छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
बलौदाबाजार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ 12 लाख कैश जब्त
14 Nov, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से दो दिन पहले बलौदाबाजार में पुलिस ने कसडोल विधानसभा में एक कार से एक करोड़ 12 लाख रुपये जब्त किया है। पुलिस की पूछताछ में कार सवार ने बताया कि ये कैश एसबीआइ के एटीएम में जमा करने जा रहा था। पुलिस ने जब इसे लेकर बैंक के दस्तावेज की मांग की तो वे वैध दस्तावेज दस्तावेज नहीं पेश कर पाए। इसके बाद पुलिस ने कार में ले जा रहे कैश को जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही थी। कसडोल विधानसभा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है। बतादें कि विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की लगातार कार्रवाई से वाहन नकदी और आभूषण उगल रहे हैं। प्रदेशभर में वाहनों की जांच जारी है।
ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, अपोलो अस्पताल बचेली में इलाज जारी
14 Nov, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के भांसी मासा पारा में दो बच्चे ट्रेन की पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा 13 नवंबर दिन सोमवार की बताई जा रही है, जहां बच्चे खेलते-खेलते ट्रेन की पटरी के पास पहुंच गए। इसी बीच पटरियों को पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बच्चे घायल हो गए। दोनों बच्चों को ग्रामीणों ने अपोलो अस्पताल बचेली में भर्ती कराया है, जहां दोनों का इलाज जारी है। अपोलो के डॉक्टर हक का कहना है, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल है, उनका इलाज जारी है।
महादेव ऐप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पलटवार
14 Nov, 2023 12:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार 15 नवंबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में शीर्ष नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा तेज हो गया है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मंगलवार को रायपुर पहुंचे। महादेव ऐप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। महादेव ऐप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने को तैयार है। कांग्रेस के फैलाए हुए कीचड़ में अब कमल खिलने की तैयारी है।
महादेव ऐप मामले में सीएम बघेल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयारमहादेव ऐप मामले में सीएम बघेल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार इससे पहले महादेव ऐप मामले में सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बयान दिया था। सीएम बघेल ने कहा, पहले प्रधानमंत्री मोदी रमन सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर लें, अजीत पवार के खिलाफ कार्रवाई कर लें, हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कार्रवाई कर लें। जो लोग मोदी वाशिंग पाउडर में धुलकर आए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें, उसके बाद बात करें।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला, भाजपा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार
14 Nov, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोरबा । पुराने शहर के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार की शाम को दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उसके पार्षद भाई नरेंद्र देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है। युवक प्रमोद श्रीवास और आनंद श्रीवास प्रमोद शिकायत लेकर सोमवार की शाम को कोतवाली थाना पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में समाज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हम लोगों ने लखन लाल देवांगन से सवाल जवाब किया था। तब भी समाज के कुछ पदाधिकारी और लखनलाल देवांगन ने हमें देख लेने की धमकी दी थी।
आज शाम को जब हम चुनाव प्रचार में निकले। तब कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोग लक्ष्मणबन तालाब के पास हमें मिल गए। हमारे घर की महिलाएं भी थी। हम दोनों पर हमला कर दिया। गुंडे महिलाओं को भी गाली गुप्तार कर रहे थे।
खासतौर पर हम दोनों को ही टारगेट किया गया। हमारे सिर और हाथ पैर में चोट आई है। यह जानलेवा हमले की तरह था। जिसे भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन और उनके भाई नरेंद्र देवांगन ने हम पर कराया है। हमने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस मारपीट के बाद घायल युवकों का बयान दर्ज कर रही है।
दीवाली पर पटाखे जलाते समय आंखों का रखें खास खयाल
