छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
वाहनों की जांच अभियान में और तेजी लाएं : कलेक्टर
11 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कलेक्टर अवनीश शरण ने वाहनों की चेकिंग अभियान में और तेजी लाने को कहा है। कार्रवाई बढ़ाकर ज्यादा मात्रा में अवैध सामानों की बरामदगी के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी सहित पुलिस एवं आबकारी टीमों की वर्तमान कार्रवाई को कलेक्टर ने नाकाफी बताया है। उन्होंने टीमों को छोटे वाहनों के अलावा बस, ट्रक जैसे बड़े वाहनों की भी सघन जांच करने की कड़ी हिदायत दी है। कलेक्टर आज चुनाव में अवैध सामग्रियों के वितरण एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित टीमों के नोडल अधिकारियों की आकस्मिक बैठक लेकर इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावी कार्रवाई के लिए एसएसटी टीमों के वर्तमान स्थलों का युक्तियुक्तकरण कर बदलने को भी कहा है। अवैध सामग्रियों की बरामदगी में बेहतर काम करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा भी कलेक्टर ने की है।
कलेक्टर श्री शरण ने बैठक में कहा कि मतदान के लिए अब 5-6 दिन ही बच गए हैं। जांच एवं कार्रवाई की गति अब हमें बढ़ानी होगी। चुनाव आयोग की अपेक्षा के अनुरूप और ज्यादा मात्रा में बरामदगी की कार्रवाई करना होगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आबकारी विभाग के नियंत्रण में कई डिस्टलरी एवं बॉटलिंग यूनिटें हैं। निगरानी बढ़ाकर प्रकरण दर्ज किये जाएं। गांवों में शराब वितरण की शिकायतें मिल रही हैं। आबकारी एवं पुलिस गश्त बढ़ाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। एयरपोर्ट एवं रेलवे ऑथरिटी को भी सघन चेकिंग कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को कहा है। बैंकों द्वारा बड़े रकम की निकासी के संबंध में रिपोर्टिग नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की। खातों से पूपीआई के जरिए भुगतान पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। एसपी संतोष सिंह ने भी कार्रवाई की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम में मौजूद सुरक्षा अधिकारी भी जांच में मदद करेंगे। जांच प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने भी निगरानी टीमों को बेहतर काम के लिए टिप्स दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवकुमार बनर्जी ने प्रतिदिन हुई कार्रवाई की एकीकृत रिपोर्ट शाम 5 बजे उपलब्ध कराने को कहा है ताकि जानकारी आयोग को भेजी जा सके। जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी अर्चना झा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
कोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल प्रताप का जनसम्पर्क अभियान जारी
10 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कोटा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने एक बार फिर से जनसम्पर्क करके आम जनता से आशीर्वाद माँगा हैं।हाथ जोड़कर और जनता से आशीर्वाद लेकर लोगो को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।प्रबल का कहना हैं कि कोटा विधानसभा गढ़ रहा है यहाँ पर विकास भरपूर होना था लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया हैं।चूँकि यहाँ पर पर्यटन की दृस्टि से और जंगल घूमने की नजर से देखा जाए तो यह बहुत ही खूबसूरत जगह हैं। इसके बाद भी यहाँ पर विकास नहीं किया गया।
उन्होंने कहा की पेंड्रा-गौरेला को एजुकेशन हब बनाया जाएगा।ताकि लोग दूर दूर से यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण कर सके।चूँकि चारो तरफ वनो से घिरा हुआ क्षेत्र हैं। इसलिये यहाँ का वातावरण भी बहुत बढिय़ा रहेगा।आमजनो से मिलकर उनसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करके प्रबल ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार हैं और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिये।ताकि विकास में किसी तरह की कोई रुकावट न हो।
इस बीच बातो ही बातो में उन्होंने कहा की जिस तरह से कई आदिवासी परिवार और घर वापसी को लेकर अभियान चलाया गया हैं और लोगो को जोडऩे का काम किया गया हैं। उससे लोगो में उत्साह बना हुआ हैं।और लोगो ने भी मन बना लिया हैं कि इस बार भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दलितों, आदिवासियों की कांग्रेस व बीजेपी ने की अनदेखी: मायावती
