छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
किराना दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
22 Oct, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के टिकरापारा के छत्तीसगढ़ नगर में तड़के सुबह किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की घटना तड़के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को आग लगने की सूना दी। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर में स्थित एक किराना दुकान में तड़के चार बजे भीषण आग गई। आग की सूना मिलते ही मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ हो गई।
इधर, घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
दुकानदार के अनुसार आग में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख गया। इससे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि दुकान में आग के कारणों का पता नहीं चला है।
इस नए नियम से रेलवे कर्मचारियों को क्या होगा नुकसान
22 Oct, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेल कर्मचारियों, पेंशनरों और आश्रितों को अब निजी अस्पतालों में बिना रेफर इमरजेंसी कैशलेस उपचार की सुविधा नहीं मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने विचार-विमर्श और सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बाद देशभर में चल रही कैशलेस ट्रीटमेंट स्कीम इन इमरजेंसी (सीटीएसई) को वापस ले लिया है।
रेलवे बोर्ड के प्रधान (स्वास्थ्य) डा. एके मल्होत्रा ने पत्र लिखकर जोनल रेलवे को इससे अवगत कराया है। हालांकि गंभीर बीमारी पर रेल कर्मियों और स्वजन को पुरानी कैशलेस रेफरल की सुविधा यथावत मिलती रहेगी। रेलवे कर्मचारी संगठनों ने बोर्ड के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए विरोध किया है।
इस नए नियम से रेलवे कर्मचारियों को क्या होगा नुकसान
रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने जनवरी 2021 में कर्मचारियों और उनके स्वजन को आपात स्थिति में यथाशीघ्र समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सीटीएसई को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया था। इसके तहत बीमारी से पीड़ित रेल कर्मचारी, पेंशनर या आश्रित आपात स्थिति में रेलवे अस्पताल से रेफर हुए बिना पैनल के निजी अस्पताल में इलाज करा सकते थे।
प्रधान कार्यकारी निदेशक ने बताया कि सीटीएसई को बंद करने के निर्णय पर रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय ने भी सहमति जताई है। सीटीएसई सदस्यता के लिए जमा की गई राशि के लिए कार्डधारक को कोई रिफंड नहीं किया जाएगा। रेल कर्मचारियों व संगठनों का कहना है कि अचानक तबीयत खराब होने पर कर्मचारियों व उनके स्वजन को यूएमआइडी (उम्मीद) कार्ड या सीटीएसई कार्ड के माध्यम से पैनल में शामिल निजी अस्पताल में उपचार की सुविधा मिल रही थी, जिससे बड़ी राहत थी।
पहले लेनी होगी अनुमति
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब तक रेलवे कर्मचारी, पेंशनर और आश्रित बिना विभाग को जानकारी दिए निजी अस्पतालों में उपचार कराने के बाद बिल आदि पेश करते थे। अब कर्मचारियों को विभाग से अनिवार्य रूप से अनुमति लेने के बाद ही निजी अस्पताल में जाकर इलाज कराना होगा।
एसबीआर मैदान खरीदी मामला: हाईकोर्ट ने दिया 11 खरीदार समेत पंजीयन को नोटिस
21 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । एसबीआर कालेज मैदान मामले में आज हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अतुल बजाज की तरफ से वकील ने संशोधन आवेदन पेश किया। मुख्य न्यायाधीश ने संशोधन आवेदन को स्वीकार करते हुए कालेज की जमीन खरीदने वाले सभी 11 खरीदारों के अलावा पंजीयक को नोटिस जारी का आदेश दिया है। साथ ही जमीन मामले में पूर्व की स्थिति को बनाकर रखने को भी कहा है।
अतुल बजाज के अनुसार एसबीआर कालेज मैदान को शहर के कुछ रसूखदारों ने नियम विरूद्ध तरीके से जमीन का क्रय एसबीआर ट्स्र्ट से किया है। मामले में अपने वकील के माध्यम से अतुल बजाज ने कोर्ट में याचिका दायर कर जमीन बचाने की गुहार लगायी। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद जमीन को कुछ शर्तों के साथ आक्सन के माध्यम से बेचे जाने का निर्देश कलेक्टर को दिया। लेकिन शर्तों को पूरा नहीं किया गया। मामले में याचिका कर्ता अतुल बजाज ने मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट में पहले दिए गए फैसले के खिलाफ अपील किया।