13 Nov, 2023 05:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : रोशनी के त्योहार दीवाली पर पटाखों की रौनक न दिखे तो त्योहार अधूरा सा लगता है। बच्चों के साथ बड़ों को भी दीपावली में फूलझड़ी और पटाखें जलाने में बेहद आनंद आता है। पटाखें जलाते समय बच्चों का खास ध्यान रखना जरूरी है। असावधानीवश कई बार पटाखों और फूलझड़ी से बच्चों के हाथ जल जाते हैं। अगर जली हुई जगह का तुंरत उपचार नहीं किया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। दीवाली के दिन अगर आप भी पटाखें और फुलझड़ी जला रहे हैं तो सावधानी के साथ जलाएं। लापरवाही या दुर्घटनावश अगर किसी का हाथ जल जाए तो तुरंत घर में ही प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के पास जाएं।
शरीर के किसी अंग के जलने पर इसका दो तरह का प्रभाव होता है। सुपरफिशल बर्न में जलने के बाद छाला हो जाता है, जबकि डीप बर्न में शरीर का जला हिस्सा सुन्न हो जाता है। अगर जले हुए हिस्से पर दर्द या जलन हो रही है तो इसका मतलब हालत गंभीर नहीं है। ऐसे में जले हुए हिस्से को पानी की धार के नीचे तब तक रखें जब तक जलन कम न हो जाए। इससे न सिर्फ दर्द कम होगा, बल्कि छाले भी नहीं होंगे। अगर लगातार जलन या दर्द हो रहा हो तो तुरंत बिना देरी के डॉक्टर के पास जाएं।
अक्सर देखा जाता है कि लोग जल जाने के बाद बरनॉल, टूथपेस्ट, नीली दवा आदि लगा लेते हैं। इससे उस वक्त तो जलन खत्म हो जाती है, लेकिन ये सब लगाने से जला हुआ हिस्सा रंगीन हो जाता है जिससे डॉक्टर को पता नहीं चल पाता कि जला हुआ हिस्सा कैसा है? जले हुए हिस्से को कम से कम 15 मिनट तक या जब तक कि जलन बंद न हो जाए, ठंडे पानी में रखना चाहिए। यदि घायल हिस्से को पानी के नीचे लाना कठिन हो, तो साफ, मुलायम कपड़े को ठंडे पानी में भिगोएं और जले हिस्से पर इसे रखें, लेकिन रगड़ें नहीं। इससे शरीर के ऊतकों की गर्मी को बाहर करने में मदद मिलेगी। ऐसा करने से आगे और नुकसान नहीं होगा और यह दर्द को भी कम करेगा। दीवाली हर्षाेल्लास का त्योहार है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही से आपकी खुशियों पर ग्रहण लग सकता है। इसलिए सुरक्षित ढंग से यह त्योहार मनाएं।
दीवाली पर पटाखे जलाते समय नेत्र सुरक्षा भी है जरूरी
उमंग, उल्लास और खुशी के साथ हमें अपने स्वास्थ्य का और विशेष रूप से आंखों ध्यान रखना भी आवश्यक है। दीवाली के हर्षोल्लास में ज़रा सी लापरवाही से आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इसलिए आंखों की सुरक्षा के लिए पूरी सावधानी बरतें।हमेशा खुले मैदान या खुले स्थान पर ही पटाखे जलाएं। पटाखे जलाने वाले स्थान में साफ पानी उपलब्ध रखें तथा इसे ढंककर रखें। लोगों के आते-जाते समय सड़क पर पटाखे न फोडे़। आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आतिशबाजी करते समय सादा चश्मा पहनें। पटाखे जलाने के लिए लंबी डंडी का उपयोग करें जिससे होने वाले धमाके से हाथों या आंखों पर कोई असर न हो।
अनार जैसे पटाखों से आंखों और चेहरे पर चोट के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं, इसे हमेशा दूर से ही जलाएं। पटाखों को छूने के बाद उसी हाथ से आंखों को न छुएं, इससे रसायनों के आंखें में जाने का खतरा रहता है। आंखों में जलन या खुजली हो रही हो तो रगड़े नहीं, तुरंत हाथों को साफ करके साफ पानी से आंखों को धोएं। रॉकेट जैसे पटाखे जलाते वक्त यह देख लें कि उसकी नोक खिड़की, दरवाजे या किसी खुली बिल्डिंग की तरफ न हो। यह दुर्घटना का कारण बन सकता है। पटाखे जलाते वक्त पैरों में जूते-चप्पल जरूर पहनें। अकेले पटाखे जलाने के बजाय सबके साथ मिलकर पटाखे जलाएं जिससे आपात स्थिति में लोग आपकी मदद कर सकें।
आंखों में किसी भी प्रकार की आपात चिकित्सा के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर चिकित्सालय एवं एम्स रायपुर में 24 घण्टा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
निगरानी दलों ने 66.88 करोड़ रुपए की नगदी और वस्तुएं की जब्त
13 Nov, 2023 05:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से 9 नवम्बर तक की स्थिति में 66 करोड़ 88 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 18 करोड़ 13 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 9 नवम्बर तक 47 हजार 846 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 37 लाख रुपए है। साथ ही 4 करोड़ 7 लाख रुपए कीमत की अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 20 करोड़ 57 लाख रुपए कीमत के 493 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत 22 करोड़ 74 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जाँच की कार्यवाही लगातार जारी है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2023 : सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण
13 Nov, 2023 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर प्राप्त हो रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सी विजिल के माध्यम से अब तक राज्य में प्राप्त कुल 3891 शिकायतों में से 3218 शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है और शेष शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं। सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रीना बाबासाहेब कंगाले स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रही हैं।
विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान राज्य में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन के मामलों की शिकायत लाइव फोटोग्राफ एवं वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकेंगे। यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन की कोई घटना देखता है तो सी-विजिल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए घटनास्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिपिंग बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है। शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है या एप्प में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है। पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात उसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए एंड्राइड/आईओएस दोनो पर उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायतों पर कार्यवाही 100 मिनिट के भीतर पूरी कर शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी।
सी-विजिल एप का उपयोग करते हुए नागरिक गैर कानूनी प्रचार-प्रसार क्रियाकलापों का पता लगते ही मिनटों के अंदर तथा रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय जाए बिना तुरंत रिपोर्ट कर सकते हैं। सीविजिल एक आसान ऐप है जो प्रयोक्ता अनुकूल तथा उपयोग करने में आसान है। यह एप्लिकेशन सतर्क नागरिक को जिला नियंत्रण कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी तथा फिल्ड सत्यापन इकाई (उड़न दस्ते/स्थैतिक निगरानी दलों) से जोड़ती है जिसके द्वारा एक तेज तथा सटीक रिपोर्टिंग, कार्रवाई एवं अनुवीक्षण तंत्र तैयार होता है।
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर को दूसरे चरण में सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे वोट
13 Nov, 2023 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे।
राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में राज्य के कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता तथा 684 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
कांग्रेस पस्त और अस्त, बोले-महादेव एप घोटाले का जवाब दे सरकार :पीएम नरेन्द्र मोदी
13 Nov, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले चार माह में प्रधानमंत्री सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। मोदी पहली सभा को मुंगेली में संबोधित कर रहे हैं।मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पस्त, अस्त है। राज्य में कुशासन है।
अब कांग्रेस सरकार कुछ ही दिन का खेला
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव में मतदान से साफ है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वे बोले मैं मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित कर रहा हूं। मोदी बोले यह चलाचली की बेला है। अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है।
देव दीपावली नया आनंद लेकर आएगी
आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए नया आनंद लेकर आएगी। जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है वह कांग्रेस देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी। मोदी ने महादेव एप घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें राज्य के प्रमुख कांग्रेस नेताओं के करीबी भी हैं। सरकार को इसका जवाब देना चाहिये। इसी के साथ पीएससी चयन में भी घोटाला हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं उनके फैसले को, भाजपा के प्रति उनके विश्वास को, भाजपा के प्रति उनके लगाव को आदरपूर्ण नमन करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जो पत्रकार मित्र और राजनीतिक विश्लेषक आते हैं वो सीना तानकर कहते हैं शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री(भूपेश बघेल) खुद हार रहे हैं।
