छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
एक्सिस बैंक में हुए फर्जीवाड़े मामले के फरार आरोपित को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार
4 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक साल पहले मुजगहन इलाके के डूंडा स्थित एक्सिस बैंक में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले के फरार आरोपित मनसूर सलीम को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर शुक्रवार को रायपुर लाया गया। इस फर्जीवाड़े में अब तक 11 आरोपितों की गिरफ्तारी और नकदी 2.34 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं, जबकि अलग-अलग बैंक खातों में जमा 1.18 करोड़ रुपये को होल्ड कराया गया है, जबकि केस में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने अन्य राज्यों में पुलिस टीम रवाना हुई है।
मुजगहन पुलिस थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि एक्सिस बैंक डूंडा शाखा के कलस्टर हेड बी आनंद ने पिछले साल पुलिस थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि मंडी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 का चेक बुक सतीश वर्मा, चंद्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से जारी कराया, फिर चेक बुक के माध्यम से फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में स्थानांतरित कराया।
आरोपितों ने बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने और बेईमानी के इरादे से स्वयं के लाभ के लिए कूटरचना कर बैंक से करीब 16 करोड़ 40 लाख 12 हजार 655 रुपये की धोखाधड़ी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बैंक से फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34, 120बी, 409, 419 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
इस दौरान पांच आरोपितों को रायपुर, दुर्ग, दो आरोपितों को हैदराबाद, दो आरोपित को बैंगलोर और एक को मुंबई से कुल 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर फर्जीवाड़ा में शामिल कर्नाटक राज्य के मकान नंबर 41, 12 वां मेन रोड बिटियम ले-आउट फर्स्ट स्टेज बेंगलुरु थाना एसजी पालिया जिला बेंगलुरऊ निवासी मनसूर सलीम (51) को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग में पीएम मोदी तो जगदलपुर व खरसिया से राहुल गांधी भरेंगे हुंकार
4 Nov, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर के दुर्ग को साधने चार नवंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री दुर्ग शहर में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांकेर में, राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा। बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों को लेकर कांग्रेस-भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है।
यही कारण है कि दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारकों का एक के बाद लगातार दौरा कार्यक्रम व चुनावी सभाएं हैं। राज्य में अपनी सरकार बनाने राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम लगा रही है। केंद्र के नेता भी लगातार बस्तर पहुंच रहे हैं।
घोषणा-पत्र पर आवाज बुलंद करेंगे
चुनावी सभाओं में घोषणा-पत्र में किए गए वादों पर एक बार फिर राष्ट्रीय नेता अपनी आवाज बुलंद करेंगे। यहां मतदाताओं को साधने की रणनीति बनेगी। पहले चरण के मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार कार्यक्रम पर प्रतिबंध लग जाएगा। इसलिए चार नवंबर को बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कांकेर में सभा, निशाना बस्तर पर
कांकेर में तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने सभा ली थी। अब योगी आदित्यनाथ शामिल हो रहे हैं। वे भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके के समर्थन में जनसभा करेंगे। भाजपा ने इस आयोजन काे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की हैं।
राहुल जगदलपुर व खरसिया में संभालेंगे मोर्चा
राहुल गांधी जगदलपुर व रायगढ़ में मोर्चा संभालेंगे। दोपहर एक बजे जगदलपुर में व दोपहर 2.30 बजे खरसिया में सभा शुरू होगी। इससे पहले राहुल गांधी कांकेर के भानुुप्रतापपुर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभनपुर व चंद्रपुर में तीन नवंबर को सभा को संबोधित करने के बाद वे दूसरे दिन जगदलपुर की सभा में शामिल होंगे। जगदलपुर में सभा के जरिए बस्तर के सीटों पर कांग्रेस की नजर रहेगी।
दूषित पेयजल से हुई मौतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार: अमर
3 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने गुरूवार को विद्यानगर, विनोबा नगर, क्रांतिनगर, सांई परिसर तथा संजय गॉंधी वार्ड में घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया। प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री तथा बिलासपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा कि पॉंच साल में कांग्रेस की सरकार तथा शहर के विधायक लोगों को साफ पानी भी नही पिला सके। तारबाहर एवं अन्य वार्डों में दूषित पेयजल से महिलाएँ एवं बच्चों की मौत हो गई। शहर के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
