्था के लिए निगम अधिकारियों को दायित्व सौपते हुए समिति गठित की गई है।
निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने डब्ल्यूआरएस में रावण पुतला दहन स्थल का दायित्व जोन-2, रावणभाठा का जोन-6, चौबे कालोनी का दायित्व जोन-7, राजेन्द्र नगर का दायित्व जोन-10, शंकरनगर का दायित्व जोन-3 और रामकुंड का दायित्व जोन-7 को सौंपा है। संबंधित जोन कमिश्नरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समिति को जोन-8 के कमिश्नर अरूण ध्रुव सहयोग करेंगे।
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट पर आज दिल्ली में मंथन
17 Oct, 2023 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस की दूसरी सूची पर सस्पेंस शीघ्र खत्म होने वाला है। 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नई दिल्ली रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक दूसरी सूची में भी कई विधायकों का टिकट खतरे में पड़ सकता है, वहीं नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों की मानें तो हारी हुई सीटों पर नए प्रत्याशियों को कांग्रेस जगह दे सकती है। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज हिस्सा लेंगे। दिल्ली में 17 अक्टूबर को कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक होगी।
इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की दूसरी सूची 18 से 20 अक्टूबर के बीच जारी हो सकती है।
संभावना है जताई जा रही है कि दूसरी सूची में कम से कम 40 प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाएंगे। इनमें जनाधार के मुताबिक बेहतर काम करने वाले विधायकों को टिकट सुरक्षित रखी गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी,वहीं 12 अक्टूबर को नईदिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
जो फार्म में हैं उनका टिकट तय: सिंहदेव
दिल्ली रवाना होने के पहले टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जो फार्म में हैं उनका टिकट तय है। वर्तमान में 30 सीटों की घोषणा में आठ सीटें बदली हैं। बची 60 सीटों में भी कुछ परिवर्तन हो सकता है। कार्यों का लेखा-देखा देखा जाएगा।
क्रिकेट की भाषा में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हर आदमी एक जैसा नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम बनती है तो वह खिलाड़ी 20 साल नहीं खेलता। क्रिकेट की टीम में चयन होता है तो कभी कोई ओपनर है, कभी कोई नंबर तीन है। अभी केएल राहुल चल रहे हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से हमेशा बदलाव होता है।
पहली सूची में इन विधायकों के टिकट कटे
पहली सूची में जिन विधायकों की टिकट कटी उनमें खुज्जी से छन्नी साहू, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल, अंतागढ़ से अनूप नाग, पंडरिया से ममता चंद्राकर, नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे, कांकेर से शिशुपाल सोरी, चित्रकोट से राजमन बेंजाम, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का नाम शामिल हैं।
राजमन बेंजाम की जगह चित्रकोट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज चुनाव लड़ेंगे,वहीं दंतेवाड़ा से देवती कर्मा के बेटेे छविंद्र कर्मा को मौका मिला है।
वाहन जांच में पुलिस ने जब्त किए सोने-चांदी के जेवरात
17 Oct, 2023 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जगह जगह वाहनों की चेकिंग हो रही है। कई जगहों से मोटा कैश भी बरामद हो रहा है। कोरबा पुलिस को बीती रात एक बड़ी कामयाबी मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम कीमती सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार बताई जा रही है। बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 8 लाख नगदी बरामद की और मानिकपुर चौकी ने दो लाख कैश जब्त किया है।
बता दें कि देर रात तक चली वाहन जांच से हड़कंप मच गया। चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की थाना चौकियों को वाहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
17 Oct, 2023 11:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक नक्सली के मारे जाने की है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीजापुर के बंदेपारा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया है। जिसके पास से एके-47 राइफल बरामद हुई है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है।
