छत्तीसगढ़ (ऑर्काइव)
मतदान के बाद कांग्रेस में मंथन, कुमारी सैलजा और दीपक बैज 41 प्रत्याशियों के साथ करेंगे चर्चा
18 Nov, 2023 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। मतदान के समाप्त होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ओर से जीत के दावे किए गए हैं। वहीं मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक चल रही है। बैठक के पहले दिन यानि आज शनिवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 41 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन कर रही हैं। दूसरे दिन शेष 39 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चर्चा होगी। इस दौरान कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बंपर जीत का दावा किया है। छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर मतदान को लेकर चर्चा की। जनता के उत्साह ने बताया दिया है कि छत्तीसगढ़ का भरोसा जीत रहा है और पूर्ण बहुमत से हम पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ का यह वही मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 15 वर्ष पूर्व सिर्फ दो ही मतदाता थे, तब यह केंद्र देश में सुर्खियों में रहा
18 Nov, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रथम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 भरतपुर-सोनहत का आधा एरिया कोरिया और आधा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में है। यहां का एक मतदान केंद्र शेराडांड है, जहां सिर्फ पांच मतदाता हैं। इनमें तीन पुरुष और दो महिला हैं। यह वही मतदान केंद्र हैं, जहां लगभग 15 वर्ष पूर्व सिर्फ दो ही मतदाता पति और पत्नी थे, जिनके लिए पहली बार प्रशासन ने मतदान केंद्र बनाया था। तब यह केंद्र देश में सुर्खियों में रहा। अब परिवार का कुनबा बढ़ने के बाद इस परिवार में मतदाताओं की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
शेराडांड में एकमात्र यह परिवार जंगल के बीच निवास करता है। यहां कोई भी शासकीय भवन उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण प्रशासन द्वारा चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए झोपड़ी तैयार की जाती है। यहां तक पहुंचने के लिए मतदान दलों को ट्रैक्टर से ले जाया जाता है। भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक-139 केंद्र कांटो में सिर्फ 12 मतदाता हैं। इनमें सात पुरुष औप पांच महिला हैं। यहां अभी तक सड़क नहीं है। जब से सेराडांड में मतदान केंद्र बना है, तब से 100 प्रतिशत मतदान विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होता है।
मतदाताओं को चलना न पड़े, इसलिए गांव में ही मतदान केंद्र
निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, प्रशासन ने ऐसे दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्र इसलिए बनाया ताकि वहां के मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए लंबी दूरी तय न करना पड़े। शेराडांड में इन पांच लोगों के मताधिकारी के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय मतदान दल गठित किया था।
जहां सबसे ज्यादा खतरा, वहां बना मतदान का रिकार्ड
नक्सल प्रभावित व दुर्गम पहाड़ी इलाकों में ऐसे भी मतदान केंद्र रहे जहां सबसे ज्यादा खतरा था, लेकिन इन्हीं मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाया और रिकार्ड मतदान हुआ। कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 भरतपुर-सोनहत, गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ में मतदाताओं ने बेखौफ होकर मतदान किया। बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में नक्सली हमले में एक जवान को नक्सली हमले में बलिदान होना पड़ा। बाकी अन्य क्षेत्रों में मतदान दलों की सकुशल वापसी की जानकारी मिली है।
कांटों में नहीं है सड़क की सुविधा
भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत कई मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां दो दर्जन भी मतदाता नहीं हैं। इनमें एक मतदान केंद्र में 12 तो दूसरे में सिर्फ 23 मतदाता हैं। कांटो में तो सिर्फ 12 मतदाता हैं। रेवला में 23 मतदाताओं में 14 पुरुष और नौ महिला मतदाता हैं। कांटो और रेवला ऐसे गांव है जहां सिर्फ ट्रैक्टर से ही पहुंच सकते हैं। दोनों ही जगह पहुंचने के लिए सड़क की सुविधा अब तक नहीं है। तीनों जगहों में 100 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है।
नदी पार करके पहुंचा मतदान दल
बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र में अधिकारी-कर्मचारियों को नदी पार करके सात-आठ किमी पैदल चलकर जाना पड़ा। दुर्गम पहाड़ियों के बीच आममोरा में 80 प्रतिशत व ओंढ़ में 79.33 प्रतिशत मतदान की जानकारी मिली है।
कांग्रेस का दावा 75 से ज्यादा जीतेंगे सीट, भाजपा बोली- बहुमत से बनाएंगे सरकार
18 Nov, 2023 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। गली-शहर के हर चौक-चौराहे, पान ठेले, गुमचे, होटल-रेस्टोरेंट में खामोश मतदाता अपनी-अपनी चुप्पी तोड़ रहे हैं। कोई सरकार बनाते हुए नजर आ रहा है तो कोई सरकार गिरने का दावा कर रहा है। इस बीच कांग्रेस-भाजपा दोनों की राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया है। बहरहाल मतदाताओं ने ईवीएम में किस प्रत्याशी के भाग्य को चमकाया है यह तो आने वाले तीन दिसंबर की मतगणना में ही पता चल पाएगा।