अमर अग्रवाल ने यह भी कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने करोड़ो रुपये की अमृत मिशन योजना अंतर्गत शहर के लोगों को घर-घर साफ पानी उपलब्ध कराने हेतु प्रावधान किया किन्तु शहर विधायक की निष्क्रियता के चलते शहर में पॉंच साल में एक भी गलियों में पाईप लाईन नही बिछ पाई। अमर अग्रवाल ने कहा कि 2003 में भाजपा शासनकाल में उनके मंत्री बनते ही सबसे पहले विनोबा नगर तथा संजय नगर में पानी निकासी की समस्या का समाधान किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले शहर में शुद्ध पेयजल घरों तक पहुंचाने, केन्द्र की योजना लोगों तक पहुंचाऐंगे ताकि दूषित पानी से किसी की मौत न हो और शहर में अधूरे काम रूके हुए विकास कार्य करायेंगे। आज चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में शहर विकास में विधायक का कोई योगदान नही है। शहर में जो भी विकास हुआ वह भाजपा सरकार की देन है। अमर अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है, बीते पॉंच वर्षों में पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रही,उनकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की राजनीति थी, बिलासपुर की दुर्गति करने में कांग्रेस नेतृत्व ने कोई कमी नही छोड़ी, इसलिए अब जनता ने भाजपा को जीताने का मन बना लिया है।
बिलासपुर का हर व्यक्ति आज कांग्रेस से छुटकारे की बात कर रहा है।आज चुनाव प्रचार के दौरान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष आर.विभाराव, जुगल अग्रवाल, श्रुति पाण्डेय, स्मृति जैन, मंजीत गोस्वामी, गणेश रजक, धीरेन्द्र केशरवानी, मनीष अग्रवाल, सचिन राव, रिंकू मित्रा, आयुष मेहता, मेदांत चौबे, मंजूला सिंग के अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर आज शहर के विभिन्न समाज प्रमुख एवं संगठनों ने भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल को जीत का आशीर्वाद दिया। सांई मंगलम में अमर अग्रवाल ने आज शहर के विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, प्रमुखजनों एवं संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात कर भाजपा को जिताने की अपील की।
इस दौरान पूर्व मंत्री स्व. मूलचंद खण्डेलवाल की पत्नी श्रीमती देवकी खण्डेलवाल, दीपक खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल, पंकज पारेख, सुनील सोनथलिया, डॉ. राजकुमार खेत्रपाल, शंकर मेघानी, शंकर शाह के अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने भाजपा को समर्थन दिया है।
आदित्य ने युवा मोर्चे की टीम के साथ पिता की जीत के लिये किया जनसम्पर्क-
भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के पुत्र आदित्य अग्रवाल ने युवा मोर्चे की टीम के साथ शहर के शैक्षणिक संस्थाओं, सामुदायिक स्थल गार्डन, जिम, खेल के मैदानो] खेल संघो से मुलाकात कर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से अमर अग्रवाल को विजयी बनाने आग्रह किया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भाजपा को जिताने की अपील की। आदित्य अग्रवाल ने जारी बयान में कहा है कि काँग्रेस शासन काल मे पीएससी के माध्यम से होने वाली भर्ती मे काँग्रेस के नेताओं तथा अधिकारियों ने अपने लोगों को सरकारी नौकरी दे दी। काँग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार एवं शासकीय पदों मे भर्ती मे गड़बड़ी सामने आने पर कई युवा नौकरी से वंचित हो गए। छत्तीसगढ़ की प्रतियोगी संस्कृति का कांग्रेस के शासन काल मे कबाड़ा हो गया है।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नहीं मिल रही है, रोजगार का भी संकट बढ़ गया है। भाजपा पदाधिकारी दीपक सिंह, निखिल केसरवानी ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि भूपेश सरकार ने युवा हितों की लगातार अवहेलना की है, बेरोजगारी दर जीरो होने का सरकार का दावा झूठा है] भर्ती संस्थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार से युवाओं का विश्वास सरकार से उठ गया है। सरकार की नीति युवा विरोधी है, रोजगार का भरोसा दिलाने वाली सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिला पाई। चुनाव के समय भरोसे के नाम पर झांसे का सम्मेलन करने से युवाओं का भला होने वाला नहीं है।
पीएससी घोटाला,व्यापम घोटाला, शिक्षा कर्मी घोटाला, बच्चों की थाली में घोटाला, आत्मानंद स्कूल की भर्ती में घोटाला, स्कूल, कॉलेज की सामग्री की सप्लाई में घोटाला, तबादला उद्योग में गड़बड़ी, भर्ती की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार से भूपेश सरकार का सामाजिक न्याय का मॉडल झूठा निकला। जनसंपर्क में आदित्य अग्रवाल युवा मोर्चे के साथियों के साथ आज सीएमडी महाविद्यालय गल्र्स डिग्री कॉलेज एवं एसबीआई कॉलेज कैम्पस में मिलकर युवा साथियों समर्थन मांगा एवम गुरुजन से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर केतन सिंह, शैलेंद्र यादव दुर्गेश पांडे, मोनू रजक, विवेक ताम्रकार, नितिन छाबड़ा, वैभव गुप्ता, मुकेश राव, शानुल खान समेत अनेक युवा साथी उपस्थित थे।
सत्ता का लोभ नहीं मुझे जनसेवा मेरा उद्देश्य:डॉ उज्जवला