कांग्रेस का कुशासन है छत्तीसगढ़ में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त, प्रथम चरण के मतदान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप कर रहे हैं, ये आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा। मैं आपके तप के लिए विकास करके आपको लौटाऊंगा, ये गारंटी देता हूं।
कांग्रेस में समर्पित लोग किनारे पर
मोदी ने कहा कि कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं, उनमें भी बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि एक बहुत बड़ा धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तक मुख्यमंत्री पद के लिए 2.5-2.5 साल का समझौता हुआ था। परन्तु पहले 2.5 साल में ही मुख्यमंत्री ने इतना भ्रष्टाचार किया कि पैसों का अंबार जमा कर लिया और जब 2.5 साल पूरा होने को आए तो दिल्ली वालों के लिए तिजोरी खोल दी, सबको खरीद लिया। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया और समझौता धरा का धरा रह गया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की पहली सभा मुंगेली में हो रही है। यह सभा जमकुही मैदान गीधा बायपास पर रखी गई है। सभा की शुरुआत में छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित किया।
मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम की आमसभा में भाजपा प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले के पक्ष में मोदी सभा को संबोधित करने पहुंचे। मुंगेली, पथरिया, नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर होने से यहां के भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग सुबह नौ बजे से पहुंच गए। मुंगेली के जमकुही में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
प्रधानमंत्री की दूसरी सभा महासमुंद के बेमचा मैदान पर आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ भाजपा ने इसे विजय संकल्प महारैली का नाम दिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा। इसमें 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
अगर इस राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई, तो महिलाओं मिलेंगे 15 हजार रुपए हर साल
13 Nov, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर महिलाओं को शानदार तोहफा देने का वादा किया है. भूपेश ने कहा कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद से प्रदेश की नारी शक्ति के लिए एक अहम फैसला लिया गया है।
कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' के तहत प्रति वर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा. ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के मौके पर महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस बात की जानकारी सीएण ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. "मेरी माँ और बहनों! इस शुभ अवसर पर देवी लक्ष्मी छत्तीसगढ़ पर कृपा बनाये रखें।"
उन्होंने कहा कि जिस तरह से माता लक्ष्मी ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ के लोगों पर कृपा की है और हमने अपना मिशन शुरू किया है। हमारी सरकार ने पांच साल तक इस संकल्प के साथ काम किया है कि मेरा छत्तीसगढ़ अमीर बने और हम गरीबी के अभिशाप को मिटा देंगे। इस शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और अधिक समृद्ध और सशक्त देखना चाहते हैं।
कांग्रेस के सरकार में विकास कार्य शून्य: डॉ बांधी
11 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जनता पार्टी मस्तूरी विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने सीपत मंडल के गांव गांव गली गली जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। उन्होंने सीपत मंडल के नवागांव मचखंडा पोड़ी में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी के जन आशीर्वाद से मुझे भाजपा ने मस्तूरी विधानसभा से पुन: प्रत्याशी बनाया इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं। मस्तुरी में विधायक रहते मेरे कार्यकाल को आप सभी ने देखा। निश्चित तौर पर मस्तूरी विकास की श्रेणी में आगे बढ़ा। आज छत्तीसगढ़ में 5 साल से कांग्रेस के सरकार हैं फिर भी छत्तीसगढ़ में विकास कार्य शून्य है जो कुछ भी काम कराते हैं बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जाता है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भ्रष्टाचार की सीमा को पार कर चुकी है मस्तूरी की जनता सब समझती है। यह चुनाव धन बल छल और जन बल की है। कांग्रेस आप सभी जन बल का सहयोग करें और धन बल को मात दे। और पूर्ण रूप से समर्थन करें। जिससे सेवा और सुशासन का सरकार हो। भ्रष्टाचार मुक्त मस्तूरी बने?। इस अवसर पर भाजपा के जिला एवं मंडल के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सहित सैकड़ो से अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बिल्हा क्षेत्र मेरी जिम्मेदारी, उनके लिए मैं सदैव तत्पर: धरमलाल
