छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
महिला टीचर को टास्क से पैसा कमाने का लालच देकर की लाखों रुपये की ठगी
19 Oct, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर में ज्यादा कमाने के लालच में शिक्षिका ने करीब डेढ़ लाख रुपए गवा दिए। टास्क कमाने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी कर ली गई।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर में रहने वाली शिक्षिका जया गौतम पति सिद्धांत गौतम के मोबाइल पर होटल मैनेजमेंट का स्टार रेटिंग देने के लिए दो दिन पहले एक मैसेज आया। जिसके एवाज में उन्हें रुपये मिलने का लालच दिया गया। कुछ दिन बाद फिर उन्हे टेलीग्राम ग्रुप में ऐड कर दिया फिर टास्क पूरा करने पर 400 रुपये भी दिए।
फिर बाद में अलग-अलग टास्क दिए गए और रुपये की मांग की गई। पहले कुछ रकम मिलने के लालच में शिक्षिका ने उनके बताए बैंक खाते में करीब डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए। जिसके बाद फिर उन्हें अलग-अलग और टास्क दिया गया। मुनाफा नहीं होने पर महिला ने बात की। तब टास्क पूरा नहीं करने के कारण पैसा फंस जाने की बात कहते हुए ठग ने उसे गोलमोल जवाब देने लगा।
इस पर महिला को ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। तब महिला ने थाने पहुंचकर पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ 420 केस के तहत कार्रवाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न सेक्टरों में असंख्य रोजगार का किया सृजन: अमर
18 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने सी.एम.डी. कॉलेज के कॉमर्स के रिफ्रेसर्स कार्यक्रम में कहा कि आने वाले समय में भारत सर्वाधिक युवाओं वाला देश होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अब शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए भटकना नही पड़ेगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न सेक्टरों में असंख्य रोजगार का सृजन किया है। देश के साथ-साथ प्रदेश की तरक्की में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, सुनहरा पल उम्मीद भरी निगाहों से युवाओं की ओर देख रहा है।
श्री अग्रवाल ने अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुए बताया कि मै भी सी.एम.डी. कॉलेज का छात्र रहा हूॅं। पहले मेरी इच्छा डॉक्टर बनने की थी लेकिन कॉलेज में घटी एक घटना के चलते जीवन की दिशा बदल गई और मुझे कॉमर्स का विद्यार्थी बनना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी के भी जीवन में विद्यार्थी का अध्ययनकाल स्वर्णिम होता है। लेकिन भविष्य बनाने की चिन्ता भी सबसे अधिक युवावस्था में ही होती है।
इससे पूर्व सी.एम.डी. कॉलेज के चेयरमेन संजय दुबे, प्राचार्य संजय सिंह, उपप्राचार्य कमलेश जैन सहित समस्त प्रोफेसरों, कॉमर्स संकाय के छात्र-छात्राओं ने श्री अग्रवाल का पुष्पहार से अभिनंदन किया। सभागार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएॅं, अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमेला शुक्ला ने किया।
अमर अग्रवाल ने रेल्वे के डीईएन, डीआरएम, कंट्रोल, कंस्ट्रकशन आफिस व अर्बन बैंक में किया चुनाव प्रचार
18 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने मंगलवार को रेल्वे परिक्षेत्र में जन संपर्क कर भाजपा के कमल निशान पर वोट देने का आग्रह किया। वे रेल्वे के डी.ई.एन. आफिस, अर्बन बैंक, डी.आर.एम., कंट्रोल आफिस तथा कंस्ट्रकशन आफिस में चुनाव प्रचार किया।
रेल्वे अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गुंडागर्दी, गैंगवार, तलवार से केक काटने, हवाई फायर, किसी को भी उठा लेने की धमकी, कांग्रेस के संरक्षण में पले-बढ़े गिरोह के लोग दे रहे हैं। जेल की सीखचों के पीछे गुंडो द्वारा वर्चस्व बनाने के लिए गैंगवार का खूनी खेल खेल रहे हैं। इससे शहर के सभ्रांत जन खासकर महिलाएं दहशत में हैं।
श्री अग्रवाल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 3 दिसम्बर के बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने वायदा किया सरकार बनने के पंद्रह दिनों के भीतर बिलासपुर शहर का पुराना वैभव लौटाया जाएगा तथा गुंडो को शहर छोडकऱ जाना होगा, जो आमजन गुंडो, दलालों द्वारा लूट ली गई जमीने, भूमिस्वामियों को वापस दिलाने का भरोसा दिलाया। श्री अग्रवाल के इस वक्तव्य का रेल्वे कर्मचारियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने कहा बिलासपुर का रेल्वे जोन सबसे बड़ा कमाऊपूत है, इसमें रेल्वे के अधिकारियों- कर्मचारियों की अहम भूमिका है।