एक महीने पहले हुई सुनवाई के दौरान अतुल बजाज के वकील ने मुख्य न्यायाधीश को बताया कि कालेज मैदान की जमीन सरकारी है। जमीन पर ट्रस्ट का कोई अधिकार नहीं है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सरकार से पक्ष मांगा। शासन की तरफ से मामले में अपील की बात कही गयी। तत्कालीन समय कोर्ट ने चार सप्ताह का समय देकर शासन को अपील का मौका दिया। साथ ही जमीन खरीदने वालो का नाम पेश करने का आदेश देते हुए जमीन खरीदी बिक्री पर स्टे लगा दिया।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अतुल बजाज की तरफ से वकील ने कालेज मैदान खरीदने वालों के नाम के साथ एक संशोधन आवेदन पेश कर सभी का नाम जोडऩे का निवेदन किया। साथ ही पंजीयक का नाम भी शामिल किया। मुख्य न्यायाधीश ने संशोधन आदेश स्वीकार करते हुए सभी 11 लोगों के अलावा पंजीयक का नाम तत्काल जोड़े जाने को कहा है। साथ ही सभी को नोटिस तत्काल जारी करने का निर्देश दिया है।
शिक्षा बेहद जरूरी लेकिन धार्मिक आस्था का ज्ञान भी आवश्यक: निवेदिता
21 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नवरात्रि के पावन पर्व में नगर में सभी तरफ रास गरबा की धूम मची है, जिसमे कई बड़े आयोजन भी किये जा रहे है,परंतु किसी शिक्षा के केंद्र में ऐसे आयोजन नही होते क्योकि शायद ये उनके लिए सहज या फिर उन शिक्षा के संस्थाओ को जरूरी नही लगता पर क्या शिक्षा के साथ अध्यनरत बच्चों को एक ऐसा माहौल नही दिया जा सकता जिसमे धार्मिक आस्था का भी समावेश हो?
और इन्ही बातो का ध्यान रखते हुए ड्रीमलैंड स्कूल कई वर्षों से एक परंपरा कायम रखे हुए है और आज उसी तारतम्य में स्कूल प्रागण में ही भव्य गरबा का आयोजन किया गया।जिसमें अध्यनरत बच्चों के साथ ही शिक्षिकाओ ने एक साथ मिलकर गरबा नृत्य कर एक जोरदार प्रस्तुति दी। जिसमे पूरे क्षेत्र के अलावा समूचे नगर में इस आयोजन की मुख्तकंठ से सभी ने सराहना की।
आज नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर मे ड्रीमलैंड हॉयर सेकेंडरी स्कूल म रास गरबा का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमे अजंता ,एलोरा ,नालंदा व तक्षशिला हाउस के बच्चों ने बढचढ कर अत्यंत उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे शाला की प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार व उप प्राचार्या श्रीमती तापोसी सरकार तथा समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।
डांडिया और गरबा का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें चारों हाउस के विद्यार्थी और शिक्षक ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सारी कार्यक्रम के मंच संचालन में आमोस सैमुअल का शानदार और सराहनीय योगदान रहा वहीँ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तापोषी सरकार , और सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।
नगर निगम के अनियमित कर्मचारी होंगे नियमित: अमर
21 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने जनसम्पर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल से पूछा, ‘‘आप कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में क्यों नही बोलते’’, श्री अग्रवाल ने जवाब दिया, कांग्रेस प्रत्याशी ने पौने पॉच साल में कुछ किया हो तो उस पर टिप्पणी ठीक है, लेकिन जिसने बघेल की सरकार के बावजूद कुछ नही किया, विकास के नाम पर शहर में एक ईंट भी नही रखा, पूरे कार्यकाल में अपनी ही पार्टी कांग्रेस में कांग्रेसजनों द्वारा अपमानित होते रहे, ऐसे प्रत्याशी से क्या उम्मीद की जा सकती है। गुण्डागर्दी, भू-माफिया, अपराधीकरण को संरक्षण देकर बढ़ावा देते रहे, इससे इस शांत शहर का बहुत नुकसान हुआ।
भाजपा शासन आते ही शहर का अमन चैन वापस लौटाना ही उनकी प्राथमिकता है। नगर निगम में जनसम्पर्क करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा, अनियमित कर्मचारियों को सबसे पहले नियमित किया जाएगा। टास्क और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नही मिला है। उन्हें त्योहारों के सीजन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर वेतन मिले, इसके लिए वे चुनाव के बाद पहल करने की घोषणा की। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने पोस्ट ऑफिस, एस.पी. और आई.जी. ऑॅफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर भाजपा के कमल निशान का बटन दबाने का आग्रह किया।
शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान: कलेक्टर
21 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है। गांव गांव से लेकर शहर तक इन कार्यक्रमों से मतदाताओं में जागरूकता आ रही है और बड़ी संख्या में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरपाली में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाने, शपथ ग्रहण एवं स्वीप डांडिया का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न कॉलेजों एवं स्कूलों में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों द्वारा बनाई गई पोस्टर की प्रदर्शनी शीघ्र जिला पंचायत परिसर में लगाई जाएगी ताकि मतदाता प्रेरित होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा, सीपत स्थित मदनलाल शुक्ला कॉलेज, डीएलएस कॉलेज, नवापारा के डीपी शुक्ला स्कूल में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। मौलाना आजाद शिक्षा महाविद्यालय एवं साईंस कॉलेज में एक दिया एक वोट और मतदान के लिए एक दीप जैसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित किया गया। डीपी विप्र महाविद्यालय में पतंग सजाओं प्रतियोगिता की गई।
भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने कृत संकल्पित हैं भाजपा: बांधी
21 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जिले के 6 विधानसभाओ में से पांच में बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के चेहरे साफ हो गए हैं। इसके साथ ही यहां चुनाव प्रचार अभियान ने भी गति पकड़ ली है। इन्हीं में से एक मस्तूरी विधानसभा में मुकाबला वर्तमान और पूर्व विधायक के मध्य है, जिनके बीच में बसपा के उम्मीदवार भी पूरे दमखम के साथ मौजूद नजर आ रहे हैं। इस बार मुकाबले में छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के अलावा नई नवेली आम आदमी पार्टी भी है, मगर जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं उससे उनका पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है। लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे भाजप प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे पिछले 5 सालों से लगातार अपने क्षेत्र में इसी तरह से एक-एक व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं और वे अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग हर व्यक्ति को व्यक्तिगत रूप से भी जानते हैं ।यही वजह है कि डॉक्टर बांधी इस बार भी बड़े अंतर से जीत का दावा कर रहे हैं।
शुक्रवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत मंडल स्थित अलग-अलग गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत ग्राम धनिया से की। यहां ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या और मांगों से भी वे अवगत हुए। ग्राम धनिया के बाद डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का काफिला ग्राम भौरा डीह, बनिया डीह, कैमाडीह, करिछापर, जुहली और सोंठी भी पहुंचे। सुबह से लेकर देर शाम तक वे ग्रामीण अंचलों में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिलते नजर आए। जगह-जगह ढोल ताशे और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि 5 साल में ही कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का बंटाधार कर दिया हैं। पिछले 5 वर्षों से विकास बिल्कुल थम सा गया है। केंद्र की योजनाओं को भी प्रदेश की सरकार लागू नहीं कर रही हैं, जिस कारण से गरीबों और जरूरतमंदों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने अपना वादा दोहराया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना पर तत्काल कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार द्वारा अपना अंश नहीं दिए जाने और द्वेष पूर्वक प्रधानमंत्री आवास योजना को रोके जाने से 16 लाख से अधिक आवास का काम रुक गया है । उन्होंने कहा कि मस्तूरी क्षेत्र में भी सभी हितग्राहियों को योजना का लाभ सरकार बनते ही तत्काल दिया जाएगा। इस दौरान राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के मामले में भी बड़ी शिकायत सामने आई है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने भरोसा दिलाया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद तहसील कार्यालय में होने वाले भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। आज पटवारी से लेकर बड़े अधिकारी बिना भारी भरकम रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते । गरीब ग्रामीण, किसान सरकारी मशीनरी में पीस रहा है । उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाने का वादा करते हुए डॉक्टर बांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार फर्जी राम भक्त और गौ माता के भक्त बनने का प्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई कुछ और है ।गौठान के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन आज भी गाय सड़कों पर आवारा फिर रही है या फिर खेतों में घुसकर किसानों की खड़ी फसल बर्बाद कर रही है। कांग्रेस सरकार ने गोबर तक को नहीं छोड़ा। कोयले से लेकर शराब, गोबर और पीएसी तक में घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू होने का दावा करते हुए उन्होंने जनता से सुशासन के लिए एक बार फिर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी और उनके पार्टी पदाधिकारी लगातार उन बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तियों से भी संपर्क कर रहे हैं जो इस बार अपने घर से मतदान करेंगे । आशंका जाहिर की जा रही है कि ऐसे मतदाताओं को गुमराह कर उनका वोट किसी पार्टी विशेष को दिए जाने की साजिश रची जा सकती है। इसीलिए पूर्व से ही ऐसे मतदाताओं को सावधान और आगाह किया जा रहा हैं।
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र काफी विस्तारित और फैला हुआ है। क्षेत्र के एक-एक मंडल और बूथ में पहुंचकर डॉक्टर बांधी इन दिनों धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं । इस दौरान लगातार चुनाव रथ में ‘और नहीं सहिबो, बदल के रहिबो’ का नारा बुलंद किया जा रहा हैं।
बदला मौसम का मिजाज, अंबिकापुर में गिरा तापमान, बढ़ेगी ठंड
21 Oct, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में रात में हल्की ठंड शुरू हो गई है। अंबिकापुर में तो शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में पारे में और गिरावट आएगी तथा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। आने वाले पांच दिनों बाद ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शनिवार को आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। रायपुर का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियसदर्ज कियागया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
हल्की ठंड शुरू होते ही अब मोतीबाग क्षेत्र में गर्म कपड़ों के स्टाल भी लगने शुरू होने लगे है। बताया जा रहा है कि आने वाले चार से पांच दिनों में ये स्टाल पूरी तरह से तैयार भी हो जाएंगे। साथ ही संस्थानों में भी गर्म कपड़ों का भी स्टाक आना शुरू हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी। बाकी क्षेत्रों में तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की हत्या पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, गौरव भाटिया बोले- कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भूपेश बघेल मस्त हैं
21 Oct, 2023 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्या पर बीजेपी कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हमलावर हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं की हत्या हो रही है। उन्होंने भाजपा नेता की हत्या मामले में टारगेट किलिंग का आरोप लगाया। भूपेश बघेल की कपटी सरकार है। उन्होंने आरोप लगाया कानून व्यवस्था ध्वस्त है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और भूपेश बघेल मस्त है। गौरव भाटिया ने कहा कि राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में घुसकर भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा नेता की हत्या के बाद मुख्यमंत्री बघेल का बयान नहीं आ रहा है।
छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज को बनाया जा रहा टारगेट
उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, भूपेश को खून की होली पसंद है और हमें समुदाय की संस्कृति पसंद है। भूपेश बघेल के राजनीतिक दिन कम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजाति समाज को टारगेट बनाया जा रहा है। बस्तर में मतांतरण हो रहा है। इस पर भूपेश बघेल का कुछ भी नहीं कहना धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर। इधर, भूपेश बघेल दिल्ली की तिजोरी भरने में लगे हैं।
भाजपा नेता की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह क्या बोले
पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने भाजपा नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, मोहला-मानपुर के आदिवासी भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्या कर एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।
मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए यह वादा करता हूं कि इस कुशासन के विरुद्ध हम डरने या रुकने वाले नहीं है। इस अत्याचारी सरकार से लहू के एक-एक कतरे का पूरा हिसाब किया जाएगा।
सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए
21 Oct, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे कोयलीबेड़ा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत स्थित एक जंगल में हुई। दरअसल, जब राज्य पुलिस बल की एक इकाई, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, उसी दौरान यह मुठभेड़ हुई। पुलिस (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया।
कई इलाकों में अब भी जारी अभियान
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से दो पुरुष नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियारों के साथ गोला-बारूद बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मृत नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
7 नवंबर को कांकेर जिले में चुनाव
छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने वाले दो चरणों के चुनाव के पहले चरण में जिन 20 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, उनमें कांकेर जिले की तीन सीटें शामिल हैं। इस राज्य में चुनाव से पहले काफी सख्ती से अभियान चलाए जा रहे हैं।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर बस नेशनल हाईवे पर पलटी, 12 यात्री घायल
21 Oct, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैलाडीला से दुर्ग जा रही यात्री बस बीती रात कोंडागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नारंगी नदी के पास पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, देर रात तक घायलों को बस से निकालने का काम भी जारी रहा।
बताया जा रहा है कि कोंडागांव थाना क्षेत्र के नारंगी नदी पुल के पास शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात बैलाडीला से दुर्ग जा रही यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की घायल हो गए, कोंडागांव थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा रात लगभग डेढ़ बजे का है। बैलाडिला से दुर्ग जाते वक्त नेशनल हाईवे 30 नारंगी नदी पुल के ठीक सामने बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी।
घायलों को यातायात पुलिस और कोंडागांव कोतवाली पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है मामूली रूप से घायल यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। साथ ही अन्य घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की जांच की कार्यवाही कोंडागांव पुलिस द्वारा की जा रही है।
ईडी के द्वारा कोर्ट में प्रस्तुत किए गए अभियोग पत्र में दी गई जानकारी
21 Oct, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महादेव एप ऑनलाइन सट्टे के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपित बनाए गए एप संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल की अनुमानित आय 6,000 करोड़ रुपये होने का आंकलन किया गया है। ईडी ने इस मामले में आरोपित बनाए गए एप के संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र (चालान) पेश किया।
8,887 पन्नों के इस अभियोग पत्र में ये भी बताया गया कि इस केस में आरोपितों की 41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि आरोपितों में न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में पिछले करीब दो महीने से बंद निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी के साथ ही फरार सौरभ के नाम शामिल हैं।
इन लोगों के नाम केस में शामिल
इसके अलावा इसमें चंद्राकर,रवि उप्पल, विकास छाबडि़या, विशाल आहूजा, नीरज आहूजा, सृजन एसोसिएट के संचालक पूनाराम वर्मा और शिवकुमार वर्मा,यशोदा वर्मा, पवन नत्थानी के साथ पृथक से पूनाराम और शिवकुमार वर्मा के नाम शामिल है। बता दें कि ईडी ने महादेव एप सट्टेबाजी में मनी लॉन्ड्रिंग का राजफाश किया था। उसके बाद से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस ने जारी की राहुल-प्रियंका सहित 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
21 Oct, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है। भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों की के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की है। स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं के नाम हैं। वहीं स्टार प्रचारकों सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्यसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस से कई दिग्गज नेता शामिल हैं।
ये सभी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक का जिम्मा संभालेंगे।
स्टार प्रचारकों की सूची में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, फूलोदेवी नेताम, मोहन मरकाम दीपक बैज, अमरजीत भगत, डा. चरण दास महंत, प्रेम साय सिंह टेकाम , नंदकुमार साय आदि शामिल हैं।
वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने भी प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 37 ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, पूर्व क्रिकेटर और पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह और दिल्ली की वर्तमान शिक्षा मंत्री आतिशी का नाम शामिल है।
जेल में बंद मनीष सिसोदिया का नाम भी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए आप ने 10 सीटों पर नामांकन फार्म भर दिया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने बताया कि सभी वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और मंत्री पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे। हमारे नेता दिल्ली-पंजाब से आ कर वहां किए गए कार्यों को जनता के साथ साझा करेंगे। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में बड़े पदाधिकारियों का दौरा भी प्रस्तावित हैं।
भाजपा सरकार बनने पर शहर को मिलेगा बी.ग्रेड का दर्जा: अमर
20 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने गुरूवार को सुबह रेल्वे परिक्षेत्र के जी.एम. ऑफिस से जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होने रेल्वे के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की गई। शहर की बी.ग्रेड देने का समर्थन किया। श्री अग्रवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा स्वीकृत चार फीसदी मंहगाई भत्ते तथा केन्द्रीय कर्मियों को 78 दिनों के मानदेय बोनस के रूप में दिये जाने का स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने जिला पंचायत नई और पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग में एक-एक विभाग के अफसरों और कर्मचारियों से मिलकर भाजपा के कमल निशान पर वोट देने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों और समयमान वेतनमान की मांग का समर्थन किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पूरे पॉच साल भय और आतंक का माहौल रहा। पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर बनती जा रही है। उन्होंने वादा किया कि 03 दिसम्बर के बाद भाजपा की सरकार बनने पर सबसे पहले गुण्डों को शहर छोड़कर जाना पड़ेगा, भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल ने कहा कि कम्पोजिट बिल्डिंग में पार्किंग, बुजुर्गों के लिए बैठने की जगह तथा महिलाओं के लिए एक अलग से व्यवस्थित कॉमन रूम तथा प्रसाधन सुविधा की घोषणा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी तथा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके पूर्व श्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट पहुंचे जहॉं उन्होंने अधिवक्ताओं से हाईकोर्ट भवन तथा विभिन्न न्यायिक दफ्तरों के कर्मचारियों से भाजपा को वोट देने की अपील की। श्री अग्रवाल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन पहुंचे जहॉं अधिवक्ताओं के चेम्बर में मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में महिला तथा प्रतिष्ठित अधिवक्ता उपस्थित थे। उन्होंने श्री अग्रवाल को जीत का भरोसा दिलाया।
विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन आज से शुरू
20 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने आज विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं पुलिस की संयुक्त बैठक लेकर नामांकन तैयारियों की प्रगति एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जिला कार्यालय की विभिन्न कक्षों में इन सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने नामांकन के दौरान जिला कार्यालय सहित शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी सहित सभी आरओ एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बैठक में एसएसटी एवं एफएसटी टीम की अब तक की कायर्वाही की जानकारी लेकर उन्हें मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री शरण ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन की संपूर्ण तैयारी कर सभी आरओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार सहित कुल पांच लोग नामांकन के लिए आरओ कक्ष में जा सकते हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेट नामांकन दाखिल कर सकता है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रूपये जमानत राशि और आरक्षित वर्म के उम्मीदवार को इसका आधा अर्थात 5 हजार रूपये जमानत लगेगा। नामांकन के कम से कम एक दिन पहले संभावित प्रत्याशी को बैंक में अलग खाता खोलवाना होगा। इसी बैंक खाते के जरिए प्रत्याशी को अपना संपूर्ण चुनाव खर्चा करना होगा। उम्मीदवारों के आरओ कक्ष तक सुरक्षित तरीके से पहुंचने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। संपूर्ण नामांकन प्रक्रिया की इस दौरान वीडियोग्राफी कराई जायेगी। उन्होंने पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर रैली सभा की अनुमति देने के निर्देश दिए। अनुमति प्रदान करने के लिए राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के बीच भेद-भाव नहीं किया जायेगा। कलेक्टर ने बताया कि व्यय प्रेक्षक नामांकन की शुरूआत में आएंगे। वे इस दौरान प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण की जांच करेंगे। इस साल चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा सामान्य लोगों को परेशान नहीं किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 हजार तक राशि परिवहन कर सकता है। उन्होंने एसएसटी टीम के प्रभारी को मजिस्ट्रेट का अधिकारी सौंपा गया है ताकि त्वरित कार्रवाही हो सके।