छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
शहर में बनेगा एजुकेशन हब: अमर
5 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर विधानसभा के लिए जन घोषणा-पत्र जारी करते हुए अरपा पार को अलग नगर निगम बनाने 10 हजार युवाओं के लिए एजुकेशन हब बनाने, अरपा विकास प्राधिकरण के तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने, अरपा में त्रुटिहीन बैराज बनाने तथा शहर में रहने वाले 32 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। आज हॉटल ग्रांड अम्बा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने शहर विकास के लिए 23 घोषणाएँ की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर में दो सौ करोड़ की लागत से तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। बिलासपुर में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर योजना प्रारम्भ कर जनता को जागरूक किया जाएगा। शहर को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाऐंगे। बिलासपुर शहर को प्रदेश का प्रमुख एजुकेशन हब बनाने के लिए कोटा की तर्ज पर शासकीय भूमि में एक विशाल भवन तैयार किया जाएगा। एक सौ बीस करोड़ की लागत से खेल प्रशिक्षण के लिए बनाये गए स्टेट स्पोट्र्स ट्रेनिंग सेंटर को संवारेंगे। बृहस्पति बाजार मंडी को व्यवस्थित किया जाएगा। बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिलाने के साथ ही पॉंच साल में ठप्प पड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 150 एसी बसों का संचालन पुन: प्रारम्भ किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में व्यवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जाएगी ताकि सरलता से उपचार की सुविधा शहरवासियों को मिल सके। अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र में यह भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी गरीब पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान, जहॉं वह रह रहे हैं वहीं पर दिया जाएगा। शहर में फिर से अमन शांति स्थापित करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों में ठेले, गुमटी, रेहड़ी का संचालन करने वाले गरीब परिवारों को उचित स्थान पर उनके व्यापार का संचालन करने की व्यवस्था की जाएगी। शहर के प्रत्येक परिवार को पीने का साफ पानी मिले, इसके लिए सभी घरों तक पाईप लाईन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा। पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट नाईट लैडिंग सुविधा के साथ महानगरों तक सीधी नियमित उड़ान के लिए चकरभाठा एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा। शहर में व्यावसायिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन का विस्तार करते हुए बुकाडेम, पाली, खुंटाघाट एवपं रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व को पूर्ण विकसित किया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने कहा कि सिवरेज का तीन किलोमीटर का काम जो बाकी है उसे भी पूरा करेंगे तथा अमृत मिशन योजना, तीन साल में हम शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीन सौ एकड़ जमीन पर दस हजार युवाओं के लिए सर्व सुविधायुक्त एजुकेशन हब बनायेंगे। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि रेडी टू इट का काम पूर्व की तरह महिला समूह को दिया जाएगा साथ ही मोदी की गारंटी की पूरे देश में चर्चा हो रही। बिलासपुर जिले में, प्रत्येक ब्लॉक में पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की योजना बनाई है तथा पॉंच लाख महिलाओं को रोजगार देने के साथ ही प्रत्येक विवाहित महिलाओं को हर साल 1200 की राशि की गारंटी भाजपा ने दी है। आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि तथा रमेश लालवानी की मौजूदगी में बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र मिडिया के सामने जारी किया।
दयालबंद, तोरवा में भाजपा उम्मीदवार का जनसम्पर्क, अमर ने कहा-पॉच साल से शहर नेतृत्व विहिन शहर की जनता को 17 नवम्बर का इंतजार, भाजपा को मिल रहा आपार जन समर्थन बिलासपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज धुऑंधार चुनाव प्रचार करते हुए टिकरापारा, दयालबंद तथा तोरवा क्षेत्र में घर-घर दस्तक दी तथा भाजपा को जिताने की अपील करते हुए जनसमर्थन मांगा।
चुनाव प्रचार के दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा के घोषणा-पत्र से आम जनता में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो देश को गारंटी दी है उसकी गारंटी पूरे विश्व में होती है। बीते पॉंच साल में कांग्रेस शासनकाल में शहर में कोई विकास नही हुआ। शहर विधायक के लिए नाकामी भी छोटा शब्द है। बिलासपुर की जनता अब यह मानने लगी है कि बिलासपुर विधानसभा नेतृत्व विहिन है। शहर की जनता ने जिसे चुना और वही जनता यह महसूस कर रही है कि शहर नेतृत्व विहिन हो गया है, यह विचारणीय प्रश्न है। अमर अग्रवाल ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है 17 नवम्बर को होने वाले मतदान का, और तीन दिसम्बर के बाद बिलासपुर की तरक्की का रास्ता खुल जाएगा। कल जैसे ही मोदी की गारंटी 2023 लांच हुआ, जनता में काफी उत्साह है और बिलासपुर की ही नही वरन् पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार बनाने के लिए आतुर है। प्रधानमंत्री मोदी को बोलना पूरे भारत में ही नही पूरी दुनिया में गारंटी है। मोदी की गारंटी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है। जनता भाजपा को बहुत प्यार कर रही है और इंतजार कर रही है भाजपा के सरकार बनने का और शहर के विकास का। आज तोरवा, दयालबंद में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी काफी उत्साह दिखा। तोरवा में लोगों ने घर-घर अमर अग्रवाल की आरती उतारकर चंदन लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान आज अशोक विधानी, निम्मा जीवनानी, बंधु मौर्य, ललित पुजारा, मोती गंगवानी, दीपक सिंह, नितिन छाबड़ा, राहुल सिंह, विन्नी विधानी, देवाशीष दत्ता, अमित सिंह के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