उन्हीं की बदौलत रेल्वे ने यह गौरव हासिल किया है। इस दौरान विजय सिंह, संदीप दास, प्रकाश यादव, हरि गुरूंग, मनीषा नंदी, निरजा सिन्हा, अमित सायरे, अभिषेक साहू, अजय फ्रासिंस, डीएन, राहुल महंती, के. राजुल, स्वामी, दीपक मानिकपुरी, मुकेश राव, राहुल सिंह, डब्बू दास, कुलदीप भारद्वाज, नितिन छाबड़ा, सुधीर ललपुरे, रोशन सिंह, शरद यादव, अमित सिंह, नवीन उभरानी, पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में रेल्वे भाजपा मण्डल के कार्यकर्ता शामिल थे।
कांग्रेस राज में गुंडागर्दी चरम पर: डॉ. बांधी
18 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले के मस्तूरी विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के लिए समर्थन मांग रहे हैं मस्तूरी विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारी के साथ पहुंच रहे डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को व्यापक जन समर्थन भी मिलता दिख रहा है। इसी क्रम में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने नयापारा ढेका में जनसंपर्क किया। यहां देवी माता का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया , जिसके बाद भाजपा शासन काल में क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए, विपक्ष में रहते हुए भी पिछले 5 सालों में उन्होंने जिस प्रकार से सतत रूप से क्षेत्र की मांग पूरी करते हुए विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों को संपन्न कराया, उसकी चर्चा करते हुए एक बार फिर डॉक्टर बांधी ने जनता से वोट के रूप में आशीर्वाद मांगा है।
इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पहार और ढोल ताशा के साथ किया गया। मतदाताओं से संपर्क करते हुए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने याद दिलाया कि किस तरह से छत्तीसगढ़ की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने किसानों से वादा खिलाफी की है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी की 80त्न से अधिक राशि केंद्र की सरकार दे रही है जबकि कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों को धोखे में रखकर इसका श्रेय खुद लेने का प्रयास करती है। कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले प्रधान मंत्री आवास योजना पर रोक लगा दी गई, क्योंकि राज्य सरकार ने अपना राज्यांश नहीं दिया। कांग्रेस सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते आम लोगों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की बात कहती है लेकिन आज सड़कों पर गौठान के झूठे दावे के कारण सड़कों पर गौ माता दुर्घटनाओं में मारी जा रही है। कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश में पूर्णशराबबंदी की बात की थी लेकिन कोरोना कल में घर-घर शराब की डिलीवरी कर लोगों को और गरीब बनाया गया , जबकि केंद्र की मोदी सरकार पिछले 3 सालों से 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क अनाज उपलब्ध करा रही है।
डॉक्टर बांधी ने यह भी बताया कि किस प्रकार से कांग्रेस के राज में गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है। आम आदमी असुरक्षित है। गांव का गरीब किसान राजस्व के छोटे से काम के लिए भी तहसील या पटवारी के पास जाता है तो हजारों रुपए दिए बिना उसका काम नहीं होता। कांग्रेस की सरकार अगर किसी को 2 रुपये देती है तो घुमा फिरा कर 200 रुपये ऐंठ उससे लेती है । ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने ग्राम बेलटूकरी, ग्राम रलिया में भी जनसंपर्क किया।
खास बात यह है कि पिछले 5 सालों से सरकार न होने के बाद भी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं था जब उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी विकास कार्य का भूमि पूजन या शिलान्यास ना किया हो। लगातार लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने और उनके निराकरण के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को हर बार की तरह इस बार भी व्यापक जन समर्थन मिलता दिख रहा है। एक तरफ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं तो वहीं अब तक कांग्रेस, उम्मीदवारों के नाम का फैसला भी नहीं कर सकी है , इसका भी मनोवैज्ञानिक