10 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बसपा प्रमुख मायावती ने छत्तीसगढ में सत्ताधारी कांग्रेस और विरोधी दल भाजपा पर जोरदार हमला किया। मायावती ने दोनों पार्टियों पर दलितों, आदिवासियों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की अनदेखी का आरोप लगाया । मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से ही दलितों और आदिवासियों ने कांग्रेस को सत्ता पर बैठाया लेकिन उन्होंने ही गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों और मेहनतकश लोगों के साथ अन्याय किया । मायावती छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थी ।
मायावती ने कहा कि आजादी के बाद से केंद्र व राज्यों में विरोधी पार्टियों की सरकारें रही हैं । लंबे अरसे तक कांग्रेस पावर में रही । इसके अलावा भी केंद्र में अन्य विरोधी पार्टियां रहीं लेकिन दुख की बात है कि किसी भी पार्टी की सरकार ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान और विकास लिए कोई काम नहीं किया । इन सरकारों ने दलितों, आदिवासियों की चितां नहीं की । गरीबों मजदूरों व किसानों की परवाह भी नहीं की । मायावती ने बाबा साहेब अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जिस वर्ग के लिए संविधान में व्यवस्था की थी उस वर्ग विशेष को पूरा लाभ नहीं मिल रहा है । आज भी दलित और आदिवासी संविधान प्रदत्त कानूनी अधिकारों से वंचित हैं । उन्होंने साफ़ कहा कि अगर इस वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए केंद्र की सरकारों ने ईमानदारी से काम किया होता तो हमें बहुजन समाज पार्टी बनाने की जरुरत ही नहीं पड़ती।
मायावती ने कहा कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की जो सुविधा मिली है, यह बाबा साहेब अम्बेडकर की ही देन है । उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर सीधा आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियाँ कोर्ट की आड़ में आरक्षण को काफी हद तक खत्म करने की कोशिश में लगी हुई हैं । कमोबेश यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रही है । पिछले कुछ वर्षों से केंद्र में भाजपा व अन्य विरोधी दलों की सरकार ने आरक्षण का उचित कोटा जारी नहीं किया है । इससे उनकी जातिवादी मानसिकता साफ़ झलकती है । उन्होंने निजी संस्थानों में आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की पैरवी भी की ।
मायावती ने केंद्र की भाजपा सरकार के महिला आरक्षण विधेयक पर भी तीखी टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण तो दे दिया लेकिन इसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की उपेक्षा कर दी गई है ।
कांग्रेस के जातिगत जनगणना के मुद्दे पर भी बसपा प्रमुख मायावती ने सवाल उठाया । उन्होंने पूछा, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षित वर्ग के लोगों को सुविधा ही नहीं देनी है तो इस तरह की जनगणना का अर्थ क्या है ?
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में क्या चल रहा है यह सबको पता है । दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और गरीबों के उत्थान को लेकर काम नहीं हो रहा है । केंद्र की भाजपा सरकार के नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है । गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है । चंद पूंजीपतियों और धन्ना सेठों का विकास हो रहा है । देश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है ।
मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है । आदिवासियों को जबरन नक्सली बताकर उनका शोषण किया जा रहा है । यहाँ दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की भी हालत ठीक नहीं है । यहाँ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है । छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी चरम पर है । इसमें मुख्यमंत्री की संलिप्तता की खबर भी आए दिन आती रहती है े
झूठ के पाँव बहुत छोटे होते है सेठ जी, सांच को आंच नही: शैलश