चुनाव आयोग की एफएसटी टीम निरंतर संदेहियों पर रख रही नजर
5 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । आरपीएफ पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में संदिग्धों की जांच के दौरान बड़ी कार्यवाही की। 8 लाख नगद सहित चांदी के आभूषण जप्त कर एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है। जिले में विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर अन्य जिले एवं राज्यों से आने वाले अवैध नकद और सामग्री जब्ती कर लगातार कार्रवाई की जारी है। आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर से संदिग्धों की जांच कर उनसे लगभग 8 लाख कैश एवं चांदी के आभूषण जब्त किये। कार्रवाई के क्रम में भाटापारा निवासी अशोक अग्रवाल से 3 लाख 42 हजार रूपये नगद मिले। उनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा इन रूपयों के संबंध में किसी भी प्रकार की सही जानकारी नहीं दी गई। इसी प्रकार महाराष्ट्र के ओमप्रकाश बिश्नोई से 3 लाख रूपये नकद एवं जिले के करहीपारा निरतू निवासी रोहित कुमार लोनिया से 1 लाख 50 हजार एवं 967 ग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये गये। आरपीएफ की टीम ने सभी प्रकरणों को एफएसटी टीम को कार्रवाई के लिए सौंपा है।
जीवन के लिए रक्तदान लोकतंत्र के लिए मतदान प्राणवायु: कलेक्टर
5 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रार्थना सभाकक्ष में रक्तदान महादान मतदान महादान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शिविर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए प्रेरित किया। नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल सहित शिविर में सैकड़ों लोगों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। कलेक्टर ने कहा कि जीवन के लिए रक्तदान और लोकतंत्र के लिए मतदान प्राणवायु है। कलेक्टर ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई।
शिविर में मौजूद लोगों को कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। रक्तदान के जरिए एक व्यक्ति दूसरे को नई जिंदगी देता है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए 17 नवंबर को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में इसी प्रकार बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल कर हमें बिलासपुर का अभिमान बढ़ाना है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मतदान करना होगा।
यह हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारा अधिकार है। पांच वर्षो में यह अवसर हमें मिलता है। कलेक्टर ने पहली दफा वोट करने जा रहे नवमतदाताओं को भी सम्मनित किया। इसके अलावा शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें भी सम्मानित किया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में लगभग 70 यूनिट ब्लड डोनेशन हो गया था।
कार्यक्रम मे सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा तनवर, रेडक्रॉस सोयायटी के जिला समन्यक सौरभ सक्सेना, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ओम पांडे, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में कॉलेज के बच्चे और रक्तदान दाता मौजूद थे।
महिला डाक्टर से परिचित बनकर ठगे 70 हजार रुपये
5 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एम्स की महिला डाक्टर से 70 हजार रुपये की आनलाइन ठगी हो गई। डाक्टर को ठग ने परिचित बनकर के फोन किया। उसने झांसा दिया कि उनके यानी डाक्टर के पिता के खाते में ज्यादा पैसा जमा हो गया गए हैं। उन्हें लौटा दें। डाक्टर ने पैसा जमा कर दिया। लेकिन उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया था।
पुलिस ने बताया कि हीरापुर निवासी कृति गुप्ता एम्स में डाक्टर हैं। उनके पास 23 सितंबर को फोन आया। उसने बोला कि आपके पापा ने कहा है कि आपके एकाउंट में 25 हजार रुपये डाल दे। थोड़ी देर में डाक्टर के मोबाइल पर 25 हजार रुपये का मैसेज भेजा और इसके बाद फोन कर जानकारी दी गई। अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुन: फोन पर पैसा भेजने संबंधी जानकारी दी गई।
डाक्टर ने कहा कि पैसा नहीं आया। उसने कहा एनइएफटी के माध्यम से प्रोसेसिंग में वक्त लग रहा है। इसके बाद फोन कर कहा गया गलती से पांच हजार की जगह 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके बाद उसने 45 हजार रुपये वापस करने के लिए कहा। डाक्टर ठग के झांसे में आकर 45 हजार रुपये दो बार में डाल दिए।