लाभ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को मिलता दिख रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई थी । डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के दौर में मस्तूरी विधानसभा भाजपा का अभेध किला रहा है, जिसे केवल एक बार ही कांग्रेस भेद पाई है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में ऐसा दिख रहा है कि मस्तूरी विधानसभा के मतदाताओं ने एक बार फिर से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को जीतकर विधानसभा भेजने का फैसला कर लिया है, क्योंकि लोग यह मान चुके हैं कि इस बार कांग्रेस सरकार की विदाई तय है और भाजपा एक बार वापस राज्य में सरकार बनाएगी। केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ही विकास की गंगा बहा सकती है, क्योंकि अनुसूचित जाति बाहुल्य मस्तूरी विधानसभा की पहचान अब भी एक पिछड़े क्षेत्र के रूप में है , जहां अभी भी व्यापक विकास की आवश्यकता है और ऐसा केवल भाजपा सरकार में ही संभव है । यही कुछ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा के पदाधिकारी गांव- गांव जाकर लोगों को समझा रहे हैं।
लोरमी प्रत्याशी साव का चुनावी दौरा जारी, मिल रहा भरपूर जनसमर्थन
18 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद एवं लोरमी से भाजपा प्रत्याशी अरुण साव का लोरमी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा लगातार जारी है।इसी क्रम में साव आज लोरमी के व्यवहार न्यायालय में पहुंच कर जनसंपर्क किया।
यहां अधिवक्ताओं से भेंट कर अरुण साव ने कहा की आप सभी के बीच आकर मुझे लग रहा है मैं अपने परिवार के बीच आया हूं लंबे समय तक मैने वकालत की है आप सभी से लगातार संपर्क रहा और आप सभी के साथ से विश्वास से और मार्गदर्शन से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है की चुनाव की इस घड़ी में मेरा यह परिवार मेरे साथ साथ खड़े होकर इसे अपना चुनाव समझ कर मेरा मार्गदर्शन करते हुए मुझे इस पड़ाव को भी पार कराएंगे।
तत्पश्यात सांसद साव ने लोरमी और रानीगांव में व्यापक जनसंपर्क किया लोगो से भेंट कर भ्रष्ट और निरंकुश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए, छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए आह्वाहन किया।जिससे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार मिलकर अटल के सपनो का छत्तीसगढ़ बना सके। इस अवसर पर तोखन साहू पूर्व विधायक, लक्ष्मी सेवक पाठक , कोमल गिरी गोस्वामी , गुरमीत सलूजा , दिनेश साहू , रामेश्वर बंजारे , राकेश दुबे, रवि शर्मा , महेंद्र खत्री , घनश्याम खत्री , धनेश साहू , घंसू राजपूत , श्रेय त्रिपाठी , तामेश्वर साहू , सूरज रजक , उत्तम साहू , वसीम अली आदि मौजूद रहे।
आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला के सौम्य सरल स्वभाव से एक नई उम्मीद का हो रहा उदय
18 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आम आदमी पार्टी के रोड शो से बदला शहर के राजनीतिक गलियारों का माहौल, बिलासपुर में आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने विशाल रोड शो किया। डॉक्टर उज्वला कराडे के समर्थन में रोड शो करने आई पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि इन दोनों पार्टियों ने जनता को लंबे समय से ठगने का काम किया है।
इस चुनाव में जनता इन्हीं सबक सिखा के रहेगी। आम आदमी पार्टी ने आज बिलासपुर में बड़ा रोड शो किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए रोड शो के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने रैली का स्वागत किया और पुष्पगुच्छ और मालाओं से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उज्वला का अभिनंदन किया रोड शो के दौरान उज्वला ने कहा कि इस बार मुझे बरसों से कष्ट झेल रही बिलासपुर की जनता के कष्टो को दूर करने बड़े लोगों से लड़ाई लडऩा है मुझे जनता का प्यार और समर्थन मिल रहा है।
जहां से निकली रैली वहां से शामिल हुए लोग