मंगलवार की सुबह बीजापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा और कोरंजेड के जंगल में पुलिस के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं मौके से एके 47 रायफल बरामद हुई है। खबर लिखे जाने तक सर्चिंग अभियान चल रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले मद्देड़ थाना क्षेत्र कोरंजेड व बंदेपारा के जंगल में मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवीसीएम नागेश, सचिव एसीएम बुच्चन्ना,एसीएम विश्वनाथ व अन्य 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ व सीआरपीएफ 170 बटालियन की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
मंगलवार की सुबह सर्चिंग के दौरान बंदेपारा के जंगल में पुलिस व नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव और एक एके 47 रायफल बरामद हुई। मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि नक्सली कोरंजेड व बंदेपारा के जंगल में कैम्प लगाये हुए थे। इधर मुठभेड़ के बाद घटना स्थल में सर्चिंग अभियान जारी है।
बुद्धिजीवियों को सम्मान करने से मिलती है प्रेरणा: श्याम मूरत
16 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिला बिलासपुर कुर्मी समाज के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि समाज में बुद्धजीवियों को सम्मान देना सभी को प्रेरणा देता है, वरिष्ठ जनों का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है , बुजुर्गो द्वारा मिला हुआ अनुभव किताबों की पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण व उपयोगी है। वरिष्ठ जनों का सम्मान करना उनकी बातों को हृदय में धारण करना हमारा महत्व पूर्ण कर्तव्य है। वरिष्ठ जनों के पास तेज अनुभव होता है। हमें उनके अनुभवों को ग्रहण करना चाहिए । ये बातें जिला कुर्मी समाज के शपथ समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक ने कही इसके अलावा कार्यक्रम को धरम लाल कौशिक, बैजनाथ चंद्राकर, प्रमोद नायक, चन्द्रशेखर बेलचंदन (आईईएस), इंजीनियर मिथलेश वर्मा, मन्नू लाल परगनिहा, श्री मोरध्वज चंद्राकर, श्री डा संजीव सिरमौर, डॉ. जीतेन्द्र सिंगरौल सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी कांत कौशिक, गणेश कौशिक, राजेंद्र वर्मा, सौरभ कौशिक, प्रीति पाटनवार, आदित्य कौशिक, परस कश्यप, अमित कौशिक, आकाश कौशिक, अंबिका कौशिक, बलदाऊ कौशिक, उमेन्द पाटनवार, देव चंद्राकर, गौरी शंकर कौशिक, दुर्गा प्रसाद कौशिक, राम मूरत कौशिक, इंजी. सुरेश कौशिक, रघुनंदन गहवई सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कुर्मी समाज ने सर्व समाज के प्रमुख जनों एवं समाज के प्रतिभा वान लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गणेश कौशिक एवं महिला जिलाध्यक्ष प्रीति पाटनवार ने किया
रायगढ़ में वाहनों की जांच के दौरान 15 लाख 64 हजार 500 रुपये नगद बरामद
16 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायगढ़ । कलेक्टर रायगढ़ कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देश पर जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जांच की जा रही है। शहर के सत्ती गुड़ी चौक में एक कार से दो लाख 64 हजार, दूसरे कार से चार लाख और तीसरे कार नौ लाख रुपये बरामद किया गया । रकम के सम्बंध में कार में सवार लोग जवाब नहीं दे पाए और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रकम को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई ।जानकारी के मुताबिक थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत एफ एस टी टीम एवं जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही दौरान छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग दौरान ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए0एम0 9487 को चेक किया गया कर में सवार नीरज अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल 44 साल निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैक को चेक करने पर बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रूपये बरामद हुआ । इसी प्रकार सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एम0 टी0 8453 को चेक करने पर कार में सवार बबलू मलिक पिता हबीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुडा जिला संबलपुर के पास बैग में 4,00,000 रुपए नगद बरामद हुआ ।
