छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बेलतरा क्षेत्र में भारी विरोध
24 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी विजय केसरवानी का दावेदारों और उनके समर्थकों द्वारा बाहरी प्रत्याशी बताते हुए विरोध हो रहा है पिछले पांच चुनाव से टिकट की मांग करने वाले बेलतरा क्षेत्र के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पर उनके समर्थकों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार उपेक्षा किए जाने के बाद अब अंतिम लड़ाई यही है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़े सोमवार को रविवार को कोनी में त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों की हजारों की संख्या में बैठक आयोजित की गई जिसमें उन पर निर्दलीय चुनाव लडऩे दबाव बनाया गया हालांकि त्रिलोक श्रीवास में कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भावनाओं का कद्र करते हैं लेकिन अभी उन्होंने निर्णय नहीं लिया है हां इतना निश्चित है कि तीन-चार दिन के भीतर इस बारे में भी जरूर निर्णय लेंगे हो सकता है ।भारी विरोध के चलते कांग्रेस अपना प्रत्याशी बदल दे जिसे वे और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जन प्रतीक्षा कर रहे हैं ।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के गलत चयन के कारण कांग्रेस पिछले 25 वर्षों से चुनाव हार रही है ।इस बार उन्होंने यादव साहू कुर्मी तथा ब्राह्मण प्रत्याशी देने के बजाय सामान्य वर्ग से जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किया है । केसरवानी वर्तमान में बिलासपुर नगर निगम के पार्षद और एमआईसी मेंबर भी हैं ।विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है इसी क्रम में रविवार को त्रिलोक श्रीवास ने हजारों समर्थकों के साथ बैठक किया ।
कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी को बेलतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों और क्षेत्रवासियों में जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी है।कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में वर्तमान परिस्थितियों पर कार्यकर्ताओं का विचार मांगा, जिस पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,मोहल्ले और नगर निगम के वार्ड के हजारों जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों ,युवा- महिला और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय और सक्रिय जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में त्रिलोक चंद्र श्रीवास को चुनाव लडऩे हेतु अपना राय प्रकट किया,
इस अवसर पर त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि पांचवीं बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है, कांग्रेस पार्टी ने तय किया था, कि जीतने वाले उम्मीदवार स्थानीय और सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा, जो व्यक्ति क्षेत्र का है ही नहीं, और जिसका सर्वे में कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है ,उन्हें टिकट दिया गया है ,किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को टिकट दिया जाता तो वह और उनके पूरे समर्थक उसका समर्थन करते ,परंतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को लाकर थोप दिया गया है,
जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी है एवं असंतोष व्याप्त है, उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे और जन भावनाओं के अनुरूप हो सकता है वह चुनाव मैदान में भी चुनाव लड़े, अभी त्रिलोक श्रीवास् ने अंतिम फैसला नहीं लिया है ,उन्होंने कहा कि शीघ्र दो-चार दिन के अंतर्गत और चिंतन मनन कर निर्णय सार्वजनिक कर दिया जाएगा ।इस अवसर पर अल्प समय में 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित होकर त्रिलोक श्रीवास की जमीनी ताकत का अहसास कराए हैं, जिससे कांग्रेस में भारी खलबली मची हुई है ।
कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ऐसे नेता को प्रत्याशी बना दिया है जो सांसद ,पार्षद का चुनाव हार चुके है: अमित
24 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के नेता अमित जोगी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही प्रत्याशी चयन में अपनी पार्टी के निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करते हुए ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है जो नेताओं के आगे पीछे घुमा करते हैं। यही नहीं विधानसभा क्षेत्र के बाहर के लोगों को ही बड़ी संख्या में प्रत्याशी बनाया गया है ।कोटा, बेलतरा, राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश में यही स्थिति है । कांग्रेस भाजपा में टिकट दिल्ली से तय होती है जबकि हमारी पार्टी के प्रत्याशी का चयन स्थानीय स्तर पर किया जाता है ।हमारी पार्टी इस बार पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है।
श्री जोगी ने स्वयं कहां से चुनाव लडऩे वाले हैं, इस प्रश्न को टालते हुए कहा कि प्रदेश की पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र उनका हैं ।इसी तरह उन्होंने कोटा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के प्रश्न पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बिलासपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि वर्ष 2000 से 2003 तक अजीत जोगी के मुख्यमंत्री काल में बिलासपुर को छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा बड़ा शहर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए गए लेकिन बीते 20 वर्ष में बिलासपुर काफी पीछे छूट गया है जबकि दुर्ग, भिलाई बहुत आगे बढ़ गया है।अब तो बिलासपुर की तुलना रायपुर से की ही नहीं जा सकती ।
