छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
जिला ऑटो संघ के सदस्यों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ, बनाए गए स्वीप के दूत
2 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । स्वीप गतिविधियों के तहत सेक्रसा स्टेडियम बिलासपुर में स्वीप संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला ऑटो संघ के सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ दिलाई और स्वीप का दूत नियुक्त करते हुए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा।
जिला परिवहन कार्यालय और यातायात विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल ने कहा कि जि़ले में पिछले विधानसभा चुनाव में वोटिंग का प्रतिशत कम था और इस बार ‘‘शत प्रतिशत मतदान बिलासपुर का अभिमान’’ ये संकल्प लेकर हम आगे बढ़ें हैं। हमें जिले के हर नागरिक को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने ऑटो संघ के सदस्यों से अपील की कि वे अपने ऑटो के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश का प्रसार करें और हर मतदाता को चुनाव में भागीदारी के लिए प्रेरित करने में अपनी भूमिका निभाएं। श्री अग्रवाल ने ऑटो चालकों से ऑटो में बैनर, फ्लेक्स के जरिए और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए वीडियो जि़ला प्रशासन द्वारा दिए गए वाट्सअप नंबर पर साझा करने का आग्रह किया और उत्कृष्ट वीडियो को पुरुस्कृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑटो चालकों की भूमिका लोगों को गंतव्य तक पंहुचाने में महत्वपूर्ण है हजारों लोग आपके संपर्क में रोज आते हैं ऐसे में यदि आप लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते है तो लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार आने वाला ये पर्व किसी राज्य के भविष्य को निर्धारित करता है एक एक मत बहुत कीमती है ऐसे में ये जरूरी है कि हम सब इस महापर्व में भागीदारी निभाएं और स्वयं के साथ दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में ऑटो संघ के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और सभी सदस्यों को शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी की शपथ दिलाई गई। ऑटो चालकों ने अपने ऑटो के माध्यम से वोट 100 प्रतिशत का आकार बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
कोटा विधानसभा क्षेत्र के जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता मनोज गुप्ता भाजपा में शामिल
2 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के पुर्व विभिन्न पार्टियो के बड़े छोटे नेताओं समेत कार्यकर्ताओ का भाजपा में शामिल होने से खलबली मची हुई हैं, नाराज नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ विरोध जताया जा रहा हैं।
इसमें आज बुधवार को कोटा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि एवं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता मनोज गुप्ता ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हिंदू धर्म ध्वज वाहक कोटा विधानसभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की उपस्थिति में ग्राम कौंचरा के समरसता भवन में विशाल जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये, उन्हें विधिवत प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने सदस्यता ग्रहण कराई, इस दौरान मनोज गुप्ता ने बताया कि मैंने कभी भी किसी पद के लिए किसी के सामने कोई मांग नहीं रखी हैं।मैं काम करने के लिए भाजपा में शामिल हो रहा हूं। मेरा मानना हैं कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह का काम नहीं करना चाहती हैं। मैं अन्य दलों के नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे आएं और भाजपा में शामिल हो।वही जनसभा को संबोधित करते हुए कोटा विधायक प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा, पीएम मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं।भाजपा पार्टी हमेशा देश के सभी राज्यों के साथ विकास की नई नई योजनाओं के लिए पूरा सहयोग करती हैं वही मैं देख रहा हूँ,आजादी के बाद से कोटा विधानसभा में कांग्रेस रही पर आज भी कोटा क्षेत्र विकास के लिये तरस रहा हैं,इन्होंने कहा भाजपा के आने से एक नई विकास की सुबह होगी।
प्रदेश में व्याप्त अपराधीकरण को खत्म करने का एक ही विकल्प भाजपा सरकार: डॉ बांधी
2 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही चुनावी रण तेज हो चुका है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में सुबह से लेकर देर रात तक प्रचार में जुटे हुए हैं। इन्हीं में से एक मस्तूरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी भी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके विधानसभा में ऐसे भी कई क्षेत्र हैं जहां वे चुनाव प्रचार के लिए दोबारा पहुंचे हैं।