एक और टाटा हैरियर कार सीजी 13 ए0आर0 1594 को चेक करने पर कर में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल निवासी कोड़ातराई के पास बैग में 9,00,000 नगद बरामद हुआ पूछताछ में कैश के संबंध में संबंधित व्यक्तियों के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए और ना ही कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया । विदित हो कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 50,000 रूपये से अधिक संपत्ति के परिवहन करते समय उचित कागजात प्रस्तुत करना होगा ।पुलिस द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत कुल नकद 15,64,500रूपयों की विधिवत जब्त करने की कार्यवाही कर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है । थाना जूटमिल में सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, एसडीएम गगन शर्मा , सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक राम किंकर यादव द्वारा कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा किया गया।
महामाया मंदिर में 29 हजार मनोकामना ज्योति हुई प्रज्वलित, 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे
16 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। नवरात्रि पर्व आज से शुरू हो गया है शहर के मंदिरों में घट स्थापना के साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। आज महामाया देवी रतनपुर में 29 हजार ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए तथा 50 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां माता के दर्शन करने पहुचे है। जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल में दुर्गा माता की प्रतिमा विराजी जा रही है।
आज शाम शहर के मंदिरों में महाआरती की जाएगी और गाजे बाजे के साथ देवी मां की प्रतिमा स्थापित की जा रही है । महामाया मंदिर रतनपुर में ज्योति क्रश के साथ पूजा अर्चना शुरू हो गई है आज नवरात्रि के पहले दिन यहां श्रद्धालुओं की लंबी कटारे लगी हुई है शहर में भी एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व की धूम है काली मंदिर त्रिपुरा में ज्योति कलश पर जीवित किए गए हैं श्रद्धालु महिलाएं सुबह से ही कतार लगी रही । वहीं हरदेवलाल मंदिर गोल बाजार , महामाया मंदिर गणेश नगर, दुर्गा मंदिर तोरवा, नवदुर्गा मंदिर दयालबंद, चिंगराजपारा दुर्गा मंदिर तथा हरदेव लाल मंदिर गोल बाजार में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। घट स्थापना के साथ आरती की गई है। आज शाम यहां महा आरती की जाएगी काली मंदिर तिफरा में मेला सा लगा है और जगह-जगह जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। आज से टिकरापारा गुजराती मंदिर में रास गरबा भी शुरू हो रहा है। वही अनेक जगह में रास गरबा की तैयारी की गई है। आज गोडपारा में गाजेबाजे के साथ देवी मां की प्रतिमा स्थापित की तैयारी की जा रही है।
तेलीपारा मसानगंज तोरवा, जूना बिलासपुर, दयालबंद में नवरात पूजा की तैयारी की जा रही है। जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। आदर्श दुर्गा उत्सव समिति गोडारा तथा तथा नवयुवक दुर्गा पूजा समिति गोल बाजार में भी आकर्षक पंडाल बनाए जा रहे हैं। सिंह वाहिनी दुर्गा उत्सव समिति शिवटाकीज चौक में भी पांडाल तैयार किया गया है। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा उत्सव समिति तेलीपारा में भी आकर्षक झांकी बनाई जाएगी वही नवीन दुर्गा पूजा समिति तेलीपारा में भी पूजा की तैयारी की जा रही है। वही दयालबंद तोरबा में भी आकर्षक विद्युत सजावट के साथ तैयारी की जा रही है । महामाया देवी में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव तथा पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने पूजा अर्चना की तथा सरकार बनने जीत एवंप्रदेश की खुशहाली की कामना की।
सतबहिनिया मंदिर बंधवापारा में ज्योति कलश प्रज्वलित
आदि शक्ति मॉं दुर्गा के आराधना का पर्व रविवार यानी आज से शुरू हो गया है और पर्व के पहले दिन से ही माता के देवालयों में भक्तिमय वातावरण के बीच विधिविधान से पूजा आरती व देवी की उपासना शुरू हो गई है जो कि पूरे नौ दिनों तक कायम रहेगी। बंधवापारा सरकंडा स्थित मां सतबहिनिया मंदिर में भी शारदीय नवरात्रि पर आज सुबह पंडित हरिगोपाल चौबे के हाथों सभी सदस्यों की उपस्थिति में ज्योति कलश प्रज्वलित की गई। इस वर्ष 480 से ज्यादा घृत और तेल ज्योति कलश मनोकामना स्वरूप प्रज्वलित किया गया है। मां जनकल्याण सेवा समिति और आकृति महिला मंडल के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई की गई।समिति के सचिव डॉ शंकर यादव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रति वर्षानुसार सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप भी किया जा रहा है। जाप में गीता पब्लिक स्कूल, विद्या निकेतन व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थी अपने स्कूल के प्रभारी शिक्षको के साथ भाग लेंगे, जाप का समय आधा आधा घंटे की पालियों में सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक रखा गया है। पूरी व्यवस्था में अध्यक्ष पं हरिगोपाल चौबे, जी आर देवांगन,लव प्रसाद शराफ, शंकरलाल पाटनवार, लखन सिंह राजपूत, छोटे लाल ठाकुर, झरोखा चंद्राकर, सिद्धेश्वर पाटनवार, केके चंद्राकर,टीकम साहू,सुनील यादव, संदीप कश्यप आदि उपस्थित थे।