आज आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान रैली बिलासपुर के विभिन्न चौक चौराहा से होकर गुजरी रैली जिस जिस चौक पर पहुंची वहां से लोगों ने रैली में अपनी सहभागिता दी और स्वयं कहा कि इस बार बिलासपुर में परिवर्तन लाने के लिए नई पार्टी का समर्थन करेंगे भाजपा और कांग्रेस दोनों को हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं इन्होंने सिर्फ जनता को छलने का काम किया है। आम आदमी पार्टी की युवा प्रत्याशी उज्वला कराड़े ने राजनीति में पहली बार कदम रखकर बिलासपुर की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा है दोनों पार्टियों से थक चुकी जनता इस बार नए चेहरे को तलाश रही है आज की रैली को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि वास्तव में जनता बदलाव के मूड में है वही इस रैली को देखने के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में आम आदमी पार्टी की गुंज सुनाई देने लगी है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 53 के नाम शामिल, किसे कहां से मिला टिकट
18 Oct, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें 53 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इसके अनुसार पूर्व महापौर जतिन जायसवाल जगदलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं। जतिन उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं। 58 वर्षीय जतिन नए चेहरे हैं। जगदलपुर सीट से भाजपा ने भी अपने पूर्व महापौर किरण देव को प्रत्याशी बनाया है। जगदलपुर अनारक्षित सीट पर दो पूर्व महापौर के बीच विधानसभा चुनाव में मुकाबला होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसमें पहले चरण में सात नवंबर को चुनाव होंगे और दूसरे चरण में 17 नवंबर को की तारीख सुनिश्चित की गई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी हुई थी,वहीं 12 अक्टूबर को नईदिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
यहां देखें सभी 53 प्रत्याशियों के नाम
विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी का नाम
सरगुजा संभाग में विधानसभा सीटें
भरतपुर-सोनहट(एसटी) गुलाब सिंह कमरो
मनेंद्रगढ़ (सामान्य) रमेश सिंह
प्रेमनगर(सामान्य) खेलसाय सिंह
भटगांव (सामान्य) प्रेमनाथ राजवाड़े
प्रतापपुर(एसटी) राजकुमार मरावी
रामानुजगंज(एसटी) डा. अजय तिर्की
सामरी(एसटी) विजय पैकरा
लुंड्रा(एसटी) डा. प्रीतम राम
जशपुर(एसटी) विनयकुमार भगत
कुनकुरी(एसटी) यूडी मिंज
पत्थलगांव(एसटी) रामपुकार सिंह
बिलासपुर संभाग में विधानसभा सीटें
लैलुंगा(एसटी) विद्यावती सिदार
रायगढ़(सामान्य) प्रकाश शक्राजीत नायक
सारंगढ़(एससी) उत्तरी जांगड़े
धर्मजयगढ़(एसटी) लालजीत सिंह राठिया
रामपुर(एसटी) फूलसिंह राठिया
कटघोरा(सामान्य) पुरुषोत्तम कंवर
पाली-तानाखार (एसटी) दुलेश्वरी सिदार
मरवाही(एसटी) डा. केके ध्रुव
कोटा(सामान्य) अटल श्रीवास्तव
लोरमी(सामान्य) थानेश्वर साहू
मुंगेली(एससी) संजीत बैनर्जी
तखतपुर(सामान्य) डा. रश्मि आशीष सिंह
बिल्हा(सामान्य) सियाराम कौशिक
बिलासपुर(सामान्य) शैलेष पांडेय
बेलतरा(सामान्य) विजय केशरवानी
मस्तुरी(एससी) दिलीप लहरिया
अकलतरा(सामान्य) राघुवेंद्र सिंह
जांजगीर-चांपा(सामान्य) व्यास कश्यप
चंद्रपुर(सामान्य) रामकुमार यादव
जैजैपुर(सामान्य) बालेश्वर साहू
पामगढ़(एससी) शेषराज हरबंश
रायपुर संभाग की विधानसभा सीट
बसना(सामान्य) देवेंद्र बहादुर सिंह
खल्लारी (सामान्य) द्वारिकाधीश यादव
बिलाईगढ़(एससी) कविता प्रान लहरे
बलौदाबाजार(सामान्य) शैलेष नितिन त्रिवेदी
भाटापारा (सामान्य) इंदरकुमार साव
धरसींवा(सामान्य) छाया वर्मा
रायपुर-ग्रामीण(सामान्य) पंकज शर्मा
रायपुर- पश्चिम (सामान्य) विकास उपाध्याय
रायपुर-दक्षिण(सामान्य) महंत रामसुंदर दास
अभनपुर(सामान्य) धनेंद्र साहू
राजिम(सामान्य) अमितेश शुक्ल
बिंद्रानवागढ़(एसटी) जनकलाल ध्रुव
कुरूद(सामान्य) तारिणी चंद्राकर
दुर्ग संभाग की विधानसभा सीटें
संजारी बालोद(सामान्य) संगीता सिन्हा
गुंडरदेही(सामान्य) कुंवरसिंह निषाद
दुर्ग शहर (सामान्य) अरुण बोरा
भिलाई नगर(सामान्य) देवेंद्र यादव
वैशाली नगर(सामान्य) मुकेश चंद्राकर
अहिवारा(एससी) निर्मल कोसरे
बेमेतरा(सामान्य) आशीष कुमार छाबड़ा
जगदलपुर संभाग
जगदलपुर(सामान्य) जितिन जायसवाल
बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस ने जनक ध्रुव को बनाया विधायक प्रत्याशी
वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस के पद पर हैं। 10 साल बाद फिर आमने सामने जनक ध्रुव और गोवर्धन मांझी । 2013 के विधानसभा चुनाव में गोवर्धन मांझी से 30 हजार मतों से हारे थे जनक ध्रुव । जनक ध्रुव दूसरी बार बिंद्रानवागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी बनाए गए हैं।