इसके बाद में पुन: अज्ञात व्यक्ति द्वारा 25 हजार रुपये रिफंड का मैसेज किया। डाक्टर ने फिर से 25 हजार रुपये भेज दिए। इसके बाद उसने 20 हजार रुपये नहीं मिलने की जानकारी दी तो डाक्टर को शक हुअा तो उस नंबर पर फोन किया। ठग ने फोन बंद कर दिया। इसके बाद डाक्टर से ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आइईडी ब्लास्ट में नक्सली की मौत
5 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आइईडी ब्लास्ट में एक नक्सली की मौत हो गई। खबरों के अनुसार जवानों को टारगेट करने के उद्देश्य से आइईडी प्लांट करते वक्त विस्फोटक में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक नक्सली की मौत हो गई। दरअसल, यह घटना सुकमा के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच की घटना बताई जा रही है।
तीन किलो का आइईडी डिफ्यूज करते जवान घायल
इससे एक दिन पहले शनिवार को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र के बुरजी गांव के पूर्व में तीन किग्रा का आइईडी बरामद किया गया। सीआरपीएफ की 85वीं वाहिनी की टीम ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया। वहीं सीआरपीएफ बीडीएस की टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय किया गया। आइईडी निष्क्रिय करने के दौरान सीआरपीएफ के जवान प्रशांत भुईया को मामूली चोट आई है। घायल जवान सीआरपीएफ के 85वीं बटालियन में पदस्थ है। पुसनार कैंप में तैनात मेडिकल अफसर द्वारा जवान का उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार जवान सुरक्षित है। एसपी कार्यालय से उक्त घटना की जानकारी मिली है।
पीएम मोदी पहुंचे डोंगरगढ़, मां बम्लेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना
5 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक संक्षिप्त प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोंगरगढ़ पहुंचे हैं। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद्रगिरी में आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात करेंगे और विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले पीएम ने मां बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचकर पूर्जा-अर्चना की।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोंगरगढ़ दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जैन वोटर को साधने और विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए यह संक्षिप्त दौरा माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोंगरगढ़ दौरे को लेकर डोंगरगढ़ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोंगरगढ़ आगमन को लेकर भारी संख्या में बल तैनात की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोंगरगढ़ दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ माह पहले देश में हुए जैन मुनियों की हत्या के बाद समाज आक्रोशित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आचार्य विद्यासागर महाराज से मुलाकात को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में विधानसभा के चुनाव है इस मुलाकात को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पहले चरण की 20 सीटों पर आज थमेगा प्रचार, 7 नवंबर को होगा मतदान
5 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले पांच नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। पहले चरण के 20 सीटों पर दो अलग-अलग समय पर मतदान होगा। नक्सल प्रभावित व संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा।
सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार रविवार को दोपहर तीन बजे तक और सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान वाले क्षेत्रों के प्रत्याशी शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार केवल व्यक्तिगत प्रचार एवं घर-घर जनसंपर्क कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
20 सीटों पर 40.78 लाख मतदाता
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं, जिनमें 198 पुरूष तथा 25 महिला हैं। पहले चरण के लिए 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
यहां सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा।
यहां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान
पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट।
भाजपा का घोषणापत्र प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की उम्मीदों के साकार होने की गारंटी: अमर
4 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा का जारी घोषणा पत्र परिवर्तन का संकल्प पत्र है, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का घोषणा पत्र है। भाजपा की सरकार के 15 साल में विकास की बुनियाद पर जनता की खुशहाली का स्वर्णिम समय छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए तैयार है। यह घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के कोने कोने से जनमन की आवाज का वह दस्तावेज है जो छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की भूपेश बघेल सरकार के विदाई का प्रमाण और छत्तीसगढ़ महतारी के जन धन वन की सतत सुरक्षा संवर्धन सुनिश्चित करने के साथ प्रत्येक वर्ग के हितों के अनुकूल छत्तीसगढ़ में नई क्रांति का सूत्रपात करेगा। भारतीय जनता पार्टी के इस जय घोष पत्र में 2 करोड़ 55 लाख छत्तीसगढिय़ा के लगभग 72 लाख परिवारों की सेवा से संकल्प सिद्धि का मंतव्य समाविष्ट किया गया है, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, श्रमिकों, उद्यमियों, कार्मिकों एवम अन्य सभी वर्गों के समेकित विकास का आंकाक्षाओ साध्य और साधन बनेगा।