बुधवार को डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ जयरामनगर- गतौरा मंडल के ग्राम बेलटूकरी, कछा, एरमशाही, तेंदुआ, मुड़पार, नवागांव ,गतौरा सहित करीब आठ गांव का दौरा किया। खास बात यह है कि यहां लगभग सभी गांव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर बांधी का महिलाओं ने नारियल सौंप कर स्वागत किया और उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
अपने विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों से मेल मुलाकात कर डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार उन्हें राज्य सरकार की नाकामी और साजिशों से अवगत करा रहे हैं । साथ ही वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित कारी योजनाओं से भी आम लोगों को परिचित करा रहे हैं। डॉक्टर बांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गरीब ग्रामीण और महिलाओं की फिक्र की। ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय नहीं के बराबर थे। इसी कारण से महिलाएं या तो तड़के पौ फटने से पहले ही दिशा मैदान के लिए जाना पड़ता था या फिर रात होने के बाद। इस बीच दिनभर वह शौच रोक कर बैठी रहती थी, जिससे महिलाएं बीमार पड़ती थी। कभी दिन में दस्त लगने या फिर पेट खराब होने पर महिलाओं की क्या स्थिति होती रही होगी, यह सोच कर ही सिरहन पैदा होती है।
रात में शौच के लिए जाने वाली महिलाएं असुरक्षित होती थी और अक्सर उनके साथ दुष्कर्म जैसे हादसे होते थे तो कभी सर्प दंश का शिकार होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार शौचालय के बारे में सोचा और एक-एक घर में शौचालय उपलब्ध कराया। वही कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीणों को पक्का घर और छत मुहैया कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया। आज इलाज बहुत महंगा हो चुका है। किसी के बीमार पडऩे पर पूरी जमा पूंजी उड़ जाती है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर सभी को हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जिससे आज कोई भी, किसी भी निजी चिकित्सालय में आसानी से अपना इलाज करा सकता है। बच्चों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, रोजगार जैसे सभी दिशाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्व पूर्ण कार्य किया।
इसी वजह से एक तरफ जहां देश दुनिया की पांच महा शक्तियों में शामिल हो गई, वहीं दुनिया भर में आज भारत का नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वे लगातार ग्रामीणों की शिकायत और समस्याओं को सुनकर इस चुनाव के बाद उनके निराकरण का भी वादा कर रहे हैं।
मंगलवार को डॉ बांधी ने सीपत मंडल का किया चुनावी दौरा इससे पहले मंगलवार को डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने सीपत मंडल के ग्राम कुली, बिटकुला, कुकड़ा, पोड़ी, ऊनी , मड़ई और खमरिया में जनसंपर्क किया , जहां उन्हें बुजुर्ग हितग्राहियों को पेंशन न मिलने की शिकायत बार-बार सुनाई पड़ी। इस पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पेंशन योजनाओं को जटिल बना चुकी है , जिससे पात्र हितग्राहियों को उसका लाभ नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही वृद्ध जनों को मिलने वाली पेंशन योजना के नियमों को शिथिल किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को आसानी से पेंशन मिल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला समूह को मिलने वाले रोजगार में भी भ्रष्टाचार करते हुए कांग्रेस ने रोक लगाई है। रेडी टू इट जैसे कार्य महिला स्वसहायता समूह से छीन लिया गया है।
पहले मुर्रा लड्डू बनाकर महिलाएं अपना रोजगार अर्जित करती थी, जिसे भी भूपेश सरकार ने बंद कर अपने खास लोगों को बांट दिया है। उन्होंने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर ऐसी महिला समूह के लिए नई योजना शुरू करने और उन्हें पहले की तरह योजनाओं का लाभ देने की बात कही। बुधवार को जयरामनगर- गतौरा मंडल चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, महामंत्री राधेश्याम मिश्रा, विनोद शर्मा, आशीष बाखरे, महामंत्री श्याम पटेल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भास्कर पटेल , माधव साहू, युवा मोर्चा मंडल मंत्री यदुरम साहू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। ढोल ताशा और प्रचार रथ के साथ जैसे ही डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ग्रामीण इलाकों में पहुंचे, लोगों ने जयकारा के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। जगह-जगह फूल मालाओं और नारियल से उनका स्वागत किया गया।