दरअसल बिलासपुर में सही राजनितिक प्रतिनिधित्व का अभाव है। 15 साल तक अमर अग्रवाल मंत्री रहे लेकिन उन्होंने भी बिलासपुर के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। पांच साल शैलेश पांडेय भी विधायक रहे लेकिन उनका उनकी ही पार्टी के अपमान करते रहे, कालर पकड़ते रहे,पुलिस मैदान में झंडा तक फहराने नही दिए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौन रहकर उनके अपमान पर सहमति जताते रहे ।अमर अग्रवाल ने तो बिलासपुर को खोदा पुर बना दिया और कुछ भी काम नहीं किये ।हम चाहते हैं बिलासपुर छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र बिंदु बने ।
उन्होंने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ऐसे नेता को प्रत्याशी बना दिया है जो सांसद ,पार्षद का चुनाव हार चुके है ।कोटा के भाजपा प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए श्री जोगी कहा कि दिलीप सिंह जूदेव से हमारा परिवारिक रिश्ता रहा है। मैं उनका आज भी सम्मान करता हूं । डॉक्टर रमन सिंह भले ही 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे लेकिन मॉस लीडर दिलीप सिंह जूदेव ही रहे। प्रबल प्रताप जू देव को जश पुर से बुलाकर प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे भाजपा का क्या सेटिंग है यह मुझे नहीं मालूम ।
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री बघेल या तो चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे बनेंगे यह मेरा दावा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय के जोगी कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी देते हुए बताया कि वे बिलासपुर से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
तिलक नगर में विजयादशमी उत्सव और रावण दहन की जोरदार तैयारियां शुरू
24 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । शहर के तिलक नगर की विजयादशमी उत्सव समिति ने प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव और रावण दहन का आयोजन करने का निर्णय लिया है। हर साल की तरह विजयादशमी उत्सव और रावण दहन का यह कार्यक्रम तिलक नगर के देवकीनंदन स्कूल के मैदान में किया जाएगा। जिसके लिए रावण की विशाल पुतला बनाने का कार्य पूर्णता की ओर है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विजयादशमी उत्सव समिति के आयोजक लवी सिंह ठाकुर ने बताया कि यह आयोजन मंगलवार 24 अक्टूबर को शाम ठीक 6 बजे शुरू हो जाएगा। इस आयोजन में 1 घंटे का आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम भी रखा गया है। तिलक नगर विजयदशमी उत्सव समिति ने सभी धर्म प्रेमी नागरिकों से इसमें पधार कर आयोजन की शोभा बढ़ाने का आग्रह किया है।
कलेक्टर ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में बैठक लेकर नोडल अफसरों को दिए निर्देश
24 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव व्यय की मॉनीटरिंग के लिए जिले में की गई व्यवस्था एवं अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया। बताया गया कि पुलिस एवं चुनावी सर्विलेस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अब तक 1 करोड़ 62 लाख रूपये की नगद एवं सामग्री जब्त की गई है। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री आर.भूपति एवं श्री अजय कुमार अरोरा सहित एसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने प्रेक्षकों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई चुनाव संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में अनफेयर गतिविधियों को रोकने के लिए 19-19 एसएसटी एवं एफएसटी टीम तैनात की गई है। प्रत्याशी फाइनल होने के बाद इनकी कार्रवाई में और तेजी आयेगी। जिले की कुल 1502 मतदान केन्द्रों के अलावा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की 118 मतदान केन्द्र मुंगेली जिले में और कोटा विधानसभा क्षेत्र की 64 मतदान केन्द्र जीपीएम जिले में शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि रिटर्निंग अफसर यदि रैली सभा के लिए अनुमति प्रदान करते हैं तो इसकी जानकारी वीएसटी, एफएसटी टीमों को तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर पहुंचकर साक्ष्य स्वरूप डेटा रिकार्डिग कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी सभा की रिकार्डिंग के दौरान न केवल मंच बल्कि कुर्सी, पण्डाल, वाहन आदि तमाम रिकार्डिंंग किया जाए ताकि प्रत्याशी खर्च को छिपा न सके। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सभा स्थलों की अनुमति प्रदान करने के निर्देश रिटर्निंग अफसरों को दिए। व्यय प्रेक्षक अजय अरोरा ने खर्च निगरानी दलों को इंकम टैक्स अधिकारियों द्वारा एक और प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावी खर्चे की अधिकतम सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रूपये कर दिये हैं।
भाजपा की सरकार बनते ही 15 दिनों के भीतर वायदों पर किया जाएगा अमल: बांधी
24 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। उनका लंबा और सफलतम कार्यकाल रहा है ।यह उनका क्षेत्र में पांचवा चुनाव है। इससे पहले वे तीन बार मस्तूरी के विधायक रह चुके हैं। भाजपा शासन काल में डॉक्टर बांधी ने स्वास्थ्य मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है । वे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पर रहे हैं। पिछले सत्र में भी वे उप नेता प्रतिपक्ष थे। इससे स्पष्ट है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का कद भारतीय जनता पार्टी में काफी ऊंचा है और अगर क्षेत्र की जनता उन्हें विधायक चुनती है तो जनता को केवल एक विधायक नहीं बल्कि निश्चित तौर पर एक मंत्री मिलेगा, जिससे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास संभव होगा। यही कारण है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी केवल एक विधायक नहीं बल्कि क्षेत्र से एक मंत्री चुनने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
एक बार फिर मस्तूरी विधानसभा में कमल खिलाने के इरादे से वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मस्तूरी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने महमंद और लाल खदान क्षेत्र में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उनका आशीर्वाद मांगा। डॉ बांधी नवरात्रि के अवसर पर गांव-गांव जाकर मां दुर्गा के पंडालो में भी हाजरी देते हुए देवी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। साथ यहां लोगों से मेल मुलाकात कर उनकी मांगों और अपेक्षाओं से भी वे अवगत हो रहे हैं।