घोषणा-पत्र समिति के सह-संयोजक एवं भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने भाजपा के घोषणा-पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के रूप में भाजपा ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है। यह महज भाजपा की गारंटी नहीं है यह गारंटी है छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक के उम्मीदों के साकार होने की। भाजपा का घोषणापत्र कांग्रेस द्वारा इन पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ की जो हानि की गई है उसकी प्रतिपूर्ति और छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर आगे ले जाने की गारंटी है। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का घोषणापत्र विकास की गारंटी और सुशासन की स्थापना का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवसर पर बोलते हुए अमर अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में घोषणा पत्र के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र एक बेहतर, अधिक समृद्ध छत्तीसगढ़ की नींव रखेगा। मोदी की गारंटी घोषणापत्र अपनी व्यापक और व्यापक पहलों के साथ, राज्य के लिए एक उज्जवल भविष्य का वादा करता है। भाजपा छत्तीसगढ़ एक अधिक जीवंत और समृद्ध राज्य के निर्माण के अपने प्रयास में लोगों के समर्थन की आशा करती है।
भाजपा का घोषणापत्र छत्तीसगढ़ के विकास को नये सोपान तक ले जाने की गारंटी है। इस घोषणापत्र में हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है। उनकी जरूरतों के अनुरूप बेहद जरूरी मुद्दों को शामिल किया गया है। इसके अनुरूप कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी और किसानों को 31 सौ रुपए प्रति एकड़ की दर से एकमुश्त भुगतान एवं पिछले दो वर्षों का लंबित बोनस 600 रुपए का भुगतान यानि कुल 37 सौ रुपए का भुगतान किया जाएगा। महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए वार्षिक वित्तीय सहायता, एक लाख रिक्त शासकीय पदों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती, पहले ही कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए धन-राशि का आबंटन एवं 2 सालों में हर घर नल से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी7 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5,500 रुपए प्रति मानक बोरा एवं 4,500 रुपए तक बोनस एवं चरण पादुका एवं अन्य सुविधाएं पुन: शुरू की जाएगी। इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना के अंतर्गत भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को प्रति वर्ष 10,000 रुपए, आयुष्मान भारत स्वस्थ छत्तीसगढ़ योजना के तहत 10 लाख रुपए तक मुफ्त उपचार का स्वास्थ्य बीमा एवं सस्ती दवाइयों की सुलभ उपलब्धता के लिए 500 नए जन औषधि केंद्र, सीजीपीएससी में पारदर्शिता लाने के लिए यूपीएससी की तर्ज पर आयोजित की जाएंगी परीक्षाएँ, सीजीपीएससी घोटाले की जांच भी होगी।
इस घोषणा पत्र के अनुरूप छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के तरह युवाओं को 50त्न सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण, रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास हेतु दिल्ली हृष्टक्र की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजऩ (स्ष्टक्र), नया रायपुर को सेंट्रल भारत का इनोवेशन जब बनाने के साथ लाएँगे 6 लाख रोजगार के अवसर, रानी दुर्गावती योजना के अंतर्गत बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र, गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, कॉलेज जाने हेतु छात्र-छात्राओं को मासिक ट्रेवल अलॉंवंस दिया जाएगा। इसके साथ ही भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस नीति तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग, शिकायत निवारण एवं निगरानी हेतु वेब पोर्टेल, प्रत्यक्ष कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में सेल की स्थापना की जाएगी। हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स की स्थापना, छत्तीसगढ़ में निवेश लाने के लिए इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन का आयोजन, 1.5 लाख बेरोजगारों की भर्ती कर उन्हें पंचायत स्तर पर तुंहर दुआर सार्वजनिक सेवा से जोड़ा जाएगा। चार धाम परियोजना की तर्ज पर पाँच शक्तिपीठों के लिए 1000 कि?मी? की परियोजना चलाई जाएगी एवं प्रदेशवासियों को अयोध्या श्री रामलला दर्शन कराया जाएगा। पश्विम मंडल में महिला मोर्चे ने निकाली जनसमर्थन यात्रा-महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं एवं भाजपा पदाधिकारियो के साथ भाजपा की प्रत्याशी अमर अग्रवाल की धर्मपत्नी शशि अग्रवाल ने आज तिलक नगर भक्ति कवरराम नगर,चाँटापारा, गायत्री नगर अयोध्या नगर में घर घर जनसंपर्क करते हुए भाजपा को विजय बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा।चाँटापारा, तिलक नगर क्षेत्र में पार्षद बबलू कश्यप एवं पूर्व पार्षद शंभू वाधवानी के द्वारा शशि अग्रवाल एवं महिला मोर्चा का अभिनंदन करते हुए कहा कि इलाके से हमेशा की भांति भारतीय जनता पार्टी प्रचंड मतों से विजयी बनाने के सामूहिक प्रयासों को क्षेत्र वासियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। शहर में बढ़ते अपराध चिंता का विषय है आम जनता छत्तीसगढ़ सरकार की कानून व्यवस्था से त्रस्त आ चुकी है। शहर के विधायक कोई काम के नही है, चुनाव आने पर वे जनता को लुभाने के लिए नाना प्रकार की नौटंकीबाजी कर रहे है, बिलासपुर की जनता कांग्रेस के विधायक के सच को जान चुकी है। आने वाले 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 15 दिनों में शहर को अपराध मुक्त बनाया जावेगा।