राजिम से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल पर भरोसा बरकार रखते हुए उन्हें छठवीं बार राजिम से प्रत्याशी घोषित किया है। अमितेश शुक्ल 2018 के चुनाव में 59 हजार मतों से विजयी हुए थे । राजिम को शुक्ला परिवार की परंपरागत सीट माना जाता है। 1999 में श्यामाचरण के लोकसभा जाने के बाद अप चुनाव हुए और अमितेश शुक्ल ने जीत दर्ज की।अजीत जोगी को सरकार में पंचायत मनात्री बने कांग्रेस पार्टी वहां 1999 से लगातार अमितेश शुक्ल को प्रत्याशी बना रही है पिछले 5 चुनाव में से अमितेश शुक्ल 3 बार जीते है और 2 बार हारे हैं।
छत्तीसगढ़ में गिरेगा तापमान, 20 अक्टूबर के बाद होगी ठंड में बढ़ोतरी
18 Oct, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम के मिजाज में अभी बदलाव के आसार नहीं है तथा आने वाले दो दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी और 20 अक्टूबर के बाद ठंड में भी बढ़ोतरी होगी।
मंगलवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा, अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ।हालांकि रात व सुबह के समय आउटर क्षेत्रों में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
जुलाई-अगस्त में पिछड़ने के बाद सितंबर में अच्छी हुई बारिश
इस वर्ष जुलाई-अगस्त में पिछड़ने के बाद सितंबर महीने में अच्छी बारिश हुई। एक जून से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में 1061मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। रायपुर जिले में भी एक हजार मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में बारिश की स्थिति अच्छी रही है।
प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं, अगले दो दिनाें में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, जबकि इसके बाद मामूली गिरावट का दौर प्रारंभ होने के आसार हैं।
आर्मी अफसर बनकर ठगे लाखो रुपये
18 Oct, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में एक शख्स को अपने मकान को किराए पर उठाने के लिए विज्ञापन देना भारी पड़ गया। एक शख्स ने उसे फोन करके खुद को आर्मी का अफसर बताया और किराए की डील फाइनल कर ली। जिसके बाद आरोपित ने पेमेंट देने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए और अपना फोन स्विच आफ कर लिया। ठगी होने के बाद पीड़ित ने राजेंद्र नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय पीड़ित वी. सिंह निवासी आम्रापाली सोसायटी लालपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी के पास 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक नंबर से फोन आया। फोन धारक ने अपना नाम दीपक पवार बताया। खुद को आर्मी आफसर बताया। उसने किराए पर किराये पर घर लेने की इच्छा जताई।
इसके बाद उसने अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड प्रार्थी को वाट्सएप कर दिया। उसने एडवांस पैसा जमा करने के लिए अकाउंट नंबर मांगा। प्रार्थी ने अपनी मां का अकाउंट नंबर दे दिया। इसके बाद उसने यूपीआइ ट्रांजेक्शन करना है, इसलिए अकाउंट नंबर कंफर्म करने के लिए एक रुपये भेजने के लिए कहा। उसके बदले में उसने दो रुपये भेजे।
इसके बाद ठग ने कहा कि आर्मी अकाउंट का सिस्टम है कि आप एक रुपये भेजोगे तो डबल भेजेंगे। उसने घर किराए की एडवांस रकम 54,000 रुपये प्रार्थी को भेजने के लिए कहा। उसने वैसा ही किया। पैसे डालने के बाद उसने कहा कि गलत ट्रांजेक्शन हो गया है, एक रुपये कम करके भेजना था। इसके बाद प्रार्थी ने 45,999 रुपये भेज दिए। इसके बाद प्रार्थी फोन करता रहा लेकिन ठग ने फोन उठाना बंद कर दिया। कुल 99, 999 रुपये ठग लिए।
सीएम बघेल शामिल होंगे कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में
18 Oct, 2023 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर जिले के तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशी आज भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांकेर जिले के अन्तागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के नेतृव में अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
ये है सीएम भूपेश बघेल का कांकेर में कार्यक्रम
इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित जिले के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भूपेश बघेल साढ़े 11 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 12.10 पर कांकेर गर्ल्स हॉस्टल मैदान हेलीकॉप्टर से पहुचेंगे। फिर 12.15 से 1.15 तक शक्ति प्रदर्शन के साथ तीनों प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं 1.20 मिनट में राजनांदगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम बघेल करेंगे रोड शो