गांव महमंद में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने उद्यो नगर, सूर्यवंशी मोहल्ला, रजक मोहल्ला, दुर्गा मंदिर चौक में चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा, तो वही वह भागवत कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए।
मस्तूरी की जनता ने पिछले बार भी चुनाव में कांग्रेस की लहर के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान तक पहुंचा दिया था। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बताया कि इस बार तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी स्पष्ट नजर आ रही है । इस कारण उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया की बजाय बसपा प्रत्याशी से कहीं अधिक नजर आ रहा है। साथ ही डॉक्टर बांधी कहते हैं कि लगातार पिछले 5 सालों से वे जनता के निकट संपर्क में है । यही कारण है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक नागरिक से व्यक्तिगत तौर पर परिचित है और उनकी समस्याओं से भी वाकिफ है। डॉक्टर बांधी ने वादा किया कि राज्य में भाजपा सरकार बनते ही 15 दिनों के भीतर वे अपने वादों को अमल में लाना आरंभ कर देंगे।
फिलहाल चुनाव प्रचार में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे नजर आ रहे हैं। उनका साथ पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक भी बखूबी देते नजर आ रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क और चुनाव प्रचार का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है।
इस बार एक तो चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया। ऊपर से चुनाव त्योहारों के बीच पड़ गया है। नवरात्र, दुर्गा उत्सव, दशहरा और दीपावली के बीच चुनाव प्रचार करना प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं है। यही कारण है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अन्य प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पहले ही अपना प्रचार आरंभ कर चुके थे। डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने दावा किया कि मस्तूरी क्षेत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर से भाजपा को जीताने और राज्य में भाजपा सरकार बनाने का निश्चय कर लिया है। मतदाताओं के ही भरोसे उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का दावा ठोका।
चार माह में पांचवीं बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे पीएम मोदी
24 Oct, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होगा। भाजपा ने प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
पीएम की राजनांदगांव या बस्तर में सभा
पहले चरण के सात नवंबर को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री राजनांदगांव या फिर बस्तर में सभा ले सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका शेड्यूल निर्धारित नहीं हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले तीन महीने में छत्तीसगढ़ में चार बार आए। हालांकि, पिछले के हर दौरे का मकसद राजनीतिक रहा है मगर उन्होंने इस बीच प्रदेश की जनता के लिए करोड़ों के कार्यों की शुरुआत भी की।
अब प्रदेश में सात नंवबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री यहां दो चुनावी सभा ले सकते हैं। उनकी सभा राजनांदगांव व बस्तर में प्रस्तावित है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमने स्टार प्रचारकों की सभा के लिए प्रस्ताव भेजा है। कई नेताओं ने सभा ले भी ली है।
मोदी दिला चुके हैं भरोसा
पिछले हर दौरे में पीएम मोदी ने प्रदेश में हर बार लोगों को यह भरोसा दिलाया कि मोदी है तो मुमकिन है, मोदी है तो काम की गारंटी और मोदी है तो विकास है। तीन महीने के भीतर उन्होंने प्रदेश में 40 हजार 950 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने तीन अक्टूबर को बस्तर के जगदलपुर में सभा की थी। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था।
इसके बाद पहले 30 सितंबर को बिलासपुर और 14 सितंबर को मोदी ने प्रदेश के रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। साथ ही नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला भी रखी थी। इसके पहले रायपुर सात जुलाई को रायपुर में 7,600 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शुरुआत की थी।
26 को आएंगे असम के सीएम
भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। सरमा इस दिन प्रदेश में महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और नामांकन रैलियों में शिरकत करेंगे। वह 26 अक्टूबर को विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर हेलिकाप्टर से 11 बजे महासमुंद जाएंगे। महासमुंद में सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर जिले की चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए आहूत रैली में हिस्सा लेंगे।
प्रत्याशियों की नामांकन रैली में लेंगे भाग
दोपहर 12.30 बजे सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में आहूत जनसभा को संबोधित करने के बाद सरमा वहां भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेंगे। यहां से प्रस्थान करके सरमा अपराह्न 3.20 बजे खैरागढ़ पहुंचेंगे जहां वह भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे खैरागढ़ से रवाना होकर सरमा राजधानी पहुंचेंगे और शाम छह बजे नई दिल्ली होते हुए असम के लिए प्रस्थान करेंगे।
बदलेगा मौसम, इन जिलों में हल्की बारिश के आसार, बढे़गी ठंड
24 Oct, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल की खाड़ी के उपर स्थित गहरे अवदाब के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल रहा है। मंगलवार को रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। इसके सात ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार है।
मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि आने वाले चार दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश भर में कृषि विज्ञान केंद्र कोरिया और एआरजी बलरामपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक गहरा अवदाब पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा यह 13 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है। 25 अक्टूबर की शाम तक खेपूपारा और चित्रगोंग तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
बढ़ने लगी ठंड
अब सुबह-सुबह व रात के वक्त हल्की ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है। आने वाले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि नवबंर के पहले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में और गिरावट शुरू हो जाएगी तथा ठंड में बढ़ोतरी होगी। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है। इन दिनों ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में हल्की ठंड और बढ़ गई है।
गर्म कपड़ों के स्टाल लगाने की तैयारी शुरू
इन दिनों हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का स्टाल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों का स्टाक आना शुरू हो गया है।
पांच स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए करना होगा इंतजार
24 Oct, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पांच नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना होगा। स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां हो चुकी हैं। शिक्षा विभाग ने चार से 14 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए आवेदन मंगवाए गए थे। आवेदन प्रक्रिया के समय नए खुले स्कूलों में 16 अक्टूबर से प्रवेश होना था, लेकिन अभी तक प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है।
स्कूलों को मिले आवेदनों का सत्यापन भी चुका है, लेकिन शिक्षा विभाग की तरफ से लाटरी अथवा प्रवेश देने का निर्देश नहीं मिलने के कारण प्रवेश प्रक्रिया अटक गई है। इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए आवेदन कर चुके अभिभावक परेशान हैं। बीच सत्र में एक से दूसरे स्कूल में बच्चों को शिफ्ट कर रहे हैं।
परीक्षाओं से पहले बच्चों को नए माहौल में ढलने के लिए और पढ़ाई करने के लिए कुछ समय चाहिए। देरी से प्रवेश होने के कारण छात्रों को तैयारी का ज्यादा समय नहीं मिलेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से पहले से ही वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर तैयार है, उसी के अनुसार स्कूलों में परीक्षाएं होंगी। नए खुल रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पहली से 12वीं तक सभी कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
26 नए स्कूल हो रहे हैं शुरू
शिक्षा सत्र के बीच में राजधानी समेत राज्य में 26 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल रहे हैं। इन सभी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अभी तक प्रवेश नहीं दिया गया है। प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव है। इस दौरान भी प्रवेश को लेकर संशय है। प्रवेश से संबंधित स्कूल के अधिकारी भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है जब निर्देश आएगा, तभी प्रवेश दिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा का नया सत्र जून से शुरू हो चुका है। शासकीय व निजी स्कूलों में तिमाही की परीक्षा भी चुकी है।
पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन ज्यादा
नए शुरू हो रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए पांचों स्कूलों में सीटों से ज्यादा आवेदन मिले हैं। सप्रे स्कूल बूढ़ापारा के लिए 800 फार्म मिले हैं। इनमें से पहली कक्षा की 50 सीटों के लिए करीब 100 आवेदन हैं। काशीराम शर्मा शासकीय उ.मा. विद्यालय भनपुरी में कक्षा पहली की 50 सीटों के लिए 300 फार्म मिले हैं। शासकीय उ.मा. विद्यालय त्रिमूर्ति नगर में पहली की 30 सीटों के लिए 50 से अधिक, पं गिरिजा शंकर मिश्र शा.उ.मा. विद्यालय रायपुरा की 50 सीटों के लिए करीब डेढ़ सौ आवेदन मिले हैं। नए स्कूलों में लगभग अलग-अलग कक्षाओं में 720 सीटें हैं।
सड़क हादसा : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की हुई मौत
24 Oct, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर के धरमपुरा मार्ग में पल्ली नाका के आगे पेड़ से बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रात होने के वजह से लोगों ने नहीं देखा। सुबह युवकों के शव को देखने के बाद परपा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। जहां शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया।
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि पल्ली नाका फारेस्ट डिपो के पास सुबह लोगों ने देखा कि एक केटीएम बाइक पेड़ में टकराने के साथ ही एक युवक का शव पड़ा हुआ था। इसके अलावा कुछ दूरी पर दूसरा शव था, मामले के बारे में लोगों ने तत्काल ही पुलिस को दिया। पुलिस को मौके से दो मोबाइल भी बरामद हुए।
लेकिन फोन चालू नहीं होने के कारण पहचान नहीं हो पाई। जब उनके पेंट की तलाशी की गई तो एक युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसमें हेमंत जोसफ केरकेटा पिता एम केरकेटा 20 वर्ष निवासी बीजापुर भट्टीपारा पाया गया, वहीं दूसरे के बारे में अब तक पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया है। वहीं परिजनों का पता लगाया जा रहा है। जिससे सूचना दी जा सके। फिलहाल, शव को पीएम रूम में रखवा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का एलान- कांग्रेस की सरकार बनाओ फिर करेंगे कर्जा माफ