प्रत्याशी किसी व्यक्ति को 9999 रुपये कर सकते है नगद भुगतान
4 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चुनाव चिन्ह के आबंटन के बाद आज कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता से प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रेक्षकों के अलावा रिटर्निंग अधिकारियों समेेत निर्वाचन से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी पूरे समय तैयार हैं। प्रेक्षकों ने बताया के प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार चुनावी लेखों की जांच करानी होगी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक नाइली ईते, कुमार प्रशांत, उदयन मिश्रा, व्यय प्रेक्षक आर भूपति, अजय कुमार अरोरा, हर्षद सदाशिव आराधी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन करते हुए राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए सभा स्थल, रैली जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन सभी के लिए अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सुविधा एप्प का उपयोग भी किया जा सकता है। अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इसी प्रकार यदि किसी को कोई शिकायत करनी है तो सी विजिल एप्प के जरिए प्रत्याशी अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है। सी विजिल एप्प में की गई शिकायत में 24 घंटे के भीतर कार्यवाही की जाती है। बैठक में प्रेक्षको ने डूज और डोन्ट के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए वे प्रेक्षकों से संपर्क कर अथवा दूरभाष पर जानकारी ले सकते हैं। व्यय प्रेक्षको ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक अपना अभिलेख अद्यतन रखना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में नामांकन दाखिल करने से मतगणना तक प्रत्याशी किसी व्यक्ति को 9 हजार 999 रूपये तक नगद भुगतान कर सकता है। 10 हजार या इससे ज्यादा की राशि का भुगतान उन्हें चेक या अन्य बैकिंग माध्यमों से करना होगा।
बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के अभिलेखों का पहली जांच 6 नवम्बर को, दूसरी 10 नवम्बर को एवं तीसरी जांच 15 नवम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी। बैठक की शुरूआत में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा आदर्श आचरण संहिता की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पोस्टर, बैनर, पाम्पलेट छपवाने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन देने के साथ ही लागत मुद्रक की जानकारी उपलब्ध करानी होगी।
हर प्रकार के पॉम्पलेट में नीचे प्रकाशक का नाम और प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक प्रत्याशी को खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा रखना जरूरी होगा। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के परिधि में प्रत्याशी किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते एवं 200 मीटर की परिधि में प्रचार के लिए कोई कार्यालय नहीं बनाया जा सकता। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, एडीएम आरए कुरूवंशी, सभी रिटर्निंग ऑफिसर सहित प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
मेडिकल कंपनी के एमआर मामले में पुलिस उलझी
4 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित एक घटना को लेकर एक बार फिर बिलासपुर पुलिस सवालों के घेरे में है , पीडि़त अपने साथियों सहित न्याय के लिए विगत 3 दिनों से भटकने को मजबूर है , तमाम शिकायत और सबूतों के बाद भी पुलिस पीडि़त पक्ष को इंसाफ नहीं दिला पा रही है मारपीट और अपहरण जैसे संगीन मामला सामने आने के बाद भी कोतवाली थाने की पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए दूसरे थाना का मामला होना बता कर उसे चलता कर दिया।इस घटना के बाद से पीडि़त और उसके साथी तीन दिनों से न्याय की आस में गुरुवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में घंटो थाने में अपनी फरियाद को लेकर खड़े रहे लेकिन इनकी फरियाद में पुलिस ने अब तक कोई ठोस पहल करना भी मुनासिब नहीं समझा,और जांच का हवाला देकर आगे की कार्रवाई करने की बात करते हुए मामले को गंभीरता से ना लेकर उसे चलता कर दिया।
आपको बताते चले पीढि़त दुर्गेश की शिकयत के अनुसार दवा बेचने वाली कंपनी में मेडिकल रिप्रेंजेटिव के पद में काम करने वाले दुर्गेश राठौर के साथ तीस अक्तूबर को तेलीपारा स्थित मेडिकल कांप्लेक्स में मेडिकल कंपनी के मैनेजर रंजित सिंह,प्रकाश सिंह,प्रिंस पांडे,सागर शर्मा ये सभी मारपीट कर,पीढि़त को जबरन अपने साथ मंगला चौक के पास स्थित अभिषेक विहार अपनी कंपनी के ऑफिस ले जाकर अपने ऑफिस में फिर से मारपीट कर बकाया रकम वसूल करने के लिए जबरदस्ती उससे चेक में हस्ताक्षर लेकर तीन चेक ले लिए।अपने ऑफिस में रॉड स्टांप से हमले की कोशिश करने का प्रयांस कर उसके साथ मारपीट और गाली गलौच कर उसके वेतन की राशि को जबरन लेने के लिए दबाव बनाया।