कांग्रेस का दावा 75 से ज्यादा जीतेंगे सीट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव को प्रभावित करने के लिये छत्तीसगढ़ की शांत फिजा को खराब करने का षडयंत्र रचा था लेकिन असफल रहे। प्रदेश की जागरूक मतदाता भाजपा के बहकावे में नहीं आई। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम एवं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया। कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रथम और दूसरे चरण के मतदान में किसान, माता, बहने, युवा, श्रमिक व्यापारियों का रूझान कांग्रेस के प्रति मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा का यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झूठ, जुमले और कांग्रेस पर भरोसे का चुनाव रहा। कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता से किये सभी वादों पर काम शुरू होगा। मोदी की गारंटी और भाजपा के झूठे एवं मनगढ़त आरोप को जनता ने खारिज कर दिया है।
भाजपा का दावा, बहुमत से बनाएंगे सरकार
इधर, भाजपा का भी दावा है कि वह बहुमत के साथ सरकार बना रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के साथ साथ अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार, छलावा से बेहद रुष्ट है और जनता ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश को अपने मताधिकार के जरिए व्यक्त किया है। अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि परिवर्तन की आंधी में कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार का छत्तीसगढ़ में सूपड़ा साफ होने जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि मतदान के प्रति जनता, खासकर महिलाओं और युवाओं के उत्साह भूपेश सरकार की बिदाई का फरमान है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सासंद डा. सरोज पाण्डेय ने कहा कि मतदान के प्रति प्रदेश के मतदाताओं के उत्साह से भाजपा का यह विश्वास दृढ़तर हो गया है कि पहले चरण की तरह दूसरे चरण का मतदान भी भाजपा के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने भी द्वितीय चरण के मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मतदान के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का प्रदर्शन करने पर प्रदेश की जनता का आभार माना और कहा कि विशेषकर प्रदेश की मातृ शक्ति का मतदान के प्रति यह उत्साह और उमंग भाजपा के संकल्पों और मोदी की गारंटी पर मुहर है। भाजपा सांसद विजय बघेल ने कहा कि स्वस्फूर्त मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व को गरिमामंडित किया है। मतदान के प्रति यह जागरुकता छत्तीसगढ़ को संवारने के हमारे संकल्पों की बुनियाद सिद्ध होने जा रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रय केदार कश्यप, विजय शर्मा और ओपी चौधरी ने भी दूसरे चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार माना है।
क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून, रायपुर से अहमदाबाद का हवाई किराया 55 हजार पहुंच गया है
17 Nov, 2023 09:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । देशभर में इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप की खुमारी छाई हुई है और रविवार को भारत व आस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ने वाला है। इस हाइ वोल्टेज मुकाबले को देखने रायपुर से भी काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद जा रहे है। इसका असर यह देखा जा रहा है कि रायपुर से दिल्ली फ्लाइट को फुल हो चुकी है और रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 22 से 28 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। इसके साथ ही रायपुर से अहमदाबाद का हवाई किराया 55 हजार पहुंच गया है। ट्रैवल्स कारोबारियों का कहना है कि क्रिकेट के प्रति लोगों का जुनून ही इतना बढ़ गया है कि इतनी महंगी टिकट में भी लोग यात्रा कर रहे है। सामान्य दिनों में रायपुर से दिल्ली 6500 से 8500 रुपये और रायपुर से अहमदाबाद 8000-9000 रुपये रहता है। ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने कहा कि दिल्ली व अहमदाबाद की सारी फ्लाइटें फुल जा रही है, इसके चलते ही हवाई किराया आसमान पर पहुंचा है। सोमवार से हवाई किराया सामान्य हो जाएगा।
महंगा किराया देखकर नागपुर होते हुए दिल्ली जा रहे यात्री
रायपुर से दिल्ली का इतना महंगा किराया के चलते बहुत से यात्रियों को तो टिकट ही नहीं मिल पाई और जिनको मिल रही थी उन्हें इतने महंगे में यात्रा करना सही नहीं लगा। इसके चलते उन्होंने रायपुर से दिल्ली की टिकट न लेकर नागपुर से दिल्ली की टिकट बुकिंग कराई और रायपुर से नागपुर की यात्रा टैक्सी में की। मालूम हो कि रायपुर से दिल्ली के लिए आठ उड़ानें चलती है, इनमें से सात इंडिगो की उड़ान है तथा एक विस्तारा एयरलाइंस की है।
हवाई किराए में इसका भी असर
क्रिकेट वर्ल्ड कप के साथ ही शादी सीजन भी शुरू होने वाला है और इसके चलते लोगों की यात्राएं काफी बढ़ने लगी है। इसका असर ही हवाई किराए पर पड़ने लगा है। हवाई किराए के साथ ही अहमदाबाद में इन दिनों होटल रूम के किराए में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। बताया जा रहा है कि वहां होटल किराया भी 25 से 30 हजार रुपये पहुंच गए है।
बढ़ने लगे हवाई यात्री
रायपुर विमानतल से हवाई यात्रियों की आवाजाही में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। बीते दस महीनों में रायपुर विमानतल से लगभग 20 लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है। नवंबर महीने के पंद्रह दिनों में ही लगभग एक लाक यात्रियों ने उड़ान भर ली है।
छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी
17 Nov, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई। इन मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।
11 बजे तक सबसे ज्यादा गौरेला-पेंडा-मरवाही में वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों पर हो रहे मतदान में 11 बजे तक 19.65 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसमें सबसे ज्यादा गौरेला-पेंडा-मरवाही में 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सक्ती में सबसे कम 13.33 प्रतिशत है।
मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी चरण दास महंत ने किया जीत का दावा
छत्तीसगढ़ के सक्ती से कांग्रेस प्रत्याशी डा. चरण दास महंत ने अपनी पत्नी और सांसद ज्योत्सना महंत के साथ सारागांव स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर संभाग में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र का नहीं जादू चलेगा।
भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत परिवार संग डाला वोट
रायपुर पश्चिम के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत सपरिवार मतदान करने पहुंचे। मूणत ने मायाराम सुरजन उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मतदान केंद्र चौबे कालोनी में माता, पत्नी, पुत्र-पुत्री और बहू के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का दावा किया।
स्कूली बच्चों को मिला विशेष पहचान पत्र कार्ड
राजधानी रायपुर में स्कूल छात्राओं की मतदान कार्य में ड्यूटी लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से छात्राओं का पहचान पत्र कार्ड जारी किया गया है। इन विद्यार्थियों को कहना है कि वह चुनाव में बुजुर्गों की मदद कर रहे हैं।
परिवार की तीन पीढ़ियों ने किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर जिले के रायपुर उत्तर विधानसभा में एमजीएम स्कूल मतदान केंद्र पर तीन पीढ़ियां मतदान के लिए पहुंची। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया रमाकांत मिश्रा अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा, माताजी 77 वर्षीय दिलस्वा मिश्रा और दो बच्चों सौरभ और सचिन मिश्रा के साथ वोट देने के लिए पहुंचे हुए थे। उनके दोनों बच्चे भी एडवोकेट हैं।
पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी को मतदान केंद्र में जाने से रोका
गरियाबंद में पीठासीन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी को मतदान केंद्र के बाहर रोक दिया। अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी से वोटर कार्ड की मांग की। लेकिन वोटर कार्ड की जगह दूसरा परिचय पत्र दिखाने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी को मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया। मतदान केंद्र से बाहर निकलने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जीत का दावा किया।
मरवाही विधानसभा में ईवीएम खराब, वोटिंग रुका
बिलासपुर के मरवाही विधानसभा के सेखवा पोलिंग बूथ क्रमांक 157 के वोटिंग मशीन में खराबी आने के कारण एक घंटे से अधिक समय से मतदान रूका हुआ है। इसके कारण मतदाता परेशान हो रहे हैं। एक अन्य वोटिंग मशीन से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।
डिप्टी सीएम सिंहदेव बोले- भलाई के लिए जो काम करेगी लोग उसे करेंगे वोट
छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी। लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ईडी का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्नी संग किया मतदान
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर विधानसभा के नगर पंचायत सीतापुर के मतदान केंद्र में पत्नी कौशल्या भगत के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सुसज्जित मतदान केंद्र में सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से छत्तीसगढ़ की तरक्की,खुशहाली व समृद्धि के लिए हर किसी से मतदान की अपील भी की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब ने किया मताधिकार का प्रयोग
छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के द्वितीय चरण में रीना बाबा साहेब कंगाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ ने धरमपुरा मतदान केंद्र में परिवारजनों के साथ किया अपने मताधिकार का प्रयोग। साथ ही राज्य के समस्त मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
9 बजे तक बिंद्रानवागढ़ में सबसे ज्यादा वोटिंग
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं। सुबह 9 बजे तक 5.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट में हुई है, यहां 11.3 फीसदी लोगों ने 9 बजे तक वोट डाल दिए। वहीं सबसे कम वोटिंग चंंद्रपुर विधानसभा सीट में हुई है। सुबह 9 बजे तक चंद्रपुर विधानसभा सीट के 2 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं।
मतदान के बाद बोले कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू- वोट अवश्य करें
विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान जारी है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 206 में अपना मतदान किया। ताम्रध्वज साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाये।
पाटन हॉट सीट पर मतदाताओं में उत्साह, वोटरों की लगी लंबी कतार
छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। यहां पर आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। पाटन के लगभग सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग बूथ के पास ही बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं।
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम में खराबी वोटिंग रुका
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू होते ही दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 194 में ईवीएम में तकनीकी खराबी की खबर सामने आई है। ईवीएम में खराबी की वजह से करीब 20 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। इसके बाद मतदान दल अतिरिक्त मशीन लेकर मतदान केंद्र पहुंचा। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर लगी रही लंबी कतार।
बिलासपुर संभागीय ने कतार में लगकर डाला वोट
बिलासपुर संभागीय आयुक्त केडी कुंजाम ने शहर के मिशन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया। संभागीय आयुक्त ने आम जनता के बीच कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान किया। उन्होंने वोटिंग के बाद सेल्फी भी ली।
मतदान के बाद बोले अरुण साव बोले- जनता ने परिवर्तन का मन बनाया
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और लोरमी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण साव ने मतदान के बाद कहा, लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। मैंने सहपरिवार मतदान किया है। मैं छत्तीसगढ़ की जनता से भी अनुरोध करता हूं कि सपरिवार मतदान केंद्र आकर वोट डालें। छत्तीसगढ़ की जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है और परिवर्तन के लिए छत्तीसगढ़ की जनता मतदान करने वाली है।
भाजपा प्रत्याशी अरुण साव ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने वोट डाला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव छत्तीसगढ़ लोरमी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू मैदान में हैं।
रायपुर संभागायुक्त ने लाइन में लगकर किया मतदान
रायपुर संभागायुक्त डा संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुंच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डा अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमिता अलंग ने भी वोट डाला। अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार किया और क्रम से वोट डाला और पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी हौसला अफजाई की। डा अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।
बालोद में कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया ने किया मतदान
छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में मतदान शुरू हो गया है। डौंडी लोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मतदान किया। बालोद जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
रायपुर में दिव्यांग मतदाता मतदान करने पहुंचे
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। रायपुर में एक मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग मतदाता मतदान करने पहुंचे। मतदान शुरू होते ही रायपुर में वोटरों में भारी उत्साह है। रायपुर के सेजबहार बस्ती के स्कूल में महिला, पुरुष और युवा मतदाताओं की कतार देखी गई।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने वोटरों से की मतदान की अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खरगे ने मतदाताओं से मतदान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा है, छत्तीसगढ़ के सभी मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि दूसरे चरण के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग ज़रूर करें। आपने न्याय युक्त शासन को क़ायम रखना है, यही छत्तीसगढ़ को विकास, प्रगति और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है। हमारे युवा वोटर जो पहली बार मतदान कर रहें हैं उनका विशेष स्वागत व अभिनंदन। लोकतंत्र को मज़बूत बनाइये, भरोसा बरक़रार रखिये। क्योंकि …“बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के !”
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर सिंहदेव ने कहा, कि यह हाई कमान तय करेगा
17 Nov, 2023 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।पार्टी संगठन ने 75 प्लस का घोषित लक्ष्य रखा है। दूसरे चरण के 70 विधानसभा में 50 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा संभाग की 14 में से 10-11 सीट कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ बुनियादी विकास के ढेरों कार्य सरकार ने किए हैं। फिर सरकार बनी तो लोकहित के कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत नहीं मिली तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से घोर निराशा होगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर सिंहदेव ने कहा कि यह हाई कमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। टीएस सिंह देव कुलदेवी मां महामाया की पूजा अर्चना के बाद परिवार के सदस्यों के साथ माता राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
सबसे ज्यादा संवेदनशील मतदान केंद्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में हथियारबंद जवान तैनात