पीतांबरा पीठ में 115 घृत ज्योति कलश प्रज्वलित
सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन प्रात:कालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार शैलपुत्री देवी के रूप में किया गया।श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया गया।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार किया जा रहा है।श्री मनोकामना घृत ज्योति 115 कलश अभिजीत मुर्हूत 11:30 से 12:30 मध्यान्ह मे प्रज्ज्वलित किया गया।तत्पश्चात ध्वजारोहण,ज्वारोपणम् किया गया।श्री दुर्गा सप्तशती पाठ एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक यज्ञ रात्रिकालीन प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से रात्रि 1:30 बजे तक निरंतर चलता रहेगा तत्पश्चात महाआरती रात्रि 1:30 बजे किया जा रहा है। नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का ब्रह्मचारिणी देवी के रूप में पूजन श्रृंगार आराधना किया जाएगा नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा की जाती है। उन्हें त्याग और तपस्या की देवी माना जाता है। शास्त्रों में माँ ब्रह्मचारिणी को वेद-शास्त्रों और ज्ञान की ज्ञाता माना गया है। माँ ब्रह्मचारिणी का स्वरूप अत्यंत भव्य और तेजयुक्त है। माँ ब्रह्मचारिणी के धवल वस्त्र हैं। उनके दाएं हाथ में अष्टदल की जपमाला और बाएं हाथ में कमंडल सुशोभित है।भगवती ने भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त करने के लिए एक हजार वर्षों तक फलों का सेवन कर तपस्या की थी। इसके पश्चात तीन हजार वर्षों तक पेड़ों की पत्तियां खाकर तपस्या की। इतनी कठोर तपस्या के बाद इन्हें ब्रह्मचारिणी स्वरूप प्राप्त हुआ। साधक और योगी इस दिन अपने मन को माँ के श्री चरणों मे एकाग्रचित करके स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित करते हैं और माँ की कृपा प्राप्त करते हैं। ब्रह्म का अर्थ है, तपस्या, तप का आचरण करने वाली भगवती, जिस कारण उन्हें ब्रह्मचारिणी कहा गया है। साधक अनेक प्रकार से भगवती की अनुकम्पा प्राप्त करने के लिए व्रत-अनुष्ठान व साधना करते हैं। कुंडलिनी जागरण के साधक इस दिन स्वाधिष्ठान चक्र को जाग्रत करने की साधना करते हैं। माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है।माँ ब्रह्मचारिणी की उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है।
लोरमी से भाजपा प्रत्याशी साव ने नवरात्रि के पहले दिन मां महामाया का आशीर्वाद लेकर किया चुनावी दौरे का शुभारंभ
16 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सर्वप्रथम अरुण साव लोरमी विधानसभा अंतर्गत ग्राम ठरकपुर में आयोजित भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम पहुंचे जिसमे उनकी उपस्थिति में क्षेत्र के 12 गांवों के लगभग 500 लोगो ने जोगी कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया। तत्पश्यात सांसद साव साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पहुंचे जिसमे समाज के प्रमुख समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लोरमी विधानसभा प्रत्यासी अरुण साव ने नवरात्रि के पावन अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी लोरमी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सांसद साव लोरमी स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे तत्पश्यात हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर जनसंपर्क प्रारंभ किया। नगर में सघन जनसंपर्क करते हुए अरुण साव ने व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत समाज के सभी वर्गों से आशीर्वाद मांगा। नगर की प्रसिद्ध महामाया मंदिर में आरती कर सभी मंदिर प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं से भेंट की।
कॉल रिकॉर्डिंग निजता के अधिकार का हनन: हाईकोर्ट