एक पक्ष की कोतवाली पुलिस ने सुनी
इस मामले के सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने पीडि़त दुर्गेश की शिकायत को नजर अंदाज कर करते हुए शिकायत को लेकर पावती देना भी मुनासिब नहीं समझा,और वही रंजित सिंह के थाने में आकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के दोस्तो के खिलाफ मारपीट शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया। बताया जा रहा की एक नवंबर को पीढि़त के साथी दूसरे पक्ष के मारपीट करने वाले मेनेजर के पास बातचीत करने गए थे।लेकिन इनके बीच विवाद गहरगाया और पीढि़त के साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद गई।इस वीडियो को आधार बनाकर दूसरे पक्ष के लोग मामला कायम करवा दिया गया। लेकिन वही मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के पास उस समय उसके पास कोई फुटेज और सबूत नहीं होने पर पुलिस ने दुर्गेश की बात को अनसुनी कर बातो को गंभीरता से नहीं लेते हुए।पीढि़त दुर्गेश की शिकायत तक भी नही ली गई।पुलिस ने मामले को चलता कर दिया,और अपना पल्ला झाड़ते हुए थाना सिविल लाइन का हवाला देकर उनको थाना से जाने की सलाह दे डाली।
सिविल लाइन में लगा रहा दिनभर मजमा
जिसके बाद गुरुवार को पीढि़त पक्ष और उनके साथी बड़ी संख्या में एकजुट होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए थाना सिविल लाइन पहुंचे।देर रात तक सभी लोग थाने परिसर में खड़े रहे।पर सिविल लाइन पुलिस ने सिर्फ पीढि़त दुर्गेश का बयान लेकर,मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कहते हुए इनको वहा से भी चलता कर दिया।इस पूरे घटनाक्रम में पीढि़त का मुलाहिजा भी कराना पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा।
ऑफिस में मारपीट की फुटेज गायब
एक बात और सामने आई है।इस पूरे घटनाक्रम में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव युवक का अपहरण कर उसको मंगला चौक स्थित दूसरे पक्ष के लोग अपने ऑफिस लेकर गए तो उक्त ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है।जो ऑफिस के अंदर और बाहर सभी जगह पर लगे हुए।जो पूरे ऑफिस को कवर करके आने जाने वाले सभी लोगो की पूरी हरकत उसमे कैद हो जाती है।लेकिन पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उसमे पीढि़त युवक अंदर आते और जाते साफ दिखाई दे रहा है।लेकिन अंदर के सीसीटीवी से फुटेज गायब है।जहा पर उसके साथ गाली गलौच,मारपीट,के बाद चेक में साइन लिया गया। इस मामले में पुलिस इस बात को स्पष्ट नही कर रही है।की आखिर अंदर का फुटेज गायब या डिलीट कैसे हो गया।डिलीट भी हुआ है तो पुलिस उस फुटेज को रिकवर कर इस मामले का खुलासा कर दूध का दूध और पानी का पानी कर अपनी स्थिति को स्पष्ट कर,पुलिस के ऊपर लग रहे आरोप को दूर करे।
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में चुप्पी क्यों?
इस पूरे घटनाक्रम में गौर किया जाए तो सबसे बड़ी भूमिका कोतवाली पुलिस की थी।जो एक पक्ष का सुन कर दूसरे पक्ष को अनसुना कर इस मामले को और पेचीदा बना दिया।यदि समय रहते कोतवाली पुलिस शिकायत पर जांच कार्रवाई कर बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट जाती तो आज इनको न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ता और मामला इतना पेचीदा नही होता। लेकिन इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस की कार्रवाई नही के बराबर रही।और वही दूसरे पक्ष को अनसुना कर चुप्पी साधे रहने से कई सवालिया निशान को जन्म देते है।
विश्वनीय सूत्रों की माने तो निजी अस्पताल के संचालक और बीजेपी के नेताओ के दबाव में पुलिस पीडि़त को इंसाफ नही दिला पा रही है । सायबर के मामले में जनता को जागरूक करने वाली बिलासपुर पुलीस के पास डिलीट डाटा को रिकवर करने की तकनीक भी मौजूद नही है । ऐसे में सवाल उठना लाजमी है की आखिर पुलिस सायबर फ्राड से पुलिस जनता को कैसे निजात दिला पाएगी ।
अलग अलग प्रकरणों में जिला - पुलिस प्रशासन और आरपीएफ ने जप्त किया 15 लाख कैश और ज्वेलरी
4 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला- पुलिस प्रशासन और आरपीएफ की सयुक्त टीम ने लगातार चेकिंग अभियान चला अलग अलग थाना क्षेत्रों से कुल 15 लाख कैश और एक किलो चांदी की जप्ती की है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने आंकड़े जारी कर बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को देखते हुए जिले में थाना क्षेत्रों में बिना दस्तावेज के ट्रांजैक्शन मनी, ज्वेलरी और अन्य सामानों की लगातार चेकिंग की जा रही है। बीते दिनों जिला निर्वाचन से एसएसटी,एफएसटी, पुलिस और आरपीएफ की टीम द्वारा सयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें सकरी, मस्तूरी, तोरवा थाना में तीन प्रकरण सामने आए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सकरी अंतर्गत एसएसटी,एफएसटी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से 6,00,000/- रुपए नगद परिवहन पर कार्यवाही की गई। थाना मस्तूरी अंतर्गत एससटी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से 69,000/- रुपए नगद परिवहन पर कार्यवाही की गई। थाना तोरवा अंतर्गत एफएसटी, पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से बिना वैध दस्तावेज के 3,42,000/- रुपए नगद परिवहन पर कार्यवाही की गई। थाना तोरवा अंतर्गत एफएसटी, पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से बिना वैध दस्तावेज के 3,01,000/- रुपए नगद परिवहन पर कार्यवाही की गई। थाना तोरवा अंतर्गत एफएसटी, पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में एक व्यक्ति से बिना वैध दस्तावेज के 1,50,000/- रुपए नगद और लगभग 1किग्रा. चांदी परिवहन पर कार्यवाही की गई।