10 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। आज बिलासपुर विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार विधायक शैलेश पांडे ने कुदुदंड में तथा विकास नगर में घर-घर चुनाव प्रचार किया तथा कांग्रेस को जिताने की अपील की है। कुदुदंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि जब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और अमर अग्रवाल मंत्री थे। 15 साल कुदुदंड के नागरिक परेशान होते रहे। अमर अग्रवाल कुदुदंड को बेचने की तैयारी में लगे थे । उन्होंने अरपा को टेमस नदी तथा साबरमती नदी बनाने का शहर के लोगों को सपना दिखाते रहे। नदी के किनारे बसे हुए कुदुदंड को 500 मीटर तक उजाडऩे की तैयारी भाजपा शासन काल में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने की थी जनता परेशान होती रही।
अरपा विकास प्राधिकरण के नाम पर लोगों की जमीन बिक्री पर रोक लगा दी गई । अरपा के नाम पर छोटी जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई । भाजपा शासन काल में लोग यहां अपने बच्चों की शादी के लिए नदी किनारे जमीन नहीं बेच पा रहे थे । कुदुदंड तथा शहर की जनता परेशान रही । 15 साल भाजपा शासन काल में लूट भ्रष्टाचार होता रहा । पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा को 15 साल में खोदापुर बना दिया।
सिवरेज के गड्ढे में दबने से 12 की मौत हो गई । प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले अरपा को संवारने का हमने निर्णय लिया। आज अरपा में दो दो बैराज बना रहे हैं। कुदुदड की गोद में अरपा को संवारा जा रहा है ,ताकि शहर को पीने के पानी की किल्लत न हो। दो दो बैराज बनने से शहर में जल स्तर भी बढ़ेगा। पचरी घाट तथा शिव घाट का काम अंतिम चरण में है। भाजपा ने 15 साल में अरपा को टेम्स नदी बनाने के नाम पर जनता से झूठ बोला।
आज चुनाव प्रचार के दौरान अशोक अग्रवाल, शिवा मिश्रा,राजू यादव कृष्ण कुमार यादव ,जावेद मेमन राकेश शर्मा नीता कश्यप, रतन कश्यप ,रेहान रजा ,अखिलेश बाजपेई, पवन सोनी, राशिद खान नवीन तिवारी डीगु राव ,आशीष कापसे,अनु पांडे हिमांशु कश्यप शम्मी सहगल देव माली दुर्गा केसर, संगीता चतुर्वेदी ,सोनू यादव ,जीतू यादव ,बद्री यादव के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे शैलेश पांडे ने घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में बटन दबाने की अपील की है।
कांग्रेस की आस्था लोकतंत्र में नही, खरीद फरोख्त का वायरल आडियो कांग्रेस का मूल चरित्र: अमर
10 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। बिलासपुर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने गुरूवार को कम्पनी गार्डन में मतदाताओं से जनसम्पर्क कर भाजपा के कमल छाप में वोट देने का आग्रह किया। सुबह सवेरे गार्डन में युवाओं और बुर्जूगों के मध्य महापौर एवं पूर्व विधायक के बीच बातचीत का वायरल आडियो चर्चा में रहा। लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक तथा महापौर का कांग्रेस के टिकट एवं शहर विधायक के द्वारा शहर में पांच साल में पांच काम नहीं कराये जाने के आडियो में जब शहर के महापौर ही अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो शहर के लोग निष्क्रिय विधायक को कैसे फिर से वोट देंगे। अमर अग्रवाल ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस में विधानसभा की टिकट पैसे पर दी जाती है, श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं नहीं, खुद कांग्रेस के पूर्व विधायक अरूण तिवारी एवं महापौर रामशरण यादव के बीच टिकट देने के लिए रूपयों का लेनदेन करने का जिक्र है। सोशल मिडिया में दोनों के बीच का आडियो वायरल किया गया है, इससे कांग्रेस का चरित्र खुलकर सामने आ गया है।
कांग्रेस के प्रत्याशियों से करोड़ों रूपया लेकर दिया जा रहा है। पैसों का वारा न्यारा होने से यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस की आस्था लोकतंत्र में नही है, वे हर चीज को खरीद-फरोख्त की चीज समझते हैं। इससे साफ जाहिर होता है, भूपेश सरकार के राज में भ्रष्टाचार खुलेआम किया जा रहा है। अमर अग्रवाल ने बुजूर्गों से चर्चा के बीच यह भी कहा कि इस तरह के कांग्रेस के आडियो एवं विधायक के खिलाफ निष्क्रियता की चर्चा शहर में चर्चा हो रही है, कोई भी नागरिक अब कांग्रेस पर यकीन नहीं करेगा। महादेव के नाम को कलंकित करने वाली सरकार की विदाई का वक्त तय है। भ्रष्टाचार, तानाशाही और लालफिताशाही के खिलाफ बुल्डोजर वाली सरकार होगी, जो स्वच्छ और सहभागी प्रशासन से आम जनता की जरूरतों के अनुसार समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करावेगी। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने कहा 3 दिसम्बर को भाजपा की सरकार बनते ही पंद्रह दिवसों में बिलासपुर को अपराध मुक्त कराया जाएगा। प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा, केबिनेट की प्रथम बैठक में ही राशि जारी कर दी जाएगी। घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम पूर्ण किया जायेगा। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत विवाहित महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह अर्थात् 12000 वार्षिक दिये जाने की गारंटी प्रधानमंत्री मोदी जी ने ली है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में कांग्रेस की खरीद-फरोख्त करने के खेल खत्म करने के लिए भाजपा के कमल छाप का बटन 17 नवम्बर को दबाने का आग्रह किया, इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा मंडल अध्यक्षों चंद्रप्रकाश मिश्रा, अरविंद बोलर, जुगल अग्रवाल, निम्मा जीवनानी, अजीत भोगल, संदीप दास ने जारी संयुक्त बयान में कहा है कि कांग्रेस की हार सुनिश्चित हो चुकी है, इसलिए शहर के विधायक ओछी हरकतों में उतर चुके हैं। एक सभ्रांत परिवार के भटके हुए युवा से जमीन कब्जे का झूठे आरोप का वीडियो वायरल कराकर भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने का घिनौना कृत्य कराया जा रहा है, जिसे जारी करने वाले युवा के परिवार जन ने ही फेक करार कर दिया है। पिछले चुनावों में शहर विधायक ने जाति आधारित प्रलोभन एवं भावनात्मक वादे करके जनता से झुठ बोला लेकिन पांच सालों में भेद खुल जाने पर इस बार वे खुद को गरीब लाचार बता कर अमीर गरीब का जुमला छोड़ते हुए जनता को बरगलाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। विगत दिवस शहर के महापौर रामशरण यादव एवं एक पूर्व विधायक के बीच जारी ऑडियो से साफ जाहिर है कि कांग्रेस में टिकटों के बटवारे का खुला खेल चला। ऑडियो टेप में शहर के महापौर ने विधायक से पांच सालों में पांच किए गए कार्यों हिसाब पूछ डाला, हिसाब शून्य निकला। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा बिलासपुर की जनता ने सभ्रांत व्यक्ति जानकर एक शिक्षाविद को अवसर दिया था, लेकिन वह बहरूपिया, अकर्मण्य, अवसरवादी, नौटंकी बाज निकला जिसे खुद चुनाव में खड़ा होने के लिए अपने ऊपर अपराध की जानकारी चुनाव आयोग देनी पड़ी है। उनके उपर युवा पीढ़ी को बरबाद करने के फर्जीवाड़े में भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज है, जिसमें उच्च न्यायालय के द्वारा पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच हेतू स्पष्ट निर्देश देते हुए आरोपियों को जांच में सहयोग पर ही गिरफ्तारी से निरोध की अंतरिम राहत मिली हुई है। भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा प्रत्याशी की छवि खराब करने की कोशिश के विरोध में चुनाव आयोग में शिकायत करने की चेतावनी देते हुए कहा बिलासपुर के लोग भालीभांति जान गए हैं, शहर के विधायक फर्जीवाड़े की दुकान हैं।
छत्तीसगढ़ के लिए दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री कार्यालय खुद महादेव सट्टेबाजी में लिप्त है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचार तानाशाही और लालफीता शाही का बोलबाला है। प्रदेश की जनता भूपेश बघेल की वसूली की लबरा सरकार से हलाकान है, आईएएस ऑफिसर जेल की सलाखों के पीछे हैं और कई घोटालों में चल रही जांच में अनेक अधिकारियों का अन्दर जाने के लिए नंबर लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता कांग्रेस की सरकार का सच, अच्छी तरह जान चुकी है और आने वाले चुनाव में अपने मतदान के आहुति से छत्तीसगढ़ महतारी की सुरक्षा और विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।
पिता चलाते थे कपड़े की दुकान, आइएएस बनने घर से निकला था भिलाई से गिरफ्तार आतंकी वजीहउद्दीन