23 Oct, 2023 07:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादों की झड़ी लगा दी है। किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने लोगों से कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाओ फिर किसानों का ऋण माफ किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को सक्ती विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। वह विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत के नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए सक्ती पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने किसानों, मजदूर, महिलाओं और युवाओं के लिए एक भी घोषणा नहीं की।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का एलान- कांग्रेस की सरकार बनाओ फिर करेंगे कर्जा माफछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का एलान- कांग्रेस की सरकार बनाओ फिर करेंगे कर्जा माफ इसके पहले हमारे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना होगी। दूसरी घोषणा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने की थी कि 17.50 लाख गरीबों को आवास दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार अपना हिस्सा दे या न दे, छत्तीसगढ़ सरकार गरीब लोगों का मकान बनाकर रहेगी। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान भी खरीदेंगे। आज सक्ती में आया हूं। आज शारदीय नवरात्रि में मां शक्ति के उपासक लोग यहां बैठे हैं और किसानों को शक्तिमान व ताकतवर बनाना है। इसलिए जिस तरह पहले किसानों की कर्जमाफी किया था उसी तरह फिर सरकार बनाएंगे तो फिर ऋण माफी करेंगे। गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही किसानों की कर्ज माफ़ी की थी। सहकारी बैंक और ग्रामीण बैंकों से कर्जा उठाने वाले करीब 17 लाख 82 हजार किसानों का 9270 करोड़ का कर्ज माफ किया गया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस की यह प्रमुख घोषणा भी रही।
अब बस घोषणाओं का सहारा बचा: रमन
छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी का वादा एक बार फिर सूबे की सियासत को गरमा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश की घोषणा के बाद पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पांच साल के विकास पर तो इन्हें कोई भरोसा रहा नहीं, अब बस घोषणाओं का सहारा बचा है, क्योंकि शायद दाऊ भूपेश बघेल ने सर्वे की रिपोर्ट पढ़ ली है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि पूर्ण कर्जमाफी के धोखे से 2018 में सरकार बनाई और पांच साल तक लाखों किसानों का कर्ज बरकरार रखा। अब आप सोचिये कि इस किसान विरोधी सरकार ने फिर ऐसा क्या किया कि किसान फिर कर्जदार हो गए? मुख्यमंत्री ने घोषणा को अपने इंटरनेट मीडिया एक्स पर भी इसे साझा किया है।
कर्जा माफ के क्या हैं सियासी मायने ?
विधानसभा चुनाव 2018 में कर्ज माफी का मुद्दा एक बड़ा फैक्टर कांग्रेस की जीत में साबित हुआ था और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभी से यह घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस एक बार फिर किसानों के हितों को केंद्र मानकर घोषणा पत्र में गारंटी देने वाली है। हालांकि कांग्रेस के 2018 के जन घोषणा पत्र के 36 वादों को पूरा नहीं करने का भाजपा आरोप लगाती रही है। शराबबंदी, राेजगार, संविदाकर्मियों का नियमितीकरण जैसे कई मुद्दे अभी ज्वलंत हैं।
किसानों ने उठाया इस बार ज्यादा कर्ज
चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ में कर्ज माफी की आस में कृषि ऋण लेने को किसानों ने पिछले पांच वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है। किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में एक हजार 337 करोड़ अधिक कर्ज उठा लिया है।
वर्ष लक्ष्य राशि पूर्ति राशि
2018-19 3600 3287.55
2019-20 4000 3981.45
2020-21 4600 4495.39
2021-22 5300 4747.77
2022-23 5800 5563.60
2023-24 6100 6900.00
(राशि करोड़ रुपये में)
आदिशक्ति माँ महामाया के दरबार पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी अमर ने लिया आशीर्वाद
23 Oct, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के सप्तमी के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने रतनपुर स्थित शक्तिपीठ आदिशक्ति माँ महामाया मंदिर पहुंचकर मॉं महामाया का आशीर्वाद लिया। श्री अग्रवाल ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर माँ महामाया को चुनरी समर्पित की और शहर की खुशहाली की प्रार्थना की।
कांग्रेस के राज में संवैधानिक संस्था का हुआ अवमूल्यन भाजपा के वक्ताओं ने नुक्कड़ सभा में गिनाईं कांग्रेस सरकार की खामियां बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल ने आज युवा मोर्चा की टीम के साथ पिता के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। आदित्य ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल को विजयी बनाने एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से भेंट की, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।
लोगों से बातचीत के दौरान आदित्य ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने युवाओं के हितों पर ध्यान नहीं दिया। भर्ती परीक्षा में धांधली से युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है। सीजीपीएसी और व्यापम पर राज्य के प्रशासनिक व्यवस्था के लिए सुयोग्य मानव संसाधन चुनने का दायित्व होता है, वह परिवार विशेष के सदस्यों को राजनीतिक संरक्षण में उपकृत करने का काम कर रहे हैं, ऐसी धांधली देश के किसी भी राज्य में नहीं हुई है।
आदित्य ने कहा कि आयोग की चपरासी भर्ती परीक्षा ने संवैधानिक संस्था का अवमूल्यन कर दिया है। व्यापम की भर्ती परीक्षा में मनमानी से लोगों का सिलेक्शन हो रहा है, यही हाल विभागीय परीक्षाओं का है। आदित्य ने कहा राज्य सरकार बेरोजगारी दर जीरो होने का दावा करती रही है, अगर यह सच है तो लाखों की संख्या में पीएससी और व्यापम परीक्षाओ में बैठने वाले अभ्यर्थी कहां से आए।