3 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। आज गोलपारा क्षेत्र में धुआंधार चुनावी प्रचार करते हुए सभी वर्ग के लोगों से कहा कि सत्ता में आना मेरा का उद्देश्य मेरा लोभ नही नहीं वरन आम जनता की सेवा मेरा उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि आज नगर में जगह-जगह महिलाएं असुरक्षित है और गुंडागर्दी अपने चरम पर है नगर की इस दुर्दशा पर किसी बड़े नेता को चिंता नहीं है लेकिन नगर के ऐसे हालात मुझे बेचैन करते हैं इन्हीं सब परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का मैंने बीड़ा उठाया है और इसे अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोडूंगी और ये आप के सहयोग के बिना संभव नही? क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह निर्णायक कार्य संभव नहीं परंतु मेरा यह वादा है की आप मुझे साथ दें मैं बिलासपुर नगर की तस्वीर बदल दूंगी आज के चुनाव प्रचार के दौरान डॉ उज्वला कराडे के साथ भारी संख्या में महिलाओं का होना भी कुछ नई कहानी दर्शाता है, की सचमुच ही नगर में बढ़ रही गुंडागर्दी और महिला संबंधी अपराध से महिला वर्ग अब त्रस्त हो चुका है। नगर के गौड़पारा क्षेत्र में आज चुनाव प्रचार में महिलाएं बच्चों के साथ ही सभी ने डॉ उज्वला कराडे को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वादा भी किया।
ज्ञात हो कि 15 सालों से भाजपा ने शासन किया नतीजा शून्यज्! बिलासपुर की जनता ने पिछले विधानसभा में जनता ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को नकारते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेश पांडे को एक नई उम्मीद के साथ भारी मतों से जीत दिलाई परंतु पार्टी की अंतर कलह के कारण विधायक शैलेश पांडे बिलासपुर के विकास के लिए कुछ खास कर नहीं पाए तथा पार्टी के ही लोगों के द्वारा उन पर कई बार आरोप प्रत्यारोप मड़े गए परिणाम फलस्वरूप उन आरोपो से से बचने में उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी और साढ़े चार साल गुजर गए परंतु बिलासपुर का न तो विकास हुआ और ना ही कानूनी व्यवस्थाएं सुधरी लेकिन बिलासपुर की जनता के जेहन में हर बार विचारणीय प्रश्न बस यही खड़ा हो रहा था। कि आखिर अब किसे चुनें जो हम सब के भरोसे पर सभी क्षेत्रों में खरा उतरेगा।
इस बीच दिल्ली और पंजाब में बदलते राजनीतिक परिवेश से अचानक ही एक राजनीतिक दल उभर कर आया जिसने उन दोनों राज्यो की तकदीर और तस्वीर ही बदल दी और बिलासपुर की जनता को नई उम्मीद के रूप में प्रत्याशी के रूप में आप पार्टी की प्रत्याशी मिली बस यही से बिलासपुर की जनता में एक नया रुझान आना शुरू हो गया। क्या बिलासपुर की जनता नही चाहती कि हमारे यहाँ भी शिक्षा का स्तर सुधरे और कानून व्यवस्था दुरुस्त हो। क्योकि छत्तीसगढ़ में अब एक विकल्प के रूप में आप पार्टी के आने की भरपूर संभावनाएं बन रही है।आपको बताते चले की बिलासपुर की जनता का मूक फैसला इस बार एक नया अध्याय लिखते हुए आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराडे को विजय आशीर्वाद दे चुकी है ,बस निर्णय प्रदर्शित होने की देरी है।
नगर की जनता बखूबी जानती है गुंडागर्दी और हिटलरशाही आपके मंत्री रहते की कहानी: शैलेष
3 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर शहर विधायक और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेष पांडे ने भाजपा प्रत्याशी सेठ अमर अग्रवाल द्वारा बिलासपुर शहर को अपराध मुक्त किए जाने की लंबी चौड़े दावे पर प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि सेठ अमर अग्रवाल को यह भी याद रखना चाहिए कि उन्ही के पार्टी के बिलासपुर सांसद रहे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव ने अपने समर्थक के साथ हुई घटना को लेकर बिलासपुर में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में प्रशासनिक आतंकवाद चल रहा है और वे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस बारे में बात करेंगे।
इससे स्पष्ट होता है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में तथा सेठ अमर अग्रवाल के मंत्रित्व काल बिलासपुर शहर में गुंडागर्दी और प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर था। जिसे सेठ अमर अग्रवाल का संरक्षण प्राप्त था। जिसके चलते तौर पर स्वीकार करना पड़ा था कि भाजपा शासनकाल में प्रशासनिक आतंकवाद चल रहा था। आज सेठ अमर अग्रवाल किस मुंह से शहर में गुंडागर्दी की बात कर रहे है। उनके ही कार्यकाल में उनके ही निर्देश और संरक्षण में कांग्रेस भवन में पुलिस ने घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बेरहमी पूर्वक पिटाई की थी।
श्री पांडेय ने कहा कि वे सेठ अमर अग्रवाल को याद दिलाना चाहेंगे कि पत्रकार सुशील पाठक की हत्या की घटना पर वे क्यों मौन रहे ?मैग्नेटो माल में युवक की संदिग्ध मौत या हत्या!की घटना पर सारा शहर जानता है कि अमर अग्रवाल ने क्या क्या किया। मोपका में सरकारी जमीन का घोटाला और जमीन का बंदर बांट तथा सरकारी दस्तावेज की हेरा फेरी किसके कार्यकाल में हुआ यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है।
पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग में 22 बिंदु सिर्फ बिलासपुर में ही लागू क्यों किया गया इसके पीछे तत्कालीन राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल की क्या भूमिका और संलिप्तता रही यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है।सेठ अमर अग्रवाल के मंत्रित्वकाल में किस तेजी के साथ उनके संरक्षण में भू माफिया बड़े और सरकारी तथा निजी जमीन के खसरा नंबर कैसे पीछे उड़कर चले जाते थे यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है। शहर में भू माफियाओं की बाढ़ सेठ अमर अग्रवाल के मंत्रित्व काल में ही आया जिसकी सजा शहर की जनता आज भी भोग रही है इसलिए सेठ अमर अग्रवाल से अपेक्षा है कि वे शहर की जनता को नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करें।जिसे सेठ अमर अग्रवाल का संरक्षण प्राप्त था।