10 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । आतंकी संगठन आइएसआइएस (इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया) का सक्रिय सदस्य वजीहउद्दीन का पूरा बचपन भिलाई में बीता है। बीएसपी स्कूल सेक्टर-6 में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद वो आइएएस बनने का सपना लेकर अलीगढ़ चला गया था। वहां पर उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से बीए, एमए, डबल एमए और पीएचडी तक की पढ़ाई की, लेकिन आइएएस अधिकारी बनने के बजाए वो आइएसआइएस का सदस्य बन गया। वो एएमयू में ही प्रोफेसर की नौकरी करने लगा और युवाओं को आइएसआइएस से जोड़ने लगा था। यूपी एटीएस की टीम उसे भिलाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर ले गई। यहां उसके पिता, मां, छोटा भाई, छोटे भाई की पत्नी और उसकी पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही है। हालांकि परिवार वालों को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वजीहउद्दीन आइएसआइएस का आतंकी है।
बता दें कि सात नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश, लखनऊ से एटीएस की टीम ने स्मृति नगर चौकी पुलिस के सहयोग से आइएसआइएस के आतंकी वजीहउद्दीन को एसबीआइ कालोनी जुनवानी से गिरफ्तार किया था। वो पांच नवंबर को अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए भिलाई आया था। यहां पहुंचने के बाद एटीएस की टीम उसे उठाकर ले गई। एटीएस के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी थी कि वजीहउद्दीन का सीधा संबंध आइएसआइएस के आतंकी रिजवान से है। साथ ही वो आइएसआइएस के आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक के साथ उत्तर प्रदेश और अन्य स्थानों पर आतंकी हमलों की साजिश में भी शामिल रहा है। भिलाई से आइएसआइस जैसे संगठन के आतंकी के पकड़े जाने की जानकारी सामने आने के बाद शहर में इसकी काफी चर्चा भी हो रही है। यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दूसरी बार आतंकी पकड़ाया है। इसके पहले वर्ष 2021 में खमतराई पुलिस ने रायपुर से राजू खान नाम के एक व्यक्ति को टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खाते में कराची से रुपये भेजे गए थे।
अलीगढ़ जाने के बाद वहीं बस गया था वजीहउद्दीन
वजीहउद्दीन का परिवार मूलत: महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है। करीब 45 साल पहले उसके माता-पिता भिलाई आए थे। पहले वे लोग सेक्टर-6 में रहते थे। उसके पिता वजीउद्दीन इदरीश की सिविक सेंटर में कपड़े की दुकान थी। बचपन में वजीहउद्दीन अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान में भी बैठता था और एक एसटीडी भी चलाता था। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद करीब 11 साल पहले वह अलीगढ़ चला गया था। वहां पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने वहीं की लड़की से शादी की और अलीगढ़ के फिरदौस नगर में रहने लगा था। वजीहउद्दीन का छोटा भाई यहां पर दूध बेचता है। वहीं उसके पिता अब बुजुर्ग होने के कारण घर पर ही रहते हैं।
अभिनेता सांसद रविकिशन ने शहर बेलतरा ओर बिल्हा में किया रोड शो
10 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भोजपुरिया सिनेमा सुपर स्टार गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रविकिशन आज विधानसभा क्षेत्र बेलतरा ओर बिल्हा के शहरी क्षेत्रों में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का प्रयास किया विधानसभा चुनाव में कैपेन करने की दृष्टि में बिलासपुर आए सांसद रविकिशन किशन ने विधानसभा बिल्हा के सिरगिट्टी और बेलतरा के वार्डों में चुनाव कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगा उनको देखने लोगो की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी स्थानीय रहवासी सड़को पर निकल गए और सांसद रविकिशन का एक झलक पाने जद्दोजहद करतें दिखे रोड शो का रास्ते में उनका जगह जगह स्वागत किया गया ढोल नगाड़ों ताशे और फटाखे की गूंज पर थिरकते भाजपा के कार्यक्रताओं ने चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया छठघाट में भोजपुरी समाज को संबोधित करने के बाद सांसद रविकिशन राजकिशोर नगर स्थित शनि मंदिर पहुंचे युवामोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साइकिल रैली की शक्ल में रोड शो का अगुवानी करते हुए शक्ति चौक राजकिशोर नगर चौक अपोलो चौक पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ता सभी चौक चौराहों में लोगो का हुजूम लेकर स्वागत में जमे रहे रोड शो भारत माता चौक अमरैय्यां चौक रपटा चौक रामायण चौक होते हुए अंत में अशोक नगर चौक पर समापन किया गया
तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, गिरेगा पारा