युवा मोर्चा के केतन सिंह, नितिन छाबड़ा, वैभव एवं दुर्गेश पांडे का कहना है कि बिलासपुर अपराध धानी में बदलते जा रहा है। पांच वर्षों तक चाकू बाजी, गुंडागर्दी, लूट, हत्या, बलात्कार के मामलों से नागरिक जीवन और असुरक्षित हो गया है। खुद कांग्रेस के विधायक मानते हैं कि थाने में अपराधों की रेट लिस्ट लुटेरों के लिए रेस्टोरेंट के लजीज पकवान की तरह है। नशाखोरी से युवा पीढ़ी बिगड़ रही है, विधायक एवं जनप्रतिनिधि ने पॉंच वर्ष केवल बयान देने में खराब कर दिया। बिलासपुर के सुरक्षित भविष्य एवं व्यवस्थित विकास के लिए मजबूर नहीं मजबूत विधायक चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न वार्डों में आज भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पक्ष में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया7 मुख्य वक्ताओं में पूजा विधानी, कृष्ण कुमार शुक्ला, आर विभा राव, रोहित मिश्रा, उमाशंकर जायसवाल, विभा गौरहा, शैलेंद्र यादव, किशोर राय, अरुणा दीक्षित, सुरेन्द्र गुम्बर, जयश्री चौकसे, राजेन्द्र भण्डारी, प्रभा तिवारी ने कांग्रेस सरकार में आमजनों को हो रही परेशानियों पर बात रखी और बिलासपुर को पुन: शांतिप्रिय शहर बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशी श्री अमर अग्रवाल के पक्ष में वोट देने की अपील की।
पूरे जिले में बगावत ही बगावत,प्रत्याशियो के लिए बनी मुसीबत
23 Oct, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ दावेदारों ने बगावत का रूख अख्तियार कर लिया है ।कई बगावती दावेदारों को दूसरे दलों ने हाथों-हाथ लिया है और सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया जा रहा है। बड़ा प्रश्न तो यह है कि लोग जोगी कांग्रेस में स्वयं जा रहे है या उन्हे सुनियोजित ढंग से भेजा जा रहा है ।बिलासपुर में तो कांग्रेस के ब्राम्हण प्रत्याशी शैलेष पाण्डेय को कुछ निर्दलीय ब्राम्हण प्रत्याशी खड़ा करवाकर घेरने की कोशिश शुरू कर दी गई है।
कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के लिए बागी उम्मीदवार कहीं मुसीबत न बन जाए ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पूरे जिले में बागी उम्मीदवारों की संख्या बढ़ते जा रही है इतना ही नहीं इन बागियों को दूसरी पार्टिया अपना उम्मीदवार बनाने की तैयारी में लग गए हैं ।
पहले हम बात करें मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की जहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया को प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल राजधानी में राजीव भवन तक पहुंच गया है और वहां विरोध किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नेत्री मस्तूरी जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष तथा जिला पंचायत की सदस्य एवं रायगढ़ की पूर्व सांसद भाजपा नेत्री कमला देवी पाटले की सुपुत्री चांदनी भारद्वाज भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके जोगी कांग्रेस में शामिल हो गई है। उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की उपेक्षा से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दिया है। भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की नहीं सुनी जाती बल्कि सारे फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं ।कांग्रेस और भाजपा नेताओं से मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक त्रस्त एवं दुखी हैं इसीलिए वे जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी यदि उन्हें मस्तूरी से पार्टी का उम्मीदवार घोषित करते हैं तो वे जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे ।चांदनी भारद्वाज का यह कदम निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है। पिछले चुनाव की अगर बात करें तो मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था।तब बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 59000 वोट प्राप्त हुए थे और कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया तीसरे नंबर पर उतर गए थे। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी की चुनाव में जीत हुई थी लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है तथा यहां से बसपा उम्मीदवार के रूप में पामगढ़ के पूर्व विधायक तथा बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊ राम रत्नाकर चुनाव लड़ रहे हैं। जाहिर है मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अब रोचक हो चुका है ।आम आदमी पार्टी ने भी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में दस्तक दे दिया है ।इस तरह अनुसूचित जाति के मतदाता किस पार्टी की तरफ जाते हैं यह देखने लायक होगी ।
इसी तरह चर्चित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जहां भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है और कांग्रेस ने पहली बार ब्राह्मण ,कुर्मी साहू, यादव वर्ग से प्रत्याशी देने के बजाय जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केसरवानी को प्रत्याशी घोषित किया है ।इसके विरोध में कई दावेदार खुलकर सामने आ गए हैं। ।सोमवार को यह स्पष्ट हो सकेगा की कांग्रेस का कौन-कौन दावेदार बागी बनकर निर्दलीय अथवा अन्य पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ।इसके पहले भी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट से वंचित दावेदारों द्वारा सु योजित ढंग से भीतर घात किए जाने के कारण कांग्रेस लगातार पिछले 25 वर्षों से चुनाव हार रही है ।