जिसके चलते बिलासपुर के सांसद को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार करना पड़ा था कि भाजपा शासनकाल में प्रशासनिक आतंकवाद चल रहा था। आज सेठ अमर अग्रवाल किस मुंह से शहर में गुंडागर्दी की बात कर रहे है। उनके ही कार्यकाल में उनके ही निर्देश और संरक्षण में कांग्रेस भवन में पुलिस ने घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बेरहमी पूर्वक पिटाई की थी।
श्री पांडेय ने कहा कि वे सेठ अमर अग्रवाल को याद दिलाना चाहेंगे कि पत्रकार सुशील पाठक की हत्या की घटना पर वे क्यों मौन रहे ?मैग्नेटो माल में युवक की संदिग्ध मौत या हत्या!की घटना पर सारा शहर जानता है कि अमर अग्रवाल ने क्या क्या किया। मोपका में सरकारी जमीन का घोटाला और जमीन का बंदर बांट तथा सरकारी दस्तावेज की हेरा फेरी किसके कार्यकाल में हुआ यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है।पूरे प्रदेश में राजस्व विभाग में 22 बिंदु सिर्फ बिलासपुर में ही लागू क्यों किया गया इसके पीछे तत्कालीन राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल की क्या भूमिका और संलिप्तता रही यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है।
सेठ अमर अग्रवाल के मंत्रित्वकाल में किस तेजी के साथ उनके संरक्षण में भू माफिया बड़े और सरकारी तथा निजी जमीन के खसरा नंबर कैसे पीछे उड़कर चले जाते थे यह भी शहर की जनता अच्छी तरह जानती है। शहर में भू माफियाओं की बाढ़ सेठ अमर अग्रवाल के मंत्रित्व काल में ही आया जिसकी सजा शहर की जनता आज भी भोग रही है इसलिए सेठ अमर अग्रवाल से अपेक्षा है कि वे शहर की जनता को नैतिकता का पाठ पढ़ाना बंद करें ।
कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार का डॉ. बांधी ने लगाया आरोप
3 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । सत्तारूढ़ कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराधीकरण और गरीब ग्रामीण को सरकारी योजनाओं से वंचित करने का आरोप लगाकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील करते हुए मस्तूरी के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वे लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। डोर टू डोर कैंपेन में सबसे आगे चल रहे डॉक्टर कृष्णमूर्तिबंधी ने इस बार मस्तूरी मंडल के ग्राम खुदु भाटा और देवगांव में जनसंपर्क किया, जहां एक बार फिर महिलाओं ने आरती उतार कर और उन्हें नारियल भेंट कर उनका स्वागत किया, तो वही व्यापारियों ने भी पुष्पहार से डॉक्टर बांधी का स्वागत किया।
व्यापारियों के साथ हुई बातचीत में डॉक्टर बांधी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में व्यापारियों को भी तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। उनका भयादोहन किया जा रहा है। बढ़ते अपराधीकरण से व्यापारी परेशान है तो वहीं बिना रिश्वत दिये उनका कोई काम इन 5 सालों में नहीं हुआ है । सरकारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके आम लोगों को 17 नवंबर को वोट देकर हालात बदलने की अपील की जा रही है। इस दौरान डॉक्टर कृष्णमूर्तिबंधी ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता भली भांति जान रही है कि इन दोनों राजस्व विभाग का कोई भी काम बिना भेंट चढ़ाये। नहीं हो रहा।
जो काम पहले 100- ?500 में हो जाता था उसके लिए भी अब हजारो-लाखो रुपए देने पड़ रहे हैं और फिर भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी काम नहीं कर रहे। कांग्रेस शासन काल में केवल अपराधियों के मजे हैं। पिछले दिनों कांग्रेस नेता के दबंग भाई द्वारा मस्तूरी में किए गए आतंक को भी उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि आम जनता इससे भयभीत है और इन परिस्थितियों को बदलने के लिए कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनते ही इन सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा, तो वही सभी भ्रष्टाचारी जेल में होंगे। जनता के पास अपनी तकदीर बदलने का सुनहरा अवसर आया है। अगर वह इस बार भी चूक गए तो फिर अगले 5 सालों तक एक बार फिर भय, भ्रष्टाचार और भूख के साथ द्वंद करना होगा।
डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ही है पहली पसंद
अपने मिलनसार, सहयोगी और आत्मीय व्यवहार के कारण डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी बच्चों से लेकर बुजुर्गों के बीच में बेहद लोकप्रिय है ।अपने सेवा भावी कार्यों की वजह से ही पूरे क्षेत्र में उनका विशिष्ट परिचय है। पेशे से चिकित्सक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने बरसों बरस क्षेत्र के बीमार मरीजों की सेवा की है। क्षेत्र के विधायक और मंत्री रहने के दौरान भी उन्होंने मस्तूरी क्षेत्र में भूतपूर्व विकास किया। यही कारण है कि क्षेत्र की जनता खुद आगे बढ़कर उनके लिए वोट मांग रही है। मस्तूरी क्षेत्र की जनता का कहना है कि उन्हें अपने क्षेत्र से एक पढ़ा- लिखा नेतृत्व चाहिए । नाचने- गाने वालों से कुछ नहीं होता, यह उन्होंने पहले भी एक बार आजमा कर देख लिया है। तो वही जिस पार्टी के सत्ता में आने या सरकार बनने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है, ऐसे व्यक्ति को वोट देकर केवल अपना वोट बर्बाद करना भी कोई नहीं चाहता। उनका कहना है कि ऐसे लोग चुनाव जीत कर केवल बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं। उनका खजाना भरने से ग्रामीण और विधानसभा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति का भला होने वाला नहीं है। यह बात मस्तूरी विधानसभा के मतदाता भली-भांति समझ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने एक बार फिर से डॉक्टर कृष्णमूर्तिबंधी को ही जीताने का संकल्प किया है।