10 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगडढ़ में ठंड और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट शुरू होगी तथा ठंड में बढ़ोतरी होगी। हालांकि शुक्रवार को मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। गुरुवार को प्रदेश भर में डूमरबहार सबसे ठंडा रहा, कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार में न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस वर्ष ठंड और ज्यादा रहने की उम्मीद है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
रात में बढ़ी ठंड
इन दिनों उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से रात के वक्त तथा सुबह-सुबह ठंड में बढ़ोतरी होने लगी है। आने वाले कुछ दिनों में ही ठंड और ज्यादा बढ़ने वाली है। ठंड की बढ़ती दस्तक को देखते हुए अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के स्टाल शुरू हो गए है,साथ ही कपड़े संस्थानों में भी गर्म कपड़ों की रेंज देखी जा सकती है। गर्म कपड़ों में इन दिनों 20 फीसद तक छूट दी जा रही है।
दुर्ग से जयपुर तक ही दौड़ेंगी ये चार ट्रेनें
10 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ सेक्शन में दोहरीकरण और फुलेरा यार्ड रिमोर्डिंग का काम 11 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके चलते दुर्ग से जयपुर तक चार ट्रेनें दौड़ेगी, जबकि पांच ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का दुर्ग से जयपुर, 26 दिसंबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का जयपुर से दुर्ग के बीच परिचालन होगा।
इसी तरह से 24 दिसंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस दुर्ग से जयपुर तक और 25 दिसंबर को अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का जयपुर से दुर्ग के बीच परिचालन होगा। रेलवे प्रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।
परिवर्तित मार्ग से ये पांच ट्रेनें चलेंगी
24 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चुरू-जयपुर होकर रवाना होगी। 18, 19, 25 और 26 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस जंक्शन-सीकर-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी। 21 और 23 दिसंबर को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन नंबर 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डेगाना जंक्शन-चुरू-सीकर-रींगस जंक्शन-जयपुर होकर रवाना होगी।
14, 16, 21 और 23 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस जंक्शन-सीकर-चुरू-डेगाना जंक्शन होकर रवाना होगी। 17, 19, 24 और 26 दिसंबर को बीकानेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20845 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चुरू-सीकर-रींगस जंक्शन-जयपुर होकर रवाना होगी।
खून से लथपथ युवक का मिला शव, फैली सनसनी
10 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी मुख्यालय से लगे अवारी में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उसकी हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक भाव सिंह गायकवाड उम्र लगभग 32 वर्ष का शव उनके निवास से करीब एक किलोमीटर दूर गांव के ही निवासी धनसिंह नामक ग्रामीण के घर के पास होने की सूचना डौंडी पुलिस को मिली हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में भी जुट गई है।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया मृतक के सिर पर किसी वजनदार चीज से प्रहार कर हत्या के घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़े होने की भी बात सामने आ रही है। वही मृतक युवक के खिलाफ करीब एक वर्ष पूर्व छेड़छाड़ का भी मामला दर्ज हो चुका है। बहरहाल पूरे मामले में डौंडी पुलिस तफ्तीश में जुट चुकी है।
कारोबारी समूहों से आठ लाख नकद व 10 लाख की ज्वेलरी जब्त
10 Nov, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग द्वारा पटाखा व माइनिंग कारोबारी के रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा में 14 ठिकानों पर चल रही जांच में से चार ठिकानों पर जांच पूरी हो गई है। अब रायपुर में पांच ठिकानें, भिलाई में चार और दल्ली राजहरा में एक ठिकानों पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने कारोबारी समूहों से अब तक की जांच में आठ लाख नकद व 10 लाख की ज्वेलरी जब्त की है। इसके साथ ही रायपुर व दल्लीराजहार के 10 ठिकानों पर जांच चल रही है।
मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से दो पटाखा कारोबारी व माइनिंग कारोबारी के ठिकानों व दफ्तर में दबिश दिया। आयकर अफसरों द्वारा कारोबारियों के लेनदेन, स्टाक,कम्प्यूटर और लैपटाप की जांच कर रही है। आयकर की100 सदस्यीय टीम व 50 सीआरपीएफ के जवान शामिल है।
बोगस बिलिंग की आ रही थी शिकायत
आयकर सूत्रों के अनुसार कारोबारियों द्वारा कच्चे में लेनदेन कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही थी। दूसरे राज्यों में पटाखा की बिक्री से लेकर आयरन और कोयले का परिवहन किया जा रहा था। इससे अर्जित आय को छिपाने के लिए बहुत से लेनदेन की एंट्री नहीं की जा रही थी। इसके साथ ही कारोबार के पिछले पांच वर्ष के लेनदेन, आय और खर्च का हिसाब मांगा जा रहा है।
डेकची, गंजा कड़ाही के लालच मा झन आहा,परदेसिया के कोनो भरोसा नई हे: अटल श्रीवास्तव
9 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर भरोसा बरकरार है और कोटा क्षेत्र में कांग्रेस की जो जीत लगातार होती रही है उसको मतदाता बरकरार रखेंगे । कोटा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान खरगहनी, कलार तराई समेत आधा दर्जन ग्रामों में ग्रामीण मतदाताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यहां सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए आए हैं चुनाव खत्म होने के बाद वापस जशपुर लौट जायेंगे । भाजपा प्रत्याशी के पिता स्व दिलीप सिंह जूदेव इस क्षेत्र के सांसद थे लेकिन सांसद मद से एक फूटी कौड़ी कोटा क्षेत्र के विकास के लिए खर्च नही किए और वे सांसद रहने के दौरान कभी कोटा भी नही आए ।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे जशपुर से सिर्फ चुनाव लडऩे आए है और चुनाव के बाद वापस जशपुर लौट जायेंगे।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस द्वारा जिस तरह किसानो,महिलाओं ,गरीबों, स्व सहायता समूहों,युवाओं आदि के लिए घोषणाएं की गई है, वादा है कि उन सारी और घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। क्षेत्र की जनता ने पिछली बार गलती की थी और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय हुई थी लेकिन कोटा क्षेत्र के मतदाताओं ने ठान लिया है कि दुबारा गलती नहीं करेंगे और आजादी के बाद से क्षेत्र से कांग्रेस की जो जीत होती रही है उसे बरकरार रखेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा भी बरकरार रखेंगे ताकि कोटा क्षेत्र का भरपूर विकास हो।
सिन्धी समाज बेहतर समझता है कि सनातन धर्म के साथ चलना ज़रूरी क्यों है: डॉ ललित माखीजा
9 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । 1947 में सिंधी समाज भारत के उस भूभाग (अभी पाकिस्तान ) में अपनी कोठी ,ज़मीन ,जायदाद ,रसूख व रिश्तेदारो को छोड़ आया था, क्योंकि उस भूभाग में शासन करने वाले लोग सनातनी नहीं थे। गठरी में कुछ सामान और रुपये ले कर भारत आये थे,सिर्फ़ सनातन धर्म के कारण 7 और धर्म के साथ चलते- चलते अपने साहसिक पुरुषार्थ से धन संपदा और प्रतिष्ठा अर्जित कर ली।
हमारे पूर्वजों द्वारा 77 साल पहले लिये गये उस निर्णय को आज हम पूरा सही पा रहे है,क्योंकि उस भाग ( अब पाकिस्तान ) में जो हमारे भाईबंधु किसी लालच या मजबूरी वश वहाँ रह गये थे,उनकी दुर्दशा आज हम देख रहे है। हमारे पूर्वजों की सनातन धर्म पर इतनी आस्था थी, कि उन्होंने धर्म के लिये सब कुछ छोड़ दिया। तो क्या हम किसी लालच के कारण सनातन धर्म संस्कृति को सुरक्षित व संवर्धित करने वाली पार्टी भाजपा (कमल फूल ) को छोड़ देंगे ? बिलकुल नहीं ! क्योंकि हम देख चुके है कि धर्म बचा रहेगा तो कोठी ,ज़मीन-जायदाद ,रसूख़ सब फिर से वापस आ जाता है। हम अपने पूर्वजों के निर्णय पर गर्व करते है। उन्होंने सही राह चुनी थी। इसी तरह आने वाली पीढिय़ा हम पर गर्व करेगी क्योंकि हम लोगो ने भी सनातन धर्म का साथ नहीं छोड़ा।
डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार संघन जनसंपर्क कर क्षेत्र के मतदाताओं से मांग रहे है आशीर्वाद