17 Nov, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । विधानसभा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। राजनैतिक रूप से संवेदनशील मतदान केंद्र में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है। मतदान केंद्र में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए है। इसके अलावा उड़नदस्ता और राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले में सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्र मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में है वहीं सबसे कम संवेदनशील बिल्हा विधान सभा में है। बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र में आज मतदान होना है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अधिकारी मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी है। शुक्रवार की सुबह से मतदान शुरु होगा। जिन मतदान केंद्रों पर विवाद की स्थित बनने की आशंका है उन्हें संवेदनशील मानकर सुरक्षा की तैयारी की गई है।
जिले के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 509 मतदान केंद्र है। इनमें से 351 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिहाज से हथियार बंद जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा उड़नदस्ता की टीम व राजपत्रित अधिकारी भी ऐसे मतदान केंद्रों पर निगरानी करेंगे। विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र संवेदनशील मतदान केंद्र कोटा 203 56 तखतपुर 288 65 बिल्हा 202 35 बिलासपुर 230 60 बेलतरा 252 53 मस्तूरी 334 82 16 सौ जवान कर रहे सुरक्षा मतदान के दौरान जिले में किसी भी तरह की अशांति होने पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचेगी। साथ ही केंद्रीय बल की 36 कंपनियां भी जिले में तैनात है। एक महिला आइपीएस समेत 150 से अधिक महिला पुलिसकर्मी भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है।
मेरा वोट मेरा भविष्य सेल्फी ज़ोन में सेल्फी लेकर लोगों से मतदान की अपील की
17 Nov, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबिकापुर । सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज से आरंभ हो रहा है। नहान खान के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी। घरों में छठ पर्व की तैयारियां जोरों से की जा रही है बाजार में पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी हो रही है। इन सबके बीच लोकतंत्र के महापर्व में भी छठ की झलक देखने को मिल रही है।अंबिकापुर में छठ पूजा थीम आधारित आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।
टीएस सिंहदेव बोले-सरकार बनाएंगे, दो-तिहाई से कम बहुमत मिला तो निराशा होगी
इस साज-सज्जा को देखते हुए मतदाताओं में भी उल्लास देखा जा रहा है। सरगुजा कमिश्नर शिखा सिंह राजपूत कलेक्टर कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छठ पूजा थीम पर सुसज्जित आदर्श एवं संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 125 में मतदान सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही सभी ने मतदाताओं हेतु बनाए गए मेरा वोट मेरा भविष्य सेल्फी ज़ोन में सेल्फी लेकर लोगों से मतदान की अपील की।
डॉ बांधी ने बदली मस्तूरी की तस्वीर
16 Nov, 2023 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य को बने 23 साल हो गए और इन 23 सालों में 15 वर्ष तक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने मस्तूरी विधानसभा से विधायक चुने जाते रहे हैं जनता ने हर बार डॉक्टर बांधी पर भरोसा कर उन्हें मस्तूरी से चुनकर विधानसभा भेजा क्यों कि क्षेत्र की जनता डॉक्टर साहब के सरल स्वभाव कोमल हृदय व सादगी पूर्ण जीवन के कारण उन्हें पसंद करती आई है। वहीं दूसरी ओर डॉक्टर बांधी के चुने जाने के बाद मस्तूरी क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है जितना पहले कभी नहीं हुआ जब एक पंचवर्षीय में डॉक्टर बांधी मस्तूरी के विधायक नहीं थे किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी विधायक बना था उसे कार्यकाल में मानो मस्तूरी का विकास थम सा गया था उसे समय मस्तूरी की जनता मान रही थी कि उन्होंने डॉक्टर बांधी को नहीं चुनकर बड़ी गलती की है वही डॉक्टर बांधी ने इस पंचवर्षीय जब प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं थी तब भी विषम परिस्थितियों में जूझकर मस्तूरी क्षेत्र के विकास के लिए फंड लाकर विकास कार्य किया बिलासपुर संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
इसका खिताब मस्तूरी को मिला है जिसका श्रेय विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को जाता है वहीं जनता ने भी क्षेत्र के विकास के लिए डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी को फिर से चुनकर विधानसभा भेजने का मन बना लिया है।
इस संबंध में मस्तूरी निवासी रामलाल ने कहा कि डॉक्टर बांधी ही मस्तूरी बर ठीक हे सीधा-साधा आदमी हे और जो कुछ कईह देबे सुन लेथे ए दरी हमन त डॉक्टर बांधी ल वोट देबो। दिनेश नवरंग ने कहा कि बने हवय दूसर ले त ठीक ले आत जात रइथे हाल-चाल पूछत रइथे थे ओखर बर हम त ओला वोट देबो
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक शैलेश पांडे के साथ सड़कों पर निकला कार्यकर्ताओं का हुजूम