विरोधी फैला रहे हैं भ्रम
अपनी संभावित हार को देखकर मस्तूरी विधानसभा में विरोधी प्रत्याशी बौखलाहट में मिथ्या प्रचार में जुट गए हैं। कुछ न्यूज़ पोर्टल का सहारा लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है। कुछ समय पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की बदहाली को लेकर बड़ा आंदोलन हुआ था, उसके लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन मिथ्या प्रचार करने वाले इतने यह भी नहीं जानते हैं कि जिन ग्रामीण क्षेत्र का वे उल्लेख कर रहे हैं , वह मस्तूरी नहीं बल्कि बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। अनर्गल आरोप लगाकर चुनाव जीतने का कुत्सित प्रयास आरंभ हो चुका है ,जो डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के बढ़ते लोकप्रियता से उत्पन्न भय को दर्शा रहा है।
कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में ली प्रत्याशियों की बैठक
3 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । चुनाव चिन्ह के आबंटन के बाद आज कलेक्टर ने प्रेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की बैठक ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता से प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रेक्षकों के अलावा रिटर्निंग अधिकारियों समेेत निर्वाचन से जुड़े तमाम अधिकारी कर्मचारी पूरे समय तैयार हैं। प्रेक्षकों ने बताया के प्रत्याशियों को मतदान के पूर्व तीन बार चुनावी लेखों की जांच करानी होगी। बैठक में सामान्य प्रेक्षक नाइली ईते, कुमार प्रशांत, उदयन मिश्रा, व्यय प्रेक्षक आर भूपति, अजय कुमार अरोरा, हर्षद सदाशिव आराधी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता का पालन करते हुए राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए सभा स्थल, रैली जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन सभी के लिए अनुमति लेनी होगी। इसके लिए सुविधा एप्प का उपयोग भी किया जा सकता है। अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इसी प्रकार यदि किसी को कोई शिकायत करनी है तो सी विजिल एप्प के जरिए प्रत्याशी अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकता है। सी विजिल एप्प में की गई शिकायत में 24 घंटे के भीतर कार्यवाही की जाती है। बैठक में प्रेक्षको ने डूज और डोन्ट के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए वे प्रेक्षकों से संपर्क कर अथवा दूरभाष पर जानकारी ले सकते हैं। व्यय प्रेक्षको ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक अपना अभिलेख अद्यतन रखना होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में नामांकन दाखिल करने से मतगणना तक प्रत्याशी किसी व्यक्ति को 9 हजार 999 रूपये तक नगद भुगतान कर सकता है। 10 हजार या इससे ज्यादा की राशि का भुगतान उन्हें चेक या अन्य बैकिंग माध्यमों से करना होगा। बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने बताया कि चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के अभिलेखों का पहली जांच 6 नवम्बर को, दूसरी 10 नवम्बर को एवं तीसरी जांच 15 नवम्बर को जिला पंचायत सभाकक्ष में होगी।
बैठक की शुरूआत में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा आदर्श आचरण संहिता की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पोस्टर, बैनर, पाम्पलेट छपवाने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन देने के साथ ही लागत मुद्रक की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। हर प्रकार के पॉम्पलेट में नीचे प्रकाशक का नाम और प्रतियों की संख्या अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। नामांकन दाखिल करने से लेकर मतगणना तक प्रत्याशी को खर्च की जाने वाली राशि का ब्यौरा रखना जरूरी होगा। पोलिंग बूथ के 100 मीटर के परिधि में प्रत्याशी किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं कर सकते एवं 200 मीटर की परिधि में प्रचार के लिए कोई कार्यालय नहीं बनाया जा सकता। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी, एडीएम आरए कुरूवंशी, सभी रिटर्निंग ऑफिसर सहित प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
भुपेश बघेल बुरे फंसे ईडी ने किया दावा,सीएम बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये
3 Nov, 2023 10:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह दावा किया है कि छत्तसीगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों ने 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि महादेव एप सट्टेबाजी मामले में शुक्रवार को ईडी की टीम ने सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेडकांस्टेबल भीम सिंह यादव और कार ड्राइवर आसिम दास बंगाली को गिरफ्तार कर देर शाम को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया। ईडी की ओर से दोनों से पूछताछ करने रिमांड की मांग की गई। न्यायाधीश ने दोनों आरोपितों को 10 नवंबर तक ईडी की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
संयुक्त अरब अमीरात से चुनाव में खर्च करने के लिए भेजी गई थी रकम
