छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर से जा टकराया
16 Nov, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । रतनपुर रोड में सेंदरी के पास हाईवे में दो ट्रक आपस में टकरा गए। दुर्घटना के बाद एक ट्रक सड़क से उतरकर बिजली के टावर से जा टकराया। इससे बिजली का टावर हाईवे पर गिर गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को सिम्स में भर्ती कराया है। इधर हादसे के बाद रतनपुर मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। यातायात पुलिस रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट कर रही है। कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि बुधवार की रात बिलासपुर-रतनपुर हाईवे में सेंदरी के पास आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया। तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर से जा टकराया। इससे बिजली का टावर टूटकर सड़क पर जा गिरा। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगने लगी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टावर के पास ट्रक में फंसे ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकला।
घायल ड्राइवर को सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट कर दिया है। कोरबा की ओर जाने वाले वाहनों को मटियारी से बेलतरा की ओर भेजा जा रहा है। पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को कोटा की ओर से भेजा जा रहा है। इधर हादसे की जानकारी के बाद पावर ट्रांसमिशन की कंपनी टावर को सड़क से हटाने के काम में जुट गई है। इसमें करीब छह घंटे से अधिक समय लगने की बात कही जा रही है। बिलासपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोनी क्षेत्र के सेंद्री के पास आज रात को बिजली का 11केवी का टावर सड़क पर एक दुर्घटना में अजीब तरीके से गिर गया है। दो ट्रक में आपस में दुर्घटना में टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क किनारे खड़े बिजली के टावर में जा भिड़ा। दुर्घटना में घायल एक ट्रक के ड्राइवर को कोनी पुलिस ने रेस्क्यू कर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। बिजली कनेक्शन को डिसकनेक्ट टावर को हटाने का कार्य जारी है। मार्ग की गाड़ियों को डायवर्ट किया जा रहा हैं।
दुर्ग के जिला अस्पताल से एक कुख्यात अपराधी फरार
16 Nov, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग । छत्तीसगढ़ के दुर्ग के जिला अस्पताल से एक कुख्यात अपराधी के फरार होने की खबर मिल रही है। अभिषेक ऊर्फ अनुपम झा नामक बंदी को जेल पुलिस की अभिरक्षा में मंगलवार से जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। जिसे बुधवार रात 9:30 बजे चार से अधिक हथियार बंद युवक भागकर ले गए। जेल के आरक्षक राजू ने बताया कि बंदी अनुपम को भागने वाले युवकों ने उनसे मारपीट की और फिर दोनों जेल कर्मियों को कट्टा भी टिकाया और अपने साथ अनुपम झा को लेकर फरार हो गए। बता दें कि अनुपम झा अमलेश्वर में हुए समृद्धि ज्वेलर्स हत्याकांड का मास्टरमाइंड आरोपित है।
बीजेपी के कार्यकर्ता पर पोस्टर और पर्ची बांटने के दौरान मारपीट करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया
16 Nov, 2023 11:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर में बीजेपी के कार्यकर्ता पर पोस्टर और पर्ची बांटने के दौरान मारपीट करने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो नाबालिग हैं। साेहेल खान और समीर खान को मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर स्थित गौरा-गौरी चौक के पास प्रार्थी भाजपा कार्यकर्ता गल्लू साहू अपने साथी बलराम साहू, भोला साहू और सूरज साहू के साथ रात लगभग 09.30 बजे चुनाव प्रचार और पोस्टर व पर्ची बांट रहे थे। इसी दौरान रात 10 बजे घर के पास लगभग 20-25 लोग आकर प्रार्थी एवं उसके साथियों गाली-गलौज करने लगे।
इस दौरान प्रार्थी के चाचा शिव कुमार साहू वहां आए और उन लोगों को गाली देने से मना किया तो वसीम, अन्नु व अकरम सहित उनके साथ आए अन्य लोग प्रार्थी, उसके चाचा व साथियों को हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुंचाए। वहीं घटना का वीडियो भी प्रसारित हुआ। वीडियो में एक युवक कैंची से मारता हुआ दिख रहा है। इसके बाद अन्य डंडे से पिटाई करते दिखाई दिए। वीडियो के आधार पर पुलिस एक-एक कर गिरफ्तारी कर रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक कथित वीडियो के माध्यम से भाजपा पर हमला बोला