एसपी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और जिला पुलिस के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी और विधान सभा चुनाव 2023 को मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी के दौरान उक्त कार्यवाही की गई है।
आठ पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ
मालूम हो कि बेहतर पुलिसिंग करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह हर माह इनाम स्वरूप कॉप आफ द मंथ से नवाजते है। एसपी ने बताया कि अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर व निजात अभियान तहत भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त करने के लिए टीआई तोप सिंह नवरंग व सड़क दुर्घटना में जान बचाने हेतु पवन बंजारे सहित कुल आठ पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ चुना गया है। तो वही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर एक निरीक्षक, 3 एसआई और 1 एएसआई को कार्य में सुधार हेतु लघु शास्ति से दंडित किया गया है।
एसपी ने एक बार फिर चेताया
एसपी सिंह ने अपने मातहतो को एक बार फिर स्पष्ट रूप से चेताया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
15 साल में बिलासपुर के लोगो को जो जख्म दिए वो अभी सूखे नही सेठ जी- शैलेष पाण्डेय
4 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल बार-बार 5 साल क्या किए और शहर को 5 साल में बर्बाद कर दिए का झूठा अलाप करते हुए अपने 15 साल के कार्यकाल में बिलासपुर शहर के बर्बादी का इतिहास जो उन्होंने लिखा उसका वे कोई जिक्र तक नहीं करते 15 साल तक बिलासपुर की छाती पर बैठकर सेठ अमर अग्रवाल ने जो मूंग दले है उसे शहर की जनता ने भोगा है।
विधायक और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडेय ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि असफल सिवरेज परियोजना जिसे अमर अग्रवाल अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते रहे है ,को शरहरवासी आज भी भोग रहे है।
सिवरेज की खुदाई को भरने के लिए अरपा नदी से बेहिसाब रेत का उत्खनन करवा कर अरपा नदी की छाती को छलनी करवा देने वाले सेठ अमर अग्रवाल रेत माफियाओं को संरक्षण देते रहे है। सिवरेज के नाम पर हजारों ट्रक रेत किस निर्माणाधीन कालोनी में जाता था यह पूरे शहरवासियों को पता है लेकिन सेठ के गुर्गों के आतंक के कारण कोई विरोध नहीं कर पाता था ।हिम्मत है तो अपने नाम के उल्टा नाम वाले तमाम प्रोजेक्ट की सच्चाई का भी खुलासा वे कर दें।
सिवरेज की खुदाई और पटाई में सेठ जी के संरक्षण के चलते जो घोर लापरवाही बरती गई उसका खामियाजा आज भी शहरवासी भोग रहे है। सड़कों की कई बार मरम्मत के बाद भी सड़कें आज भी धंस रही है। सिवरेज के नाम पर 8 सौ करोड़ की बंदरबांट कर शहरवासियों की आखों में धूल झोंक कर फिर से मिस्टर क्लीन बनकर जनता के सामने सेठ जी पहुंच गए है।
बहरूपिया भेष बदलकर गली गली घुमरहे है जनता इनके झांसे में नही आने वाली है।इनके आतंक और दुव्र्यवहार से जनता,व्यापारी,अधिकारी,कर्मचारी सब पीडि़त रहे है और आज वे इन्ही पीडि़तों के पास पहुंचकर घडिय़ाली आंसू बहा रहे है। मगर अब सारे पीडि़त 15 साल पुराने दुखद समय की ओर फिर से लौटना नही चाहते बल्कि 5 साल पहले जो इतिहास रचे थे उसको आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुके है। ताकि स्वर्णिम बिलासपुर और सभी क्षेत्रों में विकसित बिलासपुर की नींव रखने की दिशा में आगे बढ़ सकें ।
बेटे ने कमरे में बंद कर पिता की कर दी पिटाई
4 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाले युवक ने अपने पिता को कमरे में बंद कर पिटाई की। बीच-बचाव करने पर उसने अपनी मां और बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से घायल की बेटी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के चिंगराजपारा में रहने वाली श्रद्धा पांडेय कालेज की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि उसका भाई आशीष पांडेय कोई काम नहीं करता। काम पर जाने कहने पर घर के सदस्यों से विवाद करता है। आए दिन वह शराब पीकर घर आकर घर के सदस्यों से मारपीट करता है। गुरुवार की रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा।
आते ही उसने घर के सदस्यों से विवाद करने लगा। पिता अशोक पांडेय ने समझाने की कोशिश की। इस पर युवक अपने पिता को कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बंद कमरे में उसने अपने पिता की पिटाई शुरू कर दी। अंदर पिता की पिटाई होने पर श्रद्धा ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया। किसी तरह घायल पिता को थाने लाकर छात्रा ने घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, आज हल्की वर्षा के आसार
4 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं का आना शुरू हो गया है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश में बादल छाने के साथ ही हल्की वर्षा के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि 12-13 नवंबर को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के आसार है और ठंड में बढ़ोतरी होगी।