16 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि किसी की अनुमति के बिना उसके कॉल रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का उल्लंघन है। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें फैमिली कोर्ट ने पति से अपनी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग बतौर सबूत पेश करने को कहा था।
दरअसल, एक पत्नी ने पति से भरण-पोषण पाने को लेकर फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर पति ने पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया। पत्नी के अवैध संबंध को साबित करने के लिए पति ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग फैमिली कोर्ट में दाखिल करने की अनुमति मांगी थी।
एडवोकेट वैभव ए गोवर्धन ने बताया कि करीब 10 साल पहले महासमुंद जिले में महिला की शादी हुई थी। कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। पत्नी ने साल 2019 में धारा 125 के तहत भरण पोषण राशि के लिए फैमिली कोर्ट ने अपील दायर कर दी।
कोर्ट में पति ने तर्क दिया कि पत्नी का दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है। इस पर फैमिली कोर्ट ने सबूत पेश करने के लिए कहा, तब पति ने अपनी पत्नी की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग पेश करने की अनुमति मांगी। फैमिली कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2021 को कॉल रिकॉर्डिंग पेश करने की अनुमति दे दी।
फैमिली कोर्ट के आदेश को दी चुनौती
इसके बाद महिला ने फैमिली कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उसने तर्क दिया कि उसकी अनुमति के बगैर मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग करना निजता के अधिकार का हनन है। महिला की तरफ से एडवोकेट ने निजता के अधिकार पर दिए गए फैसलों का भी हवाला दिया और कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी भी व्यक्ति की जानकारी के बिना कॉल रिकॉर्डिंग करना गलत है। लिहाजा, फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज किया जाए।
हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद माना कि किसी भी शख्स की बातचीत उसके इजाजत के बगैर मोबाइल पर अगर रिकॉर्ड की जा रही है तो वह गलत है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया।
लोरमी से भाजपा प्रत्याशी साव ने नवरात्रि के पहले दिन मां महामाया का आशीर्वाद लेकर किया चुनावी दौरे का शुभारंभ
16 Oct, 2023 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सर्वप्रथम अरुण साव लोरमी विधानसभा अंतर्गत ग्राम ठरकपुर में आयोजित भाजपा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम पहुंचे जिसमे उनकी उपस्थिति में क्षेत्र के 12 गांवों के लगभग 500 लोगो ने जोगी कांग्रेस से भाजपा में प्रवेश किया। तत्पश्यात सांसद साव साहू समाज द्वारा आयोजित भक्त माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पहुंचे जिसमे समाज के प्रमुख समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लोरमी विधानसभा प्रत्यासी अरुण साव ने नवरात्रि के पावन अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी लोरमी विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सांसद साव लोरमी स्थित गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंचे तत्पश्यात हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर जनसंपर्क प्रारंभ किया। नगर में सघन जनसंपर्क करते हुए अरुण साव ने व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों समेत समाज के सभी वर्गों से आशीर्वाद मांगा। नगर की प्रसिद्ध महामाया मंदिर में आरती कर सभी मंदिर प्रांगण में सभी श्रद्धालुओं से भेंट की।
कॉल रिकॉर्डिंग निजता के अधिकार का हनन: हाईकोर्ट
16 Oct, 2023 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि किसी की अनुमति के बिना उसके कॉल रिकॉर्ड करना निजता के अधिकार का उल्लंघन है। इस टिप्पणी के साथ कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें फैमिली कोर्ट ने पति से अपनी पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग बतौर सबूत पेश करने को कहा था।
दरअसल, एक पत्नी ने पति से भरण-पोषण पाने को लेकर फैमिली कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिस पर पति ने पत्नी के अवैध संबंध होने का आरोप लगाकर गुजारा भत्ता देने से इनकार कर दिया। पत्नी के अवैध संबंध को साबित करने के लिए पति ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग फैमिली कोर्ट में दाखिल करने की अनुमति मांगी थी।
एडवोकेट वैभव ए गोवर्धन ने बताया कि करीब 10 साल पहले महासमुंद जिले में महिला की शादी हुई थी। कुछ समय बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। पत्नी ने साल 2019 में धारा 125 के तहत भरण पोषण राशि के लिए फैमिली कोर्ट ने अपील दायर कर दी।