11 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के पथरिया मंडल के ग्राम भरेवा,देवरी,पौसरी, परसदा, गंगद्वारी, धमधापारा, छिन्दभोग, सकेरी, मथारी, जोता, चंद्रगढ़ी, कपुआ, सिलतरा, जुनवानी, दलपुरवा, पेण्ड्री जरेली, पडियाईन में जनसंपर्क के दौरान देवतुल्य सम्माननीय मतदाताओं से मुलाकात कर कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पाँच साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर दिया, नोच डाला। छत्तीसगढिय़ा के भोलेपन के साथ विश्वासघात किया है।
भाजपा के 15 वर्षों के शासनकाल में छत्तीसगढ़ जिस ऊँचाई पर पहुँचा था, कांग्रेस की सरकार ने पाँच साल में उससे कहीं ज्यादा नीचे गिरा दिया। श्री कौशिक ने भाजपा के घोषणा पत्र ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस गारंटी को लेकर हमने संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही पहले कैबिनेट बैठक में 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए राशि आवंटित करेंगे। यहां के मुख्यमंत्री ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना को आम गरीब लोगों तक इसलिए नहीं पहुंचने दिया क्योंकि उसमें प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा था यह वही मुख्यमंत्री है जो गांधी परिवार की वंदना में करोड़ों रुपए प्रदेश का फूंक चुके है। 2 साल के अंदर छत्तीसगढ़ के घर में नल से सीधे पीने पानी की उपलब्धता करवाएंगे। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ के किसानों को प्राथमिकता दिया हुआ है जिसमें प्रति वर्ष 21 कुंटल धान की खरीदी की जाएगी जिसकी कीमत प्रति कुंटल 3100 रु रखा गया है।
इसी तरह हम छत्तीसगढ़ में महतारी को नारी को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रत्येक महिला को ?1000 महीना मतलब साल का 12000 यानी 5 साल में ?60000 सीधा उनके खाते में वित्तीय सहायता देंगे। अगर घर में तीन महिला भी होंगी चार महिला भी होंगी तो प्रत्येक महिला को 1000 रुपया मोदी सरकार की गारंटी है। ?500 में गरीब परिवार की महिलाओं को सिलेंडर दिया जाएगा।श्री कौशिक ने दावा किया कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में चहुँओर कमल खिलेगा, भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
भाजपा प्रत्याशी कौशिक ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पांच सालों में जितने भ्रष्टाचार, घोटाले और कमीशनखोरी की है उस सब के कारण कांग्रेस की हार तय है और कांग्रेस अपने पराजय से परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार है वह केवल भ्रष्टाचारियों की सरकार है भूपेश सरकार को बदलने के लिए एकत्रित हुए बिल्हा की जनता और जनसमूह को देखकर के भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में आज अपना बोरिया बिस्तर बांध करके भागने की तैयारी में लग जाएंगे कांग्रेस ने देश में 55 से 60 सालों तक राज किया इन्होंने कभी भी गरीब किसान जनता का ध्यान नहीं रखा उनके लिए कोई कार्य नहीं किया परंतु जब से नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सड़क स्कूल पुल पुलिया बनाने का कार्य सरकार का होता है पर आज तक इस सरकार ने ऐसा कोई कार्य छत्तीसगढ़ में संपन्न नहीं किया है उन्होंने तो केवल लोगों को शराब परोसने का, भ्रष्टाचार करने का घोटाला करने का कार्य किया है प्रदेश की सड़को की हालत खराब है छत्तीसगढ़ में ना स्कूल ना अस्पताल ना सड़क ना विकास कार्य आज तक संपन्न नहीं हुए 5 सालों पर छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार केवल जनता को लूटने का कार्य जरूर कर रही है।
यह सरकार गरीबों के हित को मारने वाली सरकार है यह सरकार गरीबों की आवास छीनने वाली सरकार है गरीबों के विकास को रोकने वालों को सबक हमको जरूर सीखना है ।उन्होंने कहा कि इस जनता का अपार स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और छत्तीसगढ़ में निश्चित रूप से परिवर्तन की लहर चल रही है जिससे यह सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में उखड़ जाएगी और इस सरकार को जनता सबक जरूर सिखाएगी ।
सीएम हॉउस की सट्टेबाजी का खेल देश में पहला मामला: अमर