16 Nov, 2023 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश पांडे के पक्ष में आज जोरदार माहौल बना। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विधायक शैलेश पांडे के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम निकला। तारबाहर से कांग्रेस की रैली निकली। काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी महिलाएं एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन शामिल हुए। बजे बजे के साथ विधायक शैलेश पांडे की प्रचार रैली में बिलासपुर विधानसभा के सभी वार्डो से कार्यकर्ता काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए । कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी के साथ आज विधायक शैलेश पांडे ने रैली निकाल कर शहर की जनता से फिर आशीर्वाद मांगा । रैली में कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे के पक्ष में शहर में एक तरफा माहौल दिखाई दिया। तारबाहर की जनता ने फूल माला से शैलेश पांडे का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस की रैली में आज काफी संख्या में महिलाएं एवं युवा कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेस जन शामिल हुए।
जगह-जगह विधायक पांडे का फूल माला से स्वागत किया गया। बड़े बुजुर्गों ने विधायक पांडे को जीत का आशीर्वाद दिया । विधायक शैलेश पांडे आज कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही रैली में शामिल हुए । आज तारबाहर चौक से शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ गाजे बाजे के साथ रैली निकाल कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया। विधायक शैलेश पांडे का कहना है कि 2018 के चुनाव में जिस तरह कांग्रेस कांग्रेस को यहां की जनता ने आशीर्वाद दिया है इस तरह इस बार भी 17 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनेगा तथा शहर की जनता उन्हें फिर से विधानसभा भेजने की तैयारी कर ली है। विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि शहर की जनता भरोसा जताया और विधायक होने के नाते मैं शहर के जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और उनका भरोसा टूटने नहीं दिया । आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के उत्साह ने और अंतिम दिन कांग्रेस की चुनाव प्रचार रैली में कार्यकर्ताओं ने संदेश दिया है की प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और फिर से यहां बिलासपुर विधानसभा की जनता का कांग्रेस को आशीर्वाद मिलेगा।
वही शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिछली दफा से ज्यादा वोटो से विधायक पांडे की जीत का दावा कांग्रेस जनों ने किया है। विधायक शैलेश पांडे का आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन की रैली में तार बाहर में जोरदार स्वागत किया गया ।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ रैली निकालकर कांग्रेस के समर्थन में शक्ति प्रदर्शन किया। । शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक शैलेश पांडे की जीत का दावा किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए विधायक शैलेश पांडे ने रैली शुरू की और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । तार बाहर चौक से लेकर शिवटाकीज चौक, गांधी चौक जूना बिलासपुर ,गोल बाजार ,सदर बाजार तथा देवकीनंदन चौक में जगह-जगह विधायक शैलेश पांडे का स्वागत किया गया आज की रैली में प्रमुख रूप से अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन,राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल शहजादी कुरैशी, राकेश शर्मा शिवा मिश्रा, एसकारटर रेड्डी ,पिंकी बत्रा, सीमा जितेश ,शैलेंद्र जायसवाल शहजादी कुरैशी राम बघेल के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे गाजेबाजे के साथ कांग्रेस की रैली निकाली और कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया। विधायक शैलेश पांडे ने आज सुबह जराहाभाटा ,कस्तूरबा नगर तथा ओम नगर में घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस को जिताने की अपील की है। आज चुनावी सभा में विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि शहर की जनता जान चुकी है कि कांग्रेस ने जो वायदे 2018 में किए थे उसे 5 साल में पूरा किया। कोई भी ऐसा वायदा बाकी नहीं रहा ,जिसे कांग्रेस ने पूरा नहीं किया। हमारी सरकार ने 55 योजनाओं को पूरा किया है कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। इस बार भी बिजली बिल 200 यूनिट तक फ्री महिलाओं को 500 475 में सिलेंडर तथा लक्ष्मी योजना के तहत कांग्रेस प्रत्येक महिलाओं के खाते में ?15000 जमा करने का निर्णय लिया है ।
सभी सरकारी स्कूल को आत्मानंद स्कूल में तब्दील किया जाएगा और केजी से लेकर पीजी तक बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का वायदा हमने जनता से किया है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है उसे पूरा भी करेंगे। शहर की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है 15 साल तक शहर की जनता परेशान रही । शहर की जनता शहर को फिर से खोदापुर नहीं बनने देना चाहती ।शहर की जनता चाहती है कि अरपा का सौंदर्य करण हो बैराज बने और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए हमारी सरकार ने पूरा प्रयास किया है। कांग्रेस को जीताने का अपील की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आम जनता भी 15 साल भाजपा के काम को देख चुकी है और कांग्रेस पर भरोसा है और जनता के भरोसे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया है और इस बार भी कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। अपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर ने दावा किया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और विधायक शैलेश पांडे 2018 के चुनाव से अधिक वोटो से चुनाव जीतने जा रहे हैं ।
जोगी के सपनों को साकार करने के लिए आप अपनी बहन बेटी का समर्थन करें: चांदनी
16 Nov, 2023 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर। जनता जोगी कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज के द्वारा धुआंधार प्रचार किया गया। आज मस्तूरी विधानसभा के देवरी खुर्द, महमंद, ढेका ,दो मुहानी, शंकर नगर, बूटा पारा में जेसीसीजे( जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़) की विधानसभा प्रत्याशी चांदनी भारद्वाज के पक्ष में उमड़ा जन सैलाब नारी शक्ति जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा आसमान महिलाओं ने कहा मस्तूरी में आजादी के बाद पहली बार एक बेटी चुनाव लड़ रही है इसलिए सारी माताएं बहने मिलजुल कर एकजुट होकर चांदनी भारद्वाज को जिताएंगे। लोगों ने कहा भाजपा कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का हो रहा है चौतरफ़ा विरोध नये प्रत्याशी पर लोग भरोसा जता रहे हैं। श्रीमती चाँदनी भारद्वाज ने कहा इस बार मस्तूरी में लोग विधायक नहीं बेटी को को चुनने को लेकर आतुर है आप लोग जोगी जी के सपने को साकार करने के लिए अपनी बहन बेटी का सम्मान करते हुए अपना वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान करें आपके विश्वास पर मैं खरा उतरूंगी।
‘आप’ के झाड़ू छाप पर बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाएं : धरम भार्गव
16 Nov, 2023 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । मस्तूरी क्षेत्र के ऊर्जावान समाज सेवक आप पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव ने आज मस्तूरी क्षेत्र के जोंधरा क्षेत्र के अनेक ग्रामों का दौरा करने से आप प्रत्याशी धरम भार्गव के आते ही भारी भीड़ के साथ समर्थकों ने भव्य स्वागत कर अतीस बाजी की। मस्तूरी क्षेत्र में लगातार एक नई पहचान बना रही आप अब भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए चुनावी समर में भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है आप पार्टी प्रत्याशी धरम भार्गव का दावा है कि इस बार मस्तूरी की जनता भाजपा और कांग्रेस को मस्तूरी से उखाड़ फेकेंगी। इन दोनो पार्टी के बाद अब मस्तूरी का वोटर आप पार्टी को अपना अच्छा विकल्प मान रहे है। जिसका सीधा फायदा आप पार्टी को मिल रही है
धरम भार्गव ने कांग्रेस और भाजपा पर साधा निशाना
मस्तूरी की जनता भाजपा और कांग्रेस के कार्य को देख चुका है। दोनों पार्टियों ने क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के विकास के लिए कुछ भी नही किया है। जनता को मूलभूत सुविधा से दूर कर मस्तूरी की वोटर का शोषण किया है। मुझे यकीन है क्षेत्र की जनता उसका हिसाब जरूर लेंगी। क्षेत्र में दोनों पार्टियों को हरा कर जरूर हिसाब लेंगी।
क्षेत्र में चल रही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम की लहर
मस्तूरी क्षेत्र में आम जनता दोनों पार्टियों को आजमा कर देख लिया है तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी के धरम भार्गव के लगातर क्षेत्र में जनसंपर्क करने पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव झाड़ू छाप की लहर देखने को पूरे विधानसभा में मिल रही है जिससे दोनों पार्टियों में खलबली मची हुई है आज के इस कार्यक्रम में धरम भार्गव के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।
मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना
16 Nov, 2023 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिलासपुर । जिले में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन लिए 6 विधानसभा क्षेत्रों के 1691 मतदान केन्द्रों के लिए आज कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर से मतदान सामग्री का वितरण सुबह 8 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने आज सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान दलों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकार रवाना करते हुए दलों को अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत और सीईओ अजय अग्रवाल भी मौजूद थे।
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामग्री वितरण के लिए 76 काउंटर बनाए गए हैं। सामग्री वितरण के लिए 300 अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए है। प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। तत्पश्चात विधानसभावार बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारीयों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। जिले में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6 हजार 36 मतदान कर्मी और 1 हजार 509 मतदान कर्मी रिजर्व में रखे गए हैं, इस प्रकार कुल 7 हजार 545 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
गौरतलब है कि जिले में कुल 60 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी हैं। इसी तरह सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाए गए है। आदर्श मतदान केन्द्र 30 होंगे। 17 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। जिले के 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
10 माह में 20 लाख 37 हजार से ज्यादा हवाई यात्रियों ने भरी उड़ान, इन शहरों के लिए जल्द शुरु होगी उड़ानें
16 Nov, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । स्वामी विवेकानंद विमानतल से इस वर्ष जनवरी से लेकर अक्टूबर तक 10 महीनों में 20 लाख 37 हजार 688 हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी। इसके साथ ही इन 10 महीनों में 15,336 फ्लाइटों की आवाजाही रही। अब हवाई यात्रियों की आवाजाही में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वर्ष यानी वर्ष 2022 में 10 महीनों की तुलना की जाए तो इस वर्ष सवा तीन लाख से ज्यादा हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी है। वर्ष 2022 में दस महीनों में कुल 16 लाख 81 हजार 776 हवाई यात्रियों ने उड़ान भरी थी। विमानन अधिकारियों का कहना है कि अब हवाई यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही कुछ नए शहरों के लिए नई उड़ानें भी शुरू होने वाली हैं।
एक साथ खड़े हो सकेंगे 13 विमान
आने वाले एक से दो महीनों के अंदर ही रायपुर विमानतल में एक साथ 13 विमान खड़े हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि यहां चार न्यू पार्किंग-वे बनाई जा रही है। वर्तमान में रायपुर विमानतल में नौ पार्किंग-वे हैं। इसके साथ ही नाइट पार्किंग भी शुरू होगी। आने वाले कुछ दिनों में रायपुर विमानतल में नए फूड सेंटर भी खुलने वाले हैं।
चुनावी सीजन में ज्यादा उड़े हवाई यात्री
अक्टूबर महीने में रायपुर विमानतल से 2 लाख 10 हजार 902 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई और इस महीने कुल 1722 फ्लाइटों ने उड़ान भरी। इसके साथ ही इस महीने भी बीते पंद्रह दिनों में भी लगभग एक लाख हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई है।
छत्तीसगढ़ में सरकार किसी की भी बने, किसानों और महिलाओं की रहेगी बल्ले-बल्ले
16 Nov, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर । विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे से आगे बढ़कर जिस तरह से घोषणाओं की प्रतिस्पर्धा की है, उससे किसान और महिलाएं उत्साहित हैं। स्थिति यह बन गई है कि सरकार किसी की भी बने, इन्हें अच्छा खासा लाभ मिलना तय है। दरअसल, कांग्रेस ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है तो भाजपा ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ का दांव खेला है। भाजपा ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने का वादा किया है तो कांग्रेस ने 3,200 रुपये की दर तय की है।
भाजपा ने महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देने की घोषणा की है तो कांग्रेस ने 15 हजार रुपये सालाना देने का वादा कर दिया है। अन्य घोषणाओं में भी उन्नीस-बीस का ही अंतर है। अब बात भरोसे पर आ टिकी है। जिस पार्टी की घोषणाओं पर मतदाता भरोसा करेंगे, जीत का सेहरा उसके ही सिर बंधेगा। विधानसभा चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। दूसरे चरण में शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। बुधवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार भी थम गया। यानी मतदाता अब दोनों ही राजनीतिक दलों द्वारा की गई घोषणाओं को तौलकर किसी निर्णय पर पहुंचना चाहेगा। चूंकि इनकी घोषणाओं में ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए प्रत्याशी का व्यक्तिगत प्रभाव भी काफी मायने रखेगा।
नेताओं का दावा जनता करेगी भरोसा
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 3,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेंगे। मुफ्त बिजली, पढ़ाई और इलाज की सुविधा कांग्रेस की सरकार में मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस ने पहले भी जो घोषणाएं की है, उन्हें पूरी की है।
वहीं भाजपा के घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया। शराबबंदी का वादा करके मुकर गए। अब जनता का कांग्रेस पर भरोसा नहीं रहा। भाजपा महिलाओं को 12,000 रुपये प्रतिवर्ष यानी पांच साल में प्रत्येक महिला को 60,000 देने जा रही है। दो साल का बकाया बोनस देने वाली है।
कांग्रेस की घोषणाएं
- 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और किसानों का कर्ज माफ।
- 3,200 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत।
- सभी वर्ग की महिलाओं को गैस सिलिंडर में 500 रुपये की सब्सिडी।
- भूमिहीनों को 10,000 रुपये प्रतिवर्ष।
- 17.50 लाख गरीबों को आवास।
युवाओं को उद्योग व्यवसाय ऋण में 50 प्रतिशत सब्सिडी।
- तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6,000 रुपये, 4,000 रुपये सालाना बोनस।
- 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज।
- हर महिला को 15 हजार रुपये सालाना।
- महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज माफ।
- केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा।
भाजपा की घोषणाएं
- 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और दो साल का बकाया बोनस।
- 3,100 रुपये प्रति क्विंटल धान की कीमत और एकमुश्त भुगतान।
- गरीब परिवारों की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर।
- भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना।
- 18 लाख आवास, हर घर में पीने का शुद्ध पानी।
- युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण।
- तेंदूपत्ता का 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा, 4,500 रुपये बोनस, चरणपादुका।
- प्रति परिवार पांच लाख से 10 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 500 नए सस्ते जन औषधि केंद्र।
- प्रत्येक विवाहित महिला को सालाना 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता।
- हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स, आइआइटी की तर्ज पर सीआइटी, एक लाख भर्ती।