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने नईदुनिया को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को रायपुर के तेलीबांधा स्थित एक होटल के सामने एक कूरियर के एसयूवी वाहन से लगभग 3.12 करोड़ रुपये जब्त किया था। ईडी को आशंका है कि यह राशि संयुक्त अरब अमीरात से चुनाव में खर्च करने के लिए भेजी गई थी।हिरासत में लिए गए कूरियर कर्मी की निशानदेही पर भिलाई में रायगढ़ के एक कारोबारी के कार ड्राइवर आसिम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड जामुल के ब्लाक-15, क्वार्टर नंबर-17 निवास पहुंची।इससे पहले आसिम फरार हो चुका था।
मकान में लगे ताले को तुड़वाकर घुसे अंदर घुसे थे
टीम के अधिकारी मकान में लगे ताले को तुड़वाकर घुसे और तलाशी ली तो दीवान के नीचे और कमोड में भी छिपाकर रखे गए करीब दो करोड़ रुपये मिले। इसके बाद ईडी की टीम ने आसिम दास को गिरफ्तार कर लिया।उससे पूछताछ के बाद सुपेला पुलिस थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल भीम सिंह यादव को दबोचा गया। पहले भी भीम सिंह का नाम महादेव एप सट्टेबाजी मामले में आ चुका है और ईडी उससे पूछताछ भी कर चुकी है।
एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। चुनाव के दौरान छापेमारी होती रहती है। रमन सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। उपमुख्यमंत्री ने इसे सिलेक्टिव कार्रवाई करार दिया है।
रमन ने कहा- अब समझ में आया ईडी से क्यों डरते हैं भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि राजा जब चोर हो जाता है तो जुए-सट्टे वालों से भी 508 करोड़ का कमीशन खाने लगता है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की तिजोरी में डाका तो डाला ही था। अब यह भी स्थापित हो गया है कि प्रदेश के युवाओं को जुए- सट्टे की लत लगाने वालों से भी हिस्सा बटोरा है। सबको समझ में आ रहा है कि ईडी से बघेल इतना क्यों डरते थे क्योंकि वह अपराधियों के संरक्षक ही नहीं, खुद में जुर्म में शामिल हैं।
भूपेश को इस्तीफा दे देना चाहिए : अरुण साव
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि यह बात लगातार सामने आ रही थी कि सरकार के संरक्षण में महादेव एप सट्टा का खेल चल रहा है। प्रदेश के युवाओं को नौकरी-रोजगार देने की बजाय सरकार सट्टे खिलाकर उनके भविष्य का खिलवाड़ करती रही है। यह बहुत ही गंभीर मामला है कि प्रदेश के मुखिया का नाम सामने आ गया है। थोड़ी भी नैतिकता हो तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा दे देना चाहिए।
पंडरिया में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
3 Nov, 2023 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंडरिया । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पंडरिया विधानसभा के रणवीरपुर ग्राम में भाजपा की विजय संकल्प महारैली' को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की जनता को चुनाव में हिस्सा लेना है। आप सभी जब वोट देने जाएं तो किसी विधायक को चुनने या विधायक को मंत्री बनाने के लिए वोट न करें। आपका वोट छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारने के लिए है। आपका वोट नक्सलवाद को खत्म करने और आदिवासी क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए है।" केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, "जिनके मन में अपने प्रदेश की गरीब जनता की भलाई न हो, जो व्यक्ति अपने प्रदेश की जनता के विकास की जगह अपनी राजनीति का विकास करना चाहता हो वो छत्तीसगढ़ का कभी भला नहीं कर सकता। यह कांग्रेस का बनाया हुआ प्रीपेड सीएम है। अगर गलती से भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो इस प्रीपेड कार्ड को कांग्रेस स्वाइप करके एटीएम से रोज हजारों-करोड़ रुपए निकाल कर ले जाएगी।"
त्योहारी सीजन में खाद्य विभाग अलर्ट
3 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्योहारी सीजन में खाद्य अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच में तेजी कर दी गई है। खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के लिए टीम बनाई गई है। विभिन्न जिलों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का एक राज्य स्तरीय उड़नदस्ता दल बनाकर औचक जांच कराई जा रही है।
नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगाव और रायपुर जिले में संयुक्त टीम के द्वारा मसाला, दाल, होटल आदि में औचक निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता जांच के लिए नमूना लिया गया। राजनांदगाव के मेसर्स राजेश कंफेक्शनरी से चाकलेट के नमूने जब्ती की कार्रवाई गई और मेसर्स अमर शहीद एग्रो से गरम मसाले का नमूना लिया गया।
रायपुर में मोवा स्थित दाल मिल मेसर्स संतोष दाल मिल से मसूर के दाल का नमूना लिया गया, साथ ही संयुक्त दल द्वारा एक प्रतिष्ठित होटल मेसर्स अशोका बिरयानी से नूडल का नमूना लेकर राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया, जहां से रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
दिव्यांग यात्रियों का इन सुविधाओं ने सफर किया आसान
3 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में सामान्य के साथ दिव्यांग यात्रियों का खास ख्याल रखा गया है। उनकी सुविधा के अनुरूप व्यवस्थाएं की गई, ताकि सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो और वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके। रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन को प्राथमिकता देती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बेहतर यात्री सुविधाओं के लिए निरंतर कार्यरत है।
सभी स्टेशनों पर मापदंड के अनुसार अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही है। दिव्यांगजनों के प्रति अपने सामाजिक दायित्व तथा कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन व ट्रेनों में अनेक दिव्यांग फ्रेंडली यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई है। इन सुविधाओं के कारण वह बिना किसी सहयोग के अपनी यात्रा आसानी से पूरी कर सकते हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 319 स्टेशनों में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए दिव्यांग फ्रेंडली यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जोन के अंतर्गत तीन रेल मंडल बिलासपुर, रायपुर व नागपुर शामिल है। संबंधित स्टेशन तीनों रेल मंडल के अंतर्गत है।
इस श्रेणी के यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं
स्टेशनों व प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए रैंप। 78 स्टेशनों में यह सुविधा है। वहीं एक प्लेटफार्म की बात करें तो सात स्टेशन बिलासपुर, अकलतरा, सक्ती, दुर्ग, गोंदिया, डोंगरगढ़ और छिंदवाड़ा में फुट ओवरब्रिज के साथ रैम्प की
- सुविधा दी गई है। टिकट काउंटरों पर भी रैंप उपलब्ध है।
- जोन के पांच स्टेशनों में 12 एस्केलेटर व नौ स्टेशनों में 22 लिफ्ट।
- जोन के 19 प्रमुख स्टेशनों में पोर्टेबल रैंप। 0 203 स्टेशनों पर अलग से शौचालय की सुविधा।
- ट्रेनों में अलग कोच। इनमें चौड़े प्रवेशद्वार, चौड़ी बर्थ, विशेष शौचालय एवं उसमें व्हील चेयर के लिए निर्धारित स्थान। नए एलएचबी कोचों में अंतिम कोचों को एलएसएलआरडी कोचों को डिजाइन की गई है।
- 20 स्टेशनों में टेक्टाइल मैप। इसमें ब्रेल लिपि में मेटल के विशेष प्रकार से बने स्टीकर लगाए गए हैं।
- ट्रेन की सूचना, कोच की स्थिति व प्लेटफार्म नंबर की जानकारी के लिए उद्दघोषणा की सुविधा। 0 202 स्टेशनों पर व्हील चेयर एवं स्ट्रेचर।
कारोबारी के ड्राइवर के घर ईडी का छापा, बोरे में मिले नोट
3 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव रायगढ़ में एक कारोबारी के यहां पर काम करने वाले ड्राइवर के घर ईडी ने दबिश दी। ईडी के अफसर गुरुवार शाम करीब छह बजे ड्राइवर के घर पहुंचे। हाउसिंग बोर्ड जामुल के रहने वाले आसिम दास ने बताया कि उसके घर ईडी ने दबिश दी। हालांकि उसने यह नही बताया कि वह किस कारोबारी के घर काम करता है।
बोरे में मिले नोट
बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में करीब साढ़े तीन बजे कुछ युवक बोरे में कुछ लेकर उसके घर पर आए थे और बोरे को वहीं छोड़कर चले गए। अब चर्चा है कि उस बोरे में भारी मात्रा में नोट भरे थे। इसके अलावा इसमें जरूरी दस्तावेजों के होने की भी आशंका जताई जा रही है।
जांच में जुटे ईडी के अधिकारी
बता दें कि तीन गाड़ियों से ईडी के अधिकारी ड्राइवर के घर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि इसे फिर महादेव बुक सट्टा के हवाला से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी इसकी स्पष्ट पुष्टी नहीं हो सकी है। ईडी के अधिकारी के साथ मौके पर अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे।
रायपुर में अमित शाह भरेंगे चुनावी हुंकार, आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र
3 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र लांच करने का कार्यक्रम दोपहर एक बजे आयोजित होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
घोषणा पत्र में इन मुद्दों पर फोक्स
पार्टी सूत्र के अनुसार भाजपा के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं। किसानों के कर्ज माफी का कांग्रेस कर चुकी है, इसका तोड़ भाजपा के घोषणा पत्र में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा संविदा कर्मियों के नियमितीकरण, गरीबों के लिए आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य व युवाओं पर फोकस किया जा सकता है।
कांग्रेस पर बीजेपी का हमला
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश की धान खरीदी को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 80 प्रतिशत राशि दिए जाने की स्वीकारोक्ति उन्होंने की है। हालांकि सुबह सच बोलने के बाद शाम को वह मुकर गए। वह अपने प्रेस वार्ता की वीडियो को अब टैंपर वीडियो बता रहे हैं क्योंकि कांग्रेस में भी सत्य कहने और स्वीकारने का साहस रखने वाले कुछ नेता हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में श्रीवास्तव ने कहा कि सुबह बोलकर शाम को मुकरने वाली कांग्रेस का क्या भरोसा मानें, वैसे तो पर्दे के पीछे कांग्रेस के अधिकांश नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नीतियां और योजनाओं को बेहतर मानते हैं और उनकी राजनीतिक विवशता है कि सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की मुखालफत करनी पड़ती है।
शहर की जनता ने 15 साल अमर के कार्यकाल में सिर्फ विनाश ही देखा : शैलेश