11 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । कांग्रेस के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली ने राजनीतिक शुचिता सामाजिक मूल्य और पारदर्शिता जैसे मानकों को रद्दी की टोकरी में डालकर स्वार्थ सिद्धि को परम धर्म बना लिया है। कांग्रेस के महापौर रामशरण यादव का खुलासा बिलासपुर की राजनीति का सबसे वीभत्स चेहरा है, जिससे कांग्रेस के असली चेहरे को सामने ला दिया है, जो लालच, धोखा और फरेब से भरा हुआ है। बिलासपुर के महापौर रामचरण यादव पर पर कांग्रेस की कार्यवाही से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।जारी आडियो में महापौर ने साफगोई से माना है कि बिलासपुर के विधायक ने 4 करोड़ में टिकट खरीदी है। विधायक किसी काम के नहीं है] 5 साल में विधायक निधि के 20 करोड़ में नगर के विकास के लिए कोई राशि नहीं दी। प्राइवेट एवं सामाजिक संस्थाओं को ही अनुदान देकर 50त्न बांटा और 50त्न कमीशन में वापस बुला लिया। झूठा श्रेय लेने में भी शहर के विधायक से सबसे आगे है] गनीमत है कि एनटीपीसी रेलवे जोन खुद का कार्य बता कर वोट मांगने न लग जावे। भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने व्यक्तिगत मुलाकात और विभिन्न सामाजिक समूहो से चर्चा कर दीप पर्व की बधाई देते हुए बीजेपी को आशीर्वाद देने का आग्रह किया। देर शाम पार्टीजनों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्तागण प्रतिबद्धता, सामुहिक प्रयास, जवाबदेही के साथ आगे बढ़े। भाजपा के 15 साल विश्वास, तरक्की और छत्तीसगढ़ का नवनिर्माण के रहे। कृषि] उद्योग] सिंचाई, जनकल्याण, सेवाक्षेत्र,जनधन वन संसाधनों का युक्तियुक्त विदोहन करते हुए भावी पीढ़ी की जरूरतों को पूरा करने के लिए योजना बना कर छत्तीसगढिय़ा को सबसे बढिय़ा बनाने का मॉडल रखा गया था, लेकिन कांग्रेस की लुटेरी सरकार आते ही छत्तीसगढ़ को कर्ज के बोझ में डाल दिया गया। घोटाले की बारात में सत्ता में रहते हुए सीएम हॉउस की सट्टेबाजी का खेल देश में पहले कभी नहीं हुआ। काँग्रेस सरकार ने पांच सालों में किसान, गरीब, मजदूर और विभिन्न वर्गों का शोषण करने का काम ही किया है।
लालफीताशाही, तानाशाही, खुली लूट काँग्रेस सरकार की उपलब्धियां है। भारत सरकार की जांच एजेंसियो पर छत्तीसगढ़ की सरकार को विश्वास नहीं है और राज्य की एजेंसियों को सेवाओ की बजाय सट्टेबाजी, वसूली में लगा दिया गया है। भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने धनतेरस और दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए शहर एवं प्रदेशवासियों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर इस दीप पर्व से विकास की संकल्प यात्रा को विश्वास की सिद्धि तक ले जाने हेतु आग्रह किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बड़े कद के नेताओ से त्रस्त हर वर्ग अब, झाड़ू मार सफाई का मन बना चुकी बिलासपुर की जनता: उज्वला
11 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधानसभा से आम आदमी पार्टी से पार्टी चुनाव लड़ रही उज्जवला कराड़े का धुंआधार जनसंपर्क जारी है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर उज्जवला कराड़े ने बिलासपुर विधानसभा के रेल्वे जी एम ऑफिस, पुलिस ग्राउंड फटाका दुकान व साराफा बाजार क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क किया।
इस दौरान व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर डा.उज्जवला को अपनी समस्या सुनाई और प्रशासन की विफलता और भाजपा कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही इस दौरान महिलाओं ने डा.उज्जवला का जोरदार समर्थन किया। बता दें कि बिलासपुर विधानसभा में पुराने शहरों को देख-देख कर जनता ऊब गई है और इस बार जनता पूरे बदलाव के मन में है डॉक्टर उज्ज्वल कराड़े के चुनाव लडऩे से क्षेत्रवासियो ने प्रफुल्लित होकर पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है।
डॉ.उज्जवला कराड़े ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके जनसंपर्क में उपस्थित समर्थकों की संख्या से नजर आ रहा है की वे अपने क्षेत्र वासियों के लिए कितना मायने रखती हैं।
कांग्रेस सरकार ही आएगी जनता से किए सारे वादे होंगे पूरे: सिहदेव
11 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री टीएस सिहदेव ने आज विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने के लिए बिलासपुर विधानसभा की जनता से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा है कि अब प्रदेश की राजनीति में कमल का फूल नहीं खिलेगा। प्रदेश में दो तिहाई बहुमत के साथ पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन रही है। प्रदेश सरकार ने जो प्रदेश की जनता महिलाओं छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के लिए जो योजना बनाई है उसे प्रदेश में लागू किया जा सके , इसके लिए उन्होंने विधायक शैलेश पांडे को फिर से विधानसभा भेजने की अपील की है। उपमुख्यमंत्री टीस सिहदेव ने गांधी चौक में विधायक शैलेश पांडे के पक्ष में नुकड सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि 45 लाख गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली दी जाएगी। पिछले 5 साल में हमने सभी वर्गों के लिए जो योजना बनाई । उसे योजना का लाभ सभी लोगों को मिला अब प्रदेश के सभी सारे सरकारी स्कूल को आत्मानंद स्कूल में बदलने की तैयारी की जा रही है। ताकि गरीब परिवार समेत सभी वर्ग के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की निशुल्क शिक्षा पढ़ाई कर सकें। स्कूल से लेकर कॉलेज तक इंजीनियरिंग कॉलेज तथा मेडिकल कॉलेज मे हमारी सरकार ने निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया है। साथ ही महिलाओं के लिए अब 475 में गैस सिलेंडर हमारी कांग्रेस की सरकार देगी। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है भाजपा के लोग शहर में अपराधी घटनाओं की बात कह रहे हैं यदि प्रदेश में अपराध हुए हैं तो उसे पर हमारी सरकार ने कार्रवाई की है । पिछले विधानसभा चुनाव में हमारी सरकार ने जो वायदा किए थे वह पूरा किया अब कर्ज माफी धान खरीदी निशुल्क बिजली तथा बच्चों को निशुल्क शिक्षा सभी सरकारी स्कूल कॉलेज आत्मानंद स्कूल बनाने तथा प्रदेश के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए उन्होंने प्रदेश की जनता से कांग्रेस को जितने समर्थन मांगा ,और बिलासपुर विधानसभा के उम्मीदवार शैलेश पांडे को विधानसभा भेजने की अपील की है । गांधी चौक में सभा को संबोधित करते हुए विधायक शैलेश पांडे के लिए डिप्टी सीएम ने बिलासपुर की जनता से वोट मांगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि बिलासपुर के विधायक निष्ठावान है और 5 साल तक हुए शहर की समस्याओं को लेकर तथा आम जनों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोरोना कल में भी वे लोगों की मदद करते रहे। धनतेरस त्यौहार को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सिहदेव ने गोल बाजार सदर बाजार में पदयात्रा नहीं की और आज गांधी चौक में चुनावी सभा ली। इस दौरान शहर अध्यक्ष विजय पांडे, कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे विजय केसरवानी ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन अरविंद शुक्ला, मोती थारवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधे भूत, अशोक अग्रवाल, शिवा मिश्रा, शेखर मुदलियार, अमर बजाज ,सुनील सिंह, अखिलेश बाजपेई, राकेश शर्मा, श्याम कश्यप , पार्षद शहजादी कुरैशी ,रमाशंकर बघेल ,भरत कश्यप, भास्कर यादव ,अजरा खान दीपाशु श्रीवास्तव ,श्यामलाल ,रामदुलारे रजक, काशी रात्रे, सुबोध केसरी ,अखिलेश गुप्ता ,शैलेंद्र जायसवाल जेपी मित्तल, मनोज शर्मा ,रमजान गौरी अर्जुन सिंह वैभव शुक्ला, शिव शंकर कश्यप ,शशांक देवांगन, दीपक दीक्षित ,उमेश वर्मा सहित सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे आज उपमुख्यमंत्री तक देव के साथ महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई तथा कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद थे।
ठेठा डबरी शांति नगर में किया चुनाव प्रचार
विधायक शैलेश पांडे ने आज नेहरू नगर में चुनाव प्रचार करते हुए कहां है कि ठेठा डबरी मे चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कुछ समस्याएं मिली थी उन्होंने सबसे पहले यहां लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई पाइपलाइन बिछवाकर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया। और तालाब का सौंदरीकरण करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया । ठेठा डबरी के नागरिक कांग्रेस के साथ आज यहां की महिलाओं ने विधायक पांडे को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि विधायक शैलेश पांडे ही शहर के विधायक फिर से बनेंगे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो मंत्री भी बनेंगे और हमें आवास योजना का लाभ दिलाएंगे । आज रिंग रोड में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने चाय दुकान में दुकानदार से चाय बनानी सीखी और वोट भी मांगा लोगों को चाय भी पिलाया और कहा कि 5 साल मैंने जो शहर की जनता की सेवा की है उसका लाभ इस चुनाव में मिलेगा और जनता कांग्रेस के पक्ष में है और लहर भी कांग्रेस के पक्ष में है। भाजपा से जनता का मोह भंग हो गया है। शैलेश पांडे ने शहर वासियों को धनतेरस पर उनकी बधाई देते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। आज चुनाव प्रचार के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेहमान पार्षद भारत कश्यप भास्कर यादव शिवा मिश्रा अखिलेश बाजपेई मार्केट बेंजामिन राम बघेल गणेश रजक ममता तिवारी के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे ।