छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
अन्तत: बेलतरा की सीट हुई फाइनल
26 Oct, 2023 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चार रुकी हुई सीटों पर भी आज कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है।
ज्ञात हो की इन चार सीटों पर भारी खींचा तानी विगत कई दिनो से चल रही थी पर अंतत: आज क्लीयर हो गई। बेलतरा सीट पर काफी कयास लगाए जा रहे थे एक तरफ जातीय समीकरण और दूसरी ओर विजेता केंडिटेड के बीच पार्टी व संगठन निर्णय नही ले पा रही थी वही सीनियर को सम्मान देने पर भी चर्चा चल रही थी परंतु शुशांत शुक्ला के नाम का ऐलान होते ही सारे कयासों पर पूर्ण विराम लग गया और भाजपा ने बेलतरा से सुशांत शुक्ला पर भरोसे की मुहर लगा दी।
वही बीजेपी ने अंबिकापुर सीट से भी प्रत्याशी का ऐलान किया है। इस सीट पर कांग्रेस के नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी मैदान में हैं। अंबिकापुर से बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को मौका दिया है। कसडोल धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को प्रत्याशी बनाया गया है। बेमेतरा से योगेश तिवारी का भी नाम चल रहा था। अभी हाल ही में वे छजका छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसी तरह जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए बेलतरा से वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को दी गई है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगी। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। इससे पहले बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह को राजनंदगांव सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी की लिस्ट में तीन सांसदों को भी चुनावी मैदान में उतारा है। इसमें रेणुका सिंह, गोमती साय और अरूण साव का नाम शामिल है। ज्ञात कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इसके अलावा, दूसरी लिस्ट में 64, तीसरी में 1 और अब चौथी सूची में चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।
पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग द्बारा डीजे परिवहन पर कार्रवाई
26 Oct, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। डीजे की कर्कश आवाज लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। बच्चे और बुजूर्गो के सेहत पर भी कई बार घातक प्रभाव डाल चुका है। हाईकोर्ट ने इसे संज्ञान में लेते हुए वाहनों में तेज साउण्ड बाक्स धूमाल और स्पीकर लगाकर परिचालन करने वाले पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। इस आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने डीजे पर नजर टेढ़ी कर ली। इसी के तहत बुधवार को दुर्गा विसर्जन के लिए परिवहन किए जा रहे डीजे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए नगद जुर्माना लगाया गया। अलग अलग जगहों की कार्रवाई में हिर्री पुलिस ने 25 हजार, एवं तचातपुर पुलिस ने अलग अलग संचालकों से 40 हजार का जुर्माना वसूले।
डीजे संचालक पर 25 हजार का जुर्माना
हिरीह पुलिस द्बारा भोजपुरी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिग पाईंट लगाया गया था। इस दौरान बाहर से आ रहे डीजे वाहन को रोककर कार्रवाई की गई। परिहवन विभाग द्बारा डीजे संचालक गजेन्द्र कुमार को 25000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पिकअप वाहन भी तेज साउण्ड बाक्स धुमाल स्पीकर के साथ परिवहन करते पाए गए, जिसे थाना लाया गया और कार्रवाई की जा रही है।
तखतपुर पुलिस एवं परिवहन विभाग ने 40 हजार का लगाया जुर्माना
आदर्श अचार संहिता के दौरान कोलाहल अधिनियम के तहत तेज साऊंड पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है। नियमों के तहत तखतपुर पुलिस द्बारा मोढ़े मार्ग तखतपुर में वाहन चेकिग पाईंट लगाया गया। इस दौरान बाहर से आ रहे डीजे वाहन को रोककर चेक किया। जिसमे वाहन में भारी भरकम साऊंड सिस्टम पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग को सुचना दी गई। सुचना पर परिहवन विभाग द्बारा डीजे संचालक अजेन कुमार साहू तथा संतोष कुमार निषाद पर 20 -20 हजार रुपए का का जुर्माना लगाया गया है।
कार्रवाई कर डीजे युक्त वाहन किया जब्त
बार-बार समझाइस देने के बाद भी नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कोटा पुलिस ने डीजे संचालकों पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस द्बारा डीजु युक्त वाहन को जब्त किया गया। कोटा क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन में डीजे के उपयोग किया जा रहा था। डीजे संचालक द्बारा अधिक तेज साउंड व अत्यधिक बेस और रेट्रो लाईट डीजे का उपयोग किया जा रहा था। जिसकी थाने में लगातार शिकायत भी मिल रही थी। समझाइस के बाद भी सुधार नहीं आने पर डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर डीजे युक्त दो वाहनों को जबत किया गया।