कोमल देव क्लब परिसर में जनसभा को संबोधित करने के बाद भूपेश बघेल कोमल देव क्लब से कलेक्ट्रेट तक रोड-शो का आयोजन किया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिन 12.30 बजे कांग्रेस के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर तथा कांकेर के अधिकृत प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जल्द जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
18 Oct, 2023 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में हो रहे चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन हो रहा है। दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हो रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कल बैठक हुई थी। आज-कल में छत्तीसगढ़ की अगली सूची जारी कर दी जाएगी। आज कांग्रेस की सीईसी की बैठक में राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर चर्चा होगी। सीईसी की बैठक से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बात को लेकर आश्वस्त दिखे कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी।
बता दें कि कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी थी। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इस लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे।
मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली को किया ढेर
18 Oct, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मद्देड़ थाना क्षेत्र के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में सुरक्षा बल ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम को मार गिराया। पुलिस के अनुसार नक्सल सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ, नागेश व अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।
इस पर सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ व सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई। बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस पार्टी ने भी सुरक्षित आड़ लेकर कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली जंगल व पहाड़ की आड़ लेकर कैंप छोड़कर भाग गए।
रायफल- गोलियों समेत कई सामान बरामद
गोलीबारी रुकने के बाद पुलिस पार्टी ने घटनास्थल की सर्चिंग की, जहां से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव, एक एके- 47 रायफल, एके- 47 की तीन मैग्जीन, एके-47 के 54 राउंड, विस्फोटक, दवाइयां, नक्सल साहित्य, वर्दी, बैनर, सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वायर व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री मिली।
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान हुई
मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी डीवीसीएम नागेश पदम के रूप में की गई। विभिन्न थानों में उसके विरुद्ध 108 स्थाई वारंट लंबित हैं। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नागेश क्षेत्र में 1996 से माओवादियों के बड़े कैडर के साथ सक्रिय रहा। पामेड़ के रासपल्ली निवासी नागेश का शव पोस्टमार्टम के लिए बीजापुर लाया गया है।
माता के जगराता में राजेन्द्र नगर के श्रद्धालुओं के साथ झुमे अमर
17 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नवरात्रि पर्व पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के निवास पर आज माता के जगराता में राजेन्द्र नगर के श्रद्धालु शामिल हुए। भजन गायक अंचल शर्मा, ज्योति शर्मा तथा शगुन शर्मा के भक्ति गीतों चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है, आपकी कृपा से सबका काम हो रहा है, बिगड़ी मेरी बना दे ए शेरों वाली माता के भक्ति गीतों में श्रद्धालुओं के साथ पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी झुमे।