2 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । तोरवा तथा दयालबंद में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि शहर ने पंद्रह साल अमर का विनाश देखा है।आज चुनाव प्रचार के दौरान तोरवा में सूर्यवंशी मोहल्ला में विधायक शैलेश पांडे नेकुमारी सुनीता से के यहां वोट मांगने पहुंचे और उन्होंने अपील की। पिता के साथ उनकी भाभी शकुंतला श्रीमती मंजू भावे, प्रीत राम भाभी के घर में उन्होंने कांग्रेस के 5 साल तथा भाजपा शासन काल के 15 साल की तुलना करते हुए बताया कि इस शहर में नसबंदी कांड में 14 महिलाओं के गर्भाशय निकाल लिए। अमर अग्रवाल विकास पुरुष नहीं विनाश पुरुष है उन्होंने मतदाताओं से पूछा किसने खोदापुर बनाया था ? इन बातों को मेरी बहन भूलना मत । अब आयुष्मान योजना के अंतर्गत 10 लाख का निशुल्क इलाज हमारी सरकार दे रही है। 9000 बच्चे आज आत्मानंद स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ रहे हैं । बिलासपुर में अंग्रेजी कॉलेज भी खुल गया है। अब गैस सिलेंडर ?500 सस्ता कर दिया हमने । भाजपा ने कितनी ट्रेनें बंद कर दी जिनकी गिनती नहीं । एक करोड़ से ज्यादा लोगों की टिकट रद्द हो गई। महंगाई का क्या हाल है।
आज तोरवा तथा दयालबंद में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि 17 नवंबर को सभी अपना बहुमूल्य समय निकालकर वोट डालने जरूर जाएं और तोरबा तथा दयालबंद के युवाओं से भी मतदान में बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। अरविंद शुक्ला तथा तजमुल हक चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कांग्रेस में वोट डालने की अपील करते हुए कहा है कि इस बार प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । और शैलेश पांडे यहां से विधायक बनकर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। पूर्व पार्षद तजमुल तथा अरविंद शुक्ला ने मतदाताओं को बताया कि आप विधायक नहीं मंत्री चुन रहे हैं। आज चुनाव प्रचार में प्रमुख रूप से प्रकाश रजक ताराचंद राय ,,शशांक शर्मा ,तरुण चटर्जी, शंकर यादव ,मोती थारवानी,र,रमेश खत्री, नजरुल हक शेखर मुदलियार के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेहमान की अगवाई में आज जरहाभाटा तालापारा में कांग्रेस जनों ने शैलेश पांडे को जीताने के लिए सघन जनसंपर्क किया घर-घर दस्तक दी और लोगों को बताया कि प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने महिलाओं के गैस सिलेंडर के दाम ?500 कम कर दिए हैं ।महिला समूह का पुराना कर्ज भी माफ कर दिया है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है जावेद मेहमान ने मतदाताओं से कहा है कि इस बार विधायक शैलेश पांडे चुनाव जीतेंगे तो वह प्रदेश शासन में मंत्रिमंडल में शामिल भी होंगे।
आईएमयूएन-वाईपी प्रतियोगिता में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी
2 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय हिदायतुल्लाह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में देश की लगभग 54 से अधिक विश्वविद्यालय और विदेश की दो विश्व विद्यालय में एक नाइजीरिया और सूडान विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस आयोजन में 24 सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।इस आयोजन में युवा संसद से लेकर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और डीजे नाइट का भी आयोजन किया गया।
हिदायतुल्लाह नेशनल ला यूनिवर्सिटी में हुए इस आयोजन में बिलासपुर केंद्रीय विश्व विद्यालय गुरु घासी दास के करीब एक सौ सत्तर छात्र छात्राएं भी शामिल हुए।तीन दिन तक चले इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए गए।
इस आयोजन में छात्र और छात्राओं ने बढ़चड़कर में इसमें हिस्सा लिया।27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक चले इस आयोजन में केंद्रीय विश्व विद्यालय गुरु घासी दास के छात्र छात्राओं ने अपना जौहर दिखाते हुए लगभग सभी प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिदायतुल्लाह नेशनल ला यूनिवर्सिटी कुलपति वीसी विवेकानंद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।और इनके द्वारा प्रतियोगिता जितने वाले सभी प्रतियोगियों को इनाम दिया गया।
इनाम पाने में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं जो इनाम पाए वह युवा संसद में आनंद बजाज, आस्था पटेल और अर्पित उपाध्याय।हितधारको की बैठक जैसे कार्यक्रम में निकिता दुबे निधि तिवारी।लोक सभा कार्यक्रम में प्रशस्ति शुक्ला ।संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कामपेक्ट में प्रखर तिवारी।डांस में निकिता दुबे नित्या खत्री।
ग्रुप डांस में अभिनर्तन संस्था जीजीयू।पंजा लड़ाई में यश चंद्रकार।शतरंज हर्ष यादव जयेश साहू।रस्सा कसी में अक्षत उसराठे,अनुराग दुबे हरिओम पांडे के नेतृत्व में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दौड़ में हेमंत चंद्रसेन द्वितीय स्थान। रैप सॉन्ग में देवराज अहिरवार द्वितीय स्थान।युगल नृत्य में जिज्ञासा गुप्ता कशिश गुप्ता।इनके अलावा ऐसे कई तरह की प्रतियोगिता हुई जिसमे गुरु घासीदास केंद्रीय विद्यालय के छात्र और छात्राओं ने बाजी मारी।लगभग डेढ़ लाख की इनाम राशि जीतकर अपने विश्व विद्यालय का नाम रोशन किया।वही सर्वोत्तम प्रतिनिधिमंडल के अवॉर्ड से गुरुघासीदास विश्व विद्यालय को सम्मानित किया गया।साथ ही साथ पच्चीस हजार की इनाम राशि अलग से विश्व विद्यालय को मिली।
केंद्रीय विश्व विद्यालय गुरु घासी दास के छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पीएचडी की पढ़ाई कर रहे छात्र शैलेश पांडे के कुशल मार्गदर्शन मिला। गुरु घासी दास केंद्रीय विश्व विद्यालय के कुलपति आलोक चक्रवाल और ला डिपार्टमेंट के एसएन त्रिपाठी प्रोफेसर श्री महापात्रा ने छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए इनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।