16 Nov, 2023 10:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक कथित वीडियो के माध्यम से भाजपा पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा नेता रिकेश के एक कथित वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती रमन सिंह की सरकार में प्रदेश में एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। इस बारे में हम अनेक बार बता चुके हैं। हमारे आरोपों की पुष्टि रिकेश सेन के राजफाश से हुई है। 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ को भाजपा का चारागाह बना दिया गया था। रमन सरकार के समय भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली, गुजरात, लखनऊ, नागपुर में अमित शाह, स्व. जेटली जैसे नेताओं को भी जाता था।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार के छोटे-बड़े नेता नागपुर, लखनऊ और दिल्ली से आकर छत्तीसगढ़ की संपदा में लूट खसोट मचाकर रखे थे। रमन राज में 36,000 करोड़ रुपये के नान घोटाला, अगस्ता और पनामा घोटाला, डीकेएस घोटाला, प्रियदर्शिनी सहकारी बैंक घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, घटिया मोबाइल खरीदी घोटाला, मच्छरदानी घोटाला, गुणवत्ताहीन एक्सप्रेस-वे, अनुपयोगी स्काईवाक घोटाला, 6,000 करोड़ का चिटफंड घोटाला, 4,700 करोड़ के शराब घोटाला, 1,667 करोड़ के गोशाला घोटाला सहित एक लाख करोड़ से ज्यादा के भ्रष्टाचार के आरोप रमन सिंह पर है।
भाजपा नेता ने कहा- वीडियो फर्जी, कराएंगे एफआइआर
भाजपा नेता रिकेश सेन ने कहा कि यह पूरी तरह फर्जी वीडियो है। चुनाव के समय इस तरह के वीडियो बनाए जाते हैं। पूरा वीडियो एडिटिंग किया गया है। इसमें जो भी शब्द बोले जा रहे हैं, वह शब्द मेरे हैं। कांग्रेस के नेता हार के डर से इस तरह का वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। इस मामले में एफआइआर कराऊंगा। मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं, इसलिए मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस दुष्प्रचार करके चुनाव लड़ना चाहती है।
कोटा विधान सभा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की चुनावी आम सभा मे उमड़ा जनसमूह
15 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। कोटा बिधानसभा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में प्रचार करने कमल निशान पर वोट डालने की अपील करने, मुख्य रूप से अमेठी की सांसद, महिला बालविकास कल्याण मंत्री स्मृती ईरानी का आगमन होना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों बस, हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या आ जाने से ज्यादा लेट होने के कारण कोटा सभा स्थल पर नही आ पाई।
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी महासभा में डीकेपी स्कूल मैदान कोटा में कई हजारों की संख्या में महिला,पुरुष,युवा कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे से साम 5 बजे तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के उद्बोधन सुनते रहे, साथ ही बीच बीच मे नाचा पार्टी द्वारा अच्छे अच्छे गानों की प्रस्तुति भी सुनते रहे। जय जूदेव के नारे लगाते रहे। सभी नेताओं ने भाजपा प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को आगामी 17 नवम्बर को कमल छाप में बटन दबा कर बिजई बनाने की अपील की, साथ ही कहा कि कोटा विधान सभा मे विकास की गंगा बहेगी,गांव गरीब किसान का विकास करेंगे। सबका साथ सबका विकास होगा। महतारी बंदन योजना का सभी लाभ ले, इस योजना के अंतर्गत 1000/-रुपये प्रति माह हर विवाहित महिला को मिलेगा यानी 12000/-रुपये प्रति साल एक महिला को मिलेगा, इसलिए महतारी बंदन फार्म भर कर जरूर जमा करें।
सभा को पूर्व बिधायक वरिष्ठ भाजपा नेता लोरमी भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संबोधित किया,अपने चुनावी अनुभवों को साझा किया। पूर्व जिला अध्यक्ष राजा पांडे,अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष, जनता कांग्रेश जे से अभी हाल में ही भाजपा में शामिल हुए दबंग युवा नेता मनोज गुप्ता कोंचरा,महिला नेताओं सहित कई क्षेत्रीय एवम संगठन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया। प्रत्यासी प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने भी सभा मे उपस्थित जन समुदाय से अपील किया कि मेरे पिता स्व.दिलीप सिंह जूदेव ने अपनी मूछों की छत्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने के लिए दांव में लगा दिया था। तब आपने जनता जनार्दन ने अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी, और हमारे राजघराने की लाज बचाई थी।
फिर प्रबलप्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मेरे पिता बिलासपुर लोक सभा से चुनाव लड़े और आपका प्यार स्नेह वोट के रूप में मिला और आपने जिताया। पर यह आपका कर्ज है मेरे ऊपर अब भाजपा से मुझे प्रत्यासी बनाया गया है और आप मुझे अपना प्यार आशीर्वाद मताधिकार के रूप में कमल निशान पर बटन दबा कर बिजई बनाइये मैं क्षेत्र की आपकी सेवा कर।
इस कर्ज को उतारूंगा और आप सबके साथ कोटा में ही निवासरत रहूंगा। हर मुसीबत में मैं चट्टान की तरह अपनी जनता और सहयोगियों के साथ खड़ा रहूंगा।इस क्षेत्र में आने वाली हर मुसीबत को मुझसे प्रबलप्रताप सिंह जूदेव से अब टकराना होगा, मैं खूंन के एक कतरे के शेष रहते तक आप सब की सेवा करूँगा और हर मुसीबत से पहले मैं सामना करूँगा। और बिकाश तो ऐसा होगा कि लोग कोटा का उदाहरण देंगे। सभा मे उपस्थित अपार जनसमुदाय ने तालियों की गडग़ड़ाहट से संकेत दिया कि अबकी बार प्रबलप्रताप, दोनों हाथ उठाकर मतदातओं ने प्रबलप्रताप सिंह जूदेव को जिताने का वादा किया। मंच में बिलासपुर जिले और कोटा बिधानसभा के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे सभी ने कई हजारों कार्यकरताओं की उपस्थिति को देखते हुए कहा कि अबकीबार जीतेंगे। और कार्यकर्ताओं ने कहा अब नही साहिबो ..बदल के रहिबो, जय जूदेव।
चार दिन की चांदनी, फिर अँधेरी रात या दिलीप लहरिया उर्फ बाहरी या का मुद्दा मस्तूरी में
15 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा में कहने को तो त्रिकोणीय मुकाबला है पर दो कोण या कहे दो प्रत्याशी नजर ही नही आ रहे हैं।लोग चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात की उपमा दे रहे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया को बाहरी बता रहे हैं।कहते हैं शाम ढलते लहरिया आते हैं और मुंह अंधेरे चले जाते हैं ऐसे में मस्तूरी का विकास हुआ या विनाश उनको पता ही नहीं।वैसे ही चांदनी भारद्वाज के लिए राजनीति का यह मैदान अभी नया नया है ऐसे में उनके प्रभाव को नगण्य माना जा रहा है।कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी को ही इस क्षेत्र के लिए सही डॉक्टर जनता में रही है जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं और कुछ चल रहे हैं। डॉ कि छवि क्षेत्रमे सीधे साधे ग्रामीण जनता सी है जो किसी से भी कनेक्ट हो जाते हैं ।कुल मिलाकर मस्तूरी में डॉ बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं।
आरोप- बिलासपुर विधानसभा में मतदान रोकने की कोशिश मतदाताओं को स्याही लगाकर भाजपा दे रही प्रलोभन
15 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जहां एक और पूरे प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रयास किया जा रहे हैं कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे । इसके लिए पिछले दो महीने से अभियान चलाया जा रहा है। आरोप है कि जिला निर्वाचन के इस प्रयास पर भाजपा के कार्यकर्ता बाधा बन रहे हैं। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को प्रलोभन देकर पहले से ही उंगलियों में स्याही लगाने की शिकायत ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 ने की है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 30 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मतदाताओं से मतदाता परिचय पत्र लेकर उनके हाथ उंगलियां में स्याही लगाकर प्रलोभन के तहत नगद राशि एवं अन्य सामग्री सामग्री देकर मतदान करने से रोका जा रहा है । जिसकी शिकायत ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी से की है । जावेद मेमन ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया है कि निचले इलाकों में तालापारा, मगरपारा , खपरगंज ,मसानगंज, ठेठा डबरी, मिनी बस्ती मंडावा बस्ती ,समेत अनेक इलाकों में भाजपा के कार्यकर्ता विभिन्न वार्डों में पहुंचकर स्याही गैंग के माध्यम से मतदाताओं को प्रलोभन देकर उनकी उंगलियों में मतदान के पहले से ही स्याही लगा रहे हैं और मतदान से रोक रहे हैं। इस मामले में ब्लॉक अध्यक्ष ने पुलिस पेट्रोलिग कराने तथा उच्च स्तरीय जांच की मांग रिटर्निंग ऑफिसर से की है। आज जिला निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से जावेद मेमन ,फिरोज कुरैशी, शेखर मुदलियार, शैलेंद्र जायसवाल ,रमजान गौरी तथा सुभाष ठाकुर ने रिटर्निंग ऑफिसर को बताया कि 2018 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं को मतदान से रोकने की कोशिश की गई थी और स्याही गैंग का उपयोग किया गया था और मतदाताओं को प्रलोभन दिया गया था । 13 नवंबर को भी इस बार तालापारा मगरपारा, खपरगंज, मसानगंज ,ठेठा डबरी, मिनी बस्ती मंडावा बस्ती, बापूनगर, जूना बिलासपुर यादव मोहल्ला तोरबा ,ईरानी मोहल्ला चाटीडीह,तथा विस्थापित किए गए परिवार जैसे अटल आवास ,कोनी,बहतरराई, राजकिशोर नगर ,इमली भाटा ,अशोक नगर भू,कंप आवास के मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है । एक और जहां जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए के लिए काम किया जा रहा है । वही भाजपा, राजनीतिक दल सत प्रतिशत मतदान में आडे आ रहे हैं । जिसपर कार्रवाई की मांग ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने की है । भारत निर्वाचन आयोग से भी शिकायत कांग्रेस कमेटी करेगी।
मैं एक साधारण परिवार से राजनीतिक षडयंत्र मेरे लिए अबूझ पहेली: उज्वला कराडे
15 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बीती रात आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्ज्वला द्वारा एक गाड़ी को ठोकर करने का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर मीडिया द्वारा की गई पड़ताल में सच सामने आया है कि सामने से आ रहे ऑटो को बचाने में लगाई गई कार की ब्रेक और पीछे वाली कार का खुद डॉ उज्वला की कार से ठोकर लगने की बात पता चली है। फिलहाल मामले को लेकर कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों ने गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर दिया है इस मामले को लेकर आप पार्टी की प्रत्याशी डॉ उज्वला कराड़े ने बताया कि बीती रात प्रचार से लौट के दौरान हुए तोरवा पूर्व चौक के पास पहुंची थी तभी अचानक एक सामने से ऑटो आ गया ऑटो को बचाकर बचाने के लिए उन्होंने एकाएक ब्रेक लगाया लेकिन पीछे से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार दी जिसमें उनकी कोई गलती नहीं है उन्होंने ऑटो वालों को बचाने के लिए में यह कदम उठाया यदि वह ऐसा नहीं करते तो बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी लेकिन वहां मौजूद कुछ कथित मीडिया पत्रकार के लोगों ने गलत न्यूज़ आप प्रमाणित यूट्यूब के माध्यम से मीडिया में प्रकाशित कर दी उन्होंने यह भी कहा कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। जो गलत है उन्होंने जनता से अपील की है कि बिलासपुर में इस बार कांग्रेस और भाजपा को लेकर काफी विरोध देखा जा रहा है। निश्चित ही ये राजनीतिक विरोधियों की साजिश है। जो चुनाव के दौरान मेरी छवि खराब करना चाहते हैं।
सुरेमनपुर में 17 से रूकेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस
15 Nov, 2023 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । सांची स्तूप में आयोजित होने वाली 71वां चेतियागिरि विहार महोत्सव में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के सांची स्टेशन में दो दिनों के लिए देने की देने की घोषणा रेलवे प्रशासन ने की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 24 और 25 नवंबर को कोरबा एवं अमृतसर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सांची स्टेशन में रुकेगी।ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस सांची स्टेशन में 6.42 बजे पहुंचेगी और 6.44 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस सांची स्टेशन में शाम 5.10 बजे पहुंचकर 5.12 बजे रवाना होगी।
सुरेमनपुर स्टेशन में 17 से रूकेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को 17 नवंबर से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 17 नवंबर से सुरेमनपुर स्टेशन में रुकेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर स्टेशन में रात 12.10 बजे पहुंचेगी और 12.12 बजे रवाना होगी।
कांग्रेस सरकार आई तो केंद्र की मदद लोगो तक पहुंचने नही देगी इसीलिए राज्य और केंद्र दोनो में भाजपा सरकार जरूरी:सतपाल महाराज
15 Nov, 2023 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। विधानसभा बिल्हा के पथरिया में आयोजित आमसभा को सम्बोधित किये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मगुरु और उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मगुरु और उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने विधानसभा बिल्हा के पथरिया के ग्राम गंगद्वारी में आयोजीत आम सभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनता को पूछकर भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक को विजयी माला पहनाया जिसमें जनता में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा को विजयी बनाकर यहाँ डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार न होने से छत्तीसगढ़ को बड़ा नुकसान हुआ है केंद्र का दिया पैसा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों तक नही पहुंचने दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति लगभग 10 हजार साल पुरानी है। उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के बड़े आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ में भगवान विष्णु का मंदिर और छत्तीसगढ़ के शिवरीनीरायण का मंदिर भगवान विष्णु की पूजास्थली है। भविष्य में हम छत्तीसगढ़. उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश को रामायण और महाभारत सर्किट के रूप में आगे बढ़ाएंगे। इस पर उत्तराखंड का पर्यटन मंत्रालय काम कर रहा है। सतपाल महाराज ने कहा कि हमारी कामना है कि छत्तीसगढ़ दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करे। परम श्रद्धेय अटलजी ने यह जानते हुए भी कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी, छत्तीसगढ़ राज्य को साकार स्वरूप दिया और छत्तीसगढ़ राज्य के गठन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी। इसलिए वे विशेष रूप से यहाँ यह कहने आए हैं कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाइए। उत्तराखंड के पहाड़ों पर जब रेल चढ़ती है तो एक इंजन आगे और एक इंजन पीछे लगता है, तब रेल अपने गंतव्य तक पहुँचती है। इसी प्रकार केंद्र में भाजपा सरकार है, यहाँ पर भी भाजपा सरकार बनेगी, तो विकास के लिए जो भी फण्डिंग की आवश्यकता होगी, वह पूरी होगी और छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार के 15 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही इसे सँवारेगी।
उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतारण होना दु:खद है। सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार होना चाहिए। लेकिन, कांग्रेस सरकार ने जबरन धर्मांतरण के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की। गरीबों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है। यदि यह दुष्चक्र चलता रहा तो वंचित और आदिवासी समुदाय अपने आस्था केंद्रों और संस्कृति की रक्षा कैसे कर पाएगा? भाजपा धर्मांतरण पर रोक लगाएगी। छत्तीसगढ़ में जिस तरह धर्मांतरण हो रहा है, बहुसंख्यक समुदाय की आस्था पर हमले हो रहे हैं, आततायी तांडव कर रहे हैं, संस्कृति रक्षकों की हत्या हो रही है, सनातन धर्म के लोगों को प्रताडि़त किया जा रहा है, वह अकारण नहीं है। इसके पीछे गहरी साजिश है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा सनातन संस्कृति पर किए जा रहे लगातार हमलों पर सतपाल महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति पर आक्रमण पहले भी हुआ। अब भी हो रहा है। लेकिन न अतीत में सनातनी डिगा, न आज वह डिग सकता।
भाजपा नेता और उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकास के कामों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अग्रणी रहे हैं। अभी जी-20 सम्मेलन के सफल आयोजन से भारत की जय-जयकार पूरे विश्व में होती रही। रूस यूक्रेन के युद्ध के समय जिनके हाथ में भारत का राष्ट्रीय ध्वज था और भारत माँ की जय बोल रहे थे, वे सब सुरक्षित लौटकर आए। इसी तरह इजराइल से भी भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया। सतपाल महाराज ने कहा कि मोदी ने अपनी दृढ़ नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया है और बिना किसी द्वंद्व के पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है। भारत ने विश्व के अनेक देशों को अनाज निर्यात किया, कोरोना की वैक्सीन दुनिया के प्राय: सभी देशों को भेजी गई। कोरोना काल में जब विश्व भारतीय अर्थ व्यवस्था के नष्ट हो जाने की आशंका व्यक्त कर रहा था, तब प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मूलमंत्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत बनाकर आज विश्व की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित कर दिया है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बिल्हा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि झूठी कांग्रेस की झूठी गारंटी का आलम यह है कि छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और हिमाचल तक कांग्रेस की तमाम गारंटियाँ फेल हुई हैं। जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, वह गारंटियों का पुलिंदा लेकर घूम रहे हैं। श्री कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ को राज्य तो हमने बना दिया था। 15 सालों में उसको आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया लेकिन उसको चौपट करने का काम भूपेश सरकार ने किया। अब एक समय फिर आया है कि वापस हम इस छत्तीसगढ़ को सँवारेंगे। उन्होने कहा कि झूठे दावे, झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे। कांग्रेस के 2018 के झूठे वादे और अधूरे वादे ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि कांग्रेस की नीति छत्तीसगढ़ की सभी जनता समझ ही चुकी है। श्री कौशिक कहा कि 2018 में कांग्रेस ने वादा किया था कि महतारी सम्मान योजना में मातृशक्ति को 500 रुपए हर महीना देंगे पर नहीं दिया। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को चार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा करके नहीं दिया। पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन शराबबंदी नहीं की उल्टे घर-घर शराब पहुँचाई। कांग्रेस ने वादा किया था कि 10 लाख युवाओं को हर माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। लाखों युवाओं को रोजगार देंगे, पर नहीं दिया। इसके बदले पीएससी स्कैम दिया, कांग्रेस नेताओं के परिवार के ही तीन-तीन लोगों को रोजगार मिला लेकिन छत्तीसगढ़ के नौजवानों को रोजगार नहीं मिला।
कांग्रेस का वादा था कि छात्र-छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा देंगे, पर नहीं दी। कांग्रेस ने वादा किया था कि प्रत्येक पाँच सदस्यीय भूमिहीन ग्रामीण परिवार को घर और बाड़ी के लिए जमीन देंगे, पर नहीं दी। उन्होंने कहा कि 50 हजार शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्तियाँ पाँच साल में नहीं की। भाजपा शासनकाल के दो साल के बकाया बोनस देने का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। यहाँ गौठान घोटाला हुआ, गोबर घोटाला हुआ। अब गौमाता, गंगा मैया, महादेव का श्राप, कांग्रेस साफ। छत्तीसगढ़ अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जहाँ कांग्रेस ने झूठे वादे किए। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस के भाई-बहन झूठे वादे करके आए हैं। यह विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता को झूठे वादों और झूठी गारंटियों से बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि महादेव एप घोटाले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल मुँह छिपाते घूम रहे हैं। इन पांच सालों में छत्तीसगढ़ की जनता को क्या क्या सहना पड़ा चाक़ूबाजी, लूट, हत्या, बलात्कार, करप्शन, भ्रष्टाचार लेकिन अब वह नहीं होगा। न कांग्रेस की सरकार होगी, न संरक्षण होगा। कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार आसमान पर पहुँचाया पर भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे।
सीएम बघेल का पीएम पर पलटवार, बोले- अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे
15 Nov, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मूर्खों के सरदार' वाले बयान पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम बघेल ने कहा, "उन्होंने जनता को गाली दी है, हमारे नेता को उन्होंने गाली दी है। मोदी जी को इतना अहंकार हो गया है कि अपने सामने किसी को कुछ समझते नहीं हैं, ये अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी का अहंकार कहां टिकेगा।
पीएम मोदी ने संकेत कर राहुल को बताया मूर्खों का सरदार
बतादें कि मध्य प्रदेश के अपनी चुनावी सभाओं के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस पर आक्रामक नजर आए। उन्होंने तीन चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जमकर घेरा। बैतूल में उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर कई बार तंज कसा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के सब लोगों के पास मेड इन चाइना फोन होता है। अरे, मूर्खों के सरदार...किस दुनिया में रहते हैं लोग? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियों को न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। जब कांग्रेस केंद्र सरकार में थी तो 20 हजार करोड़ रुपये से भी कम के मोबाइल बनते थे। आज भारत में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के मोबाइल बनते हैं। एक लाख करोड़ के मोबाइल तो भारत निर्यात करता है।
बता दें सोमवार को कई चुनावी सभाओं में राहुल गांधी ने कहा था कि देश में कोई नया उद्योग नहीं लगा। हर फोन के पीछे मेड इन चाइना लिखा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पंजा केवल छीनना जानता है। सूचना आ रही है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। उसके नेताओं ने खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ नहीं लगाने देना। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस आई-तबाही लाई। मोदी ने आदिवासियों के लिए किए गए कार्य गिनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प-पत्र में कभी नहीं लिखा कि आदिवासी को राष्ट्रपति बनाएंगे।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में झोंकी ताकत, बेमेतरा और बलौदाबाजर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
15 Nov, 2023 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर 17 नंवबर को होने वाले मतदान को लेकर आज शाम बजे राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार थम जाएगा। इसके पहले शीर्ष नेताओं अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार को लेकर ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल यहां बीटीआइ ग्राउंड में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद बलौदाबाजार के स्टेडियम ग्राउंड में दोपहर 2.50 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। मूर्खों के सरदार वाले बयान पर सीएम बघेल का पीएम पर पलटवार, बोले- अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगेमूर्खों के सरदार वाले बयान पर सीएम बघेल का पीएम पर पलटवार, बोले- अहंकार रावण का नहीं रहा तो मोदी कहां टिकेंगे
आज शाम पांच थम जाएगा चुनाव प्रचार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण में बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। मतदान की समाप्ति समय के 48 घंटे पूर्व से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। लेकिन इस दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे।
जिले की द्वितीय चरण के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 46 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में छह लाख 58 हजार 593 मतदाता है। अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा प्रतिनिधि (विधायक) चुनने में विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के युवा मतदाताओं की भी अहम भूमिका रहेंगी। ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में 19 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 460472 है। इनमें युवा पुरुष 236907 मतदाता और युवा युवती 223561 मतदाता है। जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 17 नवंबर को सवेरे आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान दलों को 16 नवंबर जिला मुख्यालय कृषि उपज मंडी परिसर से सवेरे सात बजे से सामग्री वितरण होगा और 17 नवंबर को शाम पांच बजे के बाद वापसी होगी। मतगणना तीन दिसंबर 2023 को होगी।
पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में आग लगने से मचा हड़कंप, धुआं उठने के बाद मची अफरातफरी
15 Nov, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के बी-2 कोच में पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन में आग लग गई। आग कोच के नीचे तरफ लगी थी। ट्रेन में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे स्टाफ को दी। मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।जानकारी के अनुसार पुरी से अहमदाबाद जा रही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बुधवार सुबह 10:20 बजे पावर स्टेशन पहुंची थी। इसी दौरान ट्रेन के बी-2 कोच में अचानक लग गई। बी-2 कोच से धुआं निकलते देख रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।इसके बाद यात्रियों ने शोर मचाया कि ट्रेन के नीचे से धुआं निकल रहा है। ट्रेन में आग लगने की खबर मिलते ही तत्काल रेलवे हमला हरकत में आया और आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद करीब घंटेभर ट्रेन पावर हाउस भिलाई रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आग बुझाने के बाद ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया।
इस बार त्योहारी सीजन में कम हुई रजिस्ट्री,विधानसभा चुनाव का प्रापर्टी के कारोबार पर दिखा असर
15 Nov, 2023 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का असर प्रापर्टी के कारोबार पर भी पड़ रहा है। शहर के बिल्डरों को दुर्गा पूजा से दीवाली तक कारोबार में बूम की उम्मीद रहती है, लेकिन आंकड़े इसके उलट हैं। अगस्त में 5,459, सितंबर में 5,229 और त्योहारी सीजन होने के बावजूद अक्टूबर में 4,804 रजिस्ट्री हुई है। नवंबर में भी अभी दस दिनों में सामान्य महीनों की अपेक्षा कम ही रजिस्ट्री हो रही है। प्रापर्टी में अगस्त तक जबरदस्त बूम आया था। कहीं लोगों ने प्लाट खरीदे तो कहीं फ्लैट। पंजीयन कार्यालय भी गुलजार था, लेकिन अब यही प्रापर्टी में आया बूम गिरता नजर आ रहा है।
रजिस्ट्री की संख्या में आई कमी
पंजीयन कार्यालय में बीते माह की अपेक्षा रजिस्ट्री की संख्या में कमी आई है। बिल्डर पुराना धमतरी रोड, कचना रोड, विधानसभा रोड में नए टाउशिप में स्वतंत्र मकान और फ्लैट बना रहे थे। त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी ग्राहक ढूंढ़ने में पसीना छूट रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन में कुछ भूखंडों की बिक्री हो रही थी। अब चुनाव करीब आ रहा है। हर माह गिरावट: पंजीयन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई में में 5,712, अगस्त में 5,459, सितंबर में 5,229 और अक्टूबर से लेकर अब तक 4,804 रजिस्ट्री हुई है। रजिस्ट्री में हर माह में गिरावट आई है। यही नहीं, बैनामे भी कम हुए हैं।
आचार संहिता से ऐसे लगा झटका
जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि जमीन खरीदनी हो या फिर फ्लैट या मकान लेना हो। ये खरीद-फरोख्त अधिकांशत: दो नंबर में अधिक होती है। ऐसे में लोग नकदी लेकर निकलते हैं। इस समय आचार संहिता लगी है। लोग नकदी लेकर निकलेंगे तो कहीं न कहीं जांच में पकड़े जाएंगे और ऐसे में वह इस पैसे का हिसाब नहीं दे पाएंगे। आयकर विभाग की भी नजर ऐसे पैसों पर है। इसलिए भी जमीन की खरीद कुछ दिन में कम होने की संभावना है। रायपुर पंजीयन विभाग के मुख्य पंजीयक आशुतोष कौशिक ने कहा, निर्धारित वार्षिक लक्ष्य से प्लस में हैं। इस माह रजिस्ट्री की संख्या में थोड़ी कमी आई है। साथ ही बैनामे भी कम हुए हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।
रायपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू, पिता राजीव गांधी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
14 Nov, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे राजधानी रायपुर में रोड शो कर रही है। उन्होंने सबसे पहले राजीव गांधी चौक पर अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो शुरू किया। कोतवाली चौक और अग्रसेन चौक से गुजरती हुई यह यात्रा तेलीबांधा में खत्म होगा। इस दौरान प्रियंका के साथ सीएम भूपेश व चारों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी भी खुले वाहन में उपस्थित हैं।
दीपक बैज ने किया स्वागत
इससे पहले रायपुर पहुंचने पर प्रियंका गांधी का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ विमानतल पर प्रियंका जी का स्वागत किया। स्वागत के दौरान छत्तीसगढ़ सह प्रभारी सप्तगिरी उल्का, विजय जांगिड़ व अन्य नेता उपस्थित थे।
सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर प्रियंका गांधी
बता दें कि प्रियंका गांधी इस साल सातवीं बार छत्तीसगढ़ के दौरे आई हैं। वर्ष की शुरूआत में 25 फरवरी को प्रियंका कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने आई थी। इसके बाद 12 अप्रैल वे जगदलपुर में भरोसे के सम्मेलन, 22 सितंबर को भिलाई में महिला सम्मलेन, छह अक्टूबर को कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन व 30 अक्टूबर को बिलासपुर व खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया था। इसके बाद फिर वे सात नवंबर को बालोद में एक चुनावी सभा में शामिल हुई थी।