कांकेर जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा
2 Nov, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा के समर्थन में जो आंधी चल रही है, वो कांकेर में भी दिख रही है। पीएम मोदी ने कहा, भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ के लोगों को सशक्त करने का है। भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टाप राज्यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा, कल ही छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस मनाया है। कितनी चुनौती से लड़ते हुए भाजपा ने नई व्यवस्था बनाई। लेकिन यहां की कांग्रेस की सरकार भाजपा से दुश्मनी निकालती रही। इन पांच वर्षों में कांग्रेस नेताओं के बंगले, कारें का ही विकास हुआ है। उनके और उनके रिश्तेदारों का ही फायदा हुआ है। गरीब, दलित, पिछड़ों को क्या मिला। कांग्रेस सरकार ने टूटी-फूटी सड़कें दी है। इस वजह से आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है अउ नहीं सहिबो, अब बदल के रहिबो।
बीते नौ वर्षों के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार का एक ही लक्ष्य रहा है। गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण। इसलिए हमने पक्के मकान की योजना बनाई। अभी तक चार करोड़ अधिक पक्का मकान मिल चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अड़ंगा डाल रही है। मैं आज आपको वादा करता हूं। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद पीएम आवास के काम को और तेज किया जाएगा। भाजपा सरकार बीते सालों में जन औषधि केंद्र खोले हैं, ताकि गरीब को सस्त में दवाएं मिल सके। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, गंगा जी की झूठी कसम कांग्रेस के लोग ही खा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, यहां के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है, तीस टका कका, आपका काम पक्का। आपने बीते 5 साल में कांग्रेस सरकार की नाकामी देखी है। इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं की कोठियां, उनके बंगले, उनकी कारें, इन्हीं का विकास हुआ है। इन 5 वर्षों में कांग्रेस के नेताओं के बच्चों और उनेक रिश्तेदारों को ही फायदा हुआ। कांकेर के, बस्तर के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों को क्या मिला? छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। कांग्रेस ने सरकारी दफ्तरों में घूसखोरी का नया रिकॉर्ड बनाया है।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर डाक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई मातृ भाषा में होगी। इससे आदिवासी समाज के बेटे-बेटियां भी डाक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं। पीएम मोदी यहां कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। वहीं 30 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद अब चार नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दुर्ग आगमन हो रहा है। यहां तैयारियों के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है। पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे। उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे। यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 7 नवंबर को पहला चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा,भाजपा सी आर पी एफ के बड़े-बड़े बक्से में पैसे भरकर ला रही
2 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ चार दिन रह गए हैं। 7 नवंबर को राज्य में पहले चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीआरपीएफ के प्लेन में जो बड़े-बड़े बक्से भरकर आए हैं, उनकी चेकिंग नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि इनके (ईडी, सीआरपीएफ) वाहनों की भी अनिवार्य रूप से चेकिंग होनी चाहिए। भाजपा हार मान चुकी है और ये आखिरी दांव है कि बक्सों में पैसे भरकर लाए जा रहे हैं, जिसका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा। इसलिए सभी वाहनों खासकर ईडी और सीआरपीएफ के वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए...।"
नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में अगले दूसरे चरण के चुनाव में प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। 31 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल करने के बाद 1066 उम्मीदवारों के नामांकन मान्य पाए गए हैं। प्रत्याशी 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था। दूसरे चरण के चुनाव में 70 सीटों पर मतदान होना है।
बढ़ने लगी हल्की ठंड, नारायणपुर में पारा 14 डिग्री पहुंचा, गिरेगा तापमान
2 Nov, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में आने वाली ठंडी व शुष्क हवाओं के चलते अब रात के वक्त हल्की ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा और अगले सप्ताह से ठंड में और बढ़ोतरी होगी। आने वाले तीन दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से प्रदेश के मध्य क्षेत्र के ओडिशा से लगे जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। इसके प्रभाव से गुरुवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
नारायणपुर सबसे ठंडा
बुधवार को प्रदेश में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा। कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रायपुर में न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में अभी अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।
गर्म कपड़ों के स्टाल लगने लगे
मोतीबाग, टिकरापारा सहित शहर के कई स्थानों पर गर्म कपड़ों के स्टाल भी लगने लगे है। अभी गर्म कपड़ों की खरीदारी पर 20 फीसद की छूट दी जा रही है। आने वाले दिनों में ठंड बढ़ते ही और भी कई क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का स्टाल शुरू होगा।
पीएम मोदी आज आएंगे छत्तीसगढ़
2 Nov, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आएंगे। पीएम मोदी यहां कांकेर जिले में चुनावी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यहां कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जीताने की अपील करेंगे।
वहीं 30 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे के बाद अब चार नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दुर्ग आगमन हो रहा है। यहां तैयारियों के लिए पार्टी ने ताकत झोंक दी है।
पार्टी सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के आधार पर पीएम मोदी रोड शो और चुनावी सभा भी करेंगे। उसके बाद सात नवंबर को सरगुजा के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे। यहां विश्रामपुर और सूरजपुर में वह चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को रायपुर में पीएम मोदी रोड शो करेंगे।
बतादें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। 7 नवंबर को पहला चरण और 17 नवंबर को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री @narendramodi जी दंतेश्वरी माई की पावन धरा से "विजय संकल्प महारैली" में छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे।
स्थान: खेल मैदान, गोविंदपुर, कांकेर
समय: दोपहर 02:00 बजे
जंगल में चल रहा था जुआ, पहुंची पुलिस की टीम, 30 हजार जब्त
2 Nov, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर कोटा क्षेत्र के कोरी डेम से लगे लालपुर के जंगल में जुआरियों के फड़ पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इसमें दूसरे कोटा समेत आसपास के जुआरी शामिल हैं।
जुआरियों के कब्जे से 30 हजार रुपये जब्त किया गया है। कोटा पुलिस को सूचना मिली कि कोरी डेम से लगे लालपुर के जंगल में जुआरियों की भीड़ लगी है। इस पर थाना प्रभारी टीपी नवरंग ने जवानों को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की टीम जंगल में जुआरियों के फड़ तक पहुंच गई। जवानों को देखते ही जुआरियों में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस से बचने के लिए जुआरी जंगल में भागने लगे। कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए। वहीं, पुलिस ने हरीश उर्फ गोलू ठाकुर(47), विनोद श्रीवास उर्फ बिल्लू (42) अनिकेत रजक (24) तीनों निवासी कोटा, मुकेश चंद्राकर(38) ग्राम कोड़ापुरी थाना कुंडा जिला कवर्धा, मो. आहिल निवासी चिल्हाटी थाना सरकंडा को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से 30 हजार 100 रुपये जब्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
आज से शुरू होगी धान खरीदी, इस बार 125 लाख मीटिक टन धान खरीदने का है लक्ष्य
1 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत होगी। अधिकारियों के मुताबिक सहकारी समितियों में धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है। समितियों में 15 क्विटंल के स्थान पर अब प्रति एकड़ अधिकतम 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कुल 25 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। बीते वर्ष 23.42 लाख किसानों से धान खरीदी हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक धान के बदले 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। सहकारी समितियों में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।
डाक्टरों ने की दुर्लभ सर्जरी, मरीज के दिल से निकाला 140 ग्राम का ट्यूमर
1 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के आंबेडकर अस्पताल में स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआइ) के हार्ट, चेस्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. कृष्णकांत साहू ने 50 वर्षीय मरीज के दिल में स्थित चार कक्ष में से बाएं निलय में स्थित दिल के दुर्लभ कैंसर ट्यूमर का सफल आपरेशन कर जान बचाई है।
एक लाख में से एक को होने वाले दुर्लभ करीब 140 ग्राम के ट्यूमर को निकालने के लिए मरीज के हार्ट को पूरी तरह बंदकर बाइपास मशीन की सहायता से सर्जरी की गई। सात दिनों बाद मरीज डिस्चार्ज होकर घर चला गया है। एसीआइ पहुंचने से पहले मरीज को एक साल से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह खांसी का इलाज करा रहा था।
निजी अस्पताल की आइसीयू में था भर्ती
गुंडरदेही निवासी व्यक्ति विगत एक वर्ष से सांस फूलने और खांसी से पीड़ित था। दो माह से सांस फूलने की तकलीफ ज्यादा बढ़ गई थी, जिसके कारण निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती करना पड़ा था। वहां पर डाक्टरों ने हृदय के वाल्व खराब होने का कारण बताया। वहां से पीड़ित आंबेडकर अस्पताल आ गया। यहां कार्डियक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. कृष्णकांत साहू ने जांच किया तो पाया कि दिल के अंदर गांठ है। उन्होंने पीड़ित को तुरंत आपरेशन कराने की सलाह दी।
डा. साहू ने बताया कि मनुष्य के हृदय में चार कक्ष दायां आलिंद, दायां निलय, बायां आलिंद और बायां निलय होता है। मरीज के बाएं निलय के अंदर पूरा ट्यूमर फैल गया था। ऐसी स्थिति में आपरेशन जल्द करनी पड़ती है, क्योंकि कभी भी वाल्व बंद हो जाने का खतरा रहता है।
ऐसे किया गया आपरेशन
डा. साहू ने बताया कि मरीज के हृदय एवं फेफड़े को बंद करके उसे कृत्रिम हृदय एवं फेफड़े में रखा गया, जिसे हार्ट लंग बायपास मशीन कहा जाता है। इसके बाद हार्ट के दाएं एवं बाएं आलिंद को खोलकर ट्यूमर को निकाला गया। साथ ही दोनों निलय के बीच की दीवार को भी काटकर निकाला गया, जिससे ट्यूमर दोबारा न हो। इसके बाद पुनः दोनों आलिंद के बीच दीवार बनाई गई और निलय को रिपेयर किया गया। आपरेशन में करीब साढ़े तीन घंटे का समय एवं तीन यूनिट ब्लड लगा।
अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने के लिए उड़ाया गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी
1 Nov, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ड्रोन की तकनीक से भगवान हनुमान को संजीवनी बूटी लेने के लिए उड़ाया गया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नए भारत का सामर्थ्य है। वीडियो में पीएम मोदी एक कार्यक्रम के दौरान कह रहे हैं कि कुछ दिन पहले मैं एक वीडियो देख रहा था। मेरे देश के लोगों की सोच कैसी है और ड्रोन का ये भी इस्तेमाल हो सकता है? एक स्थान पर रामायण का मंचन हो रहा था, तो हनुमान जी को जड़ी बूटी लेने के लिए जाना था, तो लोगों ने ड्रोन पर हनुमान जी को भेजा। इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक इंटरनेट मीडिया एक्स पर साझा किया है।
जिले की सात सीटों पर 156 प्रत्याशी, इस विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक महिला प्रत्याशी, महिलाएं सिर्फ 28
1 Nov, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर जिले में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब तक सातों विधानसभा सीटों के लिए 156 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा है। इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या सिर्फ 28 है।
सातों विधानसभा सीटों में सर्वाधिक 36 प्रत्याशी दक्षिण से चुनाव लड़ने को तैयार हैं, इसी विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक महिला प्रत्याशी हैं। सबसे कम महिला प्रत्याशी धरसींवा, आरंग और अभनपुर में दो-दो हैं। सभी विधानसभा सीटों में अगर देखा जाए तो सबसे कम 13 प्रत्याशी अभनपुर विधानसभा में हैं।
सर्वाधिक नामांकन दक्षिण में रिजेक्ट
जिले की सातों विधानसभा सीटों में मिलाकर 11 प्रत्याशियों के फार्म विभिन्न कारणों से रिजेक्ट हुए हैं। इनमें दो अभनपुर, आरंग, ग्रामीण, उत्तर और पश्चिम के एक-एक, जबकि दक्षिण के तीन प्रत्याशियों के फार्म रिजेक्ट हुए हैं। वहीं, धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में एक भी नामांकन फार्म निरस्त नहीं किया गया है।
मतदान केंद्र तक गाड़ी से पहुंचेंगे बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता, मिलेगी यह सुविधा
31 Oct, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने-जाने की जिम्मेदारी निर्वाचन कार्यालय की होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्णय के बाद प्रदेशभर में निर्वाचन कार्यालय की टीम तैनात रहेगी। दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए सोमवार को राजधानी के रेडक्राम भवन में राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस वर्ग के मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है।
इसके साथ ही यदि दिव्यांग मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक आने के लिए वाहन की सुविधा चाहेंगे तो उन्हें निर्वाचन आयोग की तरफ से सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के लिए ऐसे मतदाताओं को पहले अपना पंजीयन कराना होगा। राज्य स्तरीय संगोष्ठी को कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मतदाता आइकन चित्रसेन साहू ने यहां अपनी बात रखी व आयोग के प्रयासों को बेहतर बताया।
मतदान केंद्र में मिलेगी यह सुविधा
1. मतदान के दिन दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के सहयोग के लिए एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
2. मतदान केंद्र पर मतदान के लिए आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं को कतार में खड़े न रहना पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग पहले करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
3. दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों का नाम ब्रेल लिपि में भी मुद्रित कराया जा रहा है।
4. मतदान कक्ष में दिव्यांग मतदाताओं की विशेष जरूरतों के संबंध में मतदान कर्मियों को संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
5. मतदान केंद्र पर स्थापित होने वाले मतदाता सहायता बूथ (वीएबी) की स्थिति की जानकारी दिव्यांग मतदाताओं को देने के लिए संकेतक चस्पा किए जा रहे हैं।
6. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।
70 सीटों पर 600 से ज्यादा प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
31 Oct, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 70 सीटों पर 600 से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान पर होंगे। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 600 से अधिक प्रत्याशियों ने 800 से ज्यादा पर्चे दाखिल किए हैं।
आखिरी दिन 200 से ज्यादा नामांकन
इससे पहले नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कुल 200 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए गए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम दिन सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र रायपुर उत्तर, दक्षिण सहित दुर्ग,बिलासपुर संभाग के जिलों से दाखिल किए गए।इससे पहले 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद मात्र पांच दिनों में 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किया था।
नामांकन पत्रों की 31 अक्टूबर को जांच
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 223 प्रत्याशी मैदान पर हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी। प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
बढ़ेगा तापमान, अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम
31 Oct, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस सप्ताह ठंड थोड़ी कम पड़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा कि दिशा बदलने की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। हालांकि हल्की ठंड बनी रहेगी। इसके बाद अगले सप्ताह से ठंड में फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी। सोमवार को प्रदेश में सबसे ठंडा नारायणपुर रहा, कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में सुबह-सुबह और रात के वक्त ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद है। हल्की ठंड शुरू होते ही अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों का स्टाल लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।
दुर्ग व नांदगांव में भी पारा सामान्य से तीन डिग्री कम
दुर्ग व राजनांदगांव में भी पारा सामान्य से तीन डिग्री कम हो गया है। दुर्ग में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पेंड्रारोड में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।