पुलिस एवं जिला प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
26 Oct, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में पैदल एवं गाडिय़ों पर फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य आज होने वाले दुर्गा विसर्जन एवं आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर में प्रमुख हिस्सों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक, सिटी कोतवाली, देवकीनंदन चौक, मुक्तिधाम चौक, आर के पेट्रोल पंप चौक, महामाया चौक, नेहरू चौक, महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार, मैग्नेटो मॉल, अग्रसेन चौक से वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा गोल बाज़ार से देवकीनंदन चौक तक पैदल मार्च भी किया गया।
फ्लैग मार्च में कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार, एसडीएम बिलासपुर डॉ. सुभाष सिंह राज, एसडीएम सूरज साहू, एसडीएम बजरंग वर्मा सहित सभी पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार तथा लगभग 200 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।
ज्वेलरी दुकान से रानी हार सहित छह लाख के जेवर पार, पुलिस को चमका देने चोर बन गया लंगड़ा
26 Oct, 2023 10:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । पंडरी थाना क्षेत्र में चोरों ने ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया है। रानी हार सहित छह लाख के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद भी पुलिस को एक अहम सुराग मिला। सीसीटीवी के एक फुटेज में एक युवक लंगड़ा के चल रहा है और अगले ही फुटेज में वहीं युवक सीधा चल रहा है।
पंडरी थाने में टैगोर नगर निवासी सिद्धार्थ बेगानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी की मोवा रोड में स्वरूपचंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 24 अक्टूबर को दशहरा पर्व के कारण दुकान को दोपहर करीब दो बजे बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 11.00 वहां काम करने वाला देवेंद्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। सेंट्रल लाक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था। डिस्प्ले से सोने के तीन रानी हार गायब थे। चोरी गए हार 36.970 ग्राम, 26.580, 39.070 ग्राम के हैं। चोरी गए जेवर की कीमत छह लाख रुपये बताई गई है।
बाहरी गिरोह पर भी नजर :
ठंड के सीजन में बाहरी चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है। ऐसे में पुलिस बाहरी गिरोह की भी जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
कंफर्म सीट को लेकर ट्रेनों में हुई मारामारी
26 Oct, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवरात्र खत्म होते ही लोग दिवाली की तैयारी में जुट गए हैं, लेकिन अभी से ट्रेनों में आरक्षित सीट को लेकर मारामारी की स्थिति है। सभी ट्रेनों में सीटें पूर्ण हो चुकी है। खासकर मजदूर तबका को अधिक परेशानी हो रही हैं क्योंकि महाराष्ट्र, गुजरात, सूरत, हैदराबाद में काम करने वाले लोग अब त्योहार मनाने लौटने लगे हैं।
हावड़ा-अहमदाबाद, पूरी-अहमदाबाद, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर, कोरबा-कोचिवेल्ली, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में वेटिंग 150 के पार पहुंच गया है।
टिकट काउंटर सुबह से लग रही भीड़
त्योहारी सीजन में ज्यादातर लोग अपने घर त्योहार मनाने जा रही हैं। वहीं कुछ लोग घूमने के लिए बाहर जाते हैं। इसलिए ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग 150 से पार है। त्योहारी सीजन में सफर करने वाले लोग टिकट काउंटर से रिजर्वेशन करवा रहे है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रही है। वेटिंग को कंफर्म कराने यात्री स्टेशन का चक्कर लगा रहे हैं। हावड़ा-अहमदाबाद, जोधपुर-बीकानेर, बिलासपुर-भरत की कोठी, बिलासपुर-गोडवाना, मुंबई मेल में सफर करने के लिए यात्रियों को 20 से 22 दिन पहले टिकट बुक करानी पड़ रही है। इसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है।
टिकट दलालों पर नजर
रेलवे सुरक्षा बल टिकट दलालों पर लगातार नजर रख रही है। टिकट दलालों पर लगातार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी आरपीएफ की नजर है। यहीं नहीं इधर रेलवे ने बिना टिकट के ट्रेनों में सफर करने वालों यात्रियों पर भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही लोगों को टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाइश दी जा रही है।
ट्रेनों में सर्चिंग बढ़ी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए ट्रेनों में सर्चिंग भी बढ़ा दी है। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की बैगों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। बता दें कि पुलिस ने तीन दिन पहले सात किलो गांजा के साथ राजस्थान के एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। डोंगरगढ़, राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संघन जांच की जा रही है।
जनता कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट
26 Oct, 2023 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की द्वितीय सूची जारी की है। इसमें कोटा सीट से एक बार फिर डा. रेणु जोगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी अकलतरा से चुनावी मैदान पर होंगी। पार्टी की दूसरी सूची में कुल 11 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा गुंडरदेही से राजेंद्र राय को मौका दिया गया है। कसडोल से मनहरण गुरुसाई, मस्तूरी से चांदनी भारद्वाज, जैजैपुर से टेकचंद चंद्रा, प्रेम नगर से जगलाल सिंह देहाती, पाली तानाखार से छत्रपाल सिंह कंवर, बिलासपुर से अखिलेश पांडे, रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, भिलाई नगर से जहीर खान को टिकट दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में आज CM हिमंत बिस्वा सरमा का दौरा
26 Oct, 2023 08:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ में लगातार दौरा कर चुनावी सभा ले रहे हैं। लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी की स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वो महासमुंद, बिलासपुर और खैरागढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और नामांकन रैलियों में शिरकत करेंगे।
असम के मुख्यमंत्री विशेष विमान से सुबह 10.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे और फिर हेलिकॉप्टर से 11 बजे महासमुंद जाएंगे। महासमुंद में सरमा पहले जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर जिले की चारों विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले के लिए रैली में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12.30 बजे सरमा महासमुंद से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे।
बिलासपुर में आहूत जनसभा को संबोधित करने के बाद वहां भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में भाग लेंगे। फिर यहां से सरमा दोपहर 3.20 बजे खैरागढ़ पहुंचेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे खैरागढ़ से रवाना होकर सरमा राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और शाम 6 बजे नई दिल्ली होते हुए असम के लिए रवाना हो जाएंगे।
चावल घोटाले की जांच में ईडी का खुलासा
25 Oct, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में प्रदेश के कुछ राइस मिलर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी। मार्कफेड के पूर्व एमडी के घर जाकर भी अधिकारियों ने जांच की थी। कार्रवाई को लेकर अब ईडी ने खुलासा किया है। ईडी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- 20-21 अक्टूबर को मार्कफेड के पूर्व एमडी, छत्तीसगढ़ राइस मिलर संगठन के कोषाध्यक्ष और कुछ सदस्यों, जिला मार्केटिंग ऑफिसर और कुछ राइस मिलर्स और कस्टम मिलिंग से जुड़े हुए लोगों के घर पर जांच की गई।
प्रदेश में हुए चावल घोटाले से जुड़ी इस जांच में सर्चिंग के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 1.06 करोड़ कैश मिला है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मार्कफेड के पूर्व एमडी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि चर्चा थी कि रायपुर के ला विस्टा खुशी वाटिका कॉलोनी में पूर्व एमडी मनोज सोनी के घर में यह छापेमारी की गई थी। ईडी ने रायपुर के तिल्दा नेवरा में अमित चावल उद्योग के ठिकानों पर भी ईडी ने दबिश दी थी। कोरबा, दुर्ग और तिल्दा में छापेमारी की गई थी। नान घोटाले से जुड़ी जांच के दावे सामने आए मगर अपनी करवाई में नान घोटाले का जिक्र ईडी ने नहीं किया है। ईडी ने ये भी साफ नहीं किया है कि किस व्यक्ति के पास से क्या मिला है।
कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ऐसे नेता को प्रत्याशी बना दिया है जो सांसद ,पार्षद का चुनाव हार चुके है: अमित
25 Oct, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के नेता अमित जोगी ने आज यहां कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने ही प्रत्याशी चयन में अपनी पार्टी के निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा करते हुए ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है जो नेताओं के आगे पीछे घुमा करते हैं। यही नहीं विधानसभा क्षेत्र के बाहर के लोगों को ही बड़ी संख्या में प्रत्याशी बनाया गया है ।कोटा, बेलतरा, राजनांदगांव सहित पूरे प्रदेश में यही स्थिति है । कांग्रेस भाजपा में टिकट दिल्ली से तय होती है जबकि हमारी पार्टी के प्रत्याशी का चयन स्थानीय स्तर पर किया जाता है ।हमारी पार्टी इस बार पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है।
श्री जोगी ने स्वयं कहां से चुनाव लडऩे वाले हैं, इस प्रश्न को टालते हुए कहा कि प्रदेश की पूरे 90 विधानसभा क्षेत्र उनका हैं ।इसी तरह उन्होंने कोटा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के प्रश्न पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बिलासपुर प्रेस क्लब ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अमित जोगी ने कहा कि वर्ष 2000 से 2003 तक अजीत जोगी के मुख्यमंत्री काल में बिलासपुर को छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा बड़ा शहर बनाने के लिए बहुत प्रयास किए गए लेकिन बीते 20 वर्ष में बिलासपुर काफी पीछे छूट गया है जबकि दुर्ग, भिलाई बहुत आगे बढ़ गया है।अब तो बिलासपुर की तुलना रायपुर से की ही नहीं जा सकती ।
दरअसल बिलासपुर में सही राजनितिक प्रतिनिधित्व का अभाव है। 15 साल तक अमर अग्रवाल मंत्री रहे लेकिन उन्होंने भी बिलासपुर के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया। पांच साल शैलेश पांडेय भी विधायक रहे लेकिन उनका उनकी ही पार्टी के अपमान करते रहे, कालर पकड़ते रहे,पुलिस मैदान में झंडा तक फहराने नही दिए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौन रहकर उनके अपमान पर सहमति जताते रहे ।अमर अग्रवाल ने तो बिलासपुर को खोदा पुर बना दिया और कुछ भी काम नहीं किये ।हम चाहते हैं बिलासपुर छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र बिंदु बने ।
उन्होंने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ऐसे नेता को प्रत्याशी बना दिया है जो सांसद ,पार्षद का चुनाव हार चुके है ।कोटा के भाजपा प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए श्री जोगी कहा कि दिलीप सिंह जूदेव से हमारा परिवारिक रिश्ता रहा है। मैं उनका आज भी सम्मान करता हूं । डॉक्टर रमन सिंह भले ही 15 साल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे लेकिन मॉस लीडर दिलीप सिंह जूदेव ही रहे। प्रबल प्रताप जू देव को जश पुर से बुलाकर प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे भाजपा का क्या सेटिंग है यह मुझे नहीं मालूम ।
अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री बघेल या तो चुनाव के पहले या फिर चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे बनेंगे यह मेरा दावा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय के जोगी कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी देते हुए बताया कि वे बिलासपुर से पार्टी के प्रत्याशी होंगे।
कलेक्टर ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में बैठक लेकर नोडल अफसरों को दिए निर्देश
25 Oct, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनाव व्यय की मॉनीटरिंग के लिए जिले में की गई व्यवस्था एवं अब तक की उपलब्धियों से अवगत कराया। बताया गया कि पुलिस एवं चुनावी सर्विलेस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से अब तक 1 करोड़ 62 लाख रूपये की नगद एवं सामग्री जब्त की गई है। बैठक में व्यय प्रेक्षक श्री आर.भूपति एवं श्री अजय कुमार अरोरा सहित एसपी श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों के लिए जिम्मेदार नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने प्रेक्षकों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई चुनाव संबंधी तैयारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में अनफेयर गतिविधियों को रोकने के लिए 19-19 एसएसटी एवं एफएसटी टीम तैनात की गई है। प्रत्याशी फाइनल होने के बाद इनकी कार्रवाई में और तेजी आयेगी। जिले की कुल 1502 मतदान केन्द्रों के अलावा बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की 118 मतदान केन्द्र मुंगेली जिले में और कोटा विधानसभा क्षेत्र की 64 मतदान केन्द्र जीपीएम जिले में शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि रिटर्निंग अफसर यदि रैली सभा के लिए अनुमति प्रदान करते हैं तो इसकी जानकारी वीएसटी, एफएसटी टीमों को तत्काल उपलब्ध कराएं ताकि समय पर पहुंचकर साक्ष्य स्वरूप डेटा रिकार्डिग कर सकें। उन्होंने कहा कि किसी सभा की रिकार्डिंग के दौरान न केवल मंच बल्कि कुर्सी, पण्डाल, वाहन आदि तमाम रिकार्डिंंग किया जाए ताकि प्रत्याशी खर्च को छिपा न सके। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सभा स्थलों की अनुमति प्रदान करने के निर्देश रिटर्निंग अफसरों को दिए। व्यय प्रेक्षक अजय अरोरा ने खर्च निगरानी दलों को इंकम टैक्स अधिकारियों द्वारा एक और प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इस बार चुनावी खर्चे की अधिकतम सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रूपये कर दिये हैं।
भाजपा की सरकार बनते ही 15 दिनों के भीतर वायदों पर किया जाएगा अमल: बांधी
25 Oct, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। उनका लंबा और सफलतम कार्यकाल रहा है ।यह उनका क्षेत्र में पांचवा चुनाव है। इससे पहले वे तीन बार मस्तूरी के विधायक रह चुके हैं। भाजपा शासन काल में डॉक्टर बांधी ने स्वास्थ्य मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी बखूबी संभाली है । वे अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पर रहे हैं। पिछले सत्र में भी वे उप नेता प्रतिपक्ष थे। इससे स्पष्ट है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी का कद भारतीय जनता पार्टी में काफी ऊंचा है और अगर क्षेत्र की जनता उन्हें विधायक चुनती है तो जनता को केवल एक विधायक नहीं बल्कि निश्चित तौर पर एक मंत्री मिलेगा, जिससे क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास संभव होगा। यही कारण है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी केवल एक विधायक नहीं बल्कि क्षेत्र से एक मंत्री चुनने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं।
एक बार फिर मस्तूरी विधानसभा में कमल खिलाने के इरादे से वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मस्तूरी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने महमंद और लाल खदान क्षेत्र में घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उनका आशीर्वाद मांगा। डॉ बांधी नवरात्रि के अवसर पर गांव-गांव जाकर मां दुर्गा के पंडालो में भी हाजरी देते हुए देवी का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। साथ यहां लोगों से मेल मुलाकात कर उनकी मांगों और अपेक्षाओं से भी वे अवगत हो रहे हैं।
गांव महमंद में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने उद्यो नगर, सूर्यवंशी मोहल्ला, रजक मोहल्ला, दुर्गा मंदिर चौक में चुनाव प्रचार करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा, तो वही वह भागवत कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए।
मस्तूरी की जनता ने पिछले बार भी चुनाव में कांग्रेस की लहर के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान तक पहुंचा दिया था। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बताया कि इस बार तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी स्पष्ट नजर आ रही है । इस कारण उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया की बजाय बसपा प्रत्याशी से कहीं अधिक नजर आ रहा है। साथ ही डॉक्टर बांधी कहते हैं कि लगातार पिछले 5 सालों से वे जनता के निकट संपर्क में है । यही कारण है कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक नागरिक से व्यक्तिगत तौर पर परिचित है और उनकी समस्याओं से भी वाकिफ है। डॉक्टर बांधी ने वादा किया कि राज्य में भाजपा सरकार बनते ही 15 दिनों के भीतर वे अपने वादों को अमल में लाना आरंभ कर देंगे।
फिलहाल चुनाव प्रचार में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अपने प्रतिद्वंदियों से काफी आगे नजर आ रहे हैं। उनका साथ पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक भी बखूबी देते नजर आ रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक जनसंपर्क और चुनाव प्रचार का कार्यक्रम अनवरत चल रहा है।
इस बार एक तो चुनाव प्रचार के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया। ऊपर से चुनाव त्योहारों के बीच पड़ गया है। नवरात्र, दुर्गा उत्सव, दशहरा और दीपावली के बीच चुनाव प्रचार करना प्रत्याशियों के लिए आसान नहीं है। यही कारण है कि डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अन्य प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पहले ही अपना प्रचार आरंभ कर चुके थे। डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने दावा किया कि मस्तूरी क्षेत्र के मतदाताओं ने एक बार फिर से भाजपा को जीताने और राज्य में भाजपा सरकार बनाने का निश्चय कर लिया है। मतदाताओं के ही भरोसे उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का दावा ठोका।
पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
25 Oct, 2023 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धमतरी । जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. यह मामला मगरलोड थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना अंतर्गत करेली चौकी क्षेत्र के ग्राम भेण्डरी में बुधवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि बीना साहू तीन माह से मायका भेण्डरी में रह रही थी. ग्राम सौंगा के रहने वाले गिरधारी साहू भी ससुराल ग्राम भेण्डरी में पिछले तीन महीनों से रह रहा था. गिरधारी मजदूरी काम करने नवापारा आता था. मंगलवार को पूरा परिवार भेण्डरी गांव में दशहरा पर्व देखने भी गए थे. पुलिस आशंका जता रही है कि देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा, जिसके बाद आरोपी गिरधारी ने अपनी पत्नी के सिर को भारी औजार से मारकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल हत्या-आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. बता दें कि मृतक के तीन छोटे बच्चे भी हैं. बहरहाल पुलिस पंचनाम कार्रवाई कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मगरलोड भेज दिया है. वहीं पुलिस परिजनों से भी बयान के आधार पर आगे की जांच करेगी।
BJP की चौथी सूची पर कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू बोले – हर जगह कार्यकर्ताओं में निराश, भाजपा की हार निश्चित
25 Oct, 2023 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । बीजेपी की चौथी सूची को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू ने कहा, यह उनके पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन जिस तरह से 90 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतारा है उसे देखकर लगता है कि चुनाव लड़ने से पहले ही हार गए हैं. धनेंद्र साहू ने कहा, हर जगह कार्यकर्ताओं में निराशा है. इनके पास प्रत्याशियों का टोटा है. प्रत्याशियों को देखकर ही लग रहा है कि उनकी हार सुनिश्चित हो गई है।
कांग्रेस ने रमन सिंह का ईडी के चित्र पर तिलक करते हुए फोटो किया पोस्ट, पूर्व सीएम ने किया पलटवार, कहा- भगवान से तो डरो भ्रष्टाचारियों…
25 Oct, 2023 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । चुनाव का माहौल है, ऐसे में पार्टियां वार-पलटवार का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की एक फोटो शेयर कर उन पर और बीजेपी पर तंज कसा है. दरअसल, कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें रमन सिंह एक फोटो पर तिलक कर रहे हैं. इस फोटो को कांग्रेस ने ईडी की फोटो बताया है. साथ ही कांग्रेस ने लिखा है कि ‘कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया.’ इधर रमन सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए पोस्ट किया है ।
उन्होंने असली और फर्जी फोटो पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशान साधा. रमन सिंह ने लिखा तीखा प्रहार करते हुए लिखा- ‘भगवान से तो डरो भ्रष्टाचारियों.’ उन्होंने X पर लिखा रावण को नारायण में मनुष्य दिखाई दे रहे थे और भ्रष्टाचारियों को नारायण में वही दिखाई दे रहा है जो उनके पतन का कारण बनने जा रहा है. चलो अच्छा है अंतिम समय में सत्य को स्वीकार कर रहे हो, अब अगले 5 वर्ष एकांत में बैठकर अपने भ्रष्टाचार पर चिंतन भी करना ।
अंतिम 4 सीटों पर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
25 Oct, 2023 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । भाजपा ने बची हुई 4 सीटों बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. चारों सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है. बेलतरा से भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. बेमेतरा में साहू समीकरण को भाजपा ने साधा है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा र्है. वे पूर्व में शिक्षाकर्मी रह चुके हैं. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है. बता दें कि 2016-17 में कांग्रेस छोड़कर राजेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन किया था. कभी सिंहदेव के करीबी माने जाते थे. राजेश अग्रवाल व्यापारी वर्ग से आते हैं।