9 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होने के बाद अब उन क्षेत्रों में चुनावी हलचल अपने पूरे उफान पर है, जहां आगामी 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। इन्हीं में से एक मस्तूरी विधानसभा में भी चुनाव प्रचार ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। मौजूदा विधायक और भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी भी कार्यकर्ताओं के साथ गांव- गांव जाकर डॉक्टर बांधी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रही है। चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि अगर छत्तीसगढ़ में वोट प्रतिशत बढ़ता है तो इसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को होगा। वहीं मौजूदा सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी का भी लाभ भाजपा को होने जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जा रहे हैं, तमाम विशेषज्ञ भाजपा की सीट बढ़ाने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्हीं खबरों ने भाजपा प्रत्याशियों में उत्साह भर दिया है। इसी उत्साह के साथ डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी मल्हार मंडल के ग्राम भरारी, बेल्हा और सुलौनी में जनसंपर्क करने पहुंचे। आंकड़े बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी मल्हार मंडल में ही कुछ कमजोर है, इसीलिए चुनाव प्रचार के दौरान इस क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। डिंडेशवरी आशीर्वाद के साथ डॉक्टर बांधी ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया। यहां महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और उन्हें वोट देने का वादा किया, तो वही जगह-जगह फूल मालाओं से डॉक्टर बांधी का स्वागत किया। ग्रामीण इलाकों में पहुंचने पर लोगों ने अपनी समस्याओं से भी डॉक्टर बांधी को अवगत कराया।
ग्रामीण इलाकों में सड़क, पानी, बिजली, नाली की समस्या है तो वही ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पाया है। गौठान की व्यवस्था न होने से गोवंश खेतों में घुसकर फसल चौपट करते हैं। इन समस्याओं को भी डॉक्टर बांधी के समक्ष रखा गया। कुछ इलाकों में निराश्रित और बुजुर्ग पेंशन को लेकर भी समस्या है। 3 दिसंबर को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही इन समस्याओं के निराकरण का वादा डॉक्टर बांधी ने किया है। साथ ही उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की है। चुनाव प्रचार के दौरान डॉक्टर बांधी लगातार लोगों से पहले मतदान, फिर जलपान का आग्रह कर रहे हैं और खास बात यह है कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों का अभूतपूर्व समर्थन भी मिलता दिख रहा है।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों की महारंगोली लिम्का गोल्डन बुक में दर्ज
9 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आज बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महारंगोली बनाई गई । बिलासपुर के प्रतिभागियों का यह प्रयास गोल्डन बुक ऑफ लिम्का में दर्ज किया गया है।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु महारंगोली प्रतियोगिता का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) से संबद्ध डी एल एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के एवं विभिन्न विभाग के 100 स्वयं सेवकों ने इसमें हिस्सा लिया व मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के आकर्षित रंगोली बनाई , जिसे गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।
बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण एवं अजय अग्रवाल (सीईओ जिला पंचायत) द्वारा रंगोली का निरीक्षण किया गया । संस्था के अनुसार सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया डॉ.मनोज सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक) डॉ.प्रताप पाण्डेय ( रासेयो प्रभारी) सुश्री संस्कृति शास्त्री (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के नेतृत्व में व बी.एड. विभाग से क्षमा त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष ) अर्चना तिवारी,(स.प्रा.) सुष्मिता मिश्रा (स.प्रा.) संजय दुबे (नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में विभिन्न बी.एड. प्रशिक्षार्थियों की सहभागिता रही। सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की चेयरमैन मैडम श्रीमती निशा बसंत शर्मा ,डॉ.रंजना चतुर्वेदी ( प्राचार्य ) ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।