अब बात करें बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जहां से 25 वर्षों में पहली बार कांग्रेस ने पिछले चुनाव में सफलता पाई थी और भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को कांग्रेस के नए प्रत्याशी शैलेश पांडे ने 12000 वोटो से हराया था ।इस बार भी दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं लेकिन सुयोजित ढंग से कांग्रेस के कुछ ब्राह्मण दावेदार निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कह रहे हैं । निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लडऩे की घोषणा करते हुए जनसंपर्क में लगे फिल्म अभिनेता जो ब्राम्हण हैं अब जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और वह बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से जोगी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। वही सीपत के पूर्व विधायक जिनकी पिछले चुनाव में अमर अग्रवाल को हराने में महती भूमिका थी उन्होंने भी बिलासपुर से निर्दलीय प्रत्याशी लडऩे की घोषणा की है इस तरह कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी शैलेश पांडे को चौतरफा घेरने की साजिश हो रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी से बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी भाजपाइयों ने टिकट नहीं मिलने की स्थिति में बागी रुख अपनाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं ।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भी प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और प्रत्याशीअरुण साव और कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू पार्टी के बगावती लोगों से परेशान हैं। लोरमी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैंस ने बाकायदा समर्थकों की बैठक लेकर निर्दलीय चुनाव लडऩे तथा पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है ।इसी तरह बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धरम लाल कौशिक के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक सियाराम कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है इसके विरोध में पूर्व पराजित प्रत्याशी और कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल ने खुले तौर पर शुक्रवार को अपने समर्थकों की बैठक लेकर अपने निर्णय की घोषणा कर दी है ।सीधी सी बात है पिछले चुनाव में पराजित होने के बाद भी राजेंद्र शुक्ल ने इस बार भी टिकट की मांग की थी लेकिन उन्हें कृषि उपज मंडी समिति का अध्यक्ष बनाकर स्पष्ट संकेत दे दिया गया था कि उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया जाएगा ।इन बागियों पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी क्या निर्णय लेती है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा ।या तो उन्हें समझाइए देकर चुनाव नहीं लडऩे के लिए तैयार किया जाएगा या फिर उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की कार्यवाही भी हो सकती है अथवा ऐसे बागी दावेदारों जिनसे चुनाव परिणाम प्रभावित होने की आशंका है उन सब को दूसरे जिलों में पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा सकता है।
ट्रेन में सफर कर अंचल में पहुंचा अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नेक
23 Oct, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा कोरबा अंचल में एक अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नेक केरल से ट्रेन में यात्रा करते हुए केरल से कोरबा पहुंच गया। केरल के यशवंतपुर से कोरबा के बीच चलने वाली यशवंतपुर एक्सप्रेस में अतिदुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाईन स्नैक कोरबा पहुंच गया। ट्रेन की एक बोगी में सांप सर्प की मौजूदगी से यात्रियों के बीच हडक़ंप मच गया। यात्रियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। तत्काल मदद के लिए सर्प मित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र राजू बर्मन ने सांप का रेस्क्यु किया तब जाकर यात्रियों के साथ ही रेल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
कोरबा कांग्रेस की विधानसभा बैठक हुई संपन्न
23 Oct, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा, कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंग अग्रवाल ने कार्यकर्ता को कांग्रेस की असली ताकत तथा रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि चुनाव में विजय कार्यकर्ता दिलाते हैं। मुझे विश्वास हैं कि फिर एक बार कार्यकर्ता कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विजय पताका फहरायेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा मतों से विजय होगी उतना ज्यादा महत्व मिलेगा। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि अब कार्यकर्ताओं को तथा क्षेत्र के मतदाताओं को तय करना हैं कि कितने अधिक मतों से मुझे विजय दिलाते हैं। पिछले 5 साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के कारण भाजपा के कार्यकर्ता भी मेरे साथ आ रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सम और विषम परिस्थियों में आपने मुझ पर भरोसा किया जिसके परिणाम स्वरूप मैंने कोरबा में कुछ बेहतर कार्य करा पाया। हर क्षेत्र में विकास कार्य किया गया हैं। 17 से अधिक समाज को भूमि दी गई और भवन बनाने के लिए राशि का आबंटन किया गया। प्रत्येक घर तक बिजली-पानी की सुविधा दी गई और सड़को का जाल बिछाया गया।
कुसमुण्ड़ा क्षेत्र में एसईसीएल से 300 करोड़ की फोरलेन सड़क स्वीकृत करायी गई जिसका निर्माण चल रहा हैं। उन्होंने दावा किया कि 15 साल में जितना विकास कार्य नहीं हुआ उससे अधिक पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार ने किया हैं। श्री अग्रवाल ने 15 साल बनाम 5 साल का नारा देते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि मेड़िकल कॉलेज, आत्मानंद स्कूल, हमर क्लिनिक, मोबाइल चिकित्सा की सुविधा लोंगो को मिल रही हैं। कोरोना काल का उल्लेख करते हुए कहा कि ऑक्सीजन और बेड़ की कमी नहीं हुई हैं। कोरोना काल में भी मेरा कार्यालय बाहर से बंद रहा, लेकिन अंदर तीन कर्मचारी दिन-रात ऑनलाइन पर कार्य करते रहे। राशन, दवाई, साफ-सफाई, अस्पताल में बेड़ दिलाना, कहीं कोई फंसा था तो उसकी वहीं पर बेहतर व्यवस्था करवाना या फिर उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाना। जिसकी सराहना दूसरे जिले के लोग भी करते हैं। श्री अग्रवाल ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरबा शहर को विकास की गति एक मात्र जयसिंग अग्रवाल ने प्रदान की हैं और उन्हें चौथी बार कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर यह साबित कर दिया हैं कि विकास की गति आगे भी प्रदान करने में सक्षम हैं। राज्य सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 25 वादों के मुकाबले 51 वादें पूरे किए हैं। आज देश में छत्तीसगढ़ का किसान सबसे त्यादा खुशहाल हैं। क्योंकि उसके बैंक खाते में पैसा हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकांत बुधिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमें चौथी बार भी कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाना हैं और बुथ अगर जीत लिया तो चुनाव जीत गए। ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि हमें सभी संगठन से ताल-मेल कर चुनाव लड़ना हैं। उन्होंने अपनी संबोधन में चुनाव आचार सहिता के दौरान किन बातों का ध्यान रखा जाना हैं उसका विस्तार से वर्णन किया। हम चुनाव जीत रहे हैं यह मानकर नहीं चले बल्कि और मेहनत करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लीड़ मिल सके। हमें किसी से विवाद नहीं करना हैं और गांधीवादी पार्टी होने के कारण कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपना प्रचार-प्रसार करें। भाजपा के लोग भ्रम फैलाकर विवाद करते हैं और आपस में लड़ाने का काम करते हैं। जिससे हमें बच कर रहना हैं। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा मतों से चुनाव जीतना हैं। इसलिए सभी महिला कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं को जागृत करने का करने का कार्य करें। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में जयसिंग अग्रवाल को विकास पुरुष और पट्टा वाले भैय्या की संज्ञा देते हुए कहा कि कार्यकर्ता क्षमता से अधिक कार्य करते हुए ऐतिहासिक मतों से विजय दिलाने में अपना योगदान दें।
बैठक का संचालन ब्लाक अध्यक्ष संतोष राठौर ने किया। बैठक को संबोधित करने वालो में हरीश चंद निषाद, नारायण कुर्रे, गजानंद साहू, पुराण दास, पुष्पा पात्रे, ए.डी. जोशी, रामकुमार वर्मा, मधु पाण्डे, गणेश कुलदीप, अरूण शर्मा, सुधीर जैन, गिरिजेश सिंह, शशिलता पाण्डे, रश्मि जयपाल सिंह, लखनलाल सहिस, कुसुम द्विवेदी, शामिल हैं। बैठक के प्रांरभ में राष्ट्रगान और अंत में राट्रगीत का गायन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में मुकेश राठौर, राजेन्द्र तिवारी, पालू साहू, दुष्यंत शर्मा, रूपा मिश्रा, द्रोप्ती तिवारी, बच्चू माखवानी, उषा तिवारी, राहुल यादव, मनीष शर्मा, संतोष वांजेकर, रवि चंदेल, कृपा साहू, शैलेन्द्र सिंह, गंगाराम भारद्वाज, गीता महंत, गीता गबेल, अभिनाथ, रामगोपाल, मनक साहू, रवि खुंटे, सुनिता तिग्गा, गीता महंत, संजू अग्रवाल, रमेश वर्मा सहित मेयर इन काउंसिल सदस्द, पार्षद, पूर्व पार्षद, ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहें। अंत में उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
* 26 को नामांकन रैली
कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने जानकारी दी कि आगामी 26 अक्टूबर को मेरे द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा। उसके पहले सुबह 9.30 बजे घंटाघर के पास से कलेक्टर कार्यालय तक एक रैली निकाली जायेगी। ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने जानकारी दी कि उसी दिन जिले की तीन कटघोरा, पाली-तानाखार एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार पुरुषोत्तम कंवर, दुलेश्वरी सिदार एवं फुलसिंह राठिया भी नामांकन दाखिल करेंगे।
* कन्या भोज व भण्डारा में हुए शामिल
कांग्रेस को उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल अपने जनसंपर्क के दौरान आदिशक्ति काली मंदिर ढोढीपारा में तथा पं. रविशंकर शुक्ल नगर में आयोजित कन्या भोज एवं भण्डारा में शामिल हुए। उपरोक्त दोनों स्थानों पर माँ दुर्गा एवं काली माता की पूजा -अर्चना कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना कीकरी।
* दुर्गा नवमी व दशहरा की दी शुभकामनाएं
कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने दुर्गा नवमी एवं दशहरा पर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माँ दुर्गा की कृपा क्षेत्रवासियों पर सदा बनी रहें तथा असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक विजय दशमी की पावन बेला में भगवान श्री राम की कृपा से सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करी। उपरोक्त समस्त जानकारी कोरबा जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता सुरेश कुमार अग्रवाल ने दी।
दो दिन में दो डिग्री गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
22 Oct, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल गया है और रात में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी ठंडकता और बढ़ेगी तथा मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है। हल्की ठंड शुरू होते ही रायपुर के कुछ क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल लगाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
देर रात व सुबह-सुबह ठंड शुरू
इन दिनों दिन लगातार छोटा होते जा रहा है और राते ज्यादा लंबी है। साथ ही तापमान में भी गिरावट का दौर है,इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में भी देर रात के साथ ही सुबह-सुबह हल्की ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा,अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने वाली है।
अंबिकापुर में पारा 15.9 डिग्री तो बलरामपुर में 14.8 डिग्री पहुंचा
इन दिनों उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड में थोड़ी और बढ़ोतरी होने लगी है। अंबिकापुर का न्यूनतम पारा 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। इसी प्रकार एआरजी बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्जकिया गया। आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोतरी होगी।