कोर्ट में पति ने तर्क दिया कि पत्नी का दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध है। इस पर फैमिली कोर्ट ने सबूत पेश करने के लिए कहा, तब पति ने अपनी पत्नी की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग पेश करने की अनुमति मांगी। फैमिली कोर्ट ने 21 अक्टूबर 2021 को कॉल रिकॉर्डिंग पेश करने की अनुमति दे दी।
इसके बाद महिला ने फैमिली कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। उसने तर्क दिया कि उसकी अनुमति के बगैर मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग करना निजता के अधिकार का हनन है। महिला की तरफ से एडवोकेट ने निजता के अधिकार पर दिए गए फैसलों का भी हवाला दिया और कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत किसी भी व्यक्ति की जानकारी के बिना कॉल रिकॉर्डिंग करना गलत है। लिहाजा, फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज किया जाए।
हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश मोहन पांडेय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद माना कि किसी भी शख्स की बातचीत उसके इजाजत के बगैर मोबाइल पर अगर रिकॉर्ड की जा रही है तो वह गलत है। यह संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत निजता के अधिकार का उल्लंघन है। इस टिप्पणी के साथ ही हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया।
मस्तूरी भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने देवरी खुर्द के सतबहनीया और बूटापारा के मनका देवी मंदिर में पूजन के साथ किया चुनाव प्रचार का आगाज
16 Oct, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विश्वास जताए जाने के बाद मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने धुआंधार प्रचार अभियान आरंभ कर दिया है। वे लगातार मतदाताओं के बीच पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं । इसी क्रम में वे शनिवार को शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर देवरी खुर्द, डेवरीडीह और बूटा पारा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 42 और 43 में स्थित विभिन्न शक्ति मंदिरों में पहुंचे , साथ ही उन्होंने यहां सघन जनसंपर्क भी किया।
प्रत्याशी घोषणा में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त बनाई और इस बढ़त का भरपूर लाभ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी प्रचार अभियान में करते दिख रहे हैं । शनिवार शाम को प्रचार अभियान के तहत वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देवरीडीह स्थित माँ सतबहनिया दाई मंदिर पहुंचे, जहां देवी के दर्शन और आराधना के बाद उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और आम मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट मांगा । अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का सभी स्थानों पर गर्म जोशी के साथ आत्मीय स्वागत किया जा रहा है।
टिकट मिलने के बाद पहली बार देवरीखुर्द क्षेत्र में पहुंचे डॉक्टर कृष्णमूर्ती बांधी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस दौरान उनके विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भी उनका गर्म जोशी से गाजे बाजे के साथ आतिशी स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने वार्ड क्रमांक 42 और 43 के देवरीडीह, देवरी खुर्द , बूटा पारा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर एक-एक मतदाताओं से संपर्क करने के निर्देश दिए। डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से वादा किया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में उपेक्षित मस्तूरी क्षेत्र में 3 दिसंबर के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सभी वादों को पूरा करते हुए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी।
रैली के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित करते हुए उनसे आशीर्वाद और समर्थन मांगा। उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि विगत वर्षों की तरह इस बार भी क्षेत्र की जनता उन्हें अपना स्नेह रूपी वोट देकर एक बार फिर मस्तूरी विधानसभा से अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजेगी ताकि वे जन आशीर्वाद से क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान कर पाए। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि ग्राम देवरीडीह, देवरी खुर्द , बूटा पारा और जुड़े क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भी समस्याएं हैं। उन्होंने इसके निराकरण के लिए रोड मैप तैयार होने की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किया जाए।
जीत के प्रति हैं आशवस्त
अपने विधानसभा क्षेत्र में मिलनसार और सरल स्वभाव, स्वच्छ छवि और निरंतर सक्रिय रहने के कारण डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी की लोकप्रियता सर्व विदित हैं। एक तरफ जहां डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने धुंआधार प्रचार अभियान आरंभ कर दिया है तो वहीं अब तक कांग्रेस के प्रत्याशी का दूर-दूर तक आता-पता भी नहीं हैं। राजनीतिक हलको में माना जा रहा हैं कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के रूप में भाजपा के दमदार प्रत्याशी के कारण ही कांग्रेस मस्तूरी क्षेत्र में प्रत्याशी चयन को लेकर किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही हैं। स्पष्ट हैं कि इसका प्रत्यक्ष लाभ भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा। इस दौरान देवरी खुर्द और बूटापारा में भाजपा के प्रदेश, जिला, मंडल के साथ सभी बूथ अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं शमिल रही।
अमित शाह राजनांदगांव में बोले- आज मोदी जी को बताऊंगा छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है
16 Oct, 2023 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा का पहला शंखनाद आज राजनांदगांव में नामांकन सभा व रैली के साथ होने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भाजपा के चारों प्रत्याशी आज नामांकन भरेंगे। इस दौरान मंच से शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है। 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो उन्होंने छत्तीसगढ़ को इन दस वर्षों में विकास हेतु मात्र 77 हजार करोड़ रुपये दिए। वहीं मोदी जी ने मात्र 9 वर्ष में 3 लाख 1 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ को दिए।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने राज्य की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया। इनकी वोटबैंक की राजनीति के कारण ही भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई। अगर आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ एक बार फिर कौमी दंगों का केंद्र न बने, तो एक बार यहां भाजपा सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों से एक एक पाई वसूलेंगे और उन्हें सजा देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के दौरान 2,000 करोड़ रुपये का शराब घोटाला, 550 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला, 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का गौठान घोटाला, 600 करोड़ रुपये से अधिक का PDS घोटाला और महादेव एप का 5,000 करोड़ का घोटाला, जैसे घोटाले यहां हुए।
संयुक्त नामांकन रैली
आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की यह पहली चुनावी सभा-रैली है। इस कारण सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को जुटाकर पार्टी प्रभावी प्रदर्शन करने की तैयारी में है। गृह मंत्री की सभा को लेकर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आज भाजपा की संयुक्त नामांकन रैली होने जा रही है। इसके पहले स्टेट स्कूल मैदान में गृह मंत्री शाह की जनसभा होगी।
क्षेत्रवार कक्षों में प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन
दोपहर एक बजे रैली निकाली जाएगी। रोड शो की तर्ज पर यह शहर भ्रमण करेगी। शाह के साथ राजनांदगांव प्रत्याशी डा. रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर डोंगरगांव से भरत वर्मा व खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू भी होंगी। दोपहर तीन बजे के पहले रैली कलेक्ट्रेट पहुंचेगी। वहां क्षेत्रवार बनाए गए कक्षों में जाकर प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। डा. रमन के साथ केंद्रीय मंत्री शाह कक्ष तक जाएंगे।
प्रदेशभर के दिग्गज नेता जुटे
पहली चुनावी सभा और रैली को भाजपा प्रभावी बनाने की तैयारी में है। चारों विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। सभा-रैली में प्रदेश के दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डे, सांसद संतोष पांडेय, दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख हैं। रोड शो के लिए प्रमुख मार्गों को झंडों और बैनर पोस्टरों से सजाया गया है।