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके साथ ही दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में हल्की बुंदाबांदी भी हुई। हालांकि आंशिक रूप से बादल छाने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।
रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। अंबिकापुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, राजनांदगांव सहित कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में सामान्य से बढ़ोतरी हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। उसके बाद रविवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी। ठंड की दस्तक होते ही अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल भी लगने लगे है। साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों के स्टाल आने शुरू हो गए है।
दुर्ग में पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा
4 Nov, 2023 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, भाजपा ने आपके सपनों को सच करने वाला संकल्प पत्र तैयार किया है। यहां के युवा और महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। भाजपा का रिकार्ड है जो हम कहते हैं वो करके रहते है। छत्तीसगढ़ का भाजपा ने बनाया। और मैं गारंटी देता हूं छत्तीसगढ़ को भाजपा ही संवारेगी। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतों को नौकरियां बांटना, आपके बच्चों को नौकरी से बाहर करना है। पीएससी घोटाला में कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर किया और अपने बच्चों को अंदर किया। जब सरकारी दफतर से निकलता है तो कहता है तीस टका कका, आपका काम पक्का। कांग्रेस के घोषणा पत्र में तीस टका पक्का है। इसलिए छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नहि सहिबो, बदल के रहिबो। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही भिलाई में कार्रवाई हुई है। रुपयों का ढेर मिला है। जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों को जुटाया है। इस पैसे का तार छत्तीसगढ़ के उन तक जा रहे हैं।यहां की कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई के क्या सांठगांठ है। आखिर क्यों ये पैसा पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री बौखला गए हैं। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच की जाएगी। आपका पैसा लूटने वालों को जेल भेजा जाएगा। कांग्रेस ने गरीब को धोखा देने के सिवाय कुछ नहीं दिया। छत्तीसगढ़ दौरे के तहत आज दुर्ग पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा के सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रैली को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कांग्रेस और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।
सभा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले से होकर गुजरने वाली हर गाड़ियों की जांच की जा रही है। साथ ही रेलवे स्टेशन और होटल व ढाबों की भी चेकिंग की जा रही है। सभा के दौरान करीब दो हजार जवान सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। जिले की पुलिस के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकारियों व जवानों की यहां ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार और शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल भी किया गया। प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए पुलिस ने बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है। जिले के जवानों के साथ ही राजनांदगांव, रायपुर सहित अन्य जिलों के अधिकारियों व जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के तीन दिन पहले यानी एक नवंबर से ही स्टेडियम की आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। साथ ही स्टेडियम के आसपास संचालित गैरेज के सामने खड़ी पुरानी गाड़ियों को भी हटा दिया गया है। ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो। सभा के दौरान दुर्ग रेंज के आइजी बद्रीनारायण मीणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जवान पूरी व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
ये रूट रहेंगे प्रतिबंधित, वैकल्पिक मार्ग का करें उपयोग
शनिवार को जयंती स्टेडियम हेलीपैड से ग्लोब चौक, सेक्टर-नौ चौक, 32 बंगला तिराहा, वायशेप ओवर ब्रिज, मालवीय नगर चौक से रविशंकर स्टेडियम तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही शनिवार को दुर्ग शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल, स्कूल, आफिस व अन्य आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। ग्लोब चौक से सेक्टर-नौ व 32 बंगला की ओर जाने वाले वाहन चालक गैरेज रोड, फारेस्ट एवेन्यू का प्रयोग करेंगे। वहीं वायशेप से पटेल चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक मालवीय नगर चौक से जेल रोड महाराजा चौक मार्ग का प्रयोग करेंगे।
सभा स्थल पर ये सामान रहेंगे प्रतिबंधित
- विस्फोटक सामग्री, पटाखा, बारूद, बंदूक अन्य विस्फोटक पदार्थ।
- ज्वलशील सामग्री, पेट्रोल, डीजल, मिट्टी तेल, अल्कोहल, माचिस, जैल, सिगरेट, बीड़ी आदि।
- खाद्य सामग्री, पानी बोतल, गुटखा, तंबाकू और किसी प्रकार की खाने के वस्तुएं।
- धारदार वस्तुएं, चाकू, छूरी, ब्लेड, कैंची, रेजर किसी भी प्रकार का खिलौने वाले अन्य सामान।