अंचल शर्मा तथा ज्योति के भक्ति गीतों ने देर रात तक समा बांधा। माता के जगराता में पूर्व मंत्री ने दुर्गा माता की अराधना एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के निवास पर शक्ति की अराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन भक्ति गीतों में श्रद्धालु झुमे। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कि देवी दुर्गा की अराधना से समाज में आसुरी शक्तियों का नाश होता है। जगराता में शामिल होकर श्रद्धालुजन पुण्य के भागी बन रहे हैं, शहर में भक्ति का माहौल है। देवी माता की अराधना से सभी परिवारों में सुख और समृद्धि आती है। हम नौ दिनों तक देवी मां की अराधना करते हैं और हमारे शहर में हम सब मिलकर दुर्गा माता की पूजा भी करते हैं।
अमर अग्रवाल ने आज जबड़ापारा सरकंडा में भी माता के जगराता में शामिल होकर शहर वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। आज देर तक राजेन्द्र नगर में भक्ति गीतों ने समा बांधा सभी श्रद्धालु झुमते रहे। माता के जगराता कार्यक्रम में राजेन्द्र नगर के नागरिक माताएं-बहनें काफी संख्या में शामिल हुईं तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अमर अग्रवाल के साथ शशी अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल, राजेन्द्र भंडारी, संजय यादव, शैलेन्द्र यादव, गुलशन ऋषि, रजनी ऋषि, प्रवीण दुबे, रोशन सिंह, रोहित मिश्रा, आदित्य तिवारी, अमित बजाज, नारायण तावड़कर एवं वार्ड के महिलाएं एवं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे।
आग लगाकर कुंड में कूदा होटल कर्मी की मौत
17 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। रतनपुर स्थित मां महामाया मंदिर परिसर स्थित पंचमुखी शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति ने खुद पर आग लगा ली। इसके बाद वह मंदिर के पास स्थित कुंड में कूद गया। इधर मंदिर के आसपास मौजूद लोग घटना को देखकर सकते में आ गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कुंड में तलाशी अभियान चलाकर अधेड़ के शव को निकाल लिया है। मृतक की पहचान कर ली गई है। फिलहाल उसके स्वजन की जानकारी नहीं मिल पाई है।
रतनपुर के महामाया मंदिर के पास शर्मा भोजनालय में काम करने वाला बलराम यादव मंदिर के आसपास ही रहता था। सोमवार की सुबह छह बजे के करीब वह मंदिर की ओर गया था। महामाया मंदिर परिसर के अंदर पंचमुखी शिव मंदिर के पास वह कुछ देर टहलता रहा। इसके बाद उसने खुद पर आग लगा ली। आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने मंदिर के पास स्थित कुंड में छलांग लगा दी। घटना से सकते में आए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जवानों ने कुंड में तलाशी अभियान चलाकर बलराम यादव को निकाल लिया।तब तक पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस ने होटल संचालक से पूछताछ की है। इसमें मृतक के स्वजन की जानकारी नहीं मिल पाई है। होटल संचालक ने बताया कि बलराम कई महीनों से वहां काम कर रहा था। इस बीच उसने अपने घर के संबंध अलग-अलग बातें कही थी। पुलिस मृतक के स्वजन की जानकारी जुटा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हज़ारो की भीड़ ने किया धर्मजीत का स्वागत
17 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। नगर में आज अर्श से फर्श तक भाजपाई हुए एक ! आज भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में तखतपुर नगर आगमन पर विधायक धर्मजीत सिंह तखतपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी का सकरी से लेकर तखतपुर तक अभूतपूर्व ऐतेहासिक स्वागत किया गया। लगभग हर चौक-चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी तथा संगठन के लोगों ने उनका स्वागत कर एकता का परिचय दिया कय़ास लगाया जा रहा है कि आज तक सभी रिकॉर्ड टूटे जिसमें प्रत्याशी का नगरवासियो द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया और यह बताया कि संगठन द्वारा दिये गए प्रत्याशी को वे स्वीकार करते है। जैसा कि पूर्व में उन्हें पैराशूट प्रत्याशी बताकर विरोध किया गया था, और कुछ कार्यकर्ताओ एवं संगठन के लोगों ने प्रत्याशी बदलने की मांग की थी ।
वे सभी भी आज एक मंच पर नजऱ आये। इस तरह सभी नाराज कार्यकर्ताओं को बड़े ही अच्छे तरीके से साधकर एक कुशल राजनीतिज्ञ होने का परिचय उन्होंने दिया । चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में लगभग सभी बड़े भाजपा के नेता पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए इससे सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ कि सभी एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ेंगे और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस तरह एकता के उदघोष के साथ भाजपा के चुनावी कार्यक्रम की